देश (ऑर्काइव)
गुणवत्ता टेस्ट में फेल हुए दवाओं के 6 फीसदी सैंपल सरकार की बढ़ी टेंशन
1 Jan, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । गांबिया और उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर भारत की दो दवा कंपनियों के कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले को भारत सरकार ने गंभीरता से लिया है। सरकार ने केंद्र और राज्यों के दवा नियामक अधिकारियों को इस बाबत सख्त ऐक्शन और जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही नकली दवाओं की रोकथाम को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं।
इस बीच दवाइयों की गुणवत्ता में आ रही गिरावट ने भी सरकार की टेंशन को बढ़ा दिया है। नवंबर में दवा नियामक निकायों ने रैंडम 1487 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे। जांच में पता चला 83 दवाओं यानी 6 फीसदी दवाओं की क्वालिटी बेहद खराब थी।
जिन दवाओं की गुणवत्ता खराब पाई गई इनमें ब्लड प्रेशर कम करने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले एंटासिड एंटीबायोटिक्स दवाओं के कुछ सैंपल शामिल थे। अक्टूबर में 1280 दवाओं के सैंपल में से 50 (4 फीसदी) निम्न गुणवत्ता वाली दवाइयां थी। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की ओर से अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए गए आंकड़ों के अनुसार जनवरी में 27 फरवरी में 39 मार्च में 48 अप्रैल में 27 मई में 41 जून में 26 जुलाई में 53 अगस्त में 45 और सितंबर में 59 दवाओं के सैंपल की क्वालिटी खराब पाई गई।
कॉमनवेल्थ मेडिकल असोसिएशन के महासचिव डॉ जे ए जयलाल ने कहा दवा उद्योग को रेगुलेट करने के लिए जिम्मेदार अधिकांश राज्य इकाइयों में कर्मचारियों की कमी है। इस मुद्दे को कई बार उजागर किया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गांबिया और उज्बेकिस्तान प्रकरणों की जांच के बाद भारत को दवा निर्माण और बिक्री में गड़बड़ी को कम करने के लिए दृढ़ता से कार्य करने की आवश्यकता है।
इंडियन फार्मास्युटिकल एलायंस के महासचिव सुदर्शन जैन ने कहा कि सरकार ने देश भर में दवा निर्माण इकाइयों के निरीक्षण के लिए राज्य के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त पहल भी शुरू की है। उन्होंने कहा हमने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने बताया कि अच्छी मैनिफैक्चरिंग प्रैक्टिस का सख्ती से पालन करने और अधिक कार्रवाई की योजना बनाई गई है।
भारत अपनी जेनेरिक दवाओं और कम लागत वाले टीकों के कारण दुनिया की बड़ी फार्मेसी के रूप में जाना जाता है। भारत सरकार दवाइयों के क्षेत्र में और बेहतर सुधार करने के लिए समय-समय पर दवा कंपनियों के लिए आवश्यक निर्देश जारी करती है। उसी कड़ी में नवंबर में केंद्र ने एक अधिसूचना जारी की जिसमें कहा गया था कि शेड्यूल एच2 में शामिल दवा बनाने वाली कंपनियां अपनी पैकेजिंग लेबल पर बार कोड या क्यूआर कोड प्रिंट चिपकाएंगे। इस निर्देश के जरिए भारत सरकार ने दवाइयों की क्वालिटी को लेकर दवा कंपनियों की जवाबदेही तय की थी।
चीनी सरकार द्वारा बौद्ध धर्म को नुकसान पहुंचाने का षडयंत्र होता रहा
1 Jan, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बोधगया । 14वें दलाईलामा ने तीन दिवसीय उपदेश कार्यक्रम के अंतिम दिन महायान पंथ के तंत्र की देवी 21 ताराओं के स्वरूप और उनके गुणों से श्रद्धालुओं को अवगत कराया। 21 ताराओं के स्वरूप को कालचक्र मैदान पर लगाए गए स्क्रीन पर भी दिखाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि आप सभी को श्राद्ध भाव से प्रतिदिन तारा के मंत्रों का जाप करना चाहिए। इसका बड़ा लाभ देखने को मिलेगा। उसके बाद स्वयं दलाईलामा अपने आसन पर साधना में लीन हो गए और उनके लामाओं द्वारा तारा के मंत्र का जाप किया गया।
उन्होंने कहा कि चीनी सरकार द्वारा बौद्ध धर्म को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र होता रहा है। लेकिन खत्म नहीं हो सका। आज भी वहां बौद्ध धर्म के प्रति लोगों की आस्था है। वहां बहुत सारे बुद्ध विहार हैं। मैं चीन कई बार गया हूं। लोगों के मन में बौद्ध धर्म के प्रति आज भी बहुत लगाव है। इस पवित्र भूमि से यह संकल्प लेकर जाएं की इस सभी जीवों के हित के लिए मैं भगवान बुद्ध धम्म और संघ की शरण में जाता हूं। उसके बाद उन्होंने सभी को दीक्षा दी। धर्मगुरु के प्रति लामा और अनुयायियों ने श्रद्धा पूर्वक आभार व्यक्त किया कि आपने हमें इस पवित्र भूमि पर उपदेशीत किया और आपने जो कहा है उसका मैं अनुसरण कर बोधिसत्व व शून्यता का अभ्यास करूंगा। उपदेश समापन सत्र में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी शामिल रहे।
2022 में 93 मुठभेड़ों में 42 विदेशियों सहित 172 आतंकवादी ढ़ेर
1 Jan, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि कश्मीर में साल 2022 अब तक सुरक्षा बलों के साथ हुई 93 मुठभेड़ों में 42 विदेशियों सहित 172 आतंकवादी मारे गए हैं। एडीजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा इस वर्ष लश्कर/टीआरएफ संगठन से मारे गए आतंकवादियों की संख्या 108 थी इसके बाद जैश के 35 एचएम के 22 अल-बदर के 4 और एजीयूएच के 3 आतंकवादी मारे गए। इसी प्रकार इस दौरान आतंकवादी रैंकों में सौ नई भर्तियां दर्ज हुई जो पिछले वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत कम है। इसमें से 74 लश्कर में शामिल हुए। इन नए रंगरूटों में से 65 मुठभेड़ों में मारे गए 17 गिरफ्तार किए गए और 18 अभी भी सक्रिय हैं। नए भर्ती किए गए आतंकवादियों में से 65 पहले महीने के भीतर ही मारे गए। एडीजीपी ने कहा इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार 121 एके राइफलें 8 एम4 कार्बाइन और 231 पिस्तौल बरामद हुई। आईईडी बम और ग्रेनेड भी जब्त किया गया।
भारत में भी बढ़े कोरोना के मामले सक्रिय मामले बढ़कर हुए 3653
1 Jan, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नये मामले सामने आये जिससे कुल संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गयी जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 3653 हो गये। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या 530702 है जिसमें केरल द्वारा तीन मौतों को भी शामिल किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.12 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.15 प्रतिशत आंका गया है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड का पता लगाने के लिए 187983 टेस्ट किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गया है। इसमें कहा गया है कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या में 44 की वृद्धि दर्ज की गई है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 44144029 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। बता दें कि भारत की कोविड -19 टैली ने 7 अगस्त 2020 को 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था 23 अगस्त को 30 लाख 5 सितंबर को 40 लाख 16 सितंबर को 50 लाख 28 सितंबर को 60 लाख 11 अक्टूबर को 70 लाख 29 अक्टूबर को 80 लाख 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। देश ने 4 मई 2021 को दो करोड़ 23 जून 2021 को तीन करोड़ और 25 जनवरी को चार करोड़ के आंकड़े को छू लिया था।
आतंक को हथियार बना भारत को बातचीत की मेज पर लाना संभव नहीं : जयशंकर
1 Jan, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान और चीन को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। साइप्रस यात्रा के दौरान एक संबोधन में नाम लिए बिना पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा आतंकवाद को हथियार बनाकर भारत को बातचीत की मेज पर नहीं बैठाया जा सकता है। वहीं चीन के साथ सीमा विवाद मुद्दों पर एस जयशंकर ने कहा कि चीन के साथ हमारे संबंध सामान्य नहीं हैं क्योंकि हम वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को एकतरफा बदलने के किसी भी प्रयास के लिए सहमत नहीं होंगे।
अरुणाचल के तवांग सेक्टर में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प पर उन्होंने कहा कि हमारी सीमाओं पर चुनौतियां हैं जो कोविड के दौरान और बढ़ गई हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा मूल मुद्दों पर कोई समझौता नहीं होगा क्योंकि आतंकवाद से किसी भी देश को उतना नुकसान नहीं हुआ है जितना भारत को हुआ है। उन्होंने कहा कि हम बहुत स्पष्ट हैं कि हम आतंकवाद को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम आतंकवाद के मुद्दे पर समझौता कर लें। हम आतंकवाद को हथियार बनाकर भारत को बातचीत की मेज पर लाने के लिए मजबूर नहीं होने देंगे।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भारत के पास आने के बाद से ही पाकिस्तान आतंकवाद पर भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है। इसी मकसद से पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान सरकार के तमाम मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते नजर आते हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है। जरदारी ने भारत सरकार की विचारधारा को हिटलर से प्रभावित बताया था।
पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने भी भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा था कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने पाकिस्तान में पिछले दो सालों में 1200 से ज्यादा आतंकी हमले किए हैं। विदेश राज्य मंत्री ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि आतंकवाद का इस्तेमाल भारत से ज्यादा किसी देश ने भी नहीं किया है। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में बताया था कि चीनी सैनिकों ने 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में एलएसी के पास यथास्थिति बदलने की कोशिश की थी।
भारतीय सैनिकों ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया और चीनी सैनिकों को पीछे हटना पड़ा। इस दौरान दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प हो गई थी। भारत और साइप्रस के बीच राजनयिक संबंध के 60 साल पूरे होने के अवसर पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर साइप्रस दौरे पर हैं। साइप्रस दौरे के दौरान जयशंकर ने साइप्रस के विदेश मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों ने रक्षा और सैन्य समझौते पर दस्तखत किए। इसके अलावा दोनों देशों ने इमिग्रेशन और मोबिलिटी के साथ- साथ साइप्रस के अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में शामिल होने के समझौते पर भी दस्तखत किए।
नेवी नगर इलाके में संदिग्ध नाव की आवाजाही से पुलिस नेवी समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
1 Jan, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मुंबई के नेवी नगर इलाके में एक संदिग्ध नाव की आवाजाही की सूचना मिलते ही पुलिस और नौसेना सहित सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई. हालांकि नए साल की पूर्व संध्या पर समुद्री सुरक्षा की दृष्टि से सभी सुरक्षा एजेंसियां तथा पुलिस अलर्ट मोड पर है मगर संदिग्ध नाव की आवाजाही की खबर के बाद सुरक्षा तंत्र अलर्ट हो गया है. सूत्रों ने कहा कि गश्ती नौकाओं ने तुरंत समुद्र में गश्त की लेकिन कोई संदिग्ध नाव नहीं मिली। नौसेना के डिप्टी लेफ्टिनेंट रैंक के एक अधिकारी को जब इस बात की सूचना मिली तब उनकी ओर से मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को फोन पर सूचित किया गया। मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम को नेवी नगर मेस और शिव मंदिर के इलाके में एक संदिग्ध नाव के चलने की सूचना मिली थी. इसके बाद कंट्रोल रूम ने येलो गेट पुलिस को इसकी सूचना दी। येलोगेट थाने के पुलिस निरीक्षक पाटणकर और उनकी टीम ने मुंबई 14 गश्ती नौका से लाइट हाउस इलाके में तलाशी अभियान चलाया. लेकिन कोहरे और खराब मौसम की वजह से उन्हें कोई नाव नजर नहीं आई। इसके अलावा बॉम्बे मरीन पुलिस की नाव कोयना ने भी टीआईएफआर इलाके में तलाशी अभियान चलाया। नौसेना से इसकी जानकारी मिलने पर पता चला कि संबंधित नाव रवाना हो चुकी है। कोहरे के कारण यह पता नहीं चल सका कि नाव किस दिशा में गई। उसके बाद येलोगेट सागरी 1 सागरी 2 नवी मुंबई ठाणे पालघर मीरा-भायंदर रायगढ़ सागरी सुरक्षा सभी को इस संबंध में अवगत कराया गया। एहतियात के तौर पर नेवी मेस और शिव मंदिर इलाके में कोयना बोट तैनात कर दी गई है.