देश (ऑर्काइव)
सड़क हादसा : चेंगलपट्टू में खाई में गिरी बस, एक की हई मौत; 20 लोग घायल
3 Dec, 2023 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां के चेंगलपट्टू के पास एक बस के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 20 अन्य घायल हो गए हैं। बस कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी फिलहाल इसकी जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है।
पाकिस्तान से स्वदेश आई अंजू को लेकर पुलिस सतर्क
2 Dec, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । पाकिस्तान स्थित फेसबुक मित्र नसरुल्लाह से विवाह उपरांत करीब 4 माह पाकिस्तान में रह कर अंजू स्वदेश लौट आई है। राजस्थान के भिवाड़ी स्थित अपने घर के लिए निकली अंजू दिल्ली पहुंचने के बाद न जाने कहां चली गई। बताया गया है कि राजस्थान स्थित उसके बच्चों ने भी अंजू से मिलने से इनकार कर दिया है। अंजू के आने के बाद उनके घर के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी वाहनों और अजनबियों को गहन जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की एक टीम ने अंजू की 15 साल की बेटी और 6 साल के बेटे से अंजू की लोकेशन के बारे में पूछताछ की थी। भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दीपक सैनी ने बताया कि अंजू के मामले की जांच चल रही है और लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर अंजू से पूछताछ की जा सकती है और उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
अंजू के वाघा बार्डर के रास्ते भारत लौटने के बाद, उससे अमृतसर में पंजाब पुलिस की खुफिया टीम और आईबी ने पूछताछ के बाद बुधवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी। जब अंजू दिल्ली में उतरी, तो उससे पाकिस्तान में रहने के बारे में पूछा गया, लेकिन उसने इस बारे में बात करने से मना कर दिया। हालांकि उसने यह कहा कि वह अपने भारतीय पति अरविंद को तलाक देने के बाद अपने बच्चों को पाकिस्तान ले जाएगी। दूसरी ओर, जब अरविंद से अंजू के पाकिस्तान से लौटने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे कोई जानकारी नहीं है और मैं उससे जुड़े किसी भी प्रसंग में दिलचस्पी नहीं रखता। अरविंद के मुताबिक, उनका और अंजू का अभी तक तलाक नहीं हुआ है। तलाक होने में तीन से पांच महीने का समय लगता है। अंजू को भारत आने के लिए सिर्फ 1 महीने का अनापत्ति प्रमाण पत्र मिला है। कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, तलाक के बाद ही उसे अपने बच्चों की कस्टडी मिल सकती है।
भारतीय वायुसेना के लिए 97 तेजस खरीद के लिए 48,000 करोड़ रुपये का अनुबन्ध
2 Dec, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना में लड़ाकू स्क्वाड्रनों की कमी को पूरा करने के लिए रक्षा परियोजनाओं पर अमल करने से स्वदेशी एयरोस्पेस क्षेत्र को ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में और मजबूती मिलेगी।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 2.23 लाख करोड़ रुपये की रक्षा परियोजनाओं को मंजूरी दी। इन परियोजनाओं के तहत 97 हल्के लड़ाकू विमान तेजस और 156 लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड खरीदे जाएंगे। तेजस भारत द्वारा विकसित किया गया एक हल्का व कई तरह की भूमिकाओं वाला लड़ाकू जेट विमान है। यह हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित एक सीट और एक जेट इंजन वाला, अनेक भूमिकाओं को निभाने में सक्षम एक हल्का युद्धक विमान है। यह बिना पूंछ का, कंपाउंड डेल्टा पंख वाला विमान है।
सूत्रों के मुताबिक पहला तेजस यानी एलसीए एमके-1 विमान फरवरी 2024 में डिलीवर किया जाएगा। बाकी विमान साल 2029 तक डिलीवर कर दिए जाएंगे। तेजस विमान को बॉर्डर एरिया में तैनात किए जाने की उम्मीद है।
बताया जाता है कि तेजस विमान डिजिटल रडार वॉर्निंग रिसीवर, बाहरी आत्मसुरक्षा जैमर पॉड, बेहतर रडार, एडवांस बियॉन्ड-विजुअल-रेंड (बीवीआर) मिसाइलों और खास तौर से बेहतर रखरखाव के साथ आएगा। इस फाइटर जेट में 65 से 70 फीसदी तक स्वदेशी उपकरण लैस होंगे। रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए 97 तेजस एमके-1ए जेट की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 48,000 करोड़ रुपये का सौदा किया। तेजस स्वदेश निर्मित चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है जो हवा में भी ईंधन भरने में सक्षम है। प्रचंड हेलीकॉप्टर को भी एचएएल ने विकसित किया है। इस अत्याधुनिक हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर में 5.8 टन वजन के जुड़वा इंजन लगे हुए हैं। हवा से हवा और हवा से सतह पर मिसाइल दागने में सक्षम प्रचंड की तैनाती मुख्य रूप से सियाचीन, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में की जाएगी।
संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होने से पहले, मोदी सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है
2 Dec, 2023 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मोदी सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक फिलहाल पुस्ताकालय भवन में जारी है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल संसद पहुंचे हैं। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक के लिए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के अलावा अन्य दलों के भी आला नेता पहुंचे हैं। आपको बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा, जो 22 दिसंबर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 15 बैठक होगी।
37 विधेयक लंबित पारित कराने पर विचार
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश किए जाने पर विचार किया जा सकता है। फिलहाल संसद में 37 विधेयक लंबित हैं और इनमें से 12 पारित कराए जाने के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लेकर भी होगी चर्चा
मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित एक विधेयक भी संसद में पेंडिंग है। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान इस बिल को पेश किया गया था, लेकिन सरकार ने विपक्षी सदस्यों और पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्तों के विरोध के बीच इस बिल को पारित करने पर जोर नहीं दिया था। विधेयक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों को कैबिनेट सचिव का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव था।
150 प्रचंड हेलीकॉप्टर और 97 तेजस विमान खरीद को मंजूरी
2 Dec, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने अपने सुखोई-30 लड़ाकू बेड़े को उन्नत करने के लिए भारतीय वायु सेना के एक प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। इसके तहत सशस्त्र बलों की समग्र लड़ाकू क्षमतावृद्धि के लिए 97 तेजस हल्के लड़ाकू विमान और लगभग 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर की अतिरिक्त खेप की खरीद के लिए गुरुवार को प्रारंभिक मंजूरी दे दी। गई।
सूत्रों ने बताया कि मेगा खरीद परियोजनाओं और सुखोई-30 उन्नयन कार्यक्रम से सरकारी खजाने पर 1.3 लाख करोड़ रुपये लागत की उम्मीद है। रक्षा मंत्रालय द्वारा जल्द ही डीएसी द्वारा मंजूर परियोजनाओं का विवरण प्रदान करने की संभावना है।
जलवायु परिवर्तन पर भारत अपनी विस्तारित निधि पर रहेगा कायम
2 Dec, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। जलवायू परिवर्तन के मामले में भारत की अपनी नीति है,उसको कायम रखने के लिए सरकार ने हमेशा ही अपना पक्ष मजबूती से रखा है। जलवायु परिवर्तन के लिए विकासशील देशों को मुआवजा देने के लिए भारत एक विस्तारित निधि पर दे जोर दे सकता है। वार्षिक जलवायु शिखर सम्मेलन 30 नवंबर को शुरू होगा और 12 दिसंबर, 2023 को समाप्त होगा। ऊर्जा परिवर्तन को तेज़ करने और उत्सर्जन में कटौती करने के उद्देश्य से 70,हजार से अधिक प्रतिनिधियों के सीओपी 28 में भाग लेने की उम्मीद है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।
पिछले साल सीओपी 27 में, प्रतिकूल जलवायु परिवर्तन प्रभावों से पीड़ित विकासशील देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पार्टियों द्वारा हानि और क्षति कोष पर सहमति व्यक्त की गई थी। हानि और क्षति कोष एक प्रकार का क्षतिपूर्ति पैकेज है जहां अमीर देशों को विकासशील देशों को नुकसान की लागत का भुगतान करना पड़ता है, जो जलवायु परिवर्तन के प्रति अधिक संवेदनशील हैं। वैश्विक हानि और क्षति निधि (हानि और क्षति निधि) का संचालन सीओपी 28 में एक प्रमुख फोकस होगा, जिसमें पात्रता आवश्यकताओं, धन स्रोतों, निधि के दायरे और क्या विश्व बैंक अंतरिम ट्रस्टी और मेजबान के रूप में काम करेगा पर विचार शामिल है। संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी ने को बताया कि शुरुआती चार साल की अवधि के लिए यह फंड दिया जाएगा।
एक विकासशील देश होने के नाते, सीओपी 28 शिखर सम्मेलन में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण बनी हुई है। भारत ग्रीनहाउस गैसों के शीर्ष उत्सर्जकों में से एक है और यहां दुनिया की सबसे बड़ी आबादी भी रहती है। तीन साल में दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी वार्षिक जलवायु सम्मेलन में शामिल होंगे. सरकारी अधिकारियों के अनुसार, आगामी सीओपी 28 को भारत के लिए अपनी जी 20 उपलब्धियों को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच के रूप में देखा जा रहा है।
3 दिसंबर को आने वाले चक्रवाती तूफान ने बढ़ाई चिंता,कई राज्यों में होगी बारिश
2 Dec, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि 3 दिसंबर के आसपास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान आने की संभावना है। हालांकि, इसका असर ओडिशा तक जाने की संभावना नहीं है। आईएमडी ने कहा है कि संभावित चक्रवात के प्रभाव का आकलन शुक्रवार को समुद्र में दबाव बनने के बाद ही किया जा सकता है। आईएमडी वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि संभावित चक्रवात के मार्ग और अन्य मापदंडों का अनुमान अवसाद के गठन के बाद ही लगाया जा सकता है। इसलिए हमने ओडिशा या तट पर किसी अन्य स्थान पर प्रभाव के बारे में कुछ नहीं बताया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगले चार दिनों तक ओडिशा तट के लिए कोई चेतावनी नहीं है। उन्होंने कहा कि ओडिशा तट के लिए मछुआरों के लिए भी कोई चेतावनी नहीं है। 2 दिसंबर की सुबह से 50-60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि इसकी शुरुआत शुक्रवार को ही हो जाएगी।
आईएमडी ने एक विशेष बुलेटिन में कहा कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित हो गया है। मौसम एजेंसी ने कहा कि इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी के ऊपर एक दबाव में तब्दील होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ते हुए यह धीरे-धीरे तीन दिसंबर के आसपास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। इसके बाद यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों तक पहुंचेगा। 4 दिसंबर की सुबह के आसपास एक चक्रवाती तूफान के रूप में बदल जाएगा।
जेएनयू के लोगों में बदलाव,अब लिखा जाएगा ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’
2 Dec, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के ‘लोगो’ में अब इसका आदर्श वाक्य ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ जोड़ा जाएगा और इसे पेटेंट के लिए पंजीकृत किया जाएगा। जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपुडी पंडित के मुताबिक कार्यकारी परिषद की बैठक में ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ आदर्श वाक्य को शामिल करने के लिए विश्वविद्यालय के पुराने, अपंजीकृत लोगो को संशोधित करने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया।
कुलपति ने कहा, ‘‘हम कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं। पुराना लोगो पंजीकृत नहीं था। हम अपने आदर्श वाक्य के साथ उसी लोगो को पंजीकृत कर रहे हैं। इस प्रस्ताव को कार्यकारी परिषद द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया है। जेएनयू की कार्यकारी परिषद की बैठक 24 नवंबर को आयोजित हुई थी। इस बीच, प्रशासन ने रिसाव की समस्या से जूझ रहे कई छात्रावास की छतों की ‘वॉटर प्रूफिंग’ (पानी के रिसाव से बचाने के लिए किया जाने वाला मरम्मत कार्य) का काम शुरू कर दिया है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पंजीयक (रजिस्ट्रार) रविकेश ने कहा है कि कई छात्रावासों, शैक्षणिक भवन और कर्मचारियों के क्वार्टरों में मरम्मत और नवीनीकरण का काम चल रहा है और इसके लिए निविदाएं जारी की गई हैं। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डी के लोबियाल ने कहा कि कई छात्रावासों की छतों में पानी के रिसाव की समस्या को दूर करने के लिए ‘रूफवाटर प्रूफिंग’ का काम किया जा रहा है। बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने पिछले साल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को विभिन्न परियोजनाओं के लिए 28 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, जिसमें शैक्षणिक भवनों, छात्रावासों और स्टाफ क्वार्टरों की संरचनात्मक मरम्मत और नवीकरण पर काम शामिल था।
चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। मिजोरम में चुनाव रिजल्ट की तारीख बदल दी। अब यहां 4 दिसंबर को मतगणना होगी
1 Dec, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होनी है। इस बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। मिजोरम में चुनाव रिजल्ट की तारीख बदल दी। अब यहां 4 दिसंबर को मतगणना होगी।
मतगणना की तारीख बदलेन की उठी थी मांग
राज्य में मतगणना की तारीख बदलने की मांग उठ रही थी। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एकमत थीं। दलों का कहना था कि रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है। ऐसे में ईसाई समुदाय बहुत प्रदेश में मतगणना की तिथि बदलना चाहिए। इस मांग पर कांग्रेस, भाजपा और एमएनएफ राजी थे।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, टीम इंडिया में चार बदलाव, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
1 Dec, 2023 06:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला को खेला जा रहा है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में हो रहे इस मैच ऑस्ट्रेलिया कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। तीसरे टी20 में टीम इंडिया हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 3 विकेट खोकर 222 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू ने 5 विकेट रहते जीत हासिल कर ली। पांच मैचों की सीरीज में मैन इन ब्लू 2-1 से आगे है। मुकेश कुमार अपनी शादी के अंतिम तीन मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह दीपक चाहर को स्क्वाड में शामिल किया गया। श्रेयस अय्यर भी आखिरी दो मैच में टीम में शामिल होंगे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 पिच रिपोर्ट
रायपुर के स्टेडियम में अब तक 1 वनडे मैच खेला गया है। उस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ 108 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैदान में छह आईपीएल मैच खेले गए हैं। जिसमें एक बार ही टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। यहां गेंदबाजों को पूरी मदद मिलने की उम्मीद है। दूसरी पारी में पिच स्लो हो जाती है। ओस के कारण बॉलिंग करना मुश्किल होता है। मैच में टॉस अहम होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 संभावित प्लेइंग 11
भारत
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया
ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, मैट शॉर्ट, बेन ड्वाइशुइस, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस ग्रीन, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 ड्रीम 11
बल्लेबाज- यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ट्रेविस हेड (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, केन रिचर्डसन
विकेटकीपर- ईशान किशन
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, क्रिस ग्रीन, टिम डेविड
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बर्फबारी
1 Dec, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है। हिमाचल के लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद 36 सड़कें और बिजली के 45 ट्रांसफॉर्मर ठप हैं। एनएच 3 पर सोलंगनाला से अटल टनल तक और एनएच 305 जलोड़ी जोत सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
वहीं,जम्मू-कश्मीर बर्फबारी के बाद कुपवाड़ा से तंगधार केरन मार्ग बंद हो गया है। राजौरी और पुंछ से कश्मीर को जोड़ने वाली मुगल रोड भी बंद है। 30 नवंबर को मुगल रोड पर पोशाना से पीर की गली तक ढाई फीट तक बर्फबारी हुई। इधर, तमिलनाडु में 28 नवंबर से लगातार बारिश हो रही है। चेन्नई के कई शहरों में सड़कों पर पानी भर गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 1 से 4 दिसंबर के बीच तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। कई शहरों का न्यनूतम तापमान भी 5 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। शिमला के नारकंडा के हाटू माता मंदिर और चांशल में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। अगले 24 घंटों के दौरान शिमला, कुल्लू, किन्नौर, मंडी, चंबा, लाहौल स्पीति, कांगड़ा और सिरमौर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग ने 3 दिसंबर तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि जिस तरह नवंबर बहुत कम सर्दियों में बीत गया, दिसंबर भी कुछ ऐसा ही रहेगा। राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे भारत में इस महीने दिन का तापमान सामान्य से एक या दो डिग्री ज्यादा रहने की संभावना है। इसकी वजह हैं कि उत्तरी हिमालयी क्षेत्र से एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है।वहीं बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन क्षेत्र बना है, जो अगले दो-तीन दिन में समुद्री तूफान में बदल सकता है। इन दोनों की तरफ से नमी के साथ आ रही हवाएं मध्य भारत में टकरा रही हैं। इससे अगले दो-तीन दिन मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसके बाद दिसंबर के शुरुआती तीन-चार दिन बारिश में बीतने के आसार हैं। इसके बाद दो हफ्ते दक्षिण भारत को छोड़कर बाकी देश में मौसम साफ रहेगा। इस कारण उत्तर, पश्चिम से लेकर पूर्व व मध्य भारत तक के राज्यों में दिन का तापमान 18 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। ये सामान्य से एक से दो डिग्री ज्यादा है।
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तूफान चेन्नई में झमाझम बारिश का जरिया बना मिचांग
1 Dec, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती के कारण तमिलनाडु के चेन्नई में लगातार तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है। मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए स्कूल लगातार बंद हैं। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 30 नवंबर तक तूफान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और धीरे-धीरे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव के क्षेत्र में मजबूत होगा। अगले 24 घंटों के भीतर, इसके और भी तेज होने और दक्षिण-पश्चिम और निकटवर्ती दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मिचांग में तब्दील होने की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अब एक्टिव हो गया है और अब यह कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। इसके बाद 30 नवंबर तक धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने के संकेत मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक दिसंबर तक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान मिचांग में तब्दील होने की संभावना है। इस मिचांग तूफान के कारण कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
आईएमडी के अनुसार, 29 नवंबर को दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 25-35 किमी प्रति घंटे से लेकर 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में 30 नवंबर को 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा चलने का अनुमान है। एक दिसंबर को यह बढ़कर 50-60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें तूफानी हवा की गति तेज हो जाएगी और दो दिसंबर को 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 80 किमी प्रति घंटे हो जाएगी।
टनल से बाहर आए मजदूरों की चमकने लगी किस्मत अब सौर ऊर्जा से उनके घर होंगे सुसज्जित
1 Dec, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सूरत । तमाम प्रयास और दुआओं के बाद उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर सुरक्षित निकल आए हैं। करीब 17 दिन तक आफत में रहे इन श्रमिकों को उत्तराखंड सरकार ने एक एक लाख रुपए की मदद की है और एक माह तक सवेतन अवकाश दिया है। वहीं अन्य लोग भी इन श्रमिकों की मदद करने में आगे आ रहे हैं। सौर ब्रांड गोल्डी सोलर ने प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए आगे आया है। सूरत स्थित सौर कंपनी ने बचाए गए प्रत्येक श्रमिक के आवास को सौर ऊर्जा से रोशन करने का वादा किया है।
गोल्डी सोलर के संस्थापक और प्रबंध निदेशक कैप्टन ईश्वर ढोलकिया ने कहा, हम उत्तरकाशी में प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। सौर पैनल प्रदान और स्थापित करने की हमारी पहल इन परिवारों को टिकाऊ सुविधाओं तक पहुंच के साथ सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है। बिजली, एक उज्जवल भविष्य की आशा प्रदान करती है। गोल्डी सोलर जरूरतमंद समुदायों का समर्थन करने और उनकी भलाई में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
कंपनी के पास समुदायों के उत्थान के लिए सक्रिय कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल की एक दीर्घकालिक परंपरा है। गोल्डी सोलर ने शिक्षा, कौशल विकास और टिकाऊ जीवन पर ध्यान केंद्रित करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भारत के कुछ हिस्सों में असंख्य लोगों के जीवन को सशक्त बनाया है।
जी20 की अध्यक्षता ब्राजील को देने से पूर्व पीएम मोदी ने कहा, यह युद्ध का युग नहीं
1 Dec, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत ने जी20 की अध्यक्षता के दौरान वैश्विक दक्षिण की आवाज को बुलंद करने, विकास का समर्थन करने के साथ हर जगह महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए लड़ाई लड़कर असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं। ब्राजील के एक दिसंबर से जी20 की अध्यक्षता संभालने से पहले पीएम मोदी ने भारत की अध्यक्षता के तहत विशिष्ट समूह की यात्रा को रेखांकित किया और विश्वास जताया कि उनका देश इस विश्वास के साथ यह जिम्मेदारी सौंपेगा कि लोगों, धरती, शांति और समृद्धि के लिए हमारे सामूहिक कदम आने वाले वर्षों तक गूंजते रहे। कई अखबारों में प्रकाशित एक लेख में पीएम मोदी ने कहा कि भारत का दृष्टिकोण ‘समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई उन्मुख और निर्णायक’ होने से परिभाषित होता है। जी20 के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अपनाया गया नई दिल्ली घोषणापत्र इन सिद्धांतों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक परिदृश्य बहुआयामी चुनौतियों से जूझ रहा है, जिसमें कोविड-19 महामारी से उबरना, जलवायु संबंधी खतरे, वित्तीय अस्थिरता और विकासशील देशों में ऋण संकट शामिल हैं। भारत द्वारा ब्राजील को कमान सौंपने के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘‘यह ‘वसुधैव कुटुम्बकम’–एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की भावना को प्रतिबिंबित करने, पुन: प्रतिबद्ध करने और पुनर्जीवित करने का क्षण है। उन्होंने कहा, जी20 की अध्यक्षता संभालते हुए भारत ने दुनिया को यथास्थिति का विकल्प देने की कोशिश की, जो जीडीपी-केंद्रित से मानव-केंद्रित प्रगति की ओर एक बदलाव है। भारत का उद्देश्य दुनिया को यह याद दिलाना है कि हमें क्या एकजुट करता है, बजाय इसके कि हमें क्या विभाजित करता है।’’
उन्होंने कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय संवाद में ‘ग्लोबल साउथ’ की चिंताओं को मुख्यधारा में लाया है और एक उस युग की शुरुआत की है जहां विकासशील देश वैश्विक विमर्श को आकार देने में अपना योगदान दे सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जी20 के प्रति भारत का घरेलू रुख भी समावेश से भरा हुआ है, जिससे यह आम जन का आयोजन बन गया। उन्होंने कहा कि 2030 के एजेंडे के महत्वपूर्ण मध्य बिंदु पर, भारत ने सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर प्रगति में तेजी लाने के लिए जी20 कार्य योजना दी, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, लिंग समानता और पर्यावरणीय स्थिरता सहित परस्पर जुड़े मुद्दों के लिए ‘क्रॉस-कटिंग’, कार्रवाई-उन्मुख दृष्टिकोण अपनाया गया।
उन्होंने कहा, जी20 के माध्यम से, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर रिपॉजिटरी को सफलतापूर्वक पूरा किया, जो वैश्विक तकनीकी सहयोग में एक महत्वपूर्ण कदम है। 16 देशों के 50 से अधिक डीपीआई वाले भंडार से ग्लोबल साउथ को समावेशी विकास की शक्ति को खोलने के लिए डीपीआई बनाने, अपनाने और स्केल करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इसके साथ ही भारत संयुक्त राष्ट्र सुधारों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जैसे प्रमुख अंगों के पुनर्गठन में, जो अधिक न्यायसंगत वैश्विक व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।’’
उन्होंने कहा, भारत का महिला आरक्षण विधेयक 2023 में भारत की संसद और राज्य विधानसभाओं की एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है, जो महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद और नागरिकों की हत्या अस्वीकार्य है और हमें इन पर कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के साथ ध्यान देना चाहिए। हमें शत्रुता के बजाय मानवतावाद को मूर्त रूप देना चाहिए और दोहराना चाहिए कि यह युद्ध का युग नहीं है।’’
अंजू के लौटते ही पंजाब पुलिस और आईबी ने की लंबी पूछताछ
1 Dec, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । राजस्थान की रहने वाली अंजू 4 महीने बाद भारत लौट आई हैं। अंजू के लौटते ही अमृतसर में पंजाब पुलिस और आईबी ने लंबी पूछताछ की। अंजू ने उन्हें भारत लौटने का मकसद बताया। इसके बाद अंजू अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां से अपने पिता के घर ग्वालियर के लिए रवाना होंगी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही अंजू ने कहा कि मैं सभी सवालों के जवाब दूंगी। लेकिन अभी नहीं। लेकिन अंजू ने आईबी और पंजाब पुलिस को घर वापसी की वजह बता दी है। बताया कि वहां यहां अपने पहले पति अरविंद से तलाक लेंगी। फिर बच्चों को भी पाकिस्तान ले जाने की कोशिश करेंगी। फिलहाल अंजू दिल्ली में हैं। यहां से ग्वालियर के लिए रवाना होंगी। भारत पहुंचते ही अंजू ने मीडिया के सामने पाकिस्तान की जमकर तारीफ की। अंजू ने कहा कि वहां की मेहमाननवाजी बहुत अच्छी रही। भारत लौटकर भी काफी खुश हूं।
पंजाब पुलिस और आईबी में अंजू ने खुलासा किया कि वह 21 जुलाई 2023 को पाकिस्तान गई थीं। बताया कि वहां नसरुल्लाह से उन्होंने निकाह कर लिया। लेकिन शादी से संबंधित कोई भी दस्तावेज अंजू पुलिस को दिखा नहीं सकी। इसके साथ अंजू ने पाकिस्तानी रक्षाकर्मियों के साथ किसी भी तरह के संबंध से इंकार किया। अंत में उन्होंने कहा कि वह अपने भारतीय पति से तलाक लेने के बाद अपने बच्चों को पाक ले जाने की कोशिश करेंगी। उधर इस बारे में जब अंजू के पति अरविंद से बात करने की कोशिश की गई वहां अंजू का नाम सुनते ही भड़क गए। उन्होंने दो टूक कहा कि मुझे उसके बारे में कुछ नहीं पता। बता दें कि अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने पहुंच गई है।