देश (ऑर्काइव)
दाल के पतली होने पर सनकी शख्स ने अपनी दो मासूम बच्चियों सहित पत्नी की हत्या की
19 Jul, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महोबा । यूपी में शख्स ने महज खाने में मिली दाल पतली होने के कारण अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। महोबा में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। हैवानियत की हदें पार करते हुए सनकी शख्स ने अपनी दो मासूम बच्चियों सहित पत्नी की धारदार हथियार और ईंट से प्रहार कर नृशंस हत्या कर दी। आरोपी शख्स घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मासूम बच्चों सहित पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी। घटना समद नगर मुहल्ले की है, जहां रहने वाले देवेंद्र ने अपनी पत्नी रामकुमारी और अपनी दो मासूम बेटियों आरुषि 9 वर्ष और सोनाक्षी उम्र 6 वर्ष की नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी देवेंद्र मौके से फरार हो गया है।
पुलिस टीमों ने तुरंत कार्रवाई कर घटना के अगले दिन ही रेलवे अंडरब्रिज के पास से हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का पति से आए दिन विवाद चला करता था इस लेकर दोनों में काफी नोकझोंक हुआ करती थी। बीती रात्रि परिजनों ने बताया कि खाने में दाल पतली होने के चलते फिर दोनों में विवाद हुआ।
पति-पत्नी के बीच शुरू हुआ ये विवाद इतना गहरा गया कि हत्यारे पति देवेंद्र ने सिलवटे के पत्थर से कुचलकर अपनी दोनों मासूम बेटियों और फिर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी नशेबाज पति को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। यही नहीं आरोपी इस सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद घर का ताला लगाकर मौके से फरार हो गया था। हत्या के आरोपी के पिता ने बताया था कि दोनों (पति-पत्नी) के बीच खाने पीने को लेकर रोजाना विवाद होता चला आ रहा था, यही वजह है कि उसने तीनों की हत्या कर दी है।
सीमा हैदर एटीएस के सेफ हाउस में शिफ्ट
19 Jul, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फौजियों को भी भेजी थी फ्रेंड रिक्वेस्ट, पूछताछ के दौरान रोती रही
नोएडा/गाजियाबाद । पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को एटीएस ने नोएडा में सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया। सीमा के साथ उसका एक बेटा और प्रेमी सचिन भी है। सीमा जासूस है या प्रेमिका? 15 दिन बाद भी इस सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को यूपी एटीएस ने सीमा से 8 घंटे तक पूछताछ की। उसके चाचा और भाई के पाकिस्तानी आर्मी में होने पर सवाल किए। देर रात सीमा को वापस घर छोड़ दिया गया था।
सीमा, सचिन और उसके पिता को मंगलवार सुबह फिर एटीएस पूछताछ के लिए ले गई थी। फिर सेफ हाउस में भेज दिया गया। मुंबई पुलिस को सीमा को पाकिस्तान भेजने और 26/11 जैसे हमले की धमकी मिलने के बाद उनके घर की सुरक्षा बढा दी गई।
जम्मू-कश्मीर में चार आतंकवादी ढेर
19 Jul, 2023 10:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू-कश्मीर । जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया है। ऑपरेशन में मारे गए सभी आतंकवादी विदेशी हैं। सोमवार रात करीब 11:30 बजे शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार सुबह तक चली। 9 घंटे के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान इस ऑपरेशन का हिस्सा थे। इंडियन आर्मी ने बताया, ऑपरेशन त्रिनेत्र 2 के तहत पुंछ इलाके में घेराबंदी के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था।
बेटे की फीस के लिए मां बस के सामने कूदी
19 Jul, 2023 09:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चेन्नई । तमिलनाडु में एक महिला ने चलती बस के सामने आकर आत्महत्या कर ली ताकि उसके बेटे की कॉलेज फीस का इंतजाम हो सके। महिला कलेक्टर ऑफिस में सफाई कर्मी थी। पुलिस के मुताबिक, महिला को किसी ने बताया था कि अगर दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो जाती है तो परिवार को मुआवजे के तौर पर 45 हजार रुपए मिलेंगे। महिला इस बहकावे में आ गई। घटना तमिलनाडु के सेलम जिले में 28 जून की सुबह हुई। इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आया
19 Jul, 2023 08:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया है. मंगलवार दोपहर 3 बजे यमुना का पानी 205.46 मीटर रिकॉर्ड किया गया. शाम 6:00 बजे यमुना का जलस्तर 205.40 मीटर था. वहीं, रात 8 बजे यमुना का पानी 205.30 मीटर दर्ज हुआ. 10 जुलाई को शाम 5:00 बजे यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 को पार कर गया था. अब 8 दिन बाद पानी खतरे के निशान से नीचे आ गया है.
अब यमुना का जलस्तर केवल वार्निंग लेवल 204.50 से ऊपर है. उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि अभी वे रिलीफ कैंप में ही रहें, क्योंकि यमुना के जलस्तर में लगातार बदलाव हो रहा है.
इस बीच दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध वापस लिया गया. बाढ़ की स्थिति में सुधार और यमुना के घटते जल स्तर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
वहीं, डेंगू और अन्य वेक्टर बॉर्न डिज़ीज़ की आशंका के मद्देनज़र दिल्ली के स्कूलों के लिए आदेश जारी किए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य और फ्लड कंट्रोल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग और नगर निगम के लिए जारी आदेश में कहा कि डेंगू और मौसमी बीमारियों को देखते हुए बच्चों को फुल स्लीव शर्ट, ट्राउजर/स्कर्ट पहनाकर स्कूल भेजा जाए.
बढ़ते भाव के बीच मंडी से टमाटर चुराने की कोशिश
18 Jul, 2023 11:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में टमाटर की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देशभर में टमाटर के दाम 150-200 रुपये प्रति किलो तक पार हो गए हैं। आलम ये है कि आम नागिरकों के लिए खाने में टमाटर का इस्तेमाल करना हकीकत से काफी दूर है। टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच नवी मुंबई में दो मजदूरों ने कथित तौर पर 90 किलो टमाटर चोरी करने का प्रयास किया।
टमाटरों की चोरी का मामला 14 जुलाई की रात का है। वाशी के कृषि उत्पादन बाजार समिति (एपीएमसी) बाजार के चौकीदारों ने शिकायत दी है।बाजार के चौकीदारों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रात करीब दो बजे दो मजदूरों को 90 किलो टमाटरों से भरे टोकरे को ले जाते हुए देखा। दोनों बाजार से बाहर कटोरे ले जाने का प्रयास कर रहे थे। तभी उन्हें संदेह हुआ और आरोपियों को रोक लिया।
पीएम मोदी के फ्रांस दौरे पर कई मुद्दों पर हुई बात
18 Jul, 2023 09:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में फ्रांस का दौरा किया था। पीएम मोदी के फ्रांस दौरे पर दोनों देशों की किन मुद्दों पर बात हुई, उसकी जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां के बीच पेरिस में नागरिक परमाणु ऊर्जा के मुद्दे पर बातचीत हुई। कार्बन रहित अर्थव्यवस्था के लिए नागरिक परमाणु ऊर्जा बेहद अहम है और आज फ्रांस में 70-80 फीसदी ऊर्जा इसी स्त्रोत से आती है। हालांकि इसके लिए बड़े निवेश की जरूरत है।
महाराष्ट्र के रत्नागिरी के जैतापुर में फ्रांस के सहयोग से नागरिक परमाणु ऊर्जा प्लांट स्थापित किया जा रहा है। हालांकि इस प्रोजेक्ट का बड़े पैमाने पर विरोध भी हो रहा है। दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात में इसे लेकर भी बात हुई। हालांकि कुछ मुद्दे हैं जैसे तकनीक, फाइनेंस आदि जिन्हें हल किया जाना है और बातचीत चल रही है। दोनों देशों के बीच अगले 25 सालों के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बात हुई।
नौ साल में 5वीं सबसे बड़ी जीडीपी बना भारत
18 Jul, 2023 10:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जीएसटी जैसे ऐतिहासिक सुधारों और सड़क, बंदरगाह व ऊर्जा क्षेत्र जैसे बुनियादी ढांचे पर भारी खर्च के दम पर भारत 9 साल में पांच स्थान की छलांग लगाकर आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। 2014 में यह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में 10वें स्थान पर था।ब्रोकरेज कंपनी बर्नस्टीन ने सोमवार को ‘पीएम मोदी के नेतृत्व का दशक-एक लंबी छलांग’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा सरकार को विरासत में एक कमजोर अर्थव्यवस्था मिली थी।
कई संस्थान सरकारी संकट में थे, जिसके लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कई कदम जिम्मेदार थे।इसके बावजूद ऐतिहासिक सुधारों, महंगाई पर नियंत्रण, वित्तीय समावेशन और डिजिटलीकरण के मोर्चे पर मोदी सरकार ने काफी अच्छा काम किया है।रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दशक के कई साल के दौरान भारत की आर्थिक वृद्धि सुस्त रही। लेकिन, सरकार ने नए सुधारों के जरिये अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारत ने कई क्षेत्रों में जबरदस्त प्रगति देखी है।
इसमें डिजिटलीकरण, अर्थव्यवस्था को संगठित करना, बेहतर नीतिगत माहौल से विनिर्माण के लिए निवेश आकर्षित करना और बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाना शामिल है।यह रिपोर्ट बनाने के लिए कुछ मानदंडों का आकलन किया गया है। इसमें देखा गया है कि इन मानदंडों पर 2014 के बाद से कैसा प्रदर्शन रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 से जीडीपी की वृद्धि सालाना आधार पर 5.7 फीसदी रही है। कोविड-पूर्व की वृद्धि 6.7 फीसदी रही थी। सरकार के कार्यकाल में वृद्धि दर 7.6 फीसदी से कुछ कम रही थी। उस दौर में निचले आधार प्रभाव का लाभ मिला था। साथ ही, वैश्विक स्तर पर ज्यादातर हिस्से में तेजी का माहौल था।
गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे समेत 275 सड़कें बंद
18 Jul, 2023 10:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तराखंड के पूरे कुमाऊं मंडल में आज मंगलवार को भी भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। हालांकि पूरे प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 18 जुलाई को प्रदेशभर के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने के आसार हैं। 19 जुलाई को बारिश से कुछ राहत मिल सकती है।
वहीं, सुबह बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे झरझर गार्ड के पास मलबा आने से बंद हो गया। साथ ही गंगोत्री हाईवे मनेरी डैम के पास मलबान से बंद है। उधर, भटवाड़ी विकासखंड के जखोल गांव में बरसाती नाला उफान पर आने और भूसखलन से खेती को नुकसान हुआ है। वहीं, एक टैंपो पलटकर गहरी खाई में जा गिरा। उधर, बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग और छिनका में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से बाधित हो गया है। हाईवे के दोनों और तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों के वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। एनएचआईडीसीएल की ओर से हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि जल्द ही हाईवे खोल दिया जाएगा।
सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया
18 Jul, 2023 09:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ कल रात करीब 11:30 बजे हुई जिसके बाद अन्य रात्रि निगरानी उपकरणों के साथ ड्रोन तैनात किए गए। आज सुबह तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ फिर से शुरू हो गई। भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अन्य बलों के साथ ऑपरेशन का हिस्सा थे। ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादी संभवतः विदेशी आतंकवादी हैं और उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है
नशे की लत ने इलेक्ट्रिक इंजीनियर को बनाया चोर, गिरफ्तार
17 Jul, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । नशे की लत को पूरी करने के लिए एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर चोर बन गया। दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपी की पहचान कंकड़बाग गांव निवासी सैमी उर्फ अभिषेक (27) के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि 11 जुलाई को उत्तम नगर में चोरी की एक घटना सामने आई थी, इसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसका एप्पल मोबाइल फोन, डेल लैपटॉप, ईयरबड और एक बैग उसके घर से चोरी हो गया। पुलिस ने घटनास्थल के साथ-साथ आसपास के इलाकों और घटना के पहले या बाद में अपराधी द्वारा अपनाए गए रास्ते के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने पर पता चला कि आरोपी ने बड़ी चतुराई से घर के मुख्य द्वार पर स्थापित इलेक्ट्रिक लॉकिंग सिस्टम को अक्षम कर दिया और वारदात को अंजाम दिया।
अभिषेक के रूप में पहचाने गए आरोपी को एक गुप्त सूचना के बाद पकड़ लिया गया। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने 2017 में पुणे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान उसे स्मैक और गांजा की लत लग गई।
इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद, उसने 2018 में एमबीए करने के लिए पुणे के एक कॉलेज में दाखिला लिया लेकिन 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के कारण, वह अपना एमबीए पूरा नहीं कर सका और अपने गृहनगर लौट आया। इसके बाद आरोपी नोएडा चला गया और 2022 में तीन महीने के लिए टेक महिंद्रा में इंटर्नशिप की, इसके बाद वह अपने गृहनगर लौट आया। जून 2023 में, उसने एक और इंटर्नशिप शुरू की और दिल्ली के नवादा में किराए पर एक कमरा लिया, लेकिन स्मैक और गांजा की लत के कारण जल्द ही उसके पास पैसे खत्म हो गए। इसके बाद आरोपी ने चोरियां शुरू कर दी। उसने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के अपने ज्ञान का इस्तेमाल घरों में लगे इलेक्ट्रिक ताले खोलने में किया और फिर चोरी की।
अब पुरुषों पर धीरेंद्र शास्त्री का विवादित बयान- काला आदमी, जिसे देखकर अमावस भी डर जाए
17 Jul, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कथा के दौरान कहा कि मोबाइल पर एक एप चल रहा है। उसका नाम हमने फेकबुक रखा है। यानी फेंकते रहो। काला आदमी, जिसे देखकर अमावस डर जाए, फेसबुक पर फोटो इतनी गोरी करके अपलोड करता है, जैसे अंग्रेज हो। उन्होंने कहा कि एक बार फेसबुक पर एक युवती की युवक से दोस्ती हुई। फिर बात होने लगी, जब वह युवक से मिलने गई, तो उसकी उम्र 62 साल निकली और युवती की 22 साल इसलिए हम इसे फेकबुक कहते हैं। इसका आशय यह है कि कई बार जो दिखता है, वो होता नहीं है। इसलिए गुण और कर्म देखकर ही आगे बढ़ना चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम जहां कथा शुरू करने जाते हैं। हमारे साथ 10-12 सेवादार होते हैं। बाकी सब आयोजक होते हैं। इसलिए हर सब्जेक्ट हमसे न जोड़ा जाए। हमसे मिलाने के नाम पर, हमारे साथ फोटो खिंचवाकर हमारा क़रीबी बताने वाले के चक्कर में न पड़ें। हमसे मिलने के लिए किसी मीडिएटर की जरूरत नहीं। है। हमारा द्वार हमेशा आपके लिए खुला है। उन्होंने कहा कि हम भारत में दान कमाने नहीं आए। हम लोगों के हृदय में हनुमान जगाने आए हैं। जो भी सनातनियों और साधुओं का विरोध करे उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने की जिम्मेदारी आपकी है।
ऐसा नहीं कि धीरेंद्र शास्त्री ने पहली बार विवादित बयान दिया है। बीते दिनों उन्होंने महिलाओं को लेकर भी इसी तरह का बयान दिया था। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। दरअसल प्रवचन के दौरान धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, किसी स्त्री की शादी हो गई हो तो उसकी दो पहचान होती है- मांग का सिंदूर, गले में मंगलसूत्र। अच्छा, मान लो मांग का सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है। इस वीडियो में आगे बागेश्वर बाबा आगे कहते हैं, और मांग का सिंदूर भर गया हो। गले में मंगलसूत्र लटक गया हो तो हम लोग दूर से ही देखकर समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो गई है। वैसे इस वीडियो में दिखाई देता है कि प्रवचन सुन रही कई महिलाएं तालियां बजाकर खिलाखिलाकर हंस पड़ती है लेकिन अब कुछ हिंदू महिलाएं इस पर आपत्ति जता रही हैं।
सरकारी अस्पताल में ब्रेन डेड मरीज के दोनों हाथ सर्जरी से अन्य मरीज को लगाये
17 Jul, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता । कोलकाता के सरकारी अस्पताल एसएसकेएम के डॉक्टरों ने, 27 साल के युवक को, ब्रेन डेड मरीज के दोनों हाथ की सर्जरी करके, प्रत्यारोपण और सर्जरी के क्षेत्र में एक चमत्कार दिखाया है। पौराणिक कथाओं में भगवान श्री गणेश के लिए,जो सर्जरी शिव भगवान ने की थी। वही सर्जरी कोलकाता के डॉक्टरों ने करके चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया चमत्कार कर दिया। शनिवार की सुबह 5 बजे सर्जरी शुरू हुई। जो रविवार को समाप्त हुई। सर्जरी लगभग 22 घंटे तक चली। 32 डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की टीम ने वह कमाल करके दिखा दिया, जो अभी तक संभव नहीं हुआ था। मरीज को 27 घंटे तक वेंटिलेटर पर रखा गया।
सर्जरी में शामिल डॉक्टर के अनुसार एक युवक के दोनों हाथ बिजली के करंट से जल गए थे। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। दोनों हाथों की सर्जरी के लिए विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। 9 जुलाई को हावड़ा के उलूबेरिया में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसका ब्रेन डेड हो चुका था। उस मरीज के दोनों हाथ निकालकर युवक को लगाए गए। यह सर्जरी पूर्णता सफल रही।
चिकित्सा के क्षेत्र में दुर्लभ मामला
आमतौर पर शरीर के आंतरिक हिस्से को ही ट्रांसप्लांट किए जाता है। दोनों हाथों के ट्रांसप्लांट का यह दुर्लभ मामला है। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने यह जोखिम उठाया। युवक का 1 साल से इलाज अस्पताल में चल रहा था। वहीं सड़क दुर्घटना में घायल हरिपद की पत्नी और उसके घर वाले दोनों हाथ दान करने के लिए तैयार हो गए। जिसके कारण यह चमत्कार संभव हो पाया।
हमले की आशंका के चलते सीमा हैदर की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस कर रही निगरानी
17 Jul, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्रेटर नोएडा । पाकिस्तान से बच्चों के साथ आई सीमा हैदर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की हिदायत के बाद सीमा के प्रेमी सचिन के परिजनों ने दोनों को मीडिया व लोगों से दूर कर दिया है। वहां पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। गौरतलब है कि सीमा हैदर पाकिस्तान स्थित कट्टरपंथियों व अराजकतत्वों के निशाने पर आ गई हैं। पिछले दिनों मिली धमकी को देखते हुए और खुफिया इनपुट के बाद शनिवार रात से सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चर्चा है कि पुलिस विभाग को सीमा के साथ किसी अनहोनी के बारे में खुफिया इनपुट मिला है। आशंका है कि मीडियाकर्मी व भीड़भाड़ का फायदा उठाकर कोई उसकी हत्या कर सकता है। इसको देखते हुए पुलिस ने सचिन के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। हालांकि परिजन सीमा की तबीयत खराब होने का हवाला देकर दोनों से मिलावाने से इनकार कर रहे हैं। रविवार को भी मीडियाकर्मी व ग्रामीण सीमा हैदर से मिलने पहुंचे थे, लेकिन देर शाम तक किसी की मुलाकात नहीं हो सकी।
हालांकि सीमा हैदर के सामने नहीं आने से उसके लापता होने की चर्चा हो रही। सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं। लोग दावा कर रहे हैं कि सीमा हैदर सचिन को छोड़कर चली हो गई है। वहीं, सीमा के पाकिस्तान वापस लौटने की अफवाह भी उड़ रही है। उधर, शनिवार रात पुलिस की एक टीम सीमा हैदर से पूछताछ करने के लिए रबूपुरा स्थित सचिन मीणा के घर पहुंची थी। बताया जाता है कि पुलिस की टीम ने काफी समय तक सीमा हैदर व उसके प्रेमी सचिन से अलग अलग पूछताछ की। हालांकि, दोनों से किस संबंध में जानकारी जुटाई गई इसकी कोई सूचना नहीं है। पूछताछ के बाद से सीमा हैदर की निगरानी रखने के लिए सिविल ड्रेस में 2 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
स्नेक डे के दिन घर में घुसा 14 फीट का किंग कोबरा, पूरे गांव में मची भगदड़
17 Jul, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोपालगंज । स्नेक डे पर 16 जुलाई को एक किंग कोबरा चंपा माई गांव के भोलाराम के घर में घुस गया, जिसके कारण समूचे गांव में भगदड़ मच गई। प्राप्त जानकरी के अनुसार वीटीआर (वाल्मीकी टाइगर रिजर्व) से निकल कर यह विशालकाय किंग कोबरा रिहायशी इलाके में पहुंच गया था। इसके बाद वह एक घर में घुस गया। सांप को देखते ही घर के मालिक की सांसे ही अटक गईं। किंग कोबरा इतना बड़ा था कि इसे देख घर के बाकी लोग तुरंत ही बाहर भागे। बाद में जब रैस्क्यू करके इतने विशाल किंग कोबरा को जब उठाया गया तो उसमें भी चार लोग लगे। देखने वाले बता रहे थे कि किंग कोबरा सांप कम और एनाकोंडा जैसा ज्यादा लग रहा था। लोग बता रहे हैं कि इतना भारी सांप इलाके में आज तक किसी ने नहीं देखा था। विषैले किंग कोबरा को देखने के बाद गांव में भी हड़कंप मच गया।
यहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे हुए एक गांव लक्ष्मीपुर रमपुरवा के चंपा माई स्थान के पास ये नाग निकला। यहां भोलाराम के घर में 14 फीट का किंग कोबरा सांप घुस गया। इसे देख कर अफरातफरी मच गई। घर के लोगों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई, और वन विभाग को इसकी खबर दी। इसके बाद मौके पर फौरन ही वनकर्मी पहुंच गए। टीम ने तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद किंग कोबरा का रेस्क्यू किया। सांपों को पकड़ने वाले वनकर्मी शंकर यादव और मुन्द्रिका यादव थे। ये किंग कोबरा इतना भारी था, कि इसे टांगने में 4 लोग लगे। पकड़ा गया किंग कोबरा एक विशेष प्रजाति का सांप बताया जा रहा है।
वाल्मीकिनगर फॉरेस्ट रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि यह किंग कोबरा की एक विशेष प्रजाति है, जो बेहद खतरनाक है। इस कोबरा के पास करीब 500 मिलीग्राम जहर की मात्रा होती है। इनके काटने से एक हाथी की भी मौत हो सकती है। जानकार बताते हैं कि कोबरा भी अन्य सांपों की तरह घोंसले बनाते हैं और उसमें अपने अंडे देते हैं। ये अपने अंडों की रक्षा करते हैं। कोबरा कई दिनों या महीनों तक बिना भोजन के रह सकते हैं। एक बार भर पेट भोजन करने के बाद किंग कोबरा करीब दो साल तक जीवित रह सकता है।