देश (ऑर्काइव)
पीएम मोदी के ट्विटर पर 9 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर, ओबामा दूसरे नंबर पर
20 Jul, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर नौ करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। ताजा जानकारी में पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 90 मिलियन (9 करोड़) को पार कर गई है। वह इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो किए जाने वाले टॉप 10 हस्तियों में से एक हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के इस समय 37.7 मिलियन फॉलोअर हैं जबकि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को दो मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वैसे, ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले दुनियाभर के नेताओं में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सबसे आगे हैं। उनके 132 मिलियन फॉलोअर हैं।
प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क के बाद ओबामा दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स हैं। वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर पर 86.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी 2009 में ट्विटर से जुड़े थे तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उसके बाद लगातार उनके फॉलोअर बढ़ते रहे हैं।
जिम के अंदर ट्रेडमिल में करंट आने से युवक की मौत
20 Jul, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रोहिणी। जिम के अंदर ट्रेडमिल में करंट आने के कारण एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। रोहिणी इलाके में हुई यह घटना मंगलवार सुबह करीब सवा सात बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक की पहचान 24 वर्षीय सक्षम के तौर पर की है। सक्षम इंजीनियर थे, वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस अफसर ने बताया कि लापरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी जिम संचालक अनुभव दुग्गल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में तकनीकी जांच के लिए एक्सपर्ट की भी मदद भी ले रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सक्षम परिवार के साथ दिव्य ज्योति अपार्टमेंट सेक्टर-19 रोहिणी में रहते थे। वह गुरुग्राम की एक मल्टी नैशनल कंपनी में जॉब करते थे। रोहिणी सेक्टर-15 के एक जिम में जाते थे। पुलिस के मुताबिक जिम में ही वर्कआउट करने वाले केशव ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि सक्षम एक ट्रेडमिल पर रनिंग करने के बाद रेस्ट के लिए ट्रेडमिल नंबर दो और तीन के बीच में बैठे थे। तभी वह पीछे की ओर गिर गए। उठाने के लिए उनका हाथ पकड़ा तो उन्हें भी करंट लगा। तब पता चला कि सक्षम को करंट लग रहा है। तुरंत ट्रेडमिल का स्विच बंद किया और लोगों की मदद से सक्षम को उठाकर उन्हें सीपीआर दिया।
इस दौरान शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार गमगीन है। जबकि क्राइम और एफएसएल की टीम रोहिणी सेक्टर-15 में जिम्प्लेक्स फिटनेस जोन नाम से चल रहे जिम में पहुंची। जांच के बाद एफएसएल की टीम ने पुलिस को बताया कि ट्रेडमिल के मेटल पार्ट में करंट आ रहा है। पुलिस ने तफ्तीश और चश्मदीद केशव के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूल में छात्रों के माथे से तिलक मिटाने पर विवाद, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध
20 Jul, 2023 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची । झारखंड के रामगढ़ जिला मुख्यालय में हाई स्कूल में छात्रों के माथे से तिलक मिटाने को लेकर विवाद हो गया है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक के सामने विरोध जताकर छात्रों के माथे से तिलक मिटाने का आदेश देने वाली महिला पीटी टीचर पर कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि गांधी मेमोरियल प्लस टू हाईस्कूल में सोमवार को 12वीं कॉमर्स के 14 स्टूडेंट्स तिलक लगाकर पहुंचे थे। छात्रों ने कहा कि पीटी टीचर दीपाली ने उनका तिलक जबरन मिटवा दिया। जानकारी मिलने पर बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के लोग स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्रधानाध्यापक संतोष कुमार से कहा कि सावन मास होने के कारण ज्यादातर घरों में पूजा-पाठ हो रहा है। छात्र अगर तिलक लगाकर स्कूल आ रहे हैं, तब इस पर एतराज क्यों हो रहा है?
क्या ऐसा कोई सरकारी आदेश है कि छात्र तिलक लगाकर स्कूल नहीं आ सकते? प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस बारे में उन्होंने शिक्षिका से बात की है। आगे से ऐसा नहीं होगा। हिंदू संगठनों ने प्रकरण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भी मौखिक तौर पर शिकायत की है। बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख दीपक मिश्रा ने कहा कि अगर आगे इस तरह की पुनरावृत्ति हुई, तब स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन होगा। बता दें कि झारखंड के धनबाद में बीते दिनों एक स्कूल में बिंदी लगाकर पहुंची एक छात्रा ने शिक्षिका द्वारा दंडित किए जाने से आहत होकर खुदकुशी कर ली थी।
बेंगलुरु से 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, धमाके का प्लान था
20 Jul, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । कर्नाटक समेत तीन राज्यों से बीते 24 घंटे में 8 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने बुधवार को बेंगलुरु से 5 संदिग्ध आतंकी पकड़े। ये आतंकी बेंगलुरु में धमाका करने की योजना बना रहे थे। वहीं महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे से 2 इनामी आतंकियों को अरेस्ट किया। दोनों पर 5-5 लाख का इनाम था। एक आतंकी फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
उधर बिहार के मोतिहारी से मंगलवार रात को एटीएस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पीएफआई के एक आतंकी को अरेस्ट किया। उससे पूछताछ की जा रही है।
सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने बुधवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार आतंकियों के पास से 4 वॉकी-टॉकी, 7 देशी पिस्तौल, 42 जिंदा गोलियां, 2 खंजर, 2 सैटेलाइट फोन और 4 ग्रेनेड बरामद किए हैं। आतंकियों की पहचान सैयद सुहैल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में की गई है। ये पांचों 2017 के एक हत्या मामले में आरोपी थे और परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में थे जहां वे आतंकवादियों के संपर्क में आए।
पीएम मोदी बोले- मणिपुर की घटना शर्मसार करने वाली, हृदय में पीड़ा और क्रोध
20 Jul, 2023 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आज संसद के मानसून सत्र का पहला दिन है। देश में मणिपुर हिंसा की जबरदस्त चर्चा है। दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले में विपक्ष हमलावर है। विपक्षी सदस्य सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं और प्रधानमंत्री के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री से जवाब मांगा जा रहा है। वैसे सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि वह मणिपुर समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।
संसद में हुई पीएम मोदी और सोनिया गांधी के बीच बातचीत
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले, पीएम मोदी ने विभिन्न नेताओं का अभिवादन किया। जैसे ही पीएम विपक्षी नेताओं की बेंच पर पहुंचे, उन्होंने सोनिया गांधी से थोड़ी बात की। संसद सत्र के पहले दिन नेताओं द्वारा एक-दूसरे को बधाई देने की प्रथा है।
लोकसभा और राज्यसभी कार्यवाही स्थगित
दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए और राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
संसद में Manipur हिंसा रहेगा सबसे बड़ा मुद्दा, 31 मुद्दों पर होनी है चर्चा
संसद का मानसूत्र आज से शुरू हो रहा है। इससे पहले मंगलवार को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। कई बड़े मुद्दे हैं, जिन पर संसद में आज चर्चा होनी है। सबसे बड़ा मुद्दा मणिपुर में हिंसा का है। इसके अलावा, मानसून सत्र के लिए 31 मुद्दे हैं, जिन पर विचार विमर्श होना है। ऑल पार्टी मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने क्या कहा सुनते हैं।
बेइज्जती पूरे देश की हो रही: पीएम मोदी
आज जब मैं आपके बीच आया हूं, लोकतंत्र के इस मंदिर के पास खड़ा हूं तब मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है।
मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वो किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है।
पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, कौन हैं... वो अपनी जगह हैं। बेइज्जती पूरे देश की हो रही है, 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। मुझे विश्वास है कि सभी माननीय सांसद मिलकर इस सत्र का जनहित में सर्वाधिक उपयोग करेंगे। संसद की जो जिम्मेदारी है और हर सांसद की जिम्मेदारी है कि ऐसे अनेक कानूनों को बनाना, उसकी विस्तार से चर्चा करना बहुत ही आवश्यक है। इस सत्र में जो बिल लाए जा रहे हैं वो सीधे-सीधे जनता से जुड़े हुए हैं।
हमारी युवा पीढ़ी जो एक प्रकार से डिजिटल वर्ल्ड के साथ नेतृत्व कर रही है, उस समय डाटा प्रोटेक्शन बिल देश के हर नागरिक को एक नया विश्वास देने वाला और विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला है। हमारे यहां सदियों से एक परंपरा रही है कि जब विवाद हो तो उसे संवाद से सुलझाया जाए। उसको अब कानूनी आधार देते हुए Mediation बिल लाने की दिशा में इस सत्र का बहुत बड़ा उपयोग है। ऐसे अनेक महत्वपूर्ण बिल इस बार संसद में आ रहे हैं। ये जनहित के हैं, युवाहित के हैं, ये भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए हैं। मुझे विश्वास है कि सदन में गंभीरता पूर्वक चर्चा करके हम बहुत तेजी से राष्ट्रहित के महत्वपूर्ण कदमों को आगे बढ़ाएंगे। मणिपुर हिंसा और दो महिलाओं के साथ अभद्रता वाले वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं देश को आश्वस्त करता हूं, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। कानून पूरी ताकत से अपना काम करेगा। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।'
नेवी जासूसी मामले में संदिग्ध पाक नागरिक सहित 2 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
20 Jul, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारतीय नौसेना से संबंधित एक जासूसी मामले में आंध्रप्रदेश में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक सहित दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। दोनों आरोपियों की पहचान आकाश सोलंकी और फरार पाकिस्तानी ऑपरेटिव मीर बालाज खान के रूप में की गई है। एनआईए के मुताबिक, दोनों अन्य पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के साथ जासूसी रैकेट में शामिल थे। इस रैकेट के जरिए भारत विरोधी साजिश के तहत भारतीय नौसेना से संबंधित संवेदनशील जानकारी लीक की जा रही थी।
आकाश सोलंकी विशाखापत्तनम के नौसेना डॉकयार्ड में इलेक्ट्रिकल आर्टिफिसर रेडियो अपरेंटिस (ईएसी) के तौर पर काम कर रहा था। वह भारतीय नौसेना के युद्धपोतों (वॉरशिप) और पनडुब्बियों (सबमरीन) से संबंधित क्लासीफाइड जानकारी दे रहा था। सोलंकी अदिति चौहान की अनुमानित पहचान के तहत काम कर रहे एक संदिग्ध पाकिस्तानी खुफिया संचालक के साथ-साथ अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ जानकारी शेयर कर रहा था।
एनआईए की जांच से यह भी पता चला है कि आकाश सोलंकी को सूचना के बदले क्रिप्टो चैनलों के माध्यम से एक अन्य संदिग्ध पाकिस्तानी ऑपरेटिव मीर बालाज खान से मोटी रकम मिल रही थी। बिनेंस ( क्रिप्टो-करेंसी एक्सचेंज) से प्राप्त मीर बालाज खान की क्रेडिट से जांच के दौरान एक पाकिस्तानी आईडी कार्ड का पता चला।
21 साल का आकाश सोलंकी यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला है। मामला शुरू में पीएस काउंटर इंटेलिजेंस सेल, विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में दर्ज किया गया था। बाद में 5 जून 2023 को एनआईए द्वारा केस संख्या आरसी-02/2023/एनआईए/एचवाईडी के रूप में फिर से दर्ज किया गया। इस मामले में अब तक सोलंकी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल जांच जारी है।
सियाचिन में आग एक अधिकारी की मौत, 3 जवान घायल
20 Jul, 2023 10:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सियाचिन ग्लेशियर में तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई आगजनी की घटना में घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि तीन सैनिक घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सैन्य अधिकारियों ने कहा कि घायल सैनिकों को सुकशल निकालकर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है।
भारी बारिश के कारण मुंबई और रत्नागिरी में ऑरेंज अलर्ट जारी, स्कूलों को बंद रखने का ऐलान
20 Jul, 2023 09:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के पालघर और रायगढ़ में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं ठाणे, मुंबई और रत्नागिरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में प्रशासन ने मुंबई में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को गुरुवार को बंद रखने का ऐलान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रत्नागिरि में चिपलून के कुंभार्ली घाट में चट्टान खिसक गई। कुछ मार्केट में पानी भर गया है। सतारा में बारिश के बीच लैंडस्लाइड की खबर है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, महाराष्ट्र में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रायगढ़, पालघर, पुणे और सतारा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। कोंकण समेत मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही मुंबई के साथ ठाणे में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक रत्नागिरी, कोल्हापुर, ठाणे, नासिक, यवतमाल, चंद्रपुर और गढ़चिरौली जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरी महाराष्ट्र और विदर्भ के कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने नागरिकों से उचित सावधानी बरतने की अपील की है।
देश में मॉनसून को 50 दिन पूरे हो चुके हैं। 1 जून से 18 जुलाई तक 321.8 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सीएसटी, कोलाबा, सांताक्रुज और विद्याविहार क्षेत्र में 100 मिमी। से अधिक बारिश दर्ज की गई है। मुंबई में मॉनसून एक्टिव हो गया है।
क्षेत्रीय मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया था।
महाराष्ट्र में तंबाकू उत्पादों पर और एक साल के लिए प्रतिबंध
20 Jul, 2023 08:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने गुटखा, सुगंधित पान मसाला, तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध बरकरार रखा है. यह प्रतिबंध आज गुरुवार 20 जुलाई से एक साल के लिए फिर से लागू किया जा रहा है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त अभिमन्यु काले ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं. युवा पीढ़ी को गुटखा और तंबाकू उत्पादों की ओर जाने से रोकने के लिए तत्कालीन आघाडी सरकार ने पांच साल पहले प्रतिबंध लगाया था। जिसमें गुटखा, सुगंधित पान मसाला, मावा की बिक्री और उत्पादन पर प्रतिबंध लगा दिया गया। गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, नागपुर, सलाम बॉम्बे फाउंडेशन, टाटा मेमोरियल ट्रस्ट और अन्य गैर सरकारी संगठनों के निरीक्षण में मुंह के कैंसर के गंभीर परिणाम सामने आए। 2015-16 में 151 और 2016-17 में 859 लोगों में मुंह के कैंसर का पता चला। राज्य में 2015-16 में 21 करोड़ 81 लाख और 2016-17 में 22 करोड़ 98 लाख रुपये की तंबाकू उत्पादों की जब्ती हुई. देश के 26 राज्यों और पांच केंद्र शासित प्रदेशों में गुटखा पर पाबंदी लागू है। तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियों से सरकार पर साठ प्रतिशत तक आर्थिक बोझ पड़ता है। पिछले चार वर्षों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर तस्करी कर लाया गया गुटखा बड़ी मात्रा में जब्त किया है. हर साल प्रतिबंध एक साल के लिए बढ़ा दिया जाता है.
महाराष्ट्र में अन्य राज्यों से बड़ी मात्रा में गुटखा और पान मसाला की तस्करी होती है. इस उद्देश्य के लिए ट्रकों और अन्य वाहनों का उपयोग किया जाता है। इसका वितरण राज्य के स्थानीय बाज़ारों में किया जाता है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने पिछले नौ वर्षों में राज्य भर में 78 लाख रुपये मूल्य की 355 किलो टन प्रतिबंधित गुटखा जब्त की है। 8 हजार 235 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और 9 हजार 153 मामले अदालत में दायर किये गये हैं.
जांच एजेंसी ने पकड़ा सीमा हैदर का झूठ, नेपाल के रास्ते आने के नहीं मिले सबूत
19 Jul, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जांच एजेंसी ने सीमा हैदर का एक झूट तो पकड़ लिया हैं, जिसमें यह कि वह नेपाल के रास्ते भारत में आने का दावा कर रही थी, लेकिन अब तक हुई जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है। गौरतलब है कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की अवैध रूप से घुसपैठ को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई हैं। अभी ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सीमा हैदर मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक 13 मई को भारत-नेपाल सीमा सुनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर में अब तक थर्ड नेशन सिटीजन के मौजूदगी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जबकि भारत-नेपाल सीमा पर इन्हीं दोनों जगहों से सीमा हैदर और सचिन द्वारा भारत में एंट्री का दावा किया जा रहा है, जिसके बाद यहां मौजूद रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है और फिलहाल इनके द्वारा दी गई जानकारी वेरीफाई नहीं हो पा रही है। पूछताछ में सचिन और सीमा द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसियां 1850 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा के सारे बस रूट पर 13 मई को गुजरने वाली बसों के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की।
गौरतलब है कि भारत नेपाल में मैत्री समझौता होने के नाते इन दोनों देशों के अलावा अगर किसी तीसरे देश का नागरिक यहां पर आता है तो इसकी सूचना तुरंत यहां पर मौजूद एजेंसियों को स्थानीय पुलिस को देनी होती है और भारत की संबधित एजेंसियां अपनी जांच शुरू करती हैं। इसके अलावा खास मल्टी टास्किंग एजेंसी टीम जिसमें आईबी, कस्टम, इमीग्रेशन, सशस्त्र सीमा बल, फारेस्ट डिपार्टमेंट, और यूपी, बिहार पुलिस के सदस्य शामिल हैं। उसने भी रिपोर्ट केन्द्रीय जांच एजेंसियों को सौंपी है कि 13 मई के दिन किसी तीसरे देश के नागरिक को भारत-नेपाल सीमा पर नहीं देखा गया था। इसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर स्थित चारों आईसीपी यानि इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के रिकार्ड की जांच की जा रही है, जिसमें सुनौली, बहराइच और रकसौल शामिल हैं। इस तरह से अभी तक भारत में आने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
हिमाचल के सलूणी में बादल फटा, तीन गाड़ियां बहीं
19 Jul, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिमला । हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। कुल्लू के बाद अब चंबा के सलूणी में बादल फटा है। यहां पर बजोतरा करवाल इलाके में भारी बारिश से काफी तबाही हुई है। सेरी पंचायत में नाले में बाढ़ आने से दो गाड़ियां बही हैं। वहीं सलूणी कॉलेज के पास भी एक बाइक और कार बही है। सलूणी के डिभरु गांव में बारिश का कहर से एक रसोईघर गिर गया है। राहत की बात है कि कोई नुकसान नहीं हुआ है। दरअसल, मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने बुधवार के लिए चंबा और कांगड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार सुबह से ही चंबा और कांगड़ा में भारी बारिश हो रही है। यहां पर नदी नाले ऊफान पर हैं। सलूणी के डिभरु गांव में मान सिंह नाम के शख्स की रसोई घर गिर गया है। इसी तरह सलूणी के नरोही नाला में बारिश से घराट तबाह हो गाय और गाडियां मलबे में दब गई। सलूणी में प्रेमनगर के पास भूस्खलन से प्रेमनगर और एहणी गांव पर खतरा मंडराया हुआ है। चंबा-तीसा रोड कलहेल और चांजू नाला के पास स्लाइडिंग होने के कारण सभी प्रकार की गाड़ियों के लिए बंद है। बजोतरा करवाल में सेरी पंचायत में बारिश औऱ फ्लैश फ्लड से नुकसान हुआ है। डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत यह सलूणी उपमंडल पड़ता है। डलहौजी से भाजपा विधायक डीएस ठाकुर ने बताया कि भारी बारिश से उपमंडल सलूनी के विभिन्न क्षेत्रों में भारी नुकसान की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि अनावश्यक अपने घरों से न निकलें। नदी-नालो के किनारे न जाएं। अगर आप अपने घर से बाहर हैं तो स्थिति सामान्य होने तक जितना हो सके किसी सुरक्षित स्थान पर रुके रहें।
टमाटर बेचकर हिमाचल का किसान बन गया करोड़पति
19 Jul, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंडी । टमाटर के बढ़ते दाम हिमाचल प्रदेश के एक किसान के लिए वरदान बन गया हैं। किसान ने टमाटर बेचकर करोड़ों रुपये कमा लिए। हम बात कर रहे हैं हिमाचल के मंडी जिला के ढाबण गांव के 67 वर्षीय किसान जयराम सैनी की कर रहे हैं। सैनी पिछले 52 साल से टमाटर की खेती कर रहे हैं, लेकिन आजतक उन्हें कभी इतना फायदा नहीं हुआ है। जयराम अबतक टमाटर के 8300 से ज्यादा क्रेट बेच चुके हैं। जिससे वहां 1 करोड़ 10 लाख रुपये कमा चुके हैं। जयराम का कहना है कि टमाटर के दाम बढ़ने से उन्हें मोटा मुनाफा हुआ है। जयराम का कहना है कि मैं अब नया ट्रैक्टर लूंगा, उनका ट्रैक्टर पुराना हो चुका है।
किसान जयराम ने बताया कि उन्होंने इस बार डेढ़ किला जमीन में टमाटर का बीज बोया था। उनकी कुछ फसल बर्बाद भी हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ है। जयराम अभी टमाटर के 500 और क्रेट बेचने वाले हैं। उनका कहना है कि अगर उनकी फसल बीमारी से खराब नहीं होती, तब वहां टमाटर के 12 हजार क्रेट बेच सकते थे। युवाओं को संदेश देकर जयराम ने कहा कि खेत से भी सोना निकाला जा सकता है। नौकरियों के पीछ भागने वाले युवाओं को खेती की तरफ अपना रुख करना चाहिए।
देश में जब टमाटर का संकट पैदा हुआ, तब हिमाचल का टमाटर हर जगह बिका। जयराम ने बताया कि पिछले साल उन्होंने टमाटर के 10 हजार क्रेट की ब्रिकी की थी। लेकिन उन्हें सिर्फ 55 लाख रुपये आमदनी हुई थी। वहीं इस बार सिर्फ 8 हजार क्रेट बेचने पर ही वहां करोड़पति बन गए। जयराम ने बताया कि वहां करीब 60 बीघा भूमि में टमाटर की खेती करते हैं। उनका छोटा बेटा भी पिता का हाथ बंटाता है। जयराम अच्छी गुणवत्ता वाला टमाटर ही उगाते हैं। जयराम टमाटर को सीधा दिल्ली की आजादपुर मंडी में बेचते हैं। वहां पिछले 10-15 सालों से वहीं टमाटर बेच रहे हैं।
अनंतनाग में आतंकवादियों ने दो अप्रवासी मजदूरों को मारी गोली
19 Jul, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा रात भर की गई गोलीबारी में दो अप्रवासी मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने कहा, दोनों को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताया है। तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। घायलों की पहचान महाराष्ट्र के सौरव और अक्षय के रूप में हुई है। 13 जुलाई को शोपियां जिले के गगरान गांव में आतंकवादियों ने तीन गैर-स्थानीय मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया था।
इंफाल में भीड़ ने आईपीएस अधिकारी के वाहन को आग लगा दी
19 Jul, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल । इंफाल पश्चिम के क्वाकीथेल इलाके में एक भीड़ ने एक आईपीएस अधिकारी के वाहन को आग लगा दी, जबकि एक अन्य घटना में, उसी जिले में रैपिड एक्शन फोर्स के साथ झड़प के दौरान कम से कम 19 महिलाएं घायल हो गईं। यह जानकारी पुलिस ने दी। भीड़ ने के. कबीब के वाहन में आग लगा दी, जब वह अपनी एस्कॉर्ट टीम के साथ टिडिम रोड पर इंफाल की ओर जा रहे थे। घटना के दौरान, एक पुलिस कर्मी जलते हुए वाहन के अंदर से निकली गोली से घायल हो गया, जो उसके पैर में लगी। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षित रहे। सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और बाद में 30 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी घटना में, राज्य में शांति और सामान्य स्थिति की बहाली की मांग को लेकर धरने में भाग लेने के बाद महिलाओं और आरएएफ कर्मियों के बीच झड़प हो गई।राष्ट्रीय ध्वज थामे हुए, उन परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले नौ व्यक्ति भी धरने में शामिल हुए, जिनके सदस्य पहले खमेनलोक घटना में मारे गए थे। प्रदर्शनकारियों ने जब सिंगजामेई बाजार से बाबूपारा स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस बीच, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। सीएम सचिवालय में आयोजित बैठक में मणिपुर सरकार के मुख्य सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, मुख्य सचिव विनीत जोशी, पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने बाद में ट्वीट किया, राज्य सरकार राज्य में सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय कर रही है। हालांकि, पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान गोलीबारी, आगजनी और अनियंत्रित भीड़ की छिटपुट घटनाओं के कारण कुछ स्थानों पर स्थिति तनावपूर्ण है।
सीमा का हो सकता है पॉलीग्राफ टेस्ट, जांच एजेंसी नहीं कर रही उस पर यकीन
19 Jul, 2023 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जांच एजेंसी सीमा हैदर की बात पर यकीन नहीं कर रही है, इसलिए उसके पॉलीग्राफिक टेस्ट की भी बात की जा रही है। यही वजह है कि उसे बार-बार बयान के लिए तलब किया जा रहा है। पाकिस्तान के कराची से प्यार की खातिर भारत आने का दावा करने वाली सीमा हैदर पर जांच एजेंसियां नजर गड़ाई हुई हैं। जांच एजेंसियों के सीमा के जवाबों पर विश्वास नहीं हो रहा है। इसके चलते सीमा हैदर से लगातार पूछताछ की जा रही है। उन्हें शक है कि सीमा गुलाम हैदर सिर्फ उतना ही बता रही है जितना वो बताना चाहती है और जांच एजेंसियों को सीमा से वो सच जानना है जिसके लिए उसे बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। वहीं अब सीमा की पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। इसके पीछे कई वजहे बताई जा रही हैं। दरअसल सीमा गुलाम हैदर ने खुद को पाकिस्तान के जेखमाबाद थाना के मोहम्मद पुर रत्तोडेरो पोस्ट–कर्णकारिणी , सिंध प्रांत पाकिस्तान का बताया था। लेकिन सीमा हैदर फर्राटेदार हिंदी बोलने में माहिर है उसके शब्दों में उर्दू कहीं भी नजर नही आती है। सीमा से उसके मोबाइल फोन, टूटे मोबाइल फोन और उसके सिम के बारे में जानकारी मांगी गई। लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। सीमा हर सवालों का जवाब पूरे कॉन्फिडेंस में देती है। किसी भी सवाल के जवाब देने में उसके चेहरे पर थोड़ी भी शिकन नहीं आती है।
रिपोर्ट के मुताबिक सीमा हैदर अपने पति गुलाम हैदर से पहले किसी और युवक से शादी करना चाहती थी। लेकिन उसे अचानक छोड़ दिया। फिर गुलाम हैदर से उसने शादी की, उसके बच्चे हुए। उसका पति गुलाम हैदर उसे छोड़कर सऊदी अरब चला गया और सीमा पाकिस्तान में अकेली रह रही थी। फिर वो कराची भी जाया करती थी, वहां उसका कौन था। इसकी जानकारी सीमा ने नहीं दी। सीमा ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने यू-ट्यूब के जरिए भारत तक आने की जानकारी लेने के बारे में बताया, जिस पर एजेंसियों को यकीन नहीं हो रहा है। वहीं नेपाल से भारत बॉर्डर पार करवाने वाला एजेंट कौन हैं, उसके बारे में भी सीमा ने खुलकर नहीं बताया है।
सीमा ने पाकिस्तान में अपना प्लॉट बेचकर आने का दावा किया था। लेकिन वो प्लॉट गुलाम हैदर का था या सीमा के नाम था या फिर किसी और के नाम था। इसकी जानकारी भी नहीं मिली। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर सोमवार की शाम को तकरीबन 7 घंटे तक एटीएस की पूछताछ में शामिल हुई। लेकिन एटीएस सीमा हैदर के जवाबों से संतुष्ट नहीं नजर आई। यही वजह है कि सीमा से पूछताछ के लिए अब जांच में कुछ ऐसे टेस्ट करके एजेंसी उसका सच जानना चाहती है।