देश (ऑर्काइव)
22 राज्यों के 235 जिलों में बाढ़ जैसे हालात
22 Jul, 2023 10:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देशभर में 22 राज्यों के 235 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। 10 हजार मकान तबाह हो गए हैं। बाढ़ के चलते 2.50 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है। वहीं, 19 जुलाई तक भारी बारिश से 747 मौतें हो चुकी हैं। जबकि मरने वाले जानवरों की संख्या 21 हजार से ज्यादा हो चुकी है।
इधर, महाराष्ट्र के रायगढ़ में लैंडस्लाइड की वजह से पूरा गांव तबाह हो गया। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई। रायगढ़ में 6 में से 3 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इनमें अंबा, सावित्री और पातालगंगा शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुंडलिका, गढ़ी और उल्हास नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है। सीहोर के कोलार डैम के 2 गेट खोल दिए गए हैं। इछावर में शुक्रवार सुबह 3 घंटे में 5 इंच बारिश हुई। इंदौर में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। हरदा में पहाड़ी नदी स्यानी उफान पर है। जिले की सिराली तहसील के पहटकला गांव में नदी किनारे बना श्यामसिंह बाबा मंदिर डूब गया है। इसका केवल शिखर दिखाई दे रहा है। उज्जैन में शिप्रा एक हफ्ते में तीसरी बार उफान पर है। नर्मदापुरम में तेज हवा के कारण पेड़ गिर गया। इसके नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई। वहीं, पिपरिया में एक कार नदी के तेज बहाव में बह गई। कार सवार एक युवक लापता है।
सीहोर में लगातार हो रही बारिश से कोलार डेम का जलस्तर बढ़ रहा है। वाटर लेवल मेंटेन करने के लिए डैम के दो गेट खोले गए हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे कोलार नदी, कोलार नहर और कोलार बांध के प्रभावित इलाकों में न जाएं। इछावर में शुक्रवार सुबह बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर गया है। 45 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। आष्टा में बीती रात से बारिश हो रही है। पार्वती, सीप और कोलार नदी उफान पर हैं। इंदौर-भोपाल सडक़ मार्ग बंद हो गया है। बीते 24 घंटे में इंदौर में तीन इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां इस सीजन में अब तक 19 इंच बारिश हो चुकी है। इंदौर में गुरुवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने स्कूल संचालकों को स्टूडेंट्स की सुरक्षा के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
उज्जैन में शुक्रवार सुबह हुई बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया। रामघाट पर कई मंदिर डूब गए। वहीं, नदी के छोटे रपटे के ऊपर से पानी बहने लगा। ऐहतियात के तौर पर पुलिया के पास पुलिस तैनात करनी पड़ी। एक हफ्ते में ये तीसरा मौका है, जब शिप्रा नदी उफान पर आई है।
नर्मदापुरम के पिपरिया में एक कार रायखेड़ी नदी के तेज बहाव में बह गई। ड्राइवर समेत तीन युवक तैरकर बाहर निकल आए लेकिन एक का अब तक पता नहीं चल सका है। पिपरिया में बारिश की वजह से रायखेड़ी नदी उफान पर है। इसी बीच शुक्रवार सुबह कार सवार युवकों ने इसे पार करने की कोशिश की।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जिले के लिए यलो अलर्ट के साथ राजधानी में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। 23 जुलाई तक के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। प्रदेश में इस सीजन में सबसे ज्यादा बीजापुर में 655.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि बालोद में 538.4 मिमी, मुंगेली में 455 मिमी, राजनांदगांव में 489.8 मिमी और सुकमा में 556.5 मिमी बारिश 1 जुलाई से 21 जुलाई तक रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से ज्यादा है। जबकि सरगुजा में केवल 161.8 मिमी ही बारिश हुई है, जो यहां सूखे की स्थिति को बताता है। इसके अलावा राजधानी रायपुर में 441.7 मिमी औसत बारिश हुई है, जो सामान्य है।
मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने वाले 4 गिरफ्तार
22 Jul, 2023 09:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल । मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि सरकार सभी आरोपियों को मौत की सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। इस बीच कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- आपने बेटी बचाओ का नारा दिया था, अब आपका नारा कहां है। आज मणिपुर जल रहा है, पूरा देश जल रहा है।
ममता ने कहा- मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि क्या मणिपुर की घटना से आपको थोड़ा भी दुख नहीं हुआ? आप पश्चिम बंगाल पर उंगली उठाते हैं लेकिन क्या आपको बहनों और माताओं के लिए प्यार नहीं है? कब तक बेटियां जलाई जाएंगी, दलित और अल्पसंख्यक लोग मारे जाएंगे? हम मणिपुर नहीं छोड़ेंगे, उत्तर पूर्वी बहनें हमारी बहनें हैं। ममता ने आगे कहा- बिलकिस बानो के मामले में आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पहलवान के मामले में (बृज भूषण सिंह) को भी जमानत दे दी गई... देश की महिलाएं आने वाले चुनाव में आपको देश की राजनीति से बाहर कर देंगी।
ओडिशा ट्रेन हादसे के कारणों का खुलासा
22 Jul, 2023 08:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। बीते जून माह में ओडिशा के बालासोर में सिग्नल की गड़बड़ी के कारण विनाशकारी ट्रिपल ट्रेन हादसा हुआ। रेल मंत्रालय ने पहली बार रेलवे सुरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट के निष्कर्ष जारी करते हुए दुर्घटना के कारणों का खुलासा किया है। इस दुर्घटना में 293 से अधिक लोगों मौत हुईं और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए। यह पिछले दो दशकों में भारत में हुईं सबसे भीषण रेल दुर्घटनाओं में से एक थी।
राज्यसभा में सांसद डॉ जॉन ब्रिटास द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में सामने आई रिपोर्ट में नॉर्थ सिग्नल गूमटी स्टेशन पर सिग्नलिंग सर्किट परिवर्तन और इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर के रिप्लेसमेंट के लिए सिग्नलिंग कार्य के निष्पादन के दौरान खामियों की ओर इशारा किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि, टक्कर पूर्व में नॉर्थ सिग्नल गूमटी (स्टेशन के) पर किए गए सिग्नलिंग-सर्किट-परिवर्तन में खामियों के कारण हुई थी और लेवल के लिए इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर के रिप्लेसमेंट से संबंधित सिग्नलिंग कार्य के निष्पादन के दौरान हुई थी।“
रिपोर्ट में बताया गया है कि इन त्रुटियों के नतीजे में गलत लाइन के लिए हरा सिग्नल दिखाया गया जिससे ट्रेन एक खड़ी हुई मालगाड़ी से टकरा गई। मंत्री ने कहा कि ये मुद्दे रेलवे अधिकारियों की ओर से घोर चूक और लापरवाही को दर्शाते हैं।
सरकार ने यह भी बताया कि दुर्घटना के शिकार हुए 41 यात्रियों की अभी भी पहचान नहीं हो पाई है।
सांसद डॉ जॉन ब्रिटास के अनुरोध के बावजूद सरकार ने पिछले तीन वर्षों में इसी तरह की सिग्नल फेल होने घटनाओं का ब्योर नहीं दिया, केवल यह कहा कि विफलताएं सामने आई थीं, लेकिन ऐसी कोई विफलता नहीं थी जिसके कारण बालासोर जैसी गंभीर घटना हुई हो।
इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दुर्घटना के संबंध में भारतीय रेलवे के तीन कर्मचारियों अरुण कुमार महंत, मोहम्मद अमीर खान और पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया था। उन पर गैर इरादतन हत्या और सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया गया है।
सीबीआई की रिमांड अवधि 15 जुलाई को समाप्त होने के बाद आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। अगली सुनवाई 27 जुलाई को तय की गई है।
सीआरएस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने रेलवे सुरक्षा के बुनियादी मुद्दों पर पूरी तरह से समझौता किया है और यह मानवीय त्रुटि प्रबंधन और राजनीतिक नेतृत्व की विफलता को उजागर करती है।
इस दुखद घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को उनके पद से हटा दिया गया और उनकी जगह अनिल कुमार मिश्रा को पदस्थ किया गया। दुर्घटना में तीन ट्रेनें कोलकाता-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी।
जज को विशेषाधिकारों के तहत प्रोटोकॉल सुविधाओं के उपयोग से बचना चाहिए
21 Jul, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सीजेआई ने सभी जजों को विशेषाधिकारों के तहत प्रोटोकॉल सुविधाओं के उपयोग से बचने की सलाह दी है। उन्होंने एक जज द्वारा ट्रेन में हुई असुविधा को लेकर रेलवे अधिकारियों को फटकार लगाने के बाद जजों को यह सलाह दी है। जानकारी के अनुसार भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने सभी उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को पत्र लिखकर कहा है कि न्यायाधीशों को उपलब्ध कराई जाने वाली प्रोटोकॉल सुविधाओं का उपयोग इस तरह से नहीं किया जाना चाहिए, जिससे दूसरों को असुविधा हो या न्यायपालिका की सार्वजनिक आलोचना हो। गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गौतम चौधरी ने नई दिल्ली से प्रयागराज तक अपनी पत्नी के साथ ट्रेन यात्रा के दौरान न्यायाधीश को हुई असुविधा के लिए रेलवे अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने 14 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) की ओर से उत्तर-मध्य रेलवे, प्रयागराज के महाप्रबंधक को लिखे पत्र में आरोप लगाया गया है कि जज को 8 जुलाई को ट्रेन यात्रा के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ा।
सीजेआई ने जिस पत्र का हवाला दिया था, उसमें लिखा है कि ट्रेन तीन घंटे से अधिक की देरी से थी। टीटीई को बार-बार सूचित करने के बावजूद कोच में कोई भी जीआरपी कर्मी नहीं मिला, जो उनकी जरूरतें पूरी कर सके। बार-बार कॉल करने के बावजूद जलपान उपलब्ध कराने के लिए कोई पेंट्री कार कर्मचारी उनके आधिपत्य में उपस्थित नहीं हुआ। जब पेंट्री कार प्रबंधक राज त्रिपाठी को फोन किया गया, तो कॉल नहीं उठाई गई। यह कहते हुए कि इस घटना से न्यायाधीश को बहुत असुविधा और नाराजगी हुई, पत्र में कहा गया कि न्यायाधीश ने इच्छा जताई थी कि रेलवे के दोषी अधिकारियों, जीआरपी कार्मिक और पेंट्री कार प्रबंधक से उनके आचरण और कर्तव्य के प्रति लापरवाही के कारण उनके आधिपत्य को हुई असुविधा के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है।
इसे प्रकरण के बाद सीजेआई ने सभी उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को भेजे गए अपने संदेश में कहा है कि न्यायपालिका के भीतर आत्म-चिंतन और परामर्श आवश्यक है। उच्च न्यायालय को और अधिक शर्मिंदगी से बचाने के लिए मैंने उस पत्र के अंश से पहचान हटा दी है। उन्होंने आगे कहा कि उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के पास रेलवे कर्मियों पर अनुशासनात्मक क्षेत्राधिकार नहीं है, इसलिए, रेलवे कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने का कोई अवसर नहीं था। उन्होंने लिखा कि जाहिर तौर पर उपरोक्त पत्र में उच्च न्यायालय का अधिकारी इस मामले में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के निर्देश का पालन कर रहा था।
एटीएस का खुलासा, मरियम खान नाम की फर्जी आईडी से सीमा खेलती थी पब्जी
21 Jul, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । यूपी एटीएस ने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर एक नया खुलासा किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने यूपी एटीएस की पूछताछ में खुलासा किया कि उसने कभी भी अपनी पहचान सीमा हैदर नाम से सोशल मीडिया पर उजागर नहीं की थी। सूत्रों के मुताबिक़ सीमा ने बताया कि वो जब भी पब्जी गेम खेलती थी तो उसने अलग नाम से अपनी आईडी बनाई हुई थी ताकि उसकी पहचान उजागर ना हो सके और वो नाम था मरियम खान। क्योंकि सीमा ने दावा किया कि उसे डर था कि पाकिस्तान में इस तरह से पहचान हो जाने के बाद उसके साथ बुरा बर्ताव हो सकता है। सीमा ने बताया कि उसके कुछ जानकार ने सलाह दी थी कि वह मरियम खान नाम से ही अपनी आईडी का इस्तेमाल करे।
यूपी एटीएस की पूछताछ में सीमा ने बताया कि वह रात 9 बजे के बाद देर रात तक पब्जी गेम खेला करती थी। जिसके बाद पब्जी खेलने के दौरान ही उसकी मुलाकात एक दिन सचिन से हो गई। हालांकि शुरुआती दौर में सचिन भी मरियम खान नाम की आईडी से इंप्रेस हुआ था। उसके बाद उन दोनों ने मिलकर पब्जी गेम में पार्टनरशिप की और उसके बाद इस खेल को खेलते-खेलते दोनों के बीच में दोस्ती हो गई और यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को ही पता नहीं चला।
हालांकि जांच एजेंसियां दूसरे नाम की आईडी को भी चेक कर रही हैं ताकि जांच आगे बढ़ सके। वहीं सीमा हैदर के खिलाफ अब तक जासूसी के सबूत नहीं मिलने की जानकारी यूपी पुलिस भले ही दे रही हो लेकिन जांच का दायरा अभी भी सीमा और सचिन के इर्द गिर्द बना हुआ है। गौरतलब है कि यूपी एटीएस की जांच लगभग पूरी हो चुकी है, अपनी रिपोर्ट यूपी के गृह विभाग को सौंप दी है। हालांकि एटीएस की ओर से अभी सीमा हैदर को क्लीन चिट नहीं दिया गया है।
अमरनाथ यात्रा जारी, 19 दिन में 3 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
21 Jul, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू । भारी परेशानियों के दौरान भी श्री अमरनाथ की यात्रा जारी है। पिछले तीन हप्ते में ही पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो गया है। जो कि एक रिकार्ड बताया जा रहा है। गौरतलब है कि 1 जुलाई से शुरू हुई यात्रा में 19 दिनों में ही 3 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने पवित्र हिमलिंग के दर्शन कर नया रिकार्ड बनाया है। उल्लेखनीय है कि श्री अमरनाथ यात्रा अभी 31 अगस्त तक जारी रहेगी। फिलहाल जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास से वीरवार को 18वें जत्थे में 6,523 तीर्थ यात्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पहलगाम और बालटाल के लिए 262 छोटे-बड़े वाहनों में रवाना किए गए। पहलगाम मार्ग से यात्रा करने के लिए 3,746 और बालटाल मार्ग से यात्रा करने के लिए 2,777 तीर्थ यात्रा रवाना हुए हैं। अमरनाथ में पवित्र गुफा के दर्शन की यह यात्रा लगातार जारी है।
पहाड़ से टूटकर गिरी चट्टान, बस में सवार पांच यात्री घायल
21 Jul, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिमला । हिमाचल में पहाड़ से चट्टान के टूटकर गिरने से बस में सवार पांच यात्रियों को चोटें आई है। हालांकि बाकी यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में यात्रा कर रहे यात्री शुक्रवार तड़के बाल-बाल बच गए। दरअसल, पहाड़ से चट्टानें टूटकर बस पर गिरने लगीं, जिसमें पांच यात्री घायल हो गए। बस गुरुवार रात रिकांग पियो से राज्य की राजधानी शिमला जा रही थी। यह हादसा किन्नौर जिले की निचार तहसील के उरनी गांव के पास हुआ। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आपदा के समय बस में कुछ यात्री सवार थे। हालांकि बस चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से रोक लिया। गौरतलब है कि इस समय राज्य के सबसे दूरस्थ स्थानों में से एक किन्नौर में मूसलाधार मानसूनी बारिश के कारण लगातार बाढ़ और भूस्खलन हो रहा है। हालांकि स्थानीय लोग प्राकृतिक आपदाओं के कारण रात्रि बस सेवा के संचालन के औचित्य पर सवाल उठा रहे हैं।
यहां पर एक दिन पहले भी किन्नौर के सांगला में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आने की खबर आई थी। इस दौरान कई वाहन और सेब के बगीचे बह गए। हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार स्थानीय मौसम विज्ञान कार्यालय ने 25 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं उपायुक्त तोरुल रवीश ने लोगों को भारी बारिश के कारण भूस्खलन और सड़कें अवरुद्ध होने के कारण राज्य भर में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी।
बीएसएफ ने सीमा पर गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 12 करोड़ की हेरोइन बरामद
21 Jul, 2023 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जोधपुर । बीएसएफ ने भारत पाकिस्तान सीमा पर एक ड्रोन को मार गिराया है, इसके बाद संदिग्ध हेरोइन के पैकेट बरामद किए हैं। यह घटना 19-20 जुलाई 2023 की रात्रि की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रायसिंहनगर, सेक्टर श्रीगंगानगर से लगी भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई देने पर जवानों ने तत्काल प्रभाव से पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया। सुबह इलाके की सघन जांच के दौरान इलाके से 3 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन एवं एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया। इस ऑपरेशन के तहत् 3 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन कुल वजन लगभग 2.3 किलोग्राम बरामद की गयी, जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गयी है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा बरामद हेरोइन को विस्तृत जांच के लिए सम्बधित एंजेंसी को सुपुर्द किया जायेगा। इससे पूर्व भी पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पार से ड्रोन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के निरंतर नापाक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के सजग व सतर्क जवानों द्वारा उनकी कोशिशों को नाकाम किया चुका हैं।
एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में सुनवाई टली, 25 अगस्त को आएगा फैसला
21 Jul, 2023 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली की एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। उम्मीद थी कि मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। लेकिन मामले की सुनवाई टल गई है। बहुचर्चित एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में सिरसा से आरोपी विधायक गोपाल कांडा भी दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन मामले की सुनवाई टल गई और अब 25 अगस्त को कोर्ट फैसला सुना सकता है। साल 2012 में बहुचर्चित एयरहोस्टेस गीतिका सुसाइड केस हुआ था। सिरसा से विधायक गोपाल कांडा मामले में आरोपी है। लगभग 11 साल से यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अब फैसला होने की उम्मीद है।
साल 2012 में कांडा को गीतिका शर्मा की आत्महत्या मामले में मंत्रीमंडल से इस्तीफा देना पड़ा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। साल 2009 में वह पहली बार चुनाव जीते थे। इससे पहले उन्होंने एक एयरलाइन कंपनी बनाई थी, जिसमें गीतिका शर्मा ट्रेनी एयरहोस्टेस के बाद डायरेक्टर तक के पद पहुंची थी। कांडा को मामले में 18 महीनों तक जेल में रहना पड़ा था और उन्हें मार्च 2014 में जमानत मिली थी।
कूनो के हाल से सुप्रीम कोर्ट चिंतित, बोला चीतों को दूसरी जगह शिफ्ट क्यों नहीं कर देते?
21 Jul, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के कूनो में चीतों की मौत पर केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जवाब दिया। केंद्र सरकार ने कहा कि इस बात की आशंका पहले से थी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि क्या ऐसा होना सही है। इस पर केंद्र की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्य भाटी ने कहा- हमें इस बात की आशंका थी। दूसरी जगह से शिफ्ट किए जाने पर पहले साल में 50 प्रतिशत मौतें होना खतरे की घंटी नहीं है। हमारी रिपोर्ट में सारी डिटेल है।
कूनो में 7 जुलाई को सूरज, जबकि 11 जुलाई को तेजस नाम के चीते की मौत हो गई थी। एक हफ्ते में दो चीतों की मौत को नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने नेचुरल बताया था। यहां पिछले चार महीने में 8 चीतों की मौत हो चुकी है।
जस्टिस बीआर गवई, जेबी पारदीवाला और प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने पूछा कि सरकार ने इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न क्यों बना लिया है। उन्हें एक जगह रखने के बजाय आप उनके लिए एक से ज्यादा आवास क्यों विकसित नहीं करते, फिर भले ही कोई भी राज्य या किसी भी सरकार हो। एक साल के भीतर 40त्न मौतें हो गईं और इससे अच्छी तस्वीर नहीं बन रही है।
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से दो बैच में 20 चीतों को लाकर बसाया गया है। सितंबर में नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे और फरवरी 2023 में 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से। भारत में 1952 में चीते विलुप्त हो गए थे और उसके सात दशक बाद यह भारत में बसाने की पहल के तौर पर प्रोजेक्ट चीता ने आकार लिया है। जिन आठ चीतों की मौत हुई हैं, उनमें तीन वयस्क चीते हैं जिन्हें खुले जंगल में छोड़ा गया था। दो चीतों की मौत बाड़े में ही हुई है। वहीं कूनो में चार शावकों का जन्म हुआ था, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। अब कूनो में 16 चीता हैं, जिनमें एक शावक भी शामिल है।
एमके रणजीतसिंह के नेतृत्व वाली कमेटी कोर्ट की मदद कर रही है। कमेटी ने कोर्ट को बताया कि सरकार ने जो टास्क फोर्स बनाई है, उसमें एक भी चीता एक्सपर्ट नहीं है। पिछले हफ्ते दो चीतों की मौत के बाद कमेटी ने कोर्ट से कहा था कि इस मामले की जल्द से जल्द सुनवाई करें। हालांकि, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट को बताया कि यह देश के लिए एक प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट है। इस तरह के प्रोजेक्ट में पहले साल में 50त्न मौतें अपेक्षित स्तर पर थीं। भाटी से कोर्ट ने पूछा कि हम जानना चाहते हैं कि समस्या क्या है। ऐसा लग रहा है कि उन्हें हमारा मौसम और पर्यावरण रास नहीं आ रहा है। उन्हें सांस लेने की दिक्कतें हो रही हैं। एक चीता की मौत किडनी की बीमारी की वजह से हुई है।
जेल से बाहर बर्थडे मनाएगा राम रहीम
21 Jul, 2023 10:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिसार। सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिल गई है। वह कुछ समय में रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आएगा। राम रहीम इस बार भी क्क के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रहेगा। उसे सिरसा डेरे में जाने की इजाजत नहीं है। इससे पहले उसके लिए सिरसा से घोड़े और गाय पहुंचाए गए हैं और वहां पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।
राम रहीम का 15 अगस्त को जन्म दिन है, इसलिए सजा मिलने के बाद वह पहली बार जेल से बाहर अपना जन्म दिन प्रेमियों के बीच मनाएगा। राम रहीम को इसी साल जनवरी में 40 दिन की पैरोल मिली थी। कैद के 30 महीने में राम रहीम की यह 7वीं पैरोल है।
सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक पीठ को भेजा दिल्ली अध्यादेश मामला
21 Jul, 2023 09:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली अध्यादेश का मामला संवैधानिक पीठ को भेज दिया है। पांच जजों वाली संवैधानिक पीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी। बता दें कि अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिए थे कि वह इस मामले को संवैधानिक पीठ के पास भेज सकते हैं। गुरुवार को फिर से दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले को पांच जजों की संवैधानिक पीठ के पास भेजने का आदेश दिया।
दिल्ली अध्यादेश 2023 के तहत राजधानी दिल्ली में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति का अधिकार उपराज्यपाल को दिया गया है। इस अध्यादेश के तहत केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी सिविल सर्विसेज अथॉरिटी का गठन किया है। इस अथॉरिटी में दिल्ली के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुख्य सचिव और प्रधान गृह सचिव को सदस्य बनाया गया है। यह अथॉरिटी ही दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले का फैसला करेगी। हालांकि इस अथॉरिटी में मतभेद होने पर अंतिम फैसले का अधिकार उपराज्यपाल को दिया गया है।
दिल्ली में प्रशासन को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच रस्साकशी चल रही है। इसके चलते यह विवाद सुप्रीम कोर्ट गया, जहां 11 मई को दिए अहम फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति का अधिकार चुनी हुई सरकार को दिया है। वहीं दिल्ली पुलिस, जमीन और सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े अधिकार केंद्र को दिए गए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार 19 मई को एक अध्यादेश लेकर आई, जिसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) अध्यादेश, 2023 का नाम दिया गया।
गुरुवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है और केंद्र सरकार इसी सत्र में इस अध्यादेश को पास कराकर कानून बनाने की कोशिश करेगी। वहीं दिल्ली सरकार इस अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का समर्थन जुटाने में लगी है। कांग्रेस, टीएमसी समेत कई विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार के समर्थन की बात भी कह चुकी हैं।
20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
21 Jul, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र के रायगढ़ में बुधवार रात चट्टान खिसकने से 48 घर तबाह हो गए। हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 75 लोगों का रेस्क्यू किया गया। 120 से ज्यादा लोग अभी मलबे में दबे हैं। इर्शालवाड़ी गांव में इन लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात है। मदद व पुनर्वासन मंत्री अनिल पाटिल ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो जख्मी लोगों को एयरलिफ्ट कराया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि मृतकों के परिवार को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 5 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी। राज्य के 4 जिलों में इन दिनों बाढ़ जैसे हालात हैं। रायगढ़ जिले में 6 में से 3 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इनमें अंबा, सावित्री और पातालगंगा शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुंडलिका, गढ़ी और उल्हास नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। बाढ़ जैसे हालात के बीच राज्य में एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई हैं। मौसम विभाग ने देश के 20 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 4 राज्यों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
रायगढ़ के जिलाधिकारी योगेश महासे ने बताया कि घटना मध्य रात्रि की है। एक टीम, जिसमें सब डिविजनल ऑफिसर और तहसीलदार शामिल हैं, घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। जिलाधिकारी ने बताया कि भूस्खलन जिस जगह हुआ, वहां पहुंचने के लिए दो घंटे की चढ़ाई करनी पड़ती है, जिसकी वजह से राहत और बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण है। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अधिकारियों को फोन कर घटना की जानकारी ली और गुरुवार सुबह वह घटनास्थल पहुंच गए। वहीं पनवेल और नवी मुंबई के सभी अस्पतालों को सूचित कर दिया गया है और उन्हें प्रभावितों को सभी जरूरी चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को रायगढ़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने एनजीओ से अपील की है कि वह एनडीआरएफ की मदद के लिए आगे आएं ताकि जल्द से जल्द बचाव कार्य को पूरा किया जा सके। एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। साथ ही चार एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं। हादसा जिस जगह हुआ, वहां आदिवासी लोग रहते हैं। हादसे में घटनास्थल पर पांच-छह मकान और एक स्कूल सुरक्षित बच गए। बारिश के चलते 10-12 लोग स्कूल में रुके हुए थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। वहीं पांच लोग मछली पकडऩे मोरबी बांध गए हुए थे, उनकी भी जान बच गई है।
मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने और गैंगरेप के मामले में एक गिरफ्तार
20 Jul, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल। मणिपुर पुलिस ने थौबल जिले में 4 मई को भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न घुमाने और उनके साथ गैंगरेप की भयावह घटना के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, राज्य सरकार आरोपियों के लिए मौत की सजा पर विचार करेगी। मामले की गिरफ्तारी की पुष्टि कर गृह विभाग देख रहे सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि फिलहाल जांच चल रही है और उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, इसमें मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा, उन दो महिलाओं के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, जिनके साथ बेहद अपमानजनक और अमानवीय कृत्य किया गया, जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है। वीडियो सामने आने के बाद घटना का संज्ञान लेकर मणिपुर पुलिस हरकत में आई और गुरुवार सुबह पहली गिरफ्तारी की। इस बीच, एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुधवार को घटना का वीडियो सामने आने के तुरंत बाद, सेकमाई पुलिस स्टेशन में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया, राज्य पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा आसपास के जिलों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
4 मई की घटना जातीय हिंसा भड़कने के ठीक एक दिन बाद हुई, जिसमें अब तक सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हजारों लोगों को अपने घरों से विस्थापित होने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) के मुताबिक, दोनों महिलाओं को नग्न घुमाने के बाद धान के खेत में उनके साथ सामूहिक बलात्कार भी किया गया। फोरम ने कहा कि तीन मई के बाद से कुकी आदिवासियों पर हुए अत्याचार के सबूत लगातार सामने आ रहे हैं।
वीडियो में मैतेई की एक बड़ी भीड़ दो कुकी-जो आदिवासी महिलाओं को सामूहिक बलात्कार के लिए धान के खेत की ओर नग्न अवस्था में ले जाती हुई दिखाई दे रही है। गिन्जा वुअलज़ोंग ने बयान में कहा, 4 मई को हुआ घृणित दृश्य, पुरुषों को असहाय महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिखाता है, जो रोती हैं और छोड़ने की गुहार लगाती हैं। सामूहिक बलात्कार बी फीनोम गांव की सीमा के भीतर हुआ था, जिस जला दिया गया था। उन्होंने दावा किया कि उसी गांव में भीड़ ने एक अधेड़ और एक किशोर की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
इस्कॉन ब्रिज पर हुई दुर्घटना में 9 लोगों की मौत, मृतकों में दो पुलिस जवान और एक होमगार्ड
20 Jul, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद | बुधवार रात 9 लोगों के लिए जीवन की अंतिम रात बन गई| अहमदाबाद के एसजी-हाईवे स्थित इस्कॉन ब्रिज हुए सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई| मृतकों में 6 लोग ऐसे थे, जो पहले से हुई दुर्घटना में लोगों की मदद करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे| जिन्हें तेज रफ्तार जगुआर कार ने कुचल दिया| जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के एसजी हाईवे स्थित इस्कॉन ब्रिज पर बुधवार की रात थार कार और बुलडोजर के बीच दुर्घटना हुई थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी| घटना के बाद पीड़ितों की मददके लिए कई पुलिस और होमगार्ड समेत कई युवा पहुंच गए| मदद के लिए घटनास्थल पहुंचे लोगों को आभास नहीं था कि वह कुछ क्षणों में काल का ग्रास बन जाएंगे| कुछ ही क्षण बाद 170 से 180 की रफ्तार से आई जगुआर कार ने घटनास्थल पर मदद के लिए आए लोगों को कुचल दिया| जिसमें सभी 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| मृतकों में 2 पुलिस जवान और एक होमगार्ड का जवान भी शामिल है| इस भीषण सड़क हादसे में रौनक राजेशभाई विहलपरा, कृणाल नटुभाई डोडिया डोडिया, अक्षर अनीलभाई पटेल पटेल, निरव रामानुज, अमन अमीरभाई कच्छी, अरमान अनिलभाई वढवानिया, धर्मेद्रसिंह नारसंग परमार, निलेश मोहनभाई खटिक और जसवंतभाई ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया| जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय रौनक विहलपरा, 23 कृणाल कोडिया बोटाद जिले के मूल निवासी थे और अहमदाबाद के थलतेज में पीजी रहकर पढ़ाई करते थे| जबकि 21 वर्षीय अक्षर पटेल भी बोटाद का मूल निवासी था और अहमदाबाद के वस्त्राल में पीजी रह रहा था और कॉलेज में एडमिशन के लिए आया था| 25 वर्षीय अमन कच्छी और 21 अरमान वढवानिया सुरेन्द्रनगर के निवासी थे| 40 वर्षीय धर्मेन्द्रसिंह परमार और जसवंतभाई एसजी-2 पुलिस स्टेशन के कर्मचारी थे| 38 वर्षीय निलेश खटिक शहर के बोडकदेव में होमगार्ड का जवान था|