देश (ऑर्काइव)
जलप्रलय से हाहाकार...प्रशासन बेहाल
24 Jul, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मप्र में बारिश ने मचाया तहलका, पानी में बहती नजर आईं कई जिंदगियां
गुजरात के जूनागढ़ में बारिश से तबाही का मंजर: सैकड़ों कच्चे मकान ढहे, कई इलाके अब भी जलमग्न
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून कहर बनकर टूट रहा है। दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मप्र समेत कई राज्यों में बारिश ने तहलका मचाया हुआ है। गुजरात और दिल्ली में भारी बारिश की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। गुजरात के दक्षिण और सौराष्ट्र क्षेत्रों के कई जिलों में शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश हुई। इससे शहरी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और बांधों और नदियों में बढ़ते जलस्तर के बीच गांव अलग-थलग पड़ गए।
जूनागढ़ में मूसलाधार बारिश से हालात काफी बिगड़ गए हैं। गलियों में पानी इतनी तेज रफ्तार से बह रहा है कि घरों में फंसे लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। रस्सी और सीढ़ी के सहारे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। वहीं, शनिवार को हुई तेज बारिश जूनागढ़ के कई इलाकों के लिए आफत बनकर बरसी। शहर के दुर्वेशनगर, गणेश नगर, जोशीपारा समेत कई इलाकों के सैकड़ों कच्चे मकान ढह गए। यहां एक मंजिला मकान पूरी तरह से डूब गए थे, जिससे घरों का पूरा सामान बर्बाद हो गया है। बाढ़ की चपेट में आए सैकड़ों जानवरों के शव भी मिले हैं।
हिंडन नदी में आई बाढ़
दिल्ली में यमुना फिर उफान पर है। ताजा आंकड़े के अनुसार यमुना खतरे के निशान को पार करते हुए 206.26 मीटर पर दर्ज की गई। यमुना में बढ़ते जलस्तर के साथ लोगों की चिंताएं भी एक बार फिर बढऩे लगी हैं। इस बार कहानी सिर्फ यमुना या दिल्ली तक सीमित नहीं है। इस बार परेशानी नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में भी बढ़ती दिख रही है। वजह है हिंडन नदी में आई बाढ़। यमुना के बाढ़ का पानी अभी ठीक से कम भी नही हुआ कि एक और नदी हिंडन में बाढ़ आने से नोएडा के कई इलाकों मे पानी आ गया। आनन फानन में किसी तरह फायर की टीम ने कुछ घरों को खाली करवाया है। माना जा रहा है कि जलस्तर और बढ़ सकता है, जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।
हिमाचल में बाढ़ से 7 मौतें
हिमाचल के कुल्लू व शिमला में बादल फटने की घटनाएं हुईं, वहीं अलग-अलग हादसों में 7 मौतें भी हुई हैं। इससे प्रदेश में मानसून में मरने वालों की संख्या 154 हो गई है। महाराष्ट्र के इर्शालवाड़ी गांव में लैंडस्लाइड के चार दिन बाद भी 82 लोग लापता हैं। मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। यवतमाल में बाढ़ में फंसे 45 लोगों को एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टर्स की मदद से एयरलिफ्ट किया गया।
श्योपुर में पार्वती उफनी
मध्यप्रदेश के मालवा अंचल में हो रही भारी बारिश से श्योपुर जिले में रविवार को पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया। जलालपुरा के पास नदी पर बना रपटा डूब गया। श्योपुर का राजस्थान के खातोली, कोटा और इटावा से संपर्क कट गया है। जिले का सुंडी गांव टापू बन गया। भोपाल में भी दोपहर को तेज बारिश हुई। वहीं नर्मदापुरम के शाहगंज के पास अमरगढ़ झरने में रविवार को एक 29 साल का युवक डूब गया। गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं। रविवार को इंदौर समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में हल्की बारिश हो सकती है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ रहा है। उज्जैन में शिप्रा तो बुरहानपुर और बैतूल में ताप्ती उफान पर है। बरसाती नदियों में भी तेज बहाव है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बारिश कराने वाले चार सिस्टम एक्टिव हैं। इस वजह से आने वाले दिनों में बारिश जारी रहेगी। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। पूर्वी और पश्चिमी हवाएं दक्षिण मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में मिल रही हैं। मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इससे बारिश का दौर चल रहा है।
बड़वानी में नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से 5 मीटर ऊपर
बड़वानी में राजघाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 5 मीटर ऊपर पहुंच गया। इससे नदी किनारे के गांवों में डूब का खतरा है। कछार क्षेत्र में हुई वर्षा और ऊपरी बांधों की टरबाइन से पानी छोडऩे से शहर के समीप नर्मदा नदी का जलस्तर रविवार शाम को खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। जलस्तर बढऩे से राजघाट का पुराना पुल पूरी तरह से डूब चुका हैं।
बुरहानपुर के तीन गांवों में बाढ़
बुरहानपुर में ताप्ती नदी पर बना हतनूर पुल डूबने से 10 से ज्यादा गांव का जिले से संपर्क टूट गया है। शनिवार रात जिले के फोपनार गांव में उतावली नदी का पानी घुस गया। बाढ़ में फंसे 250 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। यहां पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने पहुंचकर जायजा लिया। जिले के जसौंदी में अंजनडोह नदी पर बने तालाब के ओवरफ्लो होने से बाढ़ आ गई। अंबाड़ा गांव में भी घरों में पानी भर गया।
140 करोड़ की हेरोइन पकड़ी
24 Jul, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमृतसर । पंजाब पुलिस ने राज्य में हेरोइन की तस्करी के नेटवर्क को पकडऩे में सफलता हासिल की है। बॉर्डर पार से आई 140 करोड़ रुपए की खेप को भी जब्त किया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनके नेटवर्क की जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ जारी है। सरहद पार से आई इस खेप को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल फाजिल्का की टीम ने पकड़ा है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस खेप को पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से गांव हस्ताकलां में ड्रॉप किया था। जिसकी सूचना सेल को मिली। सेल की टीम ने तस्करों को पकडऩे के लिए ट्रैप बिछाया। जिसके बाद टीम ने दो तस्करों को पकडऩे में सफलता हासिल की।
भारतीय सीमा में घुसे दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, चेतावनी के बाद भी नहीं माने
24 Jul, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंपारण । आव्रजन विभाग ने अवैध रुप से घुसपैठ करने वाले दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों नेपाल के बीरगंज के रास्ते भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे थे। हालांकि गिरफ्तारी से पहले उन्हें एकबार पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन फिर भी वे नहीं माने। ये दोनों चीनी नागरिक इससे पहले भी 2 जुलाई 2023 को नेपाल के रास्ते बिना भारतीय वीजा के अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। उस दौरान दोनों चीनी नागरिकों को पहली बार बॉर्डर पार करने पर इनके पासपोर्ट पर एंट्री रिफ्यूज्ड कर चेतावनी दी गई थी। उस दौरान दोनों चीनी नागरिकों को चेतावनी देकर वापस नेपाल भेज दिया गया था। भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे दोनों चीनी नागरिकों को पहली बार पकड़े जाने पर आव्रजन अधिकारियों की ओर से सलाह दी गई थी कि वे वैध तरीके से वीजा लेकर भारत आए। इसके बावजूद शनिवार को दोनों फिर से बिना पासपोर्ट और वीजा के अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश की थी। आव्रजन अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इनका अवैध तरीके से भारत में प्रवेश का मकसद गलत प्रतीत होता है।
जानकारी के अनुसार दोनों चीनी नागरिक शनिवार रात 8.45 बजे अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे। नेपाल से भारत में प्रवेश के दौरान इंडियन कस्टम ऑफिस के सामने से भारतीय आव्रजन अधिकारियों ने दोनों को पकड़ा। पकड़े जाने के बाद दोनों को जांच के लिए आव्रजन कार्यालय लाया गया। जांच में पाया गया कि दोनों चीनी नागरिकों के पास पासपोर्ट और वीजा उपलब्ध नहीं है। कस्टम अधिकारियों ने जब वैध कागजातों की जानकारी लेने की कोशिश की, तो उनके पास से कोई भी वैध कागज नहीं मिला। पकड़े गए चीनी नागरिकों की पहचान जाओ जिंग और फू-कांग के रूप में की गई है।
पाकिस्तान से आई सीमा तो भारत से PAK पहुंची अंजू... दोनों की कहानी कितनी कॉमन?
24 Jul, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीमा और सचिन की लव स्टोरी पिछले एक महीने से चर्चा में है. अब भारत से अंजू नाम की महिला पाकिस्तान पहुंच गई है. हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों की कहानियों में काफी समानताएं हैं.
जैसे दोनों मामलों में प्यार का जरिया सोशल मीडिया बना है. दोनों ने ही प्यार को हासिल करने के लिए सरहदों को पार किया है. दोनों महिलाओं के पतियों को उनके 'फरार' होने का पता तब चला, जब वह दूसरे देश पहुंच चुकी थीं.
एक तरफ पाकिस्तान से आई सीमा, सचिन के प्यार में पड़कर चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंच गई तो वहीं दूसरी तरफ 35 साल की अंजू राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई. अंजू वहां अपने 29 साल के प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गई है, जिससे उसकी पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी.
नसरुल्लाह के प्यार में पड़कर पहुंची पाकिस्तान
सीमा-सचिन और अंजू-नसरुल्लाह की कहानी में बहुत कुछ कॉमन है. जिस तरह सीमा हैदर अपने पति को बिना बताए भारत आ गई. ठीक उसी तरह अंजू ने अपने पति से जयपुर जाने का झूठ बोला और वाघा बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान पहुंच गई. जैसे सीमा को अपने प्रेमी सचिन का प्यार भारत खींच लाया ठीक उसी तरह अंजू नसरुल्लाह के प्यार में पड़कर पड़ोसी मुल्क चली गई.
सीमा नहीं जाना चाहती PAK, लेकिन अंजू...
दोनों केस में तीसरी समानता यह है कि दोनों ही शादीशुदा हैं और दोनों के बच्चे हैं. सीमा और अंजू दोनों के ही पति चाहते हैं कि वह अपने घर वापस लौट आएं. इसके अलावा दोनों के केस में चौथी कॉमन बात यह है कि सीमा और अंजू दोनों ही अपने प्रेमी सचिन और नसरुल्लाह से उम्र में बड़ी हैं. सीमा की उम्र 30 तो सचिन की 22 है. वहीं, अंजू की उम्र 35 तो नसरुल्लाह की 29 है.
सीमा अपने बच्चों को लेकर आई है तो वहीं अंजू बच्चों के बिना ही पाकिस्तान पहुंची है. हालांकि, सीमा स्पष्ट कर चुकी है कि वह वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती, लेकिन फिलहाल अंजू की तरफ से ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है, जिसमें उसने भारत लौटने या ना लौटने की बात कही हो.
जयपुर जाने के लिए निकली थी घर से
अंजू के पाकिस्तान जाने की कहानी भी कम रोचक नहीं है. अंजू के पति अरविंद ने आजतक को बताया, 'उसने मुझसे कहा कि वह दोनों बच्चों को घर पर ही छोड़कर कुछ दिनों के लिए जयपुर जा रही है. फिर अचानक रविवार (23 जुलाई) की शाम 4 बजे उसने अपनी बहन को फोन पर बताया कि वह पाकिस्तान के लाहौर में है. अंजू ने कहा कि वह दो से तीन दिन में वापस आ जाएगी. इस दिन ही मुझे मीडिया के जरिए भी पता चला कि अंजू सीमा पार कर पाकिस्तान चली गई है. सोशल मीडिया के जरिए अंजू के किसी से संपर्क में होने की बात मुझे अब तक नहीं पता थी.'
दो बच्चे, पेशे से है डाटा एंट्री ऑपरेटर
अंजू ने ईसाई धर्म अपनाकर अरविंद से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं. अरविंद भिवाड़ी में प्राइवेट नौकरी करते हैं तो वहीं अंजू भी डाटा एंट्री ऑपरेटर है. भिवाड़ी में अरविंद 15 साल के बेटे, 6 साल की बेटी, अंजू और अंजू के भाई के साथ एक किराए के फ्लैट में रहते हैं. अरविंद के मुताबिक अंजू ने 2020 में पासपोर्ट बनवाया था. अंजू कहती थी कि वह विदेश में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहती है.
उत्तर प्रदेश के जालौन की रहने वाली है अंजू
दरअसल, अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के जालौन जिले के माधवगढ़ विकासखंड के कैलोर गांव में हुआ था. हालांकि, जन्म के अलावा उसका इस गांव से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने एजेंसी को बताया कि पासपोर्ट जारी करते समय आवेदक को बताना होता है कि उसका जन्म स्थान कौन सा है. हालांकि, अंजू का पासपोर्ट दिल्ली में बना है.
सुरक्षा के लिए PAK में पुलिसकर्मी तैनात
पाकिस्तान के मीडिया आउटलेट ARY न्यूज के मुताबिक अंजू का फ्रेसबुक फ्रेंड (प्रेमी) नसरुल्लाह मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (MR) है. कुछ महीनों पहले ही दोनों की फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई है. जिस तरह भारत में सीमा हैदर को लेकर बवाल मचा हुआ है और सीमा-सचिन से पूछताछ की जा रही है. ठीक उसी तरह पाकिस्तान में भी अंजू से पूछताछ हो चुकी है. हालांकि, अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान पहुंची है. इसलिए शुरुआती पूछताछ के बाद उसे पाकिस्तान की पुलिस ने छोड़ दिया है. एजेंसी के मुताबिक वह फिलहाल नसरुल्लाह के घर पर ही ठहरी हुई है. लेकिन सुरक्षा के लिहाज से उसके आसपास पुलिस को तैनात किया गया है.
सीमा और सचिन की कहानी
साल 2020 में पाकिस्तान के कराची निवासी और चार बच्चों की मां सीमा हैदर की दोस्ती PUBG गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा यानी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में रहने वाले सचिन मीणा से हो गई. फिर दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ और 10 मार्च को वे पड़ोसी देश नेपाल में मिले. सीमा ने दावा किया कि उस दौरान दोनों ने मंदिर में शादी भी की. लेकिन तब वे वापस अपने-अपने देश लौट गए. लेकिन सीमा अपने सचिन के साथ ही रहना चाहती थी.
उधर, सचिन भी सीमा के साथ रहना चाहता था. उसने सीमा से कहा कि वो उसे उसके चारों बच्चों के साथ अपनाने के लिए तैयार है. फिर सीमा ने भारत आने का निर्णय लिया. वो मई महीने की 10 तारीख को अपने चारों बच्चों के साथ पाकिस्तान के कराची शहर से शारजाह पहुंची. फिर यहां से फ्लाइट के जरिए काठमांडू पहुंची. काठमांडू से पोखरा एक प्राइवेट गाड़ी से पहुंची.
इसके बाद पोखरा से दिल्ली के लिए उसने बस ली. रास्ते में ही नोएडा में सचिन उसका इंतजार कर रहा था. 28 घंटे बाद 13 मई को सीमा नोएडा पहुंची. फिर सचिन उसे रबूपुरा इलाके में ले गया. यहां दोनों ने किराए का एक घर लिया और आराम से रहने लगे. लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई और 4 जुलाई के दिन सचिन और सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, दोनों कोर्ट से जमानत पर अभी रिहा हैं. उधर, यूपी एटीएस ने भी हाल ही में सीमा और सचिन से पूछताछ की है.
'मुझसे बोली जयपुर घूमने जा रही हूं और...' पाकिस्तान पहुंची अंजू के पति ने किए बड़े खुलासे
24 Jul, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
''चार दिन पहले मुझसे बोल कर गई थी कि घूमने जा रही हूं, मैंने पूछा तो बोली कि जयपुर जा रही हूं, अंजू यहां पर प्राइवेट कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती है, मैं भी प्राइवेट नौकरी करता हूं'...'
यह कहना है भारत से पाकिस्तान अपने प्रेमी से मिलने पहुंची अंजू के पति अरविंद का. अंजू अपने पति और बच्चों को छोड़ वीजा लेकर पाकिस्तान पहुंची है.
भारत में अंजू राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने परिवार के साथ रहती थी. उसके पति अरविंद को रविवार को पता चला कि जयपुर जाने का बोलकर निकली उसकी पत्नी अंजू अब पाकिस्तान के लाहौर में है. पुलिस जब उसके घर पहुंची और अंजू के बारे में पूछताछ करने लगी तब उसके होश उड़ गए.
अरविंद ने बताया, अंजू चार दिन पहले घूमने जाने का बोलकर घर से निकली थी. पूछने पर अंजू ने कहा था कि जयपुर जा रही हूं, कुछ दिनों में लौट आऊंगी. अरविंद के मुताबिक, अंजू उससे लगातार व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए संपर्क में भी है. रविवार को भी उसने व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए मुझसे बात की थी. तब उसने मुझे बताया कि वह पाकिस्तान के लाहौर में है और 2-3 दिन में वापस आ जाएगी.अरविंद ने कहा, पत्नी अंजू भिवाड़ी मे प्राइवेट कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती है. मैं भी प्राइवेट नौकरी करता हूं. पति ने बताया कि वह साल 2005 से भिवाड़ी में किराए के फ्लैट में रह रहा है. उनके 2 बच्चे हैं.
मूलत: यूपी की रहने वाली है अंजू
बता दें कि वर्तमान में राजस्थान के अलवर जिला स्थित भिवाड़ी में अपने पति और बच्चों के साथ रहने वाली महिला अंजू मूलत: यूपी के कैलोर (जिला जालौन) की रहने वाली है. उसका प्रेमी नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रहता है और मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (MR) है.
90 दिन के वीजा पर पाकिस्तान गई है अंजू
मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान पहुंची भारत की अंजू के वीजा की डिटेल्स भी सामने आई है. अंजू की पाकिस्तान यात्रा के लिए 4 मई को पाकिस्तान द्वारा वीजा जारी किया गया था.- वीजा की वैलिडिटी 90 दिनों की है. उसने वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान में एंट्री की है.
नसरुल्लाह से प्यार करती हूं: अंजू
भारतीय महिला अंजू का कहना है कि वह पाकिस्तान के नसरुल्लाह से प्यार करती है और उसके बिना नहीं रह सकती है. दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी.
अरविंद को अंजू के वापस लौटने की उम्मीद
पति अरविंद ने आगे कहा, मुझे अंजू के किसी प्रेमी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसने मुझसे दो-तीन दिन में भारत लौटने की बात कही है. मुझे उम्मीद है कि वह भारत आएगी.
सीमा आई भारत, अंजू पहुंची पाकिस्तान
बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का नाम हर जुबां पर है. क्योंकि वह अपने चार बच्चों को लेकर भारत आ गई है. हालांकि, उसने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया है. वह ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही है. सीमा और सचिन से सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की है. सीमा हैदर और अंजू की कहानी मिलती जुलती है. दोनों ने ही प्यार में पड़कर अपने देश की सरहदों को पार किया है. दोनों में अंतर बस इतना है कि सीमा ने अवैध तरीके से प्रवेश किया और अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान अपने प्रेमी से मिलने पहुंची है.
हिंडन नदी में पानी बढ़ने से नोएडा-गाजियाबाद के कई इलाके जलमग्न
23 Jul, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । इस समय हिंडन नदी का जलस्तर जलगातार बढ़ रहा है, यह खतरे के निशान से ऊपर आने के बाद नोएडा और गाजियाबाद में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस कारण से नदी के आसपास तथा सटे इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है। बाढ़ आने से पहले ही लोगों को विस्थापित करने के लिए यूपी प्रशासन समय रहते अलर्ट कर रहा है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों द्वारा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। गौरतलब है कि हिंडन यमुना की एक सहायक नदी है, जो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद फिर से उफान पर है। शनिवार को ही नदी का पानी आसपास के क्षेत्रों में फैल गया था और लोगों के घरों तक आ गया। नोएडा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुरेश राव ए. कुलकर्णी ने बाढ़ के हालातों पर जानकारी देते हुए बताया कि छिजारसी से इकोटेक तक तीन निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया है। लोगों को उनके घरों से निकाला गया।
हालांकि, नदी अभी तक कहीं भी खतरे के निशान को पार नहीं कर पाई है। कुलकर्णी के मुताबिक एहतियात के तौर पर जगह-जगह पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। लोगों को नजदीक के स्कूलों और बारात घरों में रहने के लिए कहा गया है। उनके लिए उचित व्यवस्था की गई है। हम जल स्तर पर नजर रख रहे हैं। उधर, दिल्ली में यमुना नदी रविवार को एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गई। आज सुबह 8 बजे पुराने यमुना ब्रिज पर जलस्तर 205.9 मीटर दर्ज किया गया। यमुना नदी का खतरे का निशान 205.33 मीटर है। बीती 13 जुलाई को यमुना का जलस्तर 208.66 तक पहुंच गया था। यह अबतक के इतिहास में सबसे ऊंचा जलस्तर है।
महाराष्ट्र में भारी बारिश के मद्देनजर नौसेना, वायुसेना, थल सेना अलर्ट मोड पर
23 Jul, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. कई जगहों पर भारी बारिश की खबर है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक महाराष्ट्र में बारिश जारी रहेगी. इसके मद्देनजर नौसेना, वायुसेना और थल सेना अलर्ट मोड पर हैं। मदद के लिए मुंबई से सटे रायगढ़ में हेलीकॉप्टर भेजने का प्रयास किया गया, लेकिन खराब मौसम के कारण इसमें बाधा आ रही है. उधर, यवतमाल में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए तीन हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं. इस बीच आज राज्य के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. आज पुणे, ठाणे, पालघर, सतारा, रत्नागिरी, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया गया है और भारी बारिश की आशंका है. विदर्भ में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जांच की हर स्थिति से गुजरने को तैयार है सीमा हैदर, बोली- वापस नहीं जाऊंगी
23 Jul, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा । सीमा हैदर अब सीमा मीणा बन गई, उसने राष्ट्रपति को भेजी दया याचिका में कुछ इस तरह से जिक्र करते हुए अपने पति के घर में रहने की इजाजत मांगी है। जानकारी के अनुसार जासूसी के संदेह में घिरी सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दया याचिका भेजी है। यूपी एटीएस की फिर से शुरू हुई पूछताछ और जांच के बाद अपनी इस दया याचिका में सीमा ने कहा कि वह किसी भी एजेंसी से जांच को तैयार है। उसने कहा है कि यूपी एटीएस अभी उसके केस की जांच कर रही है, लेकिन वह सीबीआई, एनआईए और रॉ जैसी एजेंसियों से भी अपनी जांच करवाने को तैयार है। याचिका में सीमा की तरफ से यहां तक कहा गया है कि वह पॉलिग्राफ, ब्रेन मैपिंग, लाई डिटेक्टर और अपने बच्चों के डीएनए टेस्ट तक के लिए तैयार है। याचिका में सीमा हैदर ने खुद को सीमा मीणा बताते अपने पति सचिन मीणा के पैतृक घर में रहने की इजाजत मांगी है। उसने बताया है कि उसका पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर चार साल पहले उसे तलाक दे चुका है। सचिन मीणा से उसने पूरे हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। याचिका में सीमा की तरफ से दावा किया गया है कि वह गुलाम हैदर की दूसरी पत्नी थी और तलाक के बाद गुलाम हैदर तीसरी पत्नी के साथ रह रहा है। साथ ही, उसने पहली पत्नी के बच्चों को भी अपने साथ रखा हुआ है, जबकि तलाक के समय गुलाम हैदर ने उसके बच्चों को साथ रखने और गुजारा देने से भी मना कर दिया था।
याचिका में सीमा की ओर से कहा गया है कि जब अदनान सामी को भारतीय नागरिकता मिल सकती है और आलिया भट्ट और अक्षय कुमार यहां के नागरिक न होते हुए भी भारत में रह सकते हैं, तो वह शादी करके अपने पति के घर में क्यों नहीं रह सकती है। उसने कहा कि पाकिस्तान लौटने पर उसकी और उसके बच्चों की जान को खतरा है। वह भारत सचिन के प्यार के खातिर आई है। उनके प्यार को लैला-मजनू, हीर-रांझा, शीरी-फैयाद और सोनी-महिवाल की तरह भविष्य में याद किया जाएगा। उसकी ओर से कहा गया है कि वह सिर्फ प्यार की खातिर ही भारत आई है। इसलिए वह लौटकर वापस नहीं जाएगी। पति के साथ ही उसे यहां अपने ससुर और सास से जो प्यार, खुशी और शांति मिली है, वो उसे पहले कभी नहीं मिली है। याचिका में सीमा ने बताया है कि जो उसके पास से टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ है, वो पाकिस्तान का नहीं, बल्कि सचिन का दिया हुआ है। दया याचिका में सीमा ने कहा है कि अभी उसकी जांच चल ही रही है, वह पूरी तरह से निर्दोष है।
नहीं पकड़ाते तो पुणे में होता बड़ा बम ब्लास्ट, एनआईए ने उगलवाया राज
23 Jul, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुणे । एनआईए की गिरफ्त में आए आतंकवादियों ने बताया है कि उनकी प्लानिंग पुणे में बड़ा धमाका करने की थी। लेकिन इससे पहले ही वह गिरफ्तार हो गए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पुणे जिले से हाल ही में दो संदिग्ध आतंकवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है कि आरोपी पुणे शहर में मोटरसाइकिल के जरिये बम धमाके करने की साजिश रच रहे थे। इसके लिए यह लोग ड्रोन के जरिये पुणे शहर के कई भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील इलाकों की रेकी की भी तैयारी कर रहे थे। एनआईए की जांच में पता चला है कि यह लोग बाइक में विस्फोटक रखकर धमाका करने की फ़िराक में थे। फ़िलहाल अब पुणे में इन आतंकियों के ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही उनके एक भगोड़े साथी की तलाश भी की जा रही है। फ़िलहाल मामले की जांच आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को सौंप दी गई है। इस मामले में पुणे के पुलिस कमिश्नर रितेश कुमार ने 15 अगस्त के मद्देनजर शहर पुलिस बल को सतर्क रहने का आदेश दिया है। जाहिर है कि कुछ दिन पहले पुलिस ने मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूसुफ खान उर्फ अमीर अब्दुल हमीद खान (23) और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी (24) दोनों को मीठा नगर, कोंढवा से गिरफ्तार किया था। यह दोनों आरोपी मूल रूप से रतलाम मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इन्हें पुणे के कोथरुड इलाके से दोपहिया वाहन चोरी करने की तैयारी करते समय गिरफ्तार किया गया था। जबकि उनका एक साथी मोहम्मद शाहनवाज आलम (31) फरार है। वह मूलरूप से पेलावल, हजारीबाग, झारखंड का रहने वाला है।
एनआईए ने दोनों के पास से फर्जी आधार कार्ड, ड्रोन सामग्री, कारतूस, पिस्टल पाउच, इलेक्ट्रॉनिक वजन कांटा बरामद किये गये हैं। एनआईए को शक है कि खान और साकी शहर में संवेदनशील जगहों की रेकी की तैयारी कर रहे थे। इस संबंध में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। तलाशी के दौरान उनके पास से जब्त की गई गोलियों को जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा गया है। पुलिस ने एक कारतूस भी बरामद किया है लेकिन अभी तक पिस्टल नहीं मिली है। साकी और खान का संबंध आतंकी संगठन आईएसआईएस के उपसंगठन सूफा से बताया जा रहा है। और वे जयपुर में बम विस्फोट करने की तैयारी कर रहे थे।
द केरल स्टोरी का डर दिखाकर मेडिकल छात्रा को लड़कों ने जमकर पीटा
23 Jul, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । कर्नाटक में एक लड़की को फिल्म द केरल स्टोरी का डर दिखाकर लड़कों ने जमकर पीटा है। हालांकि यह घटना उस समय हुई जब लड़की अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। मिली जानकारी के अनुसार मंगलुरु शहर में एक मेडिकल छात्रा की कथित तौर पिटाई की गई। वह अपने फ्रेंड्स के साथ बीच पर गई थी, तभी कुछ बदमाशों के झुंड ने उन्हें घूरना शुरू कर दिया। बाद में छात्रा बस से अपने घर की तरफ जा रही थी, तभी रास्ते में उसे रोककर उसे पीटने के साथ धमकियां भी दी गईं। इस दौरान समुह में मौजूद लोगों ने उससे पूछा कि क्या उसने द केरल स्टोरी से कुछ नहीं सीखा है? छात्राओं की ओर से थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चार छात्राओं ने शुक्रवार शाम को मंगलुरु शहर के उर्वा स्टोर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि एक मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 6 छात्र शुक्रवार शाम को मंगलुरु के पनाम्बुर समुद्र तट पर गए थे। लड़के बाइक से आए थे और लड़कियां बस से वहां पहुंची थीं। बदमाशों का एक गिरोह वहां आया और इन कॉलेज छात्रों की हरकतों पर नजर रखने लगा। उन्होंने लड़के-लड़कियों का एक साथ वीडियो बनाने लगे। कॉलेज के छात्रों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।
एक छात्र ने समूह के पास जाकर पूछताछ करनी चाही लेकिन दूसरे छात्रों ने उन्हे यह कहकर रोक लिया कि विवाद बढ़ाने से फायदा नहीं। कुछ देर बाद छात्र अपनी बाइक पर वापस चले गए और छात्राएं बस में चढ़ गईं। चार लड़कियों में से एक चिलिम्बी बस स्टॉप पर उतरी थी और अपने पीजी की ओर जा रही थी। छात्रा का आरोप है कि उसी गुट के बदमाशों ने उसका पीछा किया था और धमकी दी थी। गिरोह के सदस्यों ने उससे पूछा था कि क्या उसने फिल्म द केरला स्टोरी से कुछ नहीं सीखा? आरोप है कि बदमाशों ने उसे थप्पड़ मारा और उसे धक्का दिया। पीड़िता ने अपनी सहेलियों को फोन करके घटना की जानकारी दी। उसके बाद चारों छात्राएं पुलिस थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई।
नागा समूहों ने दोनों महिलाओं के लिए मांगा तत्काल न्याय
23 Jul, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल । मणिपुर के कई नगा संगठनों ने चार मई को भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मामले में तत्काल न्याय किया जाना चाहिए। यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) ने मणिपुर सरकार से कहा कि तुरंत न्याय के लिए मामले को त्वरित अदालत में ले जाया जाना चाहिए। यूएनसी ने कहा, सरकार को इसतरह के अमानवीय अपराध में शामिल सभी लोगों को तत्काल न्याय की जद में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
संगठन ने कहा कि घटना बेहद निंदनीय है। यूएनसी ने कहा कि इस पाशविक कृत्य ने लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों को ध्वस्त कर दिया है और इसतरह के अपराध में शामिल लोगों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जा सकती। मणिपुर के नगा आम तौर पर उस हिंसा से दूर रहे हैं जिसने इस पूर्वोत्तर राज्य के हालात बिगाड़ दिए हैं। इस बीच, ऑल नगा स्टूडेंट्स एसोसिएशन मणिपुर (एएनएसएएम) ने घटना को ‘‘घृणित कृत्य करार देकर कहा कि वर्तमान समाज में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है।
छात्र संगठन ने कहा कि वह इस बर्बर कृत्य की निंदा करता है और संबंधित अधिकारियों से आग्रह करता है कि सभी अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय की जद में लाया जाए तथा देश के कानून के मुताबिक उचित सजा दी जाए।
अब बारिश और बाढ़ से मप्र और छग में बिगड़े हालात
23 Jul, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जलभराव और बाढ़ से बुरहानपुर और बैतूल के ग्रामीण क्षेत्रों में भरा पानी, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में जमकर बरसेंगे बादल
नदियां उफनी...गांवों में 8 फीट भरा पानी
बाढ़ में तीन युवक बहे; बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान के पार, जिले के जसौंदी गांव में 12 से ज्यादा कच्चे मकान गिर गए, महाकाल मंदिर में पानी घुसा
नई दिल्ली/भोपाल/रायुपर । देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जलभराव और बाढ़ की स्थिति पिछले दो-तीन दिनों से देश भर में देशभर में मॉनसून की भारी बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। महाराष्ट्र, गुजरात और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। बारिश के बाद देश के 22 राज्यों के 235 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं अब बारिश और बाढ़ से मप्र और छग में हालात बिगडऩे लगे हैं। जलभराव और बाढ़ से बुरहानपुर और बैतूल के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी 8 फीट तक पानी भर गया है। वहीं रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में जमकर बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मप्र के 13 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट है। लगातार हो रही बारिश से शनिवार दोपहर बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई। पानी लगातार बढ़ रहा है। जिले के जसौंदी गांव में 12 से ज्यादा कच्चे मकान गिर गए। स्थानीय ग्रामीण अजमल तड़वी के मुताबिक, बरसाती नदी में आई बाढ़ में लासू नाम का युवक और उसकी बकरियां बह गईं। बहादरपुर रोड पर पाइप्स फैक्ट्री के पास स्थित रपटे पर पानी आने से बुरहानपुर का महाराष्ट्र से संपर्क कट गया है। बहादरपुर लोनी गांव के बाद महाराष्ट्र की सीमा लग जाती है। जिले के नेपानगर के अंबाड़ा गांव में 150 से ज्यादा घरों में बारिश का पानी घुस गया।
दो लोग बह गए
बैतूल में भी ताप्ती उफान पर है। जिले के सांडिया और जोलखेड़ा में पुलिया पार कर रहे दो लोग बह गए। इनमें से एक का शव मिल गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी, नॉर्थ आंध्र प्रदेश, साउथ ओडिशा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव हैं। इनका असर मध्यप्रदेश में भी है। साउथ छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। एक मानसून ट्रफ लाइन कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर, ओडिशा होते हुए गुजर रही है। पूर्वी-पश्चिमी हवाएं भी आपस में मिल रही हैं। इस कारण दक्षिण मध्यप्रदेश से लगे इलाकों में इसका असर है।
महाकाल मंदिर में भरा पानी
उज्जैन में शिप्रा और गंभीर नदियां उफना गई हैं। शुक्रवार देर रात भारी बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम में पानी भर गया। शयन आरती के दौरान मंदिर में पानी झरने की तरह बहा। शनिवार को भी भारी बारिश के अलर्ट पर उज्जैन कलेक्टर ने सरकारी और प्राइवेट स्कूल्स में आज अवकाश घोषित कर दिया। गंभीर बांध के गेट नंबर-3 को 50 सेंटीमीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
छिंदवाड़ा में माचागोरा बांध का गेट खोलना पड़ा
हरदा में अजनाल नदी उफनाने से खंडवा स्टेट हाईवे बंद हो गया। 8 घंटे बाद पुल से पानी उतरने पर हाईवे पर ट्रैफिक शुरू हुआ। हरदा शहर के जत्रा पड़ाव इलाके में घरों में पानी भर गया। भोपाल में भी रात में तेज पानी गिरा। छिंदवाड़ा में माचागोरा बांध का वॉटर लेवल बढऩे पर एक गेट शनिवार को खोलना पड़ा है। यह बांध पेंच नदी पर बना है। पेंच के निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
आकाशीय बिजली से नाबालिग की मौत, 7 लोग झुलसे
कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई जबकि सात लोग झुलस गए। खड़ोला गांव निवासी सरदार सिंह, रुकमणी सिंह और राज सिंह सहित सात लोग खेत में रोपा लगा रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। सभी खेत में बनी झोपड़ी में चले गए। इसी बीच झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आकर राज सिंह (17) की मौके पर मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से सरदार सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर संभाग के रायगढ़, जांजगीर और उससे लगे जिलों में एक दो जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी बस्तर संभाग के भी कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा सरगुजा संभाग के कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण तटीय ओडिशा उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा एक चक्रवाती सिस्टम समुद्र तल से 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित फैला हुआ है।
महाराष्ट्र के यवतमाल में बाढ़, 2 की मौत
महाराष्ट्र के यवतमाल में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी है। कई घरों में पानी भर गया। एक घर की दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए एयरफोर्स के एमआई-17 हेलिकॉप्टर को बुलाया गया है। पांच जगहों पर एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। रायगढ़ के इर्शालवाडी में लैंडस्लाइड से मरने वालों की संख्या 26 हो गई है, 82 लोग लापता हैं। पालघर, मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं पहाड़ों में भी तेज बारिश का दौर जारी है। उत्तरकाशी और कारगिल में 21 जुलाई की देर रात बादल फटने की घटना सामने आई। यमुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड हो गया और कई गाडिय़ां दब गईं। वहीं, स्कूलों में भी मलबा जमा हो गया। बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। यूपी में बिजनौर के मंडावली में कोटावाली नदी का जलस्तर बढऩे से एक बस तेज बहाव में फंस गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जेसीबी से सभी का रेस्क्यू किया गया।
हिमाचल में कुल्लू और रोहड़ू में बादल फटा
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात से भारी बारिश हो रही है। कोटखाई में की बाग डुमैहर पंचायत में एक मकान पर लैंडस्लाइड से नेपाली मूल के दो व्यक्तियों को मौत हो गई। रोहड़ू में बादल रात एक बजे फटने से लैला खड्ड ने खूब कहर बरपाया और ढाबे सहित एक मकान बाढ़ में बह गया। फ्लैश फ्लड के बाद एक ही परिवार के तीन लोग इसमें लापता है। अभी इनका कोई सुराग नहीं लग पाया। बादल फटने की घटना के बाद पूरे गांव में रातभर अफरा-तफरी का माहौल रहा। बताया जा रहा है कि जगोटी निवासी रोशन लाल उनकी पत्नी भागा देबी लैला में ढाबा चलाते थे। बीती रात उनका पोता कार्तिक भी उनके साथ में था। उधर, कुल्लू की गड़सा घाटी में बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई। लैंडस्लाइड से खोड़ागे गांव के दो दर्जन से ज्यादा मकान खाली कराए गए। बादल फटने के बाद गांव के लोगों में दहशत में आ गए। उधर, कोटखाई अस्पताल की निचली मंजिल में पूरी तरह जलमग्न हो गई। भारी बारिश के बाद अस्पताल में कीचड़ भर गया। इससे डॉक्टर दूसरा स्टाफ अस्पताल में नहीं जा पा रहा। इस वजह से मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला सिरमौर में देर रात से हो रही बारिश के चलते गिरी जटोन बैराज खतरे के निशान के समय पहुंच गया जिसके बाद बैराज के सभी 10 गेट एक साथ खोल दिए गए हैं। सिरमौर में भारी वर्षा से सडक़ों, पुलों और पेयजल योजनाओं को काफी नुकसान हुआ है।
अब बंगाल में मणिपुर जैसी बर्बरता, 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया
23 Jul, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता । मणिपुर की घटना के बाद पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में दो महिलाओं को सरेआम पीटने और उन्हें निर्वस्त्र करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। महिलाएं ही दो महिलाओं की जान की दुश्मन बन गईं। दोनों को भीड़ ने सरेआम जमकर पीटा, बाल नोचे, चप्पलों की बरसात कर दी। उनके कपड़े फाड़ डाले और अर्धनग्न कर दिया। पीडि़त महिलाएं हाथ जोडक़र बख्श देने की दुहाई मांगती रहीं, लेकिन अमनावीयता की हदें पा कर दी गईं। मामला मालदा जिले के बामनगोला थाना अंतर्गत पाकूआहाट का बताया जा रहा है।
घटना 19 जुलाई की है। दो महिलाओं को पॉकेटमार होने के संदेह मे भीड़ ने पकड़ा और उन दोनों महिलाओं को पुलिस को सौंपने के बजाय उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। उनके कपड़े फाड़ दिए गए। दोनों महिलाएं चीखती रहीं, चिल्लाती रहीं मगर भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी और वह बार-बार लगातार उन दोनों महिलाओं की बर्बरता से पिटाई करते रहे। दोनों महिलाएं छोड़ देने के लिए हाथ जोडक़र मिन्नतें करती रहीं। भीड़ से आवाज भी आती है कि अब छोड़ दो वरना मर जाएंगी। घटना की खबर सुन मौके पर सिविक वॉलिंटियर पहुंचे। लेकिन भीड़ को शांत करवाने में नाकाम रहे। पुलिस मौके पर तब पहुंची जब भीड़ ने उन दोनों महिलाओं को अधमरा कर चुकी थी।
मालदा की इस घटना को लेकर भाजपा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आतंक का कहर जारी है। मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके में दो आदिवासी महिलाओं को नग्न किया गया, प्रताडि़त किया गया और बेरहमी से पीटा गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। यह खौफनाक घटना 19 जुलाई की सुबह घटी। महिला सामाजिक रूप से हाशिए पर रहने वाले समुदाय से थी और एक उन्मादी भीड़ उसके खून की प्यासी थी। यह एक ऐसी त्रासदी की ओर ले जा रहा था जिससे ममता बनर्जी का दिल ‘टूट’ जाना चाहिए था और वह केवल आक्रोश जताने के बजाय कार्रवाई कर सकती थीं, क्योंकि वह बंगाल की गृह मंत्री भी हैं। लेकिन उसने कुछ नहीं करने का फैसला किया। न तो उन्होंने इस बर्बरता की निंदा की और न ही दुख और पीड़ा व्यक्त की क्योंकि इससे एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी खुद की विफलता उजागर होती।
मणिपुर घटना में 5वीं गिरफ्तारी
23 Jul, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल । मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने के मामले में पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों की शुक्रवार को कोर्ट में पेशी हुई। उन्हें 11 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। उधर, चुराचांदपुर जिले में 5 हजार कुकी महिलाओं ने काले कपड़े पहनकर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। इंफाल में भी महिलाएं सडक़ों पर उतरीं और टायर जलाए। सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। निर्वस्त्र की गई एक महिला के पति कारगिल युद्ध लड़ चुके हैं। उन्होंने कहा, मैंने कारगिल युद्ध में देश को दुश्मनों से बचाया, लेकिन दंगाइयों से अपनी पत्नी की इज्जत नहीं बचा सका। पीडि़त के पति असम राइफल्स में सूबेदार थे।
श्रीनगर में तेज धार वाले हथियारों पर बैन
23 Jul, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तेज धार वाले हथियारों पर बैन लगा दिया गया है। यहां अब तेज धार वाले हथियार खरीदे और बेचे नहीं जा सकेंगे। लोग पब्लिक प्लेस पर भी ऐसे हथियार लेकर नहीं निकल सकेंगे। जिन लोगों के पास ये हथियार हैं, उन्हें 3 दिन के भीतर इन्हें नजदीकी पुलिस थानों में जमा कराना होगा। श्रीनगर के डीएम मोहम्मद ऐजाज असद ने यह आदेश जारी किया है। शहर में हाल ही में हुई चाकूबाजी की घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। श्रीनगर स्स्क्क के मुताबिक, कमरवारी, बेमिना, क्रालपोरा, बटमालू, नौहट्टा, कोठीबाग और रामबाग समेत कई इलाकों में चाकूबाजी की घटनाएं हुई थीं।
आदेश में कहा गया है कि चाकूबाजी की घटनाओं से नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो गया है। इन घटनाओं को रोकने के लिए तेज हथियारों पर बैन लगाना जरूरी हो गया है। आदेश के मुताबिक, ऐसे हथियार जिनका ब्लेड 9 इंच से लंबा है या 2 इंच से ज्यादा चौड़ा है, उन्हें रखना आम्र्स एक्ट 1959 के तहत कानूनी अपराध है। वहीं खेती-किसानी, इंडस्ट्री और सांइटिफिक कामों के लिए इनका उपयोग किया जा सकता है।