देश (ऑर्काइव)
15 साल पुराने वाहन प्रतिबंधित नहीं
15 Dec, 2023 11:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । लोकसभा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, देश में 15 साल या उससे पुराने वाहनों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। सिर्फ दिल्ली एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट ने 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहन और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों के चलने पर रोक लगाई है।गडकरी ने कहा एनजीटी ने वर्ष 2015 में 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया था। वही 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के इस आदेश के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर,इस फैसले को सही ठहराया था।यह प्रतिबंध केवल दिल्ली एनसीआर के लिए है। पूरे देश के लिए लागू नहीं है।
कड़ाके की ठंड के साथ जमकर बारिश होने का अलर्ट जारी
15 Dec, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आईएमडी ने कड़ाके की ठंड के दौरान जमकर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच 3 दिन जमकर बारिश होगी। यूपी और पंजाब समेत कई राज्यों में कोहरा देखा जा रहा है वहीं हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी पड़नी भी शुरू हो गई है। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें केरल, माहे और तमिलनाडु में आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार के कई जिलों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने उत्तर पूर्वी भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट के साथ असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में घना कोहरा छाए रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसलिए यहां हल्की बारिश के साथ एक बार फिर कड़ाके की ठंड शुरू हो रही है।
ईंट भट्टे पर चिमनी गिरने से चार लोगों की मौत
15 Dec, 2023 09:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में ईंट भट्टे पर चिमनी गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना देर रात को हुई, जब उक्त कारखाने के कर्मचारी चिमनी में आग जलाने का प्रयास कर रहे थे, जो काफी समय से बंद थी। हादसे में जहां दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीसरे व्यक्ति की गुरुवार सुबह मौत हो गई। घायलों का फिलहाल स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में से पांच की हालत बेहद गंभीर है। शुरुआती बचाव कार्य लोगों ने शुरू किया। तीन मृत श्रमिकों में से केवल दो की पहचान की गई है। इनमें से एक स्थानीय निवासी हफीजुल मंडल (34) हैं, जबकि दूसरे उत्तर प्रदेश के निवासी राकेश कुमार (39) हैं, जो प्रवासी श्रमिक के रूप में काम करने के लिए पश्चिम बंगाल आए थे। हादसे में मारे गए तीसरे मजदूर की पहचान अभी तक नहीं हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच मुख्य रूप से इस बात से संबंधित है कि क्या ईंट भट्ठे में चिमनी और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के रखरखाव में खामियां थीं। स्थानीय लोगों की शिकायत रही है कि इलाके में कई ईंट भट्ठे अवैध रूप से चल रहे हैं, जहां श्रमिकों के लिए न्यूनतम सुरक्षा उपाय नहीं अपनाए गए हैं।
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का मास्टरमाइंड ललित झा गिरफ्तार
15 Dec, 2023 08:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ललित झा को पुलिस ने गुरुवार देर रात दिल्ली से ही गिरफ्तार किया। ललित झा ने लोकसभा के अंदर दो युवकों के उत्पात मचाने और कलर स्मोक स्प्रे छोड़ने का वीडियो शेयर किया था।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अन्य आरोपियों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल शिंदे और नीलम को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की 15 दिन की हिरासत मांगी, लेकिन अदालत ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। इनसें से लोकसभा में सांसदों की बैठने वाली जगह पर कूदने वाले और कैन के जरिए धुंआ करने वाले लोग मनोरंजन डी और सागर शर्मा हैं। वहीं अमोल शिंदे और नीलम परिसर में नारेबाजी कर कैन से धुंआ फैलाने वाले हैं।
10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर सीबीएसई का दिशा-निर्देश जारी
14 Dec, 2023 08:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लुधियाना । नए वर्ष से आरंभ होने वाली 10वीं और 12वीं प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) और गाइडलाइन जारी कर दिए हैं। इस एसओपी के जरिए संबंधित प्राचार्यों को आवश्यक निर्देश और जानकारियां भी प्रेषित की गई हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सीबीएसई ने रेगुलर सेशन वाले स्कूलों और विंटर स्कूलों के लिए अलग-अलग प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट की तारीखें जारी की थीं। मौजूदा निर्देश में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 14 फरवरी तक सुनिश्चित कराने को कहा गया है। कंट्रोलर ऑफ एगजामिनेश डा.संयम भारद्वाज द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा के मार्क्स एक साथ अपलोड करने बारे कहा गया है वहीं परीक्षा का शैडयूल शुरू होने की तारीख से शुरू होकर संबंधित कक्षा की आखिरी तारीख तक पूरा होना चाहिए। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों के अंक अपलोड करते समय संबंधित शिक्षक किसी तरह की लापरवाही न बरतें अन्यथा इन अंकों में सुधार का दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।
बोर्ड ने कहा है कि कक्षा 10वीं के लिए बोर्ड प्रैक्टिकल बुकलैट प्रदान नहीं करेगा। इसके लिए स्कूलों को अपनी व्यवस्था स्वयं करनी होगी। एक बार परीक्षा खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल आंसर सीट को क्षेत्रीय कार्यालय भेजने की जरूरत नहीं होती है।बोर्ड खास सब्जेक्ट्स में प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट असेसमेंट के लिए बाहरी एग्जामिनर की नियुक्ति करेगा। ड्यूटी असाइंड लोगों के लिए भुगतान इंटीग्रेटेड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा, जब तक कि अन्यथा निर्देश न दिया गया हो। यही नहीं यदि स्कूल बोर्ड के निर्देशों का पालन करने में विफल रहते हैं तो बोर्ड प्रैक्टिकल प्रश्नपत्र रद्द करने का फैसला भी ने सकता है। वहीं अगर किसी स्टूडेंट का नाम सब्जेक्ट लिस्ट में नही है तो स्कूलों को तुरंत रिजनल आफिस में संपर्क करना होगा।
जो बीत गया सो बीत गया, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले : कर्ण सिंह
14 Dec, 2023 07:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर अनुच्छेद 370 मामले में केंद्र के फैसले पर अपनी मोहर लगाई, जिस पर अब राजनीतिक गलियारे में बहस छिड़ गई है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर राजघराने से आने वाले राज्य के पहले राज्यपाल व कांग्रेस नेता कर्ण सिंह का कहना है कि जो बीत गया सो बी गया, अब तो जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। केंद्र सरकार शासित राज्य नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य के लिए चुनाव होने चाहिए।
महाराजा हरि सिंह के बेटे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। एक बातचीत के दौरान 92 वर्षीय कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने कहा कि जो बीत गया सो बीत गया। जो खत्म हो गया उसे वापस लाकर लागू करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा दूर क्यों जाते हैं हमारा ही उदाहरण ले लें, कभी राजा-महाराजा हुआ करते थे, लेकिन समय बीता चीजें बदल गईं और सब समाप्त हो गया। अब हम पुरानी चीजों को वापस तो नहीं ला सकते इसलिए जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार के निर्णय को लेकर जो भी संशय रहा हो, वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद समाप्त हो जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि अब जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए। इसे लेकर ही अगले चुनाव होने चाहिए और दूसरी बातें भूलकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य हो न कि केंद्र शासित राज्य होना चाहिए।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कर्ण सिंह ने अपने बयान में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने बहुत बारीकी से हर एक चीज को देखा है। सभी परिस्थितियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट उस नतीजे पर पहुंचा। वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन इस फैसले से जम्मू-कश्मीर के कुछ लोगों को नाखुशी होगी। हालांकि अब यह स्पष्ट हो गया है कि जो कुछ भी हुआ वह संवैधानिक रूप से वैध है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र से मांग करते हुए कहा था कि जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। जरूरी नहीं है कि पहले चुनाव हों फिर राज्य का दर्जा मिले। चुनाव हों तो पूर्ण राज्य के लिए हों, केंद्र शासित प्रदेश के लिए क्यों हों।
दिल्ली एयरपोर्ट से 83 लाख रुपये का सोना बरामद
14 Dec, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोना जब्त किया है। कस्टम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने 1500 ग्राम वाले 83 लाख रुपये का सोना पकड़ा है। जिसे एक यात्री बैंकॉक से दिल्ली इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर में छिपाकर ला रहा था। इस यात्री को कस्टम एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पूछताछ जारी है।
बर्फबारी होने से केदारनाथ में तापमान माइनस 7 डिग्री पहुंचा
14 Dec, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देहरादून । बर्फबारी होने से केदारधाम में पारा माइनस 7 डिग्री पहुंच गया है। यहां सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने अब मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ा दी है। इस समय सुबह शाम गलन वाली ठंड पड़ रही है तो दिन में मैदानी क्षेत्रों में धूप निकल रही है। यहां पर सुबह-शाम कोहरा छाने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार चारधाम में मंगलवार दोपहर से ही बर्फबारी हो रही है। फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, तुंगनाथ, मद्महेश्वर, हर्षिल, उत्तरकाशी और औली क्षेत्र भी इस समय बर्फ से ढक गए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को पहाड़ों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है। केदारनाथ धाम में तो तापमान माइनस 7 तक पहुंच गया है। गंगोत्री-यमुनोत्री में भी पारा शून्य से नीचे चला गया है। यहां के निचले इलाकों में बादल छाने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
रेड लाइट और स्लम एरिया के गरीब बच्चों के लिए शुरु हुई पुलिस पाठशाला
14 Dec, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर । जिस रेड लाइट इलाके के बच्चे कभी पुलिस को देखते डर जाते थे। आज वहीं बच्चे पुलिस अंकल से पढ़कर उनके जैसा ही पुलिसवाला बनने के सपना देख रहे हैं। यह सब मुमकिन हुआ है मुजफ्फरपुर पुलिस और रेड लाइट इलाके से आने वाली सामाजिक कार्यकर्ता नसीमा खातून की बदौलत। इस लेकर ओपी में पुलिस पाठशाला खोली गई है।
मुजफ्फरपुर में रेड लाइट इलाके के बच्चों को पढ़ने के लिए पुलिस पाठशाला की शुरुआत की गई है। ताकि, स्लम एरिया के गरीब और रेड लाइट एरिया के बच्चों को पढ़ाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। पाठशाला में पूरी क्लास रूम की तरह व्यवस्था की गई है। इसमें पहली कक्षा से लेकर आठवीं क्लास के बच्चों को क्लास दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस पाठशाला में अभी करीब दो दर्जन से अधिक बच्चे पढ़ाई करने आ रहे हैं। इस पाठशाला में पुलिसकर्मी के साथ अलग स्कूल के टीचर भी क्लास देते हैं। पढ़ने के लिए पेन, पेंसिल समेत अन्य सामान दिया जाता है। बच्चों के पढ़ने के लिए थाने के बगल में खाली जगह को टेंट से घेर दिया गया है।
कमरे को क्लास रूम की शक्ल देने के लिए दीवार पर अल्फाबेट, ककहरा, टेबल और राइम्स बोर्ड भी लगाया गया है। फर्श पर बैठकर बच्चों को पढ़ने के लिए ग्रीन मैट बिछाया गया है। ताकि, बच्चों को ठंड का एहसास नहीं हो। कन्हौली थाने पर शुरू हुई पुलिस पाठशाला चर्चा का केंद्र बना हुआ है। शहर के रहने वाले भी जिला पुलिस की इस पहल को काफी सराहना कर रहे हैं।
इसकी पहल सामाजिक कार्यकर्ता नसीमा और एक स्कूल के शिक्षक ने की है। इसके बाद पाठशाला शुरू हुआ। करीब एक माह पहले यह क्लास पांच बच्चों से शुरू हुआ था। अब यहां दो दर्जन से अधिक बच्चों ने नामांकन कराया है। वे नियमित क्लास करने के लिए आते हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए रोज नए-नए टीचर आते हैं। इसके अलावा बच्चों को पुलिसकर्मियों के कार्यशैली भी बताई जाती है।
वहीं, रेड लाइट इलाके की सोशल वर्कर नसीमा ने बताया कि इस इलाके की डेवलपमेंट के लिए हम लोग लगातार कार्य करते आ रहे हैं। इसके बाद एएसपी टाउन के सहयोग से पुलिस पाठशाला खोला गया है। इसमे पुलिस पदाधिकारी थाना इंचार्ज और खुद एएसपी सर पढ़ाते हैं। इससे इस इलाके के बच्चे मुख्यधारा में जुड़ स
एएसपी नगर अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया की स्लम, रेड लाइट एरिया में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चे, जो कोचिंग या होम ट्यूशन नहीं पढ़ सकते हैं, उन्हें टीओपी में मुफ्त में दोपहर के साढ़े तीन बजे से शाम पांच बजे तक पढ़ाया जा रहा है। पाठशाला में पूरी क्लास रूम के तरह व्यवस्था की गई है। इसमें पहली से लेकर आठवीं क्लास के बच्चों को क्लास दी जा रही है।
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में आरोपियों को पनाह देने वाले गिरफ्तार
14 Dec, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में विक्की शर्मा और उसकी पत्नी वृंदा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। इन्हीं दोनों के यहां घर पर चारों आरोपी ठहरे थे। अभी तक दिल्ली पुलिस छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें अमोल, नीलम, मनोरंजन, सागर हैं, जिन्हें संसद भवन परिसर से गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले में सातवें आरोपी की तलाश जारी है, जो ललित झा है।
विक्की हिसार का रहने वाला था, जो काफी समय से गुरुग्राम में रह रहा था। विक्की को गुरुग्राम के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में वर्ष 1990 में जगह अलॉट हुई थी, उसी वक्त उन्होंने यह मकान लिया था।
पुलिस ने बताया कि सातवां आरोपी ललित झा भागा हुआ है। ट्रांसपोर्ट भवन के पास जब नीलम और अमोल क्रेकर चला रहे थे, तब ललित झा भी मौके पर था। उसी ने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था।
पाकिस्तानी जासूसों के हनीट्रैप में फंसा नौसेना का जवान
14 Dec, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। पाकिस्तानी जासूस को भारत के प्रतिबंधित क्षेत्रों की जानकारी मुहैया कराने के आरोप में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने मुंबई से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि उसने जानकारी के बदले ऑनलाइन पैसे स्वीकार किए। अप्रैल, मई से अक्टूबर तक यह शख्स फेसबुक और व्हाट्सएप पर लगातार पाकिस्तानी जासूस के संपर्क में था. इस व्यक्ति के संपर्क में रहने वाले तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. बताया गया है कि पाकिस्तान को प्रतिबंधित क्षेत्रों की संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के मामले में महाराष्ट्र के जलगांव के एक युवक गौरव पाटिल (24) को गिरफ्तार किया गया है। वह नौसेना में सिविल अप्रेंटिस के पद पर कार्यरत है। चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि उसे पाकिस्तानी जासूसों ने हनीट्रैप में अपने जाल में फंसाया था. इसके बाद पैसों का लालच दिखाकर नौसेना की संवेदनशील जानकारियां हासिल कर लीं। इस मामले में गौरव को 18 दिसंबर तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया है.
अब श्रीनगर तक दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, जम्मू-कश्मीर को मिली बड़ी सौगात
13 Dec, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को वंदे भारत ट्रेन की बड़ी सौगात दी है। मिली जानकारी के अनुसार अब केंद्र शासित प्रदेश में भी वंदे भारत ट्रेन चलेगी। केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को तोहफा देते हुए अब उधमपुर से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उधमपुर-श्रीनगर बारामुला रेल लिंक परियोजना पर अब वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी। दरअसल, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के निवासियों को एक उपहार के रूप में केंद्र सरकार ने उधमपुर श्रीनगर बारामूला मार्ग पर 49वां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आवंटित की है। अब जैसे ही जम्मू और बारामूला के बीच रेलवे लिंक बनकर तैयार हो जाएगा तो वंदे भारत ट्रेन बारामूला को देश के बाकी हिस्सों से भी जोड़ देगी। इस सौगात को उधमपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अतिम महत्वपूर्ण बताया है साथ इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री का आभार भी जताया।
संसद की सुरक्षा में सेंध, चार लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, 2 अब भी फरार
13 Dec, 2023 05:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश की संसद के भीतर निचले सदन में सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक उस वक्त सामने आई, जब दर्शक दीर्घा में बैठे दो शख्स अचानक लोकसभा में कूद गए। संसद भवन पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के दिन बुधवार को संसद से जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक शख्स को मेज़ों पर कूदते देखा जा सकता है और सुरक्षाकर्मियों के अलावा कुछ सांसद भी उन्हें पकड़ने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं। सुरक्षा की चूक की घटना के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। हाई सिक्योरिटी वाले संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस बीच न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस पूरी घटना में छह लोग शामिल थे, इनमें से चार लोगों को पकड़ लिया गया है और दो लोगों की तलाश जारी है।
हमले की पूरी प्लानिंग
सूत्रों ने बताया कि सभी छह आरोपी एक दूसरे को जानते थे और गुरुग्राम में एक साथ रुके थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार लोगों के पास से कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ, पूछताछ जारी है। दिल्ली पुलिस पकड़े गए 4 आरोपियों के मोबाइल फोन की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि हमले के लिए पूरी प्लानिंग की गई और इस मामले में छह लोग शामिल हैं, जिनमें से पांच लोगों की पहचान हो चुकी है।
चार लोग गिरफ्तार
जिन चार लोगों को पुलिस ने हिरासत लिया है उनमें दो ने लोकसभा के दर्शक दीर्घा से छलांग लगाई और फ्लोर (जहां सांसद बैठते हैं) पर कूद गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि इनमें से एक शख्स टेबल फांदकर आगे बढ़ रहा है। इन दोनों की पहचान मनोरंजन और सागर शर्मा के रूप में हुई है। वहीं संसद परिसर में प्रदर्शन करने के दौरान केन लेकर धुंआ छोड़ने वालों की पहचान हरियाणा के हिसार की रहने वाली नीलम और महाराष्ट्र के लातूर के अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है।
माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस के साथ श्रीनगर रहा सर्वाधिक ठण्डी रात
13 Dec, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में दर्ज न्यूनतम तापमान माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस के साथ बुधवार की रात मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रही । वहीं गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.5 और पहलगाम में माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस 12.2 डिग्री सेल्सियस, कारगिल में माइनस 9.6 और द्रास में माइनस 10.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं जम्मू में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 6.6 डिग्री सेल्सियस, बटोटे में 1.7 डिग्री सेल्सियस, भद्रवाह में माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस और बनिहाल में माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लोकसभा सदन के भीतर अटैक, कार्रवाई दो दिन के लिए स्थगित
13 Dec, 2023 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । संसद की सुरक्षा में भी चूक सामने आई है। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान 2 युवक विजिटर्स गैलरी से कूद गए और सांसदों की ओर भागने लगे। तत्काल कार्यवाही रोक दी गई। यह हरकत ऐसे दिन की गई है जब देश संसद पर हमले की बरसी मना रहा है। युवक अपने जूते में छिपाकर स्मोक बम ले गया था। उसने पीले रंग का धुआं छोड़ा। मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा के जरिए पास बनाकर दोनों युवक संसद भवन तक पहुंचे थे। एक युवका का नाम सागर बताया गया है। पूछताछ जारी है।