देश (ऑर्काइव)
मुंबई में भारी बारिश से निचले इलाके हुए जलमग्न, बन रहे बाढ़ जैसे हालात
27 Jul, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। मुंबई में गुरुवार सुबह से ही भारी बारिश जारी है. इसके चलते मुंबई के कई निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है, जिसमें मुंबई के चर्चगेट स्टेशन और मरीन लाइन स्टेशन के बीच की पटरियां भी शामिल हैं. साथ ही मरीन लाइन्स इलाके में सड़कों पर पानी नजर आ रहा है. मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भी पानी भर गया है. वहीं चर्चगेट स्टेशन के बाहर भी पानी जमा हो गया है. सड़कों पर दो से तीन फिट पानी जमा होने से यातायात धीमा हो गया है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोलाबा इलाके में सबसे ज्यादा बारिश हुई. उसके बाद सीएसएमटी, नरीमन प्वाइंट इलाके में ज्यादा बारिश हुई. इससे चर्चगेट इलाके में पानी भर गया. मुंबई में बुधवार से ही भारी बारिश हो रही है. बुधवार शाम को मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी. इसके अलावा कुर्ला, सायन, अँधेरी आदि इलाकों में भी पानी भर गया है. पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को पानी में ही जाना पड़ रहा है. बुधवार को मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद मुंबई और ठाणे जिले में सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित होने की नोटिस बुधवार शाम को ही जारी कर दी गई थी. सभी मुंबईवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे सतर्क रहें। बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें। प्रशासन के माध्यम से समय-समय पर दिये जाने वाले निर्देशों का पालन करने का भी अनुरोध किया गया है। उधर एनडीआरएफ मुंबई ने जानकारी दी है कि भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में एनडीआरएफ की 13 टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
गुरुवार को वसई-विरार में रेड अलर्ट जारी किया गया था. सुबह 11 बजे से बारिश ने जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी. नालासोपारा पूर्व के सेंट्रल पार्क, गालानगर, तुलज रोड, एसटी डिपो नीलेगांव इलाके में घुटनों तक पानी भर गया. अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो वसई-विरार में एक बार फिर बाढ़ आने की आशंका है. उधर नालासोपारा के पश्चिम में सोपारा गांव में घुटनों तक पानी भरा हुआ है और पिछले कई दिनों से लोग इस पानी से बच नहीं पा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्षेत्र में गड्ढे भर जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
शादी कराने वाले बिचौलिये की कर दी पीट-पीटकर हत्या
27 Jul, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोहाना । हरियाणा के गोहाना के एक गांव में शादी कराने वाले विचौलिये की बुरी तरह से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव छिछड़ाना में एक व्यक्ति को मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक ने बिचोलिया बनकर आरोपी की शादी करवाई थी। आरोपी व्यक्ति उससे इसलिए रंजिश रखने लगा क्योंकि शादी के बाद उसकी पत्नी बार-बार अपने मायके जाती थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि धनीराम ने गांव के ही रहने वाले नरेश की शादी करवाई। मगर नरेश की पत्नी शादी के बाद अपने मायके बार-बार चली जाती थी। उसके बाद नरेश धनीराम से रंजिश रखने लगा कि उसकी शादी किस लड़की से उसने करवा दी।
उसी दौरान नरेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि धनीराम का इतना ही कसूर था उसने बिचौलिया बनकर गांव के रहने वाले युवक नरेश की शादी करवाई थी। वहीं पुलिस नरेश और उसके साथियों की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कर रही है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के रहने वाले युवक नरेश की शादी करवाई थी जिसकी रंजिश के चलते नरेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर धनीराम की हत्या की थी।
अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, 16 जिलों में फिर अलर्ट जारी
27 Jul, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंडीगढ़ । फिलहाल हरियाणा में बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। आईएमडी की मानें तो मानसून एक्टिव होने से बारिश को लेकर अभी कोई राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में 31 जुलाई तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है जबकि 16 जिलों में आज भी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट है। इन जिलों में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुड़गांव, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत शामिल हैं। गौरतलब है कि हरियाणा में 11 जुलाई से बाढ़ के हालात बनने शुरू हो गए थे, जो कि लगातार जारी हैं। अभी भी कई जगह जलभराव है। इससे बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ने लगा है।
इस समय बीमारियों का प्रकोप भी हो रहा है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, डेंगू मच्छर का लारवा तीन दिन में ही पनप रहा है। इस बार बारिश के बाद उमस तेजी से बढ़ी है, जो लारवा के पनपने के लिए अनुकूल है। ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। चेतावनी दी जा रही है कि कहीं भी पानी जमा न होने दें। हाल की जानकारी के अनुसार डेंगू से चार जिलों जींद, यमुनानगर, रोहतक व रेवाड़ी की हालत सबसे ज्यादा खराब है।
पुलवामा में शहीद सैनिकों के 19 निकट परिजनों को मिली नौकरी
27 Jul, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । पुलवामा हमला जम्मू-कश्मीर में सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक था, इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। पुलवामा हमले को लेकर भारत ने भले ही बदला ले लिया हो, लेकिन जो जवान शहीद हो गए उनका परिवार हमेशा के लिए सूना हो गया। शहीद हुए जवानों के परिवार में से अभी कई लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिली हैं। वह अपनी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। अब मोदी सरकार से संसद में पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार को नौकरी नहीं मिलने पर सवाल किया उस पर केंद्र ने जवाब दिया हैं। मोदी सरकार ने बताया कि पुलवामा में 2019 में हुए आतंकवादी हमले में शहीद जवानों में से करीब एक दर्जन की विधवाओं को उनकी संतान के 18 वर्ष की आयु पूरा करने की प्रतीक्षा है,ताकि वे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकें। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि घटना में शहीदों के 19 निकट परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जा चुकी है और तीन को नौकरी दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। पुलवामा में एक फरवरी 2019 की आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 कर्मियों की जान गई थी। राय ने बताया कि 11 विधवाओं ने अपनी संतान के 18 वर्ष का हो जाने तक प्रतीक्षा करने का निर्णय किया है, ताकि वे अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सके।
मेघालय में 2 राजधानी बनाने की मांग
27 Jul, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिलांग । पूर्वोत्तर के राज्यों में स्कॉटलैंड कहे जाने वाले सबसे शांत मेघालय में शीतकालीन राजधानी बनाने का मुद्दा अब सुलगने लगा है। 1972 में मेघालय को असम से काटकर अलग राज्य का दर्जा दिया गया था। पश्चिम गारो हिल्स मुख्यालय चुरा को शीतकालीन राजधानी बनाने का वादा किया गया था। आज तक यह वादा पूरा नहीं हुआ। इस मांग को लेकर यहां पर भूख हड़ताल शुरू की गई है। मांग करने वालों समर्थकों ने सोमवार को तुरा में मुख्यमंत्री
कोनराड संगमा के दफ्तर में उस समय हमला किया था। जब वह उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। अब अगली बैठक 9 अगस्त को शिलांग में आयोजित की गई है। आंदोलनकारियों का कहना है कि तुरा से शिलांग की दूरी 300 किलोमीटर से ज्यादा है। दुर्गम रास्ता होने के कारण प्रशासनिक कार्यों के लिए राजधानी जाने में काफी समय लगता है। अक्टूबर से मार्च तक राजधानी शिलांग से तुरा शिफ्ट की जाए।
इसी तरह की मांग दूसरे संगठन भी कर रहे हैं। जयंतिया हिल्स स्थित हाइनीट्रैप यूथ काउंसिल जोवाई को शीतकालीन राजधानी बनाने की मांग कर रहा है। मेघालय राज्य गारो- खासी और जैंतिया इलाकों में बंटा हुआ है। इन तीनों इलाकों को समान दर्जा मिलने की बात कहीं जा रही है। मणिपुर में हुए घटना चक्र के बाद अब मेघालय में भी जनजातियों के बीच टकराव बढ़ रहा है।
5 साल की बच्ची से रेप, मृत मानकर आरोपियों ने मिट्टी में दफनाया
27 Jul, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाराबंकी । बाराबंकी जिले में एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी हदें पार करने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि मासूम के साथ तीन युवकों ने रेप किया, फिर बच्ची को मरा समझकर मिट्टी में दफनाकर फरार हो गए। फिलहाल बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित बच्ची की मां ने आरोप लगाया है कि घर के सामने रहने वाले 3 व्यक्तियों ने मासूम को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची को मृत मनाकर तालाब के पास मिट्टी में दबाकर फरार हो गए। इधर घर से गायब हुई बच्ची की खोजबीन में पहुंचे परिजनों को बच्ची तालाब के पास लहूलुहान हालत में मिली। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पूरा मामला बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का है, यहां की रहने वाली एक महिला ने अपनी 5 साल की बच्ची के साथ गांव के ही रहने वाले रिंकू, लवकुश और अमरीश पर बच्ची के साथ रेप का आरोप लगाया है। मां का कहना है कि आरोपी बच्ची को घर से बहला-फुसलाकर उठा ले गए थे, जिसके बाद उन्होंने बच्ची के साथ रेप किया। रेप के बाद बच्ची को मृत मनाकर तालाब के पास मिट्टी में दबा दिया था। लेकिन खोजबीन के बाद बच्ची का पता चल गया। बच्ची की ऐसी हालत देखकर कोहराम मच गया। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
डेटिंग एप से दोस्ती होटल में बुलाकर युवती से रेप
27 Jul, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुरुग्राम । गुरुग्राम से एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला को डेटिंग एप से दोस्ती करके उसके दोस्त ने होटल में बुलाया था। एक होटल में एक महिला से कथित तौर पर गैंगरेप किया है। इस संबंध में पीड़ित महिला की ओर से पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई है। मामला पिछले माह की 29 तारीख का बताया गया है।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने खाना दिया था जिसे खाकर वह बेहोश हो गई और इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। महिला ने बताया कि आरोपियों ने पूरी घटना का अश्लील वीडियो भी बनाया था और धमकी दी थी कि अगर उसने पुलिस या किसी को भी इस बारे में जानकारी दी तब इस वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पीड़िता गाजियाबाद की रहने वाली है। उसकी दोस्ती डेटिंग एप के द्वारा तारादीप सिंह से हुई थी। दोस्ती के बाद तारादीप सिंह ने महिला को मिलने के लिए 29 जून की रात को डबल ट्री बाई हिल्टन होटल में बुलाया। यहां तारादीप सिंह का दोस्त भी आया हुआ था। आरोप है कि यहां खाने में आरोपियों ने महिला को नशीला पदार्थ मिला खाना खिला दिया जिसके बाद वह बेसुध होने लगी। आरोपियों ने इसका फायदा उठाकर उसके साथ बारी-बारी से रेप कर इसका वीडियो बना लिया।
होश में आने के बाद जब पीड़िता ने विरोध किया, तब आरोपियों ने उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद युवती मौके से चली गई और किसी से कुछ नहीं कहा। बाद में युवती ने हिम्मत जुटाकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कारगिल में शुरू हुआ पहला महिला पुलिस स्टेशन
27 Jul, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पहले महिला पुलिस थाने ने काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि लद्दाख के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसडी सिंह जामवाल ने थाने का उद्घाटन किया। यहां विशेष रूप से महिलाओं से संबंधित अपराधों का निपटारा किया जाएगा। ‘‘जरूरतमंद महिलाओं की तत्काल सहायता सुनिश्चित करने के लिए थाने में 24 घंटे काम होगा। इसके साथ ही यह एक संसाधन केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा, जहां महिलाओं को मार्गदर्शन और परामर्श की सेवाएं भी दी जाएगी। थाने का उद्घाटन करने के बाद जामवाल ने महिला सशक्तिकरण के महत्व और कानून प्रवर्तन में उनकी सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया।
लद्दाख पुलिस के प्रमुख ने कहा,‘‘कारगिल में महिला थाने की शुरुआत सुरक्षित समाज बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल महिलाओं को अधिक आत्मविश्वास के साथ पुलिस से संपर्क करने में सक्षम बनाएगी। उनकी शिकायतों का संवेदनशीलता और शीघ्रता से निपटारा किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस स्टेशन में प्रशिक्षित और समर्पित महिला पुलिस अधिकारियों की एक टीम तैनात की गई है जो महिलाओं से जुड़े मामलों को प्रभावी तरीके से संभालने में सक्षम है।
आंध्र, कर्नाटक में बारिश, चेन्नई में टमाटर हुए लाल
27 Jul, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चेन्नई । दक्षिण की सबसे बड़ी सब्जी मंडी चेन्नई के कोयम्बेडु बाजार में टमाटर की आवक में कमी के कारण टमाटर की कीमत 170 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। इसके लिए आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में हुई बारिश को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। थोक बाजार में कीमत 120 रुपये से लेकर 130 रुपये प्रति किलोग्राम तक है। कई व्यापारियों ने सब्जी की बढ़ती कीमतों और सब्जी की खरीद में कमी के कारण अपनी परेशानी भी साझा की।
टमाटर और आलू के थोक व्यापारी ने बताया कि आम तौर पर 800 टन टमाटर वैकल्पिक दिनों में बाजार में पहुंचता है और अब यह तेजी से घटकर 250 टन हो गया है। व्यापारियों के अनुसार, टमाटर की कम आवक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से हो रही भारी बारिश से नष्ट हुई फसलों के कारण है। टमाटर की खपत भी कम हो गई है क्योंकि ऊंची कीमतों के कारण लोग टमाटर से दूरी बनाना पसंद कर रहे हैं।
महिला गृहिणी ने बताया कि हमने अपने सब्जी पैक में से टमाटर कम कर दिए हैं। अगर हमें खरीदने का मन होता है, तब हम 50 रुपये का टमाटर खरीदते हैं। अब एक किलो टमाटर खरीदने की बातें पुरानी हो गई है। वहीं व्यापारी सीतानाथ ने कहा, खुदरा व्यापारियों के लिए इस बाजार में टिके रहना बहुत मुश्किल है। टमाटर की कीमतें बढ़ रही हैं और हमें उत्पाद बेचने में मुश्किलें आ रही हैं। मुझे नहीं पता कि आगे कैसे बढ़ें, क्योंकि अधिकांश परिवारों ने टमाटर खरीदना बंद कर दिया है। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बारिश के आगमन के साथ पूरे तमिलनाडु में टमाटर महंगा हो गया है।
तमिलनाडु सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों के माध्यम से 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचना शुरू किया था। हालांकि, उपभोक्ताओं ने कहा कि टमाटर की गुणवत्ता खराब थी और जो लोग टमाटर खरीदना चाहते थे उनमें से अधिकांश सार्वजनिक बाजार पर निर्भर थे। व्यापारियों को यह भी चिंता है कि टमाटर की बढ़ती कीमत उपभोक्ताओं को सब्जी से दूर कर देगी। आंध्र और कर्नाटक में जारी बारिश एक बड़ी समस्या है जो व्यापारियों को परेशान कर रही है। केरल से आने वाले टमाटर की मात्रा कम हो गई है और अगर खेती वाले क्षेत्रों में उत्पाद उपलब्ध नहीं होता है, तब आने वाले कुछ हफ्तों में कीमतें ऐसी ही रहेगी।
पूरे देश में 9 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’
27 Jul, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) की शुरुआत 12 मार्च, 2021 को साबरमती से दांडी तक मार्च के साथ शुरू हुई थी। अब, ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की परिकल्पना आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई है। इस अभियान में वसुधा वंदन, शिलाफलकम (स्मारक) को शामिल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा करने के लिए एक बैठक का आयोजन आज ग्रामीण विकास सचिव, शैलेश कुमार सिंह और युवा मामलों की सचिव, सुश्री मीता राजीवलोचन की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
युवा मामलों की सचिव ने इस आयोजन की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के कार्यक्रमों की योजना पहले से तैयार होनी चाहिए और 09 से 15 अगस्त, 2023 के दौरान इसका आयोजन किया जाना चाहिए। पूरे देश के लगभग 7,500 ब्लॉकों से चयनित युवा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इस कार्यक्रम के लिए एकत्रित होंगे। वे अगस्त, 2023 में आयोजित होने वाले इस मेगा कार्यक्रम में अपने राज्यों के सभी गांवों/ग्राम पंचायतों से मिट्टी लेकर आएंगे। वसुधा वंदन कार्यक्रम के फलस्वरूप कर्तव्य पथ पर निर्मित होने वाले अमृत वाटिका में स्वदेशी पौधे और शिलाफलकम होंगे।
गतिका के सुसाइड नोट के बाद भी कुछ कमजोर कड़ियों से कमजोर हुआ केस
26 Jul, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मेरी मौत के लिए दो लोग जिम्मेदार हैं, अरुणा चड्ढा और गोपाल गोयल कांडा हैं। इन दोनों ने मेरा विश्वास तोड़ा और अपने फायदे के लिए मेरा गलत इस्तेमाल किया। ये लाइनें गीतिका के सुसाइड नोट की हैं, जिस गीतिका ने महज 23 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी। इतने स्पष्ट आरोप के बावजूद अदालत को कांडा और चड्ढा बेगुनाह नजर आए। ऐसा क्यों हुआ? क्यों अभियोजन का केस कानून की नजर में इतना कमजोर पड़ गया कि इन दोनों आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया।
कानून के जानकार के मुताबिक, कुछ कारण हैं जिन्होंने अभियोजन के केस को गंभीर नुकसान पहुंचाया हैं। जैसे कि शिरीश मारुति थोराट का बयान, जो उस वक्त एमिरेट्स एयरलाइंस में काम करते थे। वहां एयरलाइंस जहां गीतिका ने एमडीआरएल छोड़ने के बाद दुबई में जॉइन किया था। घटनाक्रम 2010 का है। थोराट ने गीतिका के खिलाफ नौकरी के लिए जाली एनओसी देने से जुड़े आरोपों की जांच की थी। अदालत के सामने थोराट ने कहा कि मृतक ने जाली एनओसी देने की बात मानकर कहा था कि उनका पिछला नियोक्ता (एमडीएलआर) एनओसी नहीं दे रहा था। थोराट के बयान को बचाव पक्ष ने अपने पक्ष में रखा। दावा किया कि इससे साफ हो जाता है कि गीतिका ने एमिरेट्स एयरलाइंस से इस्तीफा अपने आचरण की वजह से दिया था।
अभियोजन के मुताबिक, दूसरा नुकसान चनशिवरूप सिंह की फरारी से हुआ। वह भी इस मामले में एक आरोपी था। आरोपियों ने गीतिका को दुबई से वापस लाने का जिम्मा सिंह को ही सौंपा था। उसने अदालत के सामने अपने शुरुआती बयान में यह बात भी कबूली। सरकारी गवाह बनने की हामी भी दे दी। पर जब तक ऐसा हो पाता, वह फरार हो गया और आज तक फरार ही है। सिंह को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।
तीसरा नुकसान मृतक की मां अनुराधा शर्मा की मौत से हुआ। वह मुख्य शिकायतकर्ता थीं और अभियोजन के लिए सबसे अहम गवाह...। पर बेटी की मौत के लगभग छह महीने बाद ही उनकी भी खुदकुशी करने की खबर आई। उनके जाने से अभियोजन का केस कमजोर पड़ गया। गीतिका के भाई और पिता ने केस को कायम रखने की पूरी कोशिश की, पर वे शिकायतकर्ता की कमी को पूरा नहीं कर सके।
चौथा नुकसान गीतिका के भाई गौरव शर्मा की गवाही से पहुंचा। गौरव का बयान अदालत का भरोसा तब हासिल नहीं कर सका, उल्टा अभियोजन के केस को संदेह से भर गया। गौरव ने अपने बयान में कहा कि वह गीतिका के साथ मुंबई गया था। उन्हें 3 अगस्त, 2012 को लौटना था। शाम 8:30 बजे की फ्लाइट थी लेकिन गीतिका की अंकित अहलूवालिया के साथ लगातार लड़ाई होने के चलते उनकी फ्लाइट मिस हो गई थी। अदालत ने जजमेंट में कहा कि हो सकता है कि गीतिका मुंबई में किसी और व्यक्ति के साथ ठहरी हों, जिसकी पहचान छिपाए रखने के लिए गवाह (गौरव शर्मा) ऐसा कह रहा हो कि गीतिका ने 3 अगस्त की रात एयरपोर्ट पर गुजारी। अदालत को गीतिका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट इस तथ्य के समर्थन में लगी, जिसके मुताबिक गीतिका ने मौत से पहले शारीरिक संबंध बनाए थे।
मंगलवार को 9,000 तीर्थयात्रियों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
26 Jul, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । लगभग 9,000 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ यात्रा के 25वें दिन बाबा बर्फानी के दर्शन किए जबकि 2,372 यात्रियों का एक और जत्था बुधवार को कश्मीर के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने कहा, मंगलवार को 9,000 यात्रियों ने पवित्र गुफा के अंदर दर्शन किए, जबकि 2,372 यात्रियों का एक और जत्था बुधवार सुबह यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ। इन 2,372 तीर्थयात्रियों में 1,955 पुरुष, 357 महिलाएं, छह बच्चे, 51 साधु और तीन साध्वियां हैं। 1 जुलाई को शुरू होने के बाद से अब तक लगभग साढ़े तीन लाख तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं। इस साल की अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक छत्तीस तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। गुफा मंदिर में एक बर्फ की संरचना है जिसके बारे में भक्तों का मानना है कि यह भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों का प्रतीक है। बर्फ के स्टैलेग्माइट की संरचना चंद्रमा की कलाओं के साथ घटती और बढ़ती रहती है। इस वर्ष की 62 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई और 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा उत्सव के साथ समाप्त होगी। तीर्थयात्रियों को ऊंचाई पर होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए, अधिकारियों ने यात्रा के दोनों मार्गों पर स्थापित लंगरों में सभी जंक फूड पर प्रतिबंध लगा दिया है।
एनडीआरएफ और पुलिस ने किया 100 साल की बुजुर्ग महिला का परिवार सहित रेस्क्यू
26 Jul, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । यमुना नदी के बाद लगातार हिंडन नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है इसकारण ग्रेटर नोएडा के कई निचले इलाकों में कॉलोनियों में पांच फुट के आसपास पानी पहुंच गया है। लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। इसी बीच एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने 100 साल की एक महिला को उसके परिवार सहित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
पुलिस को सूचना मिली कि 100 वर्षीय एक महिला अपने परिवार के साथ बाढ़ की वजह से घर में फंसी हुई है। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम और पुलिस नाव लेकर मंगलवार रात ही उसके घर तक पहुंच गई। वहां तीन लोग बाढ़ की वजह से घर में फंसे हुए थे। तब एनडीआरएफ की टीम और पुलिस ने अजब देवी (100), प्रशांत(77) और 35 वर्षीय एक महिला को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। रेस्क्यू करने के बाद बुजुर्ग महिला ने एनडीआरएफ और पुलिस का धन्यवाद देकर कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं था कि वह वहां से निकल पाएंगी।
बीती कई दिनों से हिंडन का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बार-बार चेतावनी दी जा रही है और सूचना दी जा रही है कि वह सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं।
सर गंगा राम अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर मरीज ने किया हमला
26 Jul, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर नियमित परामर्श के दौरान उनके एक मरीज ने चाकू से हमला किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान 21 वर्षीय बिहार निवासी राजकुमार के रूप में हुई है, जिसका 2021 से वरिष्ठ न्यूरो और स्पाइन सर्जन डॉ. सतनाम छाबड़ा से इलाज चल रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक परामर्श के दौरान राजकुमार अचानक क्रोधित हो गया और एक छोटे चाकू से डॉक्टर पर हमला करने की कोशिश की, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर फलों को छीलने के लिए किया जाता है।
लेकिन मौके पर मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों ने राजकुमार को पकड़कर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम तुरंत अस्पताल पहुंची और कथित व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। हमले में डॉ. छाबड़ा के अंगूठे पर मामूली चोट लगी। अधिकारी ने कहा, पीड़ित की शिकायत पर राजकुमार के खिलाफ डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा की रोकथाम (द मेडिकल प्रोफेशनल्स एंड मेडिकल इंस्टीट्यूशन बिल, 2018) के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
उडुपी गर्ल्स कॉलेज टॉयलट रिकॉर्डिंग मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
26 Jul, 2023 05:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कर्नाटक: उडुपी कॉलेज के टॉयलट में लड़कियों की वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में कर्नाटक की उडुपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मामले दर्ज किए हैं। पुलिस के मुताबिक, एक मामला शौचालय में फिल्माए गए एक छात्रा के वीडियो को हटाने से संबंधित तीन छात्राओं और कॉलेज प्रशासन से जुड़ा है। दूसरा यूट्यूब चैनलों पर हिडन कैमरे का वीडियो अपलोड करने से जुड़ा है। अभी मामले की जांच की जा रही है।
इस मामले को लेकर कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वे दोषियों के बजाय लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते थे। हंगामे के बाद, उन्होंने एफआईआर दर्ज की है।
आगे बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार कह रही है कि यह फर्जी खबर है। अगर ऐसा है, तो तीन लड़कियों को निलंबित क्यों किया गया और उनसे माफी पत्र क्यों लिखवाया या? पुलिस विफल रही है। वे जबरदस्त राजनीतिक दबाव में हैं। मैं उनसे बिना किसी राजनीतिक दबाव के काम करने का आग्रह करता हूं।
तीन लड़कियों ने ही बनाए थे वीडियो
पुलिस के मुताबिक तीन लड़कियों ने बाथरूम में मोबाइल कैमरा फिट किया था, और दूसरी एक लड़की का वीडियो बना लिया था। मामला सामने आने के बाद तीन छात्राओं के खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर उडुपी के मालपे पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। एफआईआर में तीन छात्राओं शबनाज, अल्फिया और अलीमा का नाम शामिल है।
साथ ही कर्नाटक के एक मेडिकल कॉलेज ने तीन लड़कियों को एक दूसरी लड़की का प्राइवेट वीडियो बनाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया। घटना बुधवार 19 जुलाई को उडुपी के अंबलपाडी में बने नेत्र ज्योति कॉलेज में हुई। मामला जब खुला जब वीडियो वाट्सअप के माध्यम से एक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित हुआ।