देश (ऑर्काइव)
मणिपुर हिंसा के पीछे चीन का हाथ
30 Jul, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मणिपुर में कुकी और मेतैई समुदाय के बीच जारी हिंसा कब रुकेगी इसका आकलन करना काफी मुश्किल हो गया है। क्योंकि पिछले तीन महीने से राज्य में दो समुदाय के बीच जो कुछ हो रहा है उसे लगाम लगाने में हमारे सुरक्षाबल पूरी तरह नाकाम दिखे हैं। अब इस पूर्वोत्तर राज्य में जारी हिंसा के बीच पूर्व सेना प्रमुख ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इस हिंसा के पीछे विदेशी एजेंसियों का हाथ हो सकता है। पूर्व सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने सीधे-सीधे चीन का जिक्र किया और कहा कि मणिपुर हिंसा में विदेशी एजेंसियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।
पूर्व आर्मी चीफ नरवणे ने कहा कि बॉर्डर राज्यों में अस्थिरता देश की समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छी नहीं है। उन्होंने मणिपुर में उग्रवादी संगठनों को चीन की ओर से दी जा रही सभी प्रकार के सहायता का भी उल्लेख किया। जिस तरह की आधुनिक हथियार उग्रवादी उपयोग कर रहे हैं वो बिना किसी विदेशी ताकत के सहायता से इनके पास पहुंच हीं नहीं सकता। पूर्व सेना प्रमुख ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय सुरक्षा परिप्रेक्ष्य विषय पर आयोजित एक चर्चा के दौरान मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह बयान दिया।
दुनिया भर की 900 आईटी कंपनियों में घटेंगी 2 लाख नौकरियां
30 Jul, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दुनिया भर की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने स्टाफ में लगातार कमी करती जा रही हैं।नवंबर के बाद से फेसबुक ने 21000 नौकरियां कम कर दी हैं। गूगल की कंपनी अल्फाबेट ने 21000 नौकरी कम की है।अमेज़न और माइक्रोसॉफ्ट में भी कर्मचारियों की संख्या लगातार घटाई जा रही है। केवल अक्टूबर माह में ही 50000 लोगों को नौकरी से निकाला गया है। 2023 में 2,20,000 नौकरियों में कटौती करने की घोषणा सारी दुनिया में स्थापित 900 कंपनियों ने की है।
आर्थिक स्थिति में आई गिरावट का सबसे ज्यादा असर टेक्नोलॉजी कंपनियों पर पड़ रहा है।बढ़ी हुई ब्याज दरें को सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है। सारी दुनिया में इस साल के पहले 6 महीनों में वेंचर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 11. 83 लाख करोड का रहा है। जबकि पिछले वर्ष इसी समान अवधि में 24 लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट था। फिनटेक कंपनी स्ट्राइप का मूल्य मार्च में फंडिंग के समय 7.81 लाख करोड़ रुपए से घटकर 4.11 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।
नई कंपनियों में कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है। स्टार्टअप कंपनियों की भी लगभग यही स्थिति है। फंडिंग कम होने के कारण अल्फाबेट और मेटा के रास्ते पर कंपनियां चलकर, अपने खर्च को घटा रही हैं। नौकरियों की संख्या लगातार कंपनियों में घटाई जा रही है। पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग 40 फ़ीसदी नौकरियां कम हुई है। जिसके कारण सारी दुनिया के देशों में बेरोजगारी तेजी के साथ बढ़ रही है। आर्थिक मंदी के संकट से सारी दुनिया के देशों को जूझना पड़ रहा है।
दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस में बम की दहशत
29 Jul, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों में उस समय दहशत फैल गई, जब एक कॉल मिली कि ट्रेन में बम है। रेलवे ने बताया कि कॉल के बाद सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की गहन जांच की गई। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उत्तर रेलवे सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक, ट्रेन शुक्रवार रात 9.35 बजे सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंची। प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आरपीएफ और जीआरपी, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची। रोहतक से बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की व्यवस्था कर गहन तलाशी के बाद ट्रेन रात दो बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जा रही नाबालिग को सीआरपीएफ ने जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा
29 Jul, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जयपुर । राजस्थान में सीमा पार प्यार की एक और घटना में, अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रही 17 साल की नाबालिग लड़की को जयपुर हवाई अड्डे पर पकड़ा गया। सीकर के श्रीमाधोपुर से लड़की को सीआईएसएफ जवानों ने हिरासत में लेकर एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में पता चला कि लड़की लाहौर में अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी। पुलिस ने बताया लड़की दो लड़कों के साथ एयरपोर्ट पहुंची।
जब नाबालिग लड़की ने पाकिस्तान जाने के लिए टिकट मांगा तब एयरपोर्ट स्टाफ को पहले लगा कि यह मजाक है, लेकिन फिर लड़की ने उन्हें बताया कि वह पाकिस्तानी है। अपनी बुआ के साथ तीन साल पहले भारत आई थी। वह सीकर के श्रीमाधोपुर में रह रही थी। लड़की ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका बुआ से झगड़ा हो गया। इसके बाद वह शुक्रवार सुबह बस से जयपुर पहुंच गई। पुलिस ने कहा, दो लड़के बस में लड़की से मिले और उस एयरपोर्ट पर छोड़ने आए। पूछताछ में लड़कों ने खुलासा किया कि उन्होंने लड़की से बात की और एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे।
पूछताछ में पता चला कि करीब एक साल पहले लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम पर लाहौर के एक शख्स असलम लाहौरी से हुई थी। लड़की ने बताया कि मेरे स्कूल की दूसरी लड़कियों से भी असलम की दोस्ती है। अधिकारियों ने उसका मोबाइल जब्त कर उसके परिवार को सूचित कर दिया है, जो इस बात से बेखबर थे, कि उनकी लड़की किसी लड़के से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रही थी। पुलिस असलम के इंस्टाग्राम अकाउंट और वह देश में कितनी लड़कियों के संपर्क में है, इसकी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।
इस बीच झालावाड़ के एडिशनल एसपी चिंरजी लाल मीणा ने कहा कि लड़की ने खुलासा किया है कि उसके माता-पिता पाकिस्तान में हैं और वह उनके पास जाना चाहती है, लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नहीं है। उन्होंने कहा, लड़की को हिरासत में लेकर आगे की जांच जारी है। यह घटनाक्रम भिवाड़ी की दो बच्चों की शादीशुदा मां अंजू राफेल के हाल ही में पाकिस्तान जाने के कुछ दिनों बाद आया है, जहां उसने कथित तौर पर एक व्यक्ति से शादी कर ली, जिससे उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।
देर से पहुंचे राज्यपाल गहलोत, नहीं चढ़ने दिया फ्लाइट में, सामान भी उतारा
29 Jul, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को देर से एयरपोर्ट पहुंचने पर उड़ान में नहीं चढ़ने दिया गया, इसके बाद वह करीब डेढ़ घंटे बाद दूसरी उड़ान से हैदराबाद के लिए रवाना हुए। मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल के देर से पहुंचने पर एयर एशिया की उड़ान आई-5972 पर चढ़ने से मना कर दिया गया। गौरतलब है कि राज्यपाल को हैदराबाद जाना था। राजभवन ने इसे लेकर प्रोटोकॉल के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एयरलाइंस कंपनी ने माफी मांगी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को गहलोत को विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई और यह बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हो गया। राज्यपाल के प्रोटोकॉल अधिकारी एम. वेणुगोपाल ने इस घटना के लिए एआईएक्स कनेक्ट और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हवाई अड्डे के थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद मामला तूल पकड़ा, जिसके बाद एयरलाइंस ने माफी मांगी है।
राज्यपाल गहलोत को गुरुवार दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर टर्मिनल-2 से एएक्सआई कनेक्ट की उड़ान संख्या आई-5972 में हैदराबाद जाना था। शिकायत में कहा गया है कि राज्यपाल एक बजकर 10 मिनट पर राजभवन से रवाना हुए और एक बजकर 35 मिनट पर टर्मिनल-1 के वीआईपी लाउंज पहुंचे। राज्यपाल का सामान विमान में रखवा दिया गया था। प्रोटोकॉल अधिकारी ने कहा कि उन्होंने हवाई अड्डे की अतिथि संबंध सहायक संस्कृति के साथ मिलकर राज्यपाल के लिए विमान में सवार होने की व्यवस्था की। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल के एडीसी को भी टर्मिनल-2 पर पहुंचने की सूचना दे दी थी। राज्यपाल दोपहर दो बजकर छह मिनट पर विमान की सीढ़ी के पास पहुंचे। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हालांकि एयर एशिया (एआईएक्स कनेक्ट) के कर्मचारी आरिफ ने राज्यपाल को विमान में सवार होने की अनुमति देने से इनकार करते हुए कहा कि पहुंचने में देर हुई है। हालांकि तब तक भी विमान के गेट खुले हुए थे।
वेणुगोपाल ने कहा उसी दौरान राज्यपाल का सामान उतार दिया गया, जिसमें 10 मिनट खराब हो गए। राज्यपाल तब भी सीढ़ी के पास खड़े थे और विमान के दरवाजे खुले थे। फिर भी विमान में सवार होने की अनुमति न देकर राज्यपाल की उपेक्षा और अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद राज्यपाल वीआईपी लाउंज में लौट गए। फिर 90 मिनट बाद दूसरी उड़ान से राज्यपाल हैदराबाद पहुंचे। विमानन कंपनी ने घटना पर खेद व्यक्त किया और कहा कि वे चिंताओं को दूर करने के लिए राज्यपाल के कार्यालय के संपर्क में हैं।
मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत
29 Jul, 2023 05:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुजरात के धोराजी में बड़ा हादसा सामने आया है। धोराजी में मुहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया बिजली लाइन से टकरा गया, जिसमें 24 लोगों को करंट लग गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।दरअसल, ये घटना धोराजी के रसूलपारा इलाके में हुई। मुहर्रम के मौके पर ताजिया निकाला जा रहा था। इसी दौरान ताजिया बिजली लाइन से टकराया गया। जिसके कारण 24 लोगों को करंट लग गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
वहीं, घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए धोराजी सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई है।धोराजी पुलिस और जीईबी अधिकारी समेत कई नेता मौके पर पहुंचे। इसके अलावा डिप्टी एसपी रत्नो पीआई गोहिल, पीएसआई जडेजा भी धोराजी के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों के बारे में जानकारी ली।
बीवी को मारकर गड्ढे में गाढ़ दिया, फिर नाबालिग साली से की हैवानियत
29 Jul, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उधम सिंह नगर । उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक साइको किलर पति को पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट किया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक संतोष कुमार ने दो महीने पहले अपनी पत्नी केदल की हत्या कर शव गड्ढे में गाड़ दिया। फिर साइको किलर ने नाबालिग साली से दुष्कर्म किया। हैवानियत की हद पार करते हुए साली के नाखून उखाड़ दिए और प्राइवेट पार्ट जख्मी कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पत्नी के शव को जमीन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि पत्नी का उसके भाई के साथ अवैध संबंध थे। दोनों के बीच आएदिन झगड़ा हुआ करता था। 2019 में पत्नी ने उसके खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था। वह तीन माह की जेल भी काट कर आया था। इसी बात को लेकर दो महीने पहले रात में दोनो के बीच झगड़ा हो गया। आरोपी ने उसकी लाठी-डंडे से हत्या कर शव को नाले में दफन कर दिया।
वहीं एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने दो महीने पहले हुए मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि 27 जुलाई को धर्मपाल ने थाने में सूचना दी थी कि गांव प्रतापपुर निवासी संतोष कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को गड्ढे में गाढ़ दिया है। गौरतलब है कि आरोपी संतोष कुमार की पहली पत्नी रंभा की मौत भी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। 10 साल पूर्व रंभा की मौत जल कर हुई थी। पुलिस पहली पत्नी की मौत को भी कटघरे में खड़ा कर रही है।पुलिस के मुताबिक, संतोष और रंभा के तीन बच्चे हैं। रंभा की मौत के बाद उसने केदल से शादी की। केदल यूपी के देवरिया की रहने वाली थी। केदल से भी उसे तीन बच्चे हुए। आरोप है कि पहले बच्चे को संतोष ने बेच दिया था। दूसरी लड़की को मार दिया। हालांकि पूछताछ में संतोष ने बताया कि दूसरी लड़की मरी हुई पैदा हुई थी।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दो महीने पहले उसने केदल की हत्या कर शव को गड्ढे में गाढ़ दिया। इसके बाद वह अपने ससुराल पहुंचा और अपनी नाबालिक साली को घर ले आया। यहां उसने उसके साथ दुष्कर्म कर कथित शादी कर ली। इन दो माह में आरोपी ने नाबालिग को कई प्रकार की प्रताड़ना दी। एसएसपी मंजू नाथ टीसी के अनुसार आरोपी साइको है। जिस तरह से उसने पत्नी की हत्या की है, उससे लगता है कि उसने पहली बीवी की भी हत्या की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले की पटाखा इकाई में विस्फोट, आठ लोगों की मौत
29 Jul, 2023 04:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में एक पटाखा इकाई में भीषण विस्फोट हुआ। हादसे में तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत की खबर है। पुलिस के मुताबिक, जिले के पझायापेट्टई में पटाखा बनाने वाले गोदाम में अचानक हुए विस्फोट से कई लोग घायल हो गए। विस्फोट से इकाई के पास के घर और कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। प्रभावितों को बचाने के लिए पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव सेवा कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।कृष्णागिरी के पुलिस अधीक्षक सरोज कुमार ठाकुर ने बताया कि पझायापेट्टई इलाके में रवि नाम के व्यक्ति की पटाखा फैक्ट्री के अंदर विस्फोट हुआ।
आग आसपास की दुकानों और घरों तक फैल गई। पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया।पुलिस अधीक्षक ठाकुर ने बताया कि सात लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है और कुछ अन्य घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। यहां एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। घायलों को इलाज के लिए कृष्णागिरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। इससे पहले मंगलवार को विरुधुनगर जिले के शिवकाशी शहर में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई थी।
कचरा बीनने वाली महिलाओं की 10 करोड़ की लॉटरी लगी
29 Jul, 2023 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तिरुवनन्तपुरम । केरल के मल्लापुरम में शुक्रवार को कचरा बीनने वाली महिलाओं ने 10 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती है। मलप्पुरम के परप्पानंगडी नगर पालिका में हरिथा कर्म सेना (॥्यस्) की 11 महिला सदस्यों ने मानसून बम्पर लॉटरी का पहला इनाम जीता है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, सभी महिलाओं की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। इन्होंने कुछ हफ्ते पहले 25-25 रुपए मिलाकर 250 रुपए का टिकट खरीदा था। कुछ महिलाओं के पास 25 रुपए भी नहीं थे, तो उन्होंने उधार लेकर टिकट खरीदने के लिए 12-12 रुपए दिए थे।
महिलाओं ने चौथी बार टिकट खरीदा था
रिपोट्र्स के मुताबिक, पी पार्वती, के लीला, एमपी राधा, एम शीजा, के चंद्रिका, ई बिंदू, कार्तियायिनी, के शोभा, सी बेबी, सी कुट्टीमालु और पी लक्ष्मी ने पैसे इक्टठा करके टिकट खरीदा था। यह पहली बार नहीं था जब महिलाओं ने पैसे जुटाकर टिकट खरीदा हो, इससे पहले भी वो तीन बार टिकट खरीद चुकी हैं।
दरिदों की करतूत से सहमा देश
29 Jul, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सतना/बेगूसराय । देश में शुक्रवार को बेटियों के साथ ज्यादती की दो ऐसी खबरें आई हैं, जिससे पूरा देश सहम गया है। मप्र के सतना जिले में एक नाबालिग के साथ दिल्ली के चर्चित निर्भया कांड जैसा सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी। वहीं बिहार के बेगूसराय में 10 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप कर दफनाने का मामला सामने आया है।
मासूम के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी
सतना जिले में एक नाबालिग के साथ दिल्ली के चर्चित निर्भया कांड जैसा सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर मैहर के पास स्थित एक गांव में नाबालिग लडक़ी को पहाड़ी पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी। जब खून से लथपथ होकर पीडि़ता शुक्रवार सुबह अपने घर पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पीडि़ता के परिजन उसे लेकर सीधे थाने पहुंचे।
दो के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने पीडि़ता के बयानों के आधार पर शारदा प्रबंध कमेटी के दो कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पीडि़ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की मानें तो पीडि़ता की हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मामला गंभीर है जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने की घटना की निंदा
पूर्व सीएम कमलनाथ ने घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा कि मैहर में छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत निंदनीय है। बच्ची के साथ निर्भया कांड की तरह अमानवीय व्यवहार किये जाने की बात भी सामने आ रही है। प्रदेश में आये दिन बच्चियों के साथ अत्याचार की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि शिवराज सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि बेटी को अच्छे से अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जाए और उसे तत्काल एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।
बच्ची का गैंगरेप फिर मर्डर..बेसमेंट में दफनाया
बेगूसराय में 10 साल की बच्ची का शव पड़ोसी के बेसमेंट से मिला है। शव को 10 फीट गड्डा खोदकर दफनाया गया था। परिवार का आरोप है कि बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही रेप की पुष्टि की जा सकती है। 24 जुलाई को बच्ची पड़ोसी गुड्डू सिंह (47) के घर मेहंदी के पत्ते तोडऩे गई थी। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। 27 जुलाई की शाम को पुलिस ने आरोपी के घर से शव बरामद किया था। मामला बछवारा थाना इलाके का है। घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी और तोडफ़ोड़ की है। एक कार को भी आग के हवाले किया गया है।
पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें तीन पर हत्या का आरोप है और तीन लोगों पर साक्ष्य छिपाने में मदद करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह है। वही बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया और उसी के घर से ही शव को बरामद किया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि बच्ची के साथ रेप हुआ है या कुछ और। डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने 3 दिन बाद 27 जुलाई की रात शव को बरामद किया है।
हिमाचल-उत्तराखंड में लैंडस्लाइड, महाराष्ट्र पानी-पानी
29 Jul, 2023 11:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । तेलंगाना, महाराष्ट्र समेत देश के 21 राज्यों में शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बड़ा लैंडस्लाइड हो गया। वहीं, हिमाचल के शिमला और किन्नौर में लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाईवे-5 ब्लॉक हो गया। पिछले 24 घंटे में तेलंगाना में 97 मिमी, यानी करीब 4 इंच और महाराष्ट्र में 27.8 मिमी बारिश हुई। तेलंगाना के मुलुगु, जयशंकर भूपालपल्ली, जनगांव, भद्राद्रि कोठागुडेम, करीमनगर, हनुमाकोंडा और वारंगल जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। एक हफ्ते में बारिश से संबंधित घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
उधर, महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, कोल्हापुर और नागपुर समेत कई शहरों में भी गुरुवार को तेज बारिश के बाद सडक़ों पर पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ। मुंबई में आज भी भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य के नांदेड़ में कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। 50 से ज्यादा परिवारों को शिफ्ट करना पड़ा, वहीं 2 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 13 टीमों को स्टैंडबाई पर रखा गया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पसंद आया शिर्डी के साईंप्रसादालय का खाना, शेफ को दिल्ली बुलाया
29 Jul, 2023 10:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिरडी। हाल ही में शिरडी दौरे पर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को साईं प्रसादालय का मराठमोल खाना बहुत पसंद आया। इसलिए उन्होंने राष्ट्रपति भवन में खाना बनाने वाले रसोइयों को कुछ दिनों के लिए दिल्ली बुलाया है. इस संबंध में शिरडी संस्थान को राष्ट्रपति भवन से पत्र मिला है. तदनुसार, दो रसोइये, राहुल वहाडणे और गोरक्षनाथ कार्डिले, 29 जुलाई को दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। राष्ट्रपति 7 जुलाई को शिरडी आई थी. उस समय उन्हें मेथी, मटकी, आलू जीरा (जैविक), चपाती, साध वरण-चावल, गवरन तुपा शिरा, आलू वड़ा पाव, सलाद, पापड़ और चटनी का मराठामोला मेनू दिया गया था। उन्हें खाना पसंद आया और अब उन्होंने साईप्रसादालय के रसोइयों को दिल्ली आमंत्रित किया है वहां उनका अभिनंदन भी किया जाएगा. राष्ट्रपति मुर्मू, जो 7 जुलाई को साईं समाधि के दर्शन के लिए शिरडी आई थी, ने होटल में खाने के बजाय साईं प्रसादालय में सादा भोजन करना पसंद किया। जिसके बाद वीआईपी प्रसादालय में उनके लिए भोजन तैयार किया गया था। साईं समाधि के भक्तिभाव से दर्शन करने के बाद वह कुछ देर तक भक्तों के साथ टहलीं। इसके बाद उन्होंने प्रसादालय में जाकर भोजन किया। लाखों भक्तों को महाप्रसाद के रूप में भोजन परोसने वाले शिरडी के प्रसादालय भी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। यहां अधिकतर स्थानीय रसोइये हैं। चूंकि राष्ट्रपति को उस दिन मराठमोल मेनू परोसना था, इसलिए जिम्मेदारी वहाडणे और कार्डिले को सौंपी गई थी। उन्हें वहां की बनी मूंगफली की चटनी खासतौर पर पसंद आई. उन्होंने वहां मौजूद रसोइयों और कर्मचारियों से इस चटनी को बनाने की विधि के बारे में भी पूछा. इसके अलावा उन्होंने प्रसादालय की कार्यप्रणाली देखी और उसके बारे में जाना। अब इन्हीं रसोइयों को एक बार फिर दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति को अपने हाथों से खाना खिलाने का मौका मिला है.
ग्लेशियर पीछे हटने से लद्दाख के पार्काचिक ग्लेशियर में बन सकती हैं 3 नई झीलें
29 Jul, 2023 09:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एक नए अध्ययन से पता चला है कि सबग्लेशियल ओवर डीपनिंग के कारण लद्दाख में पार्काचिक ग्लेशियर में अलग-अलग आकार की 3 झीलें बनने की संभावना है। जो ग्लेशियरों द्वारा नष्ट हुए बेसिन और घाटियों की एक विशेषता है। इनकी संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए और क्षेत्रीय जलवायु परिवर्तन के सबसे प्रत्यक्ष और स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे संकेतक के रूप मे हिमालय के ग्लेशियरों पर एक सदी से भी अधिक समय से क्षेत्र-आधारित जांच से लेकर आज तक के अत्याधुनिक रिमोट सेंसिंग दृष्टिकोण तक कई अध्ययन किए गए हैं। इसके विपरीत, हिमालय के ग्लेशियरों की बर्फ की मोटाई और उसके वितरण को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। हालांकि, रिमोट सेंसिंग जैसे मौजूदा दृष्टिकोण सीधे ग्लेशियर की मोटाई का अनुमान नहीं लगा सकते हैं लेकिन जमीन भेदने वाले रडार के आधार पर, भारतीय हिमालय में ग्लेशियर की मोटाई पर बहुत कम अध्ययन किए हैं।
मुंबई पर फिर आतंकी हमले का खतरा? आतंकियों के पास मिली चबाड हाउस की तस्वीरें
29 Jul, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। एक बार फिर मुंबई पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल मुंबई के कोलाबा स्थित चबाड हाउस की तस्वीरें आतंकियों ने बनाई हैं. महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने आतंकवादियों के पास से कोलाबा के चबाड हाउस की गूगल तस्वीरें बरामद की हैं। इससे मुंबई पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है और चबाड हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एटीएस के मुताबिक, संदिग्ध आरोपी के पास से कोलाबा के चबाड हाउस की कुछ गूगल तस्वीरें बरामद की गई हैं। जिसके बाद चबाड हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चबाड हाउस में पहले से ही कड़ी सुरक्षा है। कोलाबा पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को मध्य और बाहरी इलाकों में एक मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई।
26/11 आतंकी हमले के निशाने पर रहे चबाड हाउस की गूगल पर आतंकियों के पास से तस्वीरें मिली हैं। इन दोनों आरोपियों को हमले की साजिश रचने के आरोप में राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था. उधर, घटना के बाद पुलिस ने कोलाबा के यहूदी सामुदायिक केंद्र (चबाड हाउस) में सुरक्षा बढ़ा दी है। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते ने इस संबंध में मुंबई पुलिस को जानकारी दी थी. इसके बाद इस जगह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल भी की गई है.
एटीएस ने कुछ दिन पहले मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी को पुणे पुलिस से हिरासत में लिया था. ये दोनों राजस्थान के रतलाम के रहने वाले हैं और अब महाराष्ट्र एटीएस की हिरासत में हैं। इन दोनों आरोपियों पर एनआईए की ओर से पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. वहीं जांच में यह भी पता चला है कि इस आरोपी का संबंध आतंकी संगठन अल सुफा से है.
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता जल्द
29 Jul, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत और ब्रिटेन प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत की प्रक्रिया पूरी करने के बेहद करीब हैं। दोनों देश कुछ मुद्दों पर अपने मतभेदों को दूर करने में लगे हुए हैं। भारत और ब्रिटेन निवेश संधि, बौद्धिक संपदा अधिकारों और उत्पादों के उद्गम स्थान से संबंधित मतभेदों को दूर करने के लिए लगातार कोशिश में लगे हुए हैं। वाहन व शराब के व्यापार से संबंधित मुद्दों पर काफी हद तक सहमति बन चुकी है।
एक अधिकारी ने भरोसा जताया कि व्यापार समझौते पर वार्ता इस साल पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा, “हम बातचीत की प्रक्रिया को यथासंभव जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं और इसके बेहद करीब हैं।” दोनों देशों के बीच एफटीए पर 11वें दौर की बातचीत हाल ही में खत्म हुई है। इस बातचीत में शामिल होने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल लंदन गए थे।
दोनों देश इस वार्ता के दौरान 26 क्षेत्रों से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं, जिनमें से 19 क्षेत्रों पर वार्ता पूरी हो चुकी है। अधिकारी ने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार, निवेश संधि और उत्पादों का उद्गम संबंधी नियम जैसे कुछ बिंदुओं पर चर्चा अभी पूरी नहीं हुई है।
पहले यह समझौता पिछले साल दीपावली से पहला पूरा होना का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि, ब्रिटेन में राजनीतिक अस्थिरता के कारण यह टल गया था। इसके बाद एक बार फिर से दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत शुरू हुई और भारत-ब्रिटेन के अधिकारी सभी पहलुओं को हल करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।