देश (ऑर्काइव)
फ्लाइट में महिला डॉक्टर से प्रोफेसर ने कर दी छेड़खानी, हुई गिरफ्तारी
28 Jul, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । फ्लाइट में महिला डॉक्टर से प्रोफेसर द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह मामला दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली-मुंबई इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान में 24 वर्षीय डॉक्टर के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 47 वर्षीय प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। सहार पुलिस के अनुसार, पटना के रहने वाले श्रीवास्तव और दिल्ली की महिला डॉक्टर, बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट में एक-दूसरे के बगल में बैठे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यात्रा के दौरान श्रीवास्तव ने जानबूझकर उसे अनुचित तरीके से छुआ। कथित घटना फ्लाइट के लैंड करने से ठीक पहले हुई थी।
अधिकारी ने कहा कि दो को-पैसेंजर के बीच बहस हो गई और चालक दल को हस्तक्षेप करना पड़ा। फ्लाइट के उतरने के बाद अधिकारी दोनों यात्रियों को सहार पुलिस स्टेशन ले गए, जहां एफआईआर दर्ज की गई और महिला डॉक्टर का बयान दर्ज किया गया। श्रीवास्तव पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद, श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
मोबाइल आयात करने वाला भारत आज मोबाइल निर्यात करता है : पीएम मोदी
28 Jul, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सेमिकोन इंडिया 2023 का उदघाटन के अवसर पर कहा कि कभी मोबाइल का आयात करने वाला भारत आज मोबाइल निर्यातक बन गया है| इस मौके पर पीएम मोदी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे सेमिकोन इंडिया 2023 की प्रदर्शनी जरूर देंखें, ताकि उन्हें पता चले, दुनिया ने कैसी टेक्नोलोजी स्थापित की है| साथ ही उन्होंने बताया कि भारत टेक्नोलोजी को लेकर कितना आगे बढ़ चुका है| गांधीनगर में सेमिकोन इंडिया 2023 का आयोजन देश में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए किया गया है| इस आयोजन के जरिए इंडस्ट्री, एक्सपर्ट और पॉलिसीमेकर्स के रिश्ते बेहतर हो रहे हैं| पिछले साल सेमिकोन इंडिया का पहला कार्यक्रम हुआ था, तब चर्चा थी कि भारत को सेमिकोन में निवेश क्यों करना चाहिए? लेकिन अब सवाल बदल गया है और वह यह है कि सेमिकोन में निवेश क्यों नहीं करना चाहिए? केवल सवाल ही नहीं बदला हवा की दिशा भी बदल गई है और यह दिशा आप सभी के प्रयासों से बदली है| इसलिए सेमिकोन इंडिया 2023 में भाग लेने के लिए मैं सभी कंपनियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं| पीएम मोदी ने कहा कि सेमिकोन इंडिया के लक्ष्य में भारत की बड़ी भूमिका है| आप ने भारत के साथ अपना भविष्य और सपनों को जोड़ा है और भारत कभी किसी को निराश नहीं करता| इक्कीसवीं शताब्दी में भारत में आप के लिए अवसर ही अवसर हैं| उन्होंने काह कि भारत में बने मोबाइल का निर्यात बढ़ा है| भारत फिलहाल विश्व के सबसे बेहतरीन मोबाइन बनाकर निर्यात करता है| वर्ष 2014 से पहले भारत में केवल 2 मोबाइल मेन्युफैक्चर यूनिट थे, जो आज बढ़कर 200 भी ज्यादा हो गए हैं| वर्ष 2014 में देश में 25 हजार इंटरनेट कनैक्शन से जो आज बढ़कर 85 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं| ये आंकड़े भारत में बढ़ते बिजनेस का इंडिकेटर हैं| उन्होंने कहा कि विश्व चौथी औद्योगिक क्रांति का गवाह बनने जा रहा है और भारत पर लोगों का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है| आज भारत पर निवेशकों को पूरा भरोसा है, क्योंकि देश में स्थायी, जिम्मेदार और सुधार करनेवाली सरकार है| भारत पर उद्योग जगत को भरोसा है क्योंकि आज हर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का तेज विकास हो रहा है| भारत पर टेक सेक्टर को भरोसा है क्योंकि यहां टेक्नोलॉजी का तेजी से विस्तार हो रहा है| आज भारत पर सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को भरोसा है क्योंकि हमारे पास बड़ा टैलेंट पूल है| स्किल्ड इंजीनियरों और डिजाइनरों की ताकत है| सेमीकॉन इंडिया 2023 में पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत के डिजिटल क्षेत्र और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण में तेजी से वृद्धि देख रहे हैं| कुछ साल पहले भारत इस क्षेत्र में एक उभरता हुआ खिलाड़ी था और आज वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में हमारी हिस्सेदारी कई गुना बढ़ गई है|
चीन की फौज गर्मी में भी बॉर्डर पर जुटा रही सैन्य सामान, बंकर हो रहे तैयार
28 Jul, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जहां एक ओर जुलाई की गर्मी सवा लाख साल बाद रेकॉर्ड तोड़ने जा रही है, वहीं दूसरी ओर चीन अलग ही चालें चल रहा है। इस गर्मी के मौसम में चीन ने पूर्वी लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक एलएसी पर सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी हैं। वह बार्डर पर बंकर बना रहा है। ऐसे में आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार को लेह जाकर रक्षा तैयारियों की समीक्षा की। वह पाकिस्तान फ्रंट पर सियाचिन ग्लेशियर भी गए। आज वह चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कुछ और अग्रिम चौकियों पर जाने वाले हैं। पिछली बार पूर्वी लद्दाख के टकराव वाले पॉइंट्स पर 23 अप्रैल को दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच चर्चा हुई थी। 19वें दौर की कोर कमांडर लेवल की बातचीत होनी बाकी है। हालांकि सूत्रों की मानें तो चीन की फौज (पीएलए) ने पूर्वी लद्दाख में सैन्य तनातनी खत्म करने के कोई संकेत नहीं दिए हैं। उल्टे, पीएलए बॉर्डर पर सैन्य साजोसामान जुटा रही है। बंकर और पोस्ट बना रही है, तोप, मिसाइल सिस्टम, रेडार और हथियार स्टोरेज बनाए गए हैं। चीन यह सब ऐसे समय में कर रहा है, जब भारत सीमा पर शांति चाहता है और गतिरोध खत्म करने की मंशा रखता है।
गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी साफ कहा था कि भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा गिरावट भारत की ओर से नहीं, बल्कि चीन की ओर से पैदा की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए हेलिपैड, सड़कें, पुल, शियाओकांग सीमावर्ती गांवों में निर्माण कार्य, बॉर्डर तक कनेक्टिविटी जैसे भारी भरकम इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम पीएलए लगातार कर रही है। पिछले कुछ महीनों में बॉर्डर की पोजीशन को मजबूत करने के लिए उसने प्रोजेक्ट में तेजी लाई है। कहा जा रहा है कि अगर बेहतर कामकाजी संबंध बनाए रखना है तो चीन को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 1993 और 1996 में हुए समझौतों का पालन करना होगा। एक अन्य सूत्र ने बताया है कि चीन ने भारत से लगती सीमा के पास वाले अपने एयरबेस को व्यापक तरीके से अपग्रेड किया है।
जिनको अपग्रेड किया है उनमें होटन, कासगर, गरगुंसा, शिगात्से, होपिंग, लिंगजी और ल्हासा-गोंगर शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो चीन 7 से 8 नए एयरफील्ड और हेलिपोर्ट भी तैयार कर रहा है। एनएसी के तीन सेक्टरों- पश्चिम में लद्दाख, मध्य में उत्तराखंड-हिमाचल और पूर्व में (सिक्किम, अरुणाचल)- में पीएलए की गतिविधियां चल रही हैं। पैंगोंग झील के पास पीएलए ने सैनिकों के लिए शेल्टर, हथियार प्रणाली, हमले में इस्तेमाल होने वाली बोट की संख्या बढ़ा दी है। नॉर्थ बैंक पर भी काफी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है।
आठ माह के बेटे को बेचकर खरीदा आईफोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
28 Jul, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता । मोबाइल से रील्स बनाने के शौकीन माता पिता ने अपने आठ माह के बच्चे को ही बेच दिया, ताकि आईफोन-14 खरीदकर बढिया रील्स बना सकें। लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया। पश्चिम बंगाल का यह हैरान कर देने वाला मामला है। जहां बेटे की चाहत के लिए मां-बाप भगवान से लाखों मिन्नतें करते है वहीं एक माता-पिता ने आईफोन 14 खरीदने के लिए अपने 8 माह के मासूम बेटे को बेच दिया। मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का है। वहीं अब माता-पिता बड़े ही शौक से इंस्टाग्राम पर रील्स बना रहे है। दरअसल, यह कपल रील्स बनाने का इतना शौकिन है कि वह वीडियो बनाने के लिए आईफोन 14 खरीदना चाहते थे, लेकिन इसके लिए पैसे न होने पर दोनों ने सारी हदें पार कर दी और अपने 8 महीनें के बच्चे को बेच दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि बच्चे को बेचने के बाद मां-बाप आजादी से रील्स बना रहे थे। पुलिस ने बच्चे की मां और बच्चे को खरीदने वाली महिला प्रियंका घोष दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, बच्चे का पिता जयदेव अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पड़ोसियों ने दोनों को ऑब्जर्व किया कि इस कपल का व्यवहार कुछ बदला-बदला है। फिर इनका 8 माह का बच्चा भी किसी को नजर नहीं आया। ऐसे में शक बढ़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की और सख्ती से मां से पूछा की बच्चा कहां है तो उसने सारा राज उगल दिया। हालांकि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
तेलंगाना में बाढ़ में बहे 5 लोगों के शव मिले.......8 अभी लापता
28 Jul, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हैदराबाद । तेलंगाना में बाढ़ में बह गए पांच लोगों के शव शुक्रवार को मिले, जबकि आठ लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। मुलुगु जिले में स्थित एतुर्नागाराम गांव के आठ लोग जम्पन्ना वगु में बह गए थे। तडवई मंडल में मेदाराम के पास चार लोगों के शव मिले हैं। वहीं खम्मम जिले में बहे एक व्यक्ति का शव भी शुक्रवार को मिला। मुन्नेरु नदी में बहे एक अन्य व्यक्ति की भी तलाश जारी है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने वारंगल शहर के तीन युवकों की तलाश की, जो गुरुवार को लापता हो गए थे। ये म्यूजिकल गार्डन के पास मछली पकड़ने गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। इसके बाद उनके परिजनों ने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।
उत्तरी तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ ने जमकर कहर बरपाया। झीलों, टैंकों और सिंचाई परियोजनाओं में पानी भर जाने से वारंगल, हनुमाकोंडा और खम्मम कस्बों के 100 से अधिक गांवों और कई निचले इलाकों में पानी भर गया। अचानक आई बाढ़ से दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क टूट गया। एनडीआरएफ ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और पुलिस की मदद से जयशंकर भूपालपल्ली जिले के मोरंचापल्ली गांव से 1,900 लोगों को बचाया।
एनडीआरएफ ने खम्मम जिले में मुन्नेरु नदी में फंसे सात लोगों को भी बचाया। मुख्य सचिव शांति कुमारी ने कहा कि 108 गांवों के 10,696 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। शांति कुमारी ने कहा कि भूपालपल्ली जिले के मोरंचापल्ली गांव के 600 लोगों और पेद्दापल्ली जिले के मंथनी के गोपालपुर के पास एक रेत खदान में फंसे 19 श्रमिकों को बचाया गया और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इस बीच, वारंगल और हनुमाकोंडा शहरों में 200 से अधिक कॉलोनियां जलमग्न रहीं।
भारी बारिश व बाढ़ के चलते गृह मंत्री शाह का तेलंगाना दौरा रद्द
28 Jul, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हैदराबाद । राज्य में भारी बारिश व बाढ़ के चलते गृह मंत्री अमित शाह का तेलंगाना दौरा रद्द हो गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जुलाई को तेलंगाना दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन राज्य में भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि अमित शाह को शनिवार को हैदराबाद में कुछ कार्यक्रमों में शामिल होना था। उन्हें फिल्म नगर में होने वाले एक कार्यक्रम में सामाजिक प्रभावशाली व्यक्तियों से भी मुलाकात करनी थी। इसके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता का आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों के सिलसिले में राज्य के भाजपा नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम था। बताया जा रहा है कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के बाद अमित शाह की यह पहली बैठक थी। केंद्रीय मंत्री जी। किशन रेड्डी को हाल ही में भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वहीं बंदी संजय कुमार की कार्यशैली से नाखुश नेताओं के एक वर्ग द्वारा केंद्रीय नेतृत्व से शिकायत के बाद उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।
हालांकि दो महीने में यह दूसरी बार है जब अमित शाह का तेलंगाना दौरा स्थगित हुआ है। पहले उनका 15 जून को राज्य का दौरा करने का कार्यक्रम था। जहां अमित शाह का खम्मम में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने का कार्यक्रम था। हालांकि, पश्चिमी तट पर, विशेषकर तीन राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में गंभीर चक्रवाती स्थितियों के कारण शाह का दौरा स्थगित कर दिया गया था। वह व्यक्तिगत रूप से बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे थे।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 3 दिन के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट
28 Jul, 2023 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 3 दिन के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल के शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना समेत 9 जिलों में भारी बारिश के साथ लैंडस्लाइड का खतरा जताया गया है।
भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों के अंदर कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्रप्रदेश और तेलंगाना समेत कुछ राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। तीन दिनों के बाद बारिश की गतिविधि में कमी आ सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में 28 जुलाई से 1 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक जा सकता है।
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में शुक्रवार-शनिवार को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश हुई। ठाणे के कई इलाकों में पानी भर गया। यहां तक कि रेलवे स्टेशन के परिसर में भी पानी घुस गया। बारिश के कारण मुंबई के सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों 27 जुलाई के लिए बंद कर दिए गए हैं।
बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य तेलंगाना है। यहां के कई जिलों में 15 फीट तक पानी भर गया है। तेलंगाना के भदाद्रि कोट्टागुदम जिले में एक महिला पुल पार करते समय बह गई। वहीं, मुलुगु में मुटियाला धारा जल प्रपात के पास फंसे 160 टूरिस्ट्स को NDRF ने रेस्क्यू किया। तेलंगाना में अगले तीन दिन भी बारिश का पूर्वानुमान है।
छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में मॉनसून की दिशा में बदलाव आया है। इसके कारण 24 घंटे तक लगातार बारिश की संभावना है। वहीं, शनिवार और रविवार को भी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। गुरुवार को भोपाल में सुबह 4 से 5 बजे के बीच तेज बारिश हुई। नर्मदापुरम में भी सुबह 4 बजे से रुक-रुक कर बरसात हुआ।
पश्चिमी यूपी में मूसलाधार बारिश फिर शुरू हो गई है। गुरुवार को भी मौसम विभाग ने 36 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी में 30 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
हरियाणा में मॉनसून एक्टिव होने से बारिश को लेकर अभी कोई राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग ने सूबे में 31 जुलाई तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। सूबे के 16 जिलों में आज भी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट है।
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, झारखंड और मेघालय में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
भारतीय रेलवे द्वारा 27 जुलाई को 07 ज्योतिर्लिंग यात्रा भारत गौरव ट्रेन का शुभारंभ
28 Jul, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित 07 ज्योतिर्लिंग यात्रा भारत गौरव ट्रेन दिनांक 27.07.2023 को प्रातः 06.45 बजे योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान की। ट्रेन दिनांक 1.8.2023 को पश्चिमी मार्ग से मध्य रेलवे पहुंचेगी, कमान रोड, नासिक रोड, अंकाई पर रुकेगी और दिनांक 2.8.2023 को दक्षिण मध्य रेलवे की ओर यात्रा करेगी। अपनी वापसी यात्रा पर, ट्रेन दिनांक 3.8.2023 को अंकाई और पुणे को कवर करेगी और दिनांक 4.8.2023 को पश्चिम मध्य रेलवे की ओर यात्रा करेगी। संरचना: एलएचबी रेक की- 1 वातानुकूलित 2-टियर, 1 वातानुकूलित 3-टियर, 9 शयनयान श्रेणी, 1 पेंट्री कार और 1 जेनरेटर वैन| भारत गौरव पर्यटक ट्रेन घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश के तहत भारत सरकार की पहल के तहत है। आईआरसीटीसी की यह पर्यटक ट्रेन एक सर्व-समावेशी टूर पैकेज होगी और आईआरसीटीसी यात्रियों को एक सुरक्षित और यादगार अनुभव प्रदान करने का प्रयास करेगी। अधिक जानकारी के लिए कृपया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्यू.आईआरसीटीसीटूरिज्म.कॉम पर देखें ।
मस्जिद जा रहे बुजुर्ग की हत्या कर हमलावर हुए फरार
28 Jul, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुवाहाटी । मस्जिद समिति के बुजुर्ग सदस्य की मस्जिद जाते वक्त हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार दो अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार को गुवाहाटी में एक बुजुर्ग व्यक्ति की उस समय हत्या कर दी, जब वह मस्जिद जा रहा था। यह भयावह हमला हतीगांव पुलिस स्टेशन से लगभग 100 मीटर दूर फ्रेंड्स पथ पर हुआ। मृतक की पहचान जावेद अली अहमद के रूप में की गई है, जो एक सेवानिवृत्त इंजीनियर थे और मस्जिद समिति के सदस्य भी थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अहमद की हत्या लोहे की रॉड से मारकर की गई। घटना स्थल पर रॉड भी मिली है। किसी भी आपातकालीन सहायता प्रदान किए जाने से पहले हमलावर घटनास्थल से भागने में सफल रहे। घटना के तुरंत बाद किसी ने पुलिस को सूचित किया जिसके तुरंत बाद एक टीम जांच शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा एक सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी प्राप्त की गई थी, उसमें दो हमलावरों को उस गली से गुजरते हुए दिखाया गया है, जहां हमला हुआ था। यह हमला उसी इलाके में एक अन्य व्यक्ति की हत्या के कुछ दिनों बाद हुआ, जो मस्जिद समिति का सदस्य भी था। अब पुलिस आगे की जांच करने में जुट गई है।
मणिपुर मामले में आज SC में होगी सुनवाई
28 Jul, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में महिलाओं के निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। उससे पहले केंद्र ने गुरुवार को हलफनामा दायर कर बताया कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। शीर्ष अदालत ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा था कि उन्होंने मामले में क्या कार्रवाई की है।केंद्र ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सरकार का दृष्टिकोण महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस का है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र और मणिपुर सरकार को तत्काल उपचारात्मक, पुनर्वास और निवारक कदम उठाने और की गई कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया था।
गृह मंत्रालय ने अपने सचिव अजय कुमार भल्ला के माध्यम से दायर एक हलफनामे में शीर्ष अदालत से उस मामले में मुकदमे को मणिपुर के बाहर स्थानांतरित करने का भी आग्रह किया, जिसमें अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।मणिपुर सरकार ने दिनांक 26.07.2023 के पत्र के माध्यम से सचिव, डीओपी एंड टी को मामले को आगे की जांच के लिए सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की है, जिसे गृह मंत्रालय ने दिनांक 27.07.2023 के पत्र के माध्यम से सचिव, डीओपी एंड टी को विधिवत सिफारिश की है। इस प्रकार, जांच सीबीआई को स्थानांतरित कर दी जाएगी।
अब पक्षियों को कैद करके घर में नही रख सकेंगे, सरकार लगा रही प्रतिबंध
28 Jul, 2023 10:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता । अब पक्षियों को घर में रखना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि राज्य सरकार इस पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार जल्द ही भारतीय प्रजाति के पक्षियों को घर में रखने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएगी। राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिया मल्लिक के अनुसार यह प्रतिबंध अगस्त की शुरुआत में लगाया जा सकता है। मल्लिक ने कहा कि यह कानून किसी भी प्रकार की भारतीय प्रजाति के पक्षियों को घर में रखने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएगा। इसका उल्लंघन करना दंडनीय अपराध माना जाएगा और ऐसा न करने पर अधिकारियों द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि विदेशी प्रजाति के पक्षियों को घर में रखने के मामले में थोड़ी छूट दी जाएगी। मंत्री ने कहा लेकिन उस मामले में भी बहुत सारे प्रतिबंध होंगे, जैसे कि विदेशी प्रजातियों के पक्षियों को केवल प्रजनन के उद्देश्य से रखा जा सकता है। इसके लिए मालिकों को लाइसेंस प्राप्त करना होगा। यह लाइसेंस 15,000 रुपये के पंजीकरण शुल्क के भुगतान पर दिया जाएगा।
मल्लिक ने आगे कहा कि विदेशी प्रजातियों के पक्षियों के रखरखाव के लिए प्रतिबंध होंगे। मालिकों को उन्हें सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और वे उन्हें खुले बाजार में नहीं बेच पाएंगे। जिन्होंने पहले से ही भारतीय प्रजाति के पक्षियों को रखा हुआ है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से पहले, विभाग एक गहन अभियान कार्यक्रम चलाएगा, ताकि वे जागरूक हो जाएं कि क्या करना है और क्या नहीं। राज्य वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय कानून के तहत पूरे देश में भारतीय पक्षियों को पालतू रूप में रखना वर्जित है। लेकिन इस कानून के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है।
मीडिया से बचाने पुलिस रोज बदल रही सीमा हैदर का ठिकाना
28 Jul, 2023 09:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा । एक और जहां मीडिया से उकता गई सीमा हैदर को पुलिस रोज नए नए ठिकाने पर रख रही है, वहीं अब जांच एजेंसी को जासूस होने का शक भी गहराता जा रहा है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन तीन दिनों से पुलिस की निगरानी में अलग-अलग गुप्त स्थानों पर रह रहे हैं। इस दौरान दोनों ने किसी से कोई मुलाकात नहीं की है। सीमा के बच्चे इनके घर पर रिश्तेदारों की देखरेख में है। वहीं सीमा और सचिन के टूटे हुए मोबाइल के डाटा के साथ-साथ सीमा के वॉट्सऐप और अन्य चैट के डाटा भी दो दिनों में रिकवर होकर पुलिस और जांच एजेंसियों तक पहुंच जाएंगे। इस रिपोर्ट में सीमा का वॉट्सऐप चैट, वीडियो, फोटो के अलावा पाकिस्तानी कॉन्टेक्ट और अन्य दस्तावेज हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि एक फोन सचिन के पास से भी मिला था। वो भी टूटा था। उसकी रिपोर्ट भी मिलेगी। जांच एजेंसी को शुरुआती पूछताछ में सीमा ने पाकिस्तान के जो नंबर बताए थे, वो या तो गलत थे या फिर नहीं मिल रहे थे। इसी के बाद जांच एजेंसियों को सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक गहराने लगा था। इधर पुलिस को पाकिस्तानी एंबेसी से रिपोर्ट आने का इंतजार भी है।
पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी सरकार सीमा को अपना नागरिक मानती है, तो आगे की प्रक्रिया करते हुए एंबेसी को सौंपा जाएगा। हालांकि कई एजेंसियों की जांच के चलते सीमा-सचिन को पुलिस सुरक्षा में ही रहना होगा। परिजनों व करीबियों की गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रहेगी। किसी वक्त भी किसी से पूछताछ की जा सकती है। यहां सचिन के घर पर पुलिस बल तैनात है। लोगों की नजरों से बचाने के लिए हर रोज उनके रहने का स्थान बदल दिया जाता है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि गुपचुप तरीके से देर-सबेर कुछ लोग अभी भी मुलाकात कर रहे हैं। उधर, बताया जाता है कि सीमा की तबीयत में अब सुधार है, लेकिन अब सीमा खुद मीडिया के सामने नहीं आना चाहती है।
मिली जानकारी के अनुसार सीमा बार-बार यही कह रही है कि अब बस करो, मैं थक चुकी हूं। हालांकि पुलिस ने सीमा का फर्जी आधार बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, 24 जुलाई को थाना दादरी पुलिस इंटेलिजेंस की सूचना पर दादरी-बादलपुर बाईपास की तरफ जाने वाली फ्लाईओवर के पास से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम पवन कुमार (34) और पुष्पेन्द्र कुमार (24) हैं। दोनों आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं।
कर्नाटक में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से अब तक 38 की मौत
28 Jul, 2023 08:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि मूसलाधार बारिश और बाढ़ से अब तक 38 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के कई हिस्से अब भी पानी में डूबे होने से जनजीवन प्रभावित है। राज्य में बारिश और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया। सिद्धरमैया ने कहा, मानसून की बारिश के कारण एक जून से अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है और 35 लोग घायल हुए हैं। 57 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, 208 काफी क्षतिग्रस्त हुए हैं और 2,682 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, तथा 105 मवेशियों की जान गई है।
राज्य में मौसम और फसल की स्थिति का आकलन करने के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों और जिला पंचायत सीईओ की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने कहा कि 185 हेक्टेयर भूमि पर लगी फसलें और 356 हेक्टेयर की बागवानी बर्बाद हुई है। उन्होंने कहा कि कुल बारिश और बाढ़ से 541 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है। बैठक में उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार और कई अन्य वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। सिद्धरमैया ने कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। सीएम ने कहा कि बाढ़ की स्थिति के दौरान किसानों से ऋण की जबरन वसूली नहीं करने का निर्देश दिया गया है।
6 फुट लम्बी नागिन सहित कोबरा के 25 सपौले पकड़कर जंगल में छोड़े
27 Jul, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फतेहाबाद । भटकुला गांव में 6 फुट लंबी नागिन सहित 25 सपोलों को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि इतनी तादाद में सांप निकलने से लोग दहशत में हैं। गौरतलब है कि बाढ़ के कारण फतेहाबाद के अलग- अलग एरियों में सांपों का निकलना लगातार जारी है जिस कारण लोगों में भय है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भट्टुकला गांव में खेत में बने एक कमरे के फर्श के नीचे नाग-नागिन का पुरा कुनबा निकल आया। यहां पर 6 फुट से ज्यादा लंबी काली कोबरा नागिन और उसके 25 से ज्यादा सपौले पकड़े। बताया जा रहा है कि यह सांप इंडियन स्पैक्टिकल कोबरा प्रजाति के हैं जो देश के दूसरे सबसे ज्यादा जहरीले सांप हैं। सर्प विशेषज्ञ पवन जोगपाल ने बताया कि उन्हें भट्टू कलां के कॉलेज रोड पर स्थित सांप होने की सूचना किसान पृथ्वी साईं ने दी थी। किसान ने बताया कि वह जब अपने खेत के कमरे से निकल रहे थे तो उन्होंने कमरे में सांप को जाते देखा था। बाद में जब उन्होंने वहीं पर कस्सी से थोड़ा खोदा तो 2 सपौले बाहर आ गए।
इसके बाद उन्होंने टीम बुलाया। सर्प विशेषज्ञ व और लोग वहां पहुंचे तो को ईंटों के फर्श के नीचे से काली कोबरा नागिन मिली जिसे काबू कर फिर सपौलों की तलाश की तो ईंटों के अंदर से ही फन फैलाए सपौले मिले। उन्होंने बताया कि यह सांप प्रजाति इतनी एग्रेसिव है कि अंडों से निकलते ही सपौले भी फन फैलाकर फुंकारना शुरू कर देते हैं और वे पूरे जहरीले होते हैं। उन्हें कपड़कर वन्य क्षेत्र में छोड़ा गया। इतनी भारी मात्रा में सांप मिलने से लोगों में दहशत व्याप्त है।
तस्कर से डील करने वाले एएसआई व सिपाही फरार, पांच-पांच हजार इनाम घोषित
27 Jul, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करनाल । एक नशा तस्कर से पैसा लेकर डील करने वाला एएसआई व सिपाही फरार हैं। हालांकि उन्हें बर्खास्त कर उनके नाम इनाम भी घोषित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरामद नशे का वजन घटाकर तस्कर को लाभ पहुंचाने के मामले में नारकोटिक्स सेल के एएसआई कृष्ण कुमार व सिपाही अजय कुमार को एसपी शशांक कुमार सावन ने बर्खास्त कर दिया है। आरोपित गैरहाजिर रहने के साथ जांच में सहयोग भी नहीं कर रहे थे। दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये इनाम भी घोषित किया गया है। एसआई चंदेश्वर को गिरफ्तार किया जा चुका है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की करनाल टीम ने आठ मई को कैथल निवासी सुल्तान को 995 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था।
टीम में शामिल एसआई चंदेश्वर, एएसआई कृष्ण कुमार और सिपाही अजय कुमार ने आरोपित को फायदा एएसआई कृष्ण व सिपाही अजय सौ. पुलिस पहुंचाने के लिए नशे का वजन कम करने की बात कहकर एक लाख 20 हजार रुपये मांगे। उन्होंने आरोपित के भाई नफे सिंह से 50 हजार रुपये लेकर बरामद नशा 447 ग्राम दर्शाया, ताकि आरोपित को आसानी से जमानत मिल सके। नफे सिंह ने रामनगर थाने में शिकायत दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।