देश (ऑर्काइव)
देश के 6 और हवाई अड्डों पर शुरू होगी डिजी यात्रा
12 Aug, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अगस्त 2023 के महीने से 6 और हवाई अड्डों मुंबई, अहमदाबाद, कोच्चि, लखनऊ, जयपुर और गुवाहाटी में डिजी यात्रा सुविधा शुरू की जाएगी। इन हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा बुनियादी ढांचे का कार्यान्वयन और स्थापना चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। 1 दिसंबर, 2022 को नागर विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा तीन हवाई अड्डों, नई दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरु में इसकी शुरुआत के बाद से, डिजी यात्रा को चार और हवाई अड्डों, विजयवाड़ा, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में शुरु किया गया है। इससे डिजी यात्रा सक्षम हवाई अड्डों की संख्या सात हो गई। उपरोक्त छह हवाई अड्डों के जुड़ने से, डिजी यात्रा-सक्षम हवाई अड्डों की कुल संख्या तेरह हो जाएगी। 10 अगस्त 2023 तक 34,60,454 यात्रियों द्वारा डिजी यात्रा का उपयोग किया जा चुका है। उसी तिथि तक, डिजी यात्रा मोबाइल एप्लिकेशन उपयोगकर्ता आधार 1.29 मिलियन था।
डिजी यात्रा एक मोबाइल एप्लिकेशन-आधारित सुविधा है जो फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी (एफआरटी) के आधार पर हवाई अड्डों पर यात्रियों की संपर्क रहित, निर्बाध आवाजाही के लिए बनाई गई है। यह यात्रियों को अपनी पहचान प्रमाणित करने और यात्रा विवरण को मान्य करने के लिए चेहरे की विशेषताओं का उपयोग करके कागज रहित और संपर्क रहित आवाजाही के माध्यम से हवाई अड्डों पर विभिन्न जांच चौकियों से गुजरने में मदद करता है।
सीमा हैदर के बाद उसकी डुप्लीकेट सीमा आई चर्चा में
11 Aug, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अपने प्यार की खातिर अवैध तरीके से चार बच्चों के साथ भारत आई पाकिस्तान की सीमा हैदर बीते एक माह से सुर्खियों में बनीं हुई है। यूपी एटीएस सीमा हैदर के कथित टेरर लिंक को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। इसी बीच सीमा हैदर की एक डुप्लीकेट भी अचानक सामने आ गई है। हूबहू सीमा जैसी शक्ल, तेवर और अदाओं वाली इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, कराची की सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा को लेकर एक फिल्म बन रही है। यह फिल्म से पहले कलाकारों के चयन को लेकर ऑडिशन के दौरान का वीडियो है। वायरल वीडियो में दिख रही महिला सीमा हैदर के किरदार को निभाने के लिए ऑडिशन देने आई है। सचिन और सीमा की लव स्टोरी को लेकर बन रही फिल्म का नाम कराची टू नोएडा है। इस वायरल वीडियो में दिख रही महिला को पहली नजर में देखने के बाद हर कोई यह कह रहा है कि ये सीमा हैदर है। इस महिला का क्या नाम है, यह पता नहीं चल सका है। उन्हें इस रोल केलिए फाइनल कर लिया गया है या नहीं, अभी यह भी स्पष्ट नहीं है।
यह फिल्म जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन की तरफ से बन रही है। प्रोड्यूसर अमित जानी इस फिल्म को बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी। फिलहाल कलाकारों को फाइनल करने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि नवंबर में फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।
चंबा में दर्दनाक हादसा, 7 पुलिसकर्मियों की मौत
11 Aug, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंबा । हिमाचल प्रदेश के चंबा में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां पुलिसकर्मियों की गाड़ी हादसे का शिकार हुई। हादसे में 7 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। हादसे के वक्त गाड़ी में 11 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौके की ओर रवाना हो गए हैं।
हादसे को लेकर कैबिनेट मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘जिला चंबा के तीसा में हुए पुलिस दल के वाहन दुर्घटना में 7 पुलिस कर्मियों की दुःखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ, जबकि 5 के घायल होने की सूचना मिली है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें। इस घटना में घायल हुए अन्य पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं।
दूसरी ओर, शिमला, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक हंसराज ने कहा कि चंबा में आज सुबह बहुत दर्दनाक हादसा हुआ है। हंसराज के अनुसार इसमें पूरी तरह से सरकार एवं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की लापरवाही सामने आई है। हम लोगों ने सरकार से लगातार गुहार लगाकर इस रोड को बंद करवाया था, पर सरकार ने इस रोड को फिर खोल दिया था। इसकी जानकारी भी हमने सरकार को पहले दे दी थी पर सरकार मौन रही। पहाड़ लगातार गिर रहा था, जनता देख रही थी, पर सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा मांग करती है कि पीडब्ल्यूडी में कार्यरत जोगिंदर शर्मा पर तुरंत एफआईआर होनी चाहिए। क्योंकि उनकी लापरवाही से ही इतना बड़ा हादसा आज चंबा में हुआ है।
एनआईए को बेंगलुरु में अवैध रूप से रह रहे 24 बांग्लादेशी अप्रवासी मिले
11 Aug, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तलाशी अभियान के दौरान बेंगलुरु में अवैध रूप से रह रहे 24 बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि एनआईए ने शहर के बेलंदूर इलाके में एक तलाशी अभियान के दौरान तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों - खलील चपरासी, अब्दुल खादिर और मोहम्मद ज़हीद को ट्रैक किया था।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अप्रवासी, जो वर्तमान में क्षेत्राधिकार बेलंदूर पुलिस की हिरासत में हैं, 2011 से देश में अवैध रूप से रह रहे थे। वे एक दलाल की मदद से 20 हजार रुपये देकर देश में दाखिल हुए। अवैध अप्रवासी आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य सरकारी पहचान पत्र प्राप्त करने में भी कामयाब रहे। स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में विदेशी अधिनियम की धारा 14 (सी), 14 (ए) और पासपोर्ट अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।
मेक इन इंडिया मुहिम से जुड़ने को तैयार इटली
11 Aug, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । भारत में इटली के राजदूत विंसेंजो डि लूका ने कहा कि भारत और इटली द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को बढ़ावा देने के लिए रक्षा क्षेत्र में जल्द ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि रोम ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। भारत और इटली के बीच नौसेना-से-नौसेना सहयोग बढ़ावा देने के लिए इतालवी नौसेना का युद्धपोत आईटीएस मोरोसिनी 10 से 13 अगस्त तक मुंबई के बंदरगाह के दौरे पर है। इतालवी नौसेना के अधिकारी अवधि में मुंबई मुख्यालय में तैनात पश्चिमी नौसेना कमान के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात करने वाले हैं।
लूका ने कहा, “हम आत्मनिर्भरता हासिल करने के भारत के अभियान यानी मेक इन इंडिया कार्यक्रम में योगदान देने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ विशिष्ट प्रौद्योगिकियां हैं, जिनके मामले में इटली मेक इन इंडिया कार्यक्रम में योगदान दे सकता है, जैसे टॉरपीडो, हेलीकॉप्टर, राडार, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सामग्री और बंदरगाह।
15 अगस्त को लेकर छावनी में तब्दील हो रही दिल्ली
11 Aug, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजघाट, आईटीओ और लाल किले जैसे इलाकों के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। पुलिस ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजघाट, आईटीओ, लाल किले के आसपास के इलाकों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 11 से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट चलाएगा। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मद्देनजर, घुसपैठ व तस्करी की आशंकाओं को देखकर ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बीएसएफ के अनुसार, इस दौरान बल भारत-पाकिस्तान सरहद के पास तारबंदी के करीब कड़ी नजर रखेगा और गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। ऊंटों से गश्त और पैदल गश्ती भी बढ़ाई जाएगी। 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी ताकि सीमा पार से किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके। अमेरिकी सांसदों का एक द्विदलीय समूह भारत की यात्रा करने वाला है और ये सांसद 15 अगस्त को लाल किले पर पीएम मोदी के संबोधन के गवाह बनने वाले हैं। भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना एवं सांसद माइकल वाल्ट्ज सांसदों के इस द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले हैं।
मणिपुर में मैतेई महिला से गैंगरेप
11 Aug, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल । मणिपुर के चुराचांदपुर की एक मैतेई महिला ने कुकी समुदाय के लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया- 3 मई को उपद्रवियों ने उसके घर में आग लगा दी थी। वह अपने दो बेटों, भतीजी और भाभी के साथ जान बचाने के लिए भागी, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया। गालियां दीं, मारपीट की। मैंने विरोध किया तो जमीन पर पटककर गैंगरेप किया।
गैंगरेप के बाद किसी तरह मैं अपनी जान बचाकर राहत कैंप पहुंची। घटना के बाद से वह कैंप में ही रह रही थी। महिला ने बताया कि समाज के डर से मैंने अब तक अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में किसी से बात नहीं की। लेकिन जब मैंने देखा कि महिलाएं उनपर हुए अत्याचार पर बात कर रही हैं तो मुझमें हिम्मत आई। बुधवार (9 अगस्त) को महिला ने बिष्णुपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। उसकी उम्र 37 साल है।
एफआईआर के मुताबिक महिला ने बताया- 3 मई की शाम करीब 6:30 बजे कुकी समुदाय के लोगों ने मेरे गांव में हमला कर दिया। वे लोगों के घर जला रहे थे। भीड़ ने मेरे घर में भी आग लगा दी। मैं जान बचाने के लिए अपने दो बेटों, भतीजी और भाभी के साथ घर से भागी। मैंने अपनी भतीजी को अपनी पीठ पर बिठाया और अपने दोनों बेटों को साथ लेकर दौडऩा शुरू किया। मेरी भाभी भी अपनी पीठ पर एक बच्चा लेकर मुझसे आगे दौड़ रही थीं। सडक़ पर दौड़ते हुए मैं लडख़ड़ाकर गिर गई। ये देख भाभी पीछे लौट आईं, उन्होंने भतीजी को मेरी पीठ से उठाया। वे मुझे संभालने लगीं, लेकिन मेरे अनुरोध करने पर वो भतीजी और मेरे दोनों बेटों को लेकर वहां से भाग गईं। जब तब मैं वहां से उठ पाती, पांच-छह लोगों ने मुझे पकड़ लिया। वे गालियां दे रहे थे और मुझे पीटने लगे। मैंने विरोध किया तो उन्होंने मुझे जमीन पर पटक दिया और मेरे साथ गैंगरेप किया। किसी तरह वहां से मैं अपनी जान बचाकर भागी, लेकिन मेरी तबीयत खराब रहने लगी। मुझे आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे। इसके बाद में इंफाल में क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान गई, लेकिन शर्म की वजह से डॉक्टर से मिले बिना ही वापस लौट आई।
मैं मंगलवार (8 अगस्त) को इंफाल के जेएनआईएमएस अस्पताल गईं। जहां डॉक्टरों ने मेरा इलाज किया और उनकी सलाह पर मुझे पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत मिली। मुझे अहसास हुआ कि मैं बिना किसी गलती के इस जघन्य अपराध से गुजरी हूं। मेरे साथ दुव्र्यवहार, यौन और शारीरिक उत्पीडऩ करने वाले दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। इससे पहले 19 जुलाई को मणिपुर से एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ लोग दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके ले जाते और उनसे अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे थे।महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना 4 मई को राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुई थी। मामले में 18 मई को दर्ज की गई। वही, वायरल होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। मणिपुर में 3 मई के बाद से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है। इसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
पीएम मोदी 12 अगस्त को जाएंगे मध्य प्रदेश, कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का करेंगे लोकार्पण
11 Aug, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त, 2023 को मध्य प्रदेश की यात्रा पर जाएंगे। दोपहर करीब 2.15 बजे प्रधानमंत्री सागर जिला पहुंचेंगे, जहां वे संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक स्थल पर भूमि पूजन करेंगे। दोपहर करीब 3.15 बजे प्रधानमंत्री धाना में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक का शिलान्यास करेंगे। प्रमुख संतों और समाज सुधारकों को सम्मानित करना, प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों की एक विशेष पहचान रही है। उनके विजन से प्रेरित होकर, 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 11.25 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक का निर्माण किया जाएगा। इस भव्य स्मारक में संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी के जीवन, दर्शन और शिक्षाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रभावशाली कला संग्रहालय और कला दीर्घा भी होगी। इसमें स्मारक पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भक्त निवास, भोजनालय आदि सुविधाएं भी होंगी। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 4000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण के पूरा होने को चिन्हित करने वाली परियोजना का लोकार्पण करेंगे। 2475 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से निर्मित यह परियोजना, राजस्थान के कोटा और बारां जिले तथा मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर और सागर जिलों से होकर गुजरती है। अतिरिक्त रेल लाइन बेहतर परिवहन के लिए क्षमता में वृद्धि करेगी और इस मार्ग पर ट्रेन की गति में सुधार करने में भी मदद करेगी। प्रधानमंत्री 1580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित की जाने वाली दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें मोरीकोरी-विदिशा-हिनोतिया को जोड़ने वाली चार लेन की सड़क परियोजना और हिनोतिया को मेहलुवा से जोड़ने वाली सड़क परियोजना शामिल है।
21 नये ग्रीनफील्ड हवाईअड्डों की स्थापना को मिली मंजूरी
11 Aug, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । हवाईअड्डों पर अवसंरचनाओं/सुविधाओं को बेहतर बनाने सहित हवाईअड्डों का विस्तार एक निरंतर प्रक्रिया है जो भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) अथवा संबंधित हवाईअड्डा संचालकों द्वारा प्रचालन संबंधी आवश्यकताओं, यातायात, मांग, वाणिज्यिक संभावनाओं आदि के आधार पर किया जाता है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और अन्य हवाईअड्डा संचालकों ने 2019-24 के दौरान 98,000 करोड़ रुपये से अधिक के पूंजीगत व्यय की योजना शुरू की है, जिसमें विभिन्न ब्राउनफील्ड हवाई अड्डों के विकास/उन्नयन/आधुनिकीकरण और बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों का विकास करना शामिल है जिसमें एएआई की लगभग 25000 करोड़ रुपये की राशि भी शामिल हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर, आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा और तिरुपति, अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर और तेजू, असम में डिब्रूगढ़, बिहार में दरभंगा और पटना, दिल्ली में सफदरजंग, गोवा में गोवा, गुजरात में धोलेरा, राजकोट, सूरत और वडोदरा, लद्दाख में लेह, कर्नाटक में कलबुर्गी, केरल में कालीकट, मध्य प्रदेश में भोपाल, ग्वालियर इंदौर, जबलपुर और रीवा, महाराष्ट्र में जुहू, कोल्हापुर और पुणे, मणिपुर में इंफाल, ओडिशा में भुवनेश्वर, राजस्थान में जोधपुर, तमिलनाडु में चेन्नई, कोयम्बटूर, मदुरै, त्रिची और तूतीकोरिन, त्रिपुरा में अगरतला, उत्तर प्रदेश में अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर, मुइरपुर और सहारनपुर, उत्तराखंड में देहरादून और पश्चिम बंगाल में कोलकाता का विकास/विस्तार किया है। उन्नयन संबंधी प्रयासों में टर्मिनल और एटीसी टॉवर सह तकनीकी ब्लॉकों के निर्माण से लेकर सिविल एन्क्लेव के विस्तार, रनवे के विस्तार, सुदृढ़ीकरण और री-कार्पेटिंग के साथ-साथ एप्रन, पार्किंग बे और अन्य संबंधित अवसंरचना सुधार शामिल हैं।
एयर इंडिया ने अपने नए लोगो द विस्टा और एयरक्राफ्ट लाइवरी का अनावरण किया
11 Aug, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एयर इंडिया ने रीब्रांडिंग इवेंट में अपने नए लोगो का अनावरण किया। एयर इंडिया की नई ब्रांड आईडेंटिटी सामने आई। एयरलाइन 470 नए विमानों की ऐतिहासिक खरीद के साथ अपने बेड़े को बदलने की योजना बना रही है।
टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने गुरुवार को व्हील ऑफ कोणार्क की जगह अपने नए लोगो का अनावरण किया। रीब्रांडिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि हम एयर इंडिया को विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने की इस यात्रा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
चंद्रशेखरन ने कहा, आज का दिन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि नई एयर इंडिया, एयरलाइन के लिए हमारे पास जो दृष्टिकोण है वह एक नए पुनरुत्थान वाले भारत की पृष्ठभूमि में भी है, जहां हर किसी की आकांक्षाएं असीमित हैं।
उन्होंने कहा कि नया लोगो द विस्टा सोने की खिड़की के फ्रेम के शिखर से प्रेरित है, जो असीमित संभावनाओं, प्रगतिशीलता और भविष्य के लिए एयरलाइन के साहसिक, आत्मविश्वासपूर्ण दृष्टिकोण को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि, हम इस यात्रा में पिछले 15 महीनों के दौरान परिवर्तन पर काम कर रहे हैं क्योंकि हमारी दृष्टि इस एयरलाइन को सुरक्षा, ग्राहक सेवा और अनुभव के मामले में विश्व स्तरीय बनाना है, जिसके लिए एयर इंडिया जाना जाता है। लेकिन इसके लिए प्रौद्योगिकी पर बहुत काम करने की आवश्यकता है।।बेड़ा, रखरखाव, ग्राउंड हैंडलिंग, संचालन और बहुत कुछ।।”
उन्होंने कहा, हमने सबसे बड़े बेड़े का ऑर्डर दिया है। इसमें समय लगेगा और इस बीच हमने अपने वर्तमान बेड़े को स्वीकार्य तरीके से नवीनीकृत कर लिया है।
लड़की के सामने मास्टरबेशन और अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को दिल्ली मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार किया
11 Aug, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के मंडी हाउस स्टेशन पर एक लड़की के सामने मास्टरबेशन (हस्त मैथुन) और अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को दिल्ली मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बेगमपुर का रहने वाला है और एक दवा कंपनी में मार्केटिंग विभाग में काम करता है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक बीते सात अगस्त को वह तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन से मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के लिए मेट्रो में बैठी थी। मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद वह प्लेटफार्म नंबर एक पर अपने दोस्त का इंतजार कर रही थी। इसी बीच प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ा एक लड़का उसे देखकर मास्टरबेशन और अश्लील हरकत करने लगा।
इसके बाद पीड़ित ने सीआईएसएफ को पूरी घटना बताई, लेकिन जैसे ही सीआईएसएफ के अधिकारी पहुंचे आरोपी मेट्रो में बैठकर वहां से निकल गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन थाने में केस दर्ज किया और जांच शुरू की।
पुलिस ने मंडी हाउस स्टेशन पर मौका ए वारदात का सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें पूरी घटना कैद थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी नांगली मेट्रो स्टेशन पर उतरा है। वहां जांच में पता चला कि आरोपी बेगमपुर में रहता है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट का एक केस भारत में भी मिला
11 Aug, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट का एक केस भारत में भी मिला है। महाराष्ट्र में कोरोना के नए एरिस वेरिएंट का पहला मरीज मिलने से खतरा बढ़ गया है।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि नए वेरिएंट को लेकर चिंता की जरूरत नहीं है। सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। अभी जीनोम सीक्वेसिंग बंद नहीं की गई है। स्थिति कंट्रोल में है।
ब्रिटेन समेत कुछ देशों में हाल के दिनों में एरिस कोरोना वेरिएंट के मरीज बढ़ने की बात सामने आई है। कोरोना वायरस का नया एरिस वेरिएंट सबसे पहले ब्रिटेन में पाया गया था, जिसके बाद से ये तेजी से फैल रहा है।
एरिस कोरोना वेरिएंट के मुख्य लक्षण ओमीक्रॉन के समान ही हैं। इनमें गले में खराश, नाक बहना, बंद नाक, छींकें आना, सूखी खांसी, सिरदर्द, कफ, मांसपेशियों में दर्द और सूंघने की क्षमता प्रभावित होना है।
22 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा
10 Aug, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । ईओडब्ल्यू ने गोवा से एक ऐसे पति -पत्नी को गिफ्तार किया है, जिसने गैर बैकिंग कंपनी से फर्जी दस्तावेज के आधार पर ऋण निकालकर करोड़ों का चूना लगा दिया। इनको पकड़ने के लिए टीम पिछले दस दिनों से लगातार प्रयासरत थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) से रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है, जो पिछले चार साल से फरार था। एक अधिकारी ने बताया कि जाली संपत्ति के कागजात के आधार पर 22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। अधिकारियों ने कहा कि पति और पत्नी, जिनकी पहचान विकास शांडिल्य उर्फ विकास शर्मा और एम. शर्मा के रूप में हुई है, को उत्तरी गोवा के विभिन्न कोनों में 10 दिनों से अधिक के लगातार प्रयासों के बाद उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। यह दंपति गोवा में एक रेस्टोरेंट चला रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल ही में एक वेब सीरीज कोहरा से प्रेरित होकर पुलिस टीम ने पति-पत्नी द्वारा गोवा में छुपे रहने के दौरान गुप्त रूप से चलाए जा रहे खाद्य वितरण व्यवसाय की पहचान करने के लिए स्थानीय भोजनालयों से ऑनलाइन भोजन का ऑर्डर दिया। यह गिरफ्तारी एक प्रतिष्ठित एनबीएफसी की शिकायत पर मामला दर्ज होने के बाद हुई है।
शिकायत में बताया कि डीएसए अमृत मान सहित सेल्स मैनेजर नीलांजन मजूमदार और रिपोर्टिंग मैनेजर नितेश कुमार शिकायतकर्ता-कंपनी से संपत्ति पर ऋण लेना चाहते थे ।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मान, जो पहले एक बिक्री एजेंसी का प्रबंधन करता था, ने संपत्ति-आधारित ऋण चाहने वाले व्यवसायों से सौदे सुरक्षित करने के लिए शिकायतकर्ता कंपनी के बिक्री प्रबंधक मजूमदार के साथ सहयोग किया। आरोपियों में से एक एम शर्मा, जो मेसर्स सेवा अपैरल्स नामक कंपनी से जुड़ा है, ने 5 करोड़ रुपये के संपत्ति ऋण के लिए आवेदन किया था। 31 अगस्त, 2017 को 4.11 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। इस मामले में एमएस सेवा अपैरल्स को उधारकर्ता बनाया, जबकि गौरव शर्मा, विकास की मां और पत्नी को सह-उधारकर्ता बनाया गया। ऋण दिल्ली के रूप नगर में एक संपत्ति के बदले गया था। इसके बाद ऋण चुकौती में लगातार चूक हुई। जांच करने पर पता चला कि विकास की मां द्वारा शिकायतकर्ता कंपनी को सौंपे गए संपत्ति के दस्तावेज फर्जी थे।
जानकारी में आया कि उसने वह संपत्ति किसी अन्य खरीदार को भी बेच दी थी। मैसर्स सेवा अपैरल्स के खातों की आगे की जांच से पता चला कि ऋण प्राप्त करने के बाद, कंपनी अमृत मान, अंबिका मान और नीलांजन मजूमदार के साथ तीन अन्य फर्मों के साथ लेनदेन में लगी हुई थी। इन व्यक्तियों की पहचान सह-साजिशकर्ता के रूप में की गई थी। ऋण आवेदन प्रक्रिया के दौरान विकास ने शिकायतकर्ता कंपनी को एक हलफनामा दिया था, जिसमें ऋण प्राप्त करने के लिए अपनी मां और कथित भाई गौरव के लिए अपनी सहमति का संकेत दिया था।हालांकि, जांच से पता चला कि गौरव वास्तव में उसका भाई नहीं था। बाद में विकास और उसकी पत्नी विभिन्न पहचानों के साथ अलग-अलग शहरों में घूमकर अधिकारियों से बच रहे थे। आखिरकार उनकी गोवा में छापेमारी के बाद गिरफ्तारी कर ली गई।
वंदे भारत के शौचालय में यात्री के धूम्रपान करने पर बजा अलार्म
10 Aug, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नेल्लाेर । तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस के एक शौचालय में एक अनधिकृत यात्री के धूम्रपान करने के कारण बुधवार देर शाम आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म बज गया, जिसके चलते कुछ समय के लिए ट्रेन रोक दी गई। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना ट्रेन संख्या 20702 के गुडूर से गुजरने के बाद सी-13 डिब्बे में हुई। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) जोन के विजयवाड़ा मंडल के एक अधिकारी ने कहा कि एक अनधिकृत यात्री तिरूपति से ट्रेन पर सवार हुआ और सी-13 कोच के शौचालय में घुस कर उसका दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। यात्री ने शौचालय के अंदर धूम्रपान किया, जिसके परिणामस्वरूप शौचालय में मौजूद एयरोसोल अग्निशामक यंत्र स्वचालित रूप से सक्रिय हो गया। अलार्म बजने के बाद ‘एयरोसोल’ अग्निशामक ने आग बुझाने के लिए पाउडर जैसा धुआं छोड़ना शुरू कर दिया, जिसके चलते उस डिब्बे के यात्री घबरा गए। बाद में उन्होंने डिब्बे के अंदर एक आपातकालीन फोन कनेक्शन के माध्यम से ट्रेन के गार्ड को इसकी सूचना दी, जिसके कारण ट्रेन मनुबोलू में रुक गई। अलार्म बजने को दुर्घटना समझकर, रेलवे पुलिस आग बुझाने वाले यंत्र के साथ डिब्बे में पहुंची और शौचालय के अंदर धूम्रपान कर रहे यात्री को निकालने के लिए उसकी खिड़की तोड़ दी। अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने रेलवे अधिनियम के अनुसार उपयुक्त कार्रवाई के लिए नेल्लोर में उसे हिरासत में ले लिया, जबकि ट्रेन आगे की अपनी यात्रा पर रवाना हो गई।
नूंह में 100 करोड़ के नशे का कारोबार, तस्करी की कोचिंग; आतंक से भी रिश्ता
10 Aug, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिसार । नूंह के पुन्हाना से देशभर में सालाना 100 करोड़ रुपए के नशे का कारोबार किया जा रहा है। साथ ही यहां नशा तस्करी का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। यहां लग रहे तस्करी की पाठशाला में देशभर से लोग ज्ञान लेने पहुंचते हैं। इससे पुलिस की चिंता बढ़ गई है। अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। नूंह पुलिस के अनुसार नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन साल में 64 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए। इसमें 170 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार झारखंड पुलिस ने खुफिया एजेंसी की मदद से हाल ही में इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के अलावा हरियाणा के नूंह जिला स्थित पुन्हाना से ब्राउन शुगर व अन्य नशीले सामान मंगाते हैं। इनकी तस्करी जमशेदपुर के कोल्हान, कीताडीह, संजयनगर, बर्मामाइंस, जुगसलाई, खरकई नदी तट से सटे बस्ती क्षेत्र, छायानगर व अन्य क्षेत्र में करते हैं। इसके लिए नशा नूंह, यूपी के गोरखपुर, बिहार के रास्ते झारखंड के जमशेदपुर व अन्य शहरों में पहुंचाया जाता है। तस्करी के फंड को आतंकी व देश विरोधी गतिविधियों में लगाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स व सूत्रों के अनुसार जमशेदपुर में गिरफ्तार इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी अबू फैजल, इरशाद, शीश महमूद, अब्दुल रहमान कटकी, धतकीडीह के अब्दुल समी, मसूद व अख्तर आजादनगर के जीशान अली सहित अन्य का नूंह कनेक्शन है। वह पुन्हान से ब्राउन शुगर व अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी करते हैं। इस बाबत नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया। व्हाट्सएप पर भी उनसे पक्ष जानने के लिए मैसेज किया गया। लेकिन उनका कोई उत्तर नहीं अया। झारखंड पुलिस के महानिदेशक अजय सिंह ने कहा कि पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि संगठित अपराधियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें। बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की तैयारी है।