देश (ऑर्काइव)
जी-20 सदस्यों, 10 आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 154 से अधिक प्रतिनिधि बैठक में लेंगे भाग
9 Aug, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत की अध्यक्षता में जी20 एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप (एसीडब्ल्यूजी) की तीसरी और अंतिम बैठक 9 से 11 अगस्त 2023 तक कोलकाता में आयोजित होगी। जी20 सदस्यों, 10 आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 154 से अधिक प्रतिनिधि इस बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद 12 अगस्त 2023 को जी-20 की भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे। यह जी-20 एसीडब्ल्यूजी की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक और एसीडब्ल्यूजी मंत्रिस्तरीय बैठक होगी। मंत्रिस्तर पर होने वाले विचार-विमर्श से भ्रष्टाचार का मुकाबला करने के लिए और राजनीतिक प्रोत्साहन मिलेगा क्योंकि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों में एसीडब्ल्यूजी की महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2018 में जी20 देशों को प्रस्तुत भगोड़े आर्थिक अपराधों और संपत्ति की वसूली के खिलाफ कार्रवाई के लिए नौ सूत्री एजेंडा से निर्देशित एसीडब्ल्यूजी भगोड़े आर्थिक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और संपत्ति की वापसी के संबंध में भ्रष्टाचार विरोधी सहयोग पर महत्वपूर्ण प्रगति हासिल करने में सक्षम रहा है।
बंदरगाहों तक रेल और सड़क की कनेक्टिविटी
9 Aug, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश के सभी प्रमुख बंदरगाह रेल और चार लेन सड़क या राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े हुए हैं। राज्य सरकारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्गो हैंडलिंग वाले प्रमुख बंदरगाहों (गैर-प्रमुख बंदरगाहों) के अलावा, 66 बंदरगाहों में से 13 रेल से जुड़े हुए हैं, जबकि 24 चार लेन सड़क/राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े हुए हैं। वर्ष 2022-23 में भारतीय बंदरगाहों पर हैंडल किए गए कुल 1129.63 मिलियन टन कार्गो यातायात में से, गुजरात और आंध्र प्रदेश राज्य के बंदरगाहों ने क्रमशः 493.85 मिलियन टन और 133.32 मिलियन टन का प्रबंधन किया। यह जानकारी केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में दी।
2400 हेक्टेयर भूमि में 50 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे
9 Aug, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कोयला मंत्रालय के तहत कोयला/लिग्नाइट सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (पीएसयू) ने देश की बढ़ती हुई ऊर्जा मांग को पूरा करने के लिए न केवल अपने उत्पादन स्तर को बढ़ाया है, बल्कि कोयला क्षेत्रों और उसके आसपास के क्षेत्रों में व्यापक पौधरोपण सहित विभिन्न राहत उपायों को अपनाकर देश के पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदनशीलता और रुचि भी दर्शायी है। कोयला मंत्रालय के तत्वावधान में, कोयला/लिग्नाइट सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2400 हेक्टेयर क्षेत्र में 50 लाख से अधिक पौधों की रोपाई करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कोयला/लिग्नाइट सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम पौधरोपण के इस परिकल्पित लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ब्लॉक पौधरोपण, पथ पौधरोपण, तीन स्तरीय पौधरोपण, उच्च तकनीक खेती और बांस रोपण के माध्यम से अगस्त, 2023 तक 1117 हेक्टेयर भूमि पर देशी प्रजातियों के 19.5 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं। कोयला/लिग्नाइट सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों ने 2030 तक कोयला क्षेत्रों और उसके आसपास के क्षेत्रों की लगभग 30,000 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि में पौधरोपण करने की परिकल्पना की है, जिससे कार्बन सिंक में काफी वृद्धि होगी।
UP समेत 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 5 सितंबर को वोटिंग, 8 को परिणाम
8 Aug, 2023 07:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत निर्वाचन आयोग ने मंगवाल को यूपी, उत्तराखंड समेत कुल छह राज्यों में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है. झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सात विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को चुनाव होगा और 8 सितंबर को नतीजे आएंगे. जिन सीटों पर चुनाव होंगे उनमें झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट, केरल की पुथुपल्ली सीट, त्रिपुरा की बोक्सनागर, पश्चिम बंगाल की धुपगिरी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और यूपी की घोसी विधानसभा सीट शामिल है.
डुमरी सीट जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई, केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट ओमान चांडी के निधन, त्रिपुरा की बोक्सानगर सीट समसुल हक के निधन, पश्चिम बंगाल की धुपगुरी (एससी) विधानसभा सीट बिष्णु पांडे और उत्तराखंड की बागेश्वर (एससी) सीट चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई है. जबकि त्रिपुरा की एक अन्य धानपुर विधानसभा सीट प्रतिमा भैमिक के इस्तीफे के बाद खाली हुई तो इसी तरह उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. यही वजह है कि अब इन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने जा रहा है.
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 17 अगस्त निर्धारित की गई है. वहीं, 18 अगस्त को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी होगी. इसके बाद 21 अगस्त तक उम्मीदवार अपने नॉमिनेशन को वापस ले सकते हैं. इसके बाद पांच सितंबर को वोटिंग और आठ सितंबर को नतीजे आएंगे
मणिपुर के बिष्णुपुर से असम राइफल्स के जवानों को बुलाया वापस, CRPF संभालेगी मोर्चा
8 Aug, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मणिपुर के बिष्णुपुर में मोइरांग लमखाई चौकी पर तैनात असम राइफल्स के जवानों को वापस बुला लिया गया है। उनकी जगह अब सीआरपीएफ और राज्य पुलिस को तैनात किया गया है। बता दें, असम राइफल्स की वापसी ऐसे समय में हुई है, जब घाटी के जिलों में महिलाओं के कई समूहों ने राज्य में अर्धसैनिक बल को हटाने की मांग करते हुए सोमवार को प्रदर्शन शुरू किया था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एल कैलुन ने सोमवार को अधिसूचना जारी की। इसमें कहा गया है कि बिष्णुपुर से कांगवई रोड पर मोइरांग लमखाई में चेकपॉइंट को 9 एआर के स्थान पर नागरिक पुलिस और 128 बीएन सीआरपीएफ को तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक तैनात किया जाए। बताया जा रहा है कि असम राइफल्स से संपर्क किया गया है और अर्धसैनिक बल की प्रतिक्रिया का इंतजार है।
महिला समूहों ने सोमवार को इंफाल पश्चिम जिले के होदाम लीराक और क्वाकीथेल में एक सड़क को अवरुद्ध कर दिया। इसके अलावा इंफाल पूर्व में अंगोम लीकाई और खुरई क्षेत्र में भी विरोध जताया गया।
यह है मामला
मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। राज्य में तब से अब तक कम से कम 160 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।
ज्ञानवापी में ASI सर्वे जारी, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक वाली याचिका पर HC में अहम सुनवाई आज
8 Aug, 2023 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाराणसी । ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का सर्वे जारी है। आज सर्वे का पांचवां दिन है। इस बीच, इलाहाबाद हाई कोर्ट में उस याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई है।
गुंबद की जांच कर रही ASI टीम
इससे पहले हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने सोमवार को कहा था कि अगले दिन ASI सर्वेक्षण सुबह 8 बजे शुरू होगा। उनके मुताबिक, सोमवार को गुंबद का सर्वेक्षण शुरू हो गया, जिसे पूरा किया जाएगा। वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा, “तहखाने का भी सर्वे किया जा रहा है। मलबा हटाए बिना फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी संभव नहीं है।” इस बीच, ज्ञानवापी परिसर में भारी सुरक्षा तैनात है। सावन सोमवार होने के कारण भीड़ अधिक है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में अहम सुनवाई
इस बीच, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट सुबह 11 बजे सुनवाई करेगा। इस जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस की कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका में निचली अदालत का फैसला आने तक परिसर को सील किए जाने और परिसर में मिले हिंदू प्रतीक चिन्हों को संरक्षित किए जाने की मांग है। चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच सुनवाई करेगी।
अब CID करेगी छात्राओं के अश्लील वीडियो मामले की जांच....
8 Aug, 2023 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कर्नाटक सरकार ने सोमवार को छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने के मामले की जांच विशेष शाखा आपराधिक जांच विभाग (सीआइडी) को सौंप दी। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा कि निजी कालेज के शौचालय में वीडियो बनाने के मामले की जांच सीआइडी को करने के आदेश दिए गए हैं। यह संवेदनशील मामला है और अतिरिक्त जांच के लिए इसे सीआइडी को सौंपा गया है।
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात कर मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआइटी) से कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने डिप्टी एसपी रैंक के पुलिस अधिकारी से मामले की जांच कराने का आदेश दिया था। हालांकि, भाजपा ने कहा कि डिप्टी एसपी रैंक का अधिकारी बिना हस्तक्षेप मामले की जांच नहीं कर सकता है और सरकार अपनी 'तुष्टिकरण' की राजनीति के तहत मामले को दबा देगी।
भाजपा शौचालय में हिंदू लड़कियों की वीडियो बनाने पर तीन मुस्लिम लड़कियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है। भाजपा ने दावा किया कि यह हिंदू लड़कियों के खिलाफ संगठित अपराध है। कर्नाटक पुलिस पर भी मामले में आवाज उठाने पर महिला कार्यकर्ता रश्मि सामंथ को परेशान करने का आरोप है।
मामले में कालेज का कहना था कि पीडि़त मुस्लिम लड़कियों पर शिकायत दर्ज कराने को तैयार नहीं है जबकि पुलिस का कहना था कि उन्होंने सुबूतों के अभाव में मामला दर्ज नहीं किया।
तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को ED ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया....
8 Aug, 2023 11:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी को पुझल जेल से हिरासत में ले लिया। ईडी के अधिकारी बालाजी को पुझल जेल से ईडी कार्यालय ले गए है।
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली बालाजी और उनकी पत्नी की याचिकाओं को खारिज कर दिया था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को वैध ठहराया गया था।
जस्टिस एएस बोपन्ना और एमएम सुंदरेश की पीठ ने बालाजी की याचिका खारिज करते हुए कैश फॉर जॉब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी। पिछले हफ्ते पीठ ने मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली बालाजी और उनकी पत्नी की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।
मद्रास हाई कोर्ट ने 14 जुलाई को ईडी द्वारा बालाजी की गिरफ्तारी और उसके बाद नकदी के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में निचली अदालत द्वारा दी गई न्यायिक हिरासत को वैध ठहराया। उच्च न्यायालय का आदेश सेंथिल बालाजी की पत्नी मेगाला द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर आया है। उच्च न्यायालय ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को कानून के तहत सुनवाई योग्य नहीं पाया।
इसमें स्पष्ट किया गया कि बालाजी द्वारा एक निजी अस्पताल में चिकित्सा उपचार के तहत बिताया गया समय ईडी को दी गई हिरासत की अवधि से बाहर रखा जाएगा। ईडी ने पिछले महीने राज्य के परिवहन विभाग में हुए नौकरी के बदले नकदी घोटाले के सिलसिले में सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया था और वह अब भी बिना विभाग के मंत्री बने हुए हैं।
बिजली, निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री बालाजी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद 14 जून को गिरफ्तार कर चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें 15 जून को मद्रास उच्च न्यायालय ने उनकी पसंद के निजी अस्पताल में स्थानांतरित करने की अनुमति दी थी। बाद में उन्हें तमिलनाडु सरकार के मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से अलवरपेट के कावेरी अस्पताल ले जाया गया। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बायपास सर्जरी की सलाह दी है।
ईडी ने 2021 में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत दायर प्रवर्तन मामला सूचना रजिस्टर (ईसीआईआर) के संबंध में बालाजी को गिरफ्तार किया था।
ईसीआईआर 2015 में जयललिता के मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री रहने के दौरान नौकरी के बदले नकद मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए 2018 में स्थानीय पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई तीन प्राथमिकियों के आधार पर दर्ज की गई थी। ये आरोप 2011 से 2015 तक अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) सरकार के दौरान परिवहन मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के हैं।
भारतीय शख्स ने एक मिनट में सिर से तोड़ डाले 273 अखरोट....
7 Aug, 2023 02:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते? कई लोग रिकॉर्ड तोड़ने के लिए की कारनामें करते हैं। ऐसे ही एक भारतीय युवक ने सिर से अखरोट तोड़कर अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 27 साल के मार्शल आर्टिस्ट नवीन कुमार ने एक मिनट में अपने सिर से सबसे अधिक अखरोट तोड़ने का विश्व रिकॉर् बनाया है। उन्होंने 273 अखरोट तोड़ने के साथ ही मुहम्मद राशिद के 254 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, नवीन कुमार और राशिद सालों से अल्टीमेट नट-क्रैकिंग चैंपियन के खिताब के लिए मुकाबला कर रहे हैं। राशिद 2014 में सिर से 150 अखरोट तोड़कर रिकॉर्ड बनाने वाले पहले व्यक्ति थे। इसके बाद उन्होंने 2016 में 181 अखरोट तोकड़कर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
इटली में राशिद बने चैम्पियन
साल 2017 में नवीन कुमार ने सभी को हैरान करते हुए सिर से 217 अखरोट तोड़कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और राशिद के 181 अखरोट तोड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बाद में दोनों का मुकाबला इटली के ला नोटे देई में हुआ, जहां नवीन ने 239 अखरोट तोड़े मगर, राशिद ने 254 अखरोट तोड़कर रिकॉर्ड अपने नाम किया।
मैंने फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया- नवीन
हालांकि, पांच सालों के बाद नवीन कुमार एक बार फिर दुनिया के सबसे महान नट-क्रैकर का खिताब जीत चुके हैं। विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद नवीन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया, "अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए, मैंने फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया।"
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "नया रिकॉर्ड: एक मिनट में सिर से सबसे ज्यादा अखरोट तोड़ने का रिकॉर्ड 273 नवीन कुमार एस ने हासिल किया।" वीडियो में दिख रहा है कि नवीन कुमार टेबल पर रखे अखरोटों को एक-एक करके अपने सिर से तोड़ रहे हैं। उन्होंने एक मिनट में 273 अखरोट तोड़े, यानी प्रति सेकंड 4.5 अखरोट से भी ज्यादा।
दिल्ली एम्स के एंडोस्कोपी रूम में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर, सभी मरीज सुरक्षित
7 Aug, 2023 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड के पास आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब 11.54 बजे मिली, जिसके बाद 8 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा गया। वार्ड के मरीजों को वहां से हटा लिया गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग ओल्ड OPD की दूसरी मंजिल में इमरजेंसी वार्ड के ऊपर बने एंडोस्कोपी रूम में लगी थी। एम्स के सूत्रों ने बताया कि वहां से सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है।
चांद के बेहद करीब पहुंचा भारत का चंद्रयान, ISRO ने दी जानकारी....
7 Aug, 2023 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंद्रयान-3 के चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश करने के एक दिन बाद, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार को चंद्रयान-3 द्वारा चांद की एक वीडियो जारी की।
यह वीडियो रविवार देर रात होने वाले दूसरे बड़े युद्धाभ्यास से कुछ घंटे पहले अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा जारी किया गया। इस बीच भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए कहा, 'चंद्रयान 3 अंतरिक्ष यान द्वारा देखा गया चांद।'
9 अगस्त को चांद के और करीब होगा चंद्रयान-3
इसरो ने कहा कि 9 अगस्त को चंद्रयान-3 चांद के और भी करीब होगा। करेगा। इसरो ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, 'अंतरिक्षयान ने चंद्रमा के और नजदीक पहुंचने की एक प्रस्तावित प्रक्रिया पूरी कर ली है। इंजनों की ‘रेट्रोफायरिंग’ ने इसे चंद्रमा की सतह के और करीब पहुंचा दिया, यानी अब 170 किलोमीटर गुणा 4,313 किलोमीटर।'
17 अगस्त तक तीन और अभियान होगा पूरा
इसरो ने बताया की 17 अगस्त तक तीन और अभियान प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। इसके बाद लैंडिंग मॉड्यूल ‘प्रपल्शन मॉड्यूल’ से अलग हो जाएगा। लैंडर पर ‘डी-आर्बिटिंग’ कवायद की जाएगाी। फिर चंद्रमा की सतह पर उतरने से पहले लैंडर पर ‘डी-ऑर्बिटिंग’ कवायद को अंजाम दिया जाएगा।
23 अगस्त तक होगी चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग
इसरो ने शनिवार को पुष्टि की थी कि लूनर ऑर्बिट इंजेक्शन (एलओआई) भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे के आसपास किया गया, जिससे अंतरिक्ष यान स्थिर चंद्र कक्षा में स्थापित हो गया। चंद्रमा मिशन अब तक सुचारू रहा है और इसरो को उम्मीद है कि विक्रम लैंडर इस महीने के अंत में 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री की सरप्राइज विश से इस छोटी बच्ची का जन्मदिन बना खास....
7 Aug, 2023 11:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. मणिक साहा ने रविवार को एक छोटी बच्ची को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सीएम के इस जन्मदिन विश को देख बच्ची सरप्राइज हो गई। वहीं, सीएम के इस सौम्य स्वभाव की चर्चा चारों तरफ हो रही है।
दरअसल, त्रिपुरा के सीएम मणिक साहा शनिवार को एक आम आदमी की तरह ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। उसी दौरान, कुमारघाट से अगरतला की यात्रा के बीच सीएम की मुलाकात चौथी कक्षा में पढ़ने वालीा श्रीयादिता दास से हुईं। सीएम और बच्ची के बीच काफी देर तक बहुत प्यारी बातचीत हुई।
बातचीत के दौरान, बच्ची ने सीएम को बताई कि छह अगस्त को उसका जन्मदिन होता है। इसे सीएम साहा ने याद रखा और उन्होंने छह अगस्त को बच्ची के साथ ट्रेन यात्रा की तस्वीर शेयर करते हुए उसे जन्मदिन की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने जब रविवार को बच्ची को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, तो वह आश्चर्यचकित रह गई।
कल ट्रेन में कुमारघाट से अगरतला लौटते समय मेरी छोटी सी दोस्त श्रीआदिता दास से बात हुई, जो चौथी कक्षा में पढ़ती है और पता चला कि आज उसका जन्मदिन है। श्रीआदिता को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना करता हूँ।
मुख्यमंत्री के इस दयालु स्वभाव ने कई लोगों का दिल जीत लिया है, जिससे सोशल मीडिया पर उनके व्यावहारिक और मिलनसार स्वभाव के लिए उनकी तारीफ हो रही है। सीएम ने इसके जरिए एक संदेश भी दिया है कि कोई भी व्यक्ति कितने बड़े ओहदे पर काम कर रहे हो, उसे अपना स्वभाव मिलनसार रखना चाहिए।
इंफाल जिले में कर्फ्यू में ढील, जरूरी सामान खरीदते दिखे लोग....
7 Aug, 2023 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मणिपुर के इंफाल पूर्वी और पश्चिमी जिलों में सोमवार सुबह पांच बजे से दोपहर तक कर्फ्यू में ढील दी गई। इस संबंध में संबंधित जिला मजिस्ट्रेटों के कार्यालय द्वारा अलग-अलग बयान जारी किए गए।
अधिसूचना में कहा गया है, "आम जनता को दवाओं और खाद्य पदार्थों सहित आवश्यक वस्तुओं की खरीद की सुविधा प्रदान करने के लिए 7 अगस्त को सुबह 5 बजे से दोपहर तक अपने निवास स्थान से आवाजाही पर प्रतिबंध हटा दिया गया है।"
सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया कर्फ्यू
बिष्णुपुर जिले में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की नींद में ही हत्या कर दिए जाने और इसके बाद उनके शवों को काट दिए जाने के बाद से पहली बार शनिवार को सुबह 5 बजे से 10.30 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई थी। घटना से पहले दोनों इंफाल जिलों में कर्फ्यू में छूट की अवधि सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक थी। हालांकि, रविवार को कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई थी।
मणिपुर नगा निकाय ने शांति वार्ता संपन्न करने के लिए 9 अगस्त को विशाल रैलियों का आह्वान किया है। यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) ने एक बयान में कहा कि बुधवार सुबह 10 बजे से तामेंगलांग, सेनापति, उखरूल और चंदेल जिलों के जिला मुख्यालयों में रैलियां आयोजित की जाएंगी।
इसमें कहा गया, "अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर करने में अत्यधिक देरी चिंता का कारण है और इससे शांति वार्ता पटरी से उतरने की संभावना है।" यूएनसी ने सभी नगाओं से बड़ी संख्या में रैलियों में भाग लेने की अपील की। इसमें कहा गया है कि 3 अगस्त, 2015 को केंद्र और एनएससीएन (आईएम) के बीच ऐतिहासिक फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर के साथ शांति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
मणिपुर में 3 मई को कुकी और मैतेई के बीच जातीय संघर्ष शुरू हुआ और पिछले तीन महीनों से जारी है, जिसमें अब तक 160 से अधिक लोगों की जान चली गई।
केरल में कार विस्फोट में एक व्यक्ति की जलकर हुई मौत....
7 Aug, 2023 11:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केरल के अलप्पुझा के निकट मावेलिककारा में सोमवार को एक 35 वर्षीय व्यक्ति की कार में अचानक विस्फोट हो गया जिससे उसकी कार के अंदर जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जब कार में विस्फोट हुआ तो मवेलिक्कारा निवासी कृष्ण प्रकाश कार से बाहर नहीं निकल पाए। उन्होंने आगे बताया कि घटना आज देर रात करीब 12.30 बजे हुई, उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम वाहन और घटनास्थल की जांच कर रही है।
पुलिस ने कहा, "हमें मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही वह अपने घर के गेट में घुसे, वाहन में अचानक विस्फोट हो गया और वह कार से बाहर नहीं निकल सके। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक जांच के बाद ही विस्फोट के पीछे का कारण पता चल सकेगा।"
चोरी के शक में बच्चों के प्राइवेट पार्ट में डाली हरी मिर्ची, पिलाया पेशाब
6 Aug, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थाना क्षेत्र में दो बच्चों के साथ दरिंदगी का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जिले के पथरा थाना क्षेत्र स्थित एक मुर्गी फार्म में दो बच्चे घुसे थे, जिन्हें कुछ लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उन दोनों बच्चों के साथ दरिंदगी की हदें पार करने तक की सजा दी गई। दोनों बच्चों को पेट्रोल के इंजेक्शन लगाया गया, फिर पेशाब पिलाया, इतने से मन नहीं भरा तो एक बच्चे के गुदाद्वार में मिर्ची डाल दी गई। इतना ही नहीं इन बच्चों के साथ क्रूरता करते हुए उसका वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इन दोनों बच्चों में एक बच्चा महज 6 से 7 साल का है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार हाल ही में मुर्गी फॉर्म से 2000 रुपए गायब हो गए थे।
शक के आधार पर उन लोगों ने मानसिक रूप से कमजोर दो नाबालिगों को चाय पिलाने के बहाने अपने दुकान पर बुलाया फिर अपने अन्य सहयोगी के साथ ऐसी हैवानियत की जिससे लोगों की रूह कांप गई। इसके बाद आठों लड़कों ने बारी-बारी एक बोतल में पेशाब कर इन दोनों नाबालिगों को जबरन पिलाया। दोनों के हाथ-पैर बांध दिए और निर्वस्त्र कर शरीर में पेट्रोल भरकर इंजेक्शन लगाया। दोनों के कपड़े उतरवाकर नाजुक अंगों में हरी मिर्च तोड़कर डाल दी और पूरी वारदात का वीडियो भी बना लिया। बच्चों की मां और पिता ने पुलिस को तहरीर दी जिनमें पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों पर कुकर्म, पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। इन आरोपियों में उमेद, मोहम्मद आकिब, अब्दुल सऊद, रफीउल्लाह, शेरअली और दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी सऊद और शप्पू अभी भी फरार है। सभी आरोपी पथरा थाने के निवासी बताए जा रहे। पीड़ित के पिता ने बच्चे की आपबीती मीडिया को बताते हुए कहा कि यह अत्याचार की हद है। इस संदर्भ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया और आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।