देश (ऑर्काइव)
हिमाचल में आज बर्फबारी की संभावना
17 Dec, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिमला । हिमाचल में शनिवार से मौसम बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा व हिमपात होने की संभवना है। 17 से 21 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा।
मौसम बदलने से शीतलहर में इजाफा हो सकता है। जिला कुल्लू, लाहौल-स्पीति और रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कुंजुम दर्रा, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा सहित अन्य ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फ के फाहे गिरने से ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में आसमान पर बादलों ने डेरा डाले रखा जिससे धूप न खिलने के कारण ठंड बढ़ गई है।
सुप्रीम कोर्ट के धारा 370 के फैसले में हुआ 34 वर्षों पुराने कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द का ज्रिक
17 Dec, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कश्मीर घाटी से जबरन पलायन के संबंध में विभिन्न कश्मीरी पंडित संगठनों और व्यक्तियों की विभिन्न याचिकाओं को बार-बार खारिज करने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार उनकी दुर्दशा का जिक्र किया। हालांकि, यह उल्लेख उस समुदाय को न्याय देने में कम है, जो पिछले 34 वर्षों से न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है। भारत समर्थक के रूप में देखने वाले अल्पसंख्यकों को उनके धर्म के लिए भी निशाना बनाया गया। सैकड़ों लोग मारे गए, अपहरण किए गए, कई कश्मीरी पंडित महिलाओं के साथ बलात्कार और सामूहिक बलात्कार किया गया। समुदाय के कई मंदिरों को जला दिया गया और अपवित्र कर दिया गया, उनकी संपत्तियों को लूट लिया गया, कई जमीनों और घरों पर कब्ज़ा किया गया। दोस्त दुश्मन बन गए और कई पड़ोसी अपने अल्पसंख्यक पड़ोसियों पर हमलों में आतंकवादियों का मार्गदर्शन करने वाले मुखबिर बन गए।
फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली तत्कालीन जम्मू-कश्मीर सरकार अल्पसंख्यकों, विशेषकर कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा करने में विफल रही। अंततः, समुदाय को अपने घर और चूल्हा छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, पहला सामूहिक प्रवास 19 जनवरी से 20 जनवरी, 1990 की मध्यरात्रि में हुआ। समुदाय के सात लाख से अधिक सदस्य अचानक अपने ही देश में शरणार्थी बन गए और जम्मू, दिल्ली और भारत के अन्य हिस्सों में तंबू और दयनीय स्थिति में रहने के लिए मजबूर हो गए।
अनुच्छेद 370 पर 11 दिसंबर के फैसले में बड़े पैमाने पर पलायन का जिक्र है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय किशन कौल ने अपने फैसले में शीर्षक, 1989-1990 के बाद : एक और परेशान समय, के तहत कहा, भगवान और प्रकृति कश्मीर घाटी के प्रति बहुत दयालु रहे हैं। दुर्भाग्य से, मानव प्रजाति इतनी विचारशील नहीं रही है। 1980 के दशक में कुछ कठिन समय की परिणति 1987 के चुनावों में हुई, जिसमें आरोप-प्रत्यारोप दिखे। सीमा पार से कट्टरवाद को बढ़ावा मिला। 1971 में बांग्लादेश का निर्माण भुलाया नहीं जा सका। अपने फैसले के उपसंहार में, न्यायमूर्ति कौल कहते हैं, …जमीनी स्तर पर एक परेशान स्थिति थी, जिसका स्पष्ट रूप से समाधान नहीं किया गया था। इसकी परिणति 1989-90 में राज्य की आबादी के एक हिस्से के प्रवासन के रूप में हुई। यह कुछ ऐसा है, जिसे हमारे देश को उन लोगों के लिए बिना किसी निवारण के जीना पड़ा है, जिन्हें अपना घर-चूल्हा छोड़ना पड़ा था। यह कोई स्वैच्छिक प्रवास नहीं था।हालांकि, शीर्ष अदालत का कहना है कि पलायन करने के लिए मजबूर लोगों के लिए कोई समाधान नहीं किया गया है, लेकिन, वह साजिश और इसमें शामिल चेहरों को उजागर करने के लिए किसी जांच का आदेश नहीं देती है और न ही सरकार से उनके घाटी में पुनर्वास पर कोई सार्थक निर्णय लेने के लिए कहती है। सुप्रीम कोर्ट ने घाटी में समुदायों के बीच सांस्कृतिक माहौल बहाल करने पर जोर दिया और एक सत्य और सुलह आयोग की स्थापना का सुझाव दिया।
समुदाय को लगता है कि उन्हें घाटी से उखाड़ दिया गया है। उनकी वापसी के बारे में केवल बात की जा रही है, क्योंकि कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। समुदाय के नेताओं का कहना है कि उनके सैकड़ों सदस्य मारे गए, एफआईआर बिल्कुल नहीं है, जो मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें कोई आंदोलन नहीं हुआ है। वे यह भी चाहते हैं कि उनकी जो संपत्ति हड़प ली गई है, उसे मुक्त कराया जाए। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समुदाय ने स्वागत किया है। लेकिन, घाटी में आतंकवाद के दौरान कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की जांच के लिए आयोग की उनकी मांग वास्तविक है, जिसके कारण समुदाय के पांच लाख से अधिक सदस्यों और अन्य अल्पसंख्यकों का पलायन हुआ। अब तक कोई जांच या जांच आयोग शुरू नहीं किया गया है।
पीएम मोदी आज दुनिया के सबसे बड़े कॉर्पोरेट ऑफिस हब ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का करेंगे उद्घाटन
17 Dec, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सूरत डायमंड बोर्स के रूप में दुनिया के हीरा उद्योग को मिलेगा एक नया नजराना
गांधीनगर | गुजरात की आर्थिक राजधानी माना जाने वाला सूरत डायमंड और टेक्सटाइल क्षेत्र में विकास की नई क्षितिजें पार कर रहा है, जिसमें सूरत के खजोद इलाके में निर्मित ‘सूरत डायमंड बोर्स’ (एसडीबी) राज्य और देश के आर्थिक विकास के लिए एक मील का पत्थर बनेगा। आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण पहल समान ‘डायमंड बोर्स’ सूरत के हीरा उद्योग को एक नई चमक प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को इस डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे, जो 35.54 एकड़ के विशाल क्षेत्र में सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) और सामाजिक, व्यापारिक एवं शैक्षणिक ढांचागत सुविधाओं के साथ अति महत्वाकांक्षी ‘सूरत ड्रीम सिटी’ के एक हिस्से के रूप में बना है। 3400 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से निर्मित दुनिया के सबसे बड़े कॉर्पोरेट ऑफिस हब की शुरुआत के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित केंद्र और राज्य के मंत्री, डायमंड बोर्स के चेयरमैन वल्लभभाई लखाणी, निदेशक मथुरभाई सवाणी, गोविंदभाई धोलकिया, लालजीभाई पटेल, सूरत डायमंड इंस्टीट्यूट के चेयरमैन दिनेशभाई नावड़िया और बोर्स कमेटी के सदस्यों सहित हीरा उद्योग के दिग्गज मौजूद रहेंगे। डायमंड मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में सूरत विश्व प्रसिद्ध है, तब इस बोर्स के साकार होने पर सूरत अब डायमंड ट्रेडिंग का भी हब बन जाएगा। इसके साथ ही सूरत की विकास गाथा में एक और अध्याय जुड़ जाएगा। बोर्स बनाने का मुख्य उद्देश्य भारत से हीरा, जेम्स और ज्वैलरी के आयात-निर्यात और व्यापार को बढ़ावा देना है, साथ ही डायमंड प्रोडक्शन और बिजनेस से जुड़ी छोटी-बड़ी कंपनियों और एमएसएमई को अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं डायमंड ट्रेडिंग का ग्लोबल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। इस बोर्स के निर्माण से दुनिया के 175 देशों के व्यापारियों को सूरत में पॉलिश्ड डायमंड की खरीदी करने का एक अनूठा प्लेटफॉर्म मिलेगा। खास बात यह है कि, इस विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट को किसी एक व्यक्ति या कंपनी ने नहीं, बल्कि 4200 व्यापारियों ने साथ मिलकर साकार किया है। इससे पहले दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का खिताब अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के नाम पर था, लेकिन अब दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का स्थान गुजरात के सूरत में 67 लाख वर्ग फुट में निर्मित डायमंड बोर्स बिल्डिंग ने ले लिया है। इतना ही नहीं, नौ टॉवरों में फैली यह बिल्डिंग ग्रीन बिल्डिंग है, जिसे इनोवेशन तथा ग्रीन एनर्जी में सर्वोच्च ‘प्लेटिनम ग्रेडेशन’ प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही यहां दुनिया में श्रेष्ठ सारी सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं। दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल साहेब की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’, सबसे बड़ा सोलर रिन्यूएबल एनर्जी पार्क-चारणका और अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम जैसे अनेक आयामों से गुजरात की एक विशिष्ट पहचान बनी है। इसी तरह, अब सूरत का डायमंड बोर्स दुनिया का सबसे विशाल कॉर्पोरेट ऑफिस हब बनेगा। यहां देश और दुनिया के हीरा कारोबारियों को एक नया विश्व स्तरीय व्यापार केंद्र मिलेगा, जिसका सीधा लाभ राज्य और देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा, साथ ही इससे हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
डायमंड बोर्स दुनिया की सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड बिल्डिंग है। बोर्स की 4500 से अधिक ऑफिसें एक-दूसरे के साथ जुड़ी हुई हैं। यहां दुनिया भर के डायमंड रॉ-मैटेरियल की नीलामी, रफ, कट और पॉलिश किए गए हीरे, स्टटेड ज्वैलरी, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और प्लेटिनम ज्वैलरी सहित हाई वैल्यू गुड्स बड़ी मात्रा में खरीद-बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। यहां 27 इंटरनेशनल ज्वैलरी शो रूम बनेंगे, जिसमें देश-विदेश से आने वाले व्यापारी तथा उनके परिजन डायमंड ज्वैलरी खरीद सकेंगे। सूरत के हीरा उद्योग में सालाना 2 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होता है, डायमंड बोर्स के साकार होने से यह आंकड़ा बढ़कर 4 लाख करोड़ रुपए होने की संभावना है, अर्थात केवल एसडीबी के जरिए ही सालाना 2 लाख करोड़ रुपए का व्यापार होगा। इससे राज्य और केंद्र सरकार को टैक्स की आय में बड़ा लाभ होगा। डायमंड बोर्स में 131 हाई स्पीड लिफ्ट लगाई गई हैं, जिनकी स्पीड प्रति सैकेंड 3 मीटर की है। अत्याधुनिक डेस्टिनेशन कंट्रोल सिस्टम के जरिए लिफ्ट का मैनेजमेंट होगा, इससे किसी भी व्यक्ति को 16वीं मंजिल तक पहुंचने में केवल 3 मिनट लगेंगे। 35.54 एकड़ में फैले इस पूरे बोर्स परिसर के 15 एकड़ क्षेत्र में पंच तत्व की थीम पर आधारित केवल गार्डन एरिया है। यह उद्यान वास्तु शास्त्र के अनुसार नौ ग्रहों के अधीन बनाया गया है। यहां हर ऑफिस को सूर्य की रोशनी मिलेगी। आदर्श वास्तु शास्त्र के अनुसार दो टॉवरों के बीच पर्याप्त दूरी होने के कारण सभी ऑफिसों को पर्याप्त हवा और सूर्य प्रकाश मिलेगा। कोई भी व्यक्ति, व्यापारी या आगंतुक बोर्स के 9 टॉवरों में से चाहे किसी भी टॉवर में प्रवेश करे, उसे किसी भी ऑफिस में पहुंचने के लिए केवल 3 मिनट लगेंगे। बोर्स के कमेटी सदस्य पद्मश्री मथुरभाई सवाणी ने कहा कि, तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 15 फरवरी, 2015 को सूरत के मगदल्ला के समीप खदोज में ड्रीम सिटी (डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल सिटी) प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी। पटेल ने इसके साथ ही ड्रीम सिटी प्रोजेक्ट में शामिल सूरत डायमंड बोर्स प्रोजेक्ट का भी भूमिपूजन किया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी बोर्स को तेजी से पूरा करने में उम्दा सहयोग दिया था। सूरत डायमंड बोर्स दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेडिंग मार्केट बनेगा। डायमंड बोर्स के आकार लेने के बाद दुनिया के देस पॉलिश किए गए डायमंड की खरीदी के लिए सूरत का रुख करेंगे, जिससे सूरत का नाम वैश्विक स्तर पर स्थापित होगा। बोर्स में 4200 से अधिक ऑफिसों का निर्माण किया गया है। यहां सूरत, मुंबई के अलावा विदेश के हीरा कारोबारियों ने ऑफिस खरीदी हैं। इसके चलते अब एक ही स्थान पर रफ डायमंड और पॉलिश्ड डायमंड की ट्रेडिंग होगी। इसके अलावा, 1.5 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
सवाणी ने कहा कि वैश्विक नेता और विजनरी लीडर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे, जो भारत और दुनिया के व्यापार जगत के लिए एक ऐतिहासिक कदम के रूप में अंकित होगा। डायमंड मैन्युफैक्चरिंग में वैश्विक उपलब्धि हासिल करने के बाद सूरत अब डायमंड ट्रेडिंग का भी हब बनेगा, इस पर खुशी व्यक्त करते हुए मथुरभाई सवाणी ने आगे कहा कि, यह बोर्स प्लेटिनम, सिल्वर, डायमंड और लैब ग्रोन डायमंड (प्रयोगशाला में निर्मित हीरा) के वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा। यह बोर्स दुनिया के हर कोने के बायर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। जानी-मानी डायमंड कंपनियों के अलावा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के ऐसे उद्योगकार जो मुंबई में ऑफिस खरीदने में असमर्थ थे, उन्होंने भी यहां ऑफिसें खरीदी हैं। इससे अब सीधे विदेशी बायर्स के साथ कनेक्टिविटी मिलेगी। जिसका सीधा लाभ सभी व्यापारियों को होगा। बोर्स में ‘जीरो लिक्विड डिस्चार्ज’ दृष्टिकोण के अंतर्गत 1800 केएलडी (किलो लीटर प्रतिदिन) क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के माध्यम से वेस्ट वाटर यानी अपशिष्ट जल की रीसाइक्लिंग की जाएगी। यहां 400 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी स्थापित किया गया है, जिससे प्रदूषण नियंत्रण के साथ-साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। डायमंड बोर्स को काफी कम समय में तेजी से निर्मित करने में राज्य सरकार और सूरत महानगर पालिका तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिले समुचित सहयोग के लिए डायमंड बोर्स के चेयरमैन श्री वल्लभभाई लखाणी ने आभार व्यक्त किया है। इससे पहले हीरा उद्योग से जुड़े लोगों की मुश्किलों का जिक्र करते हुए वल्लभभाई ने कहा कि, “सूरत मैन्युफैक्चरिंग का पावर हाउस है, जबकि मुंबई डायमंड ट्रेडिंग का हब है। इसके चलते व्यापारियों को दोनों शहरों में अपनी ऑफिस रखनी पड़ती थीं। जिससे अन्य खर्चों के साथ ही संचालन खर्च भी अधिक होता था। लेकिन अब बोर्स के बनने से हीरे तराशने और पॉलिश करने में दुनिया में अव्वल सूरत में ही डायमंड ट्रेडिंग की व्यवस्था उपलब्ध होगी।” लखाणी ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री ने बोर्स के सदस्यों को नई हाइड्रोजन एनर्जी के उपयोग का रचनात्मक सुझाव दिया था ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान दिया जा सके। हम उनके इस सुझाव पर अमल करने की दिशा में आगे बढ़े हैं।
सूरत डायमंड इंस्टीट्यूट के चेयरमैन दिनेशभाई नावड़िया ने कहा कि ‘सूरत डायमंड बोर्स’ में भारत का सबसे बड़ा कस्टम क्लीयरेंस हाउस बनेगा, यह भी किसी अजूबे से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा को साकार करने का संकल्प किया था, वैसा ही संकल्प उन्होंने सूरत के हीरा उद्योग को नई चमक और गति देने के लिए किया है। इस बोर्स का निर्माण उनके ही विजन के अनुरूप हुआ है, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार का सदैव सहयोग मिला है। इस तरह, दुनिया के हीरा उद्योग को सूरत डायमंड बोर्स के रूप में एक अनूठा नजराना मिलेगा और गुजरात का सूरत हीरा उद्योग के क्षेत्र में वैश्विक फलक पर चमकेगा, साथ ही यह बोर्स (एसडीबी) ग्लोबल टूरिस्ट प्लेस के रूप में प्रसिद्ध होगा।
एसडीबी बनेगा डायमंड के अंतरराष्ट्रीय व्यापार का केंद्र बिंदुः यहां व्यापारियों को मिलेंगी बहुआयामी सुविधाएं
65 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में निर्मित सूरत डायमंड बोर्स में विशाल एंट्री गेट और रिसेप्शन, सिक्योरिटी सर्विलांस तथा कंट्रोल रूम, ट्रेडिंग हॉल, सेल्फ डिपॉजिट वोल्ट, म्यूजियम, फूड जोन, बैंक, कस्टम ऑफिस, एम्फी थियेटर, मनी ट्रांसफर डेस्क, ट्रैवल डेस्क, रीटेल जोन, ऑक्शन हाउस, सिक्योरिटी कंट्रोल रूम और डायमंड क्लब जैसी बहुआयामी सुविधाएं विकसित की गई हैं। बोर्स में 300 वर्ग फुट से लेकर 1,00,000 वर्ग फुट क्षेत्र वाली अलग-अलग साइज की ऑफिसें बनी हैं। बोर्स में 2 बेजमेंट, ग्राउंड फ्लोर के अलावा 15 मंजिलों वाले कुल 9 टॉवर बने हैं। बोर्स के विशाल परिसर में 11,000 टू-व्हील और 5100 फोर व्हील गाड़ियों के लिए पार्किंग सुविधा है। पॉलिश्ड और रफ डायमंड ऑक्शन के लिए ऑक्शन हाउस की सुविधा, इजरायल की सी-फोर-आई टेक्नोलॉजी युक्त, सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संचालित और 4000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के साथ हाईटेक एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम के जरिए इस इमारत में अभेद्य सुरक्षा कवच तैयार किया गया है।
दुनिया के हर 10 में से 8 हीरों की कटिंग और पॉलिशिंग सूरत में होती है
हीरा उत्पादन में सूरत शहर वैश्विक एपिसेंटर है। आज दुनिया के हर 10 में से 8 हीरे की कटिंग, पॉलिशिंग और प्रोसेसिंग सूरत में होती है। भारत के कुल हीरा निर्यात में गुजरात की हिस्सेदारी 80 फीसदी है। गुजरात के 90 फीसदी हीरे की कटिंग और पॉलिशिंग सूरत में होती है। हीरा उद्योग प्रत्यक्ष रूप से 9 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है, इसलिए ही सूरत को ‘सिल्क सिटी स्पार्कलिंग विद डायमंड’ कहा जाता है।
वैश्विक नजराना बने सूरत डायमंड बोर्स (एसडीबी) की एक झलक
• 67,000 लोगों, व्यापारियों और आगंतुकों के काम करने और आने-जाने की समायोजन क्षमता
• हाई सिक्योरिटी चेकपॉइंट्स, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, एंट्री गेट पर कार स्कैनर्स
• 67 लाख वर्गफुट में निर्माण कार्य और 4500 से अधिक डायमंड ट्रेडिंग की ऑफिसें
• बिल्डिंग यूटिलिटी सर्विसेज की निगरानी और नियंत्रण के लिए बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम (बीएमएस)
• 300 वर्ग फुट से 1,00,000 वर्ग फुट तक की अलग-अलग आकार वाली ऑफिसें
• प्रत्येक टॉवर को प्रत्येक मंजल से कनेक्ट करने वाले स्ट्रक्चर ‘स्पैन’ की लंबाई 1407 फुट और चौड़ाई कम से कम 24 फुट
• आयात-निर्यात के लिए कस्टम क्लीयरेंस हाउस की सुविधा
• स्पैन में 4 अलग-अग सेफ (लॉकर) वोल्ट की सुविधा
• प्रत्येक ऑफिस से गार्डन व्यू
• स्पैन के कॉमन पैसेज को ठंडा रखने के लिए रेडिएंट कूलिंग सिस्टम (3,40,000 रनिंग मीटर पाइप)
• ग्राउंड फ्लोर पर सदस्यों के लिए बैंक, रेस्टोरेन्ट, डायमंड लैब आदि की सुविधाएं
• संपूर्ण एलिवेशनः चारों ओर से ग्रेनाइट और कांच से कवर
• फ्लोर हाइटः ग्राउंड फ्लोर-21 फुट, ऑफिस-13 फुट
• मेन सेरेमोनियल एंट्री की ऊंचाईः 229 फुट
• इलेक्ट्रिकल सिस्टम में केबल के स्थान पर बसबार ट्रंकिंग सिस्टम (बीबीटी) का उपयोग
• यूटिलिटी सर्विस के लिए अलग बिल्डिंग की व्यवस्था
• सेंट्रलाइज्ड कूलिंग सिस्टम (चिलर एंड कूलिंग टावर)
• प्रत्येक दो टॉवरों के बीच 6,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में गार्डनः स्पैन में प्रत्येक फ्लोर पर गार्डन युक्त एट्रीयम
• प्रत्येक टावर में लग्जुरियस एंट्रेंस फोयर
• एक्सेस कंट्रोल सिस्टम – टचलेस और कार्डलेस
• 54,000 मीट्रिक टन लोहे के सरिये का उपयोग
• 5 लाख क्यूबिक मीटर कंक्रीट का उपयोग
• 11.25 लाख वर्ग फुट एलिवेशन ग्लास
• 12 लाख रनिंग मीटर, इलेक्ट्रिकल और आईटी फाइबर वायर, 5.50 लाख रनिंग मीटर एचवीएसी, फायर फाइटिंग और प्लम्बिंग पाइप
• 5 एंट्री, 5 एग्जिट और 7 पेडेस्ट्रियन गेट
नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर वाराणसी और पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ
16 Dec, 2023 08:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के वाराणसी दौरे से पहले तैयारियां चल रही हैं। अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी वाराणसी और पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो घाट से काशी तमिल संगमम 2.0 का भी शुभारंभ करेंगे। वह कन्याकुमारी से वाराणसी तक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
कार्यक्रम की तैयारियां हुईं पूरी
वाराणसी मंडल के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उनके कार्यक्रम और प्रवास स्थलों पर तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। मुख्य कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा है।
मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में इनके शामिल होने पर चिंतित दिखी सुप्रीम कोर्ट
16 Dec, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में अब पुरुषों के बाद महिलाओं के भी शामिल होने के केस बढ़ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर चिंता जाहिर कर कहा कि अब शिक्षित और अच्छी स्थिति वाली महिलाएं भी मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गैर-कानूनी कामों में शामिल हो रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महिला आरोपियों को जमानत में छूट का फायदा हर मामले में नहीं दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि महिला अपराध में कितनी शामिल है और उसके खिलाफ क्या सबूत हैं।
जस्टिस अनिरुद्ध बोस और बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने धारा 45 को समझाते हुए कहा कि धारा 45 के पहले प्रावधान में हो सकता है शब्द का इस्तेमाल किया गया है। इससे पता चलता है कि इस प्रावधान का लाभ उक्त श्रेणी के लोगों को कोर्ट अपने विवेक से और मामले के तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए दे सकता है। इस अनिवार्य या बाध्यकारी नहीं माना जा सकता। बेंच ने कहा कि 16 साल से कम उम्र के लोगों, महिलाओं, बीमार या कमजोर लोगों को जमानत देने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 437 और कई अन्य विशेष कानूनों में भी इसी तरह का उदार प्रावधान किया गया है। हालांकि, किसी भी तरह से इसतरह के प्रावधान को अनिवार्य या बाध्यकारी नहीं माना जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि निश्चित रूप से, अदालतों को धारा 45 के पहले प्रावधान और अन्य कानूनों में इसी तरह के प्रावधानों में शामिल लोगों के प्रति अधिक संवेदनशील और सहानुभूति दिखाने की आवश्यकता है। कम उम्र के लोगों और महिलाएं, जो अधिक कमजोर हो सकती हैं, कभी-कभी बेईमान लोग उनका इस्तेमाल कर सकते हैं और ऐसे अपराधों के लिए बलि का बकरा भी बनाया जा सकता है। कोर्ट ने लोगों का ध्यान खींचते हुए कहा कि हालाँकि, अदालतों को इस तथ्य से भी अनजान नहीं रहना चाहिए कि आजकल पढ़ी-लिखी और अच्छी स्थिति वाली महिलाएं व्यावसायिक उद्यमों में शामिल होती हैं और जाने में या अनजाने में अवैध गतिविधियों में शामिल हो जाती हैं।
भारतीय नौसेना का एक्शन.....माल्टा के एक जहाज का रेस्क्यू किया
16 Dec, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय नौसेना अरब सागर में माल्टा के एक जहाज का रेस्क्यू करा रही है। जानकारी के मुताबिक माल्टा का जहाज एमवी रुएन हाईजैक कर लिया गया था। घटना की जानकारी जब भारतीय नौसेना को मिली, तब तुरंत नेवी की ओर से एक युद्धपोत और समुद्री गश्ती विमान एम को अरब सागर भेजा गया। माल्टा का ये जहाज कोरिया से तुर्की जा रहा था। तभी सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने उस पर अटैक किया। बताया जा रहा है कि भारतीय नेवी की ओर से भेज विमान ने 15 दिसंबर की सुबह हाईजैक हुए जहाज के ऊपर से उड़ान भरी। साथ ही इंडियन नेवी का विमान इस जहाज की हर सक्रियता पर नजर बनाए हुए है। अब ये जहाज सोमालिया के तट की ओर बढ़ रहा है। इस मामले में इंडियन नेवी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। नौसेना की ओर से कहा गया है कि हम लोगों ने अरब सागर में एक घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है। ये माल्टा का एक जहाज था। इस पर 18 लोग मौजूद थे। समुद्री लुटेरों ने इस जहाज को हाईजैक कर लिया था।
साथ ही कहा गया है कि जहां ये घटना हुई उस क्षेत्र में निगरानी कर रहे नौसेना के समुद्री गश्ती विमान और अदान की खाड़ी में एंटी पायरेसी पेट्रोल को माल्टा के जहाज एमवी रुएन की ओर से एक अलर्ट मिला था। इसका पता लगते ही वहां तुरंत सहायता भेजी गई। अधिकारियों ने कहा कि जहाज को हाईजैक करने की सूचना गुरुवार को दी गई और नौसेना ने शुक्रवार तड़के घटना क्षेत्र में अपनी सहायता भेजी। नौसेना ने कहा कि हमारे विमान ने माल्टा के जहाज के ऊपर से फ्लाई किया है। साथ ही हर गतिविधि पर नजर है। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय नौसेना ने अपने नौसैनिक समुद्री गश्ती विमान को क्षेत्र में निगरानी करने और अपने युद्धपोत को एमवी रुएन का पता लगाने और सहायता करने के लिए अदन की खाड़ी में एंटी पायरेसी पैट्रोल (समुद्री डकैती विरोधी गश्त) पर भेज दिया।
नीलम के बारें में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे
16 Dec, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में गिरफ्तार नीलम वर्मा के बारे में कई चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। संसद भवन के बाहर स्मोक केन से रंगीन धुआं फैलाने वाली गांव घसो खुर्द निवासी नीलम के बारे में सभी प्रकार की जानकारी जींद पुलिस जुटा रही है। दूसरी तरफ, खुफिया विभाग भी इसी काम में लगा हुआ है। नीलम का किन-किन लोगों से संपर्क था और वह कहां पर आती-जाती थी, सभी प्रकार की जानकारी पुलिस हासिल कर रही है।
संसद भवन के बाहर हंगामा करने वाली हिसार के पीजी में रहने वाली नीलम के तार क्रांतिकारी विद्यार्थी संगठन से जुड़े हैं। इसे इन आरोपियों ने ही बनाया है। डीएसपी सज्जन सिंह ने बृहस्पतिवर को पीजी में पहुंच कर युवतियों से बातचीत की तो पता चला कि नीलम क्रांतिकारी विचारों की थी। नीलम के कमरे में रखीं कुछ किताबें भी इस ओर इशारा करती हैं। पुलिस प्रशासन ने हालांकि कुछ भी कहने से इन्कार किया है। पुलिस ने नीलम के पीजी वाले कमरे को सील कर दिया है। सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है। पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। बाहरी लोगों के पीजी में जाने पर भी रोक लगा दी गई है। पीजी में रहने वाली युवतियों ने बताया कि नीलम सतलोक आश्रम संचालक रामपाल की अनुयायी है। युवतियों का कहना है कि उसके पास रामपाल से संबंधित किताबें भी देखी थीं। जानकारी के अनुसार नीलम का पीजी में आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं था। वह 25 नवंबर की सुबह पीजी आई थी और दोपहर बाद 2 बजे चली गई।
संयुक्त किसान मोर्चा जींद के गांव घसो खुर्द निवासी नीलम के समर्थन में उतर आया है। उचाना के तहसील कार्यालय में मोर्चा की जिला इकाई की पंचायत में दाड़न, माजरा समेत अन्य खापों से जुड़ें नेता शामिल हुए और नीलम को तुरंत रिहा करने की मांग की। उधर, संसद भवन के बाहर स्मोक केन से रंगीन धुआं फैलाने वाली गांव घसो खुर्द निवासी नीलम के बारे में सभी प्रकार की जानकारी जींद पुलिस जुटा रही है। दूसरी तरफ, खुफिया विभाग भी इसी काम में लगा हुआ है। नीलम हिसार के एक पीजी में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसने बीए, एमए, एमफिल, नेट, सीटेट और एचटेट पास किया हुआ है। वह फिलहाल हरियाणा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी।
वह कैसे दिल्ली पहुंची और संसद भवन में स्मॉग फैलाने वालों के संपर्क में आई, इसकी जांच जारी है। नीलम की मां सरस्वती को भी नहीं पता कि वह दिल्ली कैसे पहुंची। घरवालों को वह हिसार जाने की बात कहकर 25 नवंबर को निकली थी। जींद पुलिस नीलम का पूरा रिकाॅर्ड खंगाल रही है। वह किस संगठन से जुड़ी हुई थी और किस-किससे बातचीत करती थी। गांव में कौन-कौन लोग उसके संपर्क में थे, इन सभी बिंदुओं की जांच पुलिस कर रही है। नीलम के बारे में सभी प्रकार की जानकारी जुटाई जा रही है। वह संसद में घुसने वाले लोगों के संपर्क में कैसे आई और उन्होंने यह योजना कैसे बनाई।
भारत के लिए फायदेंमंद होगा कॉप-28
16 Dec, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। भारत ने कॉप 28 सम्मेलन के निर्णायक ग्लोबल स्टॉकटेक मसौदे में यूरोपीय संघ द्वारा जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म जैसे एकतरफा व्यापार उपायों के खिलाफ सख्त भाषा को शामिल कराने पर जोर दिया। अंतिम मसौदे के पैराग्राफ 154 में कहा गया है, ‘सभी देशों में सतत आर्थिक वृद्धि और विकास प्राप्त करने के मकसद से सदस्य देशों को एक सहायक और खुली अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रणाली को बढ़ाने देने में सहयोग करना चाहिए। ऐसे में उन्हें जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए इस समस्या से बेहतर तरीके से निपटने में सक्षम होने के लिए एकतरफा उपाय मनमाने या अनुचित भेदभाव या अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर छद्म प्रतिबंध का साधन नहीं बनने चाहिए।’
बेसिक (ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत और चीन) देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वार्ताकारों ने कहा कि भारत ने अंतिम ग्लोबल स्टॉकटेक मसौदे में ‘एकतरफा’ उपायों को लेकर कड़ी भाषा को शामिल कराने पर बातचीत की अगुआई की। बेसिक देशों में से एक के वार्ताकार ने कहा, ‘भारत ने बेसिक देशों के साथ मिलकर मसौदे में पैराग्राफ 154 को शामिल कराने के लिए कड़ा संघर्ष किया। विकसित दुनिया के आर्थिक उपाय वैश्विक व्यापार की कीमत नहीं होना चाहिए क्योंकि खास तौर पर गरीब देशों पर इसका बोझ बढ़ जाएगा।’ एक अन्य वरिष्ठ वार्ताकार ने कहा कि केवल कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म ही नहीं बल्कि अमेरिका की मुद्रास्फीति कटौती अधिनियम को भी ग्लोबल स्टॉकटेक मसौदे में शामिल करने का लक्ष्य था।
धार्मिक स्थलों की यात्रा पर शाहरुख.....इस मंदिर पहुंचे
16 Dec, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों धार्मिक स्थलों की यात्रा पर निकले हैं। हाल ही में शाहरुख माता वैष्णो देवी के मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। वहीं, अब माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद शाहरुख शिरडी साईं दरबार पहुंच गए हैं। शाहरुख अपनी बेटी सुहाना और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ साईं बाबा के दरबार पहुंचे हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
शाहरुख बेटी सुहाना और मैनेजर के साथ शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे। एक वीडियो में शाहरुख डेनिम जींस, व्हाइट टीशर्ट, ओपन ब्लैक शर्ट के साथ कैप और चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। जैसे ही शाहरुख कार से उतरे, वह फैंस की भीड़ में घिर गए। फैंस से मिलने के बाद उन्होंने मंदिर में साईं बाबा के दर्शन किए।
वहीं एक दूसरे वीडियो में शाहरुख साईं बाबा के दरबार में बेटी सुहाना के साथ आरती करते दिखाई दे रहे हैं। वह पूरी तरह से साईं बाबा की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। शाहरुख इन दिनों अपनी आगामी फिल्म डंकी को लेकर खूब चर्चा में हैं। राजकुमार हिरानी निर्देशित उनकी फिल्म 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हो रही है। फिल्म में विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में हैं।
शिमला से ज्यादा ठिठुर रही देश की राजधानी दिल्ली
16 Dec, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली जमकर ठिठुर रही है। आलम यह है कि दिल्ली शिमला की ठंड को भी मात दे चुकी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग में सुबह न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा कई इलाके घने कोहरे की चादर में रहे।
देश के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक शिमला में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जबकि, अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली में अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह आंकड़ा 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं। हालांकि, शिमला में अधिकतम 15 डिग्री रह सकता है।
देश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान
शुक्रवार को चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, भोपाल में 11 डिग्री, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 9 डिग्री, बिहार के पटना में 11 डिग्री, राजस्थान के जयपुर में 11 डिग्री, उदयपुर में 9 डिग्री, जोधपुर में 11 डिग्री, इंदौर में 14 डिग्री सेल्सियस पारा है। इस सप्ताह उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने संभावनाएं जाहिर कि हैं कि 20 दिसंबर तक पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तरप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
महिला जज ने मांगी इच्छामृत्यु, सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान
15 Dec, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की एक महिला जज की चिट्ठी वायरल हो रही है। जिसमें पीडि़ता ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा है कि पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए उत्साह के साथ जज बनी थी। लेकिन कभी नहीं सोचा था कि मैं खुद यौन उत्पीडन का शिकार होकर न्याय के लिए दर दर भटकूंगी और निराश होकर इच्छामृत्यू मांगना पड़ेगी। हालांकि चिट्ठी वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट से पूरी रिपोर्ट मांगी है।
वायरल हो रही चिट्ठी के मुताबिक यूपी की एक महिला जज ने यौन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इच्छामृत्यु की मांग की है. बांदा ज़िले में तैनात एक महिला जज की वायरल हो रही एक चिट्ठी में दावा किया कि एक पोस्टिंग के दौरान ज़िला जज और उनके करीबियों ने उनके साथ मानसिक और शरीरिक शोषण किया। दावा ये भी है कि जिला जज ने उसे रात में मिलने का दबाव बनाया। बांदा में तैनात महिला जज ने अपनी चिट्ठी में कहा कि उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत अन्य सम्बंधित अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की लेकिन किसी ने भी उससे एक बार ये नहीं पूछा कि आख़िर हुआ क्या है। महिला जज ने अपनी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से निराशा ज़ाहिर करते हुए चिट्ठी लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की। महिला जज ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि वो बेहद उत्साह से जज की परीक्षा देकर न्यायिक सेवा में आई थी, लेकिन उसे भरी अदालत में दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. चिट्ठी लिखकर महिला जज ने कामकाजी महिलाओं से कहा कि वह भी यौन उत्पीड़न के साथ जीना सीख लें। बेहद कड़ी भाषा में महिला जज ने लिखा कि वह जज होने के बावजूद अपने आप को न्याय नहीं दिला पा रही हैं।
राहत की बात ये है सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। सूत्रों के मुताबिक, देर रात सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट सेकेट्री जनरल अतुल एम कुरहेकर को इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासन से स्टेटस रिपोर्ट मांगने का आदेश दिया। सेकेट्री जनरल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर महिला जज द्वारा की गई सारी शिकायतों की जानकारी मांगी। इसके साथ ही शिकायत से निपटने वाली आंतरिक शिकायत समिति के समक्ष कार्यवाही की स्थिति के बारे में भी पूछा। ये कदम सोशल मीडिया पर चिट्ठी वायरल होने के बाद उठाया गया।
चंद्रमा से चट्टान के नमूने लाने के लक्ष्य पर कार्य कर रहा इसरो : सोमनाथ
15 Dec, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा है कि चंद्रयान-3 मिशन के तहत अंतरिक्ष एजेंसी अब उसकी सतह से कुछ चट्टानी पत्थर लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। गुरुवार को राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र (आरबीसीसी) में विमर्श श्रृंखला पर आयोजित व्याख्यान में उन्होंनें कहा कि चंद्रमा से चट्टानी नमूने लाने के मिशन को अगले चार साल में पूरा करने का लक्ष्य है ।लगभग 40 मिनट की अपनी बातचीत के दौरान, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख ने कहा कि “एक भारतीय को अंतरिक्ष में भेजने”का मिशन जारी है।
अवैध पब के खिलाफ साप्ताहिक निरीक्षण शुरू करें पुलिस: उच्च न्यायालय
15 Dec, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय ने पुलिस और आबकारी विभाग को सफदरजंग एन्क्लेव में एक आवासीय क्षेत्र में अनधिकृत पब और बार चलाने व अवैध रूप से शराब परोसे जाने पर रोक लगाने के लिए साप्ताहिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
बृहस्पतिवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा की पीठ ने कहा कि प्राधिकारियों को ऐसा क्यों लगता है कि पब और बार में शराब नहीं परोसी जाती। न्यायमूर्ति मनमोहन ने कहा, “एक व्यक्ति के बार और पब संचालित करने के बावजूद शराब नहीं परोसे जाने की पुलिस धारणा से वे आश्चर्यचकित हैं। अदालत ने दिल्ली सरकार से इस मामले में पूरक हलफनामा दाखिल करने को कहा। पीठ ने कहा, आबकारी विभाग और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को सप्ताह में एक बार क्षेत्र का निरीक्षण करने और एक व्यापक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया जाता है।
अदालत ने कहा कि मामले पर अगली सुनवाई फरवरी 2024 में की जाएगी। पीठ सफदरजंग एन्क्लेव के पास हुमायूंपुर गांव में बेसमेंट में संचालित अनधिकृत रेस्तरां और पब के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
ज्ञानवापी केस के दस्तावेज चोरी, अधिवक्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
15 Dec, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाराणसी । ज्ञानवापी केस में एक और मुकदमा पुलिस में दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा ज्ञानवापी से संबंधित दस्तावेज चोरी होने का है। इस मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज है। ज्ञानवापी मुकदमे के दस्तावेज समेत रुपये चोरी करने के आरोप में शिवपुर के रहने वाले अधिवक्ता एसके द्विवेदी ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में बताया कि प्रतापगढ़ के शैलेंद्र योगी की ओर से दाखिल मुकदमे में ज्ञानवापी में भगवान आदि विश्वेश्वर के पूजा की मांग की गई है। गाजीपुर के धरमपुर (डेहरा कलां) निवासी रोहित गिरि ने 22 नवंबर को उनकी चौकी से इस मुकदमे से जुड़े दो दस्तावेज, 50 हजार रुपये, संगीता और चांदनी सेठ से संबंधित रजिस्ट्री सेल डीड चुरा ली। अधिवक्ता चौकी पर मौजूद अन्य वकील ने बैग से सामान निकालने की बात कही तो उसने बहाना बना दिया। आरोप है कि घटना के दिन रोहित गिरि ने पत्रावली और डीड लेना स्वीकार किया। अगले दिन इन्कार कर दिया और दस्तावेज व डीड मांगने पर अपशब्द कहने लगा। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के लिए दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने गोपनीयता की शपथ ग्रहण की
15 Dec, 2023 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जयपुर । राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज भजनलाल को उनके जन्मदिन के अवसर पर ही मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई। इसके बाद उपमुख्यमंत्री के पद के लिए दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने भी शपथ ग्रहण की। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित हैं।
माता-पिता के पैर धोकर लिए आशीर्वाद
जानकारी दी है कि शपथ ग्रहण से पहले भजनलाल शर्मा ने मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया।
राजस्थान में महिला अपराध है मुख्य मुद्दा
शपथ ग्रहण से पहले नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री घोषित दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में महिला अपराध एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में जहां भी महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं हुई है, वहां पर भाजपा की टीम पहुंची है। पीड़ित परिवार को हम न्याय दिलाने का पूरा करेंगे।