देश (ऑर्काइव)
तमिलनाडु में भारी बारिश ने मचाई तबाही, ट्रेनों में फंसे अधिक यात्री, भारतीय वायुसेना आपदा राहत कार्यों में कर रहा मदद
19 Dec, 2023 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमिलनाडु के दक्षिण जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण रेल परिचालन पर भी असर पड़ा है। मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात के बीच दक्षिण रेलवे के श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर 800 से ज्यादा यात्री फंसे थे जिसमें से 300 यात्रियों को निकाला गया लेकिन अभी भी 500 यात्री फंसे हुए हैं।
दक्षिण रेलवे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया कि सभी फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे ठोस प्रयास कर रहा है। बारिश से हुए बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है।
भारतीय वायुसेना आपदा राहत कार्यों में कर रहा मदद
दक्षिणी तमिलनाडु में लगातार बारिश के कारण, भारतीय वायु सेना ने सोमवार को तमिलनाडु में अभूतपूर्व बाढ़ और बारिश से निपटने के लिए भारतीय सेना से हाथ मिलाया।
भारतीय वायु सेना ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "18 दिसंबर को, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में अभूतपूर्व बारिश हुई है। इस भारी बारिश से तिरुनेलवेली और थूथुकुडी जिलों में व्यापक बाढ़ आ गई। भारतीय वायुसेना ने तेजी से प्रतिक्रिया दी और वायु सेना स्टेशन सुलूर को मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों का काम सौंपा गया जो वर्तमान में एमआई -17 वी5 हेलीकॉप्टर द्वारा किया जा रहा है।"
भारतीय सेना ने थूथुकुडी के वासवप्पापुरम इलाके से बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाया। उन्होंने तमिलनाडु के वसईपुरम के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 118 लोगों को बचाया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों ने तमिलनाडु के थूथुकुडी क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया।
ज्ञानवापी विवाद में मुस्लिम पक्ष को फिर बड़ा झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया
19 Dec, 2023 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाराणसी । ज्ञानवापी विवाद में मुस्लिम पक्ष को फिर बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की सभी 5 याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इस मामले में हाइकोर्ट ने 1991 के मुकदमें के ट्रायल को मंजूरी दी है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ट्रायल कोर्ट से कहा कि 6 माह में मुकदमे का शीघ्र निर्णय करें। साथ ही हाई कोर्ट ने ASI को मस्जिद का सर्वेक्षण जारी रखने की अनुमति दी है। हाई कोर्ट ने कहा है कि यदि निचली अदालत को लगता है कि किसी हिस्से का सर्वेक्षण आवश्यक है, तो कोर्ट ASI को सर्वेक्षण करने का निर्देश दे सकती है।' इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेच ने यह फैसला सुनाया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा, "यह फैसला ऐतिहासिक फैसला है क्योंकि सभी पक्षों को यह कहा गया है कि मामले को 6 महीने में निस्तारित किया जाए और याचिकाओं को खारिज किया है... अगर एक पक्ष पीड़ित है तो उसके लिए ऊपर की अदालत खुली है।"
आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने 8 दिसंबर को याचिकाकर्ता अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी (AIMC) और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। गौरतलब है कि अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी (AIMC) वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के प्रबंधन की देखभाल करती है। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की ओर से वाराणसी अदालत के समक्ष मुकदमे पर रोक लगाने सहित कई याचिकाएं दायर की गई थी। इन सभी याचिकाओं को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।
450 सालों के पूर्तगाली शासन के बाद आजाद हुआ था गोवा, जने आजादी की दिलचस्प कहानी
19 Dec, 2023 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज गोवा का 62वां लिबरेशन डे मनाया जा रहा है। आज ही के दिन साल 1961 में गोवा को पुर्तगाल के सैनिकों से आजादी मिली थी। भारत ने कड़े संघर्ष के बाद अंग्रेजी हुकूमत से तो आजादी पा ली थी, लेकिन इसके बाद भी 14 साल तक गोवा पुर्तगालियों का गुलाम बना रहा था।
आजादी के 14 साल बाद गोवा हुआ मुक्त
पुर्तगालियों ने 450 सालों तक गोवा पर राज किया था। देश आजाद होने के 14 साल बाद लोगों ने मन में ठान ली थी कि गोवा को भी आजादी दिलाकर रहेंगे और महज 36 घंटों में पुर्तगाली सैनिकों ने भारत के आगे घुटने टेक दिए थे। 19 दिसंबर, 1961 में एक हस्ताक्षर के बाद गोवा पर से पुर्तगालियों का राज खत्म हो गया और उसके बाद से हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) मनाया जाता है।
इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे भारतीय सैनिकों ने अपने साहस और एकजुटता के दम पर महज चंद घंटों में गोवा को आजाद करा लिया था।
1510 तक कई हिस्सों पर पुर्तगालियों का कब्जा
दरअसल, वास्को डी गामा 1498 में भारत आए और इसके बाद धीरे-धीरे कुछ ही सालों में पुर्तगालियों ने गोवा पर कब्जा कर लिया। साल 1510 तक भारत के कई हिस्सों पर पुर्तगालियों ने अपना कब्जा कर लिया था, लेकिन फिर 19वीं शताब्दी आते-आते पुर्तगाली उपनिवेश गोवा, दमन, दादर, दीव और नागर हवेली तक सीमित हो गया।
1947 में भयावह सांप्रदायिक हिंसा और बंटवारे के बाद भारत को अंग्रेजों से तो पूरी तरह से आजादी मिल गई, लेकिन पुर्तगालियों ने गोवा और देश के किसी भी हिस्से से अपना शासन खत्म करने से इनकार कर दिया। शुरुआती दिनों ने भारत सरकार ने कोशिश की कि शांति के जरिए पुर्तगालियों से छुटकारा पा लिया जाए, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम होती दिखने लगी।
भारत के कई राजनयिक प्रयास हुए विफल
इसके बाद भारत सरकार ने 1955 में गोवा पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया, जिससे परेशान होकर पुर्तगाली घुटने टेक दे, लेकिन यह कोशिश भी विफल हो गई, क्योंकि भारत के कई मुख्य तट पुर्तगालियों के कब्जे में ही था। जब सभी राजनयिक प्रयास नाकाम हो गए तो, तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने फैसला किया कि अब गोवा को आजाद कराने के लिए सैन्य ताकत का इस्तेमाल किया जाएगा।
सैन्य ताकत आजमाने में कतरा रहा था भारत
एक भाषण के दौरान जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि गोवा में पुर्तगालियों का शासन एक फुंसी की तरह है, जिसे मिटाना बहुत जरूरी है। हालांकि, जितना आसान इसे समझा जा रहा था, यह उतना आसान नहीं था। उस समय पुर्तगाल 'नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन' (NATO) का हिस्सा था और इसी कारण से पीएम नेहरू किसी तरह से सैन्य टकराव से कतरा रहे थे।
पुर्तगाल की चूक से मिला मौका
हालांकि, पुर्तगालियों की एक चूक भारत के लिए एक सुनहरा मौका बनकर उभर गई। दरअसल, 1961 के नवंबर में पुर्तगाली सैनिकों ने मछुआरों पर गोलियां बरसा दी, जिसमें एक मछुआरे की मौत हो गई, जिसके बाद हालात काफी बेकाबू नजर आने लगे। स्थिति को अपने पक्ष में देखकर पीएम नेहरू ने तत्कालीन रक्षा मंत्री केवी कृष्णा मेनन के साथ आपातकालीन बैठक की और एक सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई करने का फैसला किया।
17 दिसंबर को शुरू हुआ ऑपरेशन विजय
इस बैठक के बाद 17 दिसंबर को ऑपरेशन विजय की शुरुआत कर दी गई, जिसका लक्ष्य गोवा को आजाद कराना था। इस मिशन के तहत नौसेना, थल सेना और वायुसेना के 30 हजार सैनिकों को तैनात किया गया। हालांकि, इस पुर्तगालियों ने शुरुआत में लड़ने की ठानी और भारतीय सैनिकों के प्रवेश मार्ग यानी वास्को के पास के पुल को उड़ा दिया। आखिरकार पुर्तगालियों को अपनी हार नजर आ गई।
36 घंटे में मिली आजादी
भारतीय नौसेना की एक वेबसाइट के मुताबिक, 19 दिसंबर को तत्कालीन पुर्तगाली गवर्नर मेन्यू वासलो डे सिल्वा ने भारत के सामने समर्पण करते हुए एक समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया। इसके बाद गोवा पूरी तरह से भारत में शामिल हो गया और दमन-दीव को भी आजादी मिल गई। इसके बाद 30 मई, 1987 में गोवा को एक पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया दया और गोवा आधिकारिक तौर पर भारत का 25वां राज्य बन गया।
दिल्ली मेट्रो में दर्दनाक हादसा दरवाजे में साड़ी फंसने से महिला की मौत
18 Dec, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो में एक महिला की मौत का अपने आप में अलहदा मामला सामने आया है। खबर यह है कि दिल्ली मेट्रो के दरवाजे में साड़ी और जैकेट फंसने के बाद कई मीटर तक घसीटे जाने से घायल एक महिला की मौत हो गई। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना 14 दिसंबर को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर तब हुई, जब महिला अपने बेटे के साथ नांगलोई से मोहन नगर की ओर यात्रा कर रही थी। इस घटना की शुरुआती जांच से पता चलता है कि दिल्ली मेट्रो के दरवाजे का सेंसर महिला के कपड़ों की मौजूदगी का पता लगाने में विफल रहा, जिससे दुर्घटना हुई। पीड़िता को ट्रेन कई मीटर तक घसीटती रही, जिससे आखिरकार वह पटरी पर गिर गई। घटना के बाद उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया और न्यूरो सर्जरी के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रवक्ता अनुज दयाल के मुताबिाक 14 दिसंबर को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक घटना घटी, जहां प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि एक महिला यात्री के कपड़े ट्रेन के दरवाजे में फंस गए थे। जिससे वह घायल हो गई। बाद में इलाज के दौरान शनिवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उन्होंने आगे कहा कि मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) इस घटना की जांच करेंगे। सीएमआरएस को कम समय में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को 20 हजार करोड़ की सौगात के साथ ही एक और वंदेभारत ट्रेन का तोहफा दिया
18 Dec, 2023 08:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 20 हजार करोड़ की सौगात के साथ ही एक और वंदेभारत ट्रेन का तोहफा दिया। वाराणसी से ही देश की पहली वंदेभारत ट्रेन पीएम मोदी ने शुरू की थी। पीएम मोदी ने नवनिर्मित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही दोहरीघाट-मऊ मेमू ट्रेन और लंबी दूरी की मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। मऊ-दोहरीघाट ट्रेन के साथ ही यह लाइन शुरू होने से बड़हलगंज, हाटा, आदि क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा होने वाला है। इससे पहले पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद महामंदिर धाम का भी लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपूरी में की। कहा कि बाबा शिव के पावन धरती पर आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा। इ सर्दी के बनारस में का कहल जाला। जिया रजा बनारस।पीएम मोदी ने कहा कि आस्था और अध्यात्म के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काशी का गौरव बढ़ता जा रहा है। यहां पर्यटन का भी लगातार विस्तार हो रहा है। पर्यटन से रोजगार के हजारों अवसर बन रहे हैं। काशी विश्वनाथ का भव्य स्वरूप सामने आने के बाद से अब तक 13 करोड़ लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी समेत पूरा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।
कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हज़ारों गांव, हजारों शहरों तक पहुंच चुकी है। करोड़ो लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं। इस यात्रा में जो गाड़ी चल रही है उसे लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कह रहे हैं। जो लोग वंचित थे, उन्हें ये विश्वास है कि एक दिन उन्हें भी नीतियों का लाभ मिलेगा। लोगों के विश्वास से देश का विश्वास भी बढ़ा है कि 2047 तक भारत ज़रूर आगे बढ़ेगा। तीर्थ नगरी वाराणसी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इसके साथ ही देश के विभिन्न रेल मार्गों पर चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या 35 हो हो गई है।उत्तर रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में अन्य छह दिन चलेगी। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 22415 वाराणसी-नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रसे ट्रेन सुबह छह बजे वाराणसी से रवाना होगी और प्रयागराज, कानपुर, चिपियाना होते हुए अपराह्न 02.05 नयी दिल्ली पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 22416 नयी दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस अपराह्न तीन बजे नयी दिल्ली से रवाना होगी और रात में 11.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। सरकार की इस पहल से यात्रियों के समय में बचत होने के साथ ही इस क्षेत्र की आर्थिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर रेल दावा अधिकरण के नवनिर्मित भवन को उद्घाटन किया। इसके साथ ही साथ ही जौनपुर से जौनपुर सिटी के मध्य रेलवे कॉर्ड का भी लोकार्पण किया।
एक किलो सोने और सात किलो चांदी से बनी पादुकाएं पहुंची अहमदाबाद
18 Dec, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद । 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस लेकर राम नगरी में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान की चरण पादुकाएं भी वहां पर रखी जाएगी। फिलहाल, ये पादुकाएं देशभर में घुमाई जा रही हैं। पादुकाएं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी।
इन पादुकाओं को हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने बनाया है। बीते रविवार (17 दिसंबर) को इन्हें रामेश्वर धाम से अहमदाबाद लाया गया। इन्हें एस.जी. हाई वे स्थित तिरूपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए रखा गया है। यहां से सोमनाथ ज्योतिर्लिंग धाम, द्वारकाधीश नगरी और इसके बाद बद्रीनाथ जैसे धामों में ले जाई जाएंगी।
बता दें कि ये चरण पादुकाएं एक किलो सोने और सात किलो चांदी से बनाई गई हैं। इसमें बेशकीमती रत्नों का उपयोग भी किया गया है। अहमदाबाद पहुंची पादुकाओं को बालाजी मंदिर के ट्रस्टी के. सुब्बारायुडु अपने सिर पर रखकर मंदिर के अंदर ले गए और श्री बालाजी मंदिर के पंडितों ने इनकी विशेष पूजा की। जिसके बाद कई भक्तों ने श्रीराम पादुकाओं के दर्शन किए। कुछ भक्तों को इन्हें अपने सिर पर धारण करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।
श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने इन श्रीराम पादुकाओं के साथ अयोध्या की 41 दिनों की परिक्रमा की थी। उसके बाद पिछले दो वर्षों से इन पादुकाओं को रामेश्वरम से बद्रीनाथ तक सभी प्रसिद्ध मंदिरों में ले जाया जा रहा है और विशेष पूजा की जा रही है। अहमदाबाद से इस चरण पादुका को सोमनाथ, द्वारका ले जाया जाएगा, जहां से बद्रीनाथ मंदिर तक यह चरण पादुका पहुंचेगी। उसके बाद पादुका को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्रस्थापित किया जाएगा।
मालूम हो कि अयोध्या में राम मंदिर का फर्स्ट फ्लोर करीब बनकर तैयार हो चुका है। अब फर्श के पत्थर की घिसाई और पिलर्स पर नक्काशी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राम मंदिर ट्रस्ट ने दावा किया है कि दिसंबर के आखिर तक फिनिशिंग और फर्स्ट फ्लोर का निर्माण पूरा हो जाएगा। इंजीनियर्स की देखरेख में आठ-आठ घंटे की 3 शिफ्टों में मंदिर निर्माण का काम बेहद तेज गति से चल रहा है।
राउरकेला में डायरिया का प्रकोप...अब तक 6 लोगों की मौत
18 Dec, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भुवनेश्वर । ओडिशा के राउरकेला में डायरिया के कारण सोमवार को एक और मरीज की मौत के साथ ही राउरकेला में डायरिया से मरने वालों की संख्या छह हो गई। इसके पहले स्मार्ट सिटी के विभिन्न वार्डों के पांच लोग इस जलजनित बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। ओडिशा के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. निरंजन मिश्रा ने कहा, अब तक राउरकेला और आसपास के इलाकों के विभिन्न अस्पतालों में 555 लोगों का इलाज किया जा रहा है, इसमें 20 की हालत गंभीर है। उनके मुताबिक राउरकेला जनरल हॉस्पिटल और इस्पात जनरल हॉस्पिटल में 163 मरीज भर्ती हैं, जबकि जिन गंभीर मरीजों को आईसीयू में इलाज की जरूरत है, उन्हें हाईटेक हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।
डॉ. मिश्रा ने बताया, हमने राउरकेला स्मार्ट सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति किए जा रहे पानी में क्लोरीन का स्तर बढ़ाने के लिए वाटको को निर्देश दिया है।
इसके अलावा, छह मोबाइल चिकित्सा इकाइयां नए रोगियों की पहचान करने, रोगियों को बुनियादी दवाएं प्रदान करने और दस्त के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए क्षेत्र में घूम रही है। वहीं, स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त चिकित्सकों को लगाया गया है, जबकि मरीजों की बढ़ती संख्या के इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी गई है। इस बीच, राउरकेला विधायक सारदा नायक और सुंदरगढ़ कलेक्टर हर्षद पराग ने शहर के विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
भारी बारिश के चलते तमिलनाडु में बाढ़ से हालात
18 Dec, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली| तमिलनाडु के अनेक जिलों में हो रही भारी बारिष के कारण बाढ़ से हालात बन गए हैं| तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, कन्याकुमारी, तेनकासी और रामनाथपुरम सहित तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में रविवार सुबह से ही भारी बारिश होने की खबरें आ रही हैं। इन जिलों के अलावा भी तूतीकोरिन और तेनकासी जिलों में भी भारी बारिश हो होने की सूचना है| लगातार हो रही बारिष से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु के पूर्वी तटीय इलाकों और मन्नार की खाड़ी पर चक्रवाती हवाओं का असर रहने वाला है। आईएमडी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, 18 दिसंबर को तमिलनाडु के रामनाथपुरम, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, पुदुकोट्टई और तंजावुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 19 दिसंबर को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, थूथुकुडी और रामनाथपुरम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त 19 दिसंबर को ही तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में एक या दो स्थानों पर आंधी चलने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है।
कल सोमवार 18 दिसंबर तक बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के साथ-साथ श्रीलंका-तमिलनाडु तटों समेत मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र, केरल तट और लक्ष्यद्वीप क्षेत्र में 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से और 55 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने की संभावना है। इसके साथ ही आईएमडी की चेतावनी को देखते हुए नागापट्टिनम जिले के मछुआरे समुद्र में नहीं जा रहे हैं| उन्होंने किनारे पर ही अपनी-अपनी नावों और मछली पकड़ने के जाल सुरक्षित स्थानों पर जमा कर रख दिया है। एक जानकारी अनुसार 25 से अधिक मछुआरों के गांव हेमलेट में समुद्र के किनारे 650 से अधिक नाव और 3,300 फाइबर नाव देखी गई हैं। चेन्नई में अगले 24 घंटे आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। यहां पर भी मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
हिमपात से मुगल रोड पर आवागमन हुआ बंद
18 Dec, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में हिमपात से मुगल रोड पर आवागमन बंद हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार ताजा हिमपात के बाद ऐहतियात के तौर पर ऐतिहासिक मुगल रोड और श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी मार्ग पर यातायात ठप्प हो गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जम्मू संभाग के पुंछ और राजौरी जिलों से जोड़ने वाली मुगल रोड को हिमपात के बाद ऐहतियात के तौर पर वाहन यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर बर्फ जमा होने के कारण लद्दाख को जोड़ने वाली श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी सड़क पर भी यातायात बंद कर दिया गया है। फिलहाल दोनों सड़कों पर बर्फ हटाने का काम चल रहा है।वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात सामान्य रूप से जारी है। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के साधना पास, तंगधार, केरन और माछिल में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जवानों ने बर्फ हटाने का काम तेज कर दिया है।
दो समूहों में हुई झड़प में तीन नागा उग्रवादी मारे गये
18 Dec, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल । मणिपुर में नोनी जिले के लामडांगमेई गांव में दो नागा उग्रवादी समूहों के बीच हुई झड़प में तीन लोग मारे गए। यह घटना रविवार को हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध ज़ेलियानग्रोंग यूनाइटेड फ्रंट (जेडयूएफ) और नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ नगालैंड-आइसक-मुइवा (एनएससीएन-आईएम) कैडरों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें दो जेडयूएफ और एक एनएससीएन-आईएम कैडर की मौत हो गई। हालांकि इस घटना की सूचना मिलने के बाद खुपुम पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है।
मकान मालकिन की हत्या कर शव को बेड के बक्से में छिपाया, आरोपी गिरफ्तार
18 Dec, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली में एक व्यक्ति को मकान मालकिन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। 60 वर्षीय मकान मालकिन की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव को बेड के बक्से में छिपाया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र उर्फ देव (31) के पीड़िता आशा देवी के साथ शारीरिक संबंध थे। आरोपी ने बताया कि पीड़िता उसके किसी अन्य महिला से शादी करने के खिलाफ थी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जॉय तिर्की ने बताया, आरोपी को शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। देवी का शव हत्या के पांच दिन बाद शुक्रवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में उनके घर से बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार देवेंद्र 2015 में काम की तलाश में अलीगढ़ से दिल्ली आया था और उसने तांबे के तार की पैकिंग का व्यवसाय शुरू किया। कोविड महामारी के दौरान आरोपी को व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी 2019 में देवी के नंद नगरी स्थित घर में किरायेदार के रूप में रहने लगा और दोनों के बीच दोस्ती होने पर शारीरिक संबंध बन गए थे।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र की 2021 में एक अन्य महिला से मुलाकात हुई, जो देवी के घर में ही किरायेदार के रूप में रह रह थी। देवी ने अपने मकान में कुछ कमरे किराए पर दिए हुए थे। आरोपी ने दूसरी महिला ने शादी करने का फैसला किया और चार दिसंबर को अलीगढ़ में उनकी सगाई हुई। देवी इस बात पर गुस्सा हो गईं और उन्होंने देवेंद्र को फोन किया और उसे मिलने के लिए बुलाया। पुलिस के मुताबिक, 10 दिसंबर को आरोपी दोपहर में देवी के घर पहुंचा। देवी ने देवेंद्र से कहा कि वह उसे दूसरी महिला से शादी नहीं करने देगी। देवेंद्र ने विरोध किया, जिसपर देवी ने उसे थप्पड़ मारा और गुस्से में आकर आरोपी ने महिला के सिर पर ईंट मार दी। उन्होंने बताया कि जब महिला बेहोश हो गई तो आरोपी ने उनके सिर पर ईंट से कई वार किए। आरोपी देवी के पास से 13 हजार रुपये नकद और महिला के आभूषण लेकर अलीगढ़ भाग गया। मामला 15 दिसंबर को उस समय सामने आया जब लोगों ने कमरे से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी। जब बेड के बक्से को खोला गया तो देवी का क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई।
943 करोड़ रुपयों से तैयार जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर का होगा उद्घाटन
17 Dec, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुरी। अयोध्या राम मंदिर से पहले ओडिशा में जगन्नाथ मंदिर का कॉरीडोर शुरु होने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह कॉरीडोर 943 करोड़ रुपयों से तैयार हुआ है। बता दें कि ओडशा की नवीन पटनायक सरकार ने पुरी में श्री मंदिर प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है। अब राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से 7 दिन पहले पुरी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। 15 से 17 जनवरी के बीच जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन कार्यक्रम है। इसके लिए चार धाम समेत 1000 से अधिक मंदिरों को न्यौता भेजा गया है। दुनियाभर के प्रमुख हिन्दू मंदिरों और नेपाल के राजा को भी निमंत्रण भेजा है। प्रोजेक्ट में 943 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। गौरतलब है कि ओडिशा में अगले साल विधानसभा चुनाव भी है, इसके मद्देनजर भी यह कार्यक्रम पटनायक सरकार के लिए काफी अहम बताया जा रहा है। जगन्नाथ मंदिर के कॉरिडोर का श्री मंदिर परिक्रमा प्रोजेक्ट नाम दिया गया जो 943 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसमें 7 मीटर का हरा बफर जोन और 10 मीटर का पैदल यात्री यात्री क्षेत्र है, जिसका उपयोग मंदिर की परिक्रमा के लिए किया जाएगा।
नई सुविधाओं से तैयार इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य 12वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर के चारों ओर के गलियारे को एक आधुनिक तीर्थस्थल बनाना है। इस कॉरिडोर के साथ अब एक बार में 6,000 भक्तों के लिए खड़े होने की जगह होगी। इसके अलावा उनके सामानों की स्क्रीनिंग सुविधा, लगभग 4,000 परिवारों के सामान रखने के लिए अलमारी, पीने का पानी सहित कई आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। शौचालय सुविधाएं, हाथ/पैर धोने की सुविधाएं, आराम के लिए आश्रय मंडप, हाईटेक कार पार्किंग, पुलिस और फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी परिस्थितियों के लिए गाड़ियों की सुविधा आदि शामिल किए गए हैं।
मंदिर के मु्ख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने बताया कि हम ओडिशा में 857 मंदिरों को आमंत्रित कर रहे हैं। जबकि वैष्णो देवी, कामाख्या मंदिर और शिरडी साईं मंदिरों सहित 180 प्रमुख भारतीय मंदिरों को भी 15 जनवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा। हिंदू धर्म के अनुसार चार पवित्र धाम और चार अन्य छोटे धामों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम नेपाल के राजा को भी निमंत्रण भेज रहे हैं, जिन्हें जगन्नाथ मंदिर में विशेष अधिकार प्राप्त हैं। अन्य देशों के प्रमुख हिंदू मंदिरों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान चौबीसों घंटे ढोल-नगाड़ों के बीच भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा।
कागज के थैले के 7 रुपये अतिरिक्त लेने पर लगाया 3 हजार का जुर्माना
17 Dec, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । उपभोक्ता आयोग ने फैशन ब्रांड लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को ग्राहक से बिना पूर्व सूचना के पेपर कैरी बैग के लिए सात रुपये शुल्क वसूलने पर 3 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, पूर्वी दिल्ली खुदरा विक्रेता द्वारा एक पेपर कैरी बैग के बदले में सात रुपये वसूलने पर सेवाओं में कमी का दावा करने वाली एक शिकायत के संबंध में सुनवाई कर रहा था। आयोग के अध्यक्ष एस.एस. मल्होत्रा और सदस्य रश्मि बंसल एवं रवि कुमार ने कहा कि खुदरा विक्रेता प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध के बाद पेपर कैरी बैग के लिए इस आधार पर शुल्क ले रहे थे कि पेपर बैग प्लास्टिक बैग की तुलना में महंगे होते हैं। आयोग ने हालिया आदेश में कहा, ‘आयोग के समक्ष विचारनीय प्रश्न प्लास्टिक बैग या पेपर बैग के उपयोग का नहीं है बल्कि यह बिना पूर्व नोटिस/सूचना दिए खरीद के लिए चुने गए सामान के बदले भुगतान करते समय कैरी बैग प्रदान करने को लेकर ग्राहकों पर कोई अतिरिक्त लागत लगाई जा सकती है या नहीं इस बारे में है।’
आदेश में कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने जो तस्वीरें दाखिल की है, जिसमें दिखाया गया है कि उपभोक्ताओं को कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी कि उन्हें अपना कैरी बैग खुद लाना होगा और पेपर बैग का अलग से शुल्क लिया जाएगा। आयोग ने कहा कि ग्राहक को खरीदारी करने से पहले यह जानने का अधिकार है कि कैरी बैग की अतिरिक्त लागत ली जाएगी और कैरी बैग की मुख्य विशिष्टताओं और कीमत को जानने का भी उसे पूरा अधिकार है।
सूरत को मिली हब डायमंड बोर्स के साथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात
17 Dec, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, सीएम भूपेंद्र पटेल भी रहे मौजूद
सूरत । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत को आज दो बड़ी सौगातें दी हैं। इनमें दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस हब डायमंड बोर्स व हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन शामिल है। डायमंड बोर्स अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा। यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार के लिए एक वैश्विक केंद्र होगा। इसके अलावा पीएम ने सूरत को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी तोहफा दिया।
उद्घाटन अवसर पर राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। हवाई अड्डे की बात करें तो नए एकीकृत टर्मिनल भवन में व्यस्त समय के दौरान 1,200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने की क्षमता है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इसमें व्यस्त समय के दौरान अपनी क्षमता को 3,000 यात्रियों तक बढ़ाने की व्यवस्था है। इसके साथ ही इस हवाई अड्डे की यात्रियों को संभालने की वार्षिक क्षमता बढ़कर अब 55 लाख यात्रियों तक हो गई है। टर्मिनल भवन को स्थानीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप डिजाइन किया गया है।
वहीं सूरत डायमंड बोर्स की बात करें तो यह अंतरराष्ट्रीय हीरे तथा आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा एवं आधुनिक केंद्र होगा। बयान में कहा गया है कि सूरत डायमंड बोर्स की इमारत 67 लाख वर्ग फुट से अधिक के क्षेत्र में फैली है जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है। यह सूरत शहर के पास खजोद गांव में स्थित है। कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र बनेगा। बताया जा रहा है कि इसमें आयात और निर्यात के लिए एक अत्याधुनिक सीमा शुल्क निकासी गृह, खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित तिजोरी जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया होंगी।
गाय के गोबर से तैयार ईधन का होगा स्पेस रॉकेट में इस्तेमाल
17 Dec, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अब तक गाय के गोबर का इस्तेमाल जैव उर्वरक, देशी खाद, रसोई गैस जैसी कई बुनियादी जरूरतों और धार्मिक अनुष्ठानों में होता था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजने के लिए होगा है।
जापान में इंजीनियरों ने गाय के गोबर से प्राप्त तरल मीथेन गैस से संचालित एक नए किस्म के रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है, जो अधिक टिकाऊ प्रणोदक के विकास की ओर ले जा सकता है। स्टार्टअप इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज इंक ने बयान में कहा है कि रॉकेट इंजन, जिस जीरो कहा जाता है, का जापान के होक्काइडो स्पेसपोर्ट में 10 सेकंड तक स्थैतिक अग्नि परीक्षण किया गया है। कंपनी ने कहा कि छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान यानी जीरो, तरल बायोमीथेन द्वारा संचालित है। यह बायोमीथेन पशुओं के गोबर से प्राप्त होता है। कंपनी को यह होक्काइडो के डेयरी फार्मों से प्राप्त हुआ है।
एक्स पर रॉकेट इंजन के परीक्षण का फुटेज साझा किया है। वीडियो में दिख रहा है कि इंजन चालू हो रहा है और उससे शक्तिशाली क्षैतिज नीली लौ निकलती दिखाई दे रही है। कंपनी ने कहा कि यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा इस तरह का रॉकेट इंजन विकसित करने के बाद किसी निजी कंपनी द्वारा पहली बार इस तरह का एलबीएम ईंधन तैयार किया गया है। कंपनी ने इस रॉकेट इंजन साइंस के विकास में एक मील का पत्थर करार देकर कहा है कि ऐसा विश्व में पहली बार हुआ है। कंपनी ने कहा है कि एलबीएम ईंधन बायोगैस के मुख्य घटक मीथेन को अलग और परिष्कृत करके और बाद में इस लगभग -160 डिग्री सेल्सियस पर द्रवीकृत करके तैयार किया गया है।
यह अनूठा प्रयोग उस समय में हुआ है, जब पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर मंथन कर रही है कि कैसे पूरी दुनिया में कार्बन उत्सर्जन कम किया जाय और ग्लोबल वार्मिंग को कम किया जाय। हाल की कई स्टडीज में यह खुलासा हुआ है कि पारंपरिक रूप से उपयोग किए जाने वाले रॉकेट ईंधन से विश्व पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। रॉकेट इंजन में पारंपरिक ईंधन के जलने से कालिख और अन्य प्रदूषकों के अलावा ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन होता है, जो चिंताएं पैदा करती हैं।