देश (ऑर्काइव)
छात्राओं के फोटो अश्लील बनाकर वायरल
13 Oct, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंडीगढ़ । चंडीगढ़ में एक बार फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के एक नामी प्राइवेट स्कूल की तकरीबन 50 स्टूडेंट्स की तस्वीरें अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी गई हैं। इन नाबालिग छात्राओं की फोटो स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड की गई और उसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर इन्हें आपत्तिजनक बनाया गया। इस पूरे काम में हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया। चूंकि मामला नाबालिग बच्चों से जुड़ा है, इसलिए चंडीगढ़ पुलिस ने स्कूल की पहचान गुप्त रखी है। चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया है कि शिकायत मिलने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा चुका है। चूंकि मामला नाबालिग बच्चों के फ्यूचर से जुड़ा है, इसलिए पुलिस पूरी सतर्कता और एहतियात बरतते हुए इन्वेस्टिगेशन कर रही है।
भारत-चीन के बीच 20वें दौर की बातचीत में लिया गया निर्णय
13 Oct, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत और चीन के बीच कोर कमांडर लेवल की 20वें दौर की बातचीत हुई। यह मीटिंग लद्दाख सेक्टर के चुशुल-मोल्दो के पास हुई। भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इस मीटिंग में भारत-चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल सहित अन्य मसलों पर बातचीत हुई। भारत के सैन्य अधिकारी ने चीन पर लद्दाख के देपसांग और डेमचोक से अपनी सेना हटाने का दबाव डाला। भारत और चीन ने बॉर्डर इलाकों में जमीनी स्तर पर शांति बनाए रखने पर सहमति जताई है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि दोनों देशों ने खुले और रचनात्मक तरीके से बातचीत की और अपने विचारों को साझा किया।
भारत की तरफ से 20वें दौर की बातचीत का नेतृत्व 14-कॉप्र्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राशिम बाली ने किया। वहीं, चीनी पक्ष की अगुआई साउथ शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट चीफ ने किया। यह दूसरी बार है जब भारत-चीन के बीच कोर कमांडर लेवल की मीटिंग दो दिनों तक चली। इससे पहले 13 और 14 अगस्त को 19वें राउंड की मीटिंग में दोनों देश के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर विवाद को हल करने पर सहमति बनी थी।
वहीं इससे पहले 23 अप्रैल को हुई सैन्य वार्ता के 18वें दौर की बातचीत में भी भारत ने डेपसांग और डेमचोक में लंबित मुद्दों को हल करने की कोशिश की थी। हालांकि, तब कुछ खास नतीजा नहीं निकला सका था। भारत हमेशा से कहता रहा है कि जब तक बॉर्डर इलाकों में शांति नहीं होगी तब तक चीन के साथ उसके संबंध सामान्य नहीं हो सकते।
3 साल पहले गलवान झड़प के बाद बढ़ा तनाव
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी पर करीब 3 साल पहले 2020 में हिंसक झड़प हुई थी। इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 38 चीनी सैनिक मारे गए थे। हालांकि, चीन इसे लगातार छिपाता रहा। गलवान घाटी पर दोनों देशों के बीच 40 साल बाद ऐसी स्थिति पैदा हुई थी। गलवान पर हुई झड़प के पीछे की वजह यह थी कि गलवान नदी के एक सिरे पर भारतीय सैनिकों अस्थाई पुल बनाने का फैसला लिया था। चीन ने इस क्षेत्र में अवैध रूप से बुनियादी ढांचे का निर्माण करना शुरू कर दिया था। साथ ही, इस क्षेत्र में अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा था।
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने आने वाले क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक और बड़ी सौगात
13 Oct, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद | पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद में आयोजित होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को देखने आने वाले क्रिकेट प्रशंसकों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल एवं अहमदाबाद के बीच विशेष किराये पर एक और जोड़ी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:
ट्रेन संख्याक 09015/09016 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या 09015 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल शुक्रवार,13 अक्टूबर, 2023 को मुंबई सेंट्रल से 23.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09016 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल रविवार,15 अक्टूबर, 2023 को अहमदाबाद से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत एवं वडोदरा जं. स्टे शनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर श्रेणी एवं द्वितीय सिटिंग श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या। 09015 एवं 09016 की बुकिंग 13 अक्टूबर, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्तब ट्रेन विशेष किराये पर स्पेगशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
बाटला हाउस एनकाउंटर में आरोपी आरिज खान को अब फांसी नहीं होगी
13 Oct, 2023 08:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली हाई कोर्ट ने बाटला हाउस एनकाउंटर में आरोपी आरिज खान के लिए मौत की सजा की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या कर दी गई थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने दोषी आरिज खान की फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले को रेयर ऑफ दा रेयरेस्ट नहीं माना। हाई कोर्ट ने कहा वर्तमान मामले की परिस्थितियां इसे दुर्लभतम मामले की श्रेणी में लाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि घटना के दौरान देश ने एक प्रतिष्ठित पुलिस अधिकारी को खो दिया, जिसने कर्तव्य के दौरान अपने जीवन का बलिदान दिया, उनके योगदान को राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा।
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि दिवंगत इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की मौत के लिए किसी विशेष आरोपी को जिम्मेदार ठहराने के लिए रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि वर्तमान मामले में हम यह मानते है कि मामले में चश्मदीद की गवाही और अन्य साक्ष्य घटना स्थल पर आरिज़ खान की उपस्थिति और मौके से भागते समय छापेमारी दल पर गोलीबारी के तथ्य को स्थापित करती है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने लिखित आदेश में कहा कि आरिज़ खान की वहां मौजूदगी की दिल्ली पुलिस को पहले से कोई सूचना नहीं थी। आरिज़ खान मामले में संदिग्ध नहीं था ना ही उसके खिलाफ मामले में जांच चल रही थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि आरिज़ खान पहले किसी मामले में दोषी नहीं करार दिया गया हैं, उसके खिलाफ मामले अभी लंबित हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत द्वारा आरिज़ खान पर लगाए गई जुर्माना राशि 11 लाख को कम कर दिया।
आतंकवाद की समर्थक कांग्रेस…?
13 Oct, 2023 06:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की ओर से पीएफआई जांच को लेकर अभी हाल ही में दिए गए एक बयान से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ की जा रही जांच और छापेमारी की कार्रवाई पर ही सवाल उठाए हैं। एनआईए की ओर से प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ छह राज्यों में 20 स्थानों पर तलाशी अभियान को लेकर राज्यसभा सदस्य ने कहा कि अगर इस संगठन के खिलाफ कोई आरोप है, तो छापेमारी करना ठीक है, लेकिन ऐसे 97 फीसदी मामलों में आरोप झूठे पाए गए हैं। हालांकि, कांग्रेस द्वारा हमास और फलस्तीन का समर्थन करने के भाजपा के आरोपों का उन्होंने खंडन भी किया है। यह कोई नया मामला नहीं है, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के विवादित बयान से राजनीति में उबाल आया है। इससे पहले विकीलीक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के न्यूक्लियर परीक्षण के बारे में कमलनाथ ने अमेरिका को जानकारी दी थी।
पीएफआई पर 97% केस झूठे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा कांग्रेस पर हमास और फलस्तीन मुद्दे का समर्थन करने के आरोपों के बीच पार्टी नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस कभी भी हमास जैसे चरमपंथी संगठन का समर्थन नहीं करेगी. वहीं, एनआईए की ओर से प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ छह राज्यों में 20 स्थानों पर तलाशी अभियान को लेकर राज्यसभा सदस्य ने कहा कि अगर इस संगठन के खिलाफ कोई आरोप है, तो छापेमारी करना ठीक है. लेकिन, ऐसे 97 फीसदी मामलों में आरोप झूठे पाए गए हैं.
उन्होंने मध्य प्रदेश के उज्जैन में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि फलस्तीन और इजरायल के बीच सीमा विवाद है। हमास एक चरमपंथी संगठन है और हम (कांग्रेस) कभी इसका समर्थन नहीं करेंगे। आप इसे आतंकवादी गतिविधि कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल और फलस्तीन के बीच संघर्ष को सुलझाया जाना चाहिए और शांति स्थापित की जानी चाहिए।
पहले हमास की हैवानियत पर चुप्पी, विरोध पर बदले सुर
इससे पहले रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति के बैठक में एक प्रस्ताव में इजरायल पर हमले का जिक्र किए बिना कथित तौर पर हमास और फलस्तीन मुद्दे का समर्थन करने के लिए कांग्रेस निशाने पर आ गई थी। कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय, आयकर और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सहित केंद्रीय एजेंसियों को राजनीतिक हथियार करार देते हुए आरोप लगाया कि इन एजेंसियों का इस्तेमाल सरकारों को गिराने के लिए किया जा रहा है।
कमलनाथ पर परमाणु परीक्षण की जानकारी लीक करने का आरोप
इससे पहले विकीलीक्स ग्रुप ने इस साल की जुलाई में अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि परमाणु परीक्षण के बारे में कमलनाथ ने अमेरिकी दूतावास को जानकारी दी थी। भाजपा ने उसी रिपोर्ट के आधार पर कमलनाथ पर आरोप भी लगाया था। 47 साल पुरानी यूएस डिप्लोमेसी रिपोर्ट में कहा गया है कि नाथ ने भारत के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अमेरिका को गुप्त जानकारी दी थी। भाजपा ने कहा कि कमलनाथ ने देश को धोखा दिया है। उन्हें विकीलीक्स खुलासे पर जवाब देना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने देश के परमाणु कार्यक्रम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी अमेरिका को दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री के रूप में देश ने चीन के साथ उनकी निकटता को भी देखा है।
विकीलीक्स की रिपोर्ट के बाद मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाया था कि इससे कमलनाथ की छवि खराब हुई है, चाहे वह 1984 के सिख विरोधी दंगे हों या यह खतरनाक खुलासा कि उन्होंने देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया। उन्हें स्पष्टीकरण के साथ आगे आने होगा।
दिल्ली से खालिस्तानी आतंकवादी अर्श दल्ला गिरोह के दो शूटर गिरफ्तार
12 Oct, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर खालिस्तानी आतंकवादी अर्श दल्ला गिरोह के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक जिंदा हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। अधिकारियों के अनुसार, सीआई, स्पेशल सेल की टीम ने आउटर रिंग रोड पर दोनों को रोका और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, तब कृष्ण ने पुलिस टीम की ओर एक राउंड फायरिंग की। दूसरे गैंगस्टर ने अपने बैग से एक जिंदा हैंड ग्रेनेड निकाला, लेकिन इससे पहले कि वह सेफ्टी पिन खींच पाता, टीम ने उन्हें काबू कर लिया।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बताया कि उनके पास से एक जिंदा हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने कनाडा में स्थित अर्श डल्ला-सुक्खा दुनेके गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था और उनमें से एक पिछले साल मार्च में ब्रिटिश कबड्डी टीम के कप्तान संदीप नांगल अंबियान की हत्या में शामिल था। पंजाब के सबसे वांछित अपराधियों में से एक गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की 20 सितंबर को कनाडा के शहर विन्निपेग में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। अधिकारियों के अनुसार, यह हत्या गिरोहों की आपसी रंजिश के चलते की गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान हरजीत सिंह उर्फ हैरी और हैरी राजपुरा उर्फ बड़ा हैरी के रूप में हुई है।
बक्सर ट्रेन हादसा : मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा
12 Oct, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । बिहार के बक्सर में बुधवार देर शाम एक ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम चार यात्रियों की मौत की सूचना है। रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी के अनुसार, रघुनाथपुर स्टेशन के पास ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर जाने से 70 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। इधर गुरुवार को रेलवे ने ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। इसमें कहा गया है कि घायलों को 50,000 रुपये भी दिए जाएंगे। इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रेल दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। दृश्यों में दिखाया गया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण कम से कम दो एसी थ्री टियर के डिब्बे पलट गए, जबकि चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए। जैसे ही दुर्घटना हुई, स्थानीय लोग यात्रियों को बचाने के लिए दौड़े और उन्हें पटरी से उतरे डिब्बों से बाहर निकलने में मदद की।
इस ट्रेन हादसे की सूचना मिलने पर कई पुलिस अधिकारी और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचीं। गुरुवार सुबह के दृश्यों से पता चला कि पटरी से उतरी ट्रेन को पटरी से हटाने के प्रयास चल रहे थे। एक्स पर टिप्पणी करते हुए, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की और कहा कि निकासी और बचाव कार्य पूरा हो गया है और सभी कोचों की जांच की गई है। रेल मंत्री ने यह भी कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के मूल कारण की जांच की जाएगी, ताकि हादसे की तह तक पहुंचा जा सके।
उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी, आदि-कैलाश के किए दर्शन, जवानों से मिले
12 Oct, 2023 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिथौरागढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां चीन सीमा पर स्थित आदि कैलाश मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पार्वती कुंड के पास बैठकर ध्यान भी लगाया। नीचे देखिए फोटो वीडियो इसके बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़ के गुंजी गांव गए और यहां लोगों से मिलें। इसके बाद सेना और आईटीबीपी के जवानों से बात की। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी मौजूद रहे। अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे शौकियाथल स्थित हेलीपैड। 20 मिनट तक कार्यकर्ताओं से की मुलाकात। 12:02 में जागेश्वर धाम को गाड़ियों के काफिले के साथ हुए रवाना।
चीन व नेपाल सीमा पर स्थित वाइब्रेंट विलेज गुंजी में मुट्ठी ताने सैनिकों का मनोबल बढ़ाते पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम पुष्कर सिंह धामी। उत्तराखंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स हेंडल पर लिखा, "देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा। यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा। अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है। "
दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 2 ट्रेनें रद्द, 21 का रूट बदला
12 Oct, 2023 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बक्सर । बिहार के बक्सर में बीती रात हुई रेल दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक घायल हैं। यह हादसा बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास उस समय हुआ जब 12506 दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। ताजा जानकारी यह यह है कि रेल हादसे के कारण भारतीय रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 21 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।। दुर्घटना रात 9:53 बजे हुई थी। एसी III टियर के दो डिब्बों समेत चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए। बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई। पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें काशी पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस (15125) और पटना काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस (15126) शामिल हैं। बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 6-7 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में 4 की मौत, आनंद विहार से कामाख्या जा रही थी ट्रेन
इन ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों पर किया गया डायवर्ट
पुणे-दानापुर एसएफ एक्सप्रेस (12149)
पाटलिपुत्र एसएफ एक्सप्रेस (12141)
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424)
विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368)
कामाख्या एक्सप्रेस (15623)
गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633)
राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12310)
भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (22406)
एएनवीटी आरडीपी एक्सप्रेस (22488)
हेल्पलाइन नंबर जारी,
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये हैं नंबर
9771449971 (पटना)
8905697493 (दानापुर)
8306182542 (आरा)
01123341074, 9717631960 (नई दिल्ली)
9717632791 (आनंद विहार टर्मिनल)
0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149 (प्रयागराज)
05180-222026, 05180-222025, 05180-222436 (फ़तेहपुर)
0512-2323016, 0512-2323015, 0512- 2323018 (कानपुर)
7525001249 (इटावा)
आधार कार्ड दिखाने पर ही होंगे शिरडी के साईं बाबा के दर्शन
12 Oct, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिरडी। लाखों भक्तों के लिए शिरडी के साईंबाबा पूजा स्थल हैं। साईं बाबा के दर्शन के लिए न सिर्फ महाराष्ट्र और देश बल्कि दुनिया भर से लाखों भक्त यहाँ आते हैं। इस वजह से शिरडी के साईं मंदिर में हमेशा भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है. अब साईं संस्थान ने एक बड़ा फैसला लिया है वो यह कि साईं दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को अब अपने साथ आधार कार्ड लाना होगा। क्योंकि आधार कार्ड दिखाने पर ही शिरडी के साईं बाबा के दर्शन होंगे। इस फैसले से हड़कंप मच गया है.
साईं संस्थान प्रशासन ने श्री साईं बाबा के दर्शन पास और आरती पास की सुविधा में बदलाव किया है। साईं के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को धोखा न मिले, इसका ख्याल साईं संस्थान रखेगा। श्री साईबाबा संस्थान ने इसके लिए उपाय शुरू कर दिए हैं। दर्शन और आरती पास के पुराने पैटर्न को संशोधित किया गया है। अब दर्शन पास और आरती पास पाने के लिए साईं भक्त का मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर अनिवार्य है। श्री साईबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. शिव शंकर ने मीडिया को बताया कि जरूरत पड़ने पर और भी बदलाव किये जायेंगे. इसलिए, सीईओ पी. शिव शंकर ने भक्तों से अपील की है कि वे साईं संस्थान की ऑनलाइन वेबसाइट पर बुकिंग करें ताकि साईं भक्तों को मंदिर क्षेत्र में एजेंट द्वारा धोखा न मिले।
वैष्णो देवी भक्तों को स्काईवॉक की सौगात
12 Oct, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू। वैष्णो देवी भक्तों को जल्द ही स्काईवॉक की सौगात मिलने वाली है। भीड़ प्रबंधन को रोकने के लिए जल्द ही यहां स्काईवॉक परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा। जिसका लाभ भक्तों को नवरात्रि से मिल सकेगा। स्काईवॉक का निर्माण श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने करवाया है। 300 मीटर के स्काईवॉक पर प्रतीक्षा हॉल है। जिसमें 200 श्रद्धालु बैठ कर आराम कर सकेंगे। स्काईवॉक फ्लाईओवर में वुडन फ्लोर करने के साथ स्टेनलेस स्टील की दीवार बनाई गई है। इस परियोजना के तहत श्रद्धालुओं को अब भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सतह से सतह मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण
12 Oct, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता । भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने हाल ही में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास ब्रह्मोस मिसाइल के सतह से सतह संस्करण का सफल परीक्षण किया। मिसाइल फायर सफल रहा और मिशन ने अपने सभी उद्देश्यों को हासिल कर लिया।विस्तारित रेंज की यह नई ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 450 किलोमीटर तक के लक्ष्य को निशाना बना सकती है। सेना की ब्रह्मोस मिसाइल रेजिमेंट ने यह सफल परीक्षण पिन प्वाइंट सटीकता के साथ किया। इसके लिए एक अन्य द्वीप पर लक्ष्य रखा गया था, जिसे मिसाइल ने सटीक निशाना बनाया। इसके साथ भारतीय सेना के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल दुनिया की सबसे तेज गति से मार करने वाली मिसाइल है। भारतीय सेना ने इसके भूमि हमले संस्करण का पहला परीक्षण 24 नवंबर 2020 को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से ही किया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 अक्तूबर को 9वें पी20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
12 Oct, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 अक्तूबर को 9वें पी20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस मौके पर मौजूद रहेंगे। जी20 देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारियों के अलावा आमंत्रित देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारी भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि पैन अफ्रीकी संसद के अध्यक्ष भारत में आयोजित पी-20 शिखर सम्मेलन में पहली बार भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली के यशोभूमि, द्वारका में नवनिर्मित भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) में किया जाएगा।
ब्राज़ील के चैंबर ऑफ डेप्युटीज़ के प्रेसिडेंट, आर्थर सीज़र परेरा डी लीरा; हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर, लिंडसे हॉयल; पैन अफ्रीकी यूनियन के प्रेसिडेंट, महामहिम डॉ। अशेबीर डब्ल्यू गायो; मेक्सिको की सीनेट की प्रेसिडेंट, सुश्री एना लिलिया रिवेरा रिवेरा; कोरिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के स्पीकर, किम जिन-प्यो; दक्षिण अफ्रीका की नेशनल काउंसिल ऑफ प्रोविंसेस के चेयरपर्सन, अमोस मासोंडो; ओमान की स्टेट काउंसिल के चेयरमैन, महामहिम श्री शेख अब्दुलमलिक अब्दुल्ला अल खलीली; आईपीयू के प्रेसिडेंट, महामहिम दुआर्ते पचेको शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत पहुंचे ।
बांग्लादेश की संसद की स्पीकर, डॉ। शिरीन शर्मिन चौधरी 10 अक्तूबर, 2023 को आई थीं। ऑस्ट्रेलिया की सीनेट की प्रेसिडेंट, माननीय सीनेटर सू लाइन्स और ऑस्ट्रेलिया के हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव्स के स्पीकर मिल्टन डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 07 अक्तूबर 2023 को नई दिल्ली पहुंचे।
बालासोर ट्रेन हादसा : 28 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार हुआ
12 Oct, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भुवनेश्वर ।ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के 4 महीने बाद 28 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। भरतपुर शवागार में मंगलवार शाम से शुरू हुई प्रक्रिया बुधवार सुबह पूरी हो गई। इस दौरान सीबीआई के अधिकारी भी मौजूद रहे। एम्स भुवनेश्वर ने नगर निगम को सभी डेड बॉडी डिस्पोज करने की जिम्मेदारी दी थी।
पहले तीन शवों को तीन महिलाओं ने मुखाग्नि दी। मधुमिता प्रुस्टी (37), स्मिता मोहंती (53) और स्वागतिका राव (34) ने बताया- ये शव पुरुषों के थे या महिलाओं के, इनका धर्म या जाति क्या थी हम नहीं जानते। वे इंसान थे और इसी नाते हमने उन्हें सम्मान के साथ विदा किया। हो सकता है ये लोग पूर्वजनम में हमारे रिश्तेदार रहे हों।
बीएमसी की मेयर सुलोचना दास ने बताया- ये शव पिछले चार महीने से डीप फ्रीजर में रखे-रखे बर्फ में तब्दील हो गए थे। पहचान करना मुश्किल था कि शव महिला का है या पुरुष का। शवों को मुखाग्नि देने और बाद में फूल चुनने के लिए एक एनजीओ की मदद ली गई।
पटरी से उतरी नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन, मची चीख पुकार, 100 से अघिक घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी
12 Oct, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन पटरी से उतर गई है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
यह भयानक हादसा बिहार के आरा-बक्सर के बीच हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रेन की कई बोगी पटरी से उतर गई है। बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए।
ट्रेन नंबर-12506 नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही थी। दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास ट्रेन के कुछ डिब्बे रात 21.35 बजे पटरी से उतर गए। लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। पटना जंक्शन (पीएनबीई) - 9771449971, दानापुर (डीएनआर) - 8905697493, आरा (एआरए)- 8306182542, सामाख्याली जंक्शन (सीओएमएल सीएनएल) - 7759070004 नंबर पर लोग संपर्क कर सकते हैं।