देश (ऑर्काइव)
भगवद्गीता जलाने वाले अब कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव
17 Oct, 2023 07:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. उम्मीदवारों की दूसरी सूची 18 या 19 अक्टूबर को जारी की जा सकती है. पहली सूची में कांग्रेस ने कुल 144 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होते ही प्रदेश में विरोध के स्वर भी तेज हो गए हैं. इसका कारण यह है कि पार्टी ने कांग्रेस इंदौर से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जिन तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, उनमें से एक क्षेत्र क्रमांक चार के प्रत्याशी पीएल (राजा) मांधवानी को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसका कारण यह है कि कांग्रेस ने भगवद्गीता जलाने वाले नेता को इंदौर क्रमांक चार से अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि, इस क्षेत्र में कांग्रेस समर्थकों को उम्मीद थी कि पार्टी की ओर से अक्षय बम को टिकट दिया जाएगा, लेकिन पार्टी आलाकमान ने उनके नाम पर विचार ही नहीं किया. अक्षय बम को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर भी विरोध-प्रदर्शन तेज है.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने इंदौर से जिन तीन लोगों को प्रत्याशी बनाया गया है, उनमें से बाकी दो को लेकर किसी को ऐतराज नहीं है. केवल पीएल मांधवानी को लेकर लोगों में नाराजगी अधिक है. आलम यह कि पार्टी के इस कदम के बाद कांग्रेस के जमीनी नेता पार्टी छोड़कर जाने लगे हैं. बताया जा रहा है कि इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 04 से राजा मांधवानी को कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी घोषित करने के विरोध में टिकट की उम्मीद लगाए बैठे अक्षय बम के समर्थक बड़ी तादाद में कांग्रेस के कार्यालय गांधी भवन पहुंचे और यहां पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर चक्का जाम किया. इसके साथ ही उन्होंने राजा मंधवानी का पुतला फूंका.
मांधवानी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राजा मांधवानी निष्क्रिय नेता है, उन्हें नेता कहना ही गलत होगा. रातोंरात उन्हें पैराशूट से नीचे उतारा गया है. लोगों का कहना है कि कांग्रेस भले ही अक्षय बम को टिकट न दे न सही, लेकिन मांधवानी को उम्मीदवार न बनाए. इसका कारण यह है कि मांधवानी भगवद्गीता जलाने वाले व्यक्ति हैं और ऐसे व्यक्ति को कोई अपना नेता कैसे मान सकता है. इसीलिए उनकी उम्मीदवारी को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.
भाजपा सरकार और संगठन की खूबियां ऐसे पहुंचेगी हर बूथ के साथ घर तक
17 Oct, 2023 07:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अब अपनी चार उम्मीदवारों की लिस्ट निकालने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच संवाद एवं समन्वय के साथ-साथ संकल्प की धारा के बीच निकल पड़ी है । भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी का संगठन कितना मजबूत है इस बात का उदाहरण इस बात से स्पष्ट है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते हैं कि अगर भारतीय जनता पार्टी को हराना है तो भाजपा के संगठन से सीधे सीधे लड़ाई लड़नी होगी। वर्तमान चुनाव के परिदृश्य में अब भारतीय जनता पार्टी शक्ति सम्मेलन के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं को संकल्प के साथ जोड़ने का कार्यक्रम 17 अक्टूबर से प्रदेश में मनाने जा रही है ।
12000 जगह लिए जाएंगे शक्ति सम्मेलन में संकल्प ।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जोड़ने के क्रम में नवरात्रि के अवसर पर भाजपा द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिस संकल्प एवं शक्ति सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, उसे मध्य प्रदेश के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के बीच 12000 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। 17, 18 और 19 अक्टूबर 3 दिन तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा यह सम्मेलन किया जाएगा। इन सम्मेलनों में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता, वर्तमान पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, बड़े नेता जिला स्तर के कार्यकर्ता शक्ति केंद्रों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के माध्यम से पार्टी का लक्ष्य 65000 बूथों तक बूथ जीतने के संकल्प को प्रतिज्ञा के तौर पर ले जाने का लक्ष्य है। 17 अक्टूबर को 12:00 बजे से हर मंडल के शक्ति केंद्रों पर बूथ विजय प्रतिज्ञा लेते हुए पार्टी कार्यकर्ता इस महा अभियान का हिस्सा बनेंगे।
सोशल मीडिया से सुर्खियां देने की योजना
मध्य प्रदेश के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इस तरह का प्रयोग पूर्व में उत्तर प्रदेश चुनाव में किया जा चुका है । जानकारी के अनुसार संगठन की व्यवस्था में इस तरह का प्रयोग वर्ष 2014 के चुनाव में मध्य प्रदेश में भी किया चुका है । जिसका उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट से सीधे-सीधे जोड़ने का रहा है । पार्टी के वरिष्ठ नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक सभी अपनी बूथ विजय प्रतिज्ञा को वीडियो एवं ग्राफिक कंटेंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर डालेंगे एवं सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट को प्रिंट मीडिया के द्वारा भी हाईलाइट किया जाएगा ।
इस अभियान के माध्यम से पार्टी उन बूथों को भी और मजबूत बनाएगी, जहां पर पिछली बार उसे कम वोट मिले थे।
वर्ष 2018 में कम वोट वाले केंद्रों पर विशेष फोकस
उपरोक्त कार्यकर्ता संकल्प अर्थात शक्ति सम्मेलन के माध्यम से उन विधानसभा बूथ अथवा केंद्र को विशेष रूप से उपरोक्त कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा, जहां पर पूर्व विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कम रहा ।
इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित की गई योजनाओं का प्रचार प्रसार भी इन विधानसभा केंद्रों में किया जाएगा ।
2019 में पीएम मोदी की लोकप्रियता के कारण जिन बूथों पर भाजपा को जीत मिली थी, पार्टी पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए उन पर जा रही है।
*संकल्प के साथ ली जाएगी प्रतिज्ञा
*
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित किए जा रहे इस शक्ति सम्मेलन के अंतर्गत संकल्प एवं प्रतिज्ञा अभियान को भी प्रारंभ करते हुए कार्यकर्ताओं से जोड़ा जाएगा । कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिज्ञा की जाएगी कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो निर्देश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिए गए हैं उनका पालन करना है ।
कार्यकर्ताओं द्वारा ली जाने वाली प्रतिज्ञा
प्रतिज्ञा है नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट विश्वास के लिए।
प्रतिज्ञा है भारतीय जनता पार्टी के सरकार द्वारा 20 साल में निरंतर विकास के लिए।
प्रतिज्ञा है गरीबों के कल्याण के लिए
प्रतिज्ञा है लाडली बहनों के स्वावलंबी एवं सुरक्षित भविष्य के लिए
प्रतिज्ञा है हर बूथ पर भाजपा की जीत के लिए
दिव्यांग-बुजुर्गों को रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी विशेष सुविधाएं
16 Oct, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद । रेलवे स्टेशनों पर दिव्यांग बुजुर्गों के लिए अब काफी सहूलियतें मिलने जा रही है। जानकारी के अनुसार रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिकता खंड पर अगले सप्ताह से ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है। सभी स्टेशन पर लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा है। यहां पर बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को प्लेटफार्म तक जाने के विशेष इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के अनुसार इस खंड में पांच डिपो स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई हैं। स्टेशन पर प्रवेश से लेकर निकासी द्वार सब पूरी तरह से तैयार हैं। यात्री हाईस्पीड ट्रेन से अब 12 मिनट में साहिबाबाद से दुहाई तक पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिडएक्स का परिचालन शुरू होने से शहरी, आसपास के गांव और शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को ज्यादा लाभ मिलेगा। स्टेशन में ग्राउंड, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म तीन लेवल हैं। गुलधर स्टेशन के नजदीक राजनगर और राजनगर एक्सटेंशन हैं।
जानकारी के अनुसार इस स्टेशन में दो प्रवेश और निकास द्वार बनाए हैं। स्टेशन के निर्माण से राजनगर एक्सटेंशन, संजयनगर और नीति नगर समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। गाजियाबाद स्टेशन के पास निवास करने वाली आबादी, साहिबाबाद स्टेशन के नजदीक औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारियों, स्थानीय लोग और वसुंधरा के लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार दुहाई स्टेशन पर चार एस्कलेटर और चार लिफ्ट लगाई हैं। इसके लिए बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया करने के लिए चार प्रवेश-निकास द्वार बनाए हैं। स्टेशन के चारों ओर आईटी एजुकेशन इंस्टीट्यूट भी स्थित हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले महिला आरक्षण विधेयक लागू करने की मांग
16 Oct, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव से पहले महिला आरक्षण विधेयक को लागू करने की मांग की जा रही है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है। कांग्रेस नेता जया ठाकुर द्वारा वकील वरिंदर कुमार शर्मा के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि संवैधानिक संशोधन को अनिश्चित अवधि के लिए रोका नहीं जा सकता। याचिका में कहा गया है कि जनगणना और परिसीमन की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सीटों की संख्या पहले ही घोषित की जा चुकी है और वर्तमान संशोधन मौजूदा सीटों के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देता है। कांग्रेस द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि संशोधन को तुरंत लागू करने के लिए यह एक आकस्मिक स्थिति है, यही कारण है कि महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने के लिए एक विशेष उद्देश्य के लिए विशेष सत्र बुलाया गया था। लेकिन विवादित रुकावट डालना लोकतांत्रिक प्रक्रिया में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के उद्देश्य को विफल करना है।
गौरतलब है कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक 2023 इस साल सितंबर में संसद के एक विशेष सत्र में पारित किया गया था। यह अधिनियम लोकसभा और दिल्ली सहित सभी राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत कोटा अनिवार्य करता है। हालांकि परिसीमन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 2029 में महिलाओं के लिए कोटा पूरी तरह से देश भर में लागू होने की संभावना है, जो कि 15 साल की अवधि तक जारी रहेगा।
कांग्रेस बंद कर देगी लाड़ली बहना योजना?
16 Oct, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 5 महीने पूर्व प्रारंभ की गई महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी योजना लाडली बहना योजना की अक्टूबर माह की 1250 की राशि जैसे ही बहनों के खाते में जाने के 5 दिन पश्चात ही मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई। परंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 अक्टूबर को ही लाडली बहन योजना की अंतर्गत दी जाने वाली राशि बहनों के खाते में जमा करा दी । विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पूर्व जैसे ही उपरोक्त योजना के अंतर्गत खातों में राशि पहुंची, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह तिलमिला उठे । नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य निर्वाचन आयोग को शिकायत कर डाली और इस योजना को तुरंत प्रभाव से बंद करने एवं रद्द करने का आवेदन दे डाला, वहीं दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस योजना पर सीधा बयान देते हुए कहा कि इस योजना को कांग्रेस की सरकार में बंद कर दिया जाएगा । विधानसभा चुनाव के मध्य कांग्रेस के इस तरह के रवैये से अब यह प्रश्न खड़ा हो गया कि अगर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार आती है तो क्या लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी ?
एक करोड़ 32 लाख महिलाएं हो रही है लाभान्वित ।
देश के इतिहास में संभवत: यह पहली योजना है जिसके अंतर्गत पिछले 5 महीने के अंतराल में मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी अन्य महिला सशक्तिकरण से जुड़ी हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना , मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के समकक्ष इस योजना का क्रियान्वयन किया है। मध्य प्रदेश में इस योजना को तुरंत प्रभाव से लागू करते हुए आज 5 महीने से अधिक समय हो चुका है । देश के इतिहास में महिलाओं के खाते में सीधे जाने वाली राशि के विषय में संभवत: यह देश की पहली योजना है। वर्तमान में एक करोड़ 32 लाख महिलाएं अर्थात लाड़ली बहनें इस योजना का लाभ उठा रही है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार को एक बार फिर से सत्ता में लाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जारी की गई इस योजना के बारे में राजनीतिक रूप से स्पष्ट कहा जा सकता है कि यह योजना आने वाले विधानसभा चुनाव में 90% तक महिलाओं का समर्पण भारतीय जनता पार्टी की ओर करने के लिए तय मानी जा रही है । इस बात को कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी समझ चुका है, इसलिए 4 अक्टूबर को जैसे ही आचार संहिता लागू होने के 6 दिवस पूर्व लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत राशि का आवंटन किया गया वैसे ही कांग्रेस पार्टी के द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर प्रारंभ होने के साथ-साथ इस योजना को बंद करने का भी प्रयास सरकार कांग्रेस की आने की स्थिति में प्रारंभ हो चुका है ।
कांग्रेस महिला उत्थान विरोधी एवं आदिवासी सम्मान की विरोधी - शिवराज ।
कांग्रेस पर जबानी हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तुमने कभी भी बहनों के लिए कुछ किया नहीं, तुमने बहनों से सिर्फ छीने ही है। उन्होंने कहा, ''पैसे डलेंगे, लेकिन कांग्रेस की नियत साफ हो गई है। जैसे जूते चप्पल देना बंद कर दिया था, जैसे संबल योजना बंद कर दी थी, जैसे बेटियों की शादी बंद कर दी पैसा ही नहीं दिया, जैसे बैगा, भारिया और सहरिया बहनों का पैसा बंद किया था, वैसे ही कांग्रेस अब लाडली बहना योजना बंद करने की तैयारी कर रही है।''
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रदेश की बहनों को सावधान करना चाहता हूं उनके इरादे देख लीजिए। ये कांग्रेस और कमलनाथ तो बहन विरोधी भी है, गरीब विरोधी भी है और आदिवासी विरोधी भी हैं। यही हैं जिन्होंने स्वर्गीय शिवभानु सिंह सोलंकी और जमुना देवी को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।
कार और लॉरी के बीच हुई जोरदार टक्कर में सात लोगों की मौत
16 Oct, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तिरुवन्नामलाई । तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार चेंगम के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यह घातक घटना तब घटी जब एक कार और लॉरी की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की सभी सातों की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ितों की पहचान की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे। चेंगम पुलिस इस सड़क दुर्घटना की जांच में जुट चुकी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हालांकि इस हादसे में लॉरी चालक की जान बच गई है, उसे मामूली चोट आई है। लॉरी चालक को फिलहाल हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच से इस बात के संकेत मिले हैं कि तेज रफ्तार से आ रही कार ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। हालांकि, इस दुर्घटना के सही कारणों का अभी तक पता लगाया जा रहा है।
14 नवंबर को बंद होंगे प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट
16 Oct, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तरकाशी । उत्तरकाशी विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि और शुभ मुहूर्त आज शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस गंगोत्री धाम के रावल तीर्थ पुरोहितों ने तय किया। गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर को अन्नकूट के पावन पर्व और अभिजीत मुहूर्त की शुभ वेला पर ठीक 11 बजकर 45 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए आगामी छह माह के लिए बंद किए जाएंगे। बताते चले कि प्रतिवर्ष नवरात्र के प्रथम दिवस पर गंगोत्री धाम के मंदिर समिति एवं रावल तीर्थ पुरोहित गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि और शुभ मुहूर्त तय करते हैं। 14 नवंबर को कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखीमठ मुखवा के लिए गंगोत्री धाम से प्रस्थान करेगी। रात्रि निवास देवी मंदिर में होगा और 15 नवंबर भैयादूज के पर्व पर मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखवा मुखीमठ में छह माह बाद पहुंचेगी जहां पर मां गंगा का स्वागत एक बेटी की तरह गांव के लोग करेंगे।
ताज होटल में बम धमाका का धमकी भरा कॉल, दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार
16 Oct, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। मुंबई में लगातार बम धमाका का धमकी भरा कॉल आ रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसी ही एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई जब मुंबई के मशहूर ताज होटल में बम होने की धमकी भरा कॉल मिला. इस मामले में 36 साल के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 8.30 बजे एक शख्स ने मुंबई फायर ब्रिगेड कंट्रोल को फोन कर धमकी दी कि वह मुंबई के ताज होटल में बम विस्फोट करने जा रहा है और तुम जो चाहो कर सकते हो. इसके बाद फायर ब्रिगेड ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस धमकी भरे कॉल से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस तुरंत बम डिटेक्टरों और निरोधक दस्ते के साथ ताज होटल परिसर में पहुंच गई। पुलिस ने एक घंटे तक ताज होटल की तलाशी ली, लेकिन ऐसी कोई चीज नहीं मिली. पुलिस ने जब कॉलर के नंबर की जांच की तो पता चला कि उसने फायर ब्रिगेड कंट्रोल को कॉल करने से पहले 28 बार मुंबई पुलिस कंट्रोल को कॉल किया था. बीकेसी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद धर्मपाल सिंह (36) नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। वह दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके का रहने वाला है और उसने यह कॉल क्यों की, इसकी जांच चल रही है।
कांग्रेस बंद कर देगी लाड़ली बहना योजना?
16 Oct, 2023 08:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 5 महीने पूर्व प्रारंभ की गई महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी योजना लाडली बहना योजना की अक्टूबर माह की 1250 की राशि जैसे ही बहनों के खाते में जाने के 5 दिन पश्चात ही मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई। परंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 अक्टूबर को ही लाडली बहन योजना की अंतर्गत दी जाने वाली राशि बहनों के खाते में जमा करा दी । विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पूर्व जैसे ही उपरोक्त योजना के अंतर्गत खातों में राशि पहुंची, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह तिलमिला उठे । नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य निर्वाचन आयोग को शिकायत कर डाली और इस योजना को तुरंत प्रभाव से बंद करने एवं रद्द करने का आवेदन दे डाला, वहीं दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस योजना पर सीधा बयान देते हुए कहा कि इस योजना को कांग्रेस की सरकार में बंद कर दिया जाएगा । विधानसभा चुनाव के मध्य कांग्रेस के इस तरह के रवैये से अब यह प्रश्न खड़ा हो गया कि अगर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार आती है तो क्या लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी ?
एक करोड़ 32 लाख महिलाएं हो रही है लाभान्वित ।
देश के इतिहास में संभवत: यह पहली योजना है जिसके अंतर्गत पिछले 5 महीने के अंतराल में मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी अन्य महिला सशक्तिकरण से जुड़ी हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना , मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के समकक्ष इस योजना का क्रियान्वयन किया है। मध्य प्रदेश में इस योजना को तुरंत प्रभाव से लागू करते हुए आज 5 महीने से अधिक समय हो चुका है । देश के इतिहास में महिलाओं के खाते में सीधे जाने वाली राशि के विषय में संभवत: यह देश की पहली योजना है। वर्तमान में एक करोड़ 32 लाख महिलाएं अर्थात लाड़ली बहनें इस योजना का लाभ उठा रही है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार को एक बार फिर से सत्ता में लाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जारी की गई इस योजना के बारे में राजनीतिक रूप से स्पष्ट कहा जा सकता है कि यह योजना आने वाले विधानसभा चुनाव में 90% तक महिलाओं का समर्पण भारतीय जनता पार्टी की ओर करने के लिए तय मानी जा रही है । इस बात को कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी समझ चुका है, इसलिए 4 अक्टूबर को जैसे ही आचार संहिता लागू होने के 6 दिवस पूर्व लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत राशि का आवंटन किया गया वैसे ही कांग्रेस पार्टी के द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर प्रारंभ होने के साथ-साथ इस योजना को बंद करने का भी प्रयास सरकार कांग्रेस की आने की स्थिति में प्रारंभ हो चुका है ।
कांग्रेस महिला उत्थान विरोधी एवं आदिवासी सम्मान की विरोधी - शिवराज ।
कांग्रेस पर जबानी हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तुमने कभी भी बहनों के लिए कुछ किया नहीं, तुमने बहनों से सिर्फ छीने ही है। उन्होंने कहा, ''पैसे डलेंगे, लेकिन कांग्रेस की नियत साफ हो गई है। जैसे जूते चप्पल देना बंद कर दिया था, जैसे संबल योजना बंद कर दी थी, जैसे बेटियों की शादी बंद कर दी पैसा ही नहीं दिया, जैसे बैगा, भारिया और सहरिया बहनों का पैसा बंद किया था, वैसे ही कांग्रेस अब लाडली बहना योजना बंद करने की तैयारी कर रही है।''
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रदेश की बहनों को सावधान करना चाहता हूं उनके इरादे देख लीजिए। ये कांग्रेस और कमलनाथ तो बहन विरोधी भी है, गरीब विरोधी भी है और आदिवासी विरोधी भी हैं। यही हैं जिन्होंने स्वर्गीय शिवभानु सिंह सोलंकी और जमुना देवी को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, फरीदाबाद में था केंद्र, घरों से निकले लोग
16 Oct, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली| दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं| रविवार को दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप के झटके आये हैं| भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबार में बताया गया है| दो हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली एनसीआर भूकंप के झटकों से कांपी है|
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए| सड़कों पर आए लोगों ने एक-दूसरे का हाल-चाल लिया| फिलहाल भूकंप के झटकों से किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है| इससे पहले 3 अक्टूबर को भी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे| एक बार फिर रविवार को शाम करीब 4 बजकर 8 मिनट पर दिल्ली समेत नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप के झटकों से धरती हिली है| भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबार रहा, जिस कारण हरियाणा के अनेक हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गए| भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए| खबर लिखे जाने तक भूकंप से किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है| नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के हवाले से बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता 3.1 थी|
‘ऑपरेशन अजय’ के तहत इजराइल छोड़कर 274 और भारतीय पहुंचे अपने देश
15 Oct, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । इजराइल छोड़कर भारत लौटने वाले 274 भारतीय नागरिकों का चौथा जत्था एक विशेष विमान से भारत पहुंच गया हैं। इस तरह से ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत अब तक 918 भारतीय वापस आ चुके हैं। गौरतलब है कि भारत ने सात अक्टूबर को गाजा से हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल के शहरों पर किए गए हमलों के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों की वापसी के लिए 12 अक्टूबर को ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया था। तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने पहले घोषणा की थी कि बेन गुरियन हवाई अड्डे से शनिवार को दो उड़ानें संचालित की जाएंगी। पहली उड़ान स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 40 मिनट पर और दूसरी उड़ान 274 भारतीय नागरिकों को लेकर रात 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना हुई। 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर (भारतीय समय रात 8.10 बजे) स्वदेश रवाना हुआ। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि ऑपरेशन अजय आगे बढ़ रहा है। 197 और यात्री भारत लौट रहे हैं।
इजराइल में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल में रह रहे लेकिन भारत लौटने के इच्छुक लोगों से संलग्न फॉर्म तत्काल भरने का अनुरोध किया जाता है। राजदूत संजीव सिंगला ने बताया कि दूतावास इजराइल में हमारे उन सभी नागरिकों की सुविधा के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है जो देश छोड़ना चाहते हैं। हमने छात्रों, नर्स और व्यवसायी समेत अन्य लोगों से संपर्क किया है। उनमें से कुछ वास्तव में स्वयंसेवकों के रूप में हमारे साथ काम कर रहे हैं। हम सभी से संयमित रहने का आग्रह करते हैं। इजराइल में भारतीय दूतावास ने दिन में ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि दूतावास ने शनिवार को दो विशेष उड़ानों को लेकर अगले जत्थे के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों को ई-मेल किया है। अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश बाद की उड़ानों के लिए भेजा जाएगा।
पीएम मोदी ने गरबा गीत के साथ की नवरात्रि पर्व की शुरुआत
15 Oct, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नवरात्रि पर्व की शुरुआत ‘माडी’ नाम से एक नया गाना जारी करके की है। पीएम मोदी ने एक्स पर किए एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने इस गीत के बोल लिखे हैं, जिसे दिव्य कुमार ने अपनी आवाज दी है। मीत ब्रदर्स ने इस गाने को कम्पोज किया है। यह गाना गुजराती में गाया गया है और जो 9 दिवसीय नवरात्रि उत्सव की शुरुआत करने के लिए एकदम सही गरबा सॉन्ग है।
गौरतलब है कि ‘माडी’ दूसरा गाना है जिसे पीएम मोदी ने इस साल नवरात्रि के लिए लिखा है। उन्होंने खुलासा किया कि गरबो नाम से एक और गाना उन्होंने लिखा है। एक्स पर गाने का लिंक साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘जैसा कि शुभ नवरात्रि हमारे सामने आ रही है, मुझे पिछले सप्ताह के दौरान मेरे द्वारा लिखे गए एक गरबा सॉन्ग को साझा करते हुए खुशी हो रही है। उत्सव की लय को सभी को गले लगाने दें। मैं दिव्य कुमार का इस गरबा को आवाज देने और संगीत देने के लिए मीत ब्रदर्स का धन्यवाद करता हूं।’ इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने गरबो गाना जारी किया और खुलासा किया कि यह एक ट्रैक है जो उन्होंने सालों पहले लिखा था। उन्होंने गरबा गीत की खूबसूरत प्रस्तुति के लिए गायिका ध्वनि भानुशाली को भी धन्यवाद दिया।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मेरे द्वारा वर्षों पहले लिखी गई गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची और जस्टम्यूजिक की टीम को धन्यवाद! यह कई यादें वापस लाता है। मैंने कई वर्षों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा। #सोलफुलगरबा।’ इधर कंगना रनौत ने गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि कितना खूबसूरत है, चाहे वह अटल जी की कविताएं हों या नरेंद्र मोदी जी के लिखे गीत/कविताएं और कहानियां, हमारे नेताओं को कला की सुंदरता और कोमलता में लिप्त देखना हमेशा दिल को छू जाता है। सभी कलाकारों के लिए बहुत प्रेरणादायक।’ बता दें कि पीएम मोदी की साहित्य और लेखन में काफी रुचि रही है। वह कविताएं लिखते हैं। ज्यादातर गुजराती में लेखन करते हैं। उनकी अब तक 14 किताबें भी प्रकाशित हो चुकी हैं।
भारत-पाक मैच के दौरान कई दर्शक हुए अस्वस्थ, एम्ब्युलैंस 108 को मिले 150 कॉल
15 Oct, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदादाबाद | शहर के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले के दौरान कई दर्शकों के अस्वस्थ होने की खबर सामने आई है| ज्यादातर लोगों के बेहोश होने के कॉल एम्ब्युलैंस 108 की मिले| चार लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है| अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर पूरे शहर में जबर्दस्त रोमांच है| मोदी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है| स्टेडियम की सुरक्षा से लेकर दर्शकों को स्वास्थ्य ध्यान में रखते हुए मेडिकल टीम भी तैनात की गई है| आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे है मैच के कई दौरान कई दर्शकों के बीमार हो गए| जानकारी के मुताबिक एम्ब्युलैंस 108 को 150 जितने कॉल मिले| मैच के दौरान कई लोगों के बेहोश होने तो कई के सिर में दर्द होने की शिकायत मिली| कई दर्शक स्टेडियम में ही प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ हो गए और मैच का देखने में मशगूल हो गए| हांलाकि 4 दर्शकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
नेशनल हाईवे पर आतंकी हमला टला
15 Oct, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-कुपवाड़ा को जोडऩे वाले नेशनल हाईवे पर बड़ा आतंकी हमला टल गया। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गणपोरा इलाके में आतंकियों ने आईईडी से जोडक़र 10 किलोग्राम के तीन एलपीजी सिलेंडर बम प्लांट किए थे। आईईडी को जिस जगह रखा गया था, वहां दिनभर में करीब 1000 पब्लिक व्हीकल और 200 सुरक्षा वाहन गुजरे थे। झाडिय़ों में रखे विस्फोटकों पर एअर डिफेंस यूनिट की नजर पड़ी। इसके बाद भारतीय सेना को जानकारी दी गई। भारतीय सेना की चिनार कॉप्र्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत आईईडी बम को नष्ट किया। चिनार कॉप्र्स ने सोशल मीडिया पर बम नष्ट करने की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
भारतीय नौसेना ने तटीय सुरक्षा अभ्यास सागर कवच का आयोजन किया
15 Oct, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय नौसेना ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सभी समुद्री सुरक्षा एजेंसियों को शामिल करते हुए दो दिवसीय व्यापक तटीय सुरक्षा अभ्यास- सागर कवच 02/23 का आयोजन किया। यह अभ्यास 11 और 12 अक्टूबर, 2023 को आयोजित किया गया। पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, एफओ सी-इन-सी (पूर्व) ने इसका नेतृत्व किया उन्हें कमांडर-इन-चीफ, तटीय रक्षा (पूर्वीं) का अधिकार भी प्राप्त है। अभ्यास में भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल, राज्य और केन्द्र शासित प्रशासन, समुद्री पुलिस, मत्स्य पालन, सीमा शुल्क, खुफिया एजेंसियों, लाइट हाउस, बंदरगाह वन आदि के लगभग 2500 कर्मी शामिल थे।
इस अभ्यास का उद्देश्य समुद्र के खतरे से निपटने के दौरान तटीय सुरक्षा तंत्र की प्रभावशीलता और सुदृढ स्थिति का आकलन करना था। क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के लिए तटरक्षक बल और अन्य तटीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ भारतीय नौसेना के जहाजों को तैनात किया था। विशाखापत्तनम, चेन्नई और रामनाथपुरम से संचालित होने वाले डोर्नियर विमानों और हेलीकॉप्टरों द्वारा व्यापक हवाई सर्वेक्षण किया गया। इस अभ्यास की विशाखापत्तनम के संयुक्त संचालन केंद्र (पूर्व) में सूक्ष्म निगरानी की गई। यह संचालन के क्षेत्र में सभी तटीय सुरक्षा अभियानों और अभ्यासों के लिए नोडल केंद्र है।