देश (ऑर्काइव)
ड्रीम 11 से 1.5 करोड़ रुपये जीतना पुलिस वाले को पड़ा मंहगा
19 Oct, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुणे । वर्ल्ड कप के कारण ड्रीम 11 जैसे पॉपुलर ऑनलाइन गेमों में भी दिलचस्पी दिखा रही है। वजह भी साफ है कि गेम लाखों-करोड़ों की जीत के वादे कर रहा है। अब इसी दिलचस्पी ने महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी को सस्पेंड भी करा दिया। खबर है कि अधिकारी ने गेम खेलकर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जीती थी।
रिपोर्ट के अनुसार, यहां सोमनाथ झेंडे नाम के एक सब-इंस्पेक्टर ने 1.5 करोड़ रुपये ड्रीम 11 खेलकर जीते थे। उनकी जीत के साथ ही बात तेजी से फैल गई और बड़े अधिकारियों तक भी पहुंची। जानकारी लगते ही पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए और झेंडे रडार पर आ गए।
इसके बाद ही पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस ने पुलिस विभाग की छवि पर धब्बा लगाने के चलते उनके खिलाफ ऐक्शन लिया। जांच में पता चला है कि झेंडे ने बगैर अनुमति के ऑनलाइन गेम में भाग लिया। साथ ही उनपर पुलिस की वर्दी में मीडिया को कई बार इंटरव्यू देने के भी आरोप लगे हैं। पुलिस का कहना है कि अब झेंडे की तरफ से विभागीय जांच में अपना बयान पेश किया जाएगा।
सिक्किम बाढ़ में मरने वालों की संख्या 40 के पार, 76 लोग अब भी लापता
19 Oct, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गंगटोक । सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में दो और शव बरामद होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 40 हो चुकी है। दो सप्ताह पहले आई प्राकृतिक आपदा के बाद 76 लोग अब तक लापता हैं। चार अक्टूबर को तड़के बादल फटने के कारण तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ से करीब 88,000 लोग प्रभावित हुए हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, सिक्किम की आबादी करीब 6.10 लाख है जो भारत के किसी भी राज्य में सबसे कम है। सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) के अनुसार, पकयोंग में सबसे अधिक शव बरामद हुए हैं। जिले में मिले 26 शवों में से 15 आम नागरिकों तथा 11 शव सेना के जवानों के थे। एसएसडीएमए ने बताया कि मंगन में चार शव मिले, गंगटोक में आठ और नामची में दो शव बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि पास के पश्चिम बंगाल में तीस्ता नदी के निचले इलाकों में बहकर पहुंचे कई शव बरामद हुए हैं। लापता 76 लोगों में से 28 पकयोंग से, 23 गंगटोक से, 20 मंगन से और नामची से पांच लोग शामिल हैं।
पार्टी से बड़ा हो गया कांग्रेसी नेताओं का पुत्र मोह
19 Oct, 2023 10:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सारे पत्ते धीरे धीरे खुल रहे हैं। कल तक पार्टी को नये शिखर पर पहुंचाने का दावा करने वाले आलाकमान कांग्रेसी नेता मौका मिलते ही अपने-अपने बेटों को सेट करने में जुट गए। परिवारवाद के पाश में फंसी कांग्रेस के नेताओं का परिवार से मोह कम नहीं हो रहा है। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को एमपी के चुनाव की कमान क्या संभालने के लिए दी गई, दोनों नेताओं के लिए पार्टी हित से ऊपर पुत्र हित हो गया। अब तक दोनों नेता बड़े भाई और छोटे भाई की भूमिका में थे, लेकिन टिकट बंटवारे और सीएम पद की कुर्सी को लेकर कांग्रेस में चल रही आंतरिक गुटबाजी जग जाहिर हो गई है।
चुनाव सिर पर हैं और कांग्रेस मध्य प्रदेश में 18 साल से विपक्ष में बैठी है। इतने सालों में बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन नहीं बदली तो कांग्रेस की 'गुटबाजी'। पुत्र मोह में नेता इतने 'अंधे' हो चुके हैं कि पूरा कांग्रेस हाई कमान उनके आगे बौना दिख रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ जहां छिंदवाड़ा की सभी 6 सीटें बेटे नकुल नाथ से ऐलान करवा रहे हैं, वहीं टिकट वितरण में भूतपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह का दखल तेजी से बढ़ रहा है। वचन पत्र के विमोचन के मौके पर कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के बीच तू—तू, मैं—मैं सबने देखी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक दूसरे के हमसफर दो दिग्गज नेता आपस में भिड़े हैं।
हाशिए पर कांग्रेस के अन्य नेता
मौका देखते ही कमलनाथ ने अपने बेटे नकुल नाथ को मजबूत करना शुरू कर दिया है, वहीं दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्धन सिंह को बड़ा नेता बनाना चाहते हैं। ऐसे में कांग्रेस की मुख्यधारा के बड़े नेता सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, विवेक तनखा अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
चुनाव में कांग्रेस को हो सकता है भारी नुकसान
मतदान की तारीख के पूरे एक महीने पहले कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का यह विवाद पार्टी को तगड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि छिन्दवाड़ा की 6 सीट पर प्रत्याशी घोषित करने का अधिकार नकुल नाथ को देना नेतृत्व को सीधी चुनौती है, वहीं नकुल नाथ भी पार्टी लाइन को धता बता कर केंद्रीय चुनाव समिति के निर्णय से पहले अपने प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान असहाय नजर आ रही है। प्रदेश के नेताओं ने इसकी शिकायत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सर्वेसर्वा नेता सोनिया गांधी से भी की है। अंदरखाने की मानें तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने चेतावनी दी है कि हालात नहीं सुधरे तो वे मध्यप्रदेश से दूरी बना सकते हैं।
कश्मीर में हाई-टेक, ग्लास-सीलिंग एसी ट्रेन-विस्टाडोम होगी लॉन्च
19 Oct, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू । कश्मीर में हाई-टेक, ग्लास-सीलिंग एसी ट्रेन-विस्टाडोम कल लॉन्च होने वाली है। एलजी मनोज सिन्हा श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर विस्टाडोम कोच का उद्घाटन करेंगे। भारत में स्विट्जरलैंड से भी बेहतरीन ट्रेन के सफर का आनंद लेना है तो, कश्मीर जरूर जाएं। यह ट्रेन बडगाम से बनिहाल तक चलेगी। कांच से बनी छत के कारण यात्री बर्फ से ढकी कश्मीर की खूबसूरती को निहार सकेंगे।भारत के कश्मीर में स्विट्जरलैंड से भी बेहतर ट्रेन लॉन्च होने वाली है। इसका उद्घाटन 19 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर करेंगे।
यह विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन है, जो भारतीय रेलवे द्वारा निर्मित की गई है। हाई-टेक, ग्लास-सीलिंग एसी ट्रेन का पिछले महीने बडगाम से बारामूला तक सफल परीक्षण किया गया था। यह ट्रेन बडगाम से बनिहाल तक चलेगी। कांच से बनी छत के कारण यात्री बर्फ से ढकी कश्मीर की खूबसूरती को निहार सकेंगे।यह ट्रेन श्रीनगर, अवंतीपोरा, अनंतनाग, काजीगुंड और बनिहाल के बीच चलेगी। 40 सीटों वाले विस्टाडोम कोच की छत कांच से बनी है। इसकी खिड़कियां भी पूरी तरह से पारदर्शी हैं, यानी ट्रेन से आप बाहर और आसमान का नजारा देख सकेंगे। विस्टाडोम में डबल-वाइड रिक्लाइनिंग सीटें हैं जो पूरे 360 डिग्री तक घूम सकती हैं। यह यात्रियों के लिए अरामदायक सोफे जैसी कुर्सियां हैं।
ट्रेन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इसमें एलईडी लाइटिंग की गई है। इसके अलावा यह हर मौसम के लिए बेहतरीन है यानी गरमी में ठंड और सर्दी में गर्म रहती है। यह 135 किमी तक का सफर तय करेगी। कश्मीर ऑब्जर्वर के अनुसार, ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। हालांकि ट्रेन का किराया अभी तक तय नहीं किया गया है।अधिकारियों के मुताबिक, सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, बस यात्री इसके शुभारंभ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फायरिंग में दो बीएसएफ जवान घायल
19 Oct, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू-कश्मीर । भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर मंगलवार को पाक रेंजर्स की तरफ से फायरिंग की गई। जिसमें दो बीएसएफ जवान घायल हो गए। यह घटना इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुबह 8:15 बजे की है। घायल बीएसएफ जवानों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इसके बाद अरनिया सेक्टर में तैनात भारतीय जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। 2021 में दोनों देशों के बीच हुए शांति समझौते के बाद सीज फायर उल्लंघन की यह पहली घटना है। सेना के अधिकारियों ने बताया, बीएसएफ के दो जवान बिजली के खंभे में चडक़र लाइट ठीक कर रहे थे तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोली चला दी। यह इलाका बॉर्डर से करीब 60 मीटर और सीमा चौकी विक्रम से करीब 1500 मीटर की दूरी पर है।
कांग्रेस में दिग्गज नेताओं का कद छोटा!
19 Oct, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस में जारी भाई-भतीजावाद का चेहरा खुलकर सामने आ गया है। वचन पत्र के झूठे वादे के बाद ताजा मामला वचन पत्र में दिग्गज नेताओं की तस्वीर का है। जिसमें पार्टी ने मनमोहन सिंह की फोटो गायब कर दी है। इसके साथ ही कांग्रेस की नींव रखने वाले पुराने नेता जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद, वीवी गिरि, बाबू जगजीवन राम आदि की फोटो वचन पत्र से गायब है, जबकि वर्ष 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में इन सभी नेताओं को प्रमुखता से शामिल किया गया था।
कांग्रेस पार्टी की भीतरी कलह मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सामने आ ही गई थी, अब पार्टी में पोस्टर को लेकर नया विवाद छिड़ गया है। वचन पत्र में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फोटो गायब है, दिग्गविजय सिंह से बड़ी फोटो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की हो गई है, वचन पत्र में राहुल गांधी का कद भी घटा दिया गया है। कवर पेज पर से इंदिरा गांधी सहित पार्टी में अहम योगदान देने वाले वरिष्ठ नेताओं को हटा दिया गया है। जबकि वर्ष 2018 के वचन पत्र में सबसे बड़ी तस्वीर पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी की थी। इस बार कवर पेज पर सबसे बड़ी तस्वीर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की है, पार्टी अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे कवर पर सबसे ऊपरी हिस्से पर दिख रहे हैं, पार्टी अध्यक्ष की तस्वीर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के समकक्ष दिख रही है। पार्टी सूत्रों की मानें तो नये वचन पत्र में दिग्विजय सिंह की पुरानी फोटो ही ली गई है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वित्तीय नीतियों की तारीफ करने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पहले ही दूरी बना ली थी, अब वचन पत्र से फोटो भी हटा दिया गया है
केंद्रीय मंत्री से लेकर प्रदेश के कई मंत्रियों के द्वारा हुआ आयोजन ।
19 Oct, 2023 08:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश के 1,093 मंडलों में 17 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से एक साथ इन सम्मेलनों का आगाज हुआ। सभी 12 हजार शक्ति केंद्रों पर हो रहे इन सम्मेलनों में पार्टी का पूरा नेतृत्व, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री गण, राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। साथ ही शक्ति केंद्र की टोली, बीएलए, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति के सदस्य, अर्ध पन्ना प्रमुख सहित बूथ का हर कार्यकर्ता इन सम्मेलनों में उपस्थित रहे । मध्य प्रदेश में आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने इन समस्त कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं कुछ जिलों एवं मंडल कार्यालय तक में मुख्य अतिथि के रूप में कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया ।
मध्य प्रदेश के 1000 से अधिक मंडल पर हुआ कार्यक्रम ।
राष्ट्रीय कार्यालय भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निर्देशित किए गए इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर शक्ति सम्मेलन का आयोजन मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश गुजरात बिहार राजस्थान सहित कई प्रदेशों में आयोजित किया गया मध्यप्रदेश में विशेष रूप से यह कार्यक्रम मंडल स्तर पर 1000 से अधिक स्थानों पर आयोजित हुआ ।
गुजरात चुनाव में बीजेपी को जीत इसी फार्मूले पर मिली थी। अब गुजरात के फार्मूले को मध्यप्रदेश में लागू किया। गुजरात में भी आठ से दस बूथों पर एक शक्ति केन्द्र बनाकर निगरानी की गई थी। माना जा रहा है कि इस फर्मूले ने उम्मीद से ज्यादा अच्छे परिणाम दिए है। प्रदेश में अभी तक मंडल स्तर पर जिम्मेदारी दी गई थी। मंडल स्तर के अधिकार अब बूथ प्रभारियों को रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वर्ष 2021 में गुजरात में शक्ति केंद्रों की स्थापना के साथ-साथ इनके माध्यम से कार्यकर्ताओं को जोड़ने एवं राष्ट्रवाद की अलख जगाने का काम किया गया था । इसी कार्यक्रम के अंतर्गत इस योजना एवं कार्यक्रम का लाभ जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से जुड़े हुए संगठन की व्यवस्था में स्पष्ट रूप से सामने आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात करते हैं, इसी को सूत्र वाक्य मानकर मध्य प्रदेश भाजपा तीन दिवसीय शक्ति सम्मेलन में एक बार फिर प्रदेश की जनता तक पहुंचेगी। इस शक्ति सम्मेलन के जरिए भाजपा कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर उतरकर मोर्चा संभालने वाले हैं। मध्य प्रदेश में यह तीन दिवसीय शिविर प्रारंभ हो चुका है ।
65000 हजार का लक्ष्य लेकर होगा आयोजन ।
नवरात्र के दौरान 17 से 19 अक्टूबर तक हो रहे इस तीन दिवसीय शक्ति सम्मेलन के माध्यम से डबल इंजन सरकार की नीतियों और उससे मिले लाभ की जानकारी जनता को दी जाएगी। पार्टी कार्यकर्ता और नेता डबल इंजन सरकार से मिलने वाले लाभ से जनता को वाकिफ कराएंगे। साथ ही, यह प्रतिज्ञा लेंगे कि 20 साल के भाजपा शासनकाल में जनता के जीवन में जो सुधार हुआ है, उसे ही निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा। मध्य प्रदेश भाजपा की ओर से राज्य भर में 12 हजार से अधिक जगहों पर शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी इसके माध्यम से 65 हजार से अधिक बूथों तक अपने पन्ना प्रमुख और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेगी।
हजारों की संख्या में जुड़े एक साथ कार्यकर्ता ।
शक्ति सम्मेलन के आयोजन में आज जिस तरह से उत्साह प्रदेश भर में दिखाई दिया निश्चित रूप से स्पष्ट है कि आने वाले समय में यह उत्साह 60000 से अधिक संकल्प स्थान तक पहुंचेगा।
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा का कहना है कि 17 से 19 अक्टूबर के बीच बूथ के कार्यकर्ता फिर इस बार भाजपा सरकार जयघोष के साथ बूथ विजय का संकल्प लेंगे। क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सरकार के कामकाज को लेकर वोट देने की अपील की जाएगी। इस तीन दिवसीय आयोजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ताओं में दिख रहे उत्साह को लेकर मतदाता भी प्रसन्न दिख रहे हैं। आदिवासी इलाकों में डबल इंजन सरकार को लेकर सकारात्मक बातें सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के कई जिलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज का कार्यक्रम संपूर्ण प्रदेश स्तर पर आयोजित किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री से लेकर संबंधित प्रत्याशी जो लोकसभा प्रत्याशी होने के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री भी हैं उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
देर शाम तक सोशल मीडिया पर सुर्खियां दिखाई देने लगी ।
प्रदेश के 1,093 मंडलों में 17 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से एक साथ इन सम्मेलनों का आगाज हुआ। सभी 12 हजार शक्ति केंद्रों पर हो रहे इन सम्मेलनों में पार्टी का पूरा नेतृत्व, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री गण, राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। साथ ही ही शक्ति केंद्र की टोली, बीएलए, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति के सदस्य, अर्ध पन्ना प्रमुख सहित बूथ का हर कार्यकर्ता इन सम्मेलनों में उपस्थित रहे । देर शाम तक संबंधित कार्यक्रम की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग सभी मंडल स्तर के कार्यालय एवं जिला स्तर के कार्यालय के द्वारा केंद्रीय मंत्री एवं राज्य मंत्री सहित मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों के सोशल मीडिया अकाउंट से कार्यक्रम की झलकियां देखने को मिलती रही ।
दलितों के जेहन में डबल इंजन सरकार का काम
19 Oct, 2023 08:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वंचितों और उपेक्षितों को अधिकार दिलाने काम किया है। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड-चंबल-विंध्य क्षेत्र की करीब 40 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जिन सीटों पर दलित वोट निर्णायक की भूमिका में हैं। बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में इस क्षेत्र में बहुजन समाजवादी पार्टी कमजोर हुई है। इन क्षेत्रों में भाजपा की डबल इंजन सरकार का लाभ लोगों को मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संत रविदास के प्रति जो अनुराग दिखा है, उसका लाभ भाजपा को मध्य प्रदेश चुनाव में मिल सकता है।
बसपा का वोट भाजपा की ओर
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अपना खासा वजूद रखने वाली बसपा लगातार कमजोर होती जा रही है। भाजपा की केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सरकार की नीतियों का लाभ दलितों और वंचितों को मिला है। उत्तर प्रदेश में इसी कारण बसपा का राजनीतिक वजूद संकट में है और उसका वोट बैंक भाजपा में आ गया है। मध्य प्रदेश में भी यही स्थिति दिख रही है। उत्तर प्रदेश से सटे इलाकों में जनता को उत्तर प्रदेश सरकार का काम काज भी दिख रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कामकाज से भी दलित महिलाओं में खासा उत्साह जागा है। लाडली बहना योजना का लाभ दलित महिलाओं को खूब मिला है।
भाजपा सरकार ने दिया संत रविदास को मान-सम्मान
12 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सागर में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं में एक सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक की आधारशिला रखना, 1580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार होने वाली दो सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ और 2475 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया कोटा-बीना रेल मार्ग राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है। संत रविदास का यह स्मारक 'समरसता' की भावना से ओतप्रोत है, क्योंकि इसमें 20 हजार से अधिक गांवों और 300 नदियों की मिट्टी का उपयोग किया गया है। मध्य प्रदेश के अनेक परिवारों ने 'समरसता भोज' के लिए अनाज भेजा है और पांच यात्राएं भी सागर में संपन्न हुईं। ये यात्राएं सामाजिक सद्भाव के नए युग का प्रतीक हैं।
दलित-आदिवासी पर सरकार का अधिक फोकस
15 नवंबर, 2022 को राज्य सरकार ने पेसा एक्ट लागू किया है। बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पेसा एक्ट लागू होने के बाद राज्य में आदिवासियों के अधिकारों में वृद्धि हुई है। इस एक्ट के तहत ग्राम पंचायतों को ताकत दी गई है। पेसा एक्ट के बाद ग्राम सभाओं की ताकत बढ़ी है। जल, जंगल, जमीन और संसाधन पर आदिवासियों के अधिकार को महत्ता दी गई है। राज्य में दलितों की आबादी प्रदेश की कुल आबादी की करीब 17 से 18 फीसदी है। बताया जाता है कि प्रदेश में दलित वर्ग के लगभग 64 लाख मतदाता मध्य प्रदेश में हैं।
सरकार की प्राथमिकता में शुमार
2020 में राज्य की सत्ता में वापसी करने के बाद भाजपा ने सबसे ज्यादा फोकस आदिवासी और दलितों पर किया है। शिवराज मंत्रिमंडल में दलित और आदिवासी मंत्रियों को कोटा बढ़ाया। शिवराज सिंह चौहान ने अपने 4 कार्यकाल में इस बार सबसे ज्यादा 25 फीसदी ओबीसी नेताओं को मंत्री बनाया। राज्य में 8 मंत्री ओबीसी कोटे के हैं। 3 एससी और 4 एसटी कोटे के मंत्री बनाए गए हैं। 230 विधानसभा की सीटों में से 35 सुरक्षित सीटें हैं।
हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी
19 Oct, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिमला । हिमाचल के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बीती रात भी हल्का हिमपात हुआ। आज मौसम साफ हो गया है। इसके बाद देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख करने लगे हैं और बर्फ का आनंद उठा रहे हैं। रोहतांग दर्रा में पर्यटक स्कीइंग का भी आनंद ले रहे हैं। बर्फबारी के बाद ऊंचे क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है। मनाली, शिमला, कल्पा, कुकुमसेरी, नारकंडा, कुफरी सहित डेढ़ दर्जन शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे गिर गया है। केलांग का न्यूनतम तापमान -2.3 डिग्री हो गया है। इसे देखते हुए सरकार ने देशभर से पहाड़ों का रुख कर रहे पर्यटकों को अपने साथ गर्म कपड़े लाने की सलाह दी है। बर्फबारी के कारण मनाली-लेह सहित शिंकुला दर्रे से जास्कर को जोडऩे वाला मार्ग और कुल्लू का औट-बंजार-सैंज एनएच-305 अभी ठप है। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों और पर्यटकों को इन सडक़ों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि सडक़ पर बर्फ जमने से फिसलन बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
जलती चिताओं के बीच श्मशान में तांत्रिक क्रिया
18 Oct, 2023 10:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आता जा रहा है, विधानसभा चुनाव में जीत-हार की तस्वीर भले ही स्पष्ट ना हो, परंतु कांग्रेस पार्टी में एक तरफ जहां बगावत की स्थिति के साथ शीर्ष नेतृत्व में कपड़ा फाड़ राजनीति का दौरा सार्वजनिक हो चला है वहीं दूसरी ओर एक और अजीबोगरीब तस्वीर मध्य प्रदेश के कुछ श्मशान घाटों से अज्ञात लोगों के द्वारा पूजा अर्चना करते हुए सामने आ रही है । इस तस्वीर में कुछ ऐसे रहस्यमयी लोग पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के उद्देश्य से चिताओं के बीच तंत्र-मंत्र करते दिखाई दे रहे हैं जिनका राजनीति से दूर-दूर तक नाता नहीं है, लेकिन उज्जैन के साथ प्रदेश के अन्य श्मशान घाटों से प्राप्त जानकारी एवं तस्वीरों के अनुसार राजनीतिक लोगों के द्वारा इस तरह के अनुष्ठान कराए जा रहे हैं ।
कमलनाथ की तस्वीर के साथ तांत्रिक क्रियाओं के भयानक दृश्य
महाकाल नगरी उज्जैन से सामने आई तस्वीर में उज्जैन शहर से दूर शमशान घाट में चिताओं के बीच उज्जैन के एक तांत्रिक भय्यू महाराज अपने छह साथियों के साथ इस अनुष्ठान की क्रिया को संपन्न कर रहे हैं ।
शराब की बोतल, कपड़े के पुतले, नींबू, मांस के टुकड़े सहित अन्य सामग्री के साथ यह अनुष्ठान 9 दिन तक नवदुर्गा में चलेगा ।
साधक का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए विजय अनुष्ठान किया जा रहा है। बीते चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद भी विधायकों की खरीद फरोख्त हो गई थी, इस बार ऐसा न हो इसलिए पूजन कराया जा रहा है। नवरात्र के पहले दिन इंदौर के विधायक संजय शुक्ला की जीत के लिए भी अनुष्ठान किया गया था।
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन तंत्र साधकों को बड़ा केंद्र है। यहां देश भर से तांत्रिक आकर तंत्र क्रिया करते हैं। फिलहाल नवरात्र चल रहे हैं, ऐसे में तंत्र साधक नौ दिनों तक साधना और अनुष्ठान करने में जुटे हुए हैं। अब यह तो आने वाला समय बताएगा कि तंत्र-मंत्र और अनुष्ठान से सरकार बन पाएगी अथवा नहीं, परंतु इस तरह के दृश्य राजनीति की एक नई दिशा एवं दशा को दर्शा रहे हैं।।
कांग्रेस पार्टी के पास इसके अलावा कुछ नहीं बचा - भारतीय जनता पार्टी
मध्य प्रदेश के दो से तीन श्मशान घाट से कमलनाथ को सीएम बनाने के उद्देश्य से की जा रही तांत्रिक क्रियाओं की तस्वीरें मीडिया के सामने आने के बाद भाजपा के प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी अथवा नहीं, यह तो जनता को तय करना है। परंतु कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा एवं पार्टी के लोगों के द्वारा जिस तरह से श्मशान घाट के अंदर तांत्रिक अनुष्ठान कराए जा रहे हैं उनसे इतना स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से अंधविश्वास एवं विश्वास के बीच फंस चुकी है।
इस संबंध में पूर्व कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इस तरह से कार्य नहीं करना चाहिए, जिनका असर सीधे-सीधे सामाजिक स्तर पर विपरीत प्रभाव के रूप में दिखाई देता है।
गाली खाने की पॉवर ऑफ अटार्नी किसके पास?
18 Oct, 2023 08:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस नेता कमल नाथ ने पहले नाराज कांग्रेस जनों को दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ने की सलाह दी। उसके बाद उन्होंने गाली खाने की पॉवर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय सिंह को देने की बात कही है। कांग्रेस में मची इस जूतमपैजार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को करारा झटकेदार जवाब दिया है। सीएम शिवराज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह के पास सिर्फ गाली खाने की पॉवर ऑफ अटॉर्नी नहीं है, कमल नाथ ने तो वर्ष 2018 में सरकार चलाने की पॉवर ऑफ अटॉर्नी भी दिग्विजय सिंह को ही दे रखी थी। शिवराज ने 15 महीने की कमलनाथ सरकार के कामकाज की हकीकत उजागर करते हुए कहा कि पहले भी बंटाधार हुआ और आज भी बंटाधार ही हो रहा है। जब दिग्विजय सिंह ने सरकार चलाई उस समय मध्यप्रदेश की जो दुर्गति हुई है वो सबको पता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अद्भुत है कांग्रेस और धन्य हैं इसके नेता, जो गालियां खाने की पॉवर ऑफ अटॉर्नी भी देते हैं। शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ऐसा काम ही क्यों करते हो कि गाली खाना पड़े। अगर गाली खाना पड़े तो खुद न खाएं, दूसरे को पॉवर अटॉर्नी दे दें।
कपड़े फाड़ने को लेकर भिड़े कमलनाथ - दिग्गी
आपको बता दें कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कुछ कांग्रेसी नेताओं से कह रहे हैं कि यहां गदर मत मचाइए, जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़िए। इसके बाद मंगलवार को भोपाल में कांग्रेस के वचन पत्र जारी करने के अवसर पर कमल नाथ ने सफाई देते हुए कहा था कि गाली खाने की पॉवर ऑफ अटॉर्नी उन्होंने दिग्विजय सिंह को दे रखी है, जो अभी तक वैलिड है। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने भी कमल नाथ को खरी-खरी सुनाई थी।
कांग्रेस लाती है महाझूठपत्र, भाजपा जो कहती है, वह करती है : शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह कांग्रेस का वचनपत्र नहीं, झूठपत्र है। 5 साल पहले भी उन्होंने 900 से ज्यादा वचन दिए थे लेकिन 9 भी पूरे नहीं किए। फिर इन्होंने महाझूठपत्र प्रस्तुत कर दिया, लेकिन जनता इस पर भरोसा नहीं करेगी क्योंकि जनता जानती है कि भाजपा जो कहती है वह करती है।
ड्रीम 11 पर 1.5 करोड़ जीतने वाला पुलिस कर्मी सस्पेंड
18 Oct, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत में आयोजित क्रिकेट विश्व कप का ख़ुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. अलग अलग ऑनलाइन गेमिंग एप पर ऑनलाइन सट्टे बाजी भी जमकर हो रही है. महाराष्ट्र में पुणे पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने इंग्लैंड और बांग्लादेश मैच के दौरान डेढ़ करोड़ रुपए जीतकर खूब सुर्खियां बटो लेकिन डेढ़ करोड़ रुपये की इनाम राशि , सुर्खियों और वाहवाही के बाद सोमनाथ को बड़ा झटका लगा है. उनको सस्पेंड कर दिया गया है.
सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) सोमनाथ झेंडे पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात थे. पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट ने इस बात की पुष्टि की है कि सोमनाथ झेंडे को निलंबित कर दिया गया है.
पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने एबीपी न्यूज़ को बताया की, पीएसआई सोमनाथ झेंडे की जांच डीसीपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गयी थी. इसमें प्रशासनिक व कानूनी पहलुओं की जांच की गई. जांच में पाया गया कि सोमनाथ झेंडे ने ड्यूटी पर लापरवाही की, यानी ड्यूटी के दौरान सोमनाथ का ध्यान सट्टेबाजी पर था.
सोमनाथ ने महाराष्ट्र पुलिस के सिविल सर्विस कंडक्ट रूल का उल्लंघन किया, जिसके मुताबिक पुलिसकर्मी को यह बताना होता है की पुलिस की नौकरी के अलावा वो ऐसे किसी काम में सम्मिलित है जिससे उसकी अतिरिक्त आय होती है. इसके अलावा इनाम जीतने के बाद खाकी वर्दी में इंटरव्यू देकर ड्रीम 11 का प्रचार करने और सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का आरोप है.
सोमनाथ झेंडे ने फैंटेसी क्रिकेट ऐप ड्रीम11 पर 1.5 करोड़ रुपये जीते हैं. ड्रीम-11 पर बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने टीम बनाई थी और वह डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम जीतने में कामयाब रहे. हालांकि पुलिसकर्मी ने ऑनलाइन गेमिंग को जोखिम भरा बताया है. जेंडे ने दावा किया कि वह यह गेम ज्यादा नहीं खेलते है.
अल-अहली अस्पताल हमले में मौतों को पीएम मोदी ने बताया गंभीर मामला
18 Oct, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजा पट्टी में अल-अहली अस्पताल में ब्लास्ट के बाद 500 से ज्यादा मौतों को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदारी तय होना जरूरी है।
एक्स पर किया पोस्ट
पीएम मोदी ने लिखा, "गाजा के अल-अहली अस्पताल में मौतों से गहरा दुख पहुंचा है। पीड़ितों के परिवारों के साथ मेरी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थनाएं।" पीएम ने इसी ट्वीट में कहा, "ताजा संघर्ष में नागरिकों की मौत की घटना एक गंभीर और चिंता की बात है। इसके लिए जिम्मेदारी तय होना जरूरी है।"
पहाड़ी क्षेत्रों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना
18 Oct, 2023 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के कई राज्यों में बीते दो दिन के दौरान हुई बारिश से ठंड का अहसास होने लगा है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में हुई बारिश और तेज हवाओं से हल्की ठंड का अहसास हुआ है। पहाड़ी राज्यों में सीजन की पहली बर्फबारी से भी तापमान गिर गया है।
इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान में गिरावट बनी रहेगी। सुबह के बाद अब दिन में भी ठंडक बढ़ेगी।
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार से खत्म हो जाएगा, इस दौरान आसमान साफ रहेगा। हालांकि, सुबह के साथ साथ दिन के तापमान में भी अब कमी देखने को मिलेगी। बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 और 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अगले सप्ताह भर के दौरान भी यह 30-31 और 18-19 डिग्री तक ही रहेगा।
पहाड़ी राज्यों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड
मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के चोटियों वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है। बता दें कि पहाड़ी राज्यों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है।
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
इसके अलावा मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु में भी बारिश की उम्मीद है।
बाल विवाह के खिलाफ जारी अभियान
18 Oct, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
असम को बाल विवाह से मुक्त करने के लिए राज्य के 20 जिलों में सोमवार को एक अभियान चलाया गया। अभियान में हजारों की संख्या में पुरुषों और महिलाओं ने बाल विवाह प्रथा को खत्म करने का संकल्प लिया। राज्य में सोमवार से शुरू हुआ यह राष्ट्रव्यापी अभियान ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ का एक हिस्सा है। 2030 तक इस प्रथा को खत्म करने के लिए 300 से अधिक जिलों में महिला कार्यकर्ताओं और 160 नागरिक समाज संगठनों के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।
असम सरकार द्वारा बाल विवाह के खिलाफ इस साल दो चरणों में कार्रवाई शुरू की गई। फरवरी में पहले चरण में 3483 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और दूसरे चरण में अब तक 915 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि इस साल जनवरी में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बाल विवाह के आरोपितों पर पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई का फैसला लिया गया था।