देश (ऑर्काइव)
भारत ने गाजा भेजी राहत सामग्री
23 Oct, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। इजराइल-हमास जंग का आज 15वां दिन है। इस बीच भारत ने भी करीब 6500 किलो मेडिकल एड और 32 हजार किलो जरूरी सामान फिलिस्तीनियों के लिए भिजवाया है। सामान के डिब्बों पर लिखा है कि ये भारत के लोगों की तरफ से फिलिस्तीनियों के लिए तोहफा है।
ये राहत सामग्री सी-17 एयरक्राफ्ट के जरिए गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस से रवाना हो चुकी है, जो पहले मिस्र पहुंचेगी। इसके बाद इसे शनिवार को खुले राफा बॉर्डर के जरिए गाजा तक पहुंचाया जाएगा। इसमें कई जरूरी दवाइयां, सर्जरी का सामान, टेंट, स्लीपिंग बैग, पानी साफ करने वाली टैबलेट सहित दूसरे जरूरी सामान शामिल हैं।
6 लाख से अधिक बेटियों की गृहस्थी बसाई ‘मामा’ ने
23 Oct, 2023 08:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लाड़ली बहनों के भैया कहलाते हैं, बुजुर्गों को तीर्थदर्शन कराने वाले आदर्श बेटे माने जाते हैं और भांजियों के लिए मामा की भूमिका निभाते हैं। व्यक्ति एक, भूमिका अनेक। बिटिया के विवाह में जैसे मामा भात भरकर अपना फर्ज निभाता है, ठीक उसी प्रकार अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और इसलिए पूरा प्रदेश इन्हें ‘मामा’ के नाम से जानता है। शिवराज द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ने प्रदेश के गरीब पिताओं की चिंता हर ली है। 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना' के तहत गरीब कन्याओं को वित्तीय सहायता राशि के तौर पर 51,000 रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं, ताकि भांजियां अपनी गृहस्थी का सामान अपनी जरूरत के मुताबिक बसा सकें। इस योजना से अब तक प्रदेश की लगभग 6 लाख 31 हजार से ज्यादा बेटियों गृहस्थी बस चुकी है। योजना में अब तक ₹1630 करोड़ का लाभ दिया जा चुका है।
मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलाकर समाज में बेटियों के साथ हो रहे अन्याय को समाप्त करने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत समाज के गरीब तबके की लड़कियों के विवाह के लिए 55,000 रुपये दिया जा रहा है। इसके अलावा, इस साल मार्च में शुरू की गई महत्वाकांक्षी ‘लाड़ली बहना योजना’ भी राज्य की बेटियों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। इसके तहत 10 जून से पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में हर महीने 1,000 रुपये जमा किए जा रहे हैं।
शिवराज सरकार की ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ से 44.90 लाख बेटियां ‘लखपति’ बन गई हैं। इस योजना के तहत लड़की के जन्म के समय उसके नाम पर 1.18 लाख रुपये का भुगतान का आश्वासन देने वाला एक प्रमाण पत्र जारी किया जाता है और राशि का भुगतान लड़की द्वारा शिक्षा के अलग-अलग स्तर पार करने के बाद उसके 21 वर्ष की होने तक किया जाता है।
गुजरात में गरबा आयोजनों में दिल का दौरा पड़ने से कम से कम 10 लोगों की मौत
23 Oct, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गांधीनगर । गुजरात में गरबा आयोजनों में दिल का दौरा पड़ने से कम से कम 10 लोगों की मौत की सूचना है। पीड़ितों में सबसे कम उम्र के शख्स की आयु सिर्फ 13 साल थी। 24 घंटे के दौरान 500 से अधिक एम्बुलेंस कॉल की गईं। सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है और आयोजकों से सभी आवश्यक उपाय करने के लिए कहा है, जिसमें यह सुनिश्चित करना भी शामिल है कि लोगों को अस्वस्थ महसूस होने पर अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध हो।
ऐसी ही एक घटना खेड़ा जिले के कपडवंज कस्बे में घटी, जहां एक कार्यक्रम में गरबा खेलते समय 17 साल के वीर शाह की अचानक तबीयत खराब हो गई और नाक से खून बहने लगा। इसके बाद शाह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वीर शाह के माता-पिता एक अन्य कार्यक्रम में जश्न मना रहे थे। सूचना मिलने के बाद वह अस्पताल पहुंचे, हालांकि तब तक उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया।
अहमदाबाद, नवसारी और राजकोट में भी 20 साल से अधिक उम्र के लोगों की मौत सहित इसी तरह के मामले सामने आए हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि वडोदरा जिले के दाभोई में भी एक 13 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि उसे दिल का दौरा पड़ने का गरबा खेलने से संबंध था या नहीं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में 11% से अधिक लोग मधुमेह से पीड़ित हैं, 15% से अधिक लोग प्री-डायबिटिक हैं, 36% से अधिक उच्च रक्तचाप से ग्रस्त हैं और 50% से अधिक लोग मोटापे से ग्रस्त हैं। ये सभी समस्याएं हृदय की धमनियों में समस्याएं पैदा करती हैं। इनमें से ज्यादातर मरीजों में कोरोनरी आर्टरी डिजीज के प्रमाण मिले हैं। कोरोनरी आर्टरी डिजीज (धमनियों की दीवार में प्लाक का निर्माण), उच्च रक्तचाप और मधुमेह की शुरुआत की उम्र कम हो गई है। हमारी आबादी युवा है, लेकिन यह बहुत स्वस्थ नहीं है।
चार माह का भ्रूण नाले में मिलने से क्षेत्र में सनसनी
22 Oct, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनीपत । यहां के मयूर विहार इलाके में एक मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को नाले में फेंक दिया। जब लोगों को वहां पर भ्रूण पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात मां-बाप के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार यह भ्रूण 4-6 माह का है। पुलिस इस भ्रूण को नाले में फेंकने वाले मां-बाप की तलाश कर रही है। इसके बाद इलाके में चर्चा है कि किस कलयुगी मां ने आपने कलेजे के टुकड़े के साथ यह गंदी हरकत की है। सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मयूर विहार की गली नंबर-26 के पास सूखे नाले में भ्रूण पड़ा है। जिसकी उम्र करीब 4-5 माह है। भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
15 हजार रिश्वत लेने वाला रेलवे इंजीनियर पंहुचा जेल
22 Oct, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमृतसर । विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पंजाब में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम में विगत दिवस 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफतार रेलवे इंजीनियर वरूण देव प्रसाद को अदालत में पेश किया। न्यायधीश ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद उसको 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरसात में जेल भेज दिया है। यह जानकारी विजिलैंस रेंज अमृतसर के एसएसपी वरिन्दर सिंह संधू ने दी।
शिकायतकर्त्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को बताया था कि उसका बटाला-कादियां रेलवे लाइन पर सिविल वर्कर्स को पूरा करने के लिए रेलवे के साथ टैंडर है। उन्होंने आरोप लगाया कि उस रेलवे इंजीनियर की फर्म की तरफ से किए कामों के 4 लाख 60 हजार रुपए के बिलों को क्लियर करने के बदले वह अधिकारी 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था, पर सौदा 15 हजार रुपए में हो गया। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया जिसके बाद रेलवे इंजीनियर को शिकायतकर्त्ता से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
मंदिर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
22 Oct, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
होशियारपुर । एसएसपी सरताज सिंह चहल जिला होशियारपुर के निर्देश पर एसआई अधिकारी थाना सिटी होशियारपुर जब एएसआई अमरजीत सिंह पुलिस के साथ शिमला पहाड़ी चौक थे तभी किसी ने सूचना दी कि रात को किसी व्यक्ति ने मंदिर में गोलक के ताले तोड़कर चोरी की है। चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था।
मामले में आरोपी मंजीत खान निवासी शांति नगर थाना सदर होशियारपुर को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में कबूल किया कि उसने 13-14 अक्तूबर की देर रात मंदिर होशियारपुर में चोरी की थी। आरोपी से चुराए गए पैसे और सरिया बरामद हुआ है। आरोपी मंजीत खान को मामले में नामजद कर उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
चक्रवाती तूफान तेज का खतरा टला
22 Oct, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र आज सुबह चक्रवाती तूफान में बदल गया। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान का गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने का खतरा टल गया है। यह तूफान गुजरात से 1600 किमी दूर ओमान और यमन की तरफ बढ़ गया है। हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामकरण के लिए अपनाए गए एक फॉर्मूले के अनुसार इस तूफान का नाम तेज रखा गया है। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार 21 अक्टूबर की दोपहर 12:37 बजे कम दबाव का क्षेत्र सोकोट्रा (यमन का आइलैंड) से करीब 600 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था। अगले 12 घंटे में इसके भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।
कांग्रेस में बागी, दागी और माफिया का विरोध सड़कों पर ।
22 Oct, 2023 10:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के द्वारा पहली सूची जारी होने के बाद ही संभवत पहली बार ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर दिग्विजय सिंह के मध्य प्रदेश भर में पुतले फुके जा रहे हैं । वहीं दूसरी और विरोध बगावत के साथ-साथ इस्तीफा का दौर भी अनवरत रूप से सामने दिखाई दे रहा है । पिछले 24 घंटे से लेकर 48 घंटे के अंतराल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर एवं कार्यालय पर विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन के साथ-साथ मुर्दाबाद के नारे एवं दोनों ही बड़े नेताओं के पुतले जलने की घटनाएं सामने आई है । आरोप प्रत्यारोप ,टिकट की खरीद फरोख्त दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट देना , शराब माफिया को उम्मीदवार बनाना आदि आरोपों के बीच कांग्रेस पार्टी की आंतरिक कलह सड़कों पर सार्वजनिक को चली है ।
संपूर्ण मध्य प्रदेश सहित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदर्शन एवं तोड़फोड़ का सिलसिला जारी ।
कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे अधिक एवं सबसे बड़े बगावत का दौरा वर्तमान विधानसभा चुनाव अर्थात 2023 में सामने आया है । लगभग संपूर्ण मध्य प्रदेश के पांच में से दो सीटों पर विरोध एवं बगावत के साथ-साथ तोड़फोड़ का दौर जारी है । यही स्थिति आज पीसीसी भोपाल में सामने आई जहां पर कार्यालय के अंदर जाकर कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की एवं पुतला दहन के कार्यक्रम आयोजित हुए ।
एक तरफ जहां प्रदेश भर बात करें तो मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में यही हालत नजर आती है जिसमें विशेष रूप से ग्वालियर चंबल क्षेत्र से विरोध का क्रम प्रारंभ हुआ जो मालवा क्षेत्र से लेकर विंध्य एवं बघेलखंड से लेकर बुंदेलखंड एवं निमाड़ में भी दिखाई दिया है ।
कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा का विरोध किया जा रहा है, 23 कांग्रेस के पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा निर्दलीय विधायक हैं। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को बुरहानपुर से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
टिकट कटने से नाराज दावेदारों ने जावरा, बुरहानपुर, रीवा, सिवनी मालवा, सेमरिया में विरोध प्रदर्शन किया। यहां कांग्रेस कार्यालय के सामने पुतला दहन किया गया।
रतलाम ग्रामीण और जावरा सीट पर विरोध ।
कांग्रेस की दूसरी सूची जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने रात में ही जावरा में कांग्रेस प्रत्याशी हिम्मत श्रीमाल का पुतला फूंका। यहां से वीरेंद्र सोलंकी और डीपी धाकड़ दावेदारी कर रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर शीर्ष नेतृत्व से टिकट बदलने की मांग की है। वहीं, रतलाम ग्रामीण में कांग्रेस ने लक्ष्मण सिंह डिंडौर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस नेता उनको बाहरी बताकर विरोध कर रहे हैं।
विधानसभा क्षेत्र हरदा-खिरकिया क्रमांक 135 में कांग्रेस द्वारा डॅा. रामकिशोर दोगने को प्रत्याशी घोषित करने के बाद बगावत के स्वर तेज हो गए हैं। कांग्रेस नेता मंजीत सिंह ने शुक्रवार को अपने गृह ग्राम बोंडगांव में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ और हरदा प्रत्याशी डॅा. दोगने का पुतला दहन किया। कांग्रेस नेता मंजीत सिंह ने राजपूत समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए हरदा विधानसभा क्षेत्र का घोषित प्रत्याशी बदलने की मांग की है। उल्लेखनीय है कांग्रेस नेता मंजीत सिंह बघेल ने हरदा विधानसभा क्षेत्र से राजपूत समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग की थी।
नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में कांग्रेस ने अजय बलराम को प्रत्याशी बनाया है। यहां पर पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी दावेदारी कर रहे है। कांग्रेस की सूची आने के बाद रघुवंशी के समर्थकों ने देरात नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के निर्णय को गलत बताते हुए टिकट वापस लेने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
सेमारिया में भी कार्यकर्ता नाराज
रीवा जिले की सेमारिया सीट पर कांग्रेस ने अभय मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। अभिय मिश्रा कुछ समय पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने भाजपा से त्यागपत्र दे दिया, लेकिन अभी कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है। इसके पहले ही पार्टी ने दूसरी सूची में उनको प्रत्याशी बना दिया। स्थानीय कार्यकर्ताओं में पार्टी छोड़कर आने-जाने वालों को टिकट देने से नाराजगी है।
महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष का इस्तीफा ।
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष कविता पांडे ने दूसरी सूची आने के बाद पार्टी के सभी पदो से इस्तीफा दे दिया। कविता पांडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर लिखा कि कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से अपने आप को मुक्त करती हूं। धन्यवाद। कविता पांडे रीवा से टिकट की दावेदारी कर रही थी। रीवा शहर से पार्टी ने राजेंद्र शर्मा को टिकट दिया है। दूसरी और रीवा क्षेत्र से 24 घंटे पूर्व कांग्रेस पार्टी के गद्दार नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते ने भी इस्तीफा देते हुए भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया । रीवा सतना क्षेत्र से लगभग कांग्रेस पार्टी के एक दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार का दावा ठोकने वाले लोगों ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा दिया ।
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का इस्तीफा ।
पिछले 48 घंटे के अंतराल में एक तरफ जहां महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे ने इस्तीफा दिया तो वहीं दूसरी ओर स्थिति की सूची में आज दोपहर को पिछड़ा वर्ग का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी से पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने भी अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी की नीतियों से नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी को सौंप दिया ।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव से सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में टिकट मांग रहे थे परंतु पिछड़ा वर्ग के रूप में उन्हें टिकट नहीं प्राप्त होने के कारण उन्होंने आज अपना इस्तीफा दिया । इस्तीफा में यादव ने कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी ओबीसी वर्ग के हित की बात करने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी पर पिछड़ा वर्ग के विरोध की बात करती है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से पिछड़ा वर्ग की विरोधी है ।
अकासा फ्लाइट में बम की अफवाह
22 Oct, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । पुणे से दिल्ली जा रही अकासा फ्लाइट की शुक्रवार रात मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल टेकऑफ के बाद फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद विमान को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया। इस दौरान विमान करीब 40 मिनट तक हवा में रहा। रात 12:42 बजे फ्लाइट छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर लैंड हुई और सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया। फ्लाइट में 6 क्रू मेंबर्स सहित 185 यात्री सवार थे। फ्लाइट के मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद 2.30 बजे सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने मुंबई पुलिस कंट्रोल को इसकी सूचना दी। जिसके बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजेबल स्क्वाड टीम ने फ्लाइट के यात्री के सामान की तलाशी ली। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, जांच में पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
प्राइवेट बैंक से 15.47 करोड़ की ठगी
22 Oct, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंडीगढ़ । पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक राष्ट्रीय स्तर के निजी बैंक में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। बैंक से ऑनलाइन 15 करोड रुपए हड़पे गए हैं। बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ की तरफ से चंडीगढ़ पुलिस को पूरे मामले में शिकायत दी गई है। चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है। पुलिस को अभी मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। साइबर ठगों ने बैंक के सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ की है। छेड़छाड़ कर 15.47 करोड़ रुपए लोगों के खाते से निकाले गए हैं। यह घटना फिरोजपुर जिले की अब तक की सबसे बड़ी साइबर क्राइम की घटना बताई जा रही है। पुलिस को अभी तक मामले में किसी आरोपी के बारे में सुराग नहीं लगा है।
फिरोजपुर पुलिस ने बैंक मैनेजर अजय गौतम के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की पड़ताल में लगी है। फिरोजपुर के एसपी इन्वेस्टिगेशन रणधीर कुमार ने मामले में मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है।
ये मर्ज पुराना है...
22 Oct, 2023 08:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय राजनीति में जाति और परिवार ऐसी सच्चाई बन चुकी है, जिसका कोई तोड़ नहीं है। परिवारवाद और पुत्रमोह में फंसी कांग्रेस को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में सियासी उफान मचा हुआ है। पार्टी कार्यालयों के आगे कार्यकर्ता अपने ही प्रदेश नेताओं के पुतले जलाए जा रहे हैं। जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप सबसे अधिक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर लग रहे हैं। भाजपा नेता भी इसको लेकर हमलावर हैं।
केंद्रीय नेता और प्रदेश के नेता नहीं उबर रहे हैं पुत्रमोह से
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का पुत्रमोह पूरा देश देख चुका है। उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया, तो कांग्रेस कई राज्यों में सत्ता से बाहर हो गई। केंद्र की राजनीति में कांग्रेस की स्थिति अब तक के सबसे दयनीय स्थिति में हैं। कभी बहुमत से देश पर राज करने वाली कांग्रेस की लोकसभा में 100 की संख्या भी नहीं है। जब बहुत कुछ गंवाया, तब राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ा।
वैसी ही स्थिति मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की है। दिग्विजय सिंह के बेटे राज्यवर्धन सिंह को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी है। हद तो यह भी है कि कमलनाथ भी दिग्विजय सिंह और राज्यवर्धन सिंह के कुर्ते फाड़ने की बात कह रहे हैं। दिग्विजय सिंह और उनके बेटे पर विधानसभा में पैसा लेकर टिकट देने का आरोप भी कई कार्यकर्ता सरेआम लगा रहे हैं। दूसरी ओर, कमलनाथ अपनी मन की चलाने के लिए हमेशा से जाने जाते हैं। छिंदवाड़ा में कांग्रेस की ओर से उसी को टिकट दिया गया है, जिसका नाम कमलनाथ के बेटे व सांसद नकुलनाथ ने अपने पिता को कहा था।
भाजपा देखती है परफार्मेंस भी
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि भाजपा में नेताओं के बेटे और बेटी तो हैं, लेकिन पार्टी टिकट देने में उनके सामाजिक राजनीतिक अवदानों को भी देखती है। किसी नेता पुत्र को जबरन नहीं जनता के बीच भेज दिया जाता है। इस बार कई नेताओं के बेटे की टिकट की बात थी, लेकिन भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व ने ऐसा नहीं किया। दूसरे प्रदेशों में जो नेता पुत्र हैं, सबने स्वयं को सिद्ध किया है।
परिवारवाद के कारण हिट विकेट होगी कांग्रेस
परिवारवाद के पाश में फंसी कांग्रेस के नेताओं का परिवार से मोह कम नहीं हो रहा है। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को एमपी के चुनाव की कमान क्या संभालने के लिए दी गई, दोनों नेताओं के लिए पार्टी हित से ऊपर पुत्र हित हो गया। अब तक दोनों नेता बड़े भाई और छोटे भाई की भूमिका में थे, लेकिन टिकट बंटवारे और सीएम पद की कुर्सी को लेकर कांग्रेस में चल रही आंतरिक गुटबाजी जग जाहिर हो गई है। वचन पत्र के विमोचन के मौके पर कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के बीच तू—तू, मैं—मैं सबने देखी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक दूसरे के हमसफर दो दिग्गज नेता आपस में भिड़े हैं।
मतदान की तारीख के पूरे एक महीने पहले कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का यह विवाद पार्टी को तगड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि छिन्दवाड़ा की 6 सीट पर प्रत्याशी घोषित करने का अधिकार नकुल नाथ को देना नेतृत्व को सीधी चुनौती है, वहीं नकुल नाथ भी पार्टी लाइन को धता बता कर केंद्रीय चुनाव समिति के निर्णय से पहले अपने प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान असहाय नजर आ रही है। प्रदेश के नेताओं ने इसकी शिकायत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सर्वेसर्वा नेता सोनिया गांधी से भी की है। अंदरखाने की मानें तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने चेतावनी दी है कि हालात नहीं सुधरे तो वे मध्यप्रदेश से दूरी बना सकते हैं।
गरबा खेलते हुए 10 लोगों की मौत
22 Oct, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद। नवरात्र के मौके पर गुजरात में गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक आने से 17 साल के एक और लडक़े की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में गरबा के दौरान हार्ट अटैक आने से अब तक वहां 10 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला खेड़ा के कपड़वंज की है। रिपोर्ट के मुताबिक गरबा खेलने के दौरान 17 साल के युवक वीर शाह को दिल का दौरा पड़ा और उसके नाम से खून बहने लगा।
कपड़वंज के गरबा ग्राउंड में वीर शाह के नाम से खून बहने के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। शारीरिक रूप से स्वस्थ्य 17 साल के वीर ने नवरात्र के छठे दिन गरबा में हिस्सा लिया। उसकी अचानक मौत होने से परिवार सहित पूरे गांव में शोक का माहौल है। वीर की मौत के बाद गरबा आयोजकों ने गरबा डांस कार्यक्रम को बंद कर दिया। इस पूरी घटना से अंजान वीर शाह के पिता रिपल शाह को इसकी सूचना दी गई। रिपल शाह और उनकी पत्नी कपडवंज में दूसरे गरबा ग्राउंड में थे।
जहां असुरराज महिषासुर की पूजा होती है, नवरात्रि में मनाते हैं शोक
21 Oct, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता । महिषासुर के वंशज पश्चिम बंगाल और असम की सीमा से लगे हुए अलीपुरद्वार जिले के माझेरबाड़ी चाय बागान इलाके में रहते हैं।यह अपने आप को असुर जनजाति का मानते हैं।यहां की जनजाति अपने आप को महिषासुर का वंशज बताती है। उल्लेखनीय है, महिषासुर का वध मां दुर्गा ने किया था।राक्षसों का वध करने के बाद से मां दुर्गा की पूजा बड़े धूमधाम से नवदुर्गा में की जाती है।
नवरात्रि के अवसर पर यह लोग शोक मनाते हैं। दिन में घर से बाहर नहीं निकलते हैं।यह लोग देवों की पूजा भी नहीं करते हैं। इनके लिए नवरात्रि का पर्व शोक का पर्व है।
लोक कथाओं के आधार पर पीढ़ी दर पीढ़ी यह अपने आप को महिषासुर का वंशज मानकर महिषासुर की पूजा करते आये हैं। यह परंपरा अभी तक चली आ रही है। इन लोगों का कहना है, महिषासुर ने किसी भी स्त्री के सम्मुख, हथियार नहीं उठाए। महिषासुर स्त्रियों का बहुत सम्मान करते थे।यह परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी हजारों वर्षों से चली आ रही है।
बागन में रहने वाली यह जनजाति छठ से लेकर विजयदशमी तक मातम मानते हैं। यह जनजाति देवताओं की पूजा नहीं करती है। यहां पर,यह शांतिप्रिय जनजाति के रूप में जानी जाती है। इनमें कोई राक्षसी गुण देखने को नहीं मिलते हैं।
‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर पीएम मोदी ने की समर्पण व साहस की प्रशंसा
21 Oct, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर शनिवार को पुलिस के समर्पण व साहस की प्रशंसा की है। उन्होंने चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों में भी पुलिसकर्मियों के समर्पण और नागरिकों का मार्गदर्शन करने के लिए उनकी सराहना की। बता दें कि ड्यूटी के दौरान अपना जीवन बलिदान करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया जाता है। वर्ष 1959 में आज के ही दिन 10 बहादुर पुलिसकर्मियों ने लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में भारी हथियारों से लैस चीनी सुरक्षाबलों का मुकाबला करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि हम अपने पुलिसकर्मियों के अथक समर्पण की प्रशंसा करते हैं। वे सहयोग, चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों में नागरिकों का मार्गदर्शन करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मजबूत स्तंभ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता वीरता की सच्ची भावना का प्रतीक है। अपना जीवन बलिदान करने वाले उन तमाम पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि।
26 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाये गये, इस ऐप पर बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड
21 Oct, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री - जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) ने 19 अक्टूबर, 2023 को देशभर में 26 करोड़ आयुष्मान कार्ड की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। इस महत्वपूर्ण योजना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें 12 करोड़ लाभार्थी परिवारों को द्वितीयक और तृतीयक स्तर के अस्पताल इलाज के लिये प्रति परिवार पांच लाख रूपये वार्षिक स्वास्थ्य कवर उपलब्ध कराया जाता है। आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई के तहत आयुष्मान कार्ड तैयार करना सबसे प्रमुख कार्य है और इसके लिये लगातार गहन प्रयास किये जा रहे हैं कि योजना के तहत आने वाले प्रत्येक लाभार्थी के पास उसका आयुष्मान कार्ड हो। 13 सितंबर, 2023 को अभियान शुरू किये जाने के बाद से एनएचए के आईटी प्लेटफार्म पर 1.5 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड आवेदनों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया है। अक्टूबर 2023 महीने में ही 19 अक्टूबर तक 86 लाख आयुष्मान कार्ड तैयार कर लिये हैं। एनएचए ने अंतिम पड़ाव तक पहुंचने, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान ऐप लॉन्च किया है।