देश (ऑर्काइव)
केरल में प्रार्थना-सभा में 3 ब्लास्ट, एक मौत, 52 घायल
30 Oct, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एर्नाकुलम । केरल के एर्नाकुलम में रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में तीन धमाके हुए। रिपोट्र्स के मुताबिक, कलामासेरी में स्थित इस कन्वेंशन सेंटर में सुबह साढ़े 9 बजे के करीब 2 हजार लोग प्रार्थना कर रहे थे, उसी दौरान 5 मिनट के अंदर लगातार तीन धमाके हुए। त्रिशूर पुलिस ने बताया कि एक शख्स ने कोडकारा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया है। उसका दावा है कि उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम रखा था। पुलिस ने उसकी पहचान नहीं बताई है।
कन्नूर पुलिस ने भी एक व्यक्ति को उसके बैग में संदिग्ध सामान मिलने के बाद हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि वह झारखंड का रहने वाला है। वह मंगलुरु से एरिकोड जा रहा था।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि 52 लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें 18 लोग आईसीयू में भर्ती हैं। एक 6 साल के बच्चे समेत 6 लोगों की हालत गंभीर है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। जेहोवाज विटनेसेस संस्थान के स्थानीय प्रवक्ता टीए श्रीकुमार ने कहा कि कन्वेंशन हॉल में 9:45 बजे प्रेयर खत्म होने के बाद पहला धमाका हॉल के बीचों-बीच हुआ। कुछ सेकेंड बाद हॉल के दोनों तरफ दो और धमाके हुए। एर्नाकुलम में जहां ब्लास्ट हुआ है, उसके आसपास बड़ी संख्या में यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं।
ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं हिंदू देवियों के आपत्तिजनक पोस्टर
30 Oct, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली महिला आयोग ने रविवार को दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया है। जिसमें हिंदू देवी-देवताओं की कथित आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन बेचने वाले व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। डीडब्ल्यूसी प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग इंटरनेट पर हिंदू देवताओं के आपत्तिजनक और अश्लील फोटो बेच रहे हैं।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कहा, हमे एक शिकायत मिली कि एक आदमी पैसे लेकर हिंदू देवी-देवताओं की फोटोशॉप से बनाई आपत्तिजनक एवं अश्लील तस्वीरें लोगों को बेचता है। इस घिनौनी और बेशर्मी की हदें पार करने वाली हरकत करने वाले आदमी को तुरंत गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस को नोटिस भेजा है। इस आदमी को छोड़ेंगे नहीं! दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें अनचाहे ईमेल मिल रहे थे जिनमें हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील और अपमानजनक तरीके से चित्रित नमूना तस्वीरें थीं।
डीडब्ल्यूसी चीफ स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने मामले में गिरफ्तार आरोपियों के डिटेल और इंटरनेट से कंटेंट को हटाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों के विवरण के साथ एफआईआर की एक कॉपी मांगी है। मालीवाल ने अपने बयान में कहा, ‘यह कृत्य बेहद अपमानजनक है और इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने और समूहों के बीच दुश्मनी पैदा होने की संभावना है। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है। तुरंत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए और आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। आपत्तिजनक सामग्री को तुरंत इंटरनेट से हटा दिया जाना चाहिए।
पूरी तरह झूठा साबित हुआ 3 वर्ष में 21 नौकरियों का प्रियंका गांधी का दावा।
30 Oct, 2023 08:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के राजनीतिक माहौल में एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी लगातार चुनाव की रणनीति से लेकर स्टार प्रचारकों के माध्यम से अपनी रणनीति को अंजाम दे रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता अपने स्टार प्रचारकों के माध्यम से प्रदेश में एक बार फिर झूठ और भ्रम का मायाजाल कुछ इस तरह फैला रहे है जिसमें उन्हीं की वरिष्ठ नेताओं को आगे चलकर चुनाव आयोग के माध्यम से राजस्थान की तरह अपमानित होना पड़ सकता है । ज्ञात हो कि पिछले दिनों राजस्थान में एक रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर एक मंदिर में लिफाफे के माध्यम से ₹21 दान करने का चुनावी आरोप लगाया था । जिस पर राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग में पहुंच चुकी है और चुनाव आयोग से प्रियंका गांधी को नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह 24 घंटे पूर्व मध्य प्रदेश चुनाव में दमोह क्षेत्र के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी से मध्य प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी मंच से एक और झूठ बुलवा दिया है ।
प्रियंका गांधी ने कहा - मध्य प्रदेश में 3 साल में 21 नौकरियां ।
24 घंटे पूर्व मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के एक कार्यक्रम के अंतर्गत दमोह में चुनावी सभा के दौरान प्रियंका गांधी ने इस दावे के साथ आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश के अंदर बेरोजगारी बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 3 साल के अंतराल में मात्र 21 लोगों को नौकरी दी गई है । अपने इस आरोप एवं दावे के विषय में उन्होंने मध्य प्रदेश की विधानसभा में दिए गए एक कैबिनेट मंत्री के जवाब को आधार बनाते हुए कहा है कि वर्ष 2020 से के 23 के बीच मध्य प्रदेश में केवल 21 लोगों को नौकरी मिली है । जबकि मध्य प्रदेश के संबंध में यह दावा पूरी तरह से झूठ एवं आधारहीन होने के साथ-साथ केवल भ्रम बनाने के उद्देश्य से किया गया । इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जो स्पष्टीकरण सामने आया है उसके अनुसार प्रियंका गांधी केवल और केवल मध्य प्रदेश को बदनाम करने के साथ-साथ झूठे आंकड़े फैला कर पूरी तरह से सफेद झूठ बोल रही है । इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी आप को पूरी तरह से बेबुनियाद एवं झूठा बताया और उन्होंने कहा कि 2020 से लेकर 2023 तक हजारों बेरोजगारों को नौकरी दी गई । भाजपा की वरिष्ठ नेता बताते हैं कि इस मामले में भी राजस्थान की तरह हम चुनाव आयोग को शिकायत करने के साथ-साथ मानहानि का मुकदमा भी प्रियंका गांधी के विरुद्ध कायम करेंगे ।
पूरी तरह झूठा साबित हुआ 3 वर्ष में 21 नौकरियों का प्रियंका गांधी का दावा।
24 घंटे पूर्व दमोह में चुनावी सभा के दौरान वर्ष 2020 से लेकर 2023 तक मात्र 21 नौकरियां मध्य प्रदेश के बेरोजगारों को देने का प्रियंका गांधी का दावा पूरी तरह से अधूरा एवं गलत साबित हुआ है । इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 से लेकर लगभग डेढ़ वर्ष तक महामारी का कार्यकाल रहा, ऐसी स्थिति में लगभग डेढ़ से दो वर्ष तक मध्य प्रदेश में नौकरियां देने के संबंध में विज्ञापन एवं अन्य प्रक्रिया रोक दी गई थी । जिस संबंध में 21 नौकरियों का दावा किया गया , वह दावा वास्तविक रूप से रोजगार कार्यालय में बेरोजगारों की पंजीकरण से संबंधित था । वर्ष 2020 से लेकर 2023 तक मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में एक विधानसभा की जानकारी के अनुसार लगभग दो लाख लोगों का पंजीकरण किया गया जिसमें रोजगार उपलब्ध कराने की जानकारी के संबंध में 21 लोगों को एवं अन्य प्राइवेट माध्यम से रोजगार एक लाख से अधिक लोगों को दिए जाने की सूचना रोजगार कार्यालय में दर्ज की गई । जिसका मध्य प्रदेश में 3 साल में 21 रोजगार देने का दावा पूरी तरह इसलिए गलत बताया गया है क्योंकि 2022 एवं 23 में संविदा शिक्षक भर्ती से लेकर शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग में लगभग 20000 लोगों को भरती की गई है । इसके अतिरिक्त अन्य विभागों में भी भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है जिनकी संख्या 2023 तक लाख में है । कुल मिलाकर प्रियंका गांधी का 21 नौकरियों का दावा पूरी तरह से सरकार की ओर से भी विफल झूठ एवं गलत साबित हुआ ।
ग्वालियर में 50% कमिशन का दावा भी पूरी तरह झूठा निकला था ।
दमोह की चुनावी सभा में जिस तरह 3 साल में 21 नौकरियां देने का दावा प्रियंका गांधी ने किया था उसी तरह का एक और दावा जो पूरी तरह से षड्यंत्रकारी एवं झूठा था , ग्वालियर की चुनावी सभा में भी लगभग 6 महीने पूर्व किया गया था । मध्य प्रदेश सरकार पर ठेकेदारों के संगठन के माध्यम से एवं पत्र के माध्यम से जो 50% कमीशन का आरोप लगाया गया था वह पत्र एवं व्यक्ति पूरी तरह से झूठा एवं काल्पनिक निकला । इस मामले में भी झूठ फैलाने का आरोप प्रियंका गांधी पर लगा एवं मध्य प्रदेश सरकार के साथ-साथ संबंधित सरकार की एजेंसी ने इस पत्र को पूरी तरह से फर्जी बताया था ।
राजस्थान में प्रधानमंत्री के ऊपर झूठे आरोप पर चुनाव आयोग से नोटिस जारी ।
मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी द्वारा झूठ फैलाने का लगातार एवं अनवरत सिलसिला जारी है। राजस्थान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर एक चुनावी सभा में इसी तरह का आरोप एक वीडियो के माध्यम से प्रियंका गांधी ने जब लगाया , तो इस मामले की जांच एवं पड़ताल के पश्चात आरोप पूरी तरह से झूठ एवं भ्रम फैलाने वाला निकला । इस मामले को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी। शिकायत के पश्चात इस मामले में 24 घंटे पूर्व भी कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी को नोटिस जारी कर दिया गया है ।
प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
प्रियंका गांधी ने कहा था, ''आपने तो देखा ही होगा। मैंने टीवी पर देखा पता नहीं सच है कि नहीं। पीएम मोदी देवनारायण जी के मंदिर में शायद गए थे। उन्होंने लिफाफा डाला। मैंने टीवी पर देखा कि 6 महीने के बाद पीएम मोदी का दान किया गया लिफाफा खोला तो इसमें 21 रुपये मिले।''
सुप्रीम कोर्ट में होगी चुनावी बांड योजना के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई
29 Oct, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बांड योजना के खिलाफ सुनवाई की तैयारी हो रही है। इसके लिए पांच न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ के गठन को अधिसूचितर किया है, जो चुनावी बांड योजना के खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर प्रकाशित वाद सूची के अनुसार, सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ 31 अक्टूबर को मामले की सुनवाई करेगी। इस पीठ में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, बी.आर. गवई, जे.बी. पारदीवाला और मनोज मिश्रा शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट ने 16 अक्टूबर को संविधान के अनुच्छेद 145(4) के संबंध में उठाए गए मुद्दे के महत्व को देखते हुए याचिकाओं को पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ को भेजने का फैसला किया था। याचिकाओं के समूह ने 2017 के वित्त अधिनियम में किए गए संशोधनों के माध्यम से केंद्र द्वारा शुरू की गई चुनावी बांड योजना को चुनौती दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि इस योजना ने राजनीतिक दलों के लिए अनियंत्रित फंडिंग के दरवाजे खोल दिए हैं। चुनावी बांड किसी भी व्यक्ति, कंपनी, फर्म या व्यक्तियों के संघ द्वारा खरीदा जा सकता है, बशर्ते वह व्यक्ति या निकाय भारतीय नागरिक हो या भारत में निगमित या स्थापित हो।
16 साल के देवर के साथ बनाए संबंध तो पति ने भाई को उतारा मौत के घाट
29 Oct, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बदायूं। एक महिला को अपने 16 साल के देवर के साथ हमबिस्तर होते देख उसके पति ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात को खेत में ले जाकर अंजाम दिया गया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया। दरअसल एक महिला अपने देवर के साथ बिस्तर पर न्यूड थी, इस दौरान अचनाक उसका पति आ धमका और पत्नी और छोटे भाई को आपत्तिजनक हाल में देखकर आग बबूला हो गया। इसके बाद बड़े भाई ने बाजरे के खेत में ले जाकर छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यहा पूरा मामला बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 वर्षीय किशोर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके बड़े भाई ने ही की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने छोटे भाई को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उसे पहले भी आपत्तिजनक हालत में देख चुका था। उसने किशोर को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इस पर बड़े भाई ने उसे नशा सुंघाकर खेत में ले जाकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार शाम उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार किशोर का शव 24 अक्टूबर को बाजरे के खेत में पड़ा मिला था। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। इस संबंध में मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि किशोर एक दिन पहले संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था। वह समझ रहे थे कि किशोर कहीं घूमने गया है। शाम तक घर आ जाएगा, लेकिन जब वह देर शाम तक घर नहीं आया तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। उसका शव उनके ही बाजरे के खेत में पड़ा मिला। तब से थाना पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी। पता चला कि किशोर लापता होने के दिन अपने बड़े भाई के साथ था। इससे पुलिस ने किशोर के बड़े भाई को ही पकड़कर सख्ती से पूछताछ की। तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
खुफिया एजेंसियों ने किया आगाह, एनआईटी के भीतर व बाहर होता है नशे का कारोबार
29 Oct, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हमीरपुर । देश की खुफिया इजेंसियों की मानें तो एनआईटी के भीतर व बाहर नशे का कारोबार होता है। बता दें कि दुनिया को हजारों इंजीनियर, रिसर्चर देने के साथ अनेक आईपीएस व आईएएस दे चुके राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में छात्र सूजल की मौत से चंद दिन पहले सरकार की खुफिया एजेंसियों ने संस्थान के भीतर व बाहर नशा बिकने की आशंका जताई थी। इस संबंध में बाकायदा रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेज दी गई थी। साथ ही यहां पर पुलिस को अलर्ट रहने की हिदायत जारी की थी। इसके कुछ दिन बाद ही संस्थान में छात्र की मौत का मामला सामने आ गया। रिपोर्ट में साफ कहा था कि संस्थान के नजदीक जंगल क्षेत्र भी है तथा एकांत होने के कारण नशे की गतिविधियां बढ़ रही हैं। संस्थान के छात्रों को अंदर व बाहर नशा मुहैया हो रहा है। रिपोर्ट में बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जताने के साथ ठोस कदम उठाने की पैरवी की गई है। इतने बड़े शिक्षण संस्थान को लेकर खुफिया एजैंसियों की चेतावनी को नजरअंदाज करना भी भारी पड़ गया। संस्थान में करीब साढ़े 4 हजार से 5 हजार छात्र विभिन्न राज्यों से यहां अध्ययनरत हैं।
गौरतलब है कि पुलिस ने वर्ष 2022 की शुरूआत में एनआईटी हमीरपुर के पास देई का नौण पंचायत के पन्याला क्षेत्र में शराब की अवैध फैकटरी का भंडाफोड़ भी किया था। जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हो गई थी। बताते हैं कि एनआईटी क्षेत्र के आसपास नशे का जाल बड़े पैमाने पर फैला हुआ है, जिसके खात्मे के लिए विशेष टीम गठित करनी चाहिए तथा सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में नशे के धंधे में संलिप्त बड़ी मछलियों को बेनकाब करने के लिए राज्य पुलिस को केंद्रीय जांच एजैंसियों के साथ तालमेल बनाकर काम करना चाहिए, ताकि बाहरी राज्यों से प्रदेश में नशा तस्करी करने वालों पर नकेल कसी जा सकी। उन्होंने कहा कि एनआईटी हमीरपुर जैसे बड़े संस्थान में सामने आया मामला चौंकाने वाला है।
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची ।
29 Oct, 2023 10:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति से लेकर उम्मीदवार सूची के चयन एवं घोषणा का मामला हो अथवा चुनावी रणनीति के साथ-साथ बगावत की स्थितियां । कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में संपन्न होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से हर मामले में पूरी तरह पृथक एवं सरकार बनाने के मामले में विफल नजर आती है । पिछले 24 घंटे के अंतराल में जब भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी तो लगभग 24 घंटे पश्चात कांग्रेस पार्टी ने जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है उसमें राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारक से लेकर मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय एवं
अन्य स्टार प्रचारकों की सूची पूरी तरह से हास्यास्पद नजर आती है । स्टार प्रचारक किसी भी राजनीतिक दल के लिए चुनावी माहौल में एक आईने के समान होते हैं । परंतु इस मामले में भी कांग्रेस पार्टी बेहद कमजोर नजर आती है ।
राष्ट्रीय स्तर से लेकर , प्रदेश एवं क्षेत्रीय स्तर के भाजपा के स्टार प्रचारक लोकप्रिय व्यक्तित्व ।
मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के अंतर्गत पिछले 24 घंटे के अंतराल में जिन स्टार प्रचारकों की सूची भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई है उनमें राष्ट्रीय परिदृश्य के अंतर्गत आने वाले स्थान पर चालकों की सूची में देश के प्रधानमंत्री जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं उन्हें इस सूची में प्रारंभिक रूप से शामिल करने के साथ-साथ अन्य जिन व्यक्तित्व को शामिल किया गया है वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं असम सहित कई अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल है । लोकप्रिय व्यक्तित्व की सूची में देखा जाए तो राष्ट्रीय परिदृश्य में जारी की गई सूची के अंतर्गत सभी स्टार प्रचारक व्यक्तित्व के रूप में राष्ट्रीय छवि वाले हैं । वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय व्यक्तित्व के रूप में जिन स्टार प्रचारकों को शामिल किया गया है , उनमें भी है उन में संभागीय जिला एवं प्रदेश स्तर के भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए ऐसे लोग हैं जिनका सामाजिक एवं व्यावहारिक धरातल पर पिछले 20 वर्षों में अच्छा खासा प्रभाव रहा है । पिछले 24 घंटे पूर्व जारी की गई भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची के अंतर्गत निम्न लोगों को शामिल किया गया है ।
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची ।
नरेंद्र मोदी
जगत प्रकाश नडडा
3. राजनाथ सिंह
4. अमित शाह
5. नितिन गड़करी
6. शिव प्रकाश
7. शिवराज सिंह चौहान
8. सत्यनारायण जटिया
9. विष्णु दत्त शर्मा
10. योगी आदित्यनाथ
्
. अर्जुन मुंडा
12. पीयूष गोयल
13. नरेन्द्र सिंह तोमर
14. स्मृति ईरानी
15. ज्योदिरादित्य सिन्धिया
16. भूपेन्द्र यादव
17. अश्विनी वैष्णव
18. वीरेन्द्र कुमार खटीक
19. अनुराग ठाकुर
20. देवेन्द्र फड़नवीस
21. हिमंत बिस्वा सरमा
22. कैलाश विजयवर्गीय
23. केशव प्रसाद मौर्य
24. ब्रिजेश पाठक
25. फग्गन सिंह कुलस्ते
26. प्रह्लाद पटेल
27. एस.पी. सिंह बघेल
28. कृष्णपाल गुर्जर
29. मनोज तिवारी
30. जयभान सिंह पवैया
31. हितानंद
32. नरोत्तम मिश्रा
33. गोपाल भार्गव
34. राजेंद्र शुक्ल
35. लाल सिंह आर्य
36. कविता पाटीदार
37. उमाशंकर गुप्ता
38. गणेश सिंह
39. गौरीशंकर बिसेन
40. रामलाल रौतेल ।
कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारको की सूची
1 मल्लिकार्जुन खरगे
2 सोनिया गांधी
3 राहुल गांधी
4 प्रियंका गांधी
5 के सी वेनुगोपाल
6 रणदीप सुरजेवाला
7 मुकुल वासनिक
8 जितेंद्र सिंह
9 कमलनाथ
10 डॉ. गोविंद सिंह
11 दिग्विजय सिंह
12 भूपेश बघेल
13 अशोक गहलोत
14 सुखविंदर सिंह
15 दीपक बाबरिया
16 कांतिलाल भूरिया
17 सुरेश पचौरी
18 अरुण यादव
19 कमलेश्वर पटेल
20 ओमकार मरकाम
21 अजय सिंह
22 विवेक तंखा
23 राजमणि पटेल
24 सचिन पायलट
25 नकुल नाथ
26 मीनाक्षी नटराजन
27 जीतू पटवारी
28 राज बब्बर
29 कन्हैया कुमार
30 आरिफ मसूद
31 शेख अलीम
32 संजय मसानी
33 सुनील केदार
34 अशोक सिंह
35 राधेलाल बघेल
36 महेंद्र पटेल
37 जीवन पटेल
38 प्रदीप अहिरवार
39 गुड्डु राजा बुंदेला
40 अभय दुबे
जिन्होंने पार्षद का चुनाव नहीं लड़ा वह बन गए कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक । कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची बनी हास्यास्पद ।
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची पिछले 24 घंटे के पूर्व जिस तरह से जारी हुई उसी क्रम में 24 घंटे के अंतराल में कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची राष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्व से लेकर क्षेत्रीय स्तर र के स्टार प्रचारकों के रूप में जारी कर दी । कांग्रेस पार्टी के स्टार पर चुनाव की सूची के ऊपर विचार किया जाए तो सबसे अधिक हास्य पद स्टार प्रचारकों की सूची आने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी की गई है जिसमें कई ऐसे स्टार प्रचारक हैं जिन्होंने कई चुनाव ही नहीं लड़ा । जानकारी के अनुसार लगभग 6 स्टार प्रचारक ऐसे है जिन्होंने पार्षद का भी चुनाव नहीं लड़ा है। राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रादेशिक अथवा क्षेत्रीय स्तर की बात करें तो कुछ ऐसे ही नाम हास्यास्पद रूप में सामने आते हैं जिनका कहीं से कहीं तक क्षेत्रीय अथवा राष्ट्रीय अथवा अपराधी से के स्तर पर कोई भी योगदान कांग्रेस पार्टी के नाम पर अथवा उत्थान पर नहीं रहा है । इनमें मुख्य रूप से शेख अलीम , संजय मसानी सुनील केदार अशोक सिंह राधे लाल बघेल महेंद्र पटेल जीवन पटेल प्रदीप अहिरवार गुड्डू राजा बुंदेला , आदि प्रादेशिक स्तर पर कुछ ऐसे नाम है जिनका स्टार प्रचारक के रूप में नाम लेना अथवा क्षेत्र की जनता में इन लोगों का योगदान पूरी तरह एवं शून्य ही कहा जा सकता है । वहीं दूसरी और राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारकों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले में राष्ट्रीय स्तर के प्रथम पंक्ति के कांग्रेस पार्टी के नेता में राहुल गांधी , प्रियंका गांधी , सोनिया गांधी , को छोड़कर अन्य जितने भी नेता स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किए गए हैं उनका जमीनी स्तर पर कोई भी व्यक्तित्व ऐसा नहीं है जहां पर जनता को उनके भाषण अथवा उनके व्यक्तित्व से प्रभावित किया जा सके । कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची पूरी तरह से हास्यास पद दिखाई देती है ।
घाटी में हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसिया
29 Oct, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू । इजराइल और हमास की लड़ाई के बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। केंद्रीय एजेंसियों के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है कि जिस तरह से हमास ने इस्राइल पर औचक हमला किया है, कुछ उसी तरह की ट्रिक का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के आतंकी संगठन, जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर सकते हैं। हालांकि दोनों जगहों की भौगोलिक परिस्थितियों में कोई समानता नहीं है। जम्मू-कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं। ग्लाइडर में बैठकर या किसी दूसरी ऐसी ही तकनीक के जरिए आतंकी, जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ नहीं कर सकते। इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। वजह, पाकिस्तान के आतंकी कैंपों में हमास के हमले को एक नए आइडिया की तरह देखा जा रहा है।
सूरत में एक ही परिवार की सामूहिक आत्महत्या का संदिग्ध मामला सामने आया
29 Oct, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सूरत । गुजरात के सूरत शहर में आठ साल से कम उम्र के तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के सात सदस्य मृत पाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को आधी रात में परिवार के सदस्यों में से एक ने खुद को फांसी लगाने से पहले अपनी पत्नी, तीन बच्चों और अपने माता-पिता को जहर दे दिया। बच्चों में तीन और पांच साल की दो बेटियां और सात साल का बेटा शामिल है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, परिवार सूरत के पालनपुर में सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में रहता था। घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें कहा गया है कि परिवार आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठा रहा है।
सूरत के पुलिस उपायुक्त ने कहा, एक ही परिवार के सात लोगों की आत्महत्या से मौत हो गई है। छह ने जहर खाया और एक ने फांसी लगा ली। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि कुछ आर्थिक लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।आगे की जांच जारी है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि, ठेकेदारी करने वाले 37 साल के व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया, जबकि तीन बच्चों सहित उनके परिवार के छह सदस्यों के शव घर के बिस्तर और फर्श पर पड़े मिले। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि परिवार के छह सदस्यों की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है।
मालवा का बेहद रोमांचक मुकाबला इंदौर1 में, केंद्रीय अनुभवी नेता और स्थानीय उम्मीदवार में है जंग
29 Oct, 2023 08:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश की कमर्शियल कैपिटल इंदौर की महत्वपूर्ण मानी जाने वाली विधानसभा एक इस बार रोचक मुकाबले से भरी दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ मौजूदा कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का स्थानीय वर्चस्व सामने है, वहीं भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय का मंजा हुआ सियासी अनुभव चुनौती देता नजर आ रहा है। असंतुलित इस मुकाबले में जहां संजय के अपने जीत के दावे हैं, वहीं कैलाश अपनी विजय के लिए निश्चित दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल जनसंपर्क के दौर में दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे को चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं और मौका मिलने पर एक दूसरे से आशीर्वाद और सियासी ज्ञान का आदान प्रदान भी दोनों के बीच होता नजर आ रहा है।
विधानसभा क्रमांक एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय अपनी साफगोई और विकास इरादों के साथ क्षेत्र में सक्रिय हैं। ग्रीन पार्क से लेकर बाणगंगा तक फैली हर छोटी.बड़ी बस्ती तक पहुंचकर वे अपनी बात रख रहे हैं और लोगों को इस चुनाव बदलाव का निमंत्रण दे रहे हैं। कई दिनों से अपने क्षेत्र में सक्रियता रखते हुए उन्होंने चंदन नगर, गंगा नगर, राज मोहल्ला, बड़ा गणपति, मल्हारगंज, जूना रिसाला, सदर बाजार के साथ मरी माता चौराहा और बाणगंगा तक के विभिन्न इलाकों तक अपनी पहुंच बनाई है। हर राह उनके लिए पलक पांवडे बिछाए मतदाता उनका पुष्पमालाओं से स्वागत कर रहे हैं। आरती उतारकर तिलक लगाते हुए विजयी भवो का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। कैलाश अपने पुराने कार्यकाल के दौरान किए गए बजरंग नगर, नेहरू नगर, मील एरिया आदि के कायाकल्प का जिक्र करते हुए कहते हैं कि जिस तरह इन पिछडे इलाकों में आज मुख्यधारा बह रह रही है, उसी तरह आने वाले समय में विधानसभा क्रमांक एक सुविधाओं से भरी होगी।
विकास किया है, विकास करते रहेंगे...
मतदाताओं के बीच पहुंच रहे कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि हमारी विकास करने की नीयत है, हम में विकास करने की सलाहियत है और हमें विकास से ही संतुष्टि मिलती है। इसका उदाहरण शहर के उन इलाकों को देखकर लिया जा सकता है, जहां कभी अव्यवस्थाओं का डेरा हुआ करता था। इस बार पार्टी ने मुझे अपने ही शहर के एक अभिन्न अंग माने जाने वाले एक नंबर विधानसभा की सेवा का मौका दिया है। अब तक सुविधाओं से वंचित रहे इस इलाके में विकास की गंगा बहाना और लोगों को उनकी मूलभूत जरूरतों से ओतप्रोत करना ही मेरा उद्देश्य है।
पीएम मोदी 30 अक्टूबर को गुजरात में 5000 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे
29 Oct, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 अक्टूबर 2023 को उत्तरी गुजरात के खेरालु में रु. 5000 करोड़ से अधिक लागत वाली ढांचागत रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे| इन परियोजनाओं में विरमगाम-सामाख्याली रेल लाइन का 182 किलोमीटर लंबा दोहरीकरण, कटोसन रोड-बेचराजी रेल लाइन का 29.65 किलोमीटर लंबा गेज परिवर्तन और साथ ही वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का 77 किलोमीटर लंबा न्यू भांडू से न्यू साणंद उत्तरी खंड शामिल है|
विरमगाम-सामाख्याली रेल लाइन (182 किमी) के दोहरीकरण का लोकार्पण
विरमगाम-सामाख्याली रेल लाइन (182 किमी) 1492 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हो गई है| इस अतिरिक्त लाइन का उद्देश्य मौजूदा सिंगल लाइन खंड को डिकंजेस्ट करना और इस खंड पर अधिक ट्रेनें चलाने में मदद करना है| नई लाइन से ट्रैक क्षमता भी बढ़ेगी और ट्रेनों की समयपालनता में भी सुधार होगा| इसके अलावा यह परियोजना मालगाडियों की आवाजाही को सुचारू बनोगी और इस महत्वपूर्ण खंड पर माल ढुलाई क्षमता बढ़ाएगी, जिससे गुजरात में बंदरगाहों के साथ बेहतर रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी| इससे कच्छ के रण आदि स्थानों के लिए पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा| साथ ही गुजरात के सुरेन्द्रनगर, मोरबी और कच्छ जिलो के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को गति मिलेगी| विद्युतीकरण खंड स्वच्छ, हरित और पर्यावरण अनुकूल रेल परिवहन की सुविधा प्रदान करेगा|
कटोसन रोड-बेचराजी रेल लाइन (29.65 किमी) के गेज परिवर्तन का लोकार्पण
कटोसन रोड-बेचराजी रेल लाइन परियोजना का गेज परिवर्तन राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति और मल्टीमोडल कनेक्टिविटी के लिए पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अनुरूप शुरू किया गया है और 450 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है| यह लाइन आसपास के ऑटोमोबाइल उद्योग को लंबी दूरी तक बड़ी मात्रा में परिवहन करने में सहायता करेगी| इससे लॉजिस्टिक लागत में कमी आएगी और राज्य के लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक रैंकिंगमें सुधार होगा| यह परियोजना मंडल बेचराजी विशेष निवेश क्षेत्र (एमबीएसआईआर) को लगभग 70000 करोड़ का निवेश लाने में सुविधा प्रदान करेगी और गुजरात राज्य में रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे|
वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (77 किमी) के न्यू भांडू से न्यू साणंद (उत्तर) खंड और 24 किमी कनेक्टिंग लाइनों का लोकार्पण
वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का न्यू भांडू से न्यू साणंद (एन) खंड 77 किमी लंबी विद्युतीकरण डबल लाइन के साथ साथ 24 किमी लंबी कनेक्टिंग लाइनों के साथ डब्ल्यूडीएफसी का एक महत्वपूर्ण खंड है| इस खंड की कुल परियोजना लागत लगभग 3184 करोड़ रुपए है| यहां दो डीएफसी स्टेशन अर्थात न्यू घुमासन क्रॉसिंगस्टेशन और न्यू साणंद (एन) जंक्शन स्टेशन हैं| यहां 19 बडे पुल, 105 छोटे पुल और 5 रेल फ्लाईओवर हैं| इसके अलावा 6 आरओबी, 81 आरयूबी के माध्यम से सड़क लेवल क्रॉसिंग को हटाने से सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ी है और डीएफसी एलाइनमेंट पर शीघ्र माल ढुलाई की सुविधा मिली है| यह रेल कॉरिडोर अहमदाबाद, गांधीनगर और मेहसाना जिलों से होकर गुजरता है| यह आयात-निर्यात यातायात की तेज आवाजाही और ट्रांजिट समय को कम करने के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के माध्यम से पूर्वी और उत्तरी भारत के साथ गुजरात के पिपावाव, पोरबंदर, जामनगर जैसे प्रमुख बंदरगाहों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाएगा| यह खंड तेज आवाजाही के कारण विरमगाम, जखवाडा, देत्रोज, लिंच के फ्रेट टर्मिनलों और जामनगर क्षेत्र (सिक्का, रिलायंस और एस्सार टर्मिनल, मीठापुर) में माल लदान केन्द्रों और साणंद में मल्टी मोडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) से कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा प्रदान करेगा| यह आणंद में डेयरी उद्योग, जामनग में तेल रिफाइनरी और दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के साथ शीघ्र कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा| इसका उद्देश्य अधिक पैसेंजर और मालगाडियों की क्षमता निर्माण के साथ गुजरात रेल नेटवर्क को डिकंजेस्ट करना है|
मोदी का गरबा गीत,आज रात में झूमेंगे एक लाख लोग, गुजरात में बनेगा 'विश्व रिकॉर्ड'
28 Oct, 2023 07:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे गरबा गीत, दो लाख वॉट की साउंड सिस्टम के बीच आज गुजरात में एक लाख लोग एक साथ गरबा करेंगे। पूनम की रात में चंद्रगहण से पहले तक यह आयोजन गुजरात के राजकोट शहर में होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे गरबा गीत को बजाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए राजकोट के रेसकोर्स मैदान में अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं। नवरात्रि फेस्टिवल से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखा गया गरबा गीत 'गार्बो' रिलीज हुआ था। कुछ दिनों पहले पीएम द्वारा लिखा गया यह गीत 190 सेकेंड का है। इसे पीएम ने माड़ी गरबा कहा था।
ध्वनि भानुशाली ने गाया है गरबा
गार्बो नाम के इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने गाया है। इसे तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गीत के रिलीज होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि यह कई यादें ताजा कर देता है। मैंने कई सालों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं साझा कर रहा हूं। गुजरात के राजकोट में जब एक लाख लोग एक साथ गरबा खेलेंगे तो वडोदरा का पिछला रिकॉर्ड टूट जाएगा। वडोदरा में नशे के खिलाफ 60 हजार लोगों ने एक साथ गरबा खेला था।
11 बजे तक चलेगा कार्यक्रम
प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष भरत बोगरा ने बताया कि 28 तारीख को शरद पूर्णिमा की रात 7 बजे से 11 बजे तक राजकोट रेस कोर्स में 2 गरबे होंगे। कलाकार पार्थिव गोहिल और उनकी टीम लोगों का मनोरंजन करेगी। प्रधानमंत्री द्वारा लिखित गरबा पर एक लाख लोगों के एक साथ गरबा खेलने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा और इसके लिए तीन टीमों का पंजीकरण होने जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल, गृह मंत्री हर्ष शामिल होंगे। इस आयोजन के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज होने की संभावना है। कार्यक्रम के लिए पार्किंग और सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं।
नवरात्रि में व्रत रखते हैं पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शक्ति के बड़े उपासक हैं। वे नवरात्रि में दशकों से उपवास रखते हैं। शायद यही वजह है कि उन्होंने सालों बाद फिर से गरबा लिखा है। पीएम मोदी 30 अक्टूबर को गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं। वह अपने दौरे की शुरुआत गुजरात के सबसे बड़े शक्तिपीठ अंबाजी से करेंगे। पीएम मोदी मां अंबे का आशीर्वाद लेकर अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
गोवा में कैदियों ने जलाया रावण का पुतला, चार निलबिंत
28 Oct, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पणजी । गोवा के कोलवाल केंद्रीय कारागार में दशहरे का जश्न मनाते कैदियों के रावण का पुतला फूंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में जेल के चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है। जेल के महानिरीक्षक ओमवीर सिंह ने उत्तर गोवा में कोलवाल की केंद्रीय जेल में तैनात सहायक अधीक्षक चंद्रकांत हरिजन, जेलर महेश फाडते और अनिल गांवकर तथा सहायक जेलर रामनाथ गौड़े का निलंबन आदेश जारी किया।
सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है, जिसमें कैदियों को दशहरे की पूर्व संध्या पर जेल परिसर में पटाखों से रावण का पुतला जलाते देखा जा सकता है।
जेल के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ‘‘निलंबन आदेश में कहा गया है कि जेल अधिकारियों को यह जवाब देना होगा कि कैदियों को पूर्व अनुमति के बिना पुतला बनाने की अनुमति कैसे दी गई। इसकी भी जांच की जाएगी कि जेल परिसर में मोबाइल फोन की अनुमति कैसे दी गई।’’ उन्होंने बताया कि निलंबन आदेश में कहा गया है कि यह घटना जेल की सुरक्षा के मुद्दे को दिखाती है। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकरण के लिए मुख्य रूप से जेल अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है, इसलिए जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
सड़क दुर्घटना में ट्रक से कुचलकर कुल 7 लोगों की मौत
28 Oct, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में शनिवार एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से छह फूल विक्रेताओं की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल चार अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
पुलिस के अनुसार, खड़गपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बुरोमला इलाके में मुख्य सड़क पर फूलों से भरी बोरियां एक पिकअप वैन में लाद रहे फूल विक्रेताओं के ऊपर से अचानक एक सीमेंट से भरा ट्रक गुजर गया। इस दौरान तीन लोगों मौके पर जबकि तीन की अस्पताल में जाने के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि अस्पताल में भर्ती चार अन्य लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई गई है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने शुरुआती बचाव कार्य शुरू कर दिया। बाद में, खड़गपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने अभी तक मृतकों और घायलों की पहचान का खुलासा नहीं किया है।
उधर बांकुरा जिले में हुई एक अन्य घटना में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। पीड़ित की पहचान 44 वर्षीय शांतो भुई के रूप में हुई है।
51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपकर बोले PM मोदी, ये मौका दीपावली से कम नहीं
28 Oct, 2023 02:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेले के तहत 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। रोजगार मेले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार केवल घोषणा ही नहीं करती, काम भी करती है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिवाली में अभी कुछ ही वक्त बाकी है लेकिन नियुक्ति पत्र पाने वाले 50,000 युवाओं के परिवार के लिए यह मौका दिवाली से ज़रा भी कम नहीं है, आपने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। इसके लिए आप सभी नौजवान साथी और विशेष कर हमारी बेटियां बधाई की पात्र हैं।
खादी की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसे महीने हमने बापू जी की जयंती भी मनाई है, जो खादी अपनी चमक खो चुकी थी, उसकी चमक भी अब वापस लौट आई है। 10 साल पहले खादी की बिक्री 30,000 करोड़ के आसपास थी। अब यह 1.25 लाख करोड़ रुपए को पार कर गई है।
युवाओं को इन विभागों में नौकरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं, उन्हें गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, रेल मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा, साक्षरता विभाग और मंत्रालय सहित सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी दी गई है।