देश (ऑर्काइव)
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से टारगेट किलिंग, पुलिसकर्मी की हत्या
1 Nov, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में आंतकियों ने बारामूला में एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी। हमले में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी गुलाम मोहम्मद डार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांसें ली। डार जम्मू-कश्मीर पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल थे। आतंकियों ने वेलू क्रालपोरा गांव में उनके घर में घुसकर गोलीबारी की थी।
बीते तीन दिनों में ये तीसरा टारगेटेड अटैक है। इससे पहले सोमवार को पुलवामा में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। जबकि, रविवार को श्रीनगर में एक पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मारकर घायल कर दिया गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, घायल पुलिसकर्मी शहीद हो गए। हम शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
बुरे फंसे कमलनाथ...
1 Nov, 2023 08:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेसियों को न तो मध्यप्रदेश से प्यार है और न ही यहां की जनता से। पार्टियों की विचारधारा अलग हो सकती है, इसका मतलब यह नहीं कि प्रदेश को ही चौपट प्रदेश कहा जाए। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सत्ता हासिल करने के फेर में न तो जनता की हो पाई और न ही उसे मध्यप्रदेश से कोई लगाव है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपरोक्त बातें कमलनाथ द्वारा मध्यप्रदेश को चौपट प्रदेश कहे जाने के जवाब में कहीं। सीएम ने कहा कि जनता या प्रदेश को गलत कहना कांग्रेस की मंशा को स्पष्ट करता है। विपक्षी पार्टी को यदि नेताओं से कोई शिकायत होती है तो वह एक दूसरे पर तंज कर सकते हैं, आरोप भी लगा सकते हैं, लेकिन कांग्रेस का प्रदेश को ही चौपट प्रदेश कहना सीधे तौर पर यह बताता है कि पार्टी के नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को चौपट प्रदेश कहना प्रदेश का अपमान है और फिर कांग्रेस यहां लंबे समय से सत्ता में है ही नहीं, तो उनकी यह बयानबाजी किसी सूरत में सही नहीं कही जा सकती। प्रदेश की जनता इस बात को भलीभांति जानती है कि जनता के हित के लिए सरकार द्वारा किस तरह लाभकारी योजनाएं शुरू की गईं। कांग्रेस मध्यप्रदेश को बदनाम कर रही है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय निवेश और प्रोजेक्ट शुरू होने से ग्लोबल स्तर पर मध्यप्रदेश की छवि एक उन्नत प्रदेश के रूप में उभरी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यदि मुझसे राजनीतिक बैर है तो मुझे गालियां दो, प्रदेश का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस के शासन काल में सही मायने में प्रदेश को चौपट करने की सभी कोशिशे की गईं, आदिवासियों को मिलने वाली सहायता राशि बंद कर दी गई, अब प्रदेश उन्नति का प्रदेश है। मध्यप्रदेश की धरती वीरता और शौर्य की कहानी कहती है, यह वो धरा है जहां धन संपदा, वन संपदा, खनिज संपदा, जन संपदा, प्राकृतिक संसाधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। यहां के लोग सांस्कृतिक मूल्यों का पालन करने वाले भोलेभाले लोग है, ऐसे प्रदेश को चौपट प्रदेश कहने से पहले कमलनाथ को सौ बार सोचना चाहिए। मध्यप्रदेश का अपमान देश का अपमान है।
मणिपुर में पुलिस कमांडो की टीम पर हमला
1 Nov, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल । मणिपुर में पुलिस कमांडो की टीम पर हमला किया गया। पुलिस कमांडो की एक टीम को तेंगनौपाल में मंगलवार सुबह एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल के रूप में एक सीमावर्ती शहर में भेजा गया था, लेकिन रास्ते में संदिग्ध विद्रोहियों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि तेंगनौपाल जिले से 10 किमी दूर घात लगाकर किए गए इस हमले में कई कमांडो घायल हो गए।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि असम राइफल्स के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस कमांडो को बचाया। कई घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
भारत-म्यांमार सीमा पर टेंगनौपाल के शहर मोरेह, में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चिंगथम आनंद की संदिग्ध उग्रवादियों ने स्नाइपर से गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वो एक हेलीपैड के निर्माण का निरीक्षण कर रहे थे। घटनास्थल राज्य की राजधानी इंफाल से लगभग 115 किमी दूर है।
सूत्रों ने बताया कि मैदानी इलाकों में राजमार्ग के लिए कागज पर दूरी ज्यादा नहीं है, लेकिन इंफाल-मोरे मार्ग में कई पहाड़ियां, जंगल और हेयरपिन मोड़ हैं, जो विद्रोहियों द्वारा घात लगाकर किए जाने वाले हमले के खतरे को काफी बढ़ा देते हैं।
पुलिस अधिकारी की हत्या करने वाले संदिग्ध विद्रोही स्नाइपर को मार गिराने के लिए ऑपरेशन शुरू करने के बाद मणिपुर पुलिस ने मोरेह में कमांडो बलों को भेजा था। पुलिस अधिकारी पर घात लगाकर किए गए हमले से जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में कड़ी मेहनत से हासिल की गई सामान्य स्थिति के बीच सुरक्षाबलों और विद्रोहियों के बीच शत्रुता में तेज वृद्धि हुई है।
3 मई की हिंसा के बाद से मणिपुर पुलिस कमांडो का एक छोटा दस्ता मोरेह में तैनात है, जिसे और मजबूत किया जा रहा है। हालांकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस कर्मियों को उपद्रवियों द्वारा सड़कों को अवरुद्ध करने के कारण सीमावर्ती शहर में भेजना आसान नहीं है। इसीलिए एक बड़े हेलीपैड की जरूरत महसूस की गई और इसलिए इसे बनाने का निर्णय लिया गया।
नया हेलीपैड राज्य और बीएसएफ द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जा रहा है। मोरेह में ये तीसरा हेलीपैड होगा, दो अन्य हेलीपैड असम राइफल्स के अधीन हैं, जिनका परिचालन नियंत्रण सेना के पास है।
राज्य बल और बीएसएफ, पुलिस और अर्धसैनिक जवानों को मणिपुर के अन्य हिस्सों से मोरेह तक पहुंचाने के लिए नया हेलीपैड बना रहे हैं। मोरेह में कई स्थानों पर उपद्रवियों द्वारा सड़क अवरुद्ध किए जाने और घात लगाकर हमला करने का बड़ा जोखिम है, जैसा कि आज हुआ। सूत्रों ने कहा कि उग्रवादी नए हेलीपैड को चालू होने से रोकना चाहते हैं।
धाराशिव जिले में लगा कर्फ्यू, मराठा आरक्षण आंदोलन में हिंसा के बाद अलर्ट पर महाराष्ट्र सरकार
31 Oct, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दरअसल सोमवार को महाराष्ट्र में जारी मराठा आरक्षण आंदोलन सोमवार को हिंसक हो गया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने दो एनसीपी विधायकों के घरों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन धाराशिव में कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू के दौरान पांच से ज्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर रोक रहेगी। धाराशिव के जिला अधिकारी सचिन ओमबासे ने सोमवार रात को यह आदेश जारी किया है।
स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद
सरकारी आदेश में कहा गया है कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया है और यह अगले आदेश तक जारी रहेगा। यह आदेश स्कूल, कॉलेजों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी लागू होगा। हालांकि दवाई और दूध बेचने वाली दुकानों, सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक बस सेवा, अस्पताल और मीडिया को प्रतिबंधों से छूट दी गई है। मराठा आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में भूख-हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिले की ओमेर्गा तहसील में कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बस में आग लगाने की घटना घटी है।
हिंसक हुआ मराठा आंदोलन
मराठा आंदोलन कुछ जगहों पर हिंसक हो गया है। सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने तीन विधायकों के घर और कार्यालयों में आग लगा दी। साथ ही नगर परिषद की इमारत को भी निशाना बनाया गया। हिंसा की अधिकतर घटनाएं बीड जिले में हुईं। बीड में भी प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। बीड में कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। बीड में एनसीपी कार्यालय में आग लगा दी गई। वहीं दो एनसीपी विधायकों के घरों को भी आग के हवाले कर दिया गया।
सरदार पटेल की जयंती पर पीएम मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दी श्रद्धांजलि
31 Oct, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार को गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने देश को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई, जिसमें मौजूद लोगों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।
केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर राष्ट्रीय एकता दिवस परेड किया गया। जिसमें सबसे पहले विभिन्न राज्यों के पुलिस बलों ने हिस्सा लिया। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी परेड में शामिल हुई। वहीं, नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई गणमान्य लोगों ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने पटेल को याद करते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा, "सरदार पटेल की जयंती पर हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण को याद करते हैं, जिसके साथ उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है। हम उनकी सेवा के सदैव ऋणी रहेंगे।"
1875 में गुजरात में जन्मे पटेल एक वकील थे और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक प्रमुख कांग्रेस नेता और महात्मा गांधी के सहयोगी के रूप में उभरे। स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में उन्हें अपने अनुनय और दृढ़ता के मिश्रण से सैकड़ों रियासतों को संघ में एकजुट करने का श्रेय दिया जाता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जयंती पर लौहपुरुष को किया याद
राजधानी के पटेल चौक पर आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति, धनखड़, शाह और अन्य लोगों ने भारत के पहले गृह मंत्री की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिसे 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है।
'एक्स' पर एक पोस्ट में शाह ने कहा कि भारत की एकता और समृद्धि सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन का एकमात्र उद्देश्य था। शाह ने कहा कि अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति, राजनीतिक ज्ञान और कड़ी मेहनत से पटेल ने 550 से अधिक रियासतों में विभाजित भारत को एक एकजुट राष्ट्र बनाने के लिए काम किया था।
उन्होंने 'एक्स' पोस्ट पर कहा, "देश के पहले गृह मंत्री के रूप में सरदार साहब का राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन और राष्ट्र-निर्माण कार्य हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। लौह पुरुष सरदार पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि और राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं।"
पटेल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वालों में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
सीएम योगी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
सरदार पटेल की जयंती पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री और सीएम योगी ने लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई।
देशभर में आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस घोषित कर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्र, युवा और एथलीट सहित बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। इस दौरान राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा तथा देश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान के लिए शपथ भी ली जाएगी।
लौह पुरुष की 148वीं जयंती पर बोले अमित शाह.....
31 Oct, 2023 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली के पटेल चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने 'रन फॉर यूनिटी' को झंडी दिखा कर रवाना किया।
सरदार वल्लभभाई पटेल को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरा देश 2014 से इस दिन को एकता दिवस के रूप में मनाता है। आजादी के बाद अंग्रेज इस देश को खंड-खंड होने के लिए छोड़ कर गए थे, उस वक्त 550 से ज्यादा रियासतों को कुछ ही दिनों में एकता के धागे में पिरो कर भारत का मानचित्र बनाने का काम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया।
सरदार पटेल के कारण ही आज हमारा भारत है- अमित शाह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सभी नागरिकों से 2047 तक दुनिया के सभी क्षेत्रों में राष्ट्र को शीर्ष स्थान पर रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के कारण ही आज हमारा भारत है। उनके अविस्मरणीय योगदान के कारण कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरा देश एकजुट है। सरदार पटेल के योगदान और दूरदर्शिता के बिना हम आज यहां नहीं होते।
अमित शाह ने लोगों को दिलाई शपथ
इस अवसर पर अमित शाह ने दौड़ में भाग लेने वालों को एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बताया कि दौड़ में 7,700 लोगों ने हिस्सा लिया है। इस दौड़ में भाग लेने वालों में खेल हस्तियां, खेल प्रेमी और केंद्रीय पुलिस बलों के कर्मी शामिल थे।
31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रही केंद्र
बता दें कि केंद्र सरकार साल 2014 से 31 अक्टूबर को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मना रही है। सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था। वह भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री भी रहे हैं। उन्होंने 550 से अधिक रियासतों का भारत में विलय किया था।
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मल्लिकार्जुन खरगे ने दी श्रद्धांजलि, कहा.......
31 Oct, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने एक मजबूत और प्रगतिशील भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए इंदिरा गांधी की सराहना की।
भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज ही के दिन 1984 में उनके अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर दी गई थी। खरगे और पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने यहां पूर्व प्रधानमंत्री को उनके स्मारक 'शक्ति स्थल' पर पुष्पांजलि अर्पित की। 'एक्स' पर एक पोस्ट में खरगे ने देश के प्रति उनके समर्पण को उजागर करने के लिए इंदिरा गांधी का एक उद्धरण पोस्ट किया।
खरगे ने कहा, "अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व, अद्वितीय कार्यशैली और दूरदर्शिता से मजबूत और प्रगतिशील भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री और हमारी आदर्श इंदिरा गांधी को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।" कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "शक्ति, दृढ़ संकल्प और मजबूत नेतृत्व की मिसाल, देश की पहली महिला प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि।"
राम मंदिर शिलान्यास , उद्घाटन कार्यक्रम के बाद ।
31 Oct, 2023 10:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजनीति में कब, कौन और किस पार्टी के स्वर बदल जाएं, इसका अंदाजा उसी समय लग सकता है जब संबंधित प्रदेश अथवा देश में चुनावी माहौल हो । मध्य प्रदेश में वर्तमान विधानसभा चुनाव के साथ-साथ राष्ट्रीय परिदृश्य में आने वाले लोकसभा चुनाव एवं वर्तमान परिदृश्य में छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान के साथ-साथ तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं । चार दिवस पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है । मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव एवं राष्ट्रीय स्तर पर इसका असर कांग्रेस पार्टी के लिए विपरीत ना हो इसके चलते मध्य प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच स्वर अचानक राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के क्रम में बदल चुके हैं । मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अब भगवान श्री राम को आदर्श एवं सनातन को अपनी पहचान बता रहे हैं । मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच भगवान श्री राम मंदिर के कारण कांग्रेस को किसी तरह का हिंदू वोट बैंक का नुकसान ना हो इसके चलते कांग्रेस पार्टी ने अपने पुराने स्वर बदलते हुए नए स्वर एवं रूप धारण कर लिया है ।
कमलनाथ तो हो गए भगवाधारी । कहा- मैं हनुमान भक्त और राम भक्त ..
वर्ष 2020 में भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने आप फेसबुक एवं ट्विटर अकाउंट पर भगवा कपड़ा ओढ़ कर फोटो डाली थी । वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में चुनाव के साथ दिवस पूर्व जब अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य अतिथि कार्यक्रम तय हुआ , वैसे ही मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के चलते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने आप को राम भक्त कहते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से भगवान श्री राम का उपासक एवं हनुमान जी का भक्त बताया ।
पू्र्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी मंदिर का निर्माण करना चाहते थे। मंदिर ट्रस्ट ने आधिकारिक कार्यक्रम के लिए कांग्रेस को आमंत्रित नहीं किया है, और कांग्रेस इसे लेकर कोई विवाद नहीं चाहती है और पार्टी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अतिथि सूची तय करने के लिए ट्रस्ट का विशेषाधिकार है। मंगलवार को पार्टी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि आखिरकार राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह का नुकसान ना हो इस उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम के प्रति प्रेम स्पष्ट रूप से दिखाई दिया है ।
प्रियंका गांधी ने राम मंदिर शिलान्यास के समय लगाया था जयकारा ।
कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जिस तरह राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम का स्वागत एवं वंदन किया था उसी क्रम में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम का भी जमकर समर्थन किया है । हाल ही में मध्य प्रदेश के दौरे पर आई प्रियंका गांधी ने भगवान श्री राम के जयकारे के साथ अपने कार्यक्रम का शुभारंभ दमोह के कार्यक्रम में किया था । वर्ष 2020 में भी राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बयान जारी कर कहा कि राम मंदिर का निर्माण राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक सद्भाव का प्रतीक होगा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में अपने निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और कहा कि ‘हम मध्य प्रदेश के लोगों की ओर से अयोध्या में 11 चांदी की ईटें भेज रहे हैं। कल (बुधवार) वह ऐतिहासिक दिन है, जिसके लिए पूरा देश इंतजार कर रहा था।' कांग्रेस के प्रवक्ता और लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने भी इस अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी। सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का कांग्रेस ने पहले ही स्वागत किया है, जिसने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था।
कांग्रेस को राम और मंदिर से परहेज, हमास का समर्थन
31 Oct, 2023 08:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर सवाल दागे
- कांग्रेस की दोहरी मानसिकता, पार्टी कभी नहीं चाहती थी कि राम मंदिर विवाद का हल निकले
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दोहरी मानसिकता खुलकर सामने आ गई है। राम शब्द को लेकर कांग्रेस को शुरू से ही आपत्ति है, वहीं राम मंदिर के विषय को लेकर पार्टी चुनाव आयोग चली गई है। जबकि समय पड़ने पर कांग्रेस के बड़े नेता मंदिर भी जाते हैं और राम का नाम भी लेते हैंं। दिग्विजय ने रविवार को इस बात को स्वीकार किया के वह सनातन धर्म का पालन करने वाले सच्चे हिंदु हैं। कांग्रेस की इसी दोहरी मानसिकता को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। पार्टी प्रवक्ता ने सीधे पूछा कि यदि पार्टी को राम से परहेज है तो महात्मा गांधी की समाधि पर रघुपति राघव राजा राम, क्यों लिखा है? क्या यह सांप्रदायिकता नहीं है, और यदि मंदिर से परहेज है तो चुनाव का मौसम आते ही कांग्रेस के बड़े नेता मंदिर क्यों पहुंच जाते हैं। कांग्रेसी नेताओं के दोहरे रवैये को जनता देख भी रही है और समझ भी रही है जिसका जवाब मतदान के माध्यम से दिया जाएगा।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अब क्योंकि राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है, इसलिए कांग्रेस के भीतर खलबली मच गई है कि राम मंदिर पर भाजपा को किस तरह घेरा जाए। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस राममंदिर का निर्माण कभी नहीं चाहती थी, कश्मीर की तरह ही कांग्रेस राम मंदिर के विवाद को भी उलझा कर ही रखना चाहती थी। वहीं केरल के नेताओं का हमास प्रेम एक वर्चुअल कांफ्रेंस से सामने आ गया, राहुल गांधी केरल से सांसद है।
सनातन के खिलाफ षडयंत्र का हिस्सा है मंदिर विरोध
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विषय सिर्फ राम मंदिर का नहीं है, बल्कि सनातन के खिलाफ षडयंत्र चलाया जा रहा है। हाल ही में एक कांफ्रेंस हुई थी, जिसका विषय था-इरेडिकेशन ऑफ सनातन। यानी सनातन का समूल नाश। उन्होंने कहा कि केरल में आतंकी संगठन हमास के एक नेता वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी जो केरल से सांसद हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इस पर आपका क्या कहना है? उन्होंने कहा कि यह अकेला मामला नहीं है, बल्कि यह एक योजना का हिस्सा है। हमास की यह रैली और कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख द्वारा बाबरी मस्जिद कहा जाना, इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस के पास न विकास के मुद्दे नहीं हैं। इसलिए वह अपने पुराने स्टाइल यानी सांप्रदायिकता भड़काने पर आ गई है।
साक्ष्य न मिले इसलिए खुदाई रूकवाई
22-23 दिसंबर 1949 की रात जब अयोध्या में श्री रामलला का प्राकट्य हुआ उस समय तत्कालीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री मामले को दबाने के लिए फैजाबाद पहुंच गए, लेकिन जिला मजिस्ट्रेट ने उन्हें वहीं रोक दिया। लेकिन जब बाद में विवाद बढ़ा और अदालत में पहुंचा तो 1961 में मुस्लिक वर्ग ने पक्षकार बनने से मना कर दिया। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया केके मोहम्मद ने अपनी किताब में लिखा कि उस समय मुस्लिम समाज में एक विचार था कि हमें इस विवाद में नहीं पड़ना चाहिए, लेकिन टाइटल सूट की मियाद बीतने के 11 दिन पहले दिसंबर, 1961 में अचानक मुस्लिम पक्षकार बन गए। निश्चित तौर पर कांग्रेस ने ही मुस्लिम पक्ष को इसके लिए उकसाया था। यही नहीं, 1976 में इंदिरा गांधी जी के जमाने में जब आर्कियोलॉजिकल सर्वे की खुदाई चल रही थी, तो नीचे आठ खंबे निकल आए। तब वामपंथी इतिहासकारों के दबाव में सरकार ने खुदाई रुकवा दी और कोर्ट से यह स्टे ले लिया गया। क्योंकि उन्हें डर था कि अगर खुदाई हुई, तो वहां राम मंदिर के होने के सुबुत निकल आएगें।
राजनीतिक फायदे के लिए संविधान का भी किया अपमान
21 वीं सदी में जब स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने राडर मैपिंग की रिपोर्ट प्रस्तुत की तो कोर्ट ने खुदाई करने की अनुमति दे दी। सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 2003 में खुदाई में अयोध्या में राम मंदिर होने के साक्ष्य भी मिले, लेकिन उसके बाद कांग्रेस के ही नेता वकील का चोला ओढ़ कर तथाकथित बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी की ओर से कोर्ट में खड़े होते थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री. पी.वी. नरसिम्हा राव ने सात दिसंबर1992 को कहा था कि हम बाबरी मस्जिद दोबारा तामीर करेंगे। उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा में कहा कि ये लोग सिर्फ जन भावना का ही अपमान नहीं कर रहे हैं। सांप्रदायिक वातावरण बिगाड़ रहे थे और इस्लाम का भी अपमान कर रहे थे, क्योंकि इस्लाम की मान्यता के अनुसार कांग्रेसी काफिर थे और एक काफिर को मस्जिद की तामीर करने का हक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा कभी विवादित रहे स्थल को स्पष्ट तौर पर राम जन्मभूमि कहे जाने के बावजूद कांग्रेसी ’बाबरी मस्जिद’ शब्द का प्रयोग करते रहे। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को राजनीतिक लाभ-हानि के तराजू पर तौलती रही, जबकि भाजपा के लिए यह आस्था का विषय था और आगे भी रहेगा।
केरल विस्फोट मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित
30 Oct, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोच्चि । केरल के कोच्चि में ईसाई समुदाय यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा में हुई श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में मृतक संख्या 3 हो गई जबकि 52 लोग घायल हुए। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि रविवार सुबह हुए विस्फोट में गंभीर रूप से घायल थोडुपुझा निवासी 56 वर्षीय कुमारी सहित एक 12 वर्षीया बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिससे मरने वालों की कुल संख्या तीन हो गई है। जबकि 5 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। 52 घायलों में से 30 लोगों का इलाज अभी भी विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, जिनमें से 18 लोग आईसीयू में हैं।
मामले में कोच्चि के एक व्यक्ति ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए रविवार को त्रिशूर जिले के कोडकारा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। उसने स्वीकार किया कि कलामस्सेरी में ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) लगाया था।
पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया क्योंकि उसने खुद को कोच्चि का मूल निवासी बताया था। सूत्रों ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है। सिलसिलेवार धमाकों के बाद पुलिस ने संवेदनशील 14 जिलों समेत पूरे राज्य में अलर्ट के निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य से आने-जाने वाले सभी वाहनों की सीमावर्ती इलाकों में जांच की जा रही है।
इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) समेत विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। यह धमाका तीन दिवसीय प्रार्थना के आखिरी दिन हुआ। वहीं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को हुई घटना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। एक आधिकारिक संदेश में कहा गया है कि बैठक राजधानी तिरुवनंतपुरम में सरकारी सचिवालय के सुविधा हॉल में होगी। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक संदेश में कहा,‘‘कालामस्सेरी में एक धार्मिक सभा में विस्फोट के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं, मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना। मौके पर पहुंचे केरल के पुलिस महानिदेशक शेख दरवेश ने मीडियाकर्मियों से कहा कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाली भड़काऊ खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कोच्चि के कलामस्सेरी कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। उन्होंने माना कि धमाकों की शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह एक आईईडी (शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण) का विस्फोट है। हमास और फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले तथा इजराइल के खिलाफ केरल में विभिन्न मुस्लिम संगठनों की ओर से राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के कुछ दिनों बाद ये विस्फोट हुए।
युवती का अपहरण कर पांच दरिंदों ने किया गैंगरेप
30 Oct, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संभल। दो युवकों द्वारा 19 साल की युवती का अपहरण कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार अपहरण के बाद दोनों ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर 20 दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया।
इस अपराध में दो महिलाएं भी शामिल थीं। संभल कोतवाली थाने में सातों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल सातों आरोपी फरार हैं और अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता के मुताबिक, 27 सितंबर को मोहम्मद अरशद और आसिम ने उसका अपहरण कर लिया था। दोनों उसे नशीला पदार्थ खिलाकर मुरादाबाद जिले में अपने दोस्त आशिक खान के घर ले गए, जहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
बाद में सोनी हुसैन और फैज़ आलम भी समूह में शामिल हो गए और उसके साथ कई बार मारपीट की। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि आरोपियों को दो महिलाओं सायरा बेगम और ज़ेबा खान का समर्थन प्राप्त था। उसने कहा कि वह 12 अक्टूबर को घर से भागने में सफल रही और घर लौट आई। उसकी हालत ठीक नहीं होने पर उसके भाई ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से छुट्टी मिलने पर उसने पुलिस से संपर्क कर मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुटी है।
आंध्र प्रदेश विजयनगरम में दो ट्रेनों की टक्कर में 8 की मौत, 20 घायल; पीएम मोदी ने अश्विनी वैष्णव से बात की
30 Oct, 2023 04:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विजयनगरम । आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार को दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में कम से कम आठ लोगों की जान चली गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह दुखद टक्कर विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, टक्कर मानवीय भूल या विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के सिग्नल ओवरशूट होने के कारण हुई होगी।
बचाव अभियान जारी है
दुखद घटना घटने के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया। साथ ही, दुर्घटना राहत ट्रेनें, एनडीआरएफ कर्मी और एम्बुलेंस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। साथ ही डीआरएम सौरभ प्रसाद भी घटनास्थल पर हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं.
हादसे पर रेलवे ने क्या कहा?
पूर्व मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा कि विजयनगरम से रायगढ़ जा रही एक यात्री ट्रेन विशाखापत्तनम से पलासा की ओर उसी मार्ग पर जा रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई। 'टक्कर के कारण दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बचाव और बहाली प्रक्रिया फिलहाल चल रही है।'
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
भारतीय रेलवे ने पीड़ितों के परिवारों और अन्य यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं क्योंकि हावड़ा-चेन्नई मेन लाइन में वाल्टेयर डिवीजन के विजयनगरम-कोट्टावलसा रेलवे खंड में अलामंदा और कंटाकपल्ले के बीच दो ट्रेनों की टक्कर हुई थी।
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर:
रेलवे हेल्पलाइन नंबर: 83003; 83004; 83005; 83006
बीएसएनएल लैंड लाइन नंबर: 08912746330; 08912744619
एयरटेल हेल्पलाइन नंबर: 8106053051; 8106053052
बीएसएनएल हेल्पलाइन नंबर: 8500041670; 8500041671
भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर:
0674-2301625, 2301525, 2303069
वाल्टेयर रेलवे स्टेशन - 08912885914
ट्रेन हादसे पर पीएम दुखी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पीएमओ इंडिया के अधिकारियों ने एक्स पर एक ट्वीट में कहा, उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बात की और स्थिति का जायजा लिया। इस बीच, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सभी यात्रियों को स्थानांतरित कर दिया गया है और राज्य सरकार और रेलवे अधिकारी काम कर रहे हैं। घनिष्ठ समन्वय.
घटना पर आंध्र प्रदेश के सीएम हैरान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर पोस्ट की एक श्रृंखला में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को तत्काल राहत उपाय करने और घटनास्थल पर यथासंभव एम्बुलेंस भेजने का आदेश दिया। उन्होंने राज्य सरकार के सभी विभागों को समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया कि पीड़ितों को त्वरित चिकित्सा सेवाएं मिलें।
कार्तिक प्रारंभ होते ही पुरी में जुटे हजारों श्रद्धालु
30 Oct, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुरी। कार्तिक माह का प्रारंभ 29 अक्टूबर से हो गया। ऐसे में ओडिशा की पवित्र भूमि पुरी में रविवार की सुबह से ही हजारों भक्तों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरु हो गया।ओडिशा सरकार ने पुरी में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त तैयारी की हुई है।जिला प्रशासन ने पुरी आने वाले 3 हजार से अधिक भक्तों के लिए आवास, भोजन, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था के लिए 5 हबीश्याली केंद्र तैयार किये हैं।विभिन्न स्वयंसेवी संगठन भी अपनी सेवाएं और सहायता प्रदान करने के लिए आगे आए हैं।इस महीने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों के अलावा 2 अतिरिक्त एसपी, 7 डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर, 44 एसआई और एएसआई, 70 कांस्टेबल और 18 प्लाटून बल की तैनाती की गई है।मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस संबंध में जरुरी दिशा निर्देश देते हुए सेवा केंद्रो का उद्घाटन भी किया है।गौरतलब है कि कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से शुरू होने वाले कार्तिक माह में पांच दिवसीय दिवाली, छठ पूजा और कार्तिक पूर्णिमा जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार मनाए जाते हैं।इसलिए पुरी में भक्तों का जमावड़ा लगता है, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर रखी है।
नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
30 Oct, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अगले महीने यानी नवंबर में देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों में 15 दिन कामकाज नहीं होगा। नवंबर में 2 शनिवार और 4 रविवार के चलते टोटल 6 दिन बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इसके अलावा त्योहारों के चलते अलग-अलग हिस्सों में 9 दिन और बैंक बंद रहेंगे। नवंबर में दो साप्ताहिक छुट्टियां दो-दो दिन की हो रहीं हैं। इसमें पहला 11 और 12 नवंबर दूसरे शनिवार और रविवार के चलते और 25 और 26 नवंबर को चौथे शनिवार और रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के चलते 12 जगहों को छोडक़र देशभर में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए इस दौरान में कोई भी जरूरी काम हो तो निपटा लें, अगर चूक गए तो आपके काम अटक सकते हैं।
रेप की कोशिश करने वाले डिलीवरी बॉय को पुलिस ने मारी गोली
30 Oct, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्रेटर नोएडा । पुलिस ने एक डिलीवरी बॉय के पैर में गोली मार दी। दरअसल, 27 अक्टूबर को डिलीवरी बॉय एक सोसायटी में अंडे और ब्रेड पहुंचाने गया था। वहां फ्लैट में लड़की को अकेला देख उसके साथ रेप की कोशिश करने लगा। लड़की ने जब इसका विरोध किया तो वो उसे पीटने लगा। लड़की के शोर मचाने पर आरोपी फ्लैट से फरार हो गया। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की घटना पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान सुमित सिंह (23) के रूप में हुई है। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई थी। पुलिस ने उसे ग्रेटर नोएडा से पकड़ा है। पुलिस की टीम जब आरोपी के पास पहुंची तब वो एक पुलिसवाले का पिस्टल लेकर भागने लगा। उसने पुलिस पर कुछ गोलियां भी चलाईं। पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग किया जिसमें आरोपी घायल हो गया। उसके पैर में गोली लग गई। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के एक सोसायटी में रहने वाली युवती ने ऑनलाइन अंडे और ब्रेड मंगाए थे। डिलीवरी बॉय सुमित जब फ्लैट पर पहुंचा तब युवती अकेली थी। पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसे अकेला देख आरोपी उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। युवती ने जब इसका विरोध किया तब आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगा। शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। उसी दिन पीड़िता ने पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई और रविवार को आरोपी को ग्रेटर नोएडा से पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी पुलिसवाले का पिस्टल लेकर भागने लगा और पुलिस पर गोली चलाने लगा। आरोपी को पकड़ने के और आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी फायरिंग की। इसी क्रम में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया।