देश (ऑर्काइव)
IMD: भारत में 122 वर्षों में सबसे गर्म रहा बीता दिसंबर..
5 Jan, 2023 11:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत में 2022 का दिसंबर पिछले 122 साल में सबसे गर्म रहा है। दिसंबर में देश में उच्चतम तापमान, न्यूनतम तापमान और औसत तापमान तीनों में ही जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर में इस तरह गर्मी में बढ़ोतरी असामान्य बात रही और मौसम में इस तरह के बदलाव का चलन डरावना हो सकता है मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में औसत अधिकतम तापमान 27.32 डिग्री सेल्सियस, औसत न्यूनतम तापमान 15.65 डिग्री सेल्सियस और पूरे महीने का औसत तापमान 21.49 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से काफी ज्यादा है।
रिकॉर्ड्स के मुताबिक, इस दौरान सामान्यतः औसत अधिकतमत तापमान 26.53 डिग्री, न्यूनतम 14.44 डिग्री और महीने का औसत तापमान 20.49 डिग्री पर ठहर जाता है।यानी दिसंबर में औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 0.79 डिग्री सेल्सियस, न्यूयनत तापमान, 1.21 डिग्री सेल्सियस और औसत तापमान 1.00 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रहा। पूरे भारत में दिसंबर के दौरान औसत अधिकतम तापमान 2016 के बाद सबसे ज्यादा रहा। वहीं, औसत न्यूनतम तापमान 2008 के बाद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
वहीं, दिसंबर के औसत तापमान की बात की जाए तो यह 122 साल के इतिहास में अपने सबसे उच्चतम स्तर पर रहा।जलवायु एक्सपर्ट्स और मौसम विज्ञानियों का मानना है कि दिसंबर में तापमान में इस बढ़ोतरी की वजह जलवायु परिवर्तन है, जो कि आने वाले समय में और बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है।
पूर्वी, पूर्वोत्तर और मध्य भारत में दिसंबर के दौरान तापमान में काफी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में औसत अधिकतम तापमान 25.85 डिग्री सेल्सियस रहा और यह 122 साल में सबसे ज्यादा था।
दिसंबर में 12.37 डिग्री का औसत न्यूनतम तापमान इतिहास में तीसरा सबसे ज्यादा था। इससे पहले सिर्फ 2008 (12.70 डिग्री सेल्सियस) और 1958 (12.47 डिग्री सेल्सियस) में ही दिसंबर में न्यूनतम तापमान इससे ज्यादा रहा। इन क्षेत्रों में दिसंबर का औसत तापमान भी सबसे उच्च स्तर 19.11 डिग्री सेल्सियस पर रहा।वहीं, मध्य भारत में औसत अधिकतम तापमान इतिहास के छठवें सबसे ऊंचे स्तर पर रहा। यह 29.49 डिग्री पर दर्ज किया गया। वहीं, दिसंबर का औसत न्यूनतम तापमान 1967 के 16.50 डिग्री सेल्सियस के बाद 2022 में दूसरे सबसे ऊंचे स्तर 15.88 डिग्री सेल्सियस पर रहा। इस क्षेत्र में भी पूरे महीने का औसत तपामान इतिहास में सबसे ऊंचे स्तर 22.69 डिग्री सेल्सियस पर रहा।
Corona: ओमिक्रॉन के सबसे खतरनाक वायरस से संक्रमित मिले पांच भारतीय..
5 Jan, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान सहित दुनिया के कई देशों में कोहराम मचाने वाले कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का सबसे खतरनाक सबवैरिएंट XBB 1.5 अब भारत में भी दस्तक दे दी है। कोरोना का ये सब वैरिएंट अमेरिका में सबसे पहले पाया गया था। भारत में भी इसके पांच मामले सामने आ चुके हैं।
इनमें तीन संक्रमित गुजरात, जबकि कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मामले सामने आए हैं।कोरोना का ये सब वैरिएंट काफी खतरनाक बताया जा रहा है। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वाले 44 प्रतिशत लोगों में यही सब वैरिएंट पाया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों कोरोना का ये सब वैरिएंट काफी खतरनाक बताया जा रहा है? भारत में इसके फैलने की कितनी आशंका है?
1. 104 गुना तेजी से फैलता है ये वायरस
कोरोना का नया सब वैरिएंट XBB.1.5 अब तक का सबसे संक्रामक वैरिएंट बताया जा रहा है। इसकी रफ्तार पहले के वैरिएंट से 104 गुना ज्यादा तेज है। ये कोरोना के दो वैरिएंट्स के दोबारा मिलने से बना है। विशेषज्ञों का कहना है कि BJ1 और BM1.1.1 नाम के दो कोरोना वैरिएंट आपस में मिले, तो इन दोनों का DNA यानी जेनेटिक मैटेरियल आपस में मिल गया। इससे XBB बना। फिर XBB वैरिएंट ने रूप बदला और वह XBB1 बना। इसके बाद एक बार फिर से XBB1 में G2502V म्यूटेशन हुआ जिसके बाद वो XBB.1.5 वैरिएंट बना है।
2. कोशिकाओं के प्रोटीन पर करता है असर
कोरोना का ये सब वैरिएंट इंसान के शरीर में घुसने के बाद सबसे पहले कोशिका के प्रोटीन पर असर करता है। ये शरीर के अंदर संक्रमण फैलने का पहला स्टेज है। इस वायरस की कोशिका से चिपकने की कैपेसिटी बाकी वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा है। यही वजह है कि ये ज्यादा से ज्यादा लोगों को संक्रमित करता है। इसका असर संक्रमित व्यक्ति की छाती के ऊपरी हिस्से पर ज्यादा होता है। हालांकि, राहत की बात ये है कि डेल्टा वैरिएंट की तरह ये सीधे फेफड़ों पर असर नहीं करता है। यही कारण है कि इससे जान जाने का खतरा कम हो जाता है। हालांकि, अगर फिर से इस सब वैरिएंट ने रूप बदला तो ये जानलेवा भी हो सकता है।
3. वैक्सीन को बेअसर करता है ये वायरस
विशेषज्ञों की मानें तो ये वैरिएंट इतना खतरनाक है कि ये इंसान के शरीर में कोरोना वैक्सीन को भी बेअसर कर देता है। मतलब वैक्सीनेशन और प्राकृतिक तरीके से शरीर में बनी एंटी बॉडीज को बेअसर करके संक्रमण फैलाता है।
MHA: दहशतगर्दों की भर्ती कर रहा श्रीनगर का अबु उस्मान आतंकी घोषित..
5 Jan, 2023 09:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में कट्टरपंथी ताकतों के मजबूत होने की वजह से आतंकवादी घटनाओं के बढ़ने का खतरा जताया है। जहां पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार केंद्र शासित प्रदेश में नागरिकों की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री के 1800 जवानों को उतारने वाली है, वहीं अब गृह मंत्रालय ने इस्लामिक स्टेट के जम्मू-कश्मीर में सक्रिय होने के खतरे को देखते हुए श्रीनगर के एक अहमद अहंगर को यूएपीए कानून के तहत आतंकी घोषित कर दिया है।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अहमद अहंगर उर्फ अबु उस्मान अल-कश्मीरी को यूएपीए कानून, 1967 के तहत आतंकी घोषित कर दिया गया है। श्रीनगर का रहने वाला अबु उस्मान फिलहाल अफगानिस्तान में है और जम्मू-कश्मीर में इस्लामिक स्टेट के लिए आतंकियों की भर्ती करने वालों में प्रमुख है।श्रीनगर के नवाकडल में 1974 में जन्मे अहंगर के अलकायदा और अन्य वैश्विक संगठनों से करीबी संपर्क रहे हैं। वह फिलहाल भारत में इस्लामिक स्टेट के लिए भर्तियों के रास्ते खोलने की कोशिश में जुटा है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, अहंगर कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिशों में जुटा है और इसके लिए अपने कश्मीर आधारित नेटवर्क से लोगों की पहचान भी शुरू कर दी है।गृह मंत्रालय ने बताया कि आईएसआईए ने अहंगर को भारत पर हमलों के लिए आतंकियों की भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी है। वह भारत पर केंद्रित एक ऑनलाइन प्रोपेगैंडा मैगजीन निकालने में भी भूमिका निभा चुका है। वह पिछले दो दशकों से जम्मू-कश्मीर में वॉन्टेड आतंकी है और अब अलग-अलग आतंकी संगठनों के बीच सहयोग बिठाकर कश्मीर में आतंक फैलाने की कोशिश में जुटा है।
मुंबई एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट में बढ़ोतरी
4 Jan, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । चीन जापान हांगकांग और दक्षिण कोरिया से मुंबई आने वाले नागरिकों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है और पिछले कुछ दिनों में मुंबई एयरपोर्ट पर टेस्ट में बढ़ोतरी हुई है. बताया जा रहा है कि मुंबई एयरपोर्ट पर हर रोज 600 से ज्यादा यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। इससे विदेश से आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्ट बढ़ गई है। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक इस साल एक जनवरी से देश के हर एयरपोर्ट पर चीन जापान हांगकांग दक्षिण कोरिया थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. इसलिए इस देश से आने वाले हर नागरिक का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर उतरने वाले दो फीसदी यात्रियों की सेल्फ टेस्टिंग भी की जा रही है. इसके चलते एक जनवरी से मुंबई एयरपोर्ट पर होने वाले टेस्ट की संख्या में इजाफा हुआ है. एक जनवरी से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर 300 से 400 यात्रियों की कोरोना वायरस की जांच की गई थी। लेकिन चीन जापान हांगकांग और दक्षिण कोरिया थाईलैंड और सिंगापुर जैसे छह देशों से आने वाले यात्रियों की जांच के आदेश के चलते फिलहाल मुंबई हवाईअड्डे पर 550 से 600 जांच की जा रही है. वहीं टेस्ट बढ़ने के बावजूद राहत की स्थिति है क्योंकि कोरोना के मरीज मिलने की दर शून्य है. राज्य के हवाईअड्डों पर उतरने वाले यात्रियों में अब तक केवल चार यात्री ही कोरोना वायरस से प्रभावित पाए गए हैं.
कंझावला हॉरर केस में मृतिका के साथ थी उसकी दोस्त पुलिस को दिया बयान
4 Jan, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । नव वर्ष पर दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में दर्दनाक दुर्घटना घटी। इस सड़क हादसे में युवती की मौत के बाद सड़कों पर उसके शव के साथ हुई दरिंदगी को लेकर दिल्ली सहित देशभर में लोगों में आक्रोश दिख रहा है। कंझावला हॉरर केस को लेकर मंगलवार को नया मोड़ सामने आया है। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा ने बताया सुल्तानपुरी घटना में एक नया तथ्य सामने आया है जिसके अनुसार घटना के समय मृतका के साथ एक और युवती थी। उसके मुताबिक घटना के वक्त वहां थी और उस कोई चोट नहीं आई थी। अब हमारे पास एक चश्मदीद है। वह पुलिस का सहयोग कर रही है। उनका बयान 164 सीआरपीसीके तहत दर्ज किया गया है। ये आरोपितों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। दिल्ली पुलिस जल्द ही जांच पूरी कर लेगी। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।
पुलिस के मुताबिक एक्सीडेंट में दूसरी लड़की को ज्यादा चोट नहीं आई है। वह जांच में पुलिस का सहयोग कर रही है। जब गाड़ी की टक्कर हुई तब वहां डर गई थी जिसकी वजह से उसने किसी को कुछ नहीं बताया। उसका घर घटना स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर है। वह पैदल ही घर चली गई थी। युवती ने बताया कि हादसे में गलती कार सवारों की थी जबकि आरोपितों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि स्कूटी सड़क पर लहरा रही थी जिसकी वजह से टक्कर हुई। पुलिस दोनों तरफ के बयानों की जांच कर रही है। मृतिका का एक साल पहले भी एक्सीडेंट हुआ था। ऑटोप्सी रिपोर्ट में युवती का यौन उत्पीड़न नहीं होने की बात सामने आई है।
कंझावला इलाके में शराब के नशे में धुत तेज रफ्तार बलेनो कार चालक ने पहले स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। इसके बाद टक्कर लगने से जमीन पर गिरी युवती के टायर के बीच में फंस जाने पर चालक उस करीब 10-12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस दर्दनाक हादसे में युवती के शव के चीथड़े उड़ गए। उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं बचे। इतना ही नहीं हादसे में युवती के दोनों पैर सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह से कटकर अलग हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त कार में पांच युवक सवार थे सभी नशे में धुत थे और उन्होंने तेज आवाज में गाना बजा रखा था।
एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को मुफ्त भोजन और उपचार मुहैया कराए दिल्ली सरकार
4 Jan, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय ने आप सरकार को निर्देश दिया है कि वह गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के लिये मुफ्त भोजन और चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करे । मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली पीठ ने पाया कि एचआईवी संक्रमित रोगियों को सहायता प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किफायती उपचार सहित कई पुनर्वास योजनाएं और उपाय किए गए थे। अदालत ने पाया कि वह (सरकार) ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस और एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम 2017 के तहत सख्त अनुपालन सुनिश्चित कर रही है। पीठ में न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद भी शामिल हैं। पीठ ने अपने आदेश में कहा यह स्पष्ट है कि आप सरकार 2017 के अधिनियम के वैधानिक प्रावधानों के तहत सख्त अनुपालन सुनिश्चित कर रही है।
इसके अलावा सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं कि एचआईवी/एड्स से पीड़ित व्यक्तियों के लिए वहनीय उपचार उपलब्ध हो खासकर जिनके पास ऐसा करने के लिए वित्तीय संसाधन नहीं हैं। दिल्ली केजरीवाल सरकार को एचआईवी संक्रमित गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले उन मरीजों के लिए मुफ्त भोजन और चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है जो गरीबी के कारण अपना उपचार कराने में असर्मथ हैं। अदालत का आदेश एचआईवी/एड्स और अन्य बहु-अक्षमताओं और बीमारियों से पीड़ित उन लोगों की एक याचिका पर पारित किया गया था जिन्हें उनके परिवारों द्वारा छोड़ दिया गया था और जिनके पास कोई आश्रय नहीं था। अदालत ने कहा कि इस याचिका पर कोई और आदेश पारित करने की आवश्यकता नहीं है और याचिका को निस्तारित कर दिया।
कंझावला घटना के सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग : आप
4 Jan, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से मुलाकात कर कंझावला की घटना में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कथित तौर पर आरोपियों को बचाने के लिए जिला पुलिस उपायुक्त को बर्खास्त करने की भी मांग की।
कंझावला में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक 13 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। कार में कथित तौर पर सवार पांच लोगों पर गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है जबकि पुलिस पर जांच में ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लग रहा है।
विधायकों सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नेतृत्व में ‘आप’ प्रतिनिधिमंडल ने अरोड़ा को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कथित रूप से आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस उपायुक्त (बाहरी जिला) हरेंद्र के. सिंह को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने उस मार्ग पर तैनात पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की भी मांग की जिस पर महिला को घसीटा गया था। ज्ञापन में कहा गया है कि आरोपियों के राजनीतिक संबंध हैं।
27 जनवरी 2023 को छात्रों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी
4 Jan, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ अक्सर मौका मिलते ही संवाद करने की कोशिश करते हैं। परीक्षा से पहले छात्रों से संवाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से परीक्षा पर चर्चा की शुरुआत की गई थी। 2023 में भी प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा पर चर्चा के आगामी संस्करण में छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम 27 जनवरी 2023 को होगा। इसकी जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी है। अपने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री छात्रों को भविष्य के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्हें क्या बनना चाहिए इसमें भी वहां छात्रों को मार्गदर्शन देते हैं।
अपने बयान में केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 27 जनवरी 2023 को परीक्षा पर चर्चा के आगामी संस्करण में छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करने वाले हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 2018 में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम किया था। इसमें उन्होंने छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद किया था। प्रधानमंत्री मोदी हर साल परीक्षा पर चर्चा करते हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने इस कार्यक्रम में 9वीं 10वीं 11वीं और 12वीं क्लास के छात्रों से संवाद करने वाले हैं।
दिल्ली में लड़की को अपनी कार के नीचे 13 किमी तक घसीटने वालों को पता था कि वह कार के नीचे फंस गई है
4 Jan, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुई युवती की मौत के मामले में पीड़िता की दोस्त ने मीडिया को बताया कि दिल्ली में उस 20 वर्षीय लड़की को अपनी कार के नीचे 13 किमी तक घसीटने वाले लोगों को पता था कि वह कार के नीचे फंस गई है। पुलिस को जांच में यह पता चला था कि जो अंजलि सिंह के साथ न्यू ईयर पार्टी में गई थी उसी स्कूटी पर पीछे एक और लड़की बैठी थी। जिसका नाम निधि है। लड़की कार के कथित तौर पर स्कूटी से टकराने के बाद गिर गई थी और अंजलि को कार के नीचे घसीटते देख उसकी दोस्त डर से घर चली गई।
पीड़िता की दोस्त निधि ने मीडिया से कहा बलेनो ने हमें सिर पर टक्कर मारी। मैं एक तरफ गिर गई और वह सामने की ओर गिर गई। मेरी दोस्त कार के नीचे फंस गई था। कार में बैठे लोगों को पता था कि वह उनकी कार के नीचे है। लड़की कार के नीचे फंसी हुई थी और वह चिल्ला रही थी। मैं डर से घर चली गई।
दिल्ली में एक 20 वर्षीय लड़की की स्कूटी को कथित तौर पर एक कार ने टक्कर मारी और फिर कुछ किलोमीटर तक उसे घसीटते चले गए। इस दर्दनाक हादसे में लड़की की मौत हो गई। इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दीपक खन्ना (26) अमित खन्ना (25) कृष्ण (27) मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया गया है।
भारतीय विज्ञान कांग्रेस में चुना गया आदिवासी बहुल इलाके के स्कूल के छात्रों का प्रोजेक्ट
3 Jan, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पालघर । महाराष्ट्र के पालघर जिले के आदिवासी बहुल इलाके के स्कूल के छात्रों द्वारा बनाए रागी (फिंगर मिलेट) के पोषण संबंधी प्रोजेक्ट को 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में वैज्ञानिकों के सामने प्रस्तुत करने के लिए चुना गया है। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस महाराष्ट्र के अध्यक्ष सुरेंद्र दिघे ने बताया कि जवाहरलाल तालुका के जयेश्वर विद्या मंदिर के 8वीं से 10वीं कक्षा के छात्रों ने स्टडी ऑफ मार्क मिलेट एज एन्यूट्रीशनल फूड के तहत क्षेत्र के 60 किसानों का साक्षात्कार लेकर अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में एक रिपोर्ट तैयार की।
उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट में रागी की विभिन्न स्थानीय किस्मों इसकी खेती के तरीकों पोषण आहार के रूप में इसके महत्व इसके विभिन्न व्यंजनों बीमारियों से लड़ने के लिए उपयोग और सांस्कृतिक महत्व का उल्लेख किया गया है। हालांकि अध्ययन में कहा गया है कि स्कूल के पास आदिवासी इलाकों में रागी मुख्य फसल है लेकिन इसकी किस्मों के साथ-साथ इसकी खेती का क्षेत्र भी घट रहा है। अध्ययन में कहा गया है शहरों के साथ-साथ गांवों में भी लोगों की खान-पान की आदतें बदल रही हैं। जंक फूड खाने का चलन है। साथ ही हम कुपोषण की समस्या का समाधान तलाश रहे हैं।
कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेन पांच से छ घंटे लेट
3 Jan, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली कोहरे के कारण मंगलवार को दिल्ली आने वाली एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनें पांच से छह घंटे देरी से चल रही हैं। दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरे से लोगों को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार को कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से छह घंटे तक लेट चल रही हैं। इन ट्रेनों में हैदराबाद मुंबई बिहार उत्तरप्रदेश चेन्नई विशाखापट्टनम से दिल्ली आने वाले यात्री सफर कर रहे हैं। रेलवे के अनुसार मुज्जफरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अयोध्या केंट-दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल मालदा टाउन -फरक्का एक्सप्रेस पांच से छह घंटे देरी से चल रही हैं।
कोहरे के कारण मंगलवार को अयोध्या से पुरानी दिल्ली आने वाली ट्रेन नंबर 14205 दिल्ली एक्सप्रेस करीब 6 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं लखनऊ से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेन नंबर 12429 नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से चल रही है। मालदा टाउन से पुरानी दिल्ली आने वाली ट्रेन नंबर 13483 फरक्का एक्सप्रेस भी छह घंटे लेट चल रही है।
साथ ही बरौनी से नई दिल्ली आने वाली नई दिल्ली क्लोन स्पेशल एक घंटे की देरी से चल रही है। हावड़ा जंक्शन से नई दिल्ली आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस भी करीब एक घंटे की देरी से चल रही है। मुंबई से नई दिल्ली आने वाली अमृतसर एक्सप्रेस भी देरी से चल रही है। यह ट्रेन लगभग एक घंटे की देरी से चल रही है।
अयोध्या से पुरानी दिल्ली आने वाली दिल्ली एक्सप्रेस करीब 6 घंटे की देरी से चल रही है। इसके अलावा बिहार के राजगीर से नई दिल्ली आने वाली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब एक घंटे की देरी से चल रही है। प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली आने वाली पद्मावत एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है। लखनऊ से दिल्ली आने वाली ट्रेन नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी पांच घंटे की देरी से चल रही है। मुजफ्फरपुर से दिल्ली आने वाली ट्रेन नंबर 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब 6 घंटे की देरी से चल रही है।
हाईकोर्ट ने अनुब्रत मंडल की याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित..
3 Jan, 2023 08:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कथित पशु तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल की जमानत अर्जी पर मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख लिया। अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।मंडल के वकील कपिल सिब्बल ने दावा किया कि वह चार महीने से अधिक समय से हिरासत में हैं, जबकि मामले के मुख्य आरोपी बीएसएफ अधिकारी सतीश कुमार को केवल 33 दिनों के बाद जमानत मिल गई।
सीबीआई के वकील डीपी सिंह ने जमानत प्रार्थना का विरोध करते हुए दावा किया कि जांच को भटकाने के लिए यह याचिका डाली गई है। उन्होंने कहा कि उनकी जमानत गवाहों को प्रभावित कर सकती है। मामले में सभी पक्षों को सुनकर, न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मोंडल की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया।
रेड्डी सरकार का बड़ा फैसला नेशनल और स्टेट हाइवे पर राजनीतिक रैली और बैठक की अनुमति नहीं
3 Jan, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विजयवाड़ा । आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की राजनीतिक रैलियो में मची भगदड़ के बाद प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। रेडडी सरकार ने नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर राजनीतिक रैली और राजनीतिक बैठक आयोजित करने पर पाबंदी लगा दी है। दरअसल तेलुगूदेशम पार्टी की ओर से कंडुकुर और गुंटूर में हाल में आयोजित रैलियों में भगदड़ मची थी। इन घटनाओं में कई लोगों की जान भी चली गई थी जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे। दोनों घटनाओं को देखकर आंध्र सरकार ने राजनीतिक रैलियों को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया है। रेडडी सरकार के आदेश पर बवाल मच गया है। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार ने जानबूझकर यह आदेश जारी किया है जिससे विपक्षी पार्टियों की ओर से होने वाली रैलियों और पदयात्राओं को दबाया जा सके।
लगातार दो राजनीतिक रैलियों में भगदड़ मचने की घटना के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आई और नया दिशा-निर्देश जारी किया है। गृह विभाग की ओर से पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे या इनके बगल में किसी भी तरह की राजनीतिक रैलियों या बैठकों की अनुमति नहीं दी जाए। आदेश में पंचायत और नगर निगम की सड़कों पर भी राजनीतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाने की बात कही गई है। हालांकि यहां शर्तों के साथ अनुमति दी जा सकती है।
गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि नेशनल और स्टेट हाइवे का निर्माण हाई-स्पीड कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर किया गया है। इन सड़कों पर सार्वजनिक बैठकें होने से व्यापार-व्यवसाय से जुड़ी गतिविधियां बाधित होंगी। किसी भी आवेदक को स्टेट या नेशनल हाइवे पर बैठक या फिर रैली करने की अनुमति न दी जाए।
अंकिता भंडारी हत्याकांड : नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर फैसला 5 जनवरी को
3 Jan, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देहरादून । उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने से संबंधित मामले की मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 5 जनवरी अगली तारीख दे दी है। उसी दिन कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवान ने बताया कि सोमवार को कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सोमवार को नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर फैसला होना था लेकिन अब पांच जनवरी तक इंतजार करना होगा।
बता दें कि 12 दिसंबर को मामले की सुनवाई में तीन आरोपियों में से दो सौरभ और पुलकित ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नार्को टेस्ट के लिए सहमति प्रदान की थी जबकि तीसरे आरोपी अंकित ने अदालत से दस दिन का समय मांगा था। इसके बाद 22 दिसंबर की सुनवाई के दौरान तीनों आरोपियों के वकील अमित ने अदालत के माध्यम से एसआईटी से सवाल किए थे कि वह ये टेस्ट क्यों कराना चाहती है। अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने 86 दिन की विवेचना के बाद 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। इसमें 100 गवाहों के नाम और 30 से ज्यादा दस्तावेजी साक्ष्य शामिल हैं।
पुलिस ने मांग की थी कि पुलकित सौरभ और अंकित का नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट कराना जरूरी है। आरोपियों ने वीआईपी गेस्ट की जानकारी छुपाई है। साथ ही पुलकित के मोबाइल की जानकारी भी नहीं दी जा रही है। लिहाजा पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट की अनुमति दी जाए। बता दें कि 18 सितंबर की रात को वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अपनी कर्मचारी अंकिता भंडारी के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। करीब तीन दिनों तक इस मामले की ढिलाई से जांच की गई। इसके बाद शासन के निर्देश पर मामले को रेगुलर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पुलकित आर्य मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित से सख्ती से पूछताछ की तब उन्होंने सारी बात उगल दी।
'हनी ट्रैप' में इस्तेमाल की जाती हैं पाकिस्तानी अभिनेत्रियां : पूर्व पाक सैन्य अधिकारी
3 Jan, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली| एक सेवानिवृत्त पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी और यूट्यूबर ने आरोप लगाया है कि देश के शक्तिशाली प्रतिष्ठान द्वारा कुछ अभिनेत्रियों का इस्तेमाल 'हनी ट्रैप' के लिए किया जाता है। समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल एली ने पूर्व सैनिक द्वारा उनके और कुछ अन्य अभिनेत्रियों के खिलाफ स्पष्ट रूप से घिनौने आरोप लगाए जाने के बाद उनके चरित्र को खराब करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब दिया है।
सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी मेजर आदिल राजा 'सोल्जर स्पीक्स' नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसके 290,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने एक व्लॉग जारी किया था, जिसके बाद से सजल एली गुस्से में हैं। सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी ने आरोप लगाया कि देश के शक्तिशाली प्रतिष्ठान द्वारा कुछ अभिनेत्रियों का इस्तेमाल 'हनी ट्रैप' के लिए किया गया। हालांकि उन्होंने किसी अभिनेत्री का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके नाम के पहले अक्षर का इस्तेमाल किया।लोगों ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा निर्मित नाटकों में काम करने वाली अभिनेत्रियों के नाम के शुरुआती अक्षर समझ लिए। उन अभिनेत्रियों में सजल एली भी शामिल थीं।
इसके बाद सोशल मीडिया पर कई अपमानजनक ट्रोल पोस्ट किए गए और अंत में सजल ने इस प्रवृत्ति की निंदा करते हुए उन्हें जवाब दिया।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "यह बहुत दुख की बात है कि हमारा देश नैतिक रूप से दूषित और बदसूरत होता जा रहा है, चरित्र हनन मानवता और पाप का सबसे बुरा रूप है।" पिछले साल अप्रैल में खबरें आई थीं कि सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी आदिल राजा, जो कथित तौर पर इस्लामाबाद से लापता हो गए थे, सुरक्षित रूप से अपने परिवार के पास युनाइटेड किंगडम पहुंच गए हैं। राजा ट्विटर पर एक सक्रिय राजनीतिक टिप्पणीकार और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रबल समर्थक हैं। उन्होंने खान और उनकी सरकार को हटाए जाने की भी आलोचना की थी और 10 अप्रैल को अपने एक ट्वीट में पीटीआई प्रमुख को प्रधानमंत्री के रूप में फिर से चुने जाने का आह्वान किया था।
ट्विटर पर उपलब्ध उनकी प्रोफाइल के अनुसार, वह युद्ध अनुभवी और स्तंभकार हैं। पूर्व सैन्य अधिकारी भी नई सरकार, विशेष रूप से शरीफ परिवार के आलोचक रहे हैं और उन्होंने कथित भ्रष्टाचार के लिए छिटपुट रूप से सरकार की आलोचना करते रहे हैं। जिस दिन शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, उस दिन राजा ने ट्वीट किया था : "नए अपराध मंत्री की नियुक्ति हमारी प्रणाली की विफलता का संकेत है।"