देश (ऑर्काइव)
कश्मीर में रोजगार मेलों के माध्यम से तेजी से दूर हो रही है बेरोजगारी की समस्या
8 Jan, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू । केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से लगातार रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है और युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी तमाम तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। यही नहीं युवाओं के कौशल प्रशिक्षण का काम भी जम्मू-कश्मीर के बड़े शहरों से लेकर दूरदराज के क्षेत्रों में किया जा रहा है। इस कार्य में सेना और सुरक्षा बल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। कश्मीर के युवाओं में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए आयोजित किए जा रहे रोजगार मेलों की कड़ी में हालिया आयोजन श्रीनगर में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने भाग लिया।
इस रोजगार मेले में स्थानीय और बाहरी कंपनियों ने रोजगार के अवसरों की पेशकश की जिससे युवकों को बड़ा लाभ हुआ। रोजगार मेला के आयोजकों ने मीडिया को बताया कि बेरोजगार युवाओं को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी दिलाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य यह रहता है कि कश्मीर के अधिक से अधिक युवाओं को नौकरियां मिलें और वह मुख्यधारा के क्षेत्रों में कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित हों।
वहीं इस रोजगार मेले में आए प्रतिभागियों ने कहा कि ऐसे रोजगार मेले हमारे लिए ज्यादा लाभदायक होते हैं क्योंकि एक ही जगह विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों के अवसर उपलब्ध होने से हम मनचाहे रोजगार को चुन सकते हैं। स्थानीय युवकों ने इस पहल के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन दूरदराज के क्षेत्रों में भी किया जाना चाहिए ताकि वहां के लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।
कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति और पीएम के लिए तैयार होगा वीवीआइपी जोन
8 Jan, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर कर्तव्य पथ के मानसिंह मार्ग को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। परेड की तैयारियों के दौरान कर्तव्य पथ का यह जोन सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवदेनशील है। गुरुवार को इस इलाके में आमजन के प्रवेश को बंद कर दिया गया है। 26 जनवरी तक के लिए यह मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। यहां वीवीआइपी लोगों के लिए बैठने का इंतजाम किया जा रहा है। यह पूरा इलाका एसपीजी के अधीन है। इस इलाके की सुरक्षा रणनीति एसपीजी और पीएम सुरक्षा की टीम तैयार कर रही हैं। इस वीवीआइपी जोन का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधीन अशोक गौतम कंपनी कर रही है। इस जोन में सेना और एसपीजी के अलावा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और कंपनी के कुछ खास कर्मचारियों की जाने की अनुमति है। सेना के डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है। इस मार्ग पर केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ सेना और एसपीजी के जवान निगरानी कर रहे हैं।
उत्तराखंड के जोशीमठ में धरती के घंसने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
8 Jan, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली ।ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में उत्तराखंड के जोशीमठ में धरती के घंसने से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के साथ उनको आर्थिक मदद मुहैया कराने का भी आदेश देने का आग्रह कोर्ट से किया गया है।
याचिका में जोशीमठ क्षेत्र की जनता के जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भूस्खलन भू-धंसाव भूमि फटने जैसी घटनाओं से निपटने के लिए उसे राष्ट्रीय आपदा की श्रेणी में घोषित कर त्वरित और कारगर कदम उठाने का आदेश केंद्र और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को देने की गुहार लगाई गई है।
याचिका में कहा गया है कि एनटीपीसी और सीमा सड़क संगठन को भी राहत कार्यों में मदद करने का आदेश दिया जाए। याचिका में केंद्र सरकार एनडीएमए उत्तराखंड सरकार एनटीपीसी बीआरओ और जोशीमठ के जिले चमोली के जिलाधिकारी को पक्षकार बनाया गया है।
महाराष्ट्र में 15 दिनों में तीन विधायकों की कार दुर्घटनाग्रस्त
8 Jan, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । महाराष्ट्र में पिछले 15 दिनों में तीन विधायकों की कारों का एक्सीडेंट हो चुका है. बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे और शिंदे गुट के विधायक योगेश कदम की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इस हादसे में तीनों विधायक घायल हो गए। इससे पहले 14 अगस्त 2022 को शिव संग्राम के नेता और विधायक विनायक मेटे का कार दुर्घटना में निधन हो गया। इससे पूरे महाराष्ट्र में खलबली मच गई। इसके बाद सिलसिलेवार हादसों ने विधायकों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे की कार का बीते साल 24 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था. कार से नियंत्रण खोने के बाद कार नदी में जा गिरी। इस हादसे में गोरे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं एनसीपी के विधायक धनंजय मुंडे जब कार्यक्रम के बाद घर जा रहे थे तब रात के समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मुंडे के सीने और सिर में गंभीर चोटें आई। धनंजय मुंडे को एयर एंबुलेंस से मुंबई लाया गया। उनका ब्रिज कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है। धनंजय मुंडे ने खुद ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी कि ड्राइवर के कार से नियंत्रण खो देने से मामूली हादसा हो गया. अब शिंदे गुट के दापोली के विधायक योगेश कदम की कार शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। सौभाग्य से कदम बाल-बाल बच गए। बहरहाल बीते 15 दिन में महाराष्ट्र के 3 विधायकों के साथ हुए सड़क हादसों से विधायकों की सुरक्षा का मुद्दा खड़ा हो गया है.
गौतम अडानी ने कहा उनके कारोबार के फलने-फूलने के पीछे पीएम का करीबी होने की बात निराधार
8 Jan, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । गौतम अडानी ने कहा है कि उनके कारोबार के फलने-फूलने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीबी रिश्तों के होने की बात कतई निराधार है क्योंकि वह कई विपक्ष-शासित राज्यों में भी काम कर रहे हैं. उन्होंने एक समाचार चैनल से कहा हमारा तो मकसद रहेगा कि हर राज्य में जहां-जहां संभव हो वहां अधिकतम निवेश करें. अडानी ग्रुप को इस बात की खुशी है कि आज हम 22 राज्यों में काम कर रहे हैं और सब राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है. हम तो केरल में वाममोर्चा सरकार के साथ भी काम कर रहे हैं बंगाल में ममता दीदी के साथ भी काम कर रहे हैं नवीन पटनायक जी के साथ भी काम कर रहे हैं जगनमोहन रेड्डी केसीआर.हर जगह जहां क्षेत्रीय पार्टियों की सरकारें हैं काम कर रहे हैं. मैं आज दावे के साथ कह सकता हूं कि इनमें से किसी भी सरकार से हमें कोई तकलीफ नहीं हुई.
टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे गौतम अडानी ने कहा मैं बताना चाहता हूं कि मोदीजी से आप कोई व्यक्तिगत सहायता नहीं ले सकते. आप उनसे नीतिविषयक बात कर सकते हैं आप देश के हित में चर्चा कर सकते हैं लेकिन जो नीति बनती है वह सबके लिए होती है वह अकेले अडानी ग्रुप के लिए नहीं बनती...
60-वर्षीय उद्योगपति ने यह भी कहा कि उनके अरबों का कारोबार करने वाले ग्रुप के बारे में गलतफहमी है कि उसे प्रमोट किया जा रहा है जिसके चलते बैंकों और आम आदमी की बचत खतरे में आ सकती है. उन्होंने कहा पिछले 7-8 साल के अंदर हमारे कर्ज़ में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और हमारी आमदनी 24 प्रतिशत बढ़ी है. आज हमारी प्रॉफिटेबिलिटी हमारे कर्ज़ से भी ज़्यादा बढ़ गई है.
90-मिनट के शो के दौरान गौतम अडानी ने कहा कि उनका मानना है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी बार-बार उनके खिलाफ क्रोनी कैपिटलिज़्म का जो आरोप लगाते हैं वह राजनीति के तौर-तरीकों का हिस्सा है. उन्होंने राजस्थान का उदाहरण दिया जहां कांग्रेस की ही सरकार है.
कांग्रेस-शासित राजस्थान में किए गए 68000 करोड़ रुपये के निवेश का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा निवेश करना हमारा सामान्य काम है. मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निमंत्रण पर निवेशक सम्मेलन में वहां भी गया था... बाद में राहुल (गांधी) जी ने भी राजस्थान में हमारे निवेश को सराहा था. मैं जानता हूं राहुल की नीतियां भी विकास-विरोधी नहीं हैं.
गौतम अडानी के मुताबिक जो आलोचक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके रिश्तों पर सवाल खड़े करते हैं वे भूल जाते हैं कि उनका सफर लगभग चार दशक पहले शुरू हुआ था जब कांग्रेस का देश पर शासन था.
एयर इंडिया की उड़ान में महिला सहयात्री पर पेशाब करने के मामले में एयरलाइन के सीईओ ने माफी मांगी
8 Jan, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एयर इंडिया की उड़ान में महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब करने के मामले में एयरलाइन के सीईओ ने इस घटना के लिए माफी मांगी है। सीईओ ने कहा कि चालक दल के चार सदस्यों तथा एक पायलट को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है तथा एयरलाइन विमान में शराब परोसने की अपनी नीति की समीक्षा कर रही है।
आरोपी शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने महिला द्वारा एयर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर चार जनवरी को मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
भारत में अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी वेल्स फारगो के साथ काम कर रहे मिश्रा को शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया था।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने इस घटना के लिए माफी मांगी और कहा कि चालक दल के चार सदस्यों तथा एक पायलट को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है तथा एयरलाइन विमान में शराब परोसने की अपनी नीति की समीक्षा कर रही है।
अतिथि देवो भव : इंदौर में झगड़ पड़े लोग कहा होटलों में क्यों हमारे घरों में ठहरेंगे विदेश से आने वाले मेहमान : शिवराज
8 Jan, 2023 08:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में रविवार से 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू हो गया है। 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दुनियाभर के 70 देशों के 3500 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रवासी भारतीय मेहमानों को संबोधित किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब प्रवासी भारतीय मेहमान आ रहे थे तब इंदौर में इस बात को लेकर झगड़ा हो रहा था कि आप लोग होटलों में क्यों ठहरेंगे हमारे घरों में रुकेंगे।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिन्होंने हमपर 200 साल तक शासन किया था हमने उन्हें पीछे छोड़ दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जनवरी को सम्मेलन के समापन समरोह में शामिल होंगी और प्रवासी भारतीयों को सम्मानित करेंगी। इस बार के प्रवासी भारतीय सम्मेलन का थीम वाक्य ‘प्रवासी : अमृत काल में भारत की प्रगति के विश्वसनीय भागीदार’ है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन जनवरी में आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल को अपने देश आने और बात रखने का मंच प्रदान करना है। साथ ही प्रवासी भारतीयों में देश के प्रति जुड़ाव पैदा करने का भी ध्येय रहता है।
तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक सदस्य हिस्सा ले रहे हें। सम्मेलन के पहले दिन गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ऑस्ट्रेलिया की सांसद जेनेटा मैस्करेनहास जैसी हस्तियां शामिल होंगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को उद्घाटन संबोधन दिया। प्रवासी भारतीय दिवस हर साल 9 जनवरी को मनाया जाता है। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2002 में इसे मनाने की घोषणा की थी। यह दिन महात्मा गांधी की भारत वापसी का प्रतीक है। महात्मा गांधी वर्ष 1915 में दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे। साल 2015 के बाद से यह हर दूसरे साल मनाया जाता है।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने वाले अधिकांश अतिथि भारत पहुंच चुके हैं। शनिवार को कई मेहमान इंदौर पहुंचे। इनमें सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी भी शामिल हैं। सम्मलेन के लिए 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तुरंत बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा। दोनों आयोजन 8 से 12 जनवरी तक होंगे। एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक कलाकृतियों के साथ ही दीवारों को कैनवास बना दिया गया है। दीवारों पर खूबसूरत पेटिंग की गई है। सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को इंदौर की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर सीएम शिवराज चौहान ने ट्वीट भी किया था। 8 से 10 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीयों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया है। इस दौरान सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के 8 करोड़ लोगों की ओर से वह सभी का स्वागत करते हैं।
कार्बन रेडिएशन कम करने अब नोएडा की सड़कों पर दिखेंगी ई-साइकिल्स
7 Jan, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा । कार्बन रेडिएशन कम करने अब नोएडा की सड़कों पर ई-साइकिल्स दिखेंगी। प्राधिकरण ने 15 दिन में सड़क पर चलाने की योजना बनाई है। इस योजना से सालाना 1125 टन कार्बन रेडिएशन कम होगा। इसके लिए प्राधिकरण ने टर्बन मोबिलिटी एलएलपी कंपनी का चयन किया है। इसके साथ एमओयू साइन हो चुके है। पहले फेज में कंपनी 310 ई साइकिल सड़क पर उतारने जा रही है। ये सभी साइकिल एप बेस्ड होंगी। ई-साइकिल्स के लिए शहर में 62 स्थानों पर ई डॉक स्टेशन भी बनाए गए है। प्रत्येक स्टेशन से 10 ई साइकिल चलेंगी। यानी 62 डॉक स्टेशनों पर 620 ई-साइकिल्स का संचालन किया जाएगा। शहरवासी एक डॉक स्टैंड से एप के माध्यम ये साइकिल लेंगे और वे उन्हें किसी भी डॉकिंग स्टेशन पर जमा कर सकते हैं। ई-साइकिल से यातायात दबाव कम होगा और प्रदूषण से राहत मिलेगी। ये योजना पीपीपी मॉडल पर चलेगी। प्राधिकरण डीजीएम एसपी सिंह ने बताया कि यूएन की स्टडी के मुताबिक एक ई-साइकिल कम से कम दिन में तीन बार प्रयोग में लाई जाएगी। 500 साइकिल प्रतिदिन 1500 चक्कर लगाएगी। इस स्थिति में सालाना 1125 टन कार्बन रेडिएशन को बचाया जा सकेगा। यदि इतनी ही पेट्रोल व डीजल वाहन सड़क पर चले तो इससे कई गुना अधिक कार्बन का उत्सर्जन करेंगे। ऐसे में पर्यावरण को नुकसान होगा साथ ही यातायात कंजप्शन में बढ़ोतरी होगी।
अहमदाबाद में इमारत की 7वीं मंजिल पर लगी भीषण आग बच्ची की जलकर मौत
7 Jan, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद । गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। शाहीबाग इलाके में स्थित एक इमारत की 7वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई है। इमारत में आग लगने से एक बच्ची की जलकर मौत हो गई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर आग बुझाने में जुटी हुई है लेकिन अभी तक आग को बुझाया नहीं जा सका है। वहीं कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घर की खिड़कियों से लोग जान बचाने की गुहार लगाते भी नजर आए हैं हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग किस कारण से लगी है। अधिकारियों का कहना है ऊपर की मंजिलों में कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। पहले उनकी कोशिश आग पर काबू पाने की है। इस बीच अग्निकांड के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक फायर ब्रिगेड टीम को सुबह बजे फोन आया कि शाहीबाग के गिरधरनगर सर्कल के पास ऑर्किड ग्रीन फ्लैट्स की 7वीं मंजिल में आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंच गई। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार जिस घर में आग लगी है उस घर के पांच में से चार सदस्य बाहर गए हुए थे लेकिन 15 वर्षीय प्रांजल उर्फ प्राची एक कमरे में थी। अग्निकांड में प्राची की जलकर मौत हुई है।
फ्लाइट में इमरजेंसी की स्थिति में भारतीय मूल के डॉक्टर ने देवदून बना, दो यात्रियों की जान बचा ली
7 Jan, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । डॉक्टर को धरती पर भगवान का स्वरूप सम्मान दिया जाता है। एक भारतीय मूल के डॉक्टर ने हाल में ही लंबी दूरी की फ्लाइट में इमरजेंसी की स्थिति में एक नहीं बल्कि दो यात्रियों की जान बचा ली है। बर्मिंघम में सलाहकार हेपेटोलॉजिस्ट डॉ.विश्वराज वेमाला एक फ्लाइट के दौरान इमरजेंसी केस के दौरान मसीहा बन सामने आए हैं। फ्लाइट के दौरान एक आपात स्थिति बनी जब फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक 43 वर्षीय यात्री को कार्डियक अरेस्ट आया और वहां विमान के गलियारे में ही गिर गया। हालांकि सौभाग्य से यात्री की जान बचाने के लिए फ्लाइट पर डॉक्टर वेमाला भी सफर कर रहे थे जिन्होंने आपातकाल की स्थिति में मदद का हाथ बढ़ाया। उन्होंने विमान में मौजूद प्राथमिक चिकित्सा किट और यात्रियों के पास उपलब्ध वस्तुओं से यात्री की दो बार जान बचाई और उन्हें नया जीवन दिया।
इस घटना के बाद खुद डॉ. वेमला ने कहा है कि ये ऐसी दुर्लभ घटना है जो उन्हें जीवन भर याद रहेगी। घटना का जिक्र कर हॉस्पिटल बर्मिंघम ने ट्वीट किया कि हमारे सलाहकार हेपेटोलॉजिस्ट में से एक डॉ. वेमाला ने एक यात्री की जान बचाई है। उन्हें यात्रा के दौरान फ्लाइट में ही दो बार कार्डियक अरेस्ट आया था।
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर अपनी मां को बेंगलुरु ले जाने के लिए यूके से भारत की उड़ान पर थे। इसी बीच एक यात्री को कार्डियक अरेस्ट आया जिसकी कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी। यात्री की हालत देखकर एयर इंडिया के स्टाफ ने डॉक्टर को मदद के लिए बुलाया। एक घंटे की मशक्कत के बाद यात्री को होश आया। बाद में डॉक्टर ने एयर इंडिया केबिन क्रू से मेडिकल किट मांगी और व्यक्ति का इलाज किया।
जानकारी के मुताबिक एक घंटे की मशक्कत के बाद यात्री को फिर से होश आया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जांच के लिए बोर्ड पर एकमात्र उपकरण ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रीलेटर और ऑक्सीजन था। वहीं अन्य यात्रियों के पास मौजूद ब्लड प्रेशर मशीन हार्ट रेट मॉनिटर ग्लूकोज मीटर पल्स मॉनीटर जैसे उपकरणों से पीड़ित यात्री की जान बचाई जा सकी। बयान में ये भी कहा गया कि उड़ान के दो घंटों के दौरान पीड़ित मरीज का ब्लड प्रेशर ठीक नहीं था केबिन क्रू के साथ मिलकर हम उन्हें कुल पांच घंटे तक जीवित रखने की कोशिश की गई। ये पूरा सफर और घटना काफी डरा देने वाली घटना थी। ये पूरा सफर और घटना केबिन क्रू डॉक्टर और सह यात्रियों के लिए भावनात्मक तौर पर भी काफी मुश्किल था। डॉ. वेमाला और एयर इंडिया के पायलट ने यात्री के बचने की संभावना को देखते हुए पाकिस्तान में निकटतम हवाई पट्टी पर उतरने की अनुमति भी मांगी थी लेकिन पाकिस्तान की ओर से उनकी मदद की गुहार को नहीं सुना गया। फ्लाइट को पाकिस्तान में उतरने की अनुमति नहीं दी गई जिसके बाद फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड किया गया।
इंद्राणी मुखर्जी का दावा शीना बोरा को दो वकीलों ने गुवाहाटी हवाईअड्डे पर देखा
7 Jan, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की मुख्य आरोपी और पूर्व मीडिया अधिकारी इंद्राणी मुखर्जी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में दावा किया कि दो वकीलों ने इस सप्ताह बोरा जैसी महिला को गुवाहाटी हवाईअड्डे पर देखा था। इसके साथ ही मुखर्जी ने हवाई अड्डे का सीसीटीवी फुटेज हासिल करने का अदालत से अनुरोध किया। इंद्राणी मुखर्जी (51) ने याचिका दायर करके अदालत से हवाई अड्डे का फुटेज हासिल करने का अनुरोध किया है। याचिका के साथ उन वकीलों का हलफनामा संलग्न है जिन्होंने दावा किया था कि उन्होंने गुरुवार की सुबह बोरा जैसी महिला को हवाई अड्डे पर देखा था। मुखर्जी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। अदालत ने सीबीआई को मुखर्जी की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इंद्राणी ने साल 2021 दिसंबर माह में कहा था कि शीना जिंदा है वहां कश्मीर में है।
सीबीआई के मुताबिक अप्रैल 2012 में मुखर्जी उसके तत्कालीन ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने चलती कार में कथित रूप से बोरा (24) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसका शव पड़ोसी रायगढ़ जिले के एक जंगल में कथित तौर पर जला दिया गया था। बोरा पिछले रिश्ते से मुखर्जी की बेटी थी। राय को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद 2015 में कथित हत्या का मामला सामने आया था। कथित तौर पर साजिश का हिस्सा होने के मामले में इंद्राणी मुखर्जी के पति एवं पूर्व मीडिया बैरन पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया गया था।
न्यारी नदी पर बन रहे बांध का नाम पीएम मोदी की दिवंगत मां के नाम पर
7 Jan, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गांधीनगर । राजकोट गुजरात में बाहरी इलाके में बन रहे एक छोटे बांध का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन के नाम पर रखा गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। गिर गंगा परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप सखिया ने बताया कि राजकोट-कलावाड रोड पर वगुदाद गांव के पास न्यारी नदी पर ट्रस्ट द्वारा 15 लाख रुपये की लागत से छोटा बांध बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक दर्शिता शाह और राजकोट के महापौर प्रदीप देव की मौजूदगी में बांध की नींव रखी गई।
सखिया ने कहा प्रधानमंत्री की मां को श्रद्धांजलि के तौर पर हमने छोटे बांध का नाम हीराबा स्मृति सरोवर रखने का फैसला किया है क्योंकि इस उनकी याद में बनाया जा रहा है। इससे दूसरे लोगों को भी अपने प्रियजन के निधन के बाद कुछ करने या किसी अच्छी चीज के लिए दान देने की प्रेरणा मिलेगी। हीराबा का 30 दिसंबर को अहमदाबाद के एक अस्पताल में 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
सखिया ने बताया कि इस ट्रस्ट ने पिछले चार महीने में दानदाताओं की वित्तीय मदद से 75 छोटे बांध बनाए हैं। इस नए बांध का काम दो सप्ताह के भीतर पूरा होगा और इसमें करीब 2.5 करोड़ लीटर पानी के भंडारण की क्षमता होगी। उन्होंने कहा ‘‘यह बांध 400 फुट ऊंचा और 150 फुट चौड़ा होगा। एक बार पानी से भरने के बाद यह नौ महीने तक नहीं सूखेगा। इससे भूजल का पुन: संचय होगा और आसपास के गांवों के किसानों तथा पशुपालकों को फायदा मिलेगा।
कोरोना के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार दिख रहा : आईएमएफ
7 Jan, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कोरोना काल के बाद से भारतीय अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार देखा जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के उप प्रबंध निदेशक एंटोनेट सायह ने कहा कि महामारी से उबरने के बाद भारत आज विश्व अर्थव्यवस्था में एक ब्राइट स्पॉट के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को सेवा निर्यात में अपनी मौजूदा ताकत का लाभ उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई देशों के लिए मुद्रास्फीति पर काबू पाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। अगर मूल्य दबाव इसी तरह उच्च स्तर पर बना रहता है तब विकास और निवेश दोनों के लिए जोखिम बढ़ सकता है।
बता दें कि नवंबर में भारत की मुद्रास्फीति पिछले महीने के 6.77 प्रतिशत से घटकर 11 महीने के निचले स्तर 5.88 प्रतिशत पर आ गई। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने मुद्रास्फीति के स्तर को ठीक करने के लिए पिछले साल मई से रेपो दर में 225 अंकों की वृद्धि की है।
आईएमएफ के उप निदेशक सायह ने कहा कि भारत को सेवा निर्यात में अपनी मौजूदा ताकत का लाभ उठाने की जरूरत है। वैश्विक मूल्य शृंखला में भागीदारी और संरचनात्मक सुधार करके रोजगार और विनिर्माण निर्यात को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व अर्थव्यवस्था में अच्छे स्थान पर है जो अपने औसत से काफी ऊपर की दर से बढ़ रहा है।
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त की 31.29 करोड़ की ड्रग्स
7 Jan, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो अलग-अलग मामलों में 32 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कोकीन और हेरोइन जब्त की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि 31.29 करोड़ रुपये की 4.47 किलोग्राम हेरोइन और 15.96 करोड़ रुपये की 1.596 किलोग्राम कोकीन को दस्तावेज़ फ़ोल्डर के कवर में कपड़ों के बटनों के बीच छुपाया गया था। अधिकारी ने कहा कि हमने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया और इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच चल रही है।
आठवीं की छात्रा पर आया टीचर का दिल जिले में सुर्खियों में आया मामला
7 Jan, 2023 10:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कन्नौज । यूपी के कन्नौज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्राइमरी विद्यालय के टीचर का कक्षा 8 की छात्रा पर दिल आ गया। टीचर छात्रा पर कुछ इस कदर फिदा हुआ कि परिवार को धमकाने लगा। उधर जिले में ये मामला सुर्खियों में है। गांव निवासी एक शख्स ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। शिकयत में बताया कि उसकी 14 साल की बेटी सरकारी स्कूल में कक्षा 8वीं की छात्रा है। इसी स्कूल के एक शिक्षक ने स्कूल की छुट्टी होने से पहले बेटी को एक लेटर दिया। लेटर में बेटी को मिलने के लिए बुलाने सहित कई अन्य बातों का जिक्र किया है। मामले की जानकारी होने पर परिवार के होश उड़ गए। छात्रा के पिता ने उस शिक्षक से संपर्क किया। इस पर शिक्षक छात्रा के पिता पर ही भड़क गया। आरोप है कि छात्रा के परिजनों के साथ शिक्षक ने गाली गलौज की।
छात्रा के पिता का कहना है कि जब हम लोग शिक्षक के पास पहुंचे और ऐसी हरकत करने पर माफी मांगने के लिए कहा तब शिक्षक झगड़े पर आमादा हो गया और वहां से भगा दिया। पीड़ित पिता ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।