देश (ऑर्काइव)
सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दो आतंकियों को ढेर कर नाकाम की घुसपैठ की बड़ी कोशिश
9 Jan, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू । सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारी हथियारों से लैस दो आतंकवादियों को मार गिराया और घुसपैठ की उनकी कोशिश नाकाम कर दी। इस प्रकार पिछले एक सप्ताह में घुसपैठ की दूसरी बड़ी कोशिश नाकाम कर दी गई है। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार शाम बालाकोट सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया और व्यापक तलाशी अभियान अब भी जारी है। इससे पहले 29 दिसंबर को सेना ने कृष्णाघाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश विफल कर दी थी।
प्रवक्ता ने बताया शाम करीब 7 बजे शनिवार बालाकोट सेक्टर में सीमा पर लगी बाड़ के पास तैनात भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने दो घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं जो नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे थे। सैनिक चौकन्ने हो गये और उन्होंने इलाके पर नजर बनाये रखी। उन्होंने बताया कि करीब पौने आठ बजे घुसपैठ की जुगत में लगे इन आतंकवादियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट किया। उन्होंने कहा बाड़ के समीप हमारे सैनिकों ने गतिविधियां देखीं और उनपर गोलियां चलाकर उन्हें उलझाये रखा। गोलीबारी रुकने के बाद हमारे सैनिकों ने उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी में जरूरी फेरबदल की।
प्रवक्ता के अनुसार घेराबंदी किए गए क्षेत्र में एक मानवरहित यान और अन्य निगरानी उपकरण की मदद ली गई। उन्होंने कहा रात दो बजे सैनिकों ने तलाशी अभियान शुरू किया। यह तलाशी बहुत सोच-समझकर की गई क्योंकि यह घने जंगल वाली बहुत ही उबड़-खाबड़ जगह है एवं वहां बारूदी सुरंगें भी हैं। उन्होंने कहा तलाशी में अबतक दो शव बरामद किए गए हैं तथा उनके पास से हथियार मैगजीन आदि भी मिले हैं।
अधिकारियों ने कहा कि उनके पास से दो एके राइफल और एक शक्तिशाली आईईडी सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है। उन्होंने कहा कि उनके पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है। राजौरी जिले में धंगरी गांव पर आतंकवादियों के हमला करने और सात आम नागरिकों की हत्या करने तथा 14 को घायल करने की घटना के महज एक सप्ताह बाद बालाकोट सेक्टर में यह अभियान सफल हुआ है। धंगरी हमले में शामिल आतंकवादियों को ढ़ूढ निकालने के लिए राजौरी के विभिन्न हिस्सों में सघन तलाशी अभियान जारी है। कृष्णा घाटी ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर आर कृष्णन ने कहा कि सेना सीमा पार से घुसपैठ की आशंका के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर हाईअलर्ट पर चल रही है।
चाकू से हमले में घायल दिल्ली पुलिस के एएसआई ने दम तोड़ा
9 Jan, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीकर। मायापुरी इलाके में झपटमार को पकड़ने के प्रयास में चाकू के हमले में गंभीर रूप से घायल दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभु दयाल ने रविवार तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दिल्ली पुलिस ने शंभु दयाल को शहीद बताते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा सहित अन्य अधिकारियों ने पूरे सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके शव पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने शव को कंधा देकर वाहन तक पहुंचाया। राजस्थान के सीकर के गवली बिहारीपुर गांव के रहने शंभुदयाल के परिवार में उनकी पत्नी दो बेटी और एक बेटा है। अपना कर्तव्यपालन करते हुए शंभु दयाल की मौत से दिल्ली पुलिस के सभी कर्मियों में शोक व्याप्त है। रविवार को इनके निधन पर दिल्ली पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि बीएलके अस्पताल में उपचार के दौरान जांबाज एएसआई शंभु दयाल शहीद हो गए हैं। हमें अपने इस बहादुर अधिकारी के साहस और कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व है। कर्तव्यपथ पर जान न्यौछावर करने वाले बहादुर एएसआइ शंभु दयाल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। दिल्ली पुलिस की ओर से ट्वीट करने के बाद लोगों ने कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लोगों ने मैसेज कर पीड़ित परिवार को कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की बात लिखी। मायापुरी थाना पुलिस ने घटना के दौरान ही एएसआई पर चाकू से हमला करने वाले झपटमार अनीस को गिरफ्तार कर लिया था। उसके खिलाफ पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया था। अब शंभु दयाल की मौत होने के बाद पुलिस ने हत्या की धारा जोड़ दी है।
कोलकाता एयरपोर्ट पर 40 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ तस्कर गिरफ्तार...
9 Jan, 2023 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने एक शख्स को अमेरिकी डॉलर की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया, व्यक्ति बैंकॉक रवाना होने वाला था। चेक-इन पर सामान की तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में गुटखा मिला, जिस पर अधिकारियों को शक हुआ।
इसके बाद तलाशी के दौरान गुटखा के पाउच के अंदर से 40 हजार अमेरिकी डॉलर (3.27 करोड़ रुपये से अधिक) की वसूली की गई। अधिकारियों ने बताया, शख्स को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
तमिलनाडु: सरकार और राजभवन के बीच अभिभाषण को लेकर गहराया विवाद...
9 Jan, 2023 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बीच अभिभाषण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को राज्य विधानसभा में अजीब सी स्थिति देखने को मिली, जब विवाद के बीच राज्यपाल आरएन रवि ने सदन का बहिष्कार कर दिया। दरअसल, विधानसभा ने राज्यपाल के मूल अभिभाषण को रिकॉर्ड पर लेने का प्रस्ताव पास किया। यह अभिभाषण स्टालिन सरकार द्वारा तैयार किया गया था। साथ ही राज्यपाल द्वारा अभिभाषण में छोड़े गए अंशों को हटाने को कहा गया, जिसके बाद राज्यपाल ने सदन से बाहर चले गए।
क्यों हुआ विवाद
विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल आरएन रवि ने अपने अभिभाषण में से कुछ हिस्सों को छोड़ दिया। यह अभिभाषण एमके स्टालिन सरकार द्वारा तैयार किया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री स्टानिल ने सरकार द्वारा तैयार अभिभाषण के हिस्सों को छोड़ने पर खेद जताया, साथ ही मूल भाषण को रिकॉर्ड पर लेने के लिए प्रस्ताव पास किया। दरअसल, राज्यपाल द्वारा छोड़े गए शब्दों में 'द्रविड़ियन मॉडल' भी शामिल था। इसके अलावा कई ऐसी बातें थीं, जिन्हें राज्यपाल ने अभिभाषण के दौरान बाहर कर दिया।
इससे पहले सत्तारूढ़ द्रमुक व सहयोगी दलों के विधायकों की नारेबाजी के बीच अपना संबोधन शुरू किया। रवि ने जैसे ही तमिल में अपना भाषण शुरू किया। विधायकों ने 'तमिलनाडु वाझगवे' (तमिलनाडु अमर रहे) और 'एंगल नाडु तमिलनाडु' (हमारी भूमि है) के नारे लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, कुछ देर बाद नारेबाजी बंद हो गई। बता दें, कांग्रेस, सीपीआई और सीपीआई (एम) सत्तारूढ़ पार्टी के सहयोगियों में से हैं।
दिल्ली में ठंड और कोहरे का प्रकोप 12 फ्लाइट्स प्रभावित 40 से ज्यादा ट्रेनें हुईं लेट
9 Jan, 2023 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देश की राजधानी में बीते दिनों से न्यूनतम पारा 2 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया जिसके बाद अब जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। इसके बाद अब मौसम की मार लोगों के यात्राओं पर भी पड़ना शुरू हो चुका है। दिल्ली से आने-जाने वाले फ्लाइट और ट्रेनों के समय सारणी पर कोहरे का प्रभाव देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से यात्री भी काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं धुंध और कोहरे की वजह से जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स के समय प्रभावित हैं वहीं दर्जनभर ट्रेनें अपने समय से घंटों लेट चल रही हैं। दिल्ली-एनसीआर इस समय जबरदस्त शीतलहर और ठंड की चपेट में है। वहीं बीते एक हफ्ते से कोहरे का भी प्रभाव देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 40 से ज्यादा ट्रेन इस समय लेट है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस फरक्का एक्सप्रेस पुरुषोत्तम एक्सप्रेस वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस लखनऊ मेल श्रमजीवी एक्सप्रेस सद्भावना एक्सप्रेस हमसफर एक्सप्रेस के साथ-साथ दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस भी अपने समय से घंटों लेट चल रही हैं। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट से अलग-अलग जगहों के लिए आने-जाने वाले विमानों में 20 से अधिक विमानों का समय प्रभावित है जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
फ्लाइट में पानी की बोतल व मोबाइल रखने की जगह नही यात्री जता रहे नाराजगी
9 Jan, 2023 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एयर इंडिया के विमान में अव्यवस्थाओं को लेकर यात्री लगातार नाराजगी जता रहे हैं। महिला यात्री पर पेशाब करने की घटना के बाद अब कई यात्री ने विमान में घट रही सुविधाओं पर एयर इंडिया का ध्यान आकृष्ट कराया है। पूर्व राज्यसभा सदस्य व लेखक स्वपन दासगुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा कि इकोनामिक क्लास में पेपर पानी का बोतल यहां तक की मोबाइल रखने तक की जगह नहीं है। यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। पहले सीट के पीछे एक बैग रहता था जिसमें यात्री अपना सामान रखते थे। स्वपन दासगुप्ता के इस ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। जाकिर खान नामक शख्स ने लिखा कि न सिर्फ एयर इंडिया बल्कि स्पाइस जेट के विमान में भी यह सुविधा हमें नहीं दी गई थी। कृपया सिर्फ एयर इंडिया को दोष मत दीजिये। दीपक कुमार ठाकुर ने लिखा कि एयर इंडिया के विमान में इसी तरह की असुविधा मुझे भी हुई थी।
कर्तव्य पथ पर अनोखा होगा गणतंत्र का उत्सव
9 Jan, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय की इस अनूठी पहल से कर्तव्य पथ को एक नए कलेवर में पेश करने की तैयारी है। इस उत्सव के दौरान कर्तव्य पथ के चारों ओर उपयोग में लाई जाने वाली हर चीज को एक ही रंग में डिजाइन किया गया है। इससे पूरा कर्तव्य पथ ग्रे रंग में रंगा दिखेगा। आजादी के बाद गणतंत्र दिवस में इस तरह का प्रयोग पहली बार किया जा रहा है। यहां आने वाले आगुंतकों को एक नए तरह की अनुभूति कराने के लिए एकरूपता पर खास जोर दिया गया है। इसके पूर्व परेड के दौरान प्रयोग में लाई जाने वाली कुर्सियों के रंग या डिजाइन को महत्व नहीं दिया जाता था। इस बार कर्तव्य पथ के आस-पास सजावट व तैयारी में हरे-पीले और सफेद रंग का प्रयोग नहीं किया जा रहा बल्कि इसके स्थान पर हल्के ग्रे रंग का प्रयोग किया जा रहा है। इसलिए परेड के दौरान कर्तव्य पथ का नजारा अलग होगा। इससे परेड में एकरूपता दिखेगी।
देश में सक्रिय कोविड मामलों में आई गिरावट मृत्यु दर में भी दर्ज की गई कमी
9 Jan, 2023 10:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि वहीं सक्रिय मामले घटकर 2423 रह गए हैं। कोविड मामले की संख्या 4.46 करोड़ यानी 44679924 दर्ज की गई। सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों में केरल में हुई दो मौतें के बाद मरने वालों की संख्या 530720 हो गई है। स्वास्थ मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में सक्रिय मामले कुल संक्रमणों का केवल 0.01 प्रतिशत है। वहीं राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 मामलों में 86 मामलों की कमी दर्ज की गई है। कोविड से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़कर 44146781 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड की कुल 220.13 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। भारत की कोविड -19 टैली के अनुसार 7 अगस्त 2020 को 20 लाख 23 अगस्त को 30 लाख 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। वहीं यह आंकड़ा 28 सितंबर को 60 लाख 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चली गई थी। 29 अक्टूबर को 80 लाख 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को यह आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया था। भारत ने पिछले साल 25 जनवरी तक चार करोड़ से भी ज्यादा मामले दर्ज कर लिए थे।
दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों को भी 15 जनवरी तक बंद रखने का कहा
9 Jan, 2023 09:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों से कहा है कि 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखे जाएं। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से निजी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
दिल्ली सरकार के स्कूलों में एक से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टी है। अब प्राइवेट स्कूलों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है कि वे भी 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखें।
दिल्ली में शीतलहर चल रही है। रविवार की सुबह भी शहर में भीषण शीतलहर का प्रकोप रहा। शहर के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछले दो साल में राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी के महीने में दर्ज सबसे कम तापमान है। उत्तर-पश्चिमी भारत में बर्फ से ढके पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते दिल्ली में ठंड बढ़ गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में न्यूनतम तापमान चंबा (8.2 डिग्री) डलहौजी (8.2 डिग्री) धर्मशाला (6.2 डिग्री) शिमला (9.5) हमीरपुर (3.9 डिग्री) मनाली (4.4 डिग्री) कांगड़ा (7.1 डिग्री) सोलन (3.6 डिग्री) देहरादून (6 डिग्री) मसूरी (9.6 डिग्री) नैनीताल (6.2 डिग्री) मुक्तेश्वर (6.5 डिग्री) और टिहरी (7.6 डिग्री) समेत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों से कम रहा है।
दिल्ली में सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान शनिवार को 2.2 डिग्री सेल्सियस शुक्रवार को चार डिग्री सेल्सियस गुरुवार को तीन डिग्री सेल्सियस और बुधवार को 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। भीषण शीतलहर के कारण मध्य दिल्ली के रिज मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। बढ़ती ठंड से बिजली आपूर्ति ग्रिड पर दबाव बढ़ रहा है और इससे बेघरों और पशुओं के सामने चुनौती भी पैदा हो रही है। दिल्ली में सर्दियों में बिजली की मांग शुक्रवार को बढ़कर रिकॉर्ड 5526 मेगावाट पर पहुंच गई। मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों के लिए ‘‘ऑरेंज अलर्ट जारी किया जिसमें घने कोहरे दिन में ठंड और शीतलहर की स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी गई है।
दिल्ली के नारायणा इलाके में लिफ्ट गिरने की घटना में तीन की मौत
9 Jan, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली के नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में लिफ्ट गिरने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान 30 वर्षीय कुलवंत सिंह 26 वर्षीय दीपक कुमार और 33 वर्षीय सनी के रूप में की है। जबकि घायल हुए शख्स की पहचान सूरज के रूप में की गई है। पुलिस फिलहाल इस हादसे की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो हम फैक्ट्री के मालिक और उस दौरान वहां काम कर रहे अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकते हैं।
कंझावाला एक्सीडेंट केस में आरोपियों ने माना उन्हें पता था कार में नीचे फंसी है अंजलि
8 Jan, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली के कंझावला एक्सीडेंट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि उन्हें पता था कि एक्सीडेंट के बाद में अंजलि गाड़ी के नीचे फंसी हुई है। मगर आरोपियों ने गाड़ी रोक कर अंजलि को बचाने की जगह लगातार गाड़ी चलाना तय किया। आरोपियों का कहना है कि अंजलि के गाड़ी के नीचे आने से वे डर गए थे इसलिए उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी।
पुलिस को इस मामले में पांचों आरोपी लगातार गुमराह कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपियों ने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि अंजलि गाड़ी के नीचे आ गई है। अब माना जा रहा है कि आरोपियों के कबूलनामे के बाद धाराओं में बदलाव किया जाएगा। आरोपियों के इस कबूलनामे के बाद पुलिस की जांच एंगल में भी बदलाव होने की संभावना है। पुलिस ने इस मामले में पहले दीपक खन्ना (26) अमित खन्ना (25) कृष्ण (27) मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था। बाद में आशुतोष और अंकुश खन्ना को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अंकुश खन्ना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 201 212 182 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया।
गौरतलब है कि रविवार तड़के अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई। घटना में युवती की मौत हो गई थी। दूसरी ओर पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के पीड़िता की दोस्त को इससे पहले उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वह जमानत पर है। सूत्रों ने बताया कि उसे दो अन्य लोगों के साथ छह दिसंबर 2020 को आगरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में गांजा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
जोशीमठ की दरकती जमीन के लिए सुरंग जिम्मेदार नहीं : एनटीपीसी
8 Jan, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देहरादून । जोशीमठ संकट के चलते एनटीपीसी पॉवर प्रोजेक्ट को फिलहाल सरकार ने रोक दिया है। माना जा रहा है कि एनटीपीसी द्वारा बनाई गई सुरंग के चलते जोशीमठ में जमीन धंसने की घटनाएं हो रही हैं। इस मामले में एनटीपीसी ने सफाई दी है। उसने कहा है कि एनटीपीसी जोशीमठ शहर के नीचे सुरंग का निर्माण नहीं कर रहा है। सुरंग का निर्माण टनल बोरिंग मशीन से किया जा रहा है। मौजूदा समय में कोई भी ब्लास्टिंग का काम नहीं किया जा रहा है। एनटीपीसी पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहती है कि इस सुरंग की वजह से जोशीमठ की जमीन नहीं धंस रही है।
जोशीमठ में भू-धंसाव को घटनाओं के कारण एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट के टनल के अंदर का काम रोक दिया गया है। प्रशासन ने बीआरओ के अन्तर्गत निर्मित हेलंग बाईपास निर्माण कार्य एनटीपीसी के तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के अन्तर्गत निर्माण कार्य एवं नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत निर्माण कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ ही जोशीमठ-औली रोपवे का संचालन भी अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
विशेषज्ञों ने 16 से 20 अगस्त 2022 के बीच जोशीमठ का दौरा कर पहली रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि इस इलाके में सुरक्षा कार्य करने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों को दूसरी जगह विस्थापित करना होगा। वहीं 1976 में गढ़वाल कमिश्नर मुकेश मिश्रा की अध्यक्षता में सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी गई थी जिसमें साफ कहा गया था कि जोशीमठ रेतीली मिट्टी और ग्लेशियर के साथ बहकर आई मिट्टी पर बसा हुआ है। अब इसकी नींव या जड़ को छेड़ा गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट में खनन या ब्लास्ट पर रोक लगाने और अलकनंदा नदी के किनारे सुरक्षा वॉल बनाने का भी सुझाव दिया गया था लेकिन इस रिपोर्ट को नजरअंदाज कर दिया गया था।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी शनिवार को जोशीमठ पहुंचकर जमीनी हकीकत जानी थी। उन्होंने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के नेतृत्व में लोगों के राहत और बचाव कार्य के लिए एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए चमोली जिले के जिलाधिकारी को 11 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा उन्होंने जोशीमठ इलाके के सर्वे कराने के भी निर्देश दिए हैं। चमोली जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि जोशीमठ से 11 और परिवारों को रेस्क्यू किया गया है।
अब तक 65 ऐसे परिवारों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इन सभी को अस्थायी राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। यहां अब दरार से प्रभावित घरों की संख्या बढ़कर 603 हो गई है। गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सेना को अलर्ट मोड पर रखा गया है। प्रशासन लगातार सेना के अधिकारियों के साथ संपर्क में है। इसके अलावा एसडीआरएफ एनडीआरएफ पुलिस सुरक्षा बल को अलर्ट कर लिया गया है। वहीं इसरो से जोशीमठ की सैटेलाइट तस्वीरें मांगी गई हैं। उससे पिछले चार महीनों की तस्वीरों को लेकर समझा जाएगा कि आखिर हालात ऐसे क्यों बन रहे हैं?
सीएम की बैठक के बाद जोशीमठ क्षेत्र के प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने 6 महीने तक प्रभावित परिवारों को किराया देने का ऐलान किया है। अधिकारियों के मुताबिक जिन लोगों के घर खतरे की जद में हैं या रहने योग्य नहीं है उन्हें अगले 6 महीने तक किराए के मकान में रहने के लिए 4000 प्रति परिवार सहायता दी जाएगी। यह सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी।
सभी एयरलाइनों को यात्रा के दौरान शराब परोसने की नीति की समीक्षा करनी चाहिए
8 Jan, 2023 06:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एअर इंडिया की उड़ानों में असभ्यता की हालिया दो घटनाओं ने विमानन नियमों का अनुपालन कराने में एयरलाइनों की विफलता को उजागर किया है। पेशाब करने और मारपीट करने की जो घटनाएं हाल में सामने आईं हैं वे दर्शाती हैं कि असभ्य यात्रियों से सख्ती से निपटने की जरूरत है। नागर विमानन महानिदेशालय ने हालांकि विमानन कंपनियों को चेतावनी जारी कर दी है लेकिन उसे निगरानी बनाए रखनी होगी क्योंकि अक्सर एयरलाइनें सुर्खियों में आने से बचने के लिए मामले को दबाने का प्रयास करती हैं। इसके साथ ही अब समय आ गया है जब इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या विमान-यात्रा के दौरान शराब अथवा अन्य एल्कोहोलिक पदार्थ यात्रियों को परोसे जाने चाहिए या नहीं? दूसरी ओर यह अच्छी बात है कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने इस घटना के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि चालक दल के 4 सदस्यों तथा एक पायलट को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है तथा एय़रलाइन विमान में शराब परोसने की अपनी नीति की समीक्षा कर रही है।
विल्सन को चाहिए कि समीक्षा के बाद एअरलाइन जो फैसला करे उसे सार्वजनिक भी किया जाए ताकि अन्य एअरलाइनें भी उससे प्रेरणा ले सकें। उधर नागर विमानन महानिदेशालय की बात करें तो उसकी ओर से जारी किए गए परामर्श में कहा गया है कि एयरलाइन के परिचालन प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि वे डीजीसीए को सूचना के तहत उपयुक्त माध्यमों से असभ्य यात्रियों से निपटने के विषय को लेकर पायलट केबिन क्रू और अपनी संबंधित एयरलाइंस की उड़ान सेवाओं के निदेशक को संवेदनशील बनाएं। नियामक ने कहा है कि लागू नियमों का अनुपालन नहीं किए जाने के मामले से सख्ती से निपटा जाएगा और इन पर अमल कराने के लिए कार्रवाई की जाएगी। डीजीसीए के अनुसार विमानन कंपनी किसी भी गलत व्यवहार वाली घटना की सूचना डीजीसीए को देने के लिए बाध्य है। हालांकि हाल की दोनों घटनाओं संबंधी जरूरी जानकारी विमानन सुरक्षा नियामक को नहीं दी गई।
मणिपुर में 8 संगठनों के 43 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
8 Jan, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के समक्ष गत दिवस शनिवार को आयोजित एक समारोह में आठ विभिन्न चरमपंथी संगठनों के 43 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में एक महिला भी शामिल है। कुल 43 में केवाईकेएल के 13 केसीपी के 11 पीएलए-आरपीएफ केसीपी-एन और यूएनएलएफ के 5-5 पीआरईपीएके (पीआरओ) के 2 और पीआरईपीएके और एनएससीएन-यू के एक-एक कैडर शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों ने 19 एके सीरीज की राइफलें पिस्तौलें हथगोले आईईडी और जिंदा गोला-बारूद सहित हथियार और विस्फोटक जमा किए हैं। पुलिस महानिदेशक पी डोंगल ने कहा कि 43 उग्रवादियों के आत्मसमर्पण के साथ ही विभिन्न संगठनों के 644 जीवन की मुख्यधारा में वापस आ गए हैं। आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि हथियार छोड़ने और मुख्यधारा में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय की पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवादियों के आत्मसमर्पण-सह-पुनर्वास योजना-2018 के तहत पुनर्वास लाभ प्रदान करेगी। सीएम ने कहा कि एक समृद्ध और शांतिपूर्ण मणिपुर के निर्माण के लिए समाज के सभी वर्गों के बीच एकता और जातीय सद्भाव समय की आवश्यकता है। सुरक्षा बलों और नागरिक समाज के सामूहिक प्रयासों से ड्रग्स के खिलाफ युद्ध मणिपुर को नशामुक्त राज्य बनाने में सफल होगा। उग्रवादियों के आत्मसमर्पण-सह-पुनर्वास के लिए गृह मंत्रालय की संशोधित योजना के तहत आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक उग्रवादी को 4 लाख रुपये का एकमुश्त वित्तीय अनुदान प्रदान किया गया है। राशि को बैंक में उनके नाम पर सावधि जमा के रूप में तीन वर्ष की अवधि के लिए रखा जाएगा। आत्मसमर्पण करने वाला उग्रवादी तीन साल तक पुनर्वास शिविर में रहेंगे।
मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर भयानक हादसा, एक बच्चे समेत तीन की मौत चार गंभीर रूप से घायल
8 Jan, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पालघर । मुंबई से सटे पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर रविवार को हुए भीषण हादसे में एक मासूम बच्चा समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं. घटना पालघर के महालक्ष्मी के पास एक वैगनआर कार का हुआ. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में एक मासूम भी शामिल है। घायलों को कासा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका का इलाज चल रहा है। हादसे में मारे गए लोगों के नाम नरोत्तम छना राठौड़ (65) केतन नरोत्तम राठौड़ (32) तथा अरवि दीपेश राठौड़ (एक साल) है. वहीं हादसे में घायलों के नाम दीपेश नरोत्तम राठौड़ (35) तेजल दीपेश राठौड़ (32) मधु नरोत्तम राठौड़ (58) और स्नेहल दीपेश राठौड़ (ढाई साल) है.