देश (ऑर्काइव)
दिल्ली पुलिस ने किया साफ अंजलि की दोस्त निधि को गिरफ्तार नहीं किया गया
7 Jan, 2023 09:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कंझावला केस को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि अंजलि की दोस्त निधि को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने बताया कि निधि को जांच के लिए बुलाया गया है। अंजलि सिंह की मौत के बाद उसकी दोस्त निधि दुर्घटना के बाद फरार हो गई थी। इस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने निधि का पता लगाया।
ऐसी खबरें हैं कि निधि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह स्पष्ट किया जाता है कि उसे जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान आशुतोष के रूप में हुई है। आशुतोष उन दो संदिग्धों में से एक है जिसे पुलिस सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड के माध्यम से देख रही थी। अधिकारियों ने बताया कि वह और अंकुश खन्ना आरोपी को बचाने में कथित तौर पर शामिल थे। अंकित खन्ना आरोपी अमित खन्ना का भाई हैं।
श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपित आफताब की न्यायिक हिरासत 4 दिन बढ़ी
7 Jan, 2023 08:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपित आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत 4 दिन बढ़ी है। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यह फैसला किया है। अब आफताब को 10 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। श्रद्धा की हत्या का आरोपित आफताब बीते दिनों से न्यायिक हिरासत में ही था। आफताब पर आरोप है कि उसने अपनी लिवइन पार्टनर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े किए। इस मामले को लेकर पुलिस ने महरौली के जंगलों से शव के कुछ टुकड़े इकट्ठा किए थे। इस मामले को लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है।
श्रद्धा केस को लेकर पुलिस लंबे समय से जांच में जुटी है। इस मामले में पुलिस को कुछ दिनों पहले ही महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से कुछ हड्डियां मिली थी। इन हड्डियों का श्रद्धा के पिता और भाई के डीएनए से मिलान किया था जिसकी जांच रिपोर्ट पुलिस को बीते दिनों ही प्राप्त हुई है। इसमें यह पुष्टि हुई है की जो हड्डियां पुलिस को जंगल से मिली थी वह श्रद्धा की ही है।
वंदे भारत एक्सप्रेस पथराव केस में बिहार पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा
6 Jan, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । वंदे भारत एक्सप्रेस पथराव केस में बिहार पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच हाल में शुरू की गई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को किशनगंज से तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा। किशनगंज पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि कुछ दिन पहले हुई घटना के मामले में बृहस्पतिवार सुबह ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर वीडियो फुटेज की जांच की गई। मामले में पोटिया पुलिस थाना क्षेत्र के निमलगांव के रहने वाले चार लड़कों की पहचान की गई जिनकी उम्र करीब 14 साल है। इनमें से तीन को पकड़कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और चौथे की तलाश की जा रही है।
अवमानना के मामले में एनटीपीसी प्रमुख की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
6 Jan, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट अवमानना के एक मामले में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के प्रमुख को दोषी करार देने और दो माह की जेल की सजा सुनाने के तेलंगाना हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए शुक्रवार को सहमत हो गया। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूडन्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला ने एनटीपीसी प्रमुख के वकील सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता के अभिवेदन पर गौर किया। मेहता ने कहा था कि मामले को तत्काल सूचीबद्ध किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा यह मामला कुछ गैर-कार्यकारी कर्मचारियों की नियुक्तियों के संबंध में अवमानना का है जिसमें एनटीपीसी के प्रमुख को दो माह की जेल की सजा सुनाई गई है।
इस पर पीठ ने कहा हम इसे सुनेंगे। इसके साथ ही पीठ ने मेहता को न्यायाधीशों के लिए याचिका की तीन प्रतियां उपलब्ध कराने को कहा। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर को तेलंगाना हाईकोर्ट ने एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह को अवमानना मामले में दो महीने की जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि हाईकोर्ट ने अवमाननाकर्ता को शीर्ष अदालत जाने का वक्त देते हुए छह सप्ताह के लिए फैसले के अमल पर रोक लगा दी थी।
हम दिन भर ड्रग्स नहीं लेते अब बंद होनी चाहिए बॉयकॉट बॉलीवुड मुहिम, सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से किया आग्रह
6 Jan, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी जैकी श्रॉफ निर्माता बोनी कपूर सिंगर सोनू निगम और कैलाश खेर समेत फिल्म जगत के कई दिग्गजों ने मुंबई दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। ये लोग नोएडा फिल्मसिटी में शूटिंग और इनवेस्टमेंट पर चर्चा करने के लिए जुटे थे लेकिन इस दौरान सुनील शेट्टी ने यूपी के सीएम से कुछ ऐसी गुजारिश की जिसका बैठक में मौजूद सभी लोगों ने समर्थन किया।
बालीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से कहा कि इन दिनों में बायकाट बालीवुड ट्रेंड कर रहा है। केवल वही इस ट्रेंड को खत्म करवा सकते हैं। आपको बताना चाहता हूं कि इंडस्ट्री में हर कोई दिनभर ड्रग्स नहीं लेता। उन्होंने कहा कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी कहिए कि बालीवुड बॉयकॉट की यह मुहिम अब बंद होनी चाहिए।
सुनील शेट्टी ने ने कहा कि ऑडियंस को वापस थिएटर में बुलाना जरूरी है। हैशटैगबायकाटबालीवुड आपके कहने से ही रुक सकता है। एक गंदी मछली तो कहीं भी होती है लेकिन इसके लिए सभी लोगों को तो दोषी नहीं ठहहराया जाना चाहिए। फिलहाल दर्शकों के दिमाग में यही है कि हिंदी सिनेमा यानी अच्छी जगह नहीं है। हमने अच्छी-अच्छी फिल्में की हैं। मैं बॉर्डर जैसी फिल्म में भी था। काफी अच्छी फिल्मों में मैं था। उन्होंने कहा यह हिंदी सिनेमा का हार्टलैंड है। मैं अगर सुनील शेट्टी बना तो इसी की वजह से। सुनील शेट्टी ने यूपी के सीएम से कहा अगर आप लीड लेंगे तो यह जरूर हो सकता है। हमारे ऊपर जो कलंक लगा है वह हटना जरूरी है। मुझे लगता है कि सब इस बात से सहमत होंगे। बहुत स्ट्रॉन्ग इमोशन है मेरा। बोलने में बहुत दुख होता है कि यह लांछन लगा है। यह कहते-कहते सुनील शेट्टी इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा 99 फीसदी लोग हम वैसे हैं। हम दिनभर ड्रग्स नहीं लेते। हम दिनभर गलत काम नहीं करते।
हादसे में कुत्ते की मौत पर नहीं हो सकती एफआईआर बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुलिस पर लगाया जुर्माना
6 Jan, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बॉम्बे हाई कोर्ट ने सड़क हादसे में घायल कुत्ते की मौत के मामले में फैसला सुनते हुए कहा है कि मालिक कुत्तों को अपने बच्चों के रूप में मान सकते हैं लेकिन कुत्ते इंसान नहीं हैं और इसलिए किसी व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत मानव जीवन को खतरे में डालने या किसी अन्य व्यक्ति को चोट या चोट पहुंचाने की संभावना के लिए मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है. हाई कोर्ट ने किसी व्यक्ति या संपत्ति को नुकसान और क्षति पहुंचाने से संबंधित आईपीसी की धारा 429 को लागू करने पर भी सवाल उठाया. हाई कोर्ट ने इसकी जांच के लिए पुलिस को फटकार लगाई और राज्य सरकार को छात्र को 20 हजार रुपये की लागत का भुगतान करने का निर्देश दिया है. बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और पृथ्वीराज चव्हाण की पीठ ने इंजीनियरिंग के एक छात्र के खिलाफ प्राथमिकी रद्द कर दी जो मरीन ड्राइव के पास सड़क पार करने की कोशिश कर रहे एक कुत्ते के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कुत्ते की बाद में मौत हो गई जबकि याचिकाकर्ता भी घायल हो गया क्योंकि उसकी मोटरसाइकिल अचानक ब्रेक लगाने के कारण फिसल गई. प्राथमिकी के अनुसार 11 अप्रैल 2020 को राष्ट्रव्यापी कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान एक पशु प्रेमी और शिकायतकर्ता मरीन ड्राइव पर रात करीब 8 बजे आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी. उसने आरोप लगाया कि याचिकाकर्ता की बाइक ने सड़क पर चल रहे एक कुत्ते को टक्कर मार दी. बाद में कुत्ते ने दम तोड़ दिया. अपनी शिकायत में उसने कहा कि याचिकाकर्ता मानस मंदार गोडबोले (20) की बाइक भी फिसल गई और वह भी घायल हो गया. पशु प्रेमी और शिकायतकर्ता की शिकायत पर मरीन ड्राइव पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 279 337 429 184 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया. कुछ महीनों के भीतर मानस मंदार गोडबोले (20) के खिलाफ 64वें मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था. मानस मंदार गोडबोले ने धारा 279 337 और 429 के आवेदन को चुनौती देने वाली एक याचिका दायर की. इस मामले में पुलिस रिकॉर्ड का अवलोकन करने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट की पीठ ने कहा “इसमें कोई संदेह नहीं है कि एक कुत्ते/बिल्ली को उनके मालिकों द्वारा एक बच्चे या परिवार के सदस्य के रूप में माना जाता है लेकिन बुनियादी जीव विज्ञान हमें बताता है कि वे इंसान नहीं हैं. आईपीसी की धारा 279 और 337 मानव जीवन को खतरे में डालने वाले कार्यों से संबंधित है या किसी अन्य व्यक्ति को चोट या चोट लगने की संभावना है. इस प्रकार कानूनी तौर पर कहा गया है कि उक्त धाराओं का तथ्यों पर कोई लागू नहीं होगा.”हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि जहां तक आईपीसी की धारा 429 के आवेदन का संबंध है इसमें भी कोई आवेदन नहीं होगा क्योंकि आवश्यक सामग्री (अर्थात किसी व्यक्ति या संपत्ति को नुकसान और क्षति पहुंचाना) इस धारा के आवेदन की गारंटी है.
मशाल जुलूस निकालकर बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे किया जाम
6 Jan, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जोशीमठ । नगर में हो रहे भूधंसाव और मकानों में आ रही दरारों के कारण परेशान लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे जाम कर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्री परेशान हो गए। भूधंसाव के कारण मौत के साये में जी रहे लोगों ने गुरुवार को नैशनल हाईवे-58 (बदरीनाथ-ऋषिकेश मुख्य हाईवे) जाम कर दिया। इस हाईवे के जाम होने के कारण औली जाने वाले पर्यटकों को आवाजाही के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जोशीमठ के लोग अतिथि देवो भव: की रीति भी साथ-साथ निभा रहे हैं। जो खुद इस समय कष्ट में हैं वे अतिथियों के जलपान की व्यवस्था भी साथ-साथ कर रहे हैं। इससे पहले बुधवार रात में सड़कों पर उतरकर लोगों ने मशाल जूलूस भी निकाला था। जोशीमठ में हो रहे बड़े भू-कटाव को लेकर पूर्व में दी गई चेतावनी के अनुसार स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे-58 जाम कर दिया। सड़क पर बैठे लोग निरंतर जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। यहां हाईवे जाम होने के कारण औली घूमने के लिए आ रहे पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। यहां आ कर पर्यटक भले ही परेशान हो रहे हैं लेकिन जोशीमठ बचाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग पर्यटकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी कर रहे हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि ये लड़ाई नगर के अस्तित्व को बचाने के लिए है। अपने घरों खेतों को बचाने के लिए है। इसमें सभी का साथ होना जरूरी है। साथ चेतावनी भी दी है कि जब तक प्रभावितों के लिए उचित व्यवस्था नहीं कर दी जाती है तब तक वे लोग सड़क पर बैठे रहेंगे और हाईवे जाम करेंगे।
जोशीमठ से 66 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया
जोशीमठ में भू-धंसाव से स्थिति भयावह होती जा रही है। भू-धंसाव ने अब सभी वार्डों को चपेट में ले लिया है। बुधवार को भी जोशीमठ से 66 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। यहां से अब तक 77 परिवारों को शिफ्ट किया जा चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आज विशेषज्ञों का एक दल जोशीमठ रवाना हो रहा है। इस विशेषज्ञ दल में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से डॉ. पीयूष रौतेला डब्ल्यूआईएचजी से डॉ. स्वपना मित्रा चौधरी उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र (यूएलएमएमसी) से डॉ. शांतनु सरकार जीएसआई से मनोज कास्था एनआईएच रुड़की से डॉ. गोपाल कृष्णा और आईआईटी रुड़की से प्रो. बीके महेश्वरी को शामिल किया गया है। विदित हो कि इससे पहले विशेषज्ञों का यह दल 16 से 20 अगस्त 2022 के बीच जोशीमठ को दौरा कर चुका है और इस संबंध में सरकार को रिपोर्ट भी सौंपी गई थी। तब रिपोर्ट में जोशीमठ में भू-धंसाव का कारण बेतरतीब निर्माण पानी का रिसाव ऊपरी मिट्टी का कटाव और मानव जनित कारणों से जल धाराओं के प्राकृतिक प्रवाह में रुकावट को बताया गया था। टीम ने बताया था कि शहर भूगर्भीय रूप से संवेदनशील है जो पूर्व-पश्चिम में चलने वाली रिज पर स्थित है। शहर के ठीक नीचे विष्णुप्रयाग के दक्षिण-पश्चिम में धौलीगंगा और अलकनंदा नदियों का संगम है। नदी से होने वाला कटाव को भी इसके लिए जिम्मेदार बताया गया था। यह टीम अगले कुछ दिन जोशीमठ में रहकर सर्वेक्षण का कार्य करेगी। इस सर्वे के बाद टीम दीर्घकालिक और तात्कालिक उपायों के संबंध में सरकार को रिपोर्ट देगी।
भारत में ओमिक्रॉन के 11 सब-वेरिएंट्स के मिलने की पुष्टि कोविड टीका सभी पर असरदायक
6 Jan, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भारत में अब तक एयरपोर्ट और बंदरगाह से आए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच में ओमिक्रॉन के 11 सब-वेरिएंट्स के मिलने की पुष्टि हुई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 24 से 4 जनवरी के बीच में कुल 19227 अंतरराष्ट्रीय मुसाफिरों की स्क्रीनिंग की गई है। इस बीच विदेश से आने वाले 124 लोग अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें आइसोलेट किया गया है। वहीं इन संक्रमित मरीजों में 11 वेरिएंट्स के मिलने की पुष्टि हुई है जिसमें तेजी से दुनिया भर में पैर पसार रहा एक्सबीबी वेरिएंट्स भी शामिल है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इन सभी वेरिएंट पर भारतीय टीकों ने संतोषजनक असर दिखाया है इसलिए फिलहाल नई वैक्सीन की जरूरत नहीं महसूस हुई है।
चीन सहित लैटिन अमेरिकी देशों में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है। भारत में भले ही अभी कोरोना का भयावह रूप नहीं दिख रहा है। लेकिन एक्सबीबी वेरिएंट के मामलों में 65 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। उत्तर भारत में एक्सबीबी वेरिएंट के मरीज मिल रहे है। समझने की बात है कि नवंबर तक तीन चौथाई मामलों में इसके मामले थे मगर अब यह बढ़कर 65 फीसदी हो गया है।
गलत नंबर से लड़के के प्यार में पड़ी तीन बच्चों की मां भागकर पहुंची चेन्नई
6 Jan, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पलामू । पलामू जिले में प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक गलत मोबाइल नंबर ने बसे-बसाए परिवार को उजाड़ दिया है। मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र में 3 बच्चे की मां गलत नंबर से आए फोन के बाद इसकदर प्यार में पड़ी कि बच्चे व पति को छोड़ प्रेमी के साथ जीवन बिताने का फैसला लिया। महिला के मोबाइल पर अक्टूबर माह में रॉन्ग नंबर से एक युवक का फोन आया। दोनों में बातचीत हुई और एक दूसरे को दिल दे बैठे। बातचीत का सिलसिला जारी रहा और प्यार गहराता गया। इस बीच दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।
इधर महिला के पति को इसकी भनक तक नहीं लगी। एक दिन अचानक महिला घर से गायब हो गई। पति ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस से पत्नी को खोजने का आग्रह किया। काफी मशक्कत के बाद एक सप्ताह पहले महिला के चेन्नई में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी से फोन पर बात कर पलामू आने को कहा। बुधवार को दोनों मेदिनीनगर सदर थाना पहुंचे। फिर महिला के पति को भी थाना बुलाया गया। वहां पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देखकर हैरान रह गए। महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। इधर उसका पति भी इस अपनाने को तैयार नहीं है। महिला का प्रेमी भी उस अपने साथ रखने को तैयार दिखा। उसका प्रेमी मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। जो रोजगार के सिलसिले में चेन्नई में रहता है। थाना प्रभारी ने कहा कि तीन माह पहले महिला प्रेमी से मिलने वाराणसी गई थी। वहां से दोनों चेन्नई गए।
नए साल में शिरडी पहुंचे आठ लाख साईं भक्त बीते साल आया 400 करोड़ का चढ़ावा
6 Jan, 2023 10:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिरडी । देश और दुनिया में प्रसिद्ध शिरडी के साईं मंदिर में साईं भक्तों ने बीते साल 400 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा चढ़ाया है। श्री साई मंदिर ट्रस्ट के सीईओ राहुल जाधव के मुताबिक कुल 400 करोड़ 17 लाख 64 हजार 201 रुपये बीते साल दान के रूप में प्राप्त हुए हैं। 25 दिसंबर के बाद नए साल के मौके पर ही 17 करोड़ 81 लाख रुपये से अधिक की राशि का दान आया। नववर्ष मौके के कुछ दिनों में आठ लाख से अधिक भक्तों ने शिरडी मंदिर में दर्शन किए। 400 करोड़ से अधिक की राशि में से 167 करोड़ 77 लाख एक हजार 27 रुपये दान पेटी में आए। दान काउंटर पर कटी जाने वाली रसीदों से 74 करोड़ 3 लाख 26 हजार 464 रुपये आए। ऑनलाइन पेमेंट मनी ऑर्डर चेक आदि से 144 करोड़ 45 लाख 22 हजार 497 रुपये की राशि दान के रूप में मिली। सोने चांदी आदि के आभूषणों का मूल्य भी कुल दान में शामिल है। श्री साई मंदिर ट्रस्ट के पीआरओ एकनाथ गोंदकर के अनुसार नववर्ष के अवसर पर बेंगलुरु के राजा दत्ता और शिवानी दत्ता ने 928 ग्राम सोने का मुकुट श्री साईं बाबा के लिए चढ़ाया है। इसकी कीमत 46 लाख 70 हजार 624 रुपए है।
साईं मंदिर में शिर्डी के साईं मंदिर में भक्तों द्वारा यह चढ़ावा चढ़ाने की रीत काफी पुरानी है। कोरोना काल के दौरान के दो सालों को छोड़ दिया जाए तब इस मंदिर पर भक्त अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तैयार रहते हैं। मन्नत पूरी होने पर मन्नत मांगने के लिए दूर-दूर से भक्तों का जत्था महाराष्ट्र के शिरडी साईं मंदिर में आता है। हर साल यहां कई करोड़ का चढ़ावा भक्तों द्वारा चढ़ाया जाता है। साल 2014-15 की बात करें तब इस साल 316 करोड़ 91 लाख 61 हजार 685 रुपए नकद स्वरूप में दान दिए गए थे। जबकि 73 लाख 41हजार 414 रुपए के सोने और चांदी के आभूषण साईं बाबा को चढ़ाए गए थे। कुल मिलाकर इस वर्ष के लिए यह आंकड़ा 324 करोड़ 65 लाख तीन हजार 99 रुपये था।
वहीं साल 2015-16 के दौरान साईं मंदिर को 306 करोड़ 44 लाख 67 हजार 205 रुपये नगद स्वरूप में मिले थे। जबकि 7 करोड़ 16 लाख 15 हजार 979 रुपए सोने और चांदी के गहनों के रूप में मिले थे। इस साल के लिए यह रकम कुल मिलाकर 313 करोड़ 60 लाख 83 हजार 184 रुपये थी। साल 2016-17 के वर्ष में साईं मंदिर को 339 करोड़ 28 लाख 38 हजार 877 रूपए नकद स्वरूप में प्राप्त हुए थे। जबकि 8 करोड़ 34 लाख 10 हजार 428 रुपये सोने और चांदी के आभूषणों के रूप में प्राप्त हुए थे। उस साल यह रकम कुल 347 करोड 62 लाख 49 हजार 305 रुपये थी।
भक्तों द्वारा चढ़ाने वाले इस चढ़ावे का इस्तेमाल मंदिर ट्रस्ट जनहित के कामों में करता है। मंदिर ट्रस्ट में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों की तनख्वाह के अलावा ट्रस्ट की तरफ से अस्पताल और एजुकेशन संस्थान चलाया जाता है। जिसका पूरा खर्च ट्रस्ट की तरफ से उठाया जाता है। यहां समाज के सभी वर्गों के इलाज और पढ़ाई का ध्यान रखा जाता है। मंदिर ट्रस्ट हर साल साढ़े चार सौ करोड़ रुपए इन तमाम सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए खर्च करता है।
कश्मीर में पैदा हुआ आंतकी अहंगर अफगानिस्तान में रहकर कर रहा आंतकियों की भर्ती
6 Jan, 2023 09:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी को आतंकवादी घोषित किया गया है। साल 1974 में श्रीनगर में पैदा हुआ अहंगर जम्मू कश्मीर में दो दशक से ज्यादा समय से वांछित है। कुछ आतंकवादी हमलों में भी उसकी भूमिका रही है।
केंद्र ने अहमद अहंगर को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है। गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि श्रीनगर में जन्मा आतंकवादी अहंगर वर्तमान में अफगानिस्तान में स्थित है इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) के प्रमुख भर्तीकर्ताओं में से एक है। जानकारी के मुताबिक आतंकी एजाज भारत में इस्लामिक स्टेट को फिर से शुरू करने की तैयारी में जुटा था। गृह मंत्रालय के मुताबिक वह फिलहाल अफगानिस्तान में बसा है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि अहंगर कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है और उसने अपने कश्मीर आधारित नेटवर्क में शामिल करने के लिए लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। आतंकी अबू उस्मान अल-कश्मीरी को भारत के लिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) भर्ती सेल के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। उसने एक ऑनलाइन भारत-केंद्रित आईएसआईएस प्रचार पत्रिका शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
गृहमंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) 1967 के तहत चौथी अनुसूची में शामिल होने के साथ अहंगर आतंकवादी घोषित होने वाला 49वां व्यक्ति होगा। आतंकी अहंगर साल 1996 में कश्मीर की जेल से छूटा था। तब से वह भारत से फरार है।
बीएसएफ के द्वारा मारे गए घुसपैठिए की पहचान हुई
6 Jan, 2023 08:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमृतसर । भारतीय बार्डर पर दाखिल हुए घुसपैठिए की पहचान हुई है। जानकारी के अनुसार बीएसएफ द्वारा मार गिराए गए घुसपैठिए की पाकिस्तान ने पहचान की है। इतना ही नहीं पाक रेंजर्स ने बीएसएफ से मृतक के शव देने की भी मांग की गई है। पाक रेंजर्स का कहना है कि शव को वह परिवारिक सदस्यों को दिया जाएगा।
बीएसएफ द्वारा मारे गए घुसपैठिए की पहचान एमडी इद्रीश निवासी गांव दाऊद पाकिस्तान के रूप में हुई है। पाक रेंजर्स द्वारा 2 दिन बाद पहचान होने के बाद घुसपैठिए का शव मांगा जा रहा है। घुसपैठिया पंप गन के साथ बार्डर पर दाखिल हुआ था। बता दें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रामदास इलाके में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई।
राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्रेनी ऑफिसर्स को दिया सेवा का मंत्र..
5 Jan, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को कहा कि रक्षा बलों में कॉम्बैट रोल और मेडिकल सर्विसेस में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस में भी जोर देने की बात कही। ताकि अधिक संख्या में महिला अधिकारी शामिल हों।राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस (MES) में अधिक संख्या में महिला अधिकारियों को बुलाना चाहिए। दरअसल, राष्ट्रपति मुर्मू ने एमईएस के प्रशिक्षु अधिकारियों से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें राष्ट्रपति मुर्मू के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा की गई हैं।
इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि युवा अधिकारियों के तौर पर निर्माण के क्षेत्र में आपका कर्तव्य पर्यावरण की देखभाल करना भी है। उन्होंने कहा कि हमें सतत विकास के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के बढ़ते उपयोग की ओर बढ़ना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक देश और देशवासियों की सेवा के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं करते हैं। आप सभी बहादुर बेटे और बेटियों को मातृभूमि की सेवा और सहायता करने का सौभाग्य मिला है और इसे महसूस करना चाहिए। इस कार्यक्रम में भारतीय रक्षा सेवा इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट कैडर और मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस के सर्वेयर कैडर के अधिकारी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि मैं मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस में अधिक संख्या में महिला अधिकारियों की आवश्यकता पर भी जोर देना चाहूंगी। हाल के दिनों में हमने सशस्त्र बलों में महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि देखी है। रक्षा बलों में कॉम्बैट रोल और मेडिकल सर्विसेस में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सकारात्मक बदलाव मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस में भी दिखाई देगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में अधिकारी सेवा में शामिल हुए हैं जब भारत ने अमृत काल में प्रवेश किया और जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा समय है कि जब दुनिया भारत की ओर नवाचारों और समाधानों के लिए देख रही है। मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस के अधिकारियों के रूप में आप सभी रक्षा हथियारों यानी सेना, वायु सेना, नौसेना, तट रक्षक और अन्य संगठनों को रियर लाइन इंजीनियरिंग सहायता प्रदान करने में सहायक होंगे।
हल्द्वानी में बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट की रोक..
5 Jan, 2023 02:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे की 78 एकड़ जमीन से 4000 परिवारों को बेदखल करने के उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत के इस आदेश के बाद 4000 परिवारों के आशियानों को फिलहाल नहीं उजाड़ा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजते हुए उत्तराखंड सरकार ओर रेलवे से इस मामले पर जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि रातों रात आप 50 हजार लोगों को नहीं हटा सकते। यह एक मानवीय मामला है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें कोई व्यावहारिक समाधान ढूंढना होगा। समाधान का ये यह तरीका नहीं है। जमीन की प्रकृति, अधिकारों की प्रकृति, मालिकाना हक की प्रकृति आदि से उत्पन्न होने वाले कई कोण हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए।
इन्हें हटाने के लिए केवल एक सप्ताह का समय काफी कम है। पहले उनके पुनर्वास पर विचार हो। बता दें कि जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस अभय एस। ओक की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही थी। अब अगली सुनवाई सात फरवरी को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 50 हजार लोगों को रातों रात बेघर नहीं किया जा सकता। रेलवे को विकास के साथ साथ इन लोगों के पुनर्वास और अधिकारों के लिए योजना तैयार की जानी चाहिए।
जस्टिस कौल ने कहा, सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात ये है कि जहां लोगों ने 1947 के बाद नीलामी में जमीन खरीदी है, वहां आप उस परिदृश्य से कैसे निपटेंगे। उन्होंने कहा कि आप निश्चित रूप से लाइन का विस्तार कर सकते हैं। लेकिन वहां जो लोग 40, 50 और 60 सालों से रह रहे हैं, उनके लिए पहले पुनर्वास योजना लानी चाहिए। जस्टिस कौल ने कहा कि यह एक मूलभूत मानवीय मुद्दा है। आपका विचार भूमि पर विकास करना है।
किसी को निष्पक्ष रूप से इसमें शामिल होना होगा और प्रक्रिया को छोटा करना होगा। कुछ पुनर्वास के हकदार हो सकते हैं। कुछ नहीं हो सकते हैं। इन सबकी जांच करने की जरूरत है। साथ ही आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आगे कोई अतिक्रमण या आगे का निर्माण न हो। सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की ओर से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में औपचारिक उल्लेख किए जाने के बाद चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एसए नजीर और पीएस नरसिम्हा की पीठ ने कहा था कि इस पर गुरुवार को सुनवाई होगी। प्रदर्शनकारी एक ऐसे क्षेत्र में कार्रवाई के लिए बीजेपी सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं, क्योंकि यहां के अधिकांश निवासी मुस्लिम हैं। सामाजिक कार्यकर्ता और नेता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं।
Karnataka: पेड़ से टकराया श्रद्धालुओं से भरा वाहन, छह की मौत..
5 Jan, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु | कर्नाटक के चिनचनुर में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरा एक वाहन पेड़ से टकरा गया। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते वक्त जान चली गई।पुलिस का कहना है कि श्रद्धालुओं का यह समूह बेलगावी के हुलकुंड गांव से सवादत्ती के यालम्मा मंदिर जा रहा था। रास्ते में ही ड्राइवर से गाड़ी का नियंत्रण छूट गया और यह पेड़ से जा टकराया। कर्नाटक के सिंचाई मंत्री गोविंद करजोल ने घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है।