देश (ऑर्काइव)
मुंबई की अलग-अलग कंपनियों के करोड़ों के फ्रॉड केस सीबीआई ने दर्जन भर ठिकानों पर मारे छापे
14 Jan, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मुंबई की कंपनियों के अलग-लग फ्रॉड के मामले सामने आए हैं. सीबीआई ने इन केसेस की जांच के सिलसिले में मुंबई समेत देश भर के करीब 12 ठिकानों पर छापे मारे। मुंबई के अंधेरी इलाके में एक फ्रॉड केस के आरोपी के ऑफिस से 90 हजार 413 डॉलर और 1 करोड़ 99 लाख रुपए बरामद किए. बताया गया है कि सीबीआई ने 30 दिसंबर को मुंबई की कंपनी पीएसएल लिमिटेड और इसके डायरेक्टरों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी. इन पर कैनरा बैंक पंजाब नेशनल बैंक आईडीबीआई बैंक और एग्जिम बैंक के साथ 217 करोड़ 37 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. दर्ज शिकायतों के मुताबिक पाइपों के निर्माण और कोटिंग का काम करने वाली इस कंपनी ने बैंक से लोन लिया और उन पैसों को सही जगह लगाने की बजाए कहीं और लगा दिया. यह फर्जीवाड़ा 2010 से 2015 के बीच हुआ. सीबीआई ने देश भर में जिन 12 ठिकानों पर छापमारियां कीं उनमें से 8 ठिकाने मुंबई के हैं. बाकी एक-एक ठिकाने दिल्ली नोएडा कच्छ औ दमन से जुड़े हैं. डीएन सहगल के अंधेरी ऑफिस से एजेंसी ने 90413 डॉलर और 1.99 करोड़ रुपए बरामद किए. इनके अलावा कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए. इसके अलावा एक और केस में सीबीआई ने मुंबई के ही दो अन्य फर्मों के खिलाफ भी केस दर्ज किया. इन पर भी बैंकों को 6 हजार 645 करोड़ का चूना लगाने का आरोप है. इनमें से एक एफआईआर बैंक ऑफ बड़ोदा की शिकायत पर प्रतिभा इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इसके चार डायरेक्टरों के खिलाफ दर्ज की गई है. शिकायत करने वाले बैंक के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी ने 4 हजार 957 करोड़ 31 लाख का कर्ज 17 बैंकों के कंसोर्टियम से लिया इनमें से प्रमुख रूप से बैंक ऑफ बड़ोदा शामिल है. जांच में यह पाया गया के इस कंपनी ने इन रुपयों को साल 2014 से 2017 के बीच सही जगह लगाने की बजाए कहीं और घुमा दिया. सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक कंपनी ने अपना टर्न ओवर ज्यादा बताने के लिए फर्जी लेन-देन की भी एंट्री दिखाई. दिसंबर 2017 में कंपनी के अकाउंट को नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) घोषित कर दिया गया. इसी प्रकार मुंबई की एक और कंपनी और इसके चार डायरेक्टरों के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज हुआ है. इस कंपनी का नाम वडराज सीमेंट लिमिटेड है. इस कंपनी ने 10 बैंकों के कंसोर्टियम से 1688 करोड़ 41 लाख का कर्ज लिया और फिर इसमें हेराफेरी की. इस मामले में शिकायत करने वाला सबसे अहम पंजाब नेशनल बैंक है. संबंधित कंपनी ने पीएनबी से गुजरात में सूरत के मोरा और कच्छ के ठुमडी में सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए कर्ज मांगा. कर्ज मिलने के बाद कंपनी ने पैसे सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए ना लगाकर कहीं और घुमा दिए. यह फर्जीवाड़ा साल 2009 से 2018 तक चलता रहा. इस कंपनी का भी अकाउंट साल 2018 के 20 मार्च को एनपीए घोषित कर दिया गया.
जोशीमठ के बाद अब चमोली व ऋषिकेश में भी दहशत मकानों में आईं दरारें
14 Jan, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जोशीमठ/हल्द्वानी । उत्तराखंड में जोशीमठ के बाद अब चमोली व ऋषिकेश में भी दहशत का माहौल है। जोशीमठ में लगभग 600 से ज्यादा घरों के लोगों को शिफ्ट कराया जा रहा है। सरकार लगातार बचाव कार्य में जुटी है और लोगों को राहत देने की बात कह रही है। इसी बीच चमोली के कर्णप्रयाग में भी जोशीमठ जैसे हालात बन गए हैं। जोशीमठ से 75 किलोमीटर दूर कर्णप्रयाग की बहुगुणा कॉलोनी में 2 दर्जन से ज्यादा मकानों में दरारें आ गई हैं। बहुगुणा कॉलोनी के इन मकानों में पहली दरार करीब एक दशक पहले नजर आई लेकिन अब ये दरारें चौड़ी और लंबी हो गई हैं। वहां के निवासियों का कहना है कि करीब साल 2013 से भू-धंसाव और मकान में दरारें आ रही हैं।
निर्माण कार्यों में नियमों का उल्लंघन भी भू-धंसाव का कारण
कर्णप्रयाग के एक निवासी बीपी सती ने मीडिया को बताया कि भू-धंसाव मंडी के निर्माण और ऑल वेदर रोड की वजह से हुआ। उन्होंने बताया कि अभी 2 दिन पहले ही धरना दिया गया था जिसके बाद शासन-प्रशासन ने सर्वे तो किया लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया। घर की हालत बहुत दयनीय है। बीपी सती की पत्नी का कहना है कि लाखों रुपए लगा चुके हैं और कितने लगाएं कहां जाएं। सीएम धामी से गुहार है कि वो हमें बचा लें। चमोली और ऋषिकेश में भी मकानों में दरारें आ रही हैं। कर्णप्रयाग के अलावा लैंडोर के लोग भी डरे हुए हैं। जोशीमठ से लगभग 75 किलोमीटर दूर कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर में कम से कम 50 घरों में 2015 से दरारें आ रही हैं। स्थानीय लोग इन दरारों के लिए भूमि के धीरे-धीरे धंसने को जिम्मेदार मानते हैं। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण निर्माण कार्यों में नियमों के उल्लंघन को भी जिम्मेदार मानते हैं। लोगों का कहना है कि पिंडार नदी के कारण होने वाला कटाव और बारिश के पानी को बेतरतीब ढंग से निकाला जाना इस सबकी वजह है।
कर्णप्रयाग अलकनंदा व पिंडार नदियों के संगम पर होता है कटाव
कर्णप्रयाग नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गैरोला ने कहा कि बहुगुणा नगर के ऊपर भूस्खलन से आए मलबे ने सबसे पहले 2015 में घरों को नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद नगर परिषद ने बचाव कार्य के प्रयास किए थे। यही हाल बीते सालों में नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण और कर्णप्रयाग-कनखूल सड़क के किनारे एक नाली के अभाव में बारिश के पानी के बहाव के साथ होने लगा। गैरोला ने कहा कि कर्णप्रयाग अलकनंदा और पिंडार नदियों के संगम पर स्थित होने के कारण मानसून के दौरान नियमित और भारी मिट्टी का कटाव होता है। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान घरों में भी पानी घुस जाता है जिससे मकानों की नींव कमजोर हो जाती है।
जोशीमठ मे सेना की दो दर्जन इमारतों में दरार
14 Jan, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देहरादून । जोशीमठ स्थित सेना के मुख्य कैंप की 2 दर्जन से अधिक इमारतों में दरारे आ गई हैं। इसको देखते हुए सेना ने अपने क्षतिग्रस्त भवनों को खाली करा लिया है। इन इमारतों में रहने वाले सैनिकों को अस्थाई रूप से सुरक्षित जगह पर भेजा गया है।
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के अनुसार जोशीमठ की मौजूदा स्थिति चीन से लगी अग्रिम सीमा के मोर्चे के रूप में है। यहां की सड़कों में भी दरारें आ गई हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि सैन्य आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है। गृह मंत्री अमित शाह के साथ जोशीमठ संकट को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक होने जा रही है। जिसमें चीन से लगी हुई सीमा की सैन्य स्थिति पर भी गंभीरता के साथ विचार-विमर्श होगा। चीन की सीमा से लगी हुई लगभग ढाई दर्जन इमारतों में बड़ी-बड़ी दरारें देखी गई हैं। कई रोड क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्थाई रूप से सैन्य मुख्यालय को औली में शिफ्ट किए जाने का भी प्रस्ताव आया है।
जोशीमठ की सुरक्षा के लिए बनेगी दीवार
14 Jan, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जोशीमठ । उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ को बचाने के लिए पूरी तरीके से युद्ध स्तरीय कार्रवाई शुरू कर दी है। वैज्ञानिकों के अध्ययनों के अनुसार अलकनंदा नदी जोशीमठ की जड़ में जो कटाव है। जिसके कारण जोशीमठ लगातार धसंता हुआ चला जा रहा है। इसको रोकने के लिए ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया गया है। जल्दी ही जोशीमठ के चारों ओर एक सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। इसका काम उत्तराखंड सरकार वेबकास संस्था को देने जा रही है।
जो जांच रिपोर्ट सरकार को प्राप्त हुई है। उसके अनुसार अलकनंदा की ओर से होने वाले कटाव को खतरनाक बताया गया है। इससे नए लैंड स्लाट जोन के विकसित होने की संभावना जताई गई है। नदी के कटाव से बचने के लिए वैज्ञानिक पद्धति से नदी का रुख बदलने के लिए रिटेनिंग वॉल बनाने की अनुशंसा की गई है। शासन ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। जल्दी ही रिटेनिंग दीवाल का काम शुरू कर दिया जाएगा।
उपग्रह चित्रों के साथ जोशीमठ के धंसने का अध्ययन कर रहा एनआरएससी
13 Jan, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चेन्नई/देहरादून| नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) जोशीमठ में जमीन धंसने की सैटेलाइट तस्वीरों का विस्तार से विश्लेषण कर रहा है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के हैदराबाद स्थित एनआरएससी ने गुरुवार को भू-धंसाव पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें दिखाया गया था कि पूरा जोशीमठ धंस सकता है। तस्वीरें काटोर्सैट-2एस सेटेलाइट से ली गई हैं।
हैदराबाद स्थित एनआरएससी ने धंस रहे इलाकों की सेटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं।
तस्वीरों में सेना के हेलीपैड और नरसिम्हा मंदिर सहित पूरे शहर को संवेदनशील क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है।
इसरो की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर उत्तराखंड सरकार खतरे वाले इलाकों में बचाव अभियान चला रही है और इन इलाकों में लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से नवंबर 2022 के बीच जमीन का धंसना धीमा था, इस दौरान जोशीमठ 8.9 सेमी तक धंस गया था।
लेकिन 27 दिसंबर, 2022 और 8 जनवरी, 2023 के बीच, भू-धंसाव की तीव्रता में वृद्धि हुई और इन 12 दिनों में शहर 5.4 सेंटीमीटर धंस गया।
सेटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि जमीन धंसने से जोशीमठ-औली सड़क भी धंसने वाली है।
यद्यपि वैज्ञानिक अभी भी कस्बे में भूमि धंसने के बाद घरों और सड़कों में दिखाई देने वाली दरारों का अध्ययन कर रहे हैं, लेकिन इसरो की प्राथमिक रिपोर्ट के निष्कर्ष भयावह हैं।
एनआरएससी के अनुसार भूस्खलन कीनेमेटीक्स की पहचान करने के लिए टेम्पोरल इनसार का विश्लेषण जारी है और परिणाम आगे अपडेट किए जाएंगे।
आईएमडी ने दिल्ली में घने कोहरे की भविष्यवाणी की
13 Jan, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली| भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में शनिवार से 17 जनवरी तक रात और सुबह के समय घना कोहरा रहने के आसार है साथ ही बारिश होने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
आईएमडी ने कहा कि जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 15-17 जनवरी के दौरान और उत्तर मध्य प्रदेश में 16-17 जनवरी के दौरान घने कोहरे की संभावना है।
15-17 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में और 15-17 जनवरी को बिहार में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है।
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को थोड़ा सुधर कर 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गया।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, शहर का समग्र एक्यूआई 331 दर्ज किया गया था।
शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 को संतोषजनक, 101 और 200 को मध्यम, 201 और 300 को खराब, 301 और 400 को बहुत खराब और 401 और 500 को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
सफर के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड पर एक्यूआई 319, पूसा 325 और मथुरा रोड पर 340 था।
अंजलि मौत मामले में 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड
13 Jan, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली| दिल्ली के कंझावला में 20 वर्षीय अंजलि को कार से 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने के मामले में उस रास्ते पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अंजलि की इसमें मौत हो गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदन के बाद 1 जनवरी को हुई घटना के मद्देनजर रूट पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।"
सूत्रों ने गुरुवार को कहा था कि एक जनवरी की तड़के बाहरी दिल्ली में अंजलि सिंह की भीषण मौत पर दिल्ली पुलिस की विशेष आयुक्त शालिनी सिंह द्वारा प्रस्तुत एक विस्तृत रिपोर्ट का संज्ञान लेने के बाद, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई स्थानीय पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।
तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट के कर्मचारियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के अलावा, मंत्रालय ने सनसनीखेज हिट-एंड रन ड्रंक केस में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या के आरोप सहित कई निर्देश भी जारी किए।
मंत्रालय ने घटना के दिन सुरक्षा स्थिति पर क्षेत्र के डीसीपी से स्पष्टीकरण मांगा है और लापरवाही को लेकर कार्रवाई कराने को कहा था।
यह भी निर्देश दिया गया है कि आरोपियों के खिलाफ सभी आवश्यक सबूतों के साथ चार्जशीट तेजी से दायर की जाए ताकि उन्हें कड़ी सजा मिल सके। इसने दिल्ली पुलिस से घटना स्थल के साथ-साथ उसके आसपास के क्षेत्रों में उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।
जम्मू-कश्मीर में ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा कोई हताहत नहीं
13 Jan, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बारामूला से बनिहाल जा रही ट्रेन का एक डिब्बा शुक्रवार को पटरी से उतर गया। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ हालांकि मार्ग पर ट्रेन सेवाएं फिलहाल के लिए बंद कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि आखिरी बोगी जिले के मजाहामा में पटरी से उतर गई। यह बोगी खाली थी। हादसे की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है।
सुरक्षा का उल्लंघन कर माला पहनाने वाले कर्नाटक के युवक ने कहा- पीएम मोदी भगवान हैं
13 Jan, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हुबली (कर्नाटक)| नरेंद्र मोदी के हालिया रोड शो के दौरान राज्य के दौरे के दौरान सुरक्षा का उल्लंघन कर उन्हें माला पहनाने वाले युवक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को 'भगवान' बताया।
उन्होंने कहा, "वह कोई साधारण इंसान नहीं हैं। मैं उनका प्रशंसक हूं और उनसे मिलना चाहता हूं।"
कुणाल ढोंगडी ने कहा कि वह पीएम मोदी से प्यार करते हैं और उन्हें करीब से देखना चाहते हैं। वे कहते हैं, "मैं उन्हें घर आमंत्रित करना चाहता हूं। मैं उनके भाषणों से प्रेरित हूं। मैं अपने दादा, चाचा और ढाई साल के बच्चे के साथ पीएम मोदी को देखने आया था। हमने बच्चे के लिए आरएसएस की ड्रेस मंगवाई थी।"
उन्होंने कहा, "हम चाहते थे कि बच्चा पीएम को माला पहनाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए, मैंने पीएम मोदी को माला पहनाने की पहल की और मैं उनसे हाथ भी मिलाना चाहता था। लेकिन, पुलिस ने मुझे रोक लिया।"
उन्होंने दोहराया, "पीएम मोदी का बायां हाथ मुझे छू गया। उन्होंने माला ले ली। मैंने उन्हें दो साल पहले देखा था। मैं उनका कट्टर प्रशंसक हूं और मैं उनसे बात करना चाहता हूं।"
पूर्व विधायक अशोक कटावे ने कहा कि बालक ऊर्जावान व्यक्ति था। पीएम मोदी के इस कृत्य से उनकी सुरक्षा का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। वह पीएम मोदी के डाई हार्ड फैन हैं। हालांकि, उन्होंने पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाकर गलती की।
उसे माफ कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़के को पुलिस सुरक्षा, मुद्दे की संवेदनशीलता और परिणामों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम के लिए भारी सुरक्षा घेरा होगा। उन्होंने कहा, "लड़के ने पीएम मोदी को माला पहनाने के लिए सुरक्षा का उल्लंघन किया था। हमारी जानकारी के मुताबिक, उन्होंने ऐसा पीएम मोदी से प्यार के चलते किया। इस संबंध में जांच जारी है।"
प्रेमी के साथ भागी नाबालिग लड़की 18 दिन बाद फिल्मी स्टाइल में पकड़ाया
13 Jan, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर । बिहार से करीब एक माह पहले नाबालिग लड़की ट्रेन का सफर करने से पहले रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हो गई थी। लड़की के गायब होने पर दादी ने एक युवक के खिलाफ लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। मामले में करीब 18 दिनों तक दो राज्यों की पुलिस दौड़ती रही अब जाकर फिल्मी स्टाइल में प्रेमी सहित लड़की को हाजीपुर से बरामद किया गया वहीं साथ में उसके कथित प्रेमी को भी हिरासत में लिया गया।
मामला मुजफ्फरपुर का है जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग अपने दादा-दादी के साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची थी। नाबालिक छात्रा दादा-दादी को चकमा देकर प्रेमी संग फरार हो गई थी इस रेल पुलिस ने फिल्मी अंदाज मे बरामद कर लिया है। बता दें कि प्रेमी जोड़ा पुलिस को चकमा देकर दिल्ली फरार हो गया था इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भी खोजबीन शुरू की तब दोनों वहां से भागकर बिहार के हाजीपुर मे छिपकर किराए के मकान में रहने लगे।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वहां लोग बीते दो सालों से एक दूसरे से प्रेम करते है। परिजनों को इसकी भनक लग चुकी थी इस कारण छात्रा को देहरादून भेजा जा रहा था। उसकी दादी टिकट कटा रही थी जबकि प्रेमी उसी समय दिल्ली का टिकट कटा चुका था। इसी बीच प्रेमी के साथ नाबालिग सप्तक्रांति एक्सप्रेस पर सवार होकर फरार हो गई।
मामले में रेल थानेदार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस दिल्ली पहुंची थी लेकिन वहा से दोनों फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस वहां से खाली हाथ लौटी। इसी बीच लोकेशन हाजीपुर में मिला जिसके बाद उस हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया से बरामद कर लिया गया। नाबालिग का कोर्ट मे 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीएम मोदी 15 जनवरी को दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी
13 Jan, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिकंदराबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत ट्रेन को डिजिटल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने मीडिया को यह जानकारी दी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और किशन रेड्डी उद्घाटन के दौरान यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। किशन रेड्डी ने बुधवार रात एक विज्ञप्ति में कहा कि संक्रांति के अवसर पर तेलुगू लोगों को तोहफे के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से प्रतिष्ठित वंदे भारत ट्रेन को सुबह 10 बजे हरी झंडी दिखाएंगे। देश की आठवीं वंदे भारत ट्रेन सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच की दूरी लगभग आठ घंटे में तय करेगी। विज्ञप्ति में कहा गया कि ट्रेन रास्ते में वारंगल खम्मम विजयवाड़ा और राजमुंदरी स्टेशनों पर रुकेगी।
51 दिनों में 3200 किमी, PM मोदी ने सबसे लंबे रिवर क्रूज को दिखाई हरी झंडी
13 Jan, 2023 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाराणसी दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाले Ganga Vilas Cruise को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रिवर क्रूज काशी से बोगीबील तक 3200 किलोमीटर की दूरी 51 दिनों में तय करेगा। आज रवाना होने वाले इस क्रूज पर रोमांचक यात्रा के लिए स्विट्जरलैंड के 31 पर्यटक शामिल हुए। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी ने इस क्रूज को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रविदास घाट पर मौजूद थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे बड़ी नदी जल यात्रा 'गंगा विलास' क्रूज का शुभारंभ हुआ है। इससे पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थल वर्ल्ड टूरिज्म मैप में और प्रमुखता से आने वाले हैं। गंगा जी हमारे लिए सिर्फ एक जलधारा भर नहीं हैं बल्कि प्राचीन काल से इस महान भारत भूमि की तप-तपस्या की साक्षी हैं। भारत की स्थितियां-परिस्थितियां कैसी भी रही हो, मां गंगे ने हमेशा कोटि-कोटि भारतीयों को पोषित किया है। क्रूज़ टूरिज्म का ये नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार-स्वरोजगार के नए अवसर देगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विदेशी पर्यटकों के लिए तो ये आकर्षण होगा ही, देश के भी जो पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे… वो भी अब पूर्वी-उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे। ये क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा और जो लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर है। यानी भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम हमें इस यात्रा में देखने को मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का ये दशक, भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के कायाकल्प का दशक है। इस दशक में भारत के लोग आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की वो तस्वीर देखने जा रहे हैं, जिसकी कल्पना तक मुश्किल थी।
वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक जाएगा क्रूज
भारत के अलग-अलग राज्यों से सफर करते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा। दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास भारत में बनने वाला पहला क्रूज पोत है। यह रिवर क्रूज सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है।
ये खासियत
- गंगा विलास क्रूज 51 दिनों में 3200 किमी की यात्रा करेगा।
- 18 कमरों वाले क्रूज में सभी तरह की लग्जरी सुविधाएं दी गई है।
- क्रूज में 5-स्टार होटल के समान सभी तरह की सुविधाएं मौजूद है।
भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा।
- यात्रा के दौरान विश्व विरासत से जुड़े 50 से अधिक स्थानों पर यह क्रूज रुकेगा।
- यह क्रूज राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों से भी गुजरेगा, जिनमें सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क शामिल हैं।
देश में 200 से भी कम आए कारोना वायरस के केस एक्टिव मामलों में भी आई कमी
13 Jan, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश में 24 घंटे में 200 से भी कम कारोना वायरस के केस आए और एक्टिव मामलों में भी कमी आई है। एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 197 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 44680583 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2309 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से भारत में अभी तक 530723 लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है। संक्रमण की दैनिक दर 0.10 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2309 रह गई है जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 33 मामलों की कमी दर्ज की गई है। वहीं देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक कुल 44147551 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
अगर टिहरी बांध टूटा तो 12 घंटे में डूब जाएंगे कई बड़े शहर!
13 Jan, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिथौरागढ़ । उत्तराखंड के जोशीमठ में आई आपदा के लिए जलविद्युत परियोजनाओं को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। माना जा रहा है कि टनल निर्माण से यहां की जमीन भीतर पूरी तरह खोखली हो गई थी। नतीजा ये है कि अब ये जगह-जगह दरकने लगी है। ऐसे में जलविद्युत परियोजनाओं पर कई सवाल उठने लगे हैं। जलविद्युत परियोजनों पर उठ रहे सवालों के बीच विश्व के सबसे बड़े बांधों में एक टिहरी बांध पर भी चर्चा तेज है जिस टिहरी बांध को 24 सौ मेगावॉट बिजली पैदा करने के लिए बनाया गया था।
वहां परियोजना बनने के 17 साल बाद मात्र हजार मेगावॉट ही बिजली का उत्पादन हो रहा है। टिहरी बांध को बनाने में जहां टिहरी शहर को जलमग्न होना पड़ा वहीं 37 गांव पूरी तरह डूब गए। यही नहीं अन्य 88 गांव भी आंशिक रूप प्रभावित हुए हैं। हालात ये हैं कि टिहरी बांध बनने से 40 गांवों में हर समय खतरा मंडराया हुआ है। इन गांवों में अक्सर जमीन दरकने की घटनाएं होती रहतीं हैं। पहले चरण में हजार मेगावॉट का टिहरी बांध निर्माण होना था जबकि दूसरे चरण में 400 मेगावॉट का कोटेश्वर बांध बनना था जबकि अंत में हजार मेगावॉट की टिहरी पम्प स्टोरेज परियोजना बननी थी लेकिन जिस योजना को बनाने में एक पूरी सभ्यता को डूबा दिया गया। वहां अभी भी लक्ष्य के मुताबिक बिजली उत्पादन नही हो रहा है। यही नहीं माना जाता है कि अगर बड़ी तीव्रता का भूंकप आया तो डैम भी टूट सकता है। अगर ऐसा हुआ तो तय है कि ऋषिकेश हरिद्वार बिजनौर मेरठ और बुलंदशहर तक का इलाका पूरी तरह जलमग्न हो जाएगा। अगर टिहरी बॉंध टूटा तो मात्र एक घंटे में ऋषिकेश और हरिद्वार पूरी तरह पानी में डूब जाएंगे जबकि 12 घंटे में डैम का पानी मेरठ तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा टिहरी बांध की 42 किलोमीटर लंबी झील को खाली होने में सिर्फ 22 मिनट का समय लगेगा।
सीमाओं पर स्थिति स्थिर है पर अप्रत्याशित
13 Jan, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आर्मी चीफ मनोज पांडे ने नए साल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर जानकारी साझा की। पांडे ने कहा कि उत्तरी सीमाओं पर स्थिति स्थिर है लेकिन अप्रत्याशित है। हम सात मुद्दों में से पांच को हल करने में सफल रहे हैं। हमने सैन्य और राजनयिक दोनों स्तरों पर बात करना जारी रखा हुआ है। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त भंडार है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि जहां तक जम्मू-कश्मीर की स्थिति का सवाल है फरवरी 2021 में हुआ संघर्ष विराम अच्छी तरह से चल रहा है लेकिन आतंकवाद और आतंकी ढांचे को सीमा पार से समर्थन अभी भी बना हुआ है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में शांति है। आर्थिक गतिविधियों और विकास की पहल के अच्छे परिणाम मिले हैं।