देश (ऑर्काइव)
केरल में महिलाओं को मिलेगा 60 दिनों का मातृत्व अवकाश..
20 Jan, 2023 09:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को छात्राओ के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के संस्थानों में सभी 18 साल से अधिक उम्र की छात्राओं को मासिक धर्म और मातृत्व अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि केरल ने एक बार फिर देश के लिए एक मॉडल पेश किया है।
पिनाराई विजयन ने कहा कि हमारे उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी संस्थानों की छात्राओं को मासिक धर्म और मातृत्व अवकाश दिया जाएगा। यह न्यायपूर्ण समाज को साकार करने के लिए एलडीएफ सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वैसे तो मासिक धर्म एक सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया है, लेकिन यह महिलाओं में बहुत अधिक मानसिक तनाव और शारीरिक परेशानी पैदा करता है। इसलिए सरकार ने छात्राओं की उपस्थिति में दो प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी छात्राओं को अधिकतम 60 दिनों का मातृत्व अवकाश देने का भी निर्णय लिया है।
केरल के उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने 18 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए 60 दिनों के मातृत्व अवकाश की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि छात्रओं के लिए आवश्यक उपस्थिति प्रतिशत मासिक धर्म अवकाश सहित 72 प्रतिशत होगा। हालांकि यह पहले 75% था। जिसके तहत अब छात्राओं को कॉलेजों में छात्रों की अपेक्षा 72 प्रतिशत अटेंडेंस की आवश्यकता होगी।
लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत पर फैसला सुरक्षित..
19 Jan, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट बताया कि उसने आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका का विरोध किया था। साथ ही कोर्ट को अवगत कराया कि घटना के चश्मदीद गवाह ने आरोपी मिश्रा को मौके से भागते देखा था और यह बात चार्जशीट में भी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट में कहा कि अपराध गंभीर श्रेणी का है और ऐसे में आरोपी को जमानत देना समाज पर बुरा असर डाल सकता है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है।आशीष मिश्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें हाईकोर्ट ने आशीष मिश्रा को हिंसा मामले में जमानत देने से इंकार कर दिया था।सुप्रीम कोर्ट ने जब जमानत याचिका का विरोध करने की वजह पूछी तो उत्तर प्रदेश सरकार की एडिशनल एडवोकेट जनरल गरिमा प्रसाद ने जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेके माहेश्वरी की पीठ को बताया कि अपराध गंभीर श्रेणी का है और आरोपी को जमानत देने से समाज में गलत संदेश जाएगा।
आशीष मिश्रा की जमानत याचिका का विरोध करने वाले लोगों की तरफ से वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे कोर्ट में पेश हुए। दुष्यंत दवे ने भी कहा कि आरोपी को जमानत देने से समाज में गलत संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक साजिश और सुनियोजित तरीके से की गई हत्या थी। दवे ने कहा कि आरोपी एक प्रभावशाली व्यक्ति का बेटा है और इसका केस भी मजबूत वकीलों द्वारा लड़ा जा रहा है।
पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, एक शख्स की मौत..
19 Jan, 2023 03:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चेन्नई । तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके में एक शख्स की मौत हो गई है। जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने इसकीी जानकारी दी है।अधिकारी ने बताया कि शिवकाशी में एक फैक्ट्री में पटाखे बनाए जाते हैं। गुरुवार सुबह फैक्ट्री में अचानक धमाका हो गया। धमाके में फैक्ट्री में काम करने वाले एक शख्स की मौत हो गई है। धमाका क्यों हुआ, इसका पता अभी नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।
राजकीय सम्मान के साथ मुकर्रम जाह का हुआ अंतिम संस्कार..
19 Jan, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हैदराबाद रियासत के आठवें निजाम मुकर्रम जाह का अंतिम संस्कार बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया। असर की नमाज के बाद मुकर्रम जाह को आसफ जाही परिवार के पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके शरीर को उनके पिता मीर हिमायत अली खान की कब्र के बगल में दफनाया गया। निजाम परिवार के सदस्य, तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली अंतिम संस्कार में शामिल थे।
मुकर्रम जाह का 14 जनवरी को तुर्कीये में निधन हो गया था। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर हैदराबाद लाया गया। शव को चौमहल्ला पैलेस में रखा गया था, जहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी। शव को बुधवार को एतिहासिक मक्का मस्जिद ले जाया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग जनाजे में शामिल हुए। शोक में चारमीनार के पास दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अधिकारियों को निजाम के उत्तराधिकारी के रूप में गरीबों के लिए शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए सर्वोच्च राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का निर्देश दिया। 1933 में जन्मे मुकर्रम जाह तुर्कीये चले गए थे और वहीं रह रहे थे। मुकर्रम जाह हैदराबाद के सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान के बड़े बेटे मीर हिमायत अली खान उर्फ आजम जाह बहादुर के बेटे थे।
मुकर्रम जाह का जन्म 1933 में फ्रांस में हुआ था। वरिष्ठ पत्रकार और हैदराबाद की संस्कृति व विरासत के गहन पर्यवेक्षक मीर अयूब अली खान बताते हैं कि मुकर्रम जाह को आधिकारिक तौर पर 1971 तक हैदराबाद का राजकुमार कहा जाता था, उसके बाद सरकार द्वारा खिताब और प्रिवी पर्स को समाप्त कर दिया गया था। खान ने बताया कि सातवें निजाम ने अपने पहले बेटे प्रिंस आजम जहां बहादुर के बजाय अपने पोते को गद्दी का उत्तराधिकारी बनाया। इसलिए, 1967 में हैदराबाद के अंतिम पूर्व शासक के निधन पर मुकर्रम जाह आठवें निजाम बने।
कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का दूसरे दिन भी धरना जारी..
19 Jan, 2023 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाने के बाद आज दूसरे दिन धरना देना शुरू कर दिया है। विनेश के साथ बजरंग पुनिया भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हैं। पहलवानों ने आरोप के बाद बृजभूषण शरण ने आज फिर इन्हीं खिलाड़ियों पर हमला बोला है।
बृजभूषण शरण ने कहा कि कुश्ती में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्र 22 से 28 साल के बीच ही होती है। उन्होंने पहलवानों पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोध करने वाले ये पहलवान ओलंपिक पदक नहीं जीत सकते और यही कारण गुस्से में बदल रहा है और इसलिए वे विरोध कर रहे हैं।पहलवान विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और अन्य पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) और उसके प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर दूसरे दिन मौन धरने पर बैठे हैं। सांसद के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं।
कोच प्रदीप दहिया का भी खिलाड़ियों के WFI अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों पर बयान आया है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े खिलाड़ी अगर बोल रहे हैं तो कुछ तो सच्चाई होगी। दहिया ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी को सजा भी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विनेश एक बड़ी महिला खिलाड़ी हैं और अगर वो आरोप लगा रही हैं तो इसका मतलब है उनके साथ कुछ तो हुआ होगा।
कॉमनवैल्थ गेम्स में तीन मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है।
उन्होंने बीते दिन रोते हुए कहा कि उनके अकेले के साथ नहीं, बल्कि कई महिला पहलवानों के साथ ब्रजभूषण शरण और उनके संघ से जुड़े कोच-रेफरी ने उत्पीड़न किया है। हालांकि, विनेश ने खुद के साथ यौन उत्पीड़न की बात नहीं कही है। बता दें कि 30 से अधिक पहलवानों ने संघ पर अत्याचार और साजिश का आरोप लगाया है। दूसरी और बृजभूषण शरण ने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए हर जांच के लिए तैयार होने की बात कही है।
Karnataka : शराब खरीदने और बेचने के लिए 21 साल उम्र अनिवार्य..
19 Jan, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । कर्नाटक सरकार के पास एक याचिका पेश की गई थी जिसमें शराब खरीदने के लिए 21 वर्ष के निर्धारित आयु को कम करके 18 करने की मांग की गई थी। इस याचिका पर विचार करने के बाद सरकार ने तय किया है कि वो अपने फैसले पर अमल रहेगा, शराब खरीदने के लिए निर्धारित आयु 21 वर्ष ही रहेगी।
कर्नाटक आबकारी विभाग ने निर्णय के लिए जनता, संघों और मीडिया द्वारा उठाई गई आपत्तियों का हवाला दिया है। पेश की गई प्रेस रिलीज में सरकार ने कहा कि कर्नाटक आबकारी अधिनियम, 1965 की धारा 36(1)(जी) 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाती है। हालांकि, कर्नाटक उत्पाद शुल्क (लाइसेंस की सामान्य शर्तें) 1967 के नियम 10 (1) (ई) के अनुसार, 21 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को शराब की बिक्री प्रतिबंधित है।
अधिनियम और नियमों में आयु से संबंधित इस विरोधाभास को दूर करने के लिए, विभाग ने कहा, "प्रभावी कार्यान्वयन के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के अनुसार, 9 जनवरी की मसौदा अधिसूचना को नियम में संशोधन करने के लिए प्रकाशित किया गया था, जिसमें 'इक्कीस साल' शब्दों की जगह 'अठारह साल' शब्द का इस्तेमाल किया गया था।"कर्नाटक सरकार ने 9 जनवरी को एक मसौदा अधिसूचना प्रकाशित की थी।
जिसमें शराब पीने और खरीदने की उम्र सीमा 21 से घटाकर 18 साल करने का प्रस्ताव था। इस प्रस्ताव को कई शिक्षकों और विशेषज्ञों ने गलत बताया था। कई संघों ने सरकार से आग्रह भी किया कि वे अपने फैसले पर एक बार फिर विचार करें।इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को आबकारी अधिनियम और आबकारी नियम दोनों में ही 21 साल की उम्र सीमा को बरकरार रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कहा कि जो ड्राफ्ट शिकायत और सुझावों के लिए बनाया गया था वह 30 दिनों के लिए टिप्पणियों के लिए खुला रहेगा।
ऐसा माना जा रहा है कि ये फैसला शराब व्यापारी और कंपनियों के दबाव में आकर लिया गया था। दरअसल, इन कंपनियों का मानना है कि अगर निर्धारित आयु सीमा को कम कर दिया जाएगा तो इससे शराब की बिक्री में तेजी आएगी।
मुंबई-गोवा हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 9 की मौत..
19 Jan, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाराष्ट्र में मुंबई-गोवा हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। एक कार और ट्रक के टकरा जाने के चलते इसमें सवार 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। यह हादसा रायगढ़ के मानगांव के रेपोली में हुई है।सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक और कार की आमने सामने से टक्कर जैसे ही हुई कार पूरी तरह से पिचक कर क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार लोगों की मौत हो गई। रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर गुरुवार सुबह 4.45 बजे यह घटना घटी। तेज रफ्तार ट्रक की वैन से टक्कर होने से नौ लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल बताया जा रहा है।
यह दुर्घटना मुंबई से 130 किमी से अधिक दूर स्थित रायगढ़ के रेपोली गांव में सुबह हुई। पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घार्गे ने कहा कि पीड़ित सभी रिश्तेदार वैन में रत्नागिरी जिले के गुहागर जा रहे थे। ट्रक मुंबई की ओर जा रहा था। अधिकारी ने कहा कि मृतकों में एक बच्ची, तीन महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुई चार वर्षीय बच्ची को मानगांव के एक अस्पताल में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Weather : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 21 जनवरी तक शीतलहर जारी..
19 Jan, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू | जम्मू-कश्मीर में शीतलहर जारी है। लद्दाख के अधिकांश इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछी है। लगातार दो दिन से धूप खिलने के बावजूद जम्मू में तीसरे दिन भी सबसे ठंडी रात गुजरी है। यहां रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.0 डिग्री गिरकर 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछले दो साल में जनवरी में रात के न्यूनतम तापमान से कम है।रविवार की रात यह पारा 4.1 डिग्री सेल्सियस था। कश्मीर में भी रात को कड़ाके की ठंड के बीच अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे चल रहा है।
इस बीच पहलगाम में बीती रात माइनस 11.8 डिग्री तापमान के साथ सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात बीती।लेह और कारगिल में शरीर जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 19 से 21 जनवरी को जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। खराब मौसम की सूरत में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मार पड़ सकती है।
जम्मू कश्मीर के अधिकांश जिलों में दिन में धूप खिल रही है। जम्मू में दिनभर मौसम खुला रहा। मौसम साफ होने से बाजारों में खरीदारों की रौनक बढ़ी है। यहां दिन का तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कटड़ा में बीती रात का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कश्मीर के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है।
मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए जोशीमठ में जारी किया अलर्ट..
18 Jan, 2023 07:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देहरादून | मौसम विज्ञान विभाग ने 23 से 27 जनवरी के बीच जोशीमठ क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको देखते हुए शासन प्रशासन भी अपने तैयारियों में जुट गया है। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ पालिका क्षेत्र में चार हजार घर पंजीकृत हैं। जबकि अभी तक 849 घरों में दरार आ चुकी है।
राहत शिविरों में 250 परिवारों के 838 लोगाें को ठहराया गया है। जबकि प्रशासन ने 4400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने के इंतजाम पहले ही कर लिए हैं।सचिव आपदा प्रबंधन विभाग ने माना की बदरीनाथ हाईवे पर भी कुछ जगह दरारें आई हैं। चारधाम यात्रा के मद्देनजर यहां पहले ही सड़कों को दुरूस्त कर लिया जाएगा। इसके लिए संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सिंचाई विभाग की ओर से शीघ्र ही ड्रेनेज और रिटेनिंग वॉल पर काम शुरू किया जाएगा।
आयकर धोखाधड़ी में नौसेना अफसर समेत 31 के खिलाफ केस दर्ज..
18 Jan, 2023 06:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीबीआइ ने केरल में आयकर धोखाधड़ी के मामले में नौसेना कर्मियों सहित 31 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी पर फार्म-16 में घोषित नहीं किए गए 44 लाख रुपये से अधिक के आयकर के झूठे रिफंड क्लेम करने का आरोप है।अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सीबीआइ ने फर्जी दावे करने के लिए एजेंटों की सेवाओं का कथित तौर पर इस्तेमाल करने को लेकर नौसेना और पुलिस के कर्मियों तथा दो निजी कंपनियों (एक आइटी कंपनी और एक जीवन बीमा प्रदाता) के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि एजेंट आयकर रिफंड का 10 प्रतिशत शुल्क के रूप में ले रहे थे। सीबीआइ की यह कार्रवाई केरल के मुख्य आयकर आयुक्त की शिकायत पर हुई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि कुल 51 लोगों ने झूठे दावे किए थे।प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि इन 51 करदाताओं में से 20 व्यक्तिगत करदाताओं ने आयकर विभाग द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद आयकर विभाग को रिफंड की कुल 24.62 लाख रुपये की राशि का भुगतान कर दिया। सीबीआइ ने आरोप लगाया है कि प्राथमिकी में जिन शेष 31 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उन्होंने अभी तक आयकर विभाग को 44.07 लाख रुपये का आयकर रिफंड नहीं लौटाया है।
Supreme Court - पति की मौत के बाद गोद लिया बच्चा पेंशन का हकदार नहीं..
18 Jan, 2023 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को एक फैसले में कहा कि सरकारी कर्मी पति की मौत के बाद विधवा यदि किसी बच्चे को गोद लेती है तो वह संतान पारिवारिक पेंशन की हकदार नहीं होगी।शीर्ष अदालत ने कहा कि हिंदू दत्तक ग्रहण और रखरखाव कानून, 1956 की धारा आठ और 12 एक हिंदू महिला को अपने अधिकार में नाबालिग और मानसिक रूप से स्वस्थ किसी बच्चे को गोद लेने की अनुमति देती है। अदालत ने कहा कि कानून के प्रावधान के अनुसार, कोई विवाहित हिंदू महिला पति की सहमति के बिना बच्चा गोद नहीं ले सकती।
न्यायमूर्ति केएम जोसेफ और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना की पीठ ने 30 नवंबर, 2015 के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा। उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम 54 (14) (बी) और 1972 के (सीसीएस (पेंशन) नियम के तहत गोद लिया गया बच्चा पारिवारिक पेंशन का हकदार नहीं होगा। पीठ ने कहा कि यह जरूरी है कि पारिवारिक पेंशन के लाभ का दायरा सरकारी कर्मी द्वारा अपने जीवन काल में केवल वैध रूप से गोद लिए गए बेटों और बेटियों तक सीमित हो।
देश के कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा का अलर्ट जारी..
18 Jan, 2023 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के कई इलाकों में शीतलहर के बीच एक और मुसीबत आ सकती है। दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले सप्ताह उत्तर पश्चिम भारत में हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश के साथ तापमान में गिरावट की भी भविष्यवाणी की है। मंगलवार को, कई उत्तर भारतीय राज्यों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर और दिसंबर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी के कारण इस सर्दी के मौसम में दिल्ली में अब तक बारिश नहीं हुई है।23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम ओलावृष्टि होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23-24 जनवरी को कभी-कभी 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है।
हजार करोड़ से अधिक हो सकता है जोशीमठ का राहत पैकेज..
18 Jan, 2023 11:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देहरादून | आपदाग्रस्त जोशीमठ के पुनर्निर्माण, प्रभावितों के पुनर्वास और राहत कार्यों के मद्देनजर केंद्र से राहत पैकेज प्राप्त करने के लिए सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं। कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय के अनुरूप शासन इन दिनों राहत पैकेज का प्रस्ताव तैयार करने में जुटा है। सोमवार तक इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। यह एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ के डीएम को सर्वे कार्य तेज गति से करने को कहा गया है, ताकि संपूर्ण रिपोर्ट मिलने के बाद इसी हिसाब से राहत पैकेज के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा सके।
सप्ताहभर में इसे केंद्र को भेज दिया जाएगा।जोशीमठ को लेकर हाल में हुई कैबिनेट की विशेष बैठक में आपदा प्रभावितों को कई तरह की राहत देने पर मुहर लगाई गई थी। साथ ही जोशीमठ के पुनर्निर्माण, पुनर्वास व राहत कार्यों में तेजी के दृष्टिगत केंद्र से राहत पैकेज प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया था। केंद्र सरकार ने भी जोशीमठ को बचाने के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा राज्य को दिया है।
मोदी सरकार ला जा रही है स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम..
18 Jan, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Google और Apple की भारत पर दबाव बनाने की कोशिश नाकाम हो गई है। स्मार्टफोन मार्केट पर इन दोनों कंपनियों का कब्जा है। स्मार्टफोन कोई भी हो लेकिन स्मार्टफोन में स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में ये दोनों कंपनियां अपने हिसाब से बिजनेस करती हैं। लेकिन अब ऐसा ज्यादा दिन नही चलेगा। जल्द ही भारतीय सरकार स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर सकती है।
दरअसल रिपोर्टस के अनुसार, गूगल और एप्पल के दबाव और मनमानी को खत्म करने के लिए PM Narendra Modi ने ऑपरेटिगं सिस्टम को पेश करने का ऐलान किया है। भारत के नए ऑपरेटिंग सिस्टम को IndOS नाम दिया जा सकता है।मोदी सरकार मोबाइल फोन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए गूगल और एप्पल पर डिपेंड नही रहना चाहती है। इसलिए मोदी सरकार ने स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की शुरुआत करने का ऐलान किया है।
ऐसे में यूजर्स को ज्यादा सिक्योरिटी एक्सपीरिएंस मिलेगा। साथ ही गूगल और एप्पल को भी चैलेंज किया जा सकेगा। Android Smartphone में गूगल की सभी सर्विस जैसे Google Chrome, YouTube, Gmail का डिफाल्ट के तौर पर इस्तेमाल होता है। यूजर्स इन सर्विस को अपनी मर्जी से हटा नहीं सकते है।
भारत दुनिया भर में स्मार्टफोन का एक बड़ा मार्केट है। भारत चाहता है कि यूजर्स को एक सेफ मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाना चाहिए।मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को कई तरह के ऑप्शन्स मिलेंगे।मौजूदा समय में 97 प्रतिशत मार्केट में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का दबदबा है जबकि बाकी 3 प्रतिशत में iOS बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम डिवाइस मौजूद हैं।भारत के इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम IndOS के मार्केट में आने के बाद एप्पल और गूगल के सामने चुनौतियां बढ़ जाएंगी।रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजकल यूजर्स एंड्राइड स्मार्टफोन मेकर्स पर कई दिनों से सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं।
शख्स को स्कूटर के पीछे से घसीटा, पीड़ित का इलाज जारी..
17 Jan, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु | बेंगलुरु के मगदी रोड पर एक शख्स को स्कूटर के पीछे घसीटे जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति काफी तेज रफ्तार में स्कूटी चला रहा है। स्कूटी के पीछे एक युवक लटका हुआ है। सड़क पर काफी दूर तक युवक स्कूल के साथ झासटता हुआ जा रहा है। पीड़ित का शहर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोपहिया चालक को पुलिस ने पीएस गोविंदराज नगर से पकड़ा है। डीसीपी वेस्ट बेंगलुरु ने यह जानकारी दी है।
पीड़ित ने बताया कि दोपहिया वाहन चालक का नाम सोहेल है। उसने मेरी बोलेरो को पीछे से टक्कर मारी और भागने की कोशिश की। पीड़ित मुथप्पा ने बताया कि उसे मेरी गाड़ी को टक्कर मारी। वह फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था। अगर वह रुक कर माफी मांगता तो मैं उसे जाने देता, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। मैंने उसकी स्कूटी को पकड़ लिया, तब भी उसने गाड़ी नहीं रोकी और मुझे घसीटता हुआ ले गया। उसे सजा मिलनी ही चाहिए।