देश (ऑर्काइव)
राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने किया मिस्र के राष्ट्रपति का स्वागत..
25 Jan, 2023 10:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का स्वागत किया। मिस्र के राष्ट्रपति Republic Day Parade में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सिसी आज द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे। वह दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्रा में कारोबार करने की पेशकश करेंगे। बता दें कि मिस्र की माली हालात बहुत खराब है और उसका विदेशी मुद्रा भंडार भी लगातार घट रहा है। ऐसे में दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्रा में कारोबार करना उसके लिए सही साबित हो सकता है।
पीएम मोदी और अल-सिसी के बीच द्विपक्षीय कारोबार के साथ ही रक्षा क्षेत्र में सहयोग प्रगाढ़ करने पर भी बात होगी। अल-सिसी 24 जनवरी को शाम छह बजे अपने सरकारी विमान से नई दिल्ली पहुंचे थे। अल-सिसी का 25 जनवरी की सुबह राष्ट्रपति भवन में राजकीय समारोह में स्वागत किया जाएगा। उनकी विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अलग से बात होगी।
DGCA ने Air India पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना..
24 Jan, 2023 04:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 6 दिसंबर की घटना की सूचना नहीं देने के लिए एयर इंडिया (Air India) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नियमों का उल्लंघन करने के लिए एयर इंडिया पर ये जुर्माना लगाया गया है। डीजीसीए ने 9 जनवरी को यात्रियों के साथ हुई दुर्व्यवहार की घटना को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। घटना 6 दिसंबर को एयर इंडिया की पेरिस-दिल्ली उड़ान में हुई थी जब एक पुरुष यात्री ने शराब के नशे में यात्रियों के साथ हुई दुर्व्यवहार किया था।विमान के पायलट ने इस घटना के बारे में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी, जिसके बाद पुरुष यात्री को पकड़ लिया गया था।
एक हफ्ते से भी कम समय में ये दूसरी बार है जब नियामक ने यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार के संबंध में एयर लाइन के खिलाफ कार्रवाई की है।हवाई अड्डा प्रबंधन को सूचित किया गया था कि पुरुष यात्री शराब के नशे में था। वो केबिन क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था और उसने बाद में एक महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था।
पुरुष यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने विमान से उतरते ही पकड़ लिया था, लेकिन बाद में आपसी समझौते के बाद उसे छोड़ने की अनुमति दी गई थी। आरोपी ने लिखित माफी भी मांगी थी।महिला यात्री ने शुरू में लिखित शिकायत की थी लेकिन बाद में उन्होंने पुलिस केस करने से इनकार कर दिया था। महिला की तरफ से केस करने से इनकार करने के बाद यात्री को आव्रजन और सीमा शुल्क औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा से जाने दिया गया था।
स्पाइस जेट की फ्लाइट में पैसेंजर ने की क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी, यात्री गिरफ्तार...
24 Jan, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिल्ली से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट की फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह फ्लाइट सोमवार 23 जनवरी की शाम दिल्ली से हैदराबाद जा रही थी इस मामले में स्पाइस जेट के सिक्योरिटी अफसर की शिकायत पर दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में महिला केबिन क्रू को गलत तरीके से छूने का आरोप है. केबिन क्रू की ओर से स्पाइस जेट के सुरक्षा अधिकारी सुशांत श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी दी है
शिकायत में कहा गया है कि, शाम 16:39 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई कि एक यात्री ने दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली स्पाइस जेट की उड़ान संख्या 8133 में एक केबिन क्रू से छेड़छाड़ की है. पीसीआर कॉल स्पाइस जेट एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारी सुशांत श्रीवास्तव द्वारा की गई थी. यात्री जिसका नाम अबसार आलम है और जो दिल्ली के जामिया नगर का रहने वाला है परिवार के साथ हैदराबाद जा रहा था.
टेक ऑफ के दौरान अबसार आलम ने एक महिला चालक दल के साथ दुर्व्यवहार किया. उसके बाद कथित व्यक्ति (अबसार) को स्पाइस जेट के सुरक्षाकर्मियों और पीसीआर कर्मचारियों द्वारा उतार कर पुलिस थाने ले जाया गया. थाना आईजीआईए में 354ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
फ्लाइट से उतारा गया
बता दें कि, हवाई यात्रा जिसे काफी आरामदायक और सुखद माना जाता है, वो आजकल लगातार किसी ना किसी घटना की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों में जहां हवाई यात्रियों पर सह यात्री द्वारा पेशाब करने का मामला सामने आया था, तो वहीं अब फ्लाइट में एयरहोस्टेस से छेड़खानी की घटना का पता चला है. आरोप है कि फ्लाइट में सवार एक हवाई यात्री ने उस वक्त महिला क्रू मेंबर को गलत तरीके से छुआ जब फ्लाइट टेक-ऑफ करने वाली थी, जिसके बाद आरोपी हवाई यात्री को उसकी फैमिली सहिय फ्लाइट से उतार कर स्पाइस जेट के सिक्योरिटी ऑफिस के जाया गया. घटना की जानकारी क्रू मेंबर ने सिक्योरिटी मैनेजर सुशांत श्रीवास्तव को दी, जिन्होंने पीसीआर कॉल कर पुलिस को बुलाया और आरोपी हवाई यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया.
Weather : दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में आज बारिश का अनुमान..
24 Jan, 2023 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर से लोगों को राहत मिलना अभी जारी है। हालांकि, मंगलवार से मौसम बदलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अनुमान जताया है। वहीं, कुछ राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की वर्षा हो सकती है। 24 से 26 जनवरी के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है।मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
वहीं, उत्तराखंड में भी 25 और 26 जनवरी को भारी वर्षा या बर्फबारी देखी जाएगी। पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर कुछ इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी भी दी गई है।उधर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से यातायात प्रभावित हुआ है। बर्फबारी के कारण राज्य में सैकड़ों सड़कें बंद हैं। रविवार को पलचान में लंबा जाम लग गया। बर्फबारी के चलते पलचान से नेहरूकुंड तक चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।उत्तराखंड के जोशीमठ में मंगलवार और बुधवार को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। चमोली के जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि रिलीफ कैंप में नोडल ऑफिसर को कंबल, हीटर और जेनरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
तमिलनाडु में मामूली विवाद में पति ने की पत्नी की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार...
24 Jan, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमिलनाडु के वेल्लोर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी ने सरेराह पत्नी को चाकू से गोदा, जिस दौरान आरोपी अपनी पत्नी को चाकू मार रहा था, सड़क पर लोग आ जा रहे थे। हत्या के बाद भी आरोपी आराम से मौके से निकल गया और किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की। यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पुनिता नामक महिला एक जूते बनाने वाली कंपनी में काम करती थी। सोमवार रात को वह काम से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान उसका पति जयशंकर उसे रास्ते में मिला और उसने पुनिता पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। शुरुआत में पुनिता ने अपना बचाव करने की कोशिश की लेकिन उसका पति बेरहमी से उसे चाकू घोंपता रहा। आरोपी ने 7 बार पुनिता को चाकू मारा। इसके बाद पुनिता सड़क पर गिर गई।
पुनिता के गिरने के बाद आरोपी आराम से मौके से फरार हो गया। जब यह पूरी घटना घटी, उस वक्त सड़क पर लोग आ जा रहे थे लेकिन किसी ने भी आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की। जब आरोपी फरार हो गया तो एक महिला पुनिता के पास पहुंची। इसके बाद पीड़ित महिला को अंबुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान पुनिता ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे मामले की जांच कर रही है।
PM मोदी आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ करेंगे बातचीत..
24 Jan, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक पीएम मोदी 24 जनवरी को शाम 4 बजे अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर देश के बाल नायकों से बातचीत करेंगे।बता दें कि भारत सरकार द्वारा नवाचार, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला और संस्कृति और बहादुरी जैसी छह श्रेणियों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करती है। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रमाण पत्र दिया जाता है।
गौरतलब है कि इस साल बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर से 11 बच्चों को पीएमआरबीपी-2023 के लिए चुना गया है। पुरस्कार पाने वालों में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के छह लड़के और पांच लड़कियां शामिल हैं। बता दें कि पिछले साल 29 बच्चों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।एक आधिकारिक बयान के अनुसार, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी बच्चों के साथ बातचीत करेंगी और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई की उपस्थिति में उन्हें बधाई देंगी। पुरस्कार पाने वालों बच्चों में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के छह लड़के और पांच लड़कियां शामिल हैं।
अरुणाचल प्रदेश: चीन से सटी सीमा पर तैनात जवानों से मिलने पहुंचे थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ...
23 Jan, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ईटानगर : भारत के थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे सोमवार सुबह अरुणाचल प्रदेश पहुंच गए। यहां उन्होंने चीन से सटे सीमाई इलाकों का दौरा किया और जवानों से मुलाकात की। जनरल पांडे ने एलएसी के करीब संवेदनशील क्षेत्रों का भी जायजा लिया। अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी के पास भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के करीब डेढ़ महीने बाद जनरल पांडे ने यह महत्वपूर्ण दौरा किया है। बताया गया है कि जनरल पांडे ने पूर्वी अरुणाचल में एलएसी के करीब तैनात सैन्य टुकड़ियों की तैयारियां देखीं। उन्हें सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली। थलसेना प्रमुख ने जवानों को चौकसी बढ़ाने और मजबूती से निगरानी करने का मंत्र भी दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को जनरल पांडे ने पूर्वी कमान के कोलकाता स्थित मुख्यालय का दौरा किया था। यहां उन्होंने अफसरों से अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत की सैन्य तैयारियों की समीक्षा की थी। अधिकारियों ने कहा कि पूर्वी कमान के कोलकाता मुख्यालय के वरिष्ठ कमांडरों ने सेना प्रमुख को सैनिकों की तैनाती सहित विभिन्न परिचालन मामलों के बारे में जानकारी दी।
तमिलनाडु : एक मंदिर उत्सव कार्यक्रम के दौरान क्रेन का एक हिस्सा गिरने से चार लोगों की मौत, नौ घायल...
23 Jan, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमिलनाडु के अराकोणम के कीलवीथी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बताया गया है कि यहां एक मंदिर में त्योहार पर समारोह के दौरान क्रेन का एक हिस्सा गिर गया। इसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, नौ लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मंदिर के पास क्रेन के इस्तेमाल की कोई इजाजत नहीं ली गई थी। फिलहाल क्रेन चालक को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है।
भारतीय नौसेना में शामिल हुई 'सैंड शार्क' आईएनएस वागीर...
23 Jan, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई : आईएनएस वागीर (INS Vagir) को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया है। प्रोजेक्ट 75 के तहत कलवारी क्लास की यह पांचवी सबमरीन है, जिसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है। मुंबई के नेवल डॉकयार्ड पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की मौजूदगी में आईएनएस वागीर को नौसेना में कमीशन किया गया।
आईएनएस वागीर पूरी तरह से भारत में बनी है। इसे फ्रांस की कंपनी नेवल ग्रुप के साथ मिलकर मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने बनाया है। इस सबमरीन की खासियत ये है कि इस सबमरीन को एंटी सबमरीन युद्ध, खूफिया सूचना जुटाने, समुद्र में बारूदी सुरंग बिछाने और सर्विलांस के काम में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सबमरीन को समुद्र के तट पर और मध्य समुद्र दोनों जगह तैनात किया जा सकता है। इस सबमरीन के ट्रायल हो चुके हैं।
वकीलों की कमी के कारण निचली अदालतों में 63 लाख केस लंबित...
23 Jan, 2023 10:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली : नेशनल ज्यूडिशियल डाटा ग्रिड (एनजेडीजी) के अनुसार, 20 जनवरी तक देश भर की अधीनस्थ अदालतों में चार करोड़ से अधिक मामले लंबित हैं, जिनमें से लगभग 63 लाख मामले वकील की कमी के कारण अभी भी लंबित हैं। ये मामले कम से कम 78 प्रतिशत आपराधिक और शेष 22 प्रतिशत दीवानी हैं। ऐसे 63 लाख मामलों में से 77.7 प्रतिशत या 49 लाख से अधिक सामूहिक रूप से दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, यूपी और बिहार के हैं।सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में मामले लंबित हैं, लेकिन कई अन्य राज्यों की समीक्षा से इस प्रकार के हजारों अन्य मामलों का भी पता चला है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अदालतों में अधिकतर लंबित मामले की वजह वकीलों की कमी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में जज की कमी पर भी सवाल उठते रहते हैं। वकीलों की कमी की वजह भी सामने आई है। जिनमें बताया गया है कि मुकदमा लड़ रहे वकीलों की मौत, वकीलों की व्यस्तता, अभियोजन द्वारा वकीलों को तय करने में देरी और मुफ्त कानूनी सेवाओं की कम पहुंच जैसे कारण भी जिम्मेदार होते हैं। निचली अदालतों में मुकदमों में होने वाली देरी सबसे बड़ी बाधाओं में से एक है।
नागालैंड पुलिस ने पूरे राज्य में की छापेमारी, 18 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त...
22 Jan, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नगालैंड पुलिस ने विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से पूरे राज्य में छापेमारी और तलाशी ली है। राज्य में इस सप्ताह हथियार और गोला-बारूद सहित 18 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त की गई है। चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को चुनाव की घोषणा की थी। इस साल 27 फरवरी को चुनाव होंगे।
आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस सप्ताह अकेले पुलिस विभाग ने 18,49,73,650 रुपये की कुल जब्ती राशि जब्त की है। जब्त किए गए सामानों में 3,43,53,025 रुपये के नशीले पदार्थ, अन्य कंट्राबेंड (14,84,14,000 रुपये), हथियार और गोला-बारूद (50,900 रुपये), भारत निर्मित विदेशी शराब (21,25,725 रुपये) और अन्य बरामदगी (30,000 रुपये) शामिल है
मेघालय में भी छापेमारी
इस बीच मेघालय में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रशासन ने पूर्वी जयंतियां हिल्स जिले के एक गांव से करीब 10 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं, जिनका कोई लेखा-जोखा नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि सुतंगा-साईपुंग विधानसभा क्षेत्र के उम्किआंग गांव में तीन अलग-अलग अभियानों में असम से आने वाले वाहनों से यह नकदी जब्त की गई है।
मिर्जापुर में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटा कंटेनर, चालक की मौत...
22 Jan, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रीवां-मिर्जापुर एनएच पर रविवार दोपहर बाइक को बचाने के चक्कर में कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार भी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। कानपुर देहात जिले के जैसलपुर महाददेवा निवासी कंटेनर चालक नरेश कुमार पांडेय (47) वाराणसी से चावल लादकर अहमदाबाद जा रहा था। सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के खैरपुर खैराही गांव निवासी बाइक सवार राजेश कुमार सिंह (40) पुत्र प्यारे लाल सिंह भी हनुमना की ओर जा रहा था।
रीवां- मिर्जापुर एनएच पर भैंसोड़ बलाय पहाड़ गांव के सामने एक धर्मकांटा के पास कंटेनर आगे जा रहे बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल कंटेनर चालक नरेश कुमार पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक राजेश कुमार सिंह घायल हो गया।
सूचना पर ड्रमंडगंज थानाध्यक्ष अतुल कुमार पटेल मौके पर पहुंचे। घायल राजेश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। कंटेनर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचित किया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार पटेल ने बताया कि वाराणसी से अहमदाबाद जा रहा कंटेनर पलटने से चालक की मौत हो गई। बाइक सवार घायल हो गया। कंटनेर चालक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हैदराबाद में एक खाली इमारत में मिला जला हुआ कंकाल, जांच में जुटी पुलिस...
22 Jan, 2023 04:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हैदराबाद में खाली पड़ी एक व्यवसायिक इमारत से जले हुए व्यक्ति का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जिस इमरात से शव बरामद किया गया है, वहां 19 जनवरी को आग लग गई थी। अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि शव पूरी तरह से जल चुका है। पहचान के लिए शव का डीएनए टेस्ट करना होगा।
अधिकरियों ने बताया कि 19 जनवरी को जिस इमारत में आग लगी थी, वह पहले से ही बहुत कमजोर थी। आग की घटना के बाद उसके किसी भी पल गिरने की आशंका बढ़ गई थी। ऐसे में बचाव दल का कोई भी सदस्य इमारत के अंदर नहीं जा पाया, जबकि तीन लोगों के उसमें फंसे होने की आशंका थी। आग पर करीब सात घंटे बाद काबू पाया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने किसी के भी बचने की संभावना से इनकार किया था।
वहीं, अधिकारियों का कहना है कि आग की घटना के बाद इमारत किसी भी पल गिर सकती है। ऐसे में इसके आस-पास रहने वाले लोगों को अगली सूचना तक किसी दूसरे स्थान पर जाने को कहा गया है।
कोलकाता में ISF प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, कई लोग घायल...
22 Jan, 2023 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में प्रदर्शन कर रहे इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के सदस्यों की शनिवार को पुलिस के साथ जोरदार झड़प हुई। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस दौरान कई पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
प्रदर्शनकारी आईएसएफ कार्यकर्ताओं पर हमले का विरोध कर रहे थे। तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों पर हमला करने का आरोप लगा है। पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने शहर के मध्य में एक मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उनसे जवाहरलाल नेहरू रोड को खाली करने और यातायात की अनुमति देने का अनुरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क खाली करने से इनकार कर दिया,जिसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ गया।
उत्तर भारत में अगले हफ्ते फिर कंपाएगी ठंड, होगी बारिश,IMD ने जारी किया अलर्ट...
22 Jan, 2023 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली : उत्तर भारत में अगले हफ्ते मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 24 और 25 जनवरी को उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग अनुसार, आगामी पश्चिमी विक्षोभ के बीच उत्तर भारतीय क्षेत्र में मौसम की स्थिति में तीव्र बदलाव देखने को मिल सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में 23 जनवरी से ठंड बढ़ने लगेगी और इसका प्रभाव मैदानी क्षेत्रों में 24 जनवरी से देखने को मिलेगा जो 25 जनवरी को भी जारी रहेगा।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का अनुमान
24 जनवरी की शाम से आकाश में घने बादल छाए रहेंगे और उसके बाद से लेकर 26 जनवरी की सुबह तक मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबादी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इस दौरान भारी बारिश होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट की उम्मीद है, लेकिन कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा। हालांकि, सप्ताह के उत्तरार्ध में न्यूनतम तापमान में वृद्धि और अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट की उम्मीद है। दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरने से सुबह के समय एक बार फिर से ठंड का अहसास हुआ। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री था जो शनिवार को गिर कर 6.2 डिग्री पहुंच गया। यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा। सबसे ठंडी सुबह मुंगेशपुर में रही, यहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज हुआ। रिज में 5.6, लोदी रोड में 5.8 डिग्री व आयानगर में 6.4 डिग्री दर्ज हुआ। एनसीआर में गुरुग्राम में 6.8, नोएडा में 7.5 व गाजियाबाद में 9.1 डिग्री तापमान रहा। दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर भी दर्ज हुआ।