देश (ऑर्काइव)
अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में पांच 'जिलेटिन' की छड़ों के दो बंडल बरामद...
29 Jan, 2023 01:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अरुणाचल प्रदेश : सीआरपीएफ ने रविवार सुबह असम-अरुणाचल सीमा के साथ लगे अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में छोटे लचीले तार से लगे पांच जिलेटिन की छड़ों के दो बंडल बरामद किए। संदिग्ध तीन व्यक्ति पोडुमोनी और एकोरानी गांव के रास्ते असम भाग गए। सर्च ऑपरेशन जारी है। नामसाई के एसपी ने इस घटना की जानकारी दी है।
असम में विदेशी घोषित किए गए 68 लोगों का पहला जत्था ट्रांजिट कैंप पहुंचा...
29 Jan, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
असम में विदेशी न्यायाधिकरण ने 68 लोगों के पहले जत्थे को विदेशी घोषित कर दिया है। इन सभी को गोलपार जिले के मटिया इलाके में बने सबसे बड़े ट्रांजिट कैंप में पहुंचा दिया गया है। असम के जेल महानिरीक्षक बरनाली शर्मा ने बताया कि इन 68 में 45 पुरुष, 21 महिलाएं और दो बच्चे गोलपारा जेल में बंद थे।
गुवाहाटी हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद उन्हें शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। डिब्रूगढ़ में जिला जेल और केंद्रीय जेल में छह निरोध केंद्र हैं, बरनाली शर्मा ने कहा, गोलपारा, जोरहाट, कोकराझार, सिलचर और तेजपुर।
बरनाली ने बताया कि डिब्रूगढ़, गोलपारा, जोरहाट, कोकराझार, सिलचर और तेजपुर में जिला जेल और केंद्रीय जेल में छह डिटेंशन सेंटर हैं। मटिया के ट्रांजिट कैंप में 3000 लोगों को रखने की क्षमता है। अभी इसके तीन हिस्सों को लिया गया है। इनमें एक एक में पुरुष, महिलाओं व बच्चों को रखा गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में छह डिटेंशन सेंटरों में बंद कैदियों को चरणबद्ध तरीके से मटिया ट्रांजिट कैंप में स्थानांतरित किया जाएगा।
Twitter यूजर्स 1 फरवरी से कर सकेंगे निलंबित खातों की बहाली की अपील...
29 Jan, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक फरवरी से निलंबित खातों की बहाली के लिए अपील कर सकेंगे। ट्विटर की नई नीति के तहत सभी उपभोक्ताओं को यह विकल्प मिलेगा।
ट्विटर के मुताबिक, खाते केवल गंभीर मामलों और नियमों के बार-बार उल्लंघन पर निलंबित किए जा सकेंगे। नए मानदंडों के आधार पर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की दोबारा बहाली भी की जाएगी। दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर में एलन मस्क का कार्यकाल शुरू होने के बाद कई बड़े बदलाव हुए हैं। इन्हीं में एक बदलाव उपभोक्ताओं को खाता निलंबन के खिलाफ अपील का विकल्प देना भी है। इन कारणों से निलंबित होंगे खाते नए मानदंडों के तहत गैर-कानूनी सामग्री, किसी को डराना या नुकसान पहुंचाना, प्रताड़ित करना और नियमों के बार-बार उल्लंघन पर ही खाते निलंबित किए जाएंगे।
CPIM नेता जॉन जॉन ब्रिटास ने EPFO के सर्कुलर रद्द करने की उठाई मांग...
29 Jan, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली : सीपीआई (एम) आरएस सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा जारी 25 जनवरी के सर्कुलर के खिलाफ लिखा है, जिसमें सेवानिवृत्त ईपीएफ पेंशनरों के एक बड़े वर्ग को वर्तमान उच्च पेंशन रोकने और पेंशन राशि की वसूली करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से सर्कुलर को रद्द करने और मौजूदा बढ़ी हुई पेंशन का भुगतान जारी रखने का आग्रह किया
कश्मीर में व्यापक वर्षा और बर्फबारी की संभावना
29 Jan, 2023 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर| पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आमतौर पर बादल छाए रहे और आगे कश्मीर संभाग में व्यापक बारिश/बर्फबारी और जम्मू संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है, यह जानकारी मौसम विभाग के कार्यलय ने दी है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर संभाग में व्यापक बारिश/बर्फबारी और जम्मू संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।"
श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री नीचे, पहलगाम में शून्य से 5.6 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
लद्दाख क्षेत्र में, कारगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.6 डिग्री नीचे और लेह में शून्य से 13 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
जम्मू और कटरा दोनों में न्यूनतम तापमान 7.6, बटोटे में 4, बनिहाल में 2 और भद्रवाह में 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आयकर विभाग के कर्मचारी ने किया 263 करोड़ का घोटाला
28 Jan, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । आयकर विभाग के एक कर्मचारी द्वारा 263 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि उक्त कर्मचारी ने पहले अपने वरिष्ठों पर विश्वास जमाया और उनके लॉगइन का यूजर्स पासवर्ड्स की जानकारियां हासिल कीं. कई लोगों को टैक्स रिफंड क्लेम करने के लिए अप्लाई करने को कहा. वरिष्ठों के लॉगइन से जाकर वह उन रिफंड क्लेम को मंजूर करता गया. यानी इस तरह से वो फर्जी टैक्स रिफंड क्लेम सेटल करता चला गया. ऐसा करते हुए उसने टीडीएस और इनकम टैक्स रिफंड क्लेम से 263 करोड़ रूपये का घोटाला को अंजाम दे दिया. इस कर्मचारी का नाम तानाजी मंडल है. तानाजी मंडल आयकर विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को मुंबई और कर्नाटक के कुछ ठिकानों पर छापे डाले . ईडी ने करीब 30 प्रॉपर्टीज पर छापे मारे. ईडी ने तानाजी द्वारा टैक्स रिफंड के घोटाले की कमाई से खरीदे गए 32 प्लॉट जब्त किए. तानाजी ने इन पैसों से लोनावला खंडाला कर्जत पुणे उडपी में कई संपत्तियां खरीदीं. इनके अलावा मुंबई और पनवेल में कुछ फ्लैट्स खरीदे. तानाजी ने इन पैसों से बीएमडब्लू एक्स 7 मर्सीडीज जीएलएस400डी ऑडी क्यू 7 जैसी आलीशान गाड़ियां भी खरीदीं. इस आयकर विभाग के कर्मचारी ने इतनी सारी संपत्तियां और गाड़ियां अपने सहयोगियों के नाम पर खरीदीं. इनके सहयोगियों में भूषण पाटील राजेश शेट्टी सारिका शेट्टी कीर्ति वर्मा नाम के लोग शामिल हैं. ई़डी ने इस मामले में अब तक की कार्रवाई में कुल 166 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की है. तानाजी फर्जी टीडीएस रिफंड क्लेम क्लियर करने से हासिल किए गए पैसे एस.बी. इंटरप्राइजेस नाम से एक फर्जी कंपनी के बैंक अकाउंट में जमा किया करता था. इस बैंक खाते को तानाजी का ही एक सहयोगी भूषण पाटील ऑपरेट करता था. इस तरह से इस बैंक अकाउंट में 263 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा हुई.
ओला कैब में एसी बंद फिर भी लिया पूरा किराया कोर्ट ने दिलाए 15 हजार
28 Jan, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरू । ओला कैब को बेंगलूरु के एक कस्टमर ने उनके किए की पूरी सजा दिलाई है। ओला ने विकास को सफर के लिए जो कैब मुहैया कराई उसमें एसी काम नहीं कर रहा था लेकिन फिर भी किराया उनसे पूरा लिया गया। विकास ने कंपनी को कोर्ट में घसीट लिया। कोर्ट ने ओला कैब को कसूरवार मानते हुए विकास को 10 हजार रुपए मुआवजा कानूनी खर्च के 5 हजार रुपए और किराए के रूप में चुकाए 1837 रुपए ब्याज सहित देने का आदेश दिया है। खास बात यह है कि कस्टमर ने खराब एसी की शिकायत पहले ओला कस्टमर केयर पर की थी और रिफंड मांगा लेकिन वहां उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद कस्टमर ने ई-मेल से ओला सीईओ भाविश अग्रवाल से उनकी कंपनी की शिकायत की लेकिन भावेश ने भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की। कस्टमर ने 18 अक्टूबर 2021 को 80 किमी के सफर के लिए ओला कैब बुक की थी। कंपनी ने कैब बुक करते वक्त बताया कि उन्हें एक्स्ट्रा लैग रूम और एसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन भूषण ने पाया कि यात्रा के दौरान कैब का एसी काम नहीं कर रहा था। एसी न चलने से उन्हें काफी परेशानी हुई और जैसे-तैसे उन्होंने अपना सफर पूरा किया। कैब में शिकायत का कोई साधन मौजूद नहीं था। उन्होंने किराए के 1837 रुपये चुका दिए।
बाद में उन्होंने कस्टमर केयर से संपर्क साधा और रिप्रेजेंटेटिव्स को बताया कि कंपनी ने उनसे एसी का भी चार्ज ले लिया लेकिन यह सुविधा मुहैया नहीं कराई गई। इसलिए उन्हें रिफंड चाहिए। कंपनी की तरफ से कहा गया कि एसी का कोई एडिशनल चार्ज नहीं लिया गया था। इसलिए रिफंड नहीं दिया जाएगा। विकास ने मेल से कंपनी सीईओ भावेश से शिकायत की पर कोई नतीजा नहीं निकला। कस्टमर ने 11 नवंबर 2021 को नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई और रिफंड की मांग की। ओला ने बाद में भूषण की यह बात मान ली कि एसी सर्विस में शामिल थी लेकिन रिफंड से इनकार कर दिया और 100 रुपये का कूपन दे दिया। विकास भूषण ने हार नहीं मानी और कंज्यूमर कोर्ट में केस दाखिल कर दिया। भूषण ने मई 2022 में बेंगलुरु अर्बन डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमिशन का दरवाजा खटखटाया। 18 जनवरी को कोर्ट ने फैसला सुनाया कि यात्री को 10 हजार रुपए का मुआवजा देना होगा। साथ ही उन्हें कानूनी खर्च के 5 हजार रुपए और 1837 रुपए ब्याज के साथ चुकाने के लिए कहा गया। कंपनी को यह पैसा दो महीने के अंदर देना होगा।
कॉफी के बीज चुराने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार..
28 Jan, 2023 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कर्नाटक । कर्नाटक पुलिस ने हासन में चोर को उल्टा लटका कर पीटने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार है। कर्नाटक पुलिस के मुताबिक, हासन जिले कित्तावारा गांव की रहने वाली मंजू को एक बागान से कॉफी के बीज चुराने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की।कर्नाटक पुलिस ने बताया कि जिन लोगों ने मंजू के साथ मरपीट की थी। उनमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान केपी राघवेंद्र, उमेशा, कीर्ति, सैमुअल और नवीन राज के रुप में हुई है। ये सभी अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। उन्होंने ही चोरी के आरोप में मंजू की पिटाई की थी।
बता दें कि आरोपी को पकड़ने के बाद उन्होंने उसके हाथ-पैर भी बांध दिए थे और पूरी रात उसके साथ मारपीट की। यहीं नहीं पांचों लोगों ने अगली सुबह तक उसे उल्टा के रखा था। पुलिस के मुताबाकि, उन्होंने मंजू को पेड़ पर रस्सी से बांधकर रखा था, इस दौरान उन्होंने उसे लाठियों से पीटा और उसके साथ गाली-गलौज भी की थी।पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और मौके पर पहुंच चोर को छुड़ाया। इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हासन के एसपी हरिराम शंकर ने पुष्टि की है कि घटना के सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।
चेन्नई में होगी G20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की बैठक..
28 Jan, 2023 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चेन्नई । G20 देशों के पहले शिक्षा समूह की बैठक एक और दो फरवरी को चेन्नई में होगी। G20 शिक्षा कार्य समूह, मिश्रित शिक्षा के संदर्भ में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता सुनिश्चित करने, तकनीक-सक्षम शिक्षा को सभी स्तर पर ज्यादा समावेशी, गुणात्मक और सहयोगी बनाने, क्षमताओं का निर्माण करने, भविष्य के संदर्भ में जीवनपर्यंत क्षमता निर्माण कार्य सीखने को बढ़ावा देने, अनुसंधान को मजबूत करने, समृद्ध सहयोग और साझेदारी के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगा।शिक्षा समूह की बैठक से पहले IIT मद्रास के रिसर्च पार्क में 'शिक्षा में डिजिटल प्रौद्योगिकी की भूमिका' पर एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा।
रिसर्च पार्क में आयोजित होने वाले सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय संगठनों सहित 13 G20 सदस्य और अतिथि देश भाग लेंगे। इससे पहले बैठक की तैयारियों की समीक्षा के लिए विदेश मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, राज्य सरकार और IIT मद्रास की एक टीम ने 9 जनवरी को बैठक भी की थी।सेमिनार को पैनल चर्चा के रूप में तीन सत्रों में विभाजित किया गया है। K-12 शिक्षार्थियों के लिए सुलभ और समान शिक्षा प्रदान करना, उच्च गुणवत्ता वाले सीखने के अवसरों को सक्षम करना और कौशल शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए उभरती हुई प्रौद्योगिकियां।
यहां पर आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों को एक फरवरी को चेन्नई से लगभग 55 किलोमीटर दूर पर्यटन स्थल महाबलीपुरम का दौरा करवाया जाएगा, जहां वो शोर मंदिर, पांच रथ और अन्य धरोहर स्मारकों का दौरा करेंगे।सेमिनार का आयोजन लचीला और समावेशी शिक्षा और कौशल पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने और प्रत्येक विद्यार्थी की रचनात्मक क्षमता का पता लगाने के लिए किया जा रहा है जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में और ज्यादा स्पष्ट किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को वैश्विक मंच पर साझा करने के लिए G20 एक अवसर प्रदान करेगा। इसके अलावा पूरी दुनिया की सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखने और उजागर करने का अवसर मिलेगा।
भारत में कितनी है बाघों की आबादी, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी...
28 Jan, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली: शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा कि दुनिया के 70 फीसदी बाघ भारत में हैं। वर्ष 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के 53 बाघ अभयारण्यों में इनकी संख्या 2967 है। कोर्ट को जानकारी दी गई कि बाघों की छह प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है।
केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रही एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) ऐश्वर्या भाटी ने जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की पीठ के समक्ष कहा कि बाघों के संरक्षण और उनकी आबादी बढ़ाने के लिए बहुत काम किया गया है।
एक स्थिति रिपोर्ट में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने कहा कि भारत दुनिया में 70 फीसदी से अधिक बाघों की आबादी का घर बन गया है। अखिल भारतीय बाघ अनुमान (2018) की एक व्यापक रिपोर्ट 29 जुलाई, 2020 को जारी की गई थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बाघों की 6 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर दिखाई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अखिल भारतीय बाघ अनुमान का पांचवां चक्र अभी चल रहा है और यह 2023 में पूरा हो जाएगा। यह स्थिति रिपोर्ट वर्ष 2017 में वकील अनुपम त्रिपाठी द्वारा याचिका याचिका के जवाब में दायर की गई है, जिसमें लुप्तप्राय बाघों को बचाने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया था कि बाघों की संख्या देश में लगातार घट रही है।
शीर्ष अदालत ने एएसजी भाटी की दलीलें दर्ज करने के बाद मामले को मार्च में आगे की सुनवाई के लिए रख दिया, क्योंकि त्रिपाठी मौजूद नहीं थे। पीठ ने नोट किया कि 2018 की गणना के अनुसार, भारत में 53 बाघ अभयारण्यों में 2,967 बाघ हैं और यह संख्या वैश्विक संख्या का 70 फीसदी है और आंकड़े बाघों की वृद्धि की ओर इशारा करते हैं।
एक ही समय पर भरतपुर और मुरैना में 3 विमान क्रैश..
28 Jan, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजस्थान के भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन जबकि मध्य प्रदेश के मुरैना में एक सुखोई और एक मिराज 2000 विमान क्रैश हो गया है। लगभग एक ही समय पर अलग-अलग जगह 3 विमान क्रैश हुए हैं।मुरैना जिले के पास शनिवार सुबह एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं।सर्च एंड बचाव कार्य किया जा रहा है। वहीं राजस्थान के भरतपुर शहर से भी एक चार्टर्ड विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने खुद मौके पर पहुंच गए हैं।
इस हादसे में शिकार दोनों फाइटर जैट के पायलट का अभी कोई सुराग नहीं मिला है। उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। एक अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि मुरैना में हुए हादसा दोनों फाइटर जैट के टकराने की वजह से हुआ हो, क्योंकि दोनों की जैट एक ही जगह पर क्रैश हुए हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, पायलट ने समझदारी से जैट को जंगल में क्रैश कराया है। लेकिन अभी भी जान-माल के नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता।
केरल में कांग्रेस के पोस्टर पर फिर नजर आए वीर सावरकर...
28 Jan, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केरल के कसारगोड जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीके फैजल ने फेसबुक पर गणतंत्र दिवस की शुभकमानाएं देते हुए एक पोस्टर साझा किया जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के साथ हिंदू विचारक वीडी सावरकर की भी तस्वीर है। इस पोस्टर को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फैजल का ही विरोध शुरू कर दिया।
विरोध बढ़ने के बाद फैजल ने फेसबुक पोस्ट को हटा दिया। फैजल ने शुक्रवार को कहा, मेरा फेसबुक अकाउंट मेरा स्टाफ चलाता है। हमने गलती को सुधार लिया है। कांग्रेस पार्टी को सावरकर जैसे लोगों का प्रचार करने की कतई जरूरत नहीं है। पोस्टर तैयार करने वाले डिजाइनर से गलती हुई है, और यह पोस्ट वायरल हो गई।
गोवा में बिना इजाजत पर्यटकों के साथ नहीं ले पाएंगे सेल्फी?
28 Jan, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पणजी : गोवा सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है। पर्यटकों की निजता का ध्यान रखते हुए सरकार ने यह निर्देश दिए हैं। एडवाइजरी में कहा गया है कि 'गोवा घूमने आने वाले पर्यटकों या किसी अनजान के साथ उनकी इजाजत के बिना सेल्फी ना लें। खासकर समुद्र के किनारे तैरते हुए या फिर धूंप सेंकते समय विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखें। उनकी निजता का सम्मान करें। पर्यटकों की सुरक्षा और उन्हें ठगी से बचाने के लिए ऐसा किया गया है।'
गोवा के पर्यटन मंत्रालय ने गुरुवार को यह एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में खतरनाक जगहों जैसे ऊंची पहाड़ी या फिर समुद्री पहाड़ी आदि जगहों से भी सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही पर्यटकों को हेरिटेज जगहों को नुकसान ना पहुंचाने या फिर उनके साथ छेड़छाड़ ना करने के निर्देश भी दिए गए हैं। एडवाइजरी के अनुसार, किसी भी गैरकानूनी निजी टैक्सी को किराए पर ना लें और टैक्सी ड्राइवरों को मीटर से ही चलने के लिए कहें ताकि ज्यादा पैसों का भुगतान ना करना पड़े।
पर्यटन मंत्रालय ने कहा है कि विभाग से रजिस्टर्ड होटलों और विला में ठहरें। खुले में शराब का सेवन ना करें। हालांकि रेस्तरां वगैरह में शराब पी सकते हैं। गोवा में हर साल लाखों लोग घूमने आते हैं। ऐसे में सरकार ने ट्रांसपोर्ट विभाग से रजिस्टर्ड वाहनों को ही किराए पर लेने के निर्देश दिए हैं। होटल आदि में ठहरने और वाटर स्पोर्ट्स के लिए गैरकानूनी एजेंट्स को हायर ना करें और सिर्फ रजिस्टर्ड एजेंट्स की ही मदद लें। पर्यटन विभाग ने खुले में खाना बनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा करने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
एयरो इंडिया शो स्थल के 10 Km दायरे में 'नॉनवेज' दुकानें होंगी बंद...
28 Jan, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु नगर निकाय ने शुक्रवार को एयरो इंडिया शो के मद्देनजर 30 जनवरी से 20 फरवरी तक मीट स्टॉल, मांसाहारी होटल और रेस्तरां बंद करने का आदेश दिया। बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) ने अपने सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि येलहंका वायु सेना स्टेशन के 10 किलोमीटर के दायरे में मांसाहारी व्यंजन परोसने और बेचने पर प्रतिबंध रहेगा। एयरो इंडिया शो 13 से 17 फरवरी तक चलेगा।
बीबीएमपी ने कहा कि वायु सेना स्टेशन, येलहंका में 30 जनवरी से 20 फरवरी तक यह आम जनता, मांस स्टॉलों, मांसाहारी होटलों और रेस्तरां के मालिकों के नोटिस में है कि सभी मांस/चिकन/मछली की दुकानों को बंद कर दिया जाए और 10 किमी के दायरे में मांसाहारी व्यंजन परोसने/बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। इसका कोई भी उल्लंघन बीबीएमपी अधिनियम -2020 और भारतीय विमान नियम 1937 के नियम 91 के तहत सजा का पात्र होगा।
यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर मांसाहारी भोजन के कारण पक्षियां जमा हो जाती हैं जो कि मांस के टुकड़े को लेकर हवा में चारों ओर चक्कर लगाती हैं। इसलिए एयर इंडिया शो के दौरान कई विमान हवा में अपना कौशल दिखाएंगे तो ऐसे में पक्षियां उनसे टकरा सकती हैं जिससे दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाएगी।
Weather: पहाड़ से मैदान तक बढ़ी ठिठुरन, कोहरे ने बढ़ाई परेशानी..
27 Jan, 2023 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तराखंड में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन और बढ़ गई है। वहीं, मैदानी इलाकों में कोहरा तो पहाड़ में पाला परेशानी बढ़ा रहा है। वहीं, 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। बीते दिनों ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है।वहीं, गुरुवार को राजधानी देहरादून भी रात के समय कोहरे के आगोश में नजर आई। वहीं, शुक्रवार सुबह होते ही कई शहरों में कोहरा छाया रहा।
जिससे लोगों को वाहनों के आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कम सक्रिय रहा। लेकिन आने वाले दो दिनों में प्रदेश में फिर से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है।व्यास घाटी में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। इस कारण यहां का तापमान माइनस आठ डिग्री पहुंच गया है। उधर, लगातार हो रही बर्फबारी के कारण सुरक्षा एजेंसियों और ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके सीमा की सुरक्षा में लगे आईटीबीपी और एसएसबी जवान कालापानी, नाभीढांग सहित कई अन्य अग्रिम पोस्टों में लगातार गश्त कर रहे हैं।