देश (ऑर्काइव)
बाकी तो गए पुलिस कस्टडी में, सब कुछ बता देंगे; अब एल्विश का क्या होगा
13 Nov, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जाने माने यूट्यूबर और बिग बॉस सीजन टू के विनर एल्विश यादव के साथ कांड में ताजा अपडेट सामने आया है। नोएडा पुलिस को रेव पार्टी में सांपों के जहर के प्रयोग के केस में पकड़े गए 5 आरोपियों की 12 नवंबर तक की हिरासत मिल गई है।
इसके अलावा इसमें एल्विश की भूमिका की भी निरंतर जांच की जा रही है। आगे यह जांच और गहरी हो सकती है।
नोएडा से जब्त किए गए जहर के नमूने टेस्ट के लिए जयपुर की फोरेंसिक लैब को भेज दिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट सात दिन में आएगी। इन सारे विवाद के बीच एल्विश यादव का नाम लगातार चर्चा में है। एल्विश यादव से नोएडा पुलिस दो बार पूछताछ कर चुकी है। दोनों बार पूछताछ 3 से 4 घंटे की रही।
एल्विश यादव से इस पूरी पूछताछ के दौरान तमाम बातों पर सवाल किया गया कि सांप के जहर से नशा कराने में उनका क्या हाथ रहा है। इस पूरा जो पूरा रैकेट है, समूह है, इसमें एल्विश की क्या भूमिका रही है। हालांकि जहां बाकी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है, वहीं एल्विश यादव को फिलहाल गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है। सपेरों सहित पांच लोग और यूट्यूबर एल्विश यादव के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की आपराधिक साजिश धारा के तहत दर्ज मामले में छह नामजद आरोपी हैं।
छठ पूजा पर घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, भगदड़ से एक यात्री ने तोड़ा दम
13 Nov, 2023 09:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का मामला प्रकाश में आया है। खबर है कि एक यात्री की मौत हो गई है। बीते 2 दिनों से स्टेशन पर दिवाली और छठ पूजा के चलते घर जाने वालों का जन सैलाब देखने को मिला।
सूरत रेलवे स्टेशन शनिवार को भी यात्रियों से खचाखच भरा रहा। ऐसे में बिहार जाने के लिए रेलगाड़ी पकड़ने के दौरान भगदड़ मच गई।
बताया गया कि इस घटना के दौरान तीन से चार लोग बेहोश हो गये। इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। उपचार के दौरान एक यात्री की मौत हो गई।
सूरत की सांसद और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश घायलों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचीं। पुलिस अधीक्षक (पश्चिम रेलवे) सरजो कुमारी ने इस मामले की सूचना दी। सवेरे सूरत रेलवे स्टेशन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्री दौड़ पड़े, जिससे अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोग बेहोश हो गए। रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी। उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों को बेचैनी और चक्कर आ रहे थे।
आपको बता दें कि यात्रियों में से एक को कार्डियक अरेस्ट होने लगा और प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उसे एम्बुलेंस में हॉस्पिटल ले जाने से पहले सीपीआर दिया। अफसरों ने उस व्यक्ति की पहचान अंकित वीरेंद्र सिंह के रूप में की है।
दिवाली पर भीड़ के चलते ट्रेन छूटी, यात्री ने टिकट का पूरा रिफंड मांगा! जानें क्या है नियम
13 Nov, 2023 08:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिवाली के चलते भीड़ को संभालने में नाकाम भारतीय रेलवे को एक बार फिर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि दिवाली पर घर जाने वाले लोगों की संख्या बहुत बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में रेलवे प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ और खचाखच भरी ट्रेनें नजर आ रही हैं.
इस भीड़ के चलते कई यात्री फंस गए हैं और उनके लिए अपने घर तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है.
एक यात्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि उसने एक कन्फर्म टिकट खरीदा है। हालांकि, यात्री का दावा है कि त्योहार की भीड़ के कारण वह ट्रेन में प्रवेश नहीं कर सका, जिसके कारण उसकी ट्रेन छूट गई. उन्होंने कहा, इतना ही नहीं हमारे जैसे कई लोग ट्रेन में प्रवेश नहीं कर सके.
एक चिंतित यात्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और वडोदरा के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) को टैग करते हुए कहा, 'भारतीय रेलवे का प्रबंधन बहुत खराब है। मेरी दिवाली बर्बाद करने के लिए धन्यवाद. थर्ड एसी का कन्फर्म टिकट होने पर भी हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। पुलिस की ओर से भी कोई सहयोग नहीं मिला. मेरे जैसे कई यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके।'
इसके अलावा, "श्रमिकों की भीड़ ने मुझे ट्रेन से बाहर धकेल दिया, दरवाजे बंद कर दिए और किसी को भी ट्रेन में प्रवेश नहीं करने दिया। इतना ही नहीं, पुलिस ने भी मेरी मदद करने से मना कर दिया और स्थिति पर हंसने लगे।" इस बीच, डीआरएम वडोदरा ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रेलवे पुलिस से घटना की जांच की मांग की है।
नियमों के अनुसार, यदि किसी यात्री की ट्रेन छूट जाती है या 3 घंटे से ज्यादा की देरी होती है तो वे टिकट रद्द कर रिफंड के लिए दावा कर सकते हैं। पर ये रिफंड पाने के लिए आपको रेलवे की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। अन्यथा आपको रिफंड नहीं मिलेगा. ऐसी स्थिति में यात्री टीडीआर दाखिल कर रिफंड ले सकते हैं।
बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी
12 Nov, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देहरादून । बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालु धाम में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। बद्रीनाथ धाम में अचानक मौसम बदलने के बाद बारिश और हल्की बर्फबारी शुरू हुई थी, जो शनिवार को भी जारी रही। धाम में पारा गिरकर 1 डिग्री पहुंच गया। इसकारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
केदारनाथ धाम में शनिवार सुबह से बर्फबारी जारी है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों से लेकर मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दीपावली पर प्रदेश भर में ठंड बढ़ सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक हालांकि, 12 से 14 नवबंर तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। यमुनोत्री धाम में भी शुक्रवार से बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है। चारधाम यात्रा अब अपने अंतिम चरण में चल रही है। 14 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। 15 नवंबर को यमुनोत्री धाम और केदारनाथ धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 18 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे।
हिमाचल में पहाड़ों पर बर्फबारी
12 Nov, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिमला । हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी है। लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी व शिमला जिले की चोटियों में बीती रात को हल्का हिमपात हुआ। वहीं प्रदेश के अन्य भागों में भी बारिश के साथ लंबा ड्राइ स्पैल खत्म हुआ है। सूचना के अनुसार, रोहतांग दर्रा में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा, कोकसर में 16 सेंटीमीटर, ग्रांफू में 14 सेंटीमीटर, अटल टनल में 13 सेंटीमीटर, शिकारी देवी में 3 सेंटीमीटर से ज्यादा और केलांग में 2 सेंटीमीटर स्नोफॉल हुआ है। ताजा बर्फबारी के बाद मनाली-लेह, समदो-काजा हाइवे सहित लाहौल घाटी में एक दर्जन से ज्यादा सडक़ें वाहनों के लिए बंद हो गई हैं। दारचा से सरचू, कोकसर से रोहतांग टॉप तक और सोलंगनाला व मढ़ी से आगे पर्यटकों की आवाजाही रोक दी गई है। सडक़ों पर फिसलन बढऩे से सफर जोखिमभरा हो गया है। बारिश-बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों के तापमान में नॉर्मल से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।
जहरीली शराब से 3 दिन में 16 मरे
12 Nov, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंबाला । हरियाणा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का सिलसिला थमा नहीं है। अंबाला और यमुनानगर में अब तक 16 लोगों की मौत की खबर है। यमुनानगर में शुक्रवार को भी शराब पीने से 6 लोगों की मौत की बात सामने आई। दूसरा बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि अंबाला की अवैध फैक्ट्री में तैयार हुई 200 शराब की पेटियां कहां-कहां सप्लाई हुई। अंबाला पुलिस के मुताबिक, सारी पेटी यमुनानगर में सप्लाई हुई, लेकिन यमुनानगर पुलिस ने अब तक यह खुलासा नहीं किया है कि आखिर किस-किस शराब के ठेके पर कितने-कितने पेटियों की सप्लाई हुई थी।
पांच हाउसबोट जले, तीन की मौत
12 Nov, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में देर रात डल झील में पांच शिकारा (हाउसबोट) में आग लग गई। शनिवार को जले हाउसबोट से तीन शव बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तडक़े घाट संख्या नौ के पास जले हुए शव बरामद किए गए। मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। पांच हाउसबोट और उनसे जुड़ी 5 झोपडिय़ां भी जल गईं। आग लगने के कारण का तुरंत पता नहीं चल पाया है।मीडिया रिपोट्र्स में बताया गया है कि हादसे में जान गंवाने वाले बांग्लादेश के टूरिस्ट थे।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मामले में आखिरी आरोपी को मिली जमानत
12 Nov, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मामले में आखिरी आरोपी अनुज केशवानी को जमानत दे दी है. अनुज को 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड से संबंधित ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह अभिनेता रिया चक्रवर्ती सहित 36 आरोपियों में से आखिरी हैं, जिन्हें रिहा किया जाएगा। मुंबई के खार इलाके के रहने वाले केशवानी को सितंबर 2020 में ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मालूम हो कि 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने ड्यूप्लेक्स फ्लैट में मृत पाए गए थे जिसके बाद ड्रग्स कनेक्शन सामने आया. इसकी जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा किया जा रहा है। दरअसल यह आरोप लगे हैं कि दिवंगत अभिनेता राजपूत को उनके करीबी लोगों द्वारा ड्रग्स की आपूर्ति की गई थी, जिसके कारण केंद्रीय एजेंसी द्वारा व्यापक कार्रवाई की गई थी। विशेष अदालत से याचिका खारिज होने के बाद केसवानी ने जमानत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जमानत देते समय, न्यायमूर्ति एम.एस.कार्णिक ने कहा, आवेदक को एक विचाराधीन कैदी के रूप में लंबे समय तक कैद में रखना, इस तथ्य के साथ कि मुकदमे को समाप्त होने में लंबा समय लगेगा, मेरे लिए यह संतुष्ट होने के लिए पर्याप्त कारक है कि धारा 37 की कठोरता से ऐसा हो सकता है।” पराजित हो जाओ। आपको बता दें कि सुशांत सिंह मामले में उनकी गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक समेत कुल 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि रिया, शोविक और 33 अन्य आरोपियों को पहले विभिन्न अदालतों द्वारा जमानत दे दी गई थी, केशवानी एनसीबी छापे के दौरान अपने घर में मिले ड्रग्स के कारण हिरासत में रहे। केशवानी के वकील ने तर्क दिया कि अभियोजन पक्ष ने 160 गवाहों से पूछताछ करने का प्रस्ताव रखा है और इसलिए मुकदमे को समाप्त होने में लंबा समय लगेगा। वकील ने बिना सर्च वारंट के की गई छापेमारी और जब्ती के दौरान प्रक्रियात्मक खामियों की ओर भी इशारा किया, हालांकि अदालत ने इस मुद्दे पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। न्यायमूर्ति कार्णिक ने कहा कि एक अन्य आरोपी, जितेंद्र जैन को दिसंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसी आधार पर जमानत दी गई थी। जैन के फैसले के आधार पर, एक अन्य आरोपी, मोहम्मद आजम जुम्मन शेख को भी जमानत दी गई थी।
तुष्टिकरण वाली कांग्रेस नहीं, विकास वाली भाजपा पर है मुस्लिम महिलाओं का भरोसा
12 Nov, 2023 08:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुस्लिम महिलाओं के बीच पैठ बनाने में नाकाम कांग्रेस।
पांच राज्यों के चुनाव में एक बात खासतौर पर देखने को मिल रही है। मुस्लिम वोट बैंक किसी भी विधानसभा में एकमुश्त नहीं जा रहा है। मिजोरम में मतदान हो चुका है। छत्तीसगढ में भी पहले दौर में लोगों ने कई विधानसभा के लिए मतदान किया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलांगाना और छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दलों के लोग अभी भी जनता को अपने पक्ष में करने में लगे हुए हैं।
हाल ही में सिविल सोसायटी के लोगों की ओर से कराए गए एक आंतरिक सर्वे में यह बात सामने आ रही है। राज्यों की राजधानी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में भी इसको लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। लोग परेशान हैं कि कांग्रेस मुस्लिम महिलाओं के बीच अपनी पैठ बनाने में कैसे नाकाम हो गई है। यदि इसी प्रकार का माहौल रहा, तो मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ में कांग्रेस के लिए सत्ता का सपना चकनाचूर हो सकता है।
कांग्रेस की वोट बैंक में लगा है सेंध
राजनीतिक विश्लेषक इसे कांग्रेस के लिए खतरा मान रहा है। अपने स्थापना काल से ही कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति करती आ रही है। तुष्टिकरण का मकसद मुस्लिम समाज का विकास नहीं, बल्कि एकमुश्त वोट रहा है। ऐसे में सिविल सोसायटी की रिपोर्ट में जब कहा गया मुस्लिम युवाओं का झुकाव तो कांग्रेस की ओर अभी भी बना हुआ है, लेकिन महिलाएं केंद्र सरकार की कई योजनाओं को कारण भाजपा के पक्ष में जाती दिख रही है। खासकर तीन तलाक, उज्ज्वला योजना, सीखो कमाओ योजना, लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना सरीखे सरकारी अभियानों से महिलाओं के जीवन में सुधार आया है। तीन तलाक के निर्णय से उत्तर प्रदेश की राजनीति बदल गई। अब डर है कि मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के तमाम तुष्टिकरण के प्रयास के बावजूद यदि महिलाओं के वोटों का विभाजन हुआ, तो इस बार भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता से दूर हो जाएगी।
पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत
11 Nov, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली के वेलकम इलाके में पटाखे बनाने के दौरान हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना पटाखों के लिए सल्फर और पोटाश मिलाने के दौरान हुई। विस्फोट में 21 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि करते हुए पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि विस्फोट शुक्रवार दोपहर को उस समय हुआ, जब पीड़ित हिमांशु अपने घर पर दो रसायन मिलाकर पटाखों का पाउडर बना रहा था। पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि एक घर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना शुक्रवार दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर मिली थी। उन्होंने बताया कि हिमांशु को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रात करीब साढ़े आठ बजे उसने दम तोड़ दिया। टिर्की ने कहा कि अपराध इकाई और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के दलों ने सबूत एकत्र करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया।
सांप तस्करी व रेव पार्टी मामले में पुलिस कर रही थर्ड पार्टी की तलाश
11 Nov, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नोएडा । सांप तस्करी में पकड़े गए राहुल और 4 अन्य आरोपियों से पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने बताया कि उसने गुरुग्राम खासकर फाजिलपुर गांव में पार्टियां कीं गईं। ये गांव सिंगर फाजिलपुरिया का है। वह यहां बीन पार्टी और सांप लेकर गया था। उसने बताया कि एल्विश यादव से उसका कोई सीधा संबंध नहीं है। किसी थर्ड पार्टी का ही फोन उसके पास आता था और वह पार्टी में जाता था। ये थर्ड पार्टी कौन है? पुलिस उससे इसकी डिटेल ले रही है। फिलहाल, सभी आरोपी 54 घंटे की पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस उनसे सीक्रेट लोकेशन पर पूछताछ कर रही है। रिमांड के 24 घंटे बीत चुके हैं। पूछताछ के शुरुआती दौर में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। मगर पुलिस के एविडेंस सामने रखने पर झूठ पकड़ा गया। पुलिस ने राहुल से पार्टी में उसकी मोबाइल लोकेशन को लेकर सवाल पर किया। इस पर उसने कहा कि मेरा मोबाइल कोई लेकर गया होगा। मैं वहां नहीं था। इसके बाद राहुल की मोबाइल लोकेशन और सीडीआर उसके सामने रखी।
पुलिस ने जब राहुल से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सब बताना शुरू किया। उसने पुलिस को बताया कि सबसे ज्यादा करीब 10 पार्टी गुरुग्राम में कीं। पुलिस एल्विश के साथ राहुल के सीधे कांट्रैक्ट स्टेब्लिश करने में लगी है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को इसका आधार भी मिल गया है। पहले तीन से चार घंटे तक सबसे अलग-अलग पूछताछ की गई। पांचों आरोपियों को आमने सामने बैठाकर 2-2 घंटे ब्रेक के बाद पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक,पुलिस को लग रहा है कि राहुल को कोई बैकअप सपोर्ट कर रहा है। इससे वह पूछताछ के दौरान भी साक्ष्य में हेरफेर की लगातार कोशिश कर रहा है।
संसद का शीतकालीन सत्र : 4 दिसंबर से शुरू होने वाले सत्र के दौरान होगी 15 बैठकें
11 Nov, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से नई संसद भवन में शुरू होगा। 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र के दौरान 15 बैठकें होंगी। केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी देते हुए बताया कि सत्र में 19 दिनों के दौरान 15 बैठकें होंगी। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे ‘पैसे लेकर प्रश्न पूछने के आरोपों से जुड़े मामले में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी इस सत्र के दौरान सदन में पेश की जाएगी। समिति ने मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की अनुशंसा की है।
प्रमुख आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन प्रमुख विधेयकों पर सत्र के दौरान विचार किए जाने की संभावना है। गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन विधेयकों पर अपनी रिपोर्ट को स्वीकारा है। संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है।
मानसून सत्र में पेश किए गए इस विधेयक को सरकार ने विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों के विरोध के बीच संसद के विशेष सत्र में पारित करने पर जोर नहीं दिया। सरकार इस विधेयक के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के दर्जे को कैबिनेट सचिव के बराबर लाना चाहती है। वर्तमान में उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर का दर्जा प्राप्त है।
15 नवंबर को 15वीं किस्त आएगी किसानों के खाते में
11 Nov, 2023 10:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । पीएम किसान स्कीम का पैसा किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधा जमा किए जाएंगे। पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त 15 नवंबर को खाते में आएगी। मोदी सरकार डीबीटी के माध्यम से इसका पैसा जमा कराएगी। मोदी सरकार डीबीटी के माध्यम से देश के आठ करोड़ किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि जमा कराएगी। डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को रिमोट का बटन दबाकर आठ करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के जरिये 15वीं किस्त ट्रांसफर करने वाले हैं। केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से ट्वीट में कहा गया है, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं क़िस्त का हस्तांतरण 15 नवंबर, 2023 को होगा जिसमें 8 करोड़ किसानों को यह क़िस्त डीबीटी के माध्यम से सीधा उनके बैंक खाते में हस्तांतरित होगी।
भारत-अमेरिका की दिल्ली में टू प्लस टू मीटिंग
11 Nov, 2023 09:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री ऑस्टिन लॉयड इस समय भारत में हैं। अमेरिका के दोनों हाई प्रोफाइल नेताओं ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ टू प्लस टू (2+2) वार्ता की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें भारत और कनाडा विवाद भी शामिल है।
इस बैठक के बाद भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। लेकिन जहां तक कनाडा का सवाल है। हमने हमारे सभी दोस्तों और साझेदारों से इस पर चर्चा की है और इस पर हमारा रुख स्पष्ट है, जिसे हमने कई मौकों पर विस्तार से बताया है। सुरक्षा को लेकर हमारी अपनी चिंताएं हैं और मुझे यकीन है कि आप सभी ने गुरपतवंत सिंह पन्नू का वह वीडियो देखा होगा, जिसमें उसने धमकी दी है कि 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान से ट्रैवल नही करें वरना इससे जान को खतरा होगा।
क्वात्रा ने कहा कि इससे यकीनन हमारी सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ी हैं। लेकिन हमने अपना रुख स्पष्ट किया है। बता दें कि दोनों देशों के बीच इस स्तर की यह पांचवीं बैठक है। यह वार्ता 2018 के बाद से हर साल हो रही है।
तामिलनाडु में लगातार बारिश से बुरा हाल
11 Nov, 2023 08:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दक्षिण भारत के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण सबसे ज्यादा बुरा हाल तमिलनाडु में हुआ है। इस वजह से कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
दिवाली से पहले एक ओर जहां उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल रहा है तो दूसरी ओर दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी लगातार बारिश हो रही है। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के पिछले कई दिनों से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही, जिस कारण राज्य के एजुकेशन ऑफीसर ने गुरुवार की तरह आज भी स्कूल बंद की घोषणा की है। भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ की वजह से मदुरै, थेनी, डिंडीगुल, तिरुनेलवेली, तेनकासी, तिरुप्पुर और कोयंबटूर जिलों के अलावा, नीलगिरी जिले के चार तालुकों सहित कई जिलों में प्रशासन ने आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी ने तमिलनाडु के अलावा पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश,कर्नाटक, केरल समेत दक्षिण प्रायदीप में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, पाकिस्तान से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में जल्द ही बर्फबारी की भी संभावना जताई है।इसके मौदानी राज्यों में भी तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाएगी।