देश (ऑर्काइव)
इमारत में लगी भीषण आग से 5 लोगों का रेस्क्यू
15 Nov, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मुंबई के बायकुला स्थित दो मंजिला एक इमारत में बुधवार को लगी भीषण आग से कम पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बगल की इमारत के जरिए उनके पास पहुंचे।
सूत्रों ने बताया कि भायखला के भीड़भाड़ वाले सांकली स्ट्रीट इलाके में जूते की एक दुकान सहित कई अन्य दुकानों में लगी आग की सूचना सुबह करीब 7 बजे सैफी मंजिल से मिली। आग की लपटें चमड़े के सामान, कपड़ों और बिजली फिटिंग वाली दुकानों तक फैल गईं, जिससे धुएं के घने काले बादल निकलने लगे। एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, 12 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
विश्व कप 2023 सेमीफाइनल का मंच सज चुका है,मिली धमकी अलर्ट मोड में आई मुंबई पुलिस
15 Nov, 2023 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । विश्व कप 2023 सेमीफाइनल का मंच सज चुका है। एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीतते हुए अपना वर्चस्व कायम किया है। वहीं, कीवी के लिए यह सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। रोहित ब्रिगेड के सामने किसी टीम ने चुनौती पेश की है, तो वह न्यूजीलैंड की है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। स्टेडियम पहुंची न्यूजीलैंड की टीम
शख्स ने एक्स पर दी धमकी
मैच शुरू होने से पहले उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने धमकी दी कि मुकाबले के दौरान कुछ गड़बड़ हो सकती है। शख्स ने अपने एक्स हेंडल पर यह धमकी दी। इसके बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आई और सुरक्षा बढ़ा दी गई।
मुंबई पुलिस ने बताया, ''अज्ञात व्यक्ति ने एक्स पर मुंबई पुलिस को धमकी भरा संदेश पोस्ट किया कि आज वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के दौरान एक नापाक घटना को अंजाम दिया जाएगा। स्टेडियम के आसपास के इलाके में कड़ी निगरानी की जा रही है। उस व्यक्ति ने अपने पोस्ट पर मुंबई पुलिस को टैग किया था और एक फोटो में बंदूक, हथगोले और गोलियां दिखाई थीं।'
मुंबई में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून और व्यवस्था, सत्यनारायण चौधरी ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, 'सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं। हमने लगभग 700 कर्मियों को तैनात किया है। हमने यातायात पुलिस के साथ उचित अभ्यास भी किया है। हमने आतंकवाद विरोधी उपायों की योजना बनाई है और हम पूरे दक्षिण मुंबई क्षेत्र में उचित कदम उठा रहे हैं। वाहनों की उचित जांच भी की जा रही है।'
सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बैटिंग या बॉलिंग क्या करना होगा सही?
आज के मुकाबले में टॉस को अहम बताया जा रहा है। सवाल यही है कि टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले बल्लेबाजी करना चाहिए या गेंदबाजी। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इसका जवाब दिया है। मास्टर ब्लास्टर का कहना है कि अगर आपके पास भारत जैसा बढ़िया बॉलिंग अटैक मौजूद है, तो इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है कि आप पहले बॉलिंग करें या बाद में। जाहिर तौर पर अगर वह दूसरी पारी में गेंदबाजी करेंगे, तो उनको मदद मिलेगी क्योंकि हमने देखा है कि ओस आने की वजह से बॉल विकेटकीपर की तरफ काफी तेजी से जाती है।
वानखेड़े स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगे फैंस
क्रिकेट प्रशंसक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगे हैं जहां आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा।
टीम इंडिया को शुभकामनाओं
सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने विश्व कप 2023 से पहले शुभकामनाएं देते हुए रेत की कलाकृति बनाई।
खून से लथपथ 5000 म्यांमारी भारत की सीमा में घुसे
15 Nov, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आईजोल । बड़ी संख्या में म्यांमार के निवासियों ने भारत में प्रवेश किया है। इसमें 39 म्यांमार के सैनिक भी हैं। यह लोग अपने देश में जारी बमबारी के बीच जान बचाने के लिए भारत पहुंचे हैं। भारत की सीमा से सटे म्यांमारी गांव में म्यामांर की सेना और विद्रोहियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है। मिजोरम पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पीपुल डिफेंस फोर्स, चीनलैंड डिफेंस फोर्स और चिन नेशनल आर्मी नाम के विद्रोही संगठनों ने रिखिद्वार और खावमावी स्थित म्यांमार आर्मी पोस्ट्स पर गोलियां बरसाईं।
इसके बाद गोलीबारी का सिलसिला शुरू हुआ जो पूरी रात चलता रहा। नतीजा यह हुआ कि इन गांवों में रहने वाले म्यांमारी नागरिक अपनी जान बचाने के लिए तियाऊ नदी पारकर भारत में आ गए। रिपोर्ट के मुताबिक विद्रोही गुटों ने म्यांमार सेना की चौकियों पर कब्जा जमा लिया है और वहां से सैनिकों को भागने पर मजबूर कर दिया है। सोमवार सुबह म्यांमार आर्मी ने यहां पर बमबारी शुरू कर दी, जिसके बाद लोग सुरक्षा के लिए भारत में शरण लेने को मजबूर हो गए। मिजोरम पुलिस के आईजी ने बताया कि पड़ोसी देश से 39 आर्मी जवान और 5000 म्यांमार नागरिक भारत में आए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार इन सभी लोगों को सीमा पर तैनात असम राइफल्स के जवानों को सौंप दिया गया है।
ऐसी खबरें हैं कि 39 म्यांमार सैनिकों को भारतीय वायुसेना के विमान से उनके देश वापस भेज दिया गया। खियांग्ते ने बताया कि 5000 लोगों में से 21 लोग घायल थे। इनमें से आठ को गंभीर चोटें लगी थीं, जिन्हें इलाज के लिए आइजोल भेजा गया। इसके अलावा अन्य को चंपाई के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
म्यांमार में मिलिट्री ने फिर एयरस्ट्राइक की
15 Nov, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चम्फाई । 5 हजार लोग भागकर मिजोरम पहुंचे; 2021 में तख्तापलट के बाद से 30 हजार लोगों ने पनाह ली म्यांमार में मंगलवार को सेना भारत से लगी सीमा के पास एयरस्ट्राइक की, जिसके बाद करीब 5 हजार लोग भागकर मिजोरम आ गए। दरअसल, रविवार से म्यांमार में पीपुल्स डिफेंस फोर्सेस और मिलिट्री के बीच में मुठभेड़ चल रही थी। इस दौरान घायल लोग मिजोरम के चम्फाई शहर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।
चम्फाई के डिप्टी कमिश्नर जेम्स लालरिंचना ने बताया कि इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई जब पीडीएफ ने भारतीय सीमा के पास स्थित म्यांमार के चिन राज्य में खावमावी और रिहखावदार में दो सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया। उन्होंने रिहखावदार सैन्य अड्डे को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उन्होंने खावमावी सैन्य अड्डे पर भी दोपहर तक कंट्रोल कर लिया।
10वीं की छात्रा बनी मां
15 Nov, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाथरस ।हाथरस के जिला अस्पताल के शौचालय में 10वीं की छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया। उसकी शादी नहीं हुई है। छात्रा और उसकी मां इस नवजात को वहीं छोडक़र जाना चाहती थी। लेकिन बच्ची शौचालय की शीट में ही फंस गई। जब इसकी जानकारी डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ को हुई तो खलबली मच गई। अस्पताल के स्टाफ ने इस बच्ची को शौचालय की सीट से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। छात्रा और उसकी नवजात बच्ची को महिला अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती किया गया। दोनों स्वस्थ्य हैं।
अमेरिका-भारत मिलकर बनाएंगे मिसाइलों से लैस सैन्य वाहन
15 Nov, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एशिया में चीन की बढ़ती ताकत को देखते हुए अमेरिका और भारत ने मिलकर सैन्य वाहन और बख्तरबंद गाडिय़ों के निर्माण करने की योजना बनाई है। नई दिल्ली में आयोजित मंत्री स्तरीय बैठक में दोनों देशों के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्रियों ने मिलकर यह फैसला लिया। दोनों देशों की ओर से संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि दोनों देश मिलकर सैन्य साजोसामान का निर्माण करेंगे।
खासतौर पर ग्राउंड मोबिलिटी सिस्टम यानी सैन्य वाहनों के निर्माण में दोनों एक-दूसरे के सहयोग से करेंगे। यह भी कहा गया कि दोनों देश इस तरह की और भी परियोजनाओं को प्राथमिकता पर करने के लिए एक साथ आएंगे। अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा- इस कदम से सप्लाई चेन बेहतर होगी और दोनों देशों की सेना में आपसी सहयोग बढऩे से दोनों देशों की सुरक्षा मजबूत होगी।
इस सहयोग से भारत की रूस के हथियारों और दूसरे सैन्य सामानों पर लंबे समय से चली आ रही निर्भरता कुछ कम होगी। साथ ही चीन के साथ विवादित सीमाओं पर भी इन वाहनों को तैनात किया जा सकता है। इससे देश का औद्योगिक आधार बेहतर होगा। यह घोषणा भारत-अमेरिका के बीच कई वर्षों के सहयोग के तहत इंटेलिजेंस शेयरिंग यानी गोपनीय सूचनाएं साझा करने, तकनीक के हस्तांतरण और कूटनीतिक संबंध को मजबूत करने के लिए की गई है। एक भारतीय सैन्य अधिकारी ने बताया कि 2020 में चीन के साथ हुए विवाद के बाद जिन इलाकों में ज्यादा तनाव बढ़ा है, वहां ये वाहन तैनात किए जाएंगे। साथ ही इनमें से कुछ वाहनों को पाकिस्तान सीमा पर भी तैनात किया जाएगा। अमेरिका और भारत के जॉइंट एक्सरसाइज की भी योजना है।
इस समझौते से भारत को मिलने वाले ज्यादातर वाहन एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम से लैस होंगे। जबकि कुछ का इस्तेमाल युद्धक्षेत्र में सर्विलांस के लिए किया जाएगा। कुछ वाहन कमांड के लिए इस्तेमाल होंगे। जनरल डायनेमिक्स लैंड सिस्टम्स द्वारा तैयार द स्ट्राइकर को अमेरिकी आर्मी ने इसकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए इनाम दिया है। कम दूरी के एयर डिफेंस के लिए इस पर 30 एमएम की एक तोप भी लगाई गई है। यह यूक्रेन की ओर से भी युद्ध में हिस्सा ले रहा है।
शाजापुर में बोले नरेन्द्र मोदी- भाजपा की ऐसी आंधी चली की कांग्रेस का तंबू उखड़ गया
14 Nov, 2023 02:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाजापुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाजापुर में जनसभा करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा की ऐसी आंधी चली है कि कांग्रेस के तंबू उखड़ गए। पीएम के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह है। मोदी पीएम के रूप में पहली बार शाजापुर आए हैं। इसके पहले वह वर्ष 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जिले के मोहनबड़ोदिया क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। करीब 15 साल बाद मोदी का एक बार फिर शाजापुर जिले में आगमन हुआ।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और अन्य सुरक्षा बल तैनात हैं। वहीं एसपीजी की टीम भी निगरानी कर रही है। इसके अलावा शहर और जिलेभर के सभी थानों की पुलिस भी अलर्ट है और अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज इंदौर में रोड शो, देवदर्शन कर करेंगे शुरुआत
14 Nov, 2023 02:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंदौर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम इंदौर आ रहे हैं। वे शाम पांच बजे देवदर्शन कर बड़ा गणपति चौराहा से रोड शो में शामिल होंगे। करीब 45 मिनट का रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर 1.6 किमी की दूरी तय कर राजवाड़ा पहुंचेगा। इस मार्ग के दोनों ओर केसरिया कपड़ा लगाकर भगवा कारिडोर बनाया जाएगा। रोड शो में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हो सकते हैं। भाजपा के नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झाबुआ में सभा को संबोधित करने के बाद इंदौर में रोड शो में शामिल होंगे। वे बड़ा गणपति चौराहा से खुली गाड़ी पर सवार होंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी गाड़ी पर सवार होंगे। रोड शो के लिए भगवा कारिडोर बनाया गया है। इसके लिए सड़क के दोनों करीब चार फीट ऊंचाई तक भगवा रंग के कपड़े लगाए गए हैं। इंदौर के बड़ा गणपति मंदिर पर शाम करीब 5 बजे 101 बटुक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा राजवाड़ा पर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यह रोड शो समाप्त हो जाएगा। राजवाड़ा पर महाराष्ट्रीय वेशभूषा में महिलाएं प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी।
एक से ज्यादा रसोई गैस सिलेंडर भी नहीं रख सकते
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए सोमवार को दिनभर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं। रोड शो के मार्ग के हर घर की जांच की गई। घर स्वामियों से कह दिया गया कि एक से ज्यादा रसोई गैस सिलेंडर हों तो वे हटा लें।
दो लेयर में होगी सुरक्षा
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा दो लेयर में होगी। बेरिकेडिंग इस तरह से की गई है कि आमजन सीधे प्रधानमंत्री के काफिले तक नहीं पहुंच सकेंगे। अगर कोई व्यक्ति पहली बेरिकेडिंग तोड़कर आगे जाने का प्रयास करेगा तो उसे दूसरी लेयर में रोका जा सकेगा। सोमवार को दिल्ली से बुलेट फूफ गाड़ियां भी इंदौर पहुंच गईं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री बड़ा गणपति मंदिर के भीतर दर्शन के लिए भी जा सकते हैं।
ओबेरॉय ग्रुप के चेयरमैन नहीं रहे, अरबों की संपत्ति के मालिक थे 5 Star होटल के जनक
14 Nov, 2023 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओबेरॉय ग्रुप के चेयरमैन पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का 94 साल की उम्र में देहांत हो गया. पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय की पहचान इंडियन हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के पुरोधा के रूप में है. वह अपने पीछे बड़ा कारोबार छोड़कर गए हैं. एक बयान में बताया गया कि 'हमें अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि ओबेरॉय ग्रुप के चेयरमैन पीआरएस ओबेरॉय का आज सुबह निधन हो गया.’ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की महान हस्ती ओबेरॉय की विरासत किसी सीमा तक सीमित नहीं है.कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया
ओबेरॉय को पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में उनके विशेष योगदान के लिए पद्म विभूषण सहित कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. असाधारण नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए उन्हें इंटरनेशनल लग्जरी ट्रैवल मार्केट (ILTM) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया. ओबेरॉय को होटल्स (मैगजीन) यूएसए द्वारा 'कॉर्पोरेट होटलियर ऑफ द वर्ल्ड' पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. बर्लिन में छठे इंटरनेशनल होटल्स इन्वेस्टमेंट फोरम ने उन्हें प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया.
इसके अलावा उन्हें फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड समेत कई पुरस्कार भी मिले. बयान में कहा गया ‘एक प्रतिभावान शख्स को खोने का शोक मनाते हुए उनकी विरासत को याद रखेंगे...’ अंतिम संस्कार आज शाम चार बजे कापसहेड़ा में भगवंती ओबेरॉय चैरिटेबल ट्रस्ट (ओबेरॉय फार्म) में किया जाएगा. ‘बिकी’ के नाम से मशहूर पीआरएस ओबेरॉय का जन्म 1929 में दिल्ली में हुआ था. ‘द ओबेरॉय ग्रुप’ के फाउंडर दिवंगत राय बहादुर एमएस ओबेरॉय के बेटे पीआरएस ओबेरॉय लंबे समय तक ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष रहे.
कितनी थी संपत्ति: ओबेरॉय ग्रुप का कारोबार आज देश के 7 अलग-अलग देशों में है. ओबेरॉय ग्रुप के एक्सपेंशन का श्रेय मोहन सिंह ओबेरॉय के पुत्र पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय (पीआरएस ओबेरॉय) को ही दिया जाता है. फोर्ब्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 3,829 करोड़ रुपये थी. ओबेरॉय अपने पिता और द ओबेरॉय ग्रुप के फाउंडर के निधन के बाद 2002 में ग्रुप की मूल कंपनी ईआईएच लिमिटेड के अध्यक्ष बने. उन्होंने 1967 में नई दिल्ली में ओबेरॉय सेंटर ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट की शुरुआत की थी.
म्यांमार में जारी गोलीबारी के बीच भारतीय सीमा में दाखिल हुए दो हजार लोग
14 Nov, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आइजोल । म्यांमार के चिन राज्य में जारी एयर स्ट्राइक और जबरदस्त गोलीबारी के चलते वहां के लोग भागकर भारतीय सीमा में दाखिल हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में करीब 2000 लोग मिजोरम पहुंचे हैं। दरअसल, इन दिनों म्यांमार की सत्तारूढ़ जुंटा समर्थित सेना और मिलिशिया समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स के बीच गोलीबारी चल रही है। पीपुल्स डिफेंस फोर्स ने चिन राज्य में खावमावी और रिहखावदार में दो सैन्य ठिकानों पर हमला कर उन पर कब्जा कर लिया है। चम्फाई जिले के डिप्टी कमिश्नर जेम्स लालरिंचन के हवाले से बताया कि हवाई हमलों के बीच 2 हजार से अधिक लोग मिजोरम के चम्फाई जिले में पहुंच गए हैं। जहां उनका इलाज करवाया जा रहा है।
मिजोरम में 31 हजार से ज्यादा म्यांमार के नागरिक
बता दे कि फिलहाल म्यांमार के करीब 30 हजार से अधिक नागरिक मिजोरम के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे हैं। इनमें से सर्वाधिक लोग शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं।
कौन है पीडीएफ?
पीपुल्स डिफेंस फोर्स का गठन म्यांमार में 1 फरवरी 2021 को हुए सैन्य तख्तापलट के बाद किया गया था। यह नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट की सशस्त्र शाखा है। जो कि देश के सैन्य शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। इस उद्देश्य देश में लोकतंत्र की स्थापित करना है।
मध्य प्रदेश : कार्यकर्ताओं की हताशा कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी चुनौती
14 Nov, 2023 08:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चुनाव में कोई भी राजनीतिक दल अपने समर्पित कार्यकर्ताओं के बल पर ही चुनाव लड़ता है, लेकिन जब कार्यकर्ता ही हताश होने लगे, तो आशंका के बादल घिरते दिखाई पड़ते हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हाल की कई घटनाओं को लेकर ऐसे ही हताशा देखने को मिल रही है। चाहे मालवा हो या निमाड़ या हो विंध्य का इलाका। हर तरफ आपसी गुटबाजी और सरेआम नेताओं के बीच हाथापाई की घटनाओं से पार्टी कार्यकर्ता असमंजस में दिखाई पड़ रहे हैं। एक के बाद एक फेक न्यूज और फेक सर्वे से कांग्रेस की पोल खुलती जा रही है। इससे कार्यकर्ताओं में हताशा बढ़ती जा रही है कि कांग्रेस नेताओं के पास वाकई सच में कुछ कहने के लिए नहीं है, तो गलत सूचनाओं का सहारा ले रहे हैं।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान है। प्रदेश में एक दर्जन सीट ऐसी हैं, जहां निर्दलीय भाजपा और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं। डॉ. आंबेडकर नगर महू विधानसभा सीट से अंतर सिंह दरबार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ये कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं, पर टिकट न मिलने से नाराज होकर चुनाव मैदान में उतर गए हैं। आलोट से प्रेमचंद गुड्डू, गोटेगांव से शेखर चौधरी, सिवनी मालवा से ओम रघुवंशी, होशंगाबाद से भगवती चौरे, धार से कुलदीप सिंह बुंदेला, मल्हारगढ़ से श्यामलाल जोकचंद, बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, भोपाल उत्तर से नासिर इस्लाम और आमिर अकील भी निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने इन्हें समझाने-मनाने की खूब कोशिश भी की, लेकिन बात नहीं बनी। दरअसल, पार्टी ने गोटेगांव और बड़नगर में पहले जो प्रत्याशी घोषित किए थे, उन्हें बदल दिया। इससे आहत दोनों सीटों पर कांग्रेस नेता निर्दलीय मैदान में उतर गए।
अब कमलनाथ को जनता अपना नाथ मानती है या नही ये तो बाद में पता चलेगा। लेकिन उनकी रैली का फीकापन देखकर कांग्रेसियों का डर तो स्वाभाविक है। कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि हम बस ये सोचकर बैठ गए हैं कि शिवराज का राज खुद ब खुद चला जायेगा। लेकिन मोदी - शाह की जोड़ी हारी हुई बाजी भी पलट देती है। यहां तो अभी शिवराज का ही राज है। इसलिए अगर कांग्रेस चौकन्ना नही हुई, तो मध्यप्रदेश में कमलनाथ का हाथ सत्ता से फिर दूर न रह जाये। बाकी एक पेंच यह भी है कि ,कांग्रेस के कई बड़े नेता अभी से कह रहे हैं भाई अबकी बार कांग्रेस नही कमलनाथ की लड़ाई है। यानि कांग्रेस में भितरघात भी कम नहीं। फिलहाल भाजपा चुनौतियों के बीच अपना घर संभालकर सत्ता की राह संवारने में पूरी ताकत से जुट गई है। वहीं, कांग्रेस भाजपा की विफलता में अपनी सफलता की आस लगाए हुए है।
बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 9 की मौत, मृतक के परिवारों को मुआवजे का एलान
13 Nov, 2023 06:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हैदराबाद । तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट परिसर के गैरेज में सोमवार को आग लगने से चार दिन के बच्चे सहित कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। कथित तौर पर दम घुटने से अब तक नौ लोगों को मौत हो चुकी है। मृतकों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि आग परिसर के भूतल में लगी, जहां रसायनों से भरे कुछ ड्रम रखे थे। जिसके बाद आग ऊपर के मंजिलों तक फैलने लगी। वहीं, आग की घटना में मारे गये लोगों के प्रति तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दुख जाहिर किया है। अधिकारियों नेबताया कि इमारत से अब तक 21 लोगों को बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि सांस के साथ धुआं अंदर जाने से अचेत हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया।
बचाव और राहत अभियान जारी
सेंट्रल जोन के डीसीपी वेंकटेश्वर राव ने कहा कि जिस अपार्टमेंट परिसर में आग लगी, वह नामपल्ली के बाजारघाट में स्थित है। आग कार गैरेज के ग्राउंड फ्लोर में लगी और ऊपरी मंजिल तक फैल गई, जिससे लोग फंस गए। इसके बाद लोगों को खिड़कियों से बाहर निकाला गया। घटना नामपल्ली के बाजार घाट इलाके में सोमवार सुबह करीब 9.35 बजे छह मंजिला इमारत में हुई। दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया, जबकि बचाव और राहत अभियान फिलहाल जारी है। इस हादसे में घायल तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया।
केमिकल्स के चलते आग तेजी से फैली
पुलिस उपायुक्त वेंकटेश्वरलू ने मीडियाकर्मियों को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ऊपरी मंजिलों पर धुएं के कारण दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आग एक कार से शुरू हुई जिसकी मरम्मत ग्राउंड फ्लोर पर गैरेज में चल रही थी। उन्होंने कहा, ‘कुछ ही सेकंड के भीतर, आग ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल पर रहने वाले कुछ परिवार फंस गए।’ स्थानीय लोगों ने कहा कि गैराज में कुछ केमिकल्स के चलते आग तेजी से फैली।
हादसे में नौ लोगों की मौत
इधर नामपल्ली आग की घटना पर हैदराबाद की मेयर गडवाल विजयालक्ष्मी का कहना है नामपल्ली की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। नौ लोगों की मौत हो गई है और कुछ का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 21 लोगों को बचाया गया है। केटीआर राव ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं आग की घटना में प्रत्येक मृतक के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई। घटना में घायल व्यक्तियों को उस्मानिया जनरल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रधान मंत्री ने भी हर संभव मदद का वादा किया है। घटना की जांच चल रही है।
वायु गुणवत्ता की उपेक्षा के चलते आतिशबाजी में लुप्त हुआ सुप्रीम कोर्ट का आदेश
13 Nov, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। वायु प्रदूषण के दुष्परिणामों को भुगत रहे नागरिक शीर्ष न्यायालय, हरित पंचाट, पर्यावरणविज्ञों की हितकारी याचनाओं को दरकिनार करते हुए वायु गुणवत्ता के प्रति घोर निराशाजनक रुख अपनाते हुए फटाखों का दुरुपयोग किया। उत्सव के नाम पर घुट-घुटकर जीने को मजबूर बच्चों की उपेक्षा करते हुए रविवार को दीपावली पर पटाखों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन किया गया।
दिल्ली के कई इलाकों सहित शाहपुर जट और हौज खास इलाके में पटाखे फोड़े गये। क्षेत्र के उद्यानों में सामूहिक तौर पर लोग पटाखे फोड़ते नजर आये। शाम चार बजे के बाद आतिशबाजी बढ़ गई, हालांकि यह पिछले साल की तुलना में कम थी। शाम साढ़े बजे तक ग्रेटर कैलाश और चितरंजन पार्क इलाके में कम आतिशबाजी हुई। दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में पटाखों की आवाजें सुनाई देने लगीं। इलाके के कई दुकानदार प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए बच्चों को छोटे पटाखे बेचते दिखे। दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में भी कुछ लोगों ने पटाखे फोड़े। शाम साढ़े छह बजे के बाद से दूर-दराज के घरों से रुक-रुककर पटाखों की आवाजें सुनाई देने लगीं। कुछ इलाकों में कम और कुछ इलाकों में ज्यादा तीव्रता वाले पटाखे फोड़े गए।
पर्यावरणविद् भवरीन कंधारी का कहना था कि उनके आवासीय क्षेत्र डिफेंस कॉलोनी में भी पटाखे फोड़े जाने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉलोनी थाने में शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पटाखा प्रतिबंध को लेकर उच्चतम न्यायालय का कठोर निर्देश आतिशबाजी के धुएं में उड़ गया। ऐसे में तमाम चेतावनियों और पूर्ण प्रतिबंध के परिपालन में असफल प्रशासन के खिलाफ उच्चतम न्यायालय की प्रतिक्रिया की अपेक्षा है। इलाके के लोगों ने कहा कि लग रहा है कि लोग पूजा करने के बाद पटाखे फोड़ेंगे।
उधर, कुछ इलाके और उसके आसपास अधिकांश लोग अपने घरों से बाहर निकलते नहीं देखे गए। लक्ष्मी नगर के ललिता पार्क इलाके में शाम साढ़े सात बजे तक बहुत कम पटाखे फोड़े गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि बाद में रात में आतिशबाजी बढ़ सकती है। पूर्वी दिल्ली के कई अन्य इलाकों में कम पटाखे फोड़े गए। हालांकि, इन इलाकों के निवासियों के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस साल आतिशबाजी न के बराबर हुई है। उच्चतम न्यायालय ने सात नवंबर को कहा था कि बेरियम युक्त पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश हर राज्य पर लागू होता है और यह केवल दिल्ली-एनसीआर तक सीमित नहीं है, जो गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहा है।
दिवाली पर प्रतिबंधित पटाखों का उल्लंघन, एक्यूआई बढ़कर 300 हुआ
13 Nov, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली में अपेक्षित बारिश से सुधरा वायु गुणवत्ता सूचकांक आतिशबाजी की धुंध में कुन्द हो गया। सफर इंडिया के मुताबिक सोमवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 286 दर्ज किया गया। जबकि रविवार सुबह दिल्ली के एक्यूआई 204 दर्ज किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद रविवार को रोशनी सजावट सहित जमकर पटाखे चलाकर लोगों ने दीपावली का जश्न मनाया। जिससे शुक्रवार की बारिश के बाद काफी हद सुधरा दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स एक बार फिर बिगड़ गया। सफर इंडिया के मुताबिक सोमवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 286 दर्ज किया गया। जबकि रविवार सुबह दिल्ली के एक्यूआई 204 दर्ज किया गया था। बहरहाल पिछले साल की तुलना में इस बार दिल्ली में अपेक्षाकृत बेहतर वायु गुणवत्ता दिखी और इसने दिल्ली में दिवाली का जश्न मनाने वालों को काफी राहत दी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक पूरे दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में एक्यूआई 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 रहा। बुराड़ी में एक्यूआई 279, द्वारका में 302, आईजीआई एयरपोर्ट पर 305, आईटीओ पर 263, जहांगीरपुरी में 326, लोधी रोड पर 300, अशोक विहार में 228 और वजीरपुर में एक्यूआई 281 दर्ज किया गया। दिल्ली के कुछ हिस्सों में धुंध की परत छाई हुई है। जिससे सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई है और कुछ सौ मीटर से आगे देखना मुश्किल हो गया है। दिल्ली में दिवाली के दिन पटाखे जलाने से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखी गई। दिल्ली का एक्यूआई रविवार शाम चार बजे 218 रहा, जो बीते कम से कम तीन हफ्ते में सबसे अच्छा रहा था।
हाल ही में दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार ने पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था। प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर सरकार ने शहर में खराब हवा से निपटने के लिए ‘कृत्रिम बारिश’ के विचार पर भी अमल करने का प्रयास किया, जबकि शुक्रवार को अचानक हुई बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली। जिससे प्रदूषण का स्तर कम हो गया। वहीं सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किए गए ताजा पोस्ट और रिपोर्ट्स से पता चला है कि लोधी रोड, आरके पुरम, करोल बाग और पंजाबी बाग सहित रविवार रात के नजारों में दिल्ली के कई इलाकों में रात के आकाश को रोशन करते हुए तेज आतिशबाजी दिखाई दी।
गौरतलब है कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले साल दिवाली पर एक्यूआई 312, 2021 में 382, 2020 में 414, 2019 में 337, 2018 में 281, 2017 में 319 और 2016 में 431 दर्ज किया गया था।
रेल प्रशासन ने सूरत घटना के मद्देनजर अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट बंद किया
13 Nov, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अहमदाबाद | शनिवार को सूरत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भगदड़ मचने से एक मुसाफिर की मौत हो गई थी| जबकि 3-4 यात्री बेहोश हो गए थे| सूरत की घटना को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद रेल प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है| रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ को रोकने के लिए अहमदाबाद में प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है और यह तब तक बंद रहेगी जब भीड़ की स्थिति रहेगी| दरअसल गुजरात से उत्तर भारत की जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें हाउसफूल जा रही हैं| इन ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है, इसके बावजूद यात्री किसी हालत में परिवार के साथ त्यौहार मनाने गांव पहुंचना चाहते हैं| ऐसे यात्रियों को स्टेशन पर छोड़ने आनेवाले भी कम नहीं होते| एक यात्री को छोड़ने 4-5 लोग पहुंच जाते हैं| जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर भीड़ हो जाती है| खासकर त्यौहारों के मौके पर जब यात्रियों की भारी भीड़ होती है और उसमें भी अगर उन्हें स्टेशन पर बिदा करने पहुंचे लोगों की वजह से हालात खराब हो जाते हैं| ऐसे हालात को टालने के लिए रेल प्रशासन ने देर से ही सही एक उचित फैसला किया है| अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार की धक्का-मुक्की ना हो और प्रवेश और निकासी के लिए खास व्यवस्था की गई है| साथ ही ट्रेन के सामान्य कोच में यात्रा करने वालों के लिए भी कतार की व्यवस्था की गई है| जिसमें महिला और पुरुषों की अलग अलग कतार की व्यवस्था है| रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ ना हो इसके लिए रविवार की दोपहर बाद अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है| ताकि यात्री को छोड़ने आए उनके रिश्ते-नातेदार स्टेशन के बाहर से अपने घर लौट जाएं|