देश (ऑर्काइव)
मध्यप्रदेश में बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्च राज्य सरकार ने उठाया
11 Nov, 2023 08:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेने वाली हर बेटी की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है। एक समय था जब बेटी के पैदा होते ही माता पिता को उसकी शादी और पढ़ाई की चिंता सताने लगती थी, बेटियां न सिर्फ पढ़ने से वंचित रह जाती थीं, बल्कि उनकी शादी भी अच्छे घर में नहीं हो पाती थी। लेकिन राज्य सरकार की दूरगामी नीति और जनहितकारी योजनाओं की वजह से प्रदेश में जन्म लेने वाली हर बेटी की जिम्मेदारी अब राज्य सरकार की है। लाड़ली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश में महिलाओं का संबल बन रही है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अब तक 15 लाख से अधिक बेटियों को छात्रवृत्ति दी जा चुकी है।
बेटी के जन्म के समय अब मध्यप्रदेश में जश्न बनाया जाता है, क्योंकि बेटियां अब बोझ नहीं रही। सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना बेटियों के लिए आर्थिक संबल बन रही है। मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश में जन्म लेने वाली हर बेटी की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है, बेटियों के 21 साल के होने पर सरकार एकमुश्त राशि सरकार बेटी के खाते में जमा करा देती है। यही नहीं यदि बेटी शादी नहीं करना चाहती है तो उसकी शिक्षा के लिए इस धनराशि का प्रयोग किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत सरकार हर साल छह हजार रुपए हर साल बेटियों के खाते में जमा करती है, एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक करीब 13 लाख से भी ज्यादा बेटियों को छात्रवृत्ति के रूप में 384 करोड़ 13 लाख रुपए बांटे जा चुके हैं। इसी तरह लाडली बहना योजना उस बहनों के लिए आर्थिक संबल बनी जो आर्थिक परिस्थिति के कारण पीछे रह जाती है। इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। कुछ समय पहले ही योजना की छठवीं किश्त महिलाओं के खाते में जमा की गई है। राज्य सरकार योजना पर अब तक 1596 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित महिला हितकारी योजनाओं के जरिए महिलाओं का मनोबल बढ़ रहा है, महिला उद्यमिता के लिए भी सरकार ने कई अनुकूल परिस्थितियां बना दी है, महिला उद्यमियों को कर में छूट, ऋण के ब्याज दर में कमी के साथ ही उद्योग लगाने पर जमीन की रजिस्ट्री के शुल्क में कमी आदि कुछ ऐसी पहल है, जिसने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए खुला आसमान दिया है।
केंद्र ने घरेलू 2316 बोलीदाताओं को 2.85 एलएमटी गेहूं और 5180 मीट्रिक टन चावल बेचा
10 Nov, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । चावल, गेहूं और आटा के खुदरा मूल्य को नियंत्रित करने के लिए बाजार हस्तक्षेप प्रक्रिया में सरकार की पहल के तहत गेहूं और चावल की साप्ताहिक ई-नीलामी की जाती है। 20वीं ई-नीलामी 08.11.2023 को की गई, जिसमें खुला बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत 3 लाख मिट्रिक टन गेहूं और 2.25 लाख मिट्रिक टन चावल की पेशकश की गई थी और 2316 बोलीदाताओं को 5180 मीट्रिक टन चावल के साथ 2.85 एलएमटी गेहूं बेचा गया। पैन इंडिया में 2150 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य की तुलना में फेयर एवरेज क्वालिटी गेहूं के लिए भारित औसत बिक्री मूल्य 2327.04 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि यूआरएस गेहूं का भारित औसत बिक्री मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य के मुकाबले 2243.74 रुपये प्रति क्विंटल था। इसके अतिरिक्त आवंटित गेहूं को आटे के लिए और भारत आटा ब्रांड के अंतर्गत जनता को बिक्री के लिए 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर बेचने के लिए 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं आवंटित किया गया।
शिलांग में उद्यमियों के लिए राष्ट्रीय एससी-एसटी हब मेगा सम्मेलन आयोजित
10 Nov, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एमएसएमई ने उद्यमिता संस्कृति को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय एससी-एसटी हब और मंत्रालय की अन्य योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मेघालय के शिलांग में आज एक मेगा सम्मेलन का आयोजन किया। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में सचिव एस. सी. एल. दास और मेघालय औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (एमआईडीसी) के अध्यक्ष जेम्स पी. के. संगमा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस आयोजन में मेघालय के लगभग 600 एससी-एसटी आकांक्षी और विद्यमान उद्यमियों की भागीदारी देखी गई।
जेम्स पी. के. संगमा ने बताया कि सम्मेलन से राज्य में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को किस प्रकार लाभ होगा ताकि वे अपने उद्यमों की शुरूआत कर सकें और उनका विस्तार कर सकें तथा भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में योगदान दे सकें। उन्होंने इस लक्ष्य को अर्जित करने के लिए मेघालय सरकार के 30 अरब डॉलर के योगदान के विजन का उल्लेख किया। उन्होंने शिलांग में एनएसएसएच सम्मेलन आयोजित करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त किया, जो राज्य में सरकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा।
भारत अब इतना बदल गया है कि वह दोबारा आपातकाल जैसा दौर नहीं देखेगा
10 Nov, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पणजी । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि भारत अब इतना बदल गया है कि वह दोबारा आपातकाल जैसा दौर नहीं देखेगा। उपराष्ट्रपति राजभवन में गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई की 200वीं पुस्तक वामन वृक्ष कला का विमोचन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह किताब ‘बोन्साई पेड़ उगाने की कला के बारे में है।
उपराष्ट्रपति ने जिक्र किया कि पिल्लई की 100वीं पुस्तक का विमोचन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। उन्होंने कहा, “वह किताब आपातकाल के काले दिनों के संबंध में थी। यह संयोग ही था कि प्रधानमंत्री उस पुस्तक का विमोचन कर रहे थे। उन्होंने कहा, “मुझे कोई संदेह नहीं है कि भारत इस स्तर तक बढ़ चुका है कि भारत में फिर कभी ऐसे काले दिन नहीं आएंगे। पृथ्वी पर की कोई भी ताकत हमारी आबादी को उनके मौलिक अधिकारों, मानवाधिकारों से वंचित नहीं कर सकती।
धनखड़ ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से आपातकाल (तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाया गया) हमारे इतिहास का सबसे काला काल था, हमें वहां से आगे बढ़ना होगा और सबक सीखना होगा। धनखड़ ने पिल्लई की पुस्तक की पहली प्रति ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित दामोदर मावजो को दी। वह इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ उपस्थित थे।
पिल्लई की नयी किताब का जिक्र करते हुए, धनखड़ ने कहा कि यह याद दिलाती है कि भारतीय सभ्यता के लोकाचार, मूल्य और ज्ञान 5,000 साल से अधिक पुराने हैं। उन्होंने कहा, “हम ज्ञान की तलाश के लिए कहीं और देखने की जरूरत नहीं है। यह हमारे वेदों और उपनिषदों में है। राज्यपाल ने अपनी पुस्तक में फिर से इसकी पुष्टि की है। लेकिन आम धारणा है कि बोन्साई पेड़ जापान या चीन से आते हैं।
कमल खिलाने निकले सबनानी को हर घर से मिल रहा समर्थन
10 Nov, 2023 08:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दक्षिण-पश्चिम विधानसभा की जनता इस बार बदलाव की तैयारी में है। राजधानी की इस बहुप्रतीष्ठित विधानसभा में भाजपा का कमल खिलाने के लिए निकले भगवानदास सबनानी को गली-गली, घर-घर से मिल रहे समर्थन से इस बात को बल मिल रहा है। सबनानी के लिए सीएम से लेकर केन्द्रीय मंत्री और कई बडे नेता तक मैदान में हैं। उनके सतत जनसंपर्क के दौरान लगातार लोगों से यही आवाज आ रही है कि दक्षिण पश्चिम में कमल खिल रहा है।
भगवानदास सबनानी ने बडे हुजूम के साथ दक्षिण पश्चिम विधानसभा के नेहरू नगर में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की रीति . नीति व जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों से साझा किया। साथ ही प्रदेश व दक्षिण पश्चिम विधानसभा में भाजपा सरकार बनाने के लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा। उन्होंने नेहरु नगर में पलकमती परिसर समेत कई कालोनियों में प्रचार और जनसंपर्क किया।
भारत को दुनिया का ‘कॉन्टेंट’ उपमहाद्वीप बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है: मंत्री अनुराग ठाकुर
10 Nov, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का 54वां संस्करण आरंभ होने को है और 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो पहल के तीसरे संस्करण के लिए पूरे भारत से 75 प्रतिभाशाली फिल्मकारों और कलाकारों का चयन किया गया है। भविष्य की ये होनहार सिनेमाई प्रतिभाएं भारत के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों अर्थात् आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्मू -कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से संबद्ध हैं। सबसे अधिक प्रतिभाएं महाराष्ट्र से, और इसके बाद दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और तमिलनाडु से चुनी गई हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस संस्करण के बारे में अपने संबोधन में सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा, इस साल, हम एक बार फिर से 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ़ टुमॉरो के अंतर्गत समूचे भारत से 10 श्रेणियों के लिए 75 प्रतिभाशाली युवाओं को शामिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह उन शानदार लघु फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे, जो फिल्म निर्माण चुनौती के अंतर्गत निर्मित की जाएंगी। श्री सिंह ने आशा व्यक्त की है कि सभी विजेता विशेष रूप से आयोजित की जा रही मास्टरक्लास और सत्रों के माध्यम से ज्ञान अर्जित करेंगे, फिल्म बाजार में होने वाले सिनेमा के व्यवसाय का अनुभव लेंगे और प्रतिभा शिविर के माध्यम से महत्वपूर्ण संपर्क बनाएंगे। उन्होंने कहा, यह पहल भारत को दुनिया का ‘कॉन्टेंट’ उपमहाद्वीप बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नासा ने दिखाई प्रदूषण की तस्वीर: दिल्ली ही नहीं पंजाब से लेकर बंगाल की खाड़ी तक घुली है जहरीली हवा
9 Nov, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। दिल्ली में फैली जहरीली हवा को लेकर सभी चिंतित हैं। यहां प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए चौतरफा प्रयास किए जा रहे है। इसी बीच अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कुछ तस्वीरें जारी कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि प्रदूषण सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब से लेकर बंगाल की खाड़ी तक हवा में जहर घुला हुआ है।नासा के आंकड़ों से पता चलता है कि 29 अक्टूबर के बाद से खेतों में आग लगने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि देखी गई है। 29 अक्टूबर को 1,068 खेतों में आग लगने की घटनाओं के साथ 740 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। यह मौजूदा फसल कटाई के मौसम में एक दिन में सबसे अधिक है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सरकारों से कहा है कि वे केंद्र के साथ तत्काल चर्चा करें कि खेतों में आग कैसे रोकी जाए। अदालत ने कहा है कि वह इसे राजनीतिक लड़ाई नहीं बनने दे सकती, इस बात पर जोर देते हुए कि दमघोंटू वायु गुणवत्ता लोगों के स्वास्थ्य की हत्या” के लिए जिम्मेदार है। इसके प्रभाव से, 7 और 8 नवंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश ओर बर्फबारी हो सकती है। साथ ही 9 और 10 नवंबर को छिटपुट से लेकर अधिक बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। 8 से 10 नवंबर के बीच हिमाचल प्रदेश में और 9 और 10 नवंबर को उत्तराखंड में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। 9 नवंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम राजस्थान में छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है। दिवाली के आसपास हवाएं 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जिससे प्रदूषण कम रहने की संभावना है।
कुल मिलाकर उत्तर भारत के लोग दमघोंटू हवा के बीच रहने को मजबूर हैं। दिल्ली-एनसीआर इस वक्त गैस चैंबर बना हुआ है। इस स्थिति के लिए किसानों द्वारा पराली जलाए जाने से लेकर वाहनों के प्रदूषण व फैक्ट्रियों से निकल रहे प्रदूषण को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में स्कूलों को अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली में जल्द ही ऑड ईवन स्कीम के तहत यातायात को संचालित करने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच नासा की तरफ से सेटेलाइट तस्वीर जारी कर यह जानकारी दी गई है कि केवल उत्तर भारत ही नहीं बल्कि बंगाल की खाड़ी तक यह प्रदूषण फैला हुआ है। उत्तर भारत के लोगों को अगले कुछ दिनों में प्रदूषण से निजात मिल सकती है। दिल्ली एनसीआर में बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते सोमवार को हवा की दिशा दक्षिण-पूर्वी हो गई और मंगलवार को यह उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी के बीच बदल गई। जब हवाएं दक्षिण-पूर्वी दिशा में चलेंगी, तो पंजाब और हरियाणा में पराली की आग का उत्तर-पश्चिमी दिल्ली पर प्रभाव राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा प्रदूषण स्तर में नहीं बढ़ेगा।
ये हैं सुप्रीम कोर्ट के तीन नए जज, जिन पर सरकार ने भरोसा किया
9 Nov, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट को आज तीन नए जज मिल गए और इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की अधिकतम संख्या पूरी हो गई सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी है। चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, चीफ जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह और चीफ जस्टिस संदीप मेहता को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है। ये सभी जज आज यानी गुरुवार शाम 4.15 पर शपथ लेंगे। इनकी नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो गई।
जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। वह तेलंगाना हाईकोर्ट के भी चीफ जस्टिस रह चुके हैं। उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और कर्नाटक हाईकोर्ट और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज के रूप में कार्य किया है। जस्टिस सतीष चंद्र शर्मा का जन्म 30 नवंबर 1961 को हुआ। 1984 में उन्होंने अपने वकालत करियर की शुरुआत की और कम ही समय में वह मध्य प्रदेश के नामी वकील बन गए। जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को 18 जनवरी, 2008 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। उन्हें 11 अक्टूबर, 2021 को तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नत किया गया था और उसके बाद 28 जून 2022 को दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे।
जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह मौजूदा वक्त में राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। इससे पहले वह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं। जस्टिस एजी मसीह को 10 जुलाई, 2008 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। उन्हें 30 मई 2023 को राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नत किया गया था। वह ऑल इंडिया हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की वरिष्ठता सूची में सातवें स्थान पर हैं और अपने मूल हाईकोर्ट के न्यायाधीशों में पहले स्थान पर हैं।
जस्टिस संदीप मेहता अभी गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं. इससे पहले वह राजस्थान हाईकोर्ट के जज थे। जस्टिस मेहता 30 मई 2011 को राजस्थान हाईकोर्ट के जज बने थे। वह इस साल 15 फरवरी से गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस है। वह ऑल इंडिया हाईकोर्ट जजों की सीनियॉरिटी लिस्ट में 23वें नंबर पर हैं और अपने मौजूदा हाईकोर्ट में जजों में पहले स्थान पर हैं।
सावधान देश में सड़क हादसों में दिल्ली नंबर वन
9 Nov, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । हर दिन देश के किसी न किसी राज्य से रोड एक्सीडेंट की खबरें आती रहती हैं। भारत में होने वाली हर 10 सड़क दुर्घटनाओं में 7 दुर्घटनाएं वाहनों की तेज स्पीड की वजह से होती हैं। अभी हाल ही में देश में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से एक आकंड़ा पेश किया गया। इससे पता चला है कि 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट राजस्थानी दिल्ली में होते हैं। एक्सीडेंट के मामले में दिल्ली पहले पायदान पर है। केंद्र सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में सड़क हादसों में करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। साल 2022 के आंकड़ों की अगर बात करें तो देश में कुल 4,61,312 सड़क दुर्घटना हुई है, जिनमें 1,68,491 लोग मौत का शिकार हुए हैं। वहीं बात करें 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की तो दिल्ली में 5,652 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं। 2022 में दिल्ली के भीतर सड़क हादसों में करीब डेढ़ हजार लोग मारे गए। यह संख्या 2021 के मुकाबले 18 प्रतिशत ज्यादा रही। सड़क हादसों में मौतों के मामले में बेंगलुरु (772 मौतें) दूसरे नंबर पर रहा। 10 साल से ज्यादा आबादी वाले शहरों में सड़क हादसों में मौतों के मामले में दिल्ली नंबर वन रही। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 2021 में 4,720 सड़क हादसे हुए, जबकि 2022 में 5,662। वहीं 2021 और 2022 में शहरों में होने वाले हादसों में मौतों के मामलों में दिल्ली सबसे ऊपर रही। इसके बाद दूसरा नंबर इंदौर का आता है, यहां 4,680 सड़क दुर्घटनाएं हुई है। वहीं जबलपुर में 4,046 लोगों की मौत हुई है। आकड़ों से पता चला है कि 10 लाख की आबादी वाले 50 शहरों में देश की कुल दुर्घटनाओं में से 46.37 प्रतिशत दुर्घटनाएं दिल्ली, इंदौर, जबलपुर, बेंगलुरु, चेन्नई, भोपाल, मल्लापुरम, जयपुर, हैदराबाद और कोच्चि में हुई हैं। देश में सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह ओवरस्पीडिंग है। इसे साथ ही नशे में गाड़ी चलाना, लापरवाही से ड्राइविंग करना, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना, सड़क हादसों की मेन वजह है। अकेले बाइक हादसों में 50 हजार लोगों की मौत हुई है। इसमें बाइक चला रहे 35,692 बाइक सवारों की तो बाइक के पीछे बैठे 14,337 लोगों की मौत हुई है। गांव और शहरी इलाकों में एक्सीडेंट के आंकड़ों की अगर बात करें तो साल 2022 में 68 प्रतिशत मौतें ग्रामीण इलाकों में हुई है। वहीं 32 प्रतिशत मौतें शहरी क्षेत्रों में हुई हैं।
तरनतारन में ट्रिपल मर्डर
9 Nov, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तरनतारन । पंजाब के तरनतारन में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई। तरनतारन के पट्टी के गांव तुंग में यह वारदात मंगलवार देर रात की है। मरने वालों में इकबाल सिंह (70), उसकी पत्नी लखविंदर कौर और भाभी सीता कौर शामिल है। कत्ल के पुख्ता कारण का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि घर के हालात देखकर इसे लूट से जोडक़र देखा जा रहा है। परिवार के पास छत्तीसगढ़ का रहने वाला अशोक नौकरी करता था। कत्ल की वारदात के बाद नौकर गायब है।
भीड़ ने 4 लोगों को अगवा किया
9 Nov, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल । मणिपुर के कांगपोकपी जिले में कांग्चुप चिंगखोंग गांव के पास एक चेकपॉइंट पर मैतेई लोगों की भीड़ ने एक वाहन रोककर उसमें सवार चार कुकी लोगों को अगवा कर लिया। इनमें से तीन लोग एक सैनिक के परिवार के हैं। इनमें सैनिक की मां भी शामिल है। जैसे ही लोगों के अगवा होने की खबर फैली, कुछ कुकी लोग हाथों में हथियार लिए घटनास्थल पर पहुंचे और कांग्चुप की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों और एक महिला समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों को इंफाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महिलाएं पानी के लिए, पानी महिलाओं के लिए अभियान में देशभर से 4,100 महिलाओं ने भाग लिया
9 Nov, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और ओडिशा शहरी अकादमी, की साझेदारी में अपनी एक महत्वपूर्ण योजना - अमृत के तहत महिलाएं पानी के लिए, पानी महिलाओं के लिए विषयक एक प्रमुख अभियान कल 7 नवंबर, 2023 को शुरू किया। यह अभियान 9 नवंबर, 2023 तक जारी रहेगा। महिलाएं पानी के लिए, पानी महिलाओं के लिए अभियान का लक्ष्य जल प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें एक मंच प्रदान करना है। इसके तहत महिलाओं को अपने शहरों में जल उपचार संयंत्रों का दौरा करवाने के अलावा जल उपचार प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। जल दिवाली के हिस्से के रूप में शुरू इस अभियान के पहले दिन सभी राज्यों (चुनाव वाले राज्यों को छोड़कर) से 4,100 से अधिक महिलाओं ने इसमें पूरे उत्साह से भाग लिया। इन महिलाओं ने देश भर में स्थित 250 से अधिक जल उपचार संयंत्रों (डब्ल्यूटीपी) का दौरा किया और घरों तक स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुंचाने की जटिल प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
किसान आंदोलन के नाम पर खून खराबा फैलाने वाले 5 साल बाद गिरफ्तार ।
9 Nov, 2023 08:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जीतू पटवारी के भाई एवं अन्य गिरफ्तार ।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 से पूर्व वर्ष 2017 में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक उत्पात के क्रम में जातीय उन्मांद फैलाना प्रारंभ किया था उसी की शक्ल में इंदौर में किसान आंदोलन के रूप में कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी के भाई एवं उनके कई साथियों ने शहर में तोड़फोड़ एवं आगजनी के साथ-साथ जानलेवा हमले से जुड़े हुए राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किए थे । कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में कई स्थानीय लोगों को न केवल मारा पीटा ही गया वरन् स्थानीय निवासी एवं कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए थे । इस कार्यक्रम में पुलिस के ऊपर भी हमला किया गया था । जीतू पटवारी एवं उनके भाई सहित कई रिश्तेदार एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 307 एवं अन्य गंभीर धारा में मुकदमा कायम किया गया था । इस मामले को लेकर पिछले 5 सालों से लगातार जीतू पटवारी के भाई एवं अन्य साथी लगातार फरार चल रहे थे। इस मामले में हाल ही इंदौर पुलिस ने जीतू पटवारी के भाई को गिरफ्तार किया एवं संबंधित न्यायालय ने उन्हें जेल पहुंचा दिया है ।
आंदोलन के दौरान गैंग बनाकर किया था प्राणघातक हमला ।
कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से समाज के बीच उन्मांद फैलाने का काम किया है, उसी प्रकार वर्ष 2016 में भी ग्वालियर शहर में उत्पाद मचाया गया था, जहां कई लोग घायल हो गए थे एवं कांग्रेस पार्टी के कई नेता गिरफ्तार भी किए गए थे । इंदौर में वर्ष 2017 में इसी तरह की घटना की पुनरावृत्ति की गई और सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमले की कार्रवाई से जुड़ा हुआ हमला किया ।
इंदौर की राजेंद्र नगर पुलिस ने राऊ से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी और उसके तीन साथियों को पकड़ा है। ये लोग पांच साल से फरार थे। चारों पर किसान आंदोलन के बाद हुए मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था। कोर्ट ने सभी को जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
बताया जाता है कि चारों ने किसान आंदोलन के समय दो कातिलाना हमले की वारदात की थी। तभी से ये फरार थे। इनके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था। चुनाव के पूर्व वारंटियों की गिरफ्तारी की जा रही है, इसी सिलसिले में इन्हें भी पकड़ कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक राजेंद्र नगर में किसान आंदोलन के दौरान 2017 के मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था। दंडोतिया के अनुसार विधायक जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी, दोस्त सचिन, अशोक और जितेंद्र गुरुवार दोपहर राजेंद्र नगर थाने में पेश हुए थे। इसके बाद चारों को न्यायालय में पेश किया गया।
जनता का भाजपा पर बढ़ता भरोसा
9 Nov, 2023 08:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
22 जनवरी 2024 को दिन वह शुभ दिन होगा, जबकि श्री राम जन्म भूमि अयोध्या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर निर्माण के वादे को पूरा करके भाजपा ने एक बार फिर जनता के भरोसे को जीत लिया है। लंबे समय से विपक्ष राम मंदिर के मामले पर भाजपा पर तंज कसता आ रहा था कि हर बार चुनाव में भाजपा मंदिर के मुद्दे को भुनाती है, जबकि मंदिर से जुड़ी धार्मिक भावनाओं से पार्टी को कोई लेना देना नहीं हैं। वर्ष 2024 में चुनाव के मैदान में उतरने से पहले पार्टी ने जनता से किए लगभग सभी वादे पूरे कर दिए हैं। वहीं मंदिर निर्माण पूरा होने के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा की तारीख सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस चारो खाने चित हो गई है।
भाजपा जनता के विश्वास पर लगातार खरी उतर रही है, यही वजह है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में विपक्ष के पास भाजपा को घेरने के लिए मुद्दे ही नहीं मिल रहे हैं। राम मंदिर के निर्माण की घोषणा के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी घोषित कर दी गई, जिसने देशभर की जनता का दिल जीत लिया है। विपक्षी भी भाजपा के बढ़ते कदम को लेकर संशय में है, इसलिए जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां भी वरिष्ठ नेता अपनी सीट को लेकर आश्वस्त नहीं दिख रहे। भाजपा का स्पष्ट संदेश है कृपावत हैं जब श्रीराम, कैसे न संवरे सबके काम।
11 नवंबर तक खादी उत्पादों पर 20 प्रतिशत तक की विशेष छूट उपलब्ध
9 Nov, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मन की बात के 106वें एपिसोड में लोगों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से त्योहारों में और विशेष अवसरों पर स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील की। उनके नेतृत्व में और वोकल फॉर लोकल की भावना को बल देते हुए, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कल कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में पांच दिवसीय दिवाली उत्सव ग्रामशिल्प, खादी लाउंज का उद्घाटन किया। मनोज कुमार ने कहा, “खादी प्रेमियों के लिए यहां हर बजट में स्थानीय उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है। दिल्ली में कुम्हारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीये जिनकी कीमत 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक है, से लेकर लक्ष्मी और गणेश की सुंदर मूर्तियां, हस्तनिर्मित मिट्टी के मंदिर, ग्रामोद्योग और पीएमईजीपी इकाइयों द्वारा मिलेट से बने उत्पाद, मोमबत्तियां, अगरबत्ती, खादी कारीगरों और डिजाइनरों द्वारा तैयार खादी जैकेट और विभिन्न फैशनेबल खादी परिधानों की एक विशेष श्रृंखला भी उपलब्ध है। दिवाली उत्सव और आत्मनिर्भर भारत का उत्सव मनाते हुए, नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन विशेष छूट भी दे रहा है, जिसमें खादी उत्पादों पर 20 प्रतिशत तक की छूट और ग्रामोद्योग उत्पादों पर 10 प्रतिशत की छूट शामिल है।