देश (ऑर्काइव)
बेटी की खुशी की खातिर विमान में शादी
26 Nov, 2023 06:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात में रहे रहे एक भारतीय बिजनेसमैन ने बेटी की खुशी की खातिर जमीन और आसमान के बीच उड़ते विमान में शादी करने जैसा कमाल कर दिखाया है। पहले तो पिता ने उसकी शादी के लिए एक अलग जगह की तलाश शुरु की और अंतत: उसने एक प्लेन का चुनाव किया। इस शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद से शादी की चर्चाएं भी आम हो गई हैं।
वायरल वीडियो देखने वाले लोग हैरानी तो जाहिर कर ही रहे, साथ ही शादी का जिक्र भी छेड़े बिना नहीं रह पा रहे हैं। वायरल वीडियो में लोगों का एक समूह लोकप्रिय हिंदी ट्रैक पर नाच रहा है, वहीं दूल्हा और दुल्हन शादी के बारे में बोलते हुए देखे जा रहे हैं। दरअसल भारतीय बिजनेसमैन दिलीप पोपले ने अपनी बेटी की शादी 24 नवंबर को दुबई में एक निजी जेटेक्स बोइंग 747 विमान में की। वायरल वीडियो के शुरु में फ्लाइट के अंदर का नजारा देखा जा सकता है। इसके साथ ही भारतीय लोकप्रिय सॉंग तूने मारी एंट्रियां पर लोग डांस करते देखे जा रहे हैं। वीडियो के आखिर में दूल्हा अपने ससुर और अपने पिता का धन्यवाद ज्ञापित करता है। वीडियो में दुल्हन कहती सुनी जाती है कि उसने कभी सोचा नहीं था कि उसे ऐसा कुछ खास अनुभव होगा। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 नवंबर को प्राइवेट जेट 747 में दूल्हा और दुल्हन सहित इस शादी समारोह में शामिल लोगों ने दुबई से ओमान तक तीन घंटे की यात्रा की। इसी दौरान विमान में ही शादी की रस्में पूरी की गईं। लड़की के पिता का कहना था कि दुबई उनका घर है और बेटी के लिए उन्होंने एक सपना देखा था जिसे पूरा करने के लिए दुबई से बेहतर कोई और जगह हो ही नहीं सकती थी। इस पूरे मामले में अजब बात तो यह है कि लड़की के पिता ने खुद भी 1994 में एयर इंडिया के विमान में एक कार्यक्रम में शादी की थी, जिसका आयोजन उनके पिता लक्ष्मण पोपली ने किया था। एक तरह से उन्होंने अपनी बेटी की शादी विमान में करा कर अपने ही पिता का सपना एक बार फिर पूरा कर दिखाया है।
इसरो का नया अपडेट: आदित्य एल-1 अंतिम चरण में पहुंचा
26 Nov, 2023 05:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। सूर्य मिशन को लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने बड़ा अपडेट दिया है। इसरो के प्रमुख एस सोमनाथ ने बताया कि आदित्य एल-1 सूर्य के पास निर्धारित अंतिम चरण के काफी करीब पहुंच गया है। एल1 बिंदु में प्रवेश करने की प्रक्रिया सात जनवरी, 2024 तक पूरी होने की उम्मीद है। इसरो प्रमुख ने पहले ध्वनि रॉकेट प्रक्षेपण के 60वें वर्ष के उपलक्ष्य में विक्रम साराबाई अंतरिक्ष केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर कहा आदित्य रास्ते में है। मुझे लगता है कि यह अपने अंतिम चरण में लगभग पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यान के एल1 बिंदु में प्रवेश की अंतिम तैयारियां लगातार आगे बढ़ रही हैं।
सोमनाथ ने कहा एल1 बिंदु में प्रवेश करने की अंतिम प्रक्रिया संभवत: सात जनवरी, 2024 तक पूरी हो जाएगी। आदित्य एल1 दो सितंबर को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया था। इसरो के अनुसार, आदित्य-एल1 125 दिन में पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करने के बाद लैग्रेंजियन बिंदु एल1 के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित होगा। एल1 बिंदु को सूर्य के सबसे निकट माना जाता है। आदित्य एल1 सूर्य के रहस्य जानने के लिए विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक अध्ययन करने के साथ ही विश्लेषण के वास्ते इसकी तस्वीरें भी धरती पर भेजेगा।
कोच्चि विवि: बारिश की चंद बूंदे गिरने से मची भगदड़ में 4 छात्रों की मौत
26 Nov, 2023 03:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोच्चि। कोच्चि विश्वविद्यालय में मची भगदड़ से 4 छात्रों की मौत हो गई जबकि 64 घायल हो गए है। मरने वालों में दो छात्र और दो छात्राएं शामिल हैं। ये हादसा उस वक्त हुआ जब विश्वविद्यालय के एयर ओपन ऑडिटोरियम में म्यूजिक कॉन्सर्ट चल रहा था। इसी दौरान बारिश शुरु हुई और छात्रों ने भीगने से बचने के लिए दौड़ लगा दी। ऐसे में अफरा तफरी का माहौल हुआ और हालात भगदड़ जैसे बन गए। कई छात्र गिर पड़े,जिससे घायल हुए है।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि ये हादसा निखिता गांधी के एक संगीत समारोह के दौरान हुआ। कोच्चि यूनिवर्सिटी में हुई इस भगदड़ मामले में केरल सरकार ने कुलपति और प्रमुख सचिव से जांच रिपोर्ट मांगी है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कलामासेरी घायलों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था की गई है। भगदड़ में जान गंवाने वाले चार स्टूडेंट्स में 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं। जबकि दो छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, जब बारिश शुरू हुई तो पीछे के छात्र आगे की ओर भागने लगे। इसी दौरान भगदड़ मच गई। इसके बाद हालात बेकाबू हो गए. बताया जा रहा है कि भगदड़ में 64 छात्र घायल हो गए हैं। इसमें 46 घायलों का कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में और 18 घायलों का किंडर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, अचानक बारिश के कारण, जो लोग किनारे खड़े थे, वे भारी बारिश से बचने के लिए एक क्षेत्र में चले गए। अधिकारी ने बताया कि इसके कारण सीढ़ियों पर खड़े लोग नीचे गिर गए क्योंकि लोग उनके ऊपर से गुजर रहे थे।मीडिया से बात करते हुए वाईस चांसलर डॉ. शंकरन ने बताया कि यूनिवर्सिटी में आयोजित टेक फेस्ट में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट भी आयोजित किया गया था। इसमें दूसरे कॉलेज के स्टूडेंट्स भी शामिल होने आये थे। दुर्भाग्य से, भीड़ बहुत अधिक थी और बारिश हो रही थी। इस दौरान सीढ़ियों के पास कुछ समस्याएं पैदा हुईं और कुछ छात्र गिर गए। उन्होंने कहा कि घायल हुए लोगों की संख्या मैं कल ही बता पाऊंगा। इसमें 2,000 से अधिक लोग शामिल थे, 2 छात्र गंभीर हैं। वहीं नगर निगम पार्षद प्रमोद ने कहा, एक ही गेट से एग्जिट और एंट्री के कारण भगदड़ मच गई। स्टूडेंट्स एक ही गेट से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। जो स्टूडेंट्स खड़ी सीढ़ियों से प्रवेश कर रहे थे, वे पहले गिरे और गेट पर भारी भीड़ ने उन्हें कुचलते हुए निकल गई।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि कलामासेरी कुसैट परिसर में टेक फेस्ट के दौरान हुए हादसे में 4 छात्रों की मौत दुखद है। शनिवार रात 8:30 बजे कोझिकोड के सरकारी गेस्ट हाउस में सीएम पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में मंत्रियों की आपात बैठक हुई। हादसे के बाद रविवार को होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।उद्योग मंत्री पी. राजीव और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. आर बिंदू को कलामासेरी जाने का कार्यभार सौंपा गया है। वे गतिविधियों का समन्वय करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज इलाज सुनिश्चित करने से संबंधित मामलों का समन्वय करेंगी। मुख्यमंत्री ने घायलों का आवश्यक उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हादसे के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में भगदड़ में 4 छात्रों की दुखद मौत के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ। उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, कोच्चि के सीयूएसएटी विश्वविद्यालय में भगदड़ की दुखद घटना से बहुत स्तब्ध और दुखी हूं, जिसमें चार छात्रों की जान चली गई और कई घायल हो गए। उन्होंने कहा, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। इस कठिन समय में उन्हें शक्ति मिले। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और मैं केरल सरकार से उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल प्रदान करने का आग्रह करता हूं।
टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए होगी वर्टिकल ड्रिलिंग, बर्फबारी भी बनी चुनौती
26 Nov, 2023 02:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तरकाशी। बीते एक पखवाड़े से टनल में फंसे 41 मजदूर अभी तक बाहर नहीं आ पाए है। लगातार रेस्क्यू चल रहा है लेकिन बीच की अड़चनों के कारण कुछ न कुछ समस्या खड़ी हो जाती है और काम रुक जाता है। मजदूरों तक पहुंच के लिए जिस ऑगर मशीन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा था वो अंतिम चरण में पहुंचने के बाद बीते तीन दिन में महज 2.20 घंटे ही चल पाई है। इसके अलावा मौसम विभाग की चेतावनी भी चिंता का विषय बनी हुई है। आईएमडी ने बारिश और बर्फबारी की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।यदि मौसम करवट लेता है और बर्फबारी के साथ बारिश हो गई तो रेस्क्यू टीम के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो जाएगी।
अमेरिकी तकनीकी पर आधारित हाई पावर ड्रिलिंग ऑगर मशीन के पहुंचने के बाद, बचाव और राहत अभियान में तेजी आई। मशीन ने बुधवार रात 12 बजे तक 800 एमएम व्यास का पाइप मलबे में 48 मीटर तक डालने में कामयाबी भी हासिल कर ली थी।लेकिन इसके बाद मलबे में सरिया और गॉर्डर आने से ऑगर मशीन खराब हो गई। साथ ही मशीन का बेस भी हिल गया। जिसे 48 घंटे बाद शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे चालू किया गया। इसके बाद मशीन ने अगले 2.20 मिनट में करीब 2.2 मीटर और पाइप को अंदर पुश करने में सफलता हासिल की। लेकिन शुक्रवार शाम ही 6.40 मिनट पर एक बार फिर मलबे में गॉर्डर आने से मशीन क्षतिग्रस्त होने से ठप हो गई।
इसके बाद अधिकारियों को अब ऑगर मशीन को भी त्यागते हुए दूसरा विकल्प देखना पड़ रहा है। इस तरह बुधवार रात 12 बजे के बाद से शनिवार रात 12 बजे तक के 72 घंटे में मशीन महज 2.20 मिनट ही चल पाई। इस दौरान इसने सिर्फ 2.2 मीटर ही पाइप अंदर पुश किया है। जबकि मजदूर अब भी पाइप के अंतिम छोर से आठ से 10 मीटर दूर हैं।14वें दिन ऑगर मशीन ही मलबे के भीतर सरिया के जाल के साथ ही पाइप में फंस गई। सरिया के जाल से मशीन की प्लेट (ब्लेड) भी क्षतिग्रस्त हो गई है। ऑगर मशीन के मलबे में फंसने के बाद सिलक्यारा में टनल के अंदर रेस्क्यू कार्य ठप हो गया है। अब यहां फिलहाल ऑगर मशीन को काटने के लिए हैदराबाद से मंगाई गई मशीन के पहुंचने का इंतजार है।जबकि नए प्लान के तहत टनल के ऊपर से ड्रिलिंग की तैयारी की जा रही है। इन सबके बीच श्रमिकों से बातचीत जारी है। विशेषज्ञ शनिवार तड़के से इसे काटने में जुटे हैं। रविवार दोपहर तक ऑगर मशीन के कटने की उम्मीद है। इसके बाद मैनुअल तरीके से मलबा हटाकर मजदूरों तक पहुंच बनाने की कोशिश की जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि 800 एमएम के पाइप में ऑगर मशीन काटने के लिए बीती रात ही हैदराबाद संपर्क किया गया। शनिवार दोपहर वहां से प्लाज्मा कटर मशीन स्पेशल विमान से जौलीग्रांट के लिए रवाना की गई । जो देर रात जौलीग्रांट पहुंची इसके बाद उसे सिलक्यारा के लिए रवाना किया गया।ऑगर मशीन के हिस्से को अभी कटर से बामुश्किल काटा जा पा रहा है। एक घंटे में यह कटर सिर्फ डेढ़ मीटर हिस्सा ही काट पा रहा है। नई मशीन ज्यादा क्षमता की होने से एक घंटे में चार मीटर तक का हिस्सा कटने की उम्मीद है। अपराह्न ढाई बजे तक एक्सपर्ट ऑगर मशीन के 27 मीटर हिस्से को काट कर बाहर ला चुके थे, जबकि अभी लगभग 23 मीटर हिस्सा काटा जाना शेष है।
Mann Ki Baat: मुंबई हमले के बलिदानों को किया नमन
26 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 107 वां संस्करण संबोधित किया। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी देश-विदेश के लोगों के साथ अपने मन की बात साझा करते हैं। इस कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर किया जाता है।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी से लद्दाख का एक प्रेरक उदाहरण शेयर करना चाहता हूं. आपको पश्मीना शाल के बारे में मालूम होगा. पिछले कुछ समय से लद्दाखी पश्मीना की भी बहुत चर्चा हो रही है. लद्दाखी पश्मीना लूम्स ऑफ लद्दाख के नाम से दुनियाभर के बाजारों में पहुंच रहा है. इसे 450 से ज्यादा महिलाएं 15 गांव में तैयार कर रही हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने साफ-सफाई और सार्वजनिक स्वच्छता को लेकर लोगों की सोच बदल दी है. सूरत में एक टीम ने मिलकर प्रोजेक्ट सूरत की शुरुआत की है. इसके जरिए सूरत को मॉडल शहर बनाया जा रहा है, जो सफाई और सतत विकास की मिसाल बने. इस पहल के जरिए पहले बीच की सफाई होती थी, मगर अब नदी को भी साफ किया जा रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने साफ-सफाई और सार्वजनिक स्वच्छता को लेकर लोगों की सोच बदल दी है. सूरत में एक टीम ने मिलकर प्रोजेक्ट सूरत की शुरुआत की है. इसके जरिए सूरत को मॉडल शहर बनाया जा रहा है, जो सफाई और सतत विकास की मिसाल बने. इस पहल के जरिए पहले बीच की सफाई होती थी, मगर अब नदी को भी साफ किया जा रहा है
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि इंटेलिजेंस, आइडिया और इनोवेशन आज भारतीय युवाओं की पहचान बन गया है. इसमें टेक्नोलॉजी के जुड़ जाने से उनकी बौद्धिक संपदा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ये अपने आप में देश के सामर्थ्य को बढ़ाने वाला महत्पवूर्ण प्रगति है. आपको ये जानकर अच्छा लगेगा कि 2022 में भारत के पेटेंट आवेदन में 31 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. मैं इसके लिए युवाओं को बधाई देता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि ये दूसरा साल है, जब दीपावली के मौके पर कैश देकर कुछ सामान खरीदने का प्रचलन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. यानी अब लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं. ये भी बहुत उत्साह बढ़ाने वाला है. उन्होंने कहा कि आप तय करिए कि एक महीने तक आप यूपीआई से या किसी डिजिटल माध्यम से ही पेमेंट करेंगे, कैश पेमेंट नहीं करेंगे. भारत में डिजिटल क्रांति की सफलता ने इसे बिल्कुल संभव बना दिया है.
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि अब तो घर के बच्चे भी दुकान पर कुछ खरीदते समय ये देखने लगे हैं कि उसमें मेड इन इंडिया लिखा है या नहीं लिखा है. इतना ही नहीं, ऑनलाइन सामान खरीदते समय अब लोग कंट्री ऑफ ऑरिजन भी देखना नहीं भूलते हैं. जैसे 'स्वच्छ भारत अभियान' की सफलता ही उसकी प्रेरणा बन रही है, वैसे ही वोकल फॉर लोकल की सफलता, विकसित भारत-समृद्ध भारत के दरवाजे खोल रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों कुछ परिवारों ने विदेशों में जाकर शादी करने शुरू किया है. इससे एक नया वातावरण बनता जा रहा है. क्या ये जरूरी है? भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच, अगर हम शादी ब्याह मनाएं, तो देश का पैसा, देश में रहेगा. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को आपकी शादी में कुछ-न-कुछ सेवा करने का अवसर मिलेगा, छोटे-छोटे गरीब लोग भी अपने बच्चों को आपकी शादी की बातें बताएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले महीने मन की बात में वोकल फॉर लोकल यानी स्थानीय उत्पादों को खरीदने पर जोर दिया गया था. बीते कुछ दिनों के भीतर ही दिवाली, भैया दूज और छठ पर देश में चार लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है. और इस दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने का जबरदस्त उत्साह लोगों में देखा गया.
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में जब सबका साथ होता है, तभी सबका विकास हो पाता है. मुझे संतोष है कि संविधान निर्माताओं के उसी दूरदृष्टि का पालन करते हुए अब भारत की संसद ने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' को पास किया है. उन्होंने कहा कि 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' हमारे लोकतंत्र की संकल्प शक्ति का उदाहरण है. ये विकसित भारत के हमारे संकल्प को गति देने के लिए भी उतना ही सहायक होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात ये है कि संविधान का पहला संशोधन 'बोलने की आजादी' और 'अभिव्यक्ति की आजादी' में कटौती करने के लिए हुआ था. वहीं, 44वें संशोधन के जरिए आपातकाल के समय हुई गलतियों को सुधारा गया था. ये भी बड़ी प्रेरक बात है कि संविधान सभा के कुछ सदस्य मनोनीत किए गए थे, जिसमें से 15 महिलाएं थीं. ऐसी ही एक महिला हंसा मेहता जी ने महिलाओं के अधिकारों की बात की थी.
मुंबई हमले के शहीदों को किया नमन
अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने मुंबई हमले का जिक्र किया है। उन्होंने कहा, मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार, 'मन की बात' में आपका स्वागत है, लेकिन आज 26 नवंबर हम कभी भी भूल नहीं सकते हैं। आज के ही दिन देश पर सबसे जघन्य आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने, मुंबई को, पूरे देश को, थर्रा कर रख दिया था।उन्होंने कहा, "ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उबरे और अब पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल भी रहे हैं। मुंबई हमले में अपना जीवन गंवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। इस हमले में हमारे जो जांबांज वीरगति को प्राप्त हुए, देश आज उन्हें याद कर रहा है।"
क्या आतंक का ठीया बन रहा है बिहार, 26/11 जैसा मंडरा रहा है खतरा?
26 Nov, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। 26 नवंबर आते ही आतंकवाद और आतंक पर चर्चा न हो संभव नहीं है। इस बार आतंकवाद को लेकर बिहार ज्यादा चर्चा में है। वजह ये है कि यहां जिस तरह से आतंक से जुड़ी गतिविधियां दिखी हैं वो चौंकाती और डराती हैं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी सतर्कता के चलते इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। इसके बाद भी ऐसा माना जाता है कि जरा भी लापरवाही हुई तो 26/11 जैसा संकट मंडरा सकता है।
26/11 के मुंबई आतंकी हमले ने न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर सुरक्षा एजेंसियों को कई सबक सिखाए। उस विनाशकारी हमले के 15 साल बाद भी सुरक्षा एजेंसियां इस तरह के आतंकी हमले को दोबारा होने से रोकने के लिए लगातार सतर्क हैं और वे इसमें काफी हद तक सफल भी रही हैं। बिहार जैसे राज्यों में भले ही बहुत अधिक आतंकी हमले न हुए हों, लेकिन विभिन्न आतंकवादी मॉड्यूल से संबंध रखने वाले कई गुर्गों को यहां से गिरफ्तार किया गया है। बिहार के लोगों ने एक दशक पहले 27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में भाजपा के तत्कालीन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान गांधी मैदान में एक आतंकवादी हमला देखा था।उस घटना में छह लोगों की जान चली गई और 85 घायल हो गए, तब से राज्य में कोई बड़ा बमबारी या आतंकवादी हमला नहीं हुआ है।अब, बिहार आतंकी नेटवर्क या प्रतिबंधित संगठनों से कथित संबंध रखने वाले लोगों के लिए प्रजनन स्थल बन गया है।
बिहार पुलिस ने 14 जुलाई, 2022 को फुलवारी शरीफ से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया। उस सनसनीखेज मामले के बाद, देश के लोगों ने गज़वा-ए-हिंद और जैसी शब्दावली सीखी। मिशन 2047 भारत को मुस्लिम देश बनाने का। पटना पुलिस ने संदिग्ध फुलवारीशरीफ आतंकी नेटवर्क और पीएफआई के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जांचकर्ताओं का मानना है कि वे एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और इसलिए 14 जुलाई, 2022 को छापे के तुरंत बाद दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गईं। पीएफआई संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल मामले में अधिकारियों ने सबसे पहले अतहर परवेज, मोहम्मद जलालुद्दीन और अरमान मलिक को गिरफ्तार किया था। उन्होंने मरगूव उर्फ दानिस और शब्बीर के नाम उजागर किये।
मारगुव ग़ज़वा-ए-हिंद नाम से एक सोशल नेटवर्किंग ग्रुप चला रहा था जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के युवाओं से जुड़ा था। जांचकर्ताओं ने दावा किया कि अतहर परवेज प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़ा था और उसका भाई मंजर आलम हुंकार रैली के दौरान गांधी मैदान में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में शामिल था।मोहम्मद जलालुद्दीन का सिमी से भी कुछ कनेक्शन है। उस छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम को कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए थे, जिनसे संकेत मिलता है कि वे मुस्लिम युवाओं के ब्रेन वॉशिंग में शामिल थे। वे भारत को मुस्लिम देश बनाने के लिए मिशन 2047 पर भी काम कर रहे थे।चूंकि मामला बेहद गंभीर था, इसलिए बिहार पुलिस ने इस केस को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद, एनआईए, आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) बिहार और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से राज्य के विभिन्न जिलों, खासकर पूर्वी चंपारण में कई छापे मारे और कई पीएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।चूंकि बिहार एक सीमावर्ती राज्य है, जिसकी नेपाल के साथ एक लंबी खुली सीमा है, यह लोगों को एक देश से दूसरे देश में आसानी से जाने की सुविधा देता है। इससे सुरक्षा एजेंसियों पर अजनबियों और राष्ट्र-विरोधियों पर नज़र रखने का अतिरिक्त बोझ पड़ता है।
पूर्वी चंपारण जिला नेपाल के बिल्कुल किनारे पर स्थित है और यह स्थान कई पीएफआई कार्यकर्ताओं के लिए भी जाना जाता है, जिन्हें यहां से निकाला गया है। 9 अक्टूबर, 2023 को मोतिहारी पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले से पीएफआई के एक सदस्य रियाज मारूफ उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया। मारूफ पीएफआई की बिहार इकाई का राज्य सचिव था और एनआईए और एटीएस, बिहार की मोस्ट वांटेड सूची में था।5 अगस्त 2023 को एनआईए और मोतिहारी पुलिस ने संयुक्त अभियान में जिले से दो पीएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। मोतिहारी शहर के वार्ड नंबर 8 ऑफिसर्स कॉलोनी से दो गुर्गों सैय्यद रेजा और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया गया।
19 जुलाई, 2023 को एक संयुक्त अभियान में, पटना एटीएस और मोतिहारी पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले के चकिया ब्लॉक से एक पीएफआई ऑपरेटिव उस्मान सुल्तान खान उर्फयाकूब खान को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।31 मई, 2023 को एनआईए की एक टीम ने बिहार के कटिहार जिले में पीएफआई ऑपरेटिव महबूब आलम के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह भागने में सफल रहा। आलम का घर जिले के हसनगंज थाना अंतर्गत वंशी नगर इलाके में स्थित है।17 मार्च, 2023 को बिहार एटीएस पूर्वी चंपारण जिले से पीएफआई प्रमुख के सहयोगी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। आरोपी की पहचान पीएफआई प्रमुख याकूब उर्फ सुल्तान के दाहिने हाथ इरशाद अंसारी के रूप में हुई।
जम्मू-कश्मीर समेत 7 राज्यों में बारिश की संभावना
26 Nov, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना जताई है। उधर पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर मे मद्धिम हिमपात हो सकता है। वहीं अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर समेत 7 राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। बीते 5 दिनों में पहली बार गुरुवार को कश्मीर का पारा 0.9 डिग्री से ऊपर रहा। पहलगाम और अनंतनाग में माइनस 3.3 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई। वहीं गुलमर्ग में तापमान माइनस 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बांदीपुरा, बारामुला, गांदरबल, कोकरनाग, कुलगाम, कुपवाड़ा जैसे इलाकों में तापमान जीरो से 1.7 डिग्री के बीच रहा। स्काइमेट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले सिटीबैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक पर लगा जुर्माना
26 Nov, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन बैंकों पर आरबीआई ने जुर्माना लगाया है। सिटीबैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक पर 10.34 करोड़ का अर्थदंड लगाया गया है। आरबीआई ने कहा कि जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता निधि योजना से संबंधित मानदंडों और वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग पर आचार संहिता और केवाईसी मानदंडों का पालन न करने के लिए सिटीबैंक एनए पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा पर बड़े आम एक्सपोजर के केंद्रीय भंडार के निर्माण और अन्य से संबंधित कुछ निर्देशों के उल्लंघन के लिए 4.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ऋण और अग्रिम से संबंधित निर्देशों के उल्लंघन के लिए सरकारी स्वामित्व वाले इंडियन ओवरसीज बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि तीनों बैंकों पर जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उनके ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई असर नहीं पड़ता है।
उत्तरकाशी टनल में रेस्क्यू रुका, अब वर्टिकल ड्रिलिंग होगी...
26 Nov, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिशों में हर दिन नई-नई बाधाएं सामने आ रही हैं। मजदूरों से महज 10 मीटर दूर अमेरिकी ऑगर मशीन टूट गई, जिसके कारण रेस्क्यू का काम शुक्रवार से रुका है। इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अरनॉल्ड डिक्स ने कहा है कि अब ऑगर से ड्रिलिंग नहीं होगी, न ही दूसरी मशीन बुलाई जाएगी। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए दूसरे विकल्पों की मदद ली जाएगी। बी प्लान के तहत टनल के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की तैयारी हो रही है। वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि ऑगर मशीन की ब्लेड्स को काटने हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मंगवाया गया है। ऑगर मशीन का टूटा हिस्सा निकाले जाने के बाद मैन्युअल ड्रिलिंग शुरू हो सकेगी। हालांकि इसमें कितना टाइम लगेगा, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। उधर, अब अमेरिकी एक्सपर्ट अरनॉल्ड डिक्स ने क्रिसमस की डेडलाइन दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्रिसमस से पहले सभी मजदूर अपने घर पर होंगे। वह सुरक्षित हैं। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या मजदूरों को निकालने में एक महीना लगेगा।
उत्तरकाशी में रेस्क्यू रुकने के बाद 41 मजदूरों का इंतजार लंबा खिंच गया है। 14 दिन बाद भी सुरंग में फंसी जिंदगियों के बाहर निकलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अंदर 41 जिंदगियां हैं और बाहर रेस्क्यू ऑपरेशन की चुनौतियों से जूझते बचाव दल के सदस्य। सुरंग में ड्रिल करने के लिए भेजी गई ऑगर मशीन नाकाम रही है। अब वर्टिकल यानि सुरंग के ऊपरी हिस्से पर ड्रिलिंग की तैयारी है। घड़ी की सुइयां अपनी रफ्तार से चली जा रही हैं। कैलेंडर की तारीख बदलती जा रही है। लेकिन अगर कुछ नहीं बदल रहा तो वो है हालात। हर दिन सुबह उम्मीद के साथ शुरू हो रही है और शाम नाउम्मीदी में गुजर जा रही है। इस बीच अमेरिका से आए एक्सपर्ट द्वारा दिए गए बयान ने सभी को चौंका दिया है।
एक्सपर्ट ने अपने ताजा बयान में कहा है कि मजदूर क्रिसमस यानि 25 दिसंबर तक अपने घर पर होंगे। इस बयान से पीडि़तों के परिजनों की परेशानी और बढ़ी है। हैरानी की बात है कि रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करने वाली टीम के जिम्मेदार अधिकारी अब तक रोजाना बयान बदलते रहे हैं। वो अपने बयानों में नई नई डेडलाइन बताते रहे हैं। सिल्क्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों की उनके परिजनों से बातचीत कराने के लिए अंदर टेलीफोन पहुंचाया जाएगा।
इस बयान से साफ है कि अभी 41 मजदूरों के रेस्क्यू में लंबा वक्त लग सकता है, क्योंकि मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। सिलक्यारा छोर से खुदाई बंद हो गई है। सरिया के जाल में फंसने से ऑगर मशीन बीती रात खराब हो गई। अब अमेरिकी एक्सपर्ट अरनॉल्ड डिक्स ने कह दिया है कि अब ऑगर मशीन का इस्तेमाल नहीं होगा। मजदूरों की जिंदगी बचाने के लिए सुरंग के ऊपर से खुदाई की तैयारी है। वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए मशीन को सुरंग के ऊपरी हिस्से पर ले जाया जा रहा है। अमेरिकी विशेषज्ञ अरनॉल्ड डिक्स ने क्रिसमस की डेडलाइन दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्रिसमस से पहले सभी मजदूर अपने घर पर होंगे। वह सुरक्षित हैं। अगर रेस्क्यू में जल्दबाजी की गई तो और मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसलिए पूरी सावधानी के साथ सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि अब से एक महीने में 41 लोग घर सुरक्षित होंगे। मुझे बिल्कुल नहीं पता कि कब। मेरा मतलब है कि हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। हमें बस सबसे महत्वपूर्ण बात पर विचार करना चाहिए और वह यह है कि सभी सुरक्षित घर आएं। मुझे विश्वास है कि वे क्रिसमस पर सब घर होंगे। मैंने कभी वादा नहीं किया था कि यह जल्दी हो जाएगा। मैंने कभी वादा नहीं किया कि यह आसान होगा, मैंने कभी नहीं कहा कि यह कल हो जाएगा, मैंने कभी नहीं कहा कि यह आज रात होगा। वे सुरक्षित रहेंगे।
बीएसएफ ने मार गिराए 69 पाकिस्तानी ड्रोन
26 Nov, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। लाख कोशिश के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वहीं, सीमा सुरक्षा बल ने भी उसका मुंह तोड़ जवाब दिया है। बीएसएफ ने 2023 में जनवरी से लेकर अब तक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 69 पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। इनमें से अधिकतर मेड इन चाइना है। वहीं, बीएसएफ ने जिन ड्रोन्स को मार गिराया है। उससे पाक तस्करों द्वारा नशीले पदार्थों भारत में भेजे जा रहे थे। वहीं, ड्रोन्स से जुड़े आंकड़े खुद बीएसएफ ने दिए है। बीएसएफ के द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटा से पता चलता है कि इनमें से अधिकांश ड्रोन ‘मेड इन चाइना हैं। चार रोटर युक्त विभिन्न मॉडाल के ड्रोन क्वाडकॉप्टर डिजाइन के हैं। आंकड़ों के मुताबिक, बीएसएफ ने इस साल 1 जनवरी से 31 अक्तूबर के बीच भारत की पश्चिमी सीमा पर पंजाब, राजस्थान और जम्मू सीमा से गुजरने वाले कुल 69 ऐसे ड्रोन जब्त किए हैं। इन 69 ड्रोनों में से 60 पंजाब सीमा और नौ राजस्थान सीमा से जब्त किए गए। सबसे ज्यादा अक्तूबर में पंजाब सीमा से 19 और राजस्थान सीमा दो ड्रोन पकड़े गए। हालांकि, जून में 11 ड्रोन जब्त किए गए थे। मई में सात, फरवरी, जुलाई और सितंबर में छह-छह ड्रोन पकड़े गए। अगस्त में पांच, मार्च और अप्रैल में तीन-तीन और जनवरी में एक ड्रोन जब्त किया।
मोदी ने तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी
25 Nov, 2023 10:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कहा- गजब का एक्सपीरियंस था, देश की स्वदेशी क्षमताओं पर भरोसा और बढ़ा
बेंगलुरु । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में शनिवार 25 नवंबर को तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी। पीएम ने कहा- तेजस में सफलतापूर्वक सॉर्टी की। ये गजब का अनुभव रहा। इस उड़ान से मेरे अंदर देश की स्वदेशी क्षमताओं पर भरोसा और बढ़ गया है। पीएम ने ये भी लिखा- मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, डीआरडीओ और एचएएल के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। तेजस में उड़ान भरने से पहले मोदी बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) भी पहुंचे थे। तेजस को एचएएल ने डेवलप किया है। यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है। वायुसेना में इसकी दो स्क्वॉड़्रन शामिल हो चुकी हैं।
ऑगर मशीन के सामने आई अड़चन, रोकना पड़ा सुरंग में ऑपरेशन
25 Nov, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन में एक बार फिर अवरोध आ गया है। लोहे की रॉड आने से मीशन ने काम करना बंद कर दिया है। हालांकि इस दौरान मजदूरों एवं उनके परिजनों के बारे में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर अपडेट लिया। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि न्यू ऑस्ट्रियन टनल मेथड से इस सुरंग का निर्माण हो रहा है। सुरंग में इस्पात की रॉड सामने आने से ऑगर मशीन को कुछ नुकसान पहुंचा है। इसे ठीक किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह शुक्रवार को भी प्रधानमंत्री ने सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों एवं उनके परिजनों के बारे में मुख्यमंत्री से फोन पर अपडेट लिया। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि न्यू ऑस्ट्रियन टनल मेथड से इस सुरंग का निर्माण हो रहा है। सुरंग में इस्पात की वस्तुएं सामने आने से ऑगर मशीन को कुछ नुकसान पहुंचा है। इसे ठीक किया जा रहा है। इस कारण ऑपरेशन को कुछ समय के लिए रोका गया है। प्रधानमंत्री ने सीएम से सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों की स्थिति और उनको दी जाने वाली खाद्य और दैनिक दिनचर्या की वस्तुओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही राहत और बचाव कार्य में लगे श्रमिकों की स्थिति व सुरक्षा के उपाय के बारे में पूछा।
इस दौरान पीएम मोदी ने निर्देश दिए कि इसमें किसी तरह की कोई कमी न रहे। उन्होंने बचाव कार्य की प्रगति और किए जा रहे कार्यों के साथ ही कई एजेंसियों के बीच समन्वय बनाने को कहा। सीएम ने बताया, सिलक्यारा सुरंग में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग करने के साथ मातली उत्तरकाशी में ही अस्थायी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थापित किया है। इससे बेहतर ढंग से पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग हो सकेगी। धामी ने पीएम को बताया कि छह इंच व्यास के पाइप लाइन सफलतापूर्वक बिछाने के बाद वैकल्पिक लाइफ लाइन बनाई गई है। जिसके माध्यम से टनल में फंसे श्रमिकों तक ताजा पका भोजन, फल, ड्राई फ्रूट्स, दूध, जूस के साथ ही डिस्पोजेबल प्लेट्स, ब्रश, तौलिया, छोटे कपड़े, टूथ पेस्ट, साबुन आदि दैनिक जरूरत की सामग्री बोतलों में पैक कर भेजी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसी पाइप लाइन के जरिए एसडीआरएफ के कम्युनिकेशन सेटअप के जरिये श्रमिकों से नियमित संवाद किया जा रहा है। श्रमिकों और उनके परिवार जनों की भी बातचीत कराई जा रही है। सीएम धामी ने बताया, सिलक्यारा में स्थापित अस्थायी अस्पताल में तैनात डाक्टर श्रमिकों के स्वास्थ्य के निरंतर निगरानी कर रहे हैं। एंबुलेंस से लेकर नजदीकी अस्पताल में 41 विशेष बेड श्रमिकों के लिए तैयार किए गए हैं। मनोचिकित्सक भी नियमित रूप से टनल में फंसे श्रमिकों की काउंसलिंग कर रहे हैं।
बारिश से चेन्नई समेत तमिलनाडु के अनेक जिले हुए बेहाल,
25 Nov, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चैन्नई। तमिलनाडु के अनेक जिलों में शनिवार को भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने करीब 12 जिलों में और बारिश होने का अनुमान बताया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम के समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया।
शुक्रवार रात से शुरु हुई बारिश से दक्षिणी राज्य के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई। शनिवार सुबह लोगों को आंधी और बिजली का सामना करना पड़ा है। यहां बतलाते चलें कि तमिलनाडु में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश से भूस्खलन भी हुआ है। चेन्नई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम जिलों समेत विल्लुपुरम और कुड्डालोर जिलों के तटीय इलाकों और पुडुचेरी क्षेत्र में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश होगी।
इसके साथ ही बताया गया है कि 26 नवंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके साथ ही यह कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 27 नवंबर को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव में तब्दील होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बतलाया कि पुडुचेरी और कराईकल के अनेक जिलों में तूफान और बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बतलाया गया है कि बारिश और जलभराव के कारण अनेक मार्ग क्षतिग्रस्त हो सकते हैं और यातायात प्रभावित हो सकता है। 26 और 27 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलावा, केरल के कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ तूफान का पूर्वानुमान है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान
25 Nov, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में तेजस विमान से भ्रमण किया। दरअसल, वह शनिवार को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमटेड (HAL) की फैसिलिटी के दौरे पर गए थे।
तेजस के मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी का लिया जायजा
इस दौरान पीएम मोदी ने को-पायलट की भूमिका निभाई। मालूम हो कि तेजस मेड-इन-इंडिया विमान है। बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमटेड के दौरे पर पीएम मोदी ने तेजस के मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी समेत अन्य सुविधाओं की समीक्षा की और वहां मौजूद लोगों से बात की।
कई देश खरीदना चाहते हैं तेजस
कई देशों ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में रुचि दिखाई है और अमेरिकी रक्षा दिग्गज जीई एयरोस्पेस ने प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान एमके-2-तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन का उत्पादन करने के लिए एचएएल के साथ एक समझौता किया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस साल अप्रैल में कहा था कि वित्त वर्ष 2022-2023 में भारत का रक्षा निर्यात 15,920 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा था कि यह देश के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है.
क्या है तेजस की खूबियां?
तेजस एक स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट विमान है जो किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है. ये दो पायलट वाला फाइटर जेट है. इसे LiFT यानी लीड-इन फाइटर ट्रेनर कहते हैं. इसे ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट भी बुलाते हैं यानी जरुरत पड़ने पर इससे हमला भी किया जा सकता है. वायुसेना ने एचएएल से 123 तेजस विमानों का ऑर्डर दे रखा है जिसमें 26 विमान डिलिवर किए जा चुके हैं. ये सभी तेजस मार्क-1 हैं. आने वाले दिनों मे एचएएल इन विमानों के और अपग्रेडेड वर्जन वायुसेना को सौंपेगी जिनकी डिलीवरी 2024 से लेकर 2028 के बीच की जाएगी
सुरंग में ड्रिल कर रही ऑगर मशीन के रास्ते आया स्टील पाइप, काटकर निकाला
25 Nov, 2023 11:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तरकाशी। उत्तराखंड की उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है, ऐसे में खबर आई है कि सुरंग में ड्रिल कर रही ऑगर मशीन के रास्ते में एक स्टील का पाइप आ गया। इस पाइप को काटकर रास्ते से अलग किया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक खुदाई का काम शुरु नहीं हो सका था। रेस्क्यू में आ रही दिक्कत से सभी की सांसें अटकी हुई हैं। सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के रास्ते में कोई न कोई बाधा आ ही रही है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार को ड्रिलिंग का काम शुरू हुआ तो ऑगर मशीन के रास्ते में एक स्टील के पाइप बाधा बन गए। इस कारण सुरंग में डाला जा रहा पाइप मुड़ गया। पहले से मौजूद स्टील के पाइप और सुरंग में रास्ता बनाने के लिए डाले जा रहे पाइप के मुड़े हुए हिस्से को काटकर बाहर निकाला गया। इससे ऑगर मशीन को भी नुकसान हुआ, जिसे बाद में ठीक कर लिया गया। इस संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज के एडिशनल सेक्रेट्री महमूद अहमद का कहना था कि 46.8 मीटर की ड्रिलिंग हो चुकी है। अभी 15 मीटर की खुदाई होना बाकी है। उन्होंने बताया कि सुरंग में 6-6 मीटर लंबे दो पाइप डाले जाने के बाद ब्रेकथ्रू मिल सकता है। अगर ब्रेकथ्रू नहीं मिलता है तो तीसरा पाइप डालने की भी तैयारी कर ली गई।