देश (ऑर्काइव)
मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
25 Nov, 2023 10:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति से एक मेल किया है कि अगर अगले 48 घंटों के भीतर बिटकॉइन में दस लाख डॉलर का भुगतान नहीं किया गया तो हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 को उड़ा दिया जाएगा। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज लिया है और जांच शुरू कर दी है। ईमेल को देखने के बाद पुलिस ने ईमेल आईडी की सहायता से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 385 और 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया गयाा है।
जम्मू-कश्मीर समेत 7 राज्यों में बारिश की संभावना, देशभर में बढ़ेगी ठंड
25 Nov, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली/भोपाल। जम्मू-कश्मीर समेत 7 राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है। इसके अलावा केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। वही मप्र में भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत विभिन्न जिलों में 25 से 27 नवंबर के बीच बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के डॉ. वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक, 28-29 नवंबर के बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। दिसंबर के पहले सप्ताह में सर्दी और भी तेज हो जाएगी।
स्काइमेट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वलिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में रहेगा। बीते 5 दिनों में पहली बार गुरुवार को कश्मीर का पारा 0.9 डिग्री से ऊपर रहा। पहलगाम और अंनत नाग में माइनस 3.3 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा ठंड रिकार्ड की गई। वहीं गुलमार्ग में तापमान माइनस 2 डिग्री रिकार्ड किया गया। बांदीपुरा, बारामूला, गांदरबल, कोकरनाग, कुलगाम, कुपवाड़ा जैसे इलाकों में तापमान जीरो से 1.7 डिग़्री के बीच रहा।
दिल्ली में भी ठंड के साथ अब धुंध बढऩे लगी है। राजधानी दिल्ली की हवा शुक्रवार को एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। राजधानी का ओवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 388 रहा। कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार रिकॉर्ड किया गया। पूसा में एक्यूआई 403, आईआईटी दिल्ली में 579, लोधी रोड क्षेत्र में 359 दर्ज किया गया। दिल्ली यूनिवर्सिटी एरिया और एयरपोर्ट (टर्मिनल-3) क्षेत्र में एक्यूआई 386 और 398 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 411 था। अलीपुर, वजीरपुर और आरकेपुरम में 432, 443 और 422 के साथ एक्यूआई गंभीर कैटेगरी में दर्ज किया गया।
तमिलनाडु में पिछले दो दिनों से रूक-रूककर बारिश हो रही है। कई जगह लैंडस्लाइड भी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोयम्बटूर जिले के मेट्टुपालयम इलाके में 373 एमएम और नीलगिरी में 369.9 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। ये अब तक सीजन की सबसे ज्यादा बारिश है। कई जिलों में सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल में मध्यम से भारी बारिश हुई। तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। कर्नाटक, रायलसीमा, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश के तटीय भागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सिक्किम में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
हमास की तरह होंगे हमले, मोदी-शाह टारगेट पर
25 Nov, 2023 08:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । आतंकी समूह कश्मीर फाइट की ओर से एक धमकी भरा लेटर सामने आया है। आतंकवादी समूह ने आह्वान किया है कि जिस तरह हमास ने कुछ समय पहले इजरायल पर अटैक किया था, उसी तरह से हमले करने होंगे। आतंकी समूह कश्मीर फाइट ने अपने सदस्यों से पर्यटकों, गैर-स्थानीय लोगों, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने को कहा है। साथ ही टेररिस्ट ग्रुप ने अपने सदस्यों से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को निशाना बनाने को कहा है।
कश्मीर फाइट ने अपने आतंकियों से कहा है कि हाई-प्रोफाइल हस्तियों को निशाना बनाएं। संगठन ने धमकी भरे खत में लिखा है कि गाजा में हो रहा नरसंहार उन सभी लोगों के लिए आंखें खोलने वाला है, जो संयुक्त राष्ट्र या फिर अन्य मानवाधिकार समूहों और देशों से उम्मीदें रखते हैं। मरी हुई खामोशी इन तथाकथित शांति के रक्षकों का जीवंत प्रमाण है। साथ ही कहा कि अगर ये पाखंडी गाजा नरसंहार के लिए तैयार हैं, तो एचओजेके के भविष्य के बारे में भी सोचें। अब समय आ गया है कि आईआईजेके में सशस्त्र प्रतिरोध लड़ाके अपनी रणनीति बदलें और अधिनायकवादी भारतीय शासन में और उसके आसपास हाई-प्रोफ़ाइल टारगटों पर ध्यान केंद्रित करें। आतंकी संगठन ने अपने लेटर में कहा है कि यह एक खतरनाक स्थिति है और सशस्त्र प्रतिरोध लड़ाके को बाहर आना होगा और ठीक उसी स्थान पर हमला करना होगा, जहां यह सबसे ज्यादा पीड़ा पहुंचाता है। टारगेट पर ध्यान केंद्रित करें और समूहों को तैनात करें।
तमिलनाडु में भारी बारिश,कई जगह हुई लैंडस्लाइड,हालातों के मद्दे नजर स्कूल किए बंद
24 Nov, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चेन्नई। दक्षिण भारत में मौसम का कहर बरस रहा है। तमिलनाडु में न केवल भारी बारिश हो रही है बल्कि जगह जगह भूस्खलन की खबरें आ रहीं है। बिगड़ते हालातों को देखने हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। नीलगिरी जिले में कुन्नूर-मेट्टुपालयम राष्ट्रीय राजमार्ग और कोठागिरी-मेट्टुपालयम राजमार्ग में 10 अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड की खबरें सामने आईं। 10 जगहों पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। वहीं, नीलगिरी जिला कलेक्टर एम. अरुणा ने कुन्नूर और कोटागिरी के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में आज यानी 24 नवंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।
भारी बारिश के चलते राज्य के तूतीकोरिन में कई इलाकों में जलजमाव की समस्या सामने आ रही है। जगह-जगह पानी भर जाने के कारण मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ गया है जिसको देखते हुए तूतीकोरिन निगम मच्छरों को भगाने के लिए छिड़काव करवा रही है। पिछले 24 घंटों में, कोयंबटूर जिले के मेट्टुआपालयम में सीजन की सबसे भारी बारिश (37 सेमी) दर्ज हुई। कोयंबटूर के कई हिस्से जलभराव से प्रभावित हुए हैं, जिस कारण से शुक्रवार को कपड़ा राजधानी में लंबा ट्रैफिक जाम लगा। भारी बारिश के कारण रामनाथपुरम सिग्नल के पास सड़क पर बारिश का पानी जमा हो गया है।
अब अंतरिक्ष में भी तैनात होगी भारतीय वायु सेना
24 Nov, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। युद्ध सिर्फ धरती या आसामान और समुद्र में ही नहीं होंगे। आने वाले समय में अंतरिक्ष भी युद्ध से अछूता नहीं रहेगा। रक्षा विशेषज्ञ कुछ इसी तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं। जिसके कारण आने वाले समय में अतंरिक्ष में भी भारतीय वायु सेना को तैनात किया जा सकता है। वायु सेना स्पेस फोर्स बनने की दिशा में अग्रसर है। इंडियन एयर फोर्स ने स्पेस में कदम रखने की तैयारी भी शुरू कर दी है। दरअसल, वायु सेना ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर स्पेस के समुचित व सदुपयोग का इरादा बनाया है। इसके लिए वायु सेना ने इंफ्रास्ट्रक्चर और थिओरेटिकल फ्रेमवर्क भी तैयार किया है।
इस नई भूमिका में भारतीय वायु सेना का नया नाम इंडियन एयर एंड स्पेस फोर्स हो सकता है।फिलहाल, नए नाम का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेज दिया गया है। स्पेस फोर्स के लिए स्पेस सैटेलाइट का एक बड़ा बेड़ा तैयार किया जाना है। इसके लिए 31 सैटेलाइट स्पेस में भेजे जाएंगे। इनका उपयोग कम्युनिकेशन, वेदर प्रिडिक्शन, नेवीगेशन, रियल टाइम सर्विलांस जैसे ऑपरेशन के लिए किया जाएगा।जानकारी के मुताबिक स्पेस में भेजे जाने वाले इन 31 सेटेलाइट की लॉन्चिंग का 60 फीसदी खर्च वायुसेना उठाएगी। इसरो और डीआरडीओ पर लॉन्चिंग की जिम्मेदारी रहेगी। साथ ही डीआरडीओ की मदद से भारतीय वायु सेना के लिए ऐसे एयर क्राफ्ट तैयार किए जाएंगे, जो हवा और स्पेस दोनों में काम कर सकते हैं।भारतीय वायु सेना ने केंद्र सरकार की डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस एजेंसी की मदद से स्पेस डॉक्ट्रिन तैयार किया है। इसमें स्पेस मिलिट्री पावर से जुड़े नियमों और गाइडलाइंस को शामिल किया गया है।
बात यह है कि फिलहाल स्पेस का सैन्य उपयोग प्रतिबंध है। इसलिए भारतीय वायु सेना के अधिकारियों को स्पेस संबंधी अंतरराष्ट्रीय कानून की जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में इंडियन एयर फोर्स जवानों को सिखाया जाएगा कि वे किस तरह स्पेस से अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करते हुए स्पेस का सही इस्तेमाल करें।वायु सेना के जवान स्पेस मिशन के लिए विशेष ट्रेनिंग भी हासिल करेंगे। स्पेस मिशन के लिए हैदराबाद में स्पेस वॉर ट्रेनिंग कमांड सेंटर बनाया जा रहा है। इस केंद्र में कानून की जानकारी और प्रशिक्षण के लिए बाकायदा एक कॉलेज होगा। इस मिशन के लिए सेना के तीनों अंगों की ज्वाइंट स्पेस कमान की मांग भी की जा रही है। इस कमान में नेवी, आर्मी और एयरफोर्स के अलावा डीआरडीओ और इसरो को भी शामिल किया जाएगा।
300 रुपये नहीं लौटाने पर नाबालिग को नंगा करके बेल्ट से पीटा, कराई परेड
24 Nov, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ठाणे । महाराष्ट के सीएम एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में एक नाबालिग की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 300 रुपये का कर्ज नहीं चुकाने पर एक नाबालिग को जमकर प्रताड़ित किया गया। उसके कपड़े उतारकर नंगा किया गया और बेल्ट से पिटाई की गई। इतना ही नहीं दबंगो ने 17 साल के लड़के को नंगा करके घुमाया। यह घटना ठाणे के कलवा उपनगर में जामा मस्जिद के पास सार्वजनिक रूप से हुई। बताया जा रहा है कि तौसीफ खानबंदे और सामिल खानबंदे नाम के दो व्यक्ति पास के अन्नपूर्णा बिल्डिंग में नाबालिग लड़के के घर में घुस गए। दोनों ने नाबालिग पर ब्लूटूथ डिवाइस की चोरी का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने 300 रुपये उधारी वापस करने की मांग की। लड़के ने आरोपों से इनकार किया और पैसे देने से भी इनकार कर दिया, लेकिन वे अड़े रहे। दोनों लड़के उस नाबालिग को पास की मस्जिद की ओर ले गए। वहां उसकी पिटाई की गई जबकि सामिल ने पीछे से घटना का वीडियो बनाया।
इसके बाद दोनों ने लड़के को पकड़ लिया और सार्वजनिक स्थान पर उसे पूरी तरह से नग्न कर दिया। इसके बाद मौका पाकर नाबालिग भागने में कामयाब रहा। बाद में, लड़के ने शिकायत दर्ज कराने के लिए कलवा पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया, लेकिन पुलिस ने मामले में केवल एक सामान्य एनसी (गैर-संज्ञेय) अपराध दर्ज किया। देर रात घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.
बीनू वर्गीज का ध्यान इस ओर गया। कड़ी नाराजगी जताते हुए, उन्होंने वीडियो को ठाणे पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को भेज दिया और अंततः पुलिस उपायुक्त (जोन- I) गणेश एन. गावड़े के निर्देश पर तुरंत एफआईआर दर्ज की गई।
सबसे बड़ा शराब कांड जहां हुआ, वहीं फिर बीमार पड़ने लगे लोग
24 Nov, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छपरा । बिहार में जिस जगह पर सबसे बड़ा शराब कांड हुआ, उसी जगह एक बार फिर लोग बीमार पड़ने लगे हैं। दरअसल छपरा जिले के मसरख में एक बार फिर बड़े शराब कांड की खबर आ रही है। साल 2022 के दिसंबर महीने में यहां शराब कांड में 38 लोगों की मौत हुई थी। सूत्रों के अनुसार इस कांड में करीब 80 लोगों की जान गयी थी। इसके बावजूद यहां शराब खरीद-बिक्री का सिलसिला नहीं थमा और इस बार फिर लखनपुर गांव में एक साथ दो लोगों के शराब पीकर बीमार होने का मामला सामने आया है। बीमार लोगों में सुरेंद्र राम को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है, वहीं एक अन्य की हालत गंभीर देखते हुए मसरख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से छपरा रेफर किया गया है।
घटना के मध्य नजर प्रभावित इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि उत्पाद विभाग ने किसी अन्य मरीज के नहीं मिलने की बात कही है। दोनों मरीजों ने सिवान के सीमावर्ती इलाके में जाकर कहीं शराब का सेवन किया था। वहां से आने के बात दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी तब परिजन उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां से उन्हें पटना रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग बीमार लोगों की हालत पर नजर बनाए हुए है। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम इलाके में सर्वे कर रही है। लेकिन कहीं से किसी अन्य की बीमार होने की सूचना नहीं है। यहां गौरतलब है कि 2022 के दिसंबर महीने में मशरक और आसपास के इलाके में अचानक जहरीली शराब पीने से एक के बाद एक 38 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शराब के धंधे से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन इसके बावजूद भी यह सिलसिला नहीं रुका। वहां शराब अभी भी बिक रही है जिसका सेवन कर लोग लगातार बीमार हो रहे हैं।
घुसपैठ की कोशिश में मारे गए 25 आतंकी, जबकि सालभर में 15 जवान हुए शहीद
24 Nov, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू । सीमा पार से इस साल जम्मू के तीन जिलों से घुसपैठ की कोशिश करने वाले 25 आतंकवादी मारे गये जबकि 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए । इस दौरान 22 आम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी । आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि
अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि इन इलाकों में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की जाती है। जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को शुरू हुई मुठभेड़ में जम्मू के राजोरी इलाके में दो सैन्य अधिकारी समेत सेना के चार कर्मी शामिल हैं, जो राजोरी जिले के बाजीमल इलाके में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में अपनी जान गंवा बैठे।
इससे पहले 20 अप्रैल और 5 मई को पुंछ के मेंढर इलाके और राजोरी के कांडी जंगल में घात लगाकर किए गए हमलों में पांच कमांडो सहित 10 सैनिकों की जान चली गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, इस साल जनवरी से अब तक सीमावर्ती जिलों राजोरी और पुंछ और पास के रियासी जिले में आतंकवाद संबंधी हिंसा में 47 मौतें हो चुकी हैं। इस साल राजोरी में जहां सात आतंकवादियों मारे गए वहीं 10 सुरक्षाकर्मी शहीद हो हुए। जबकि 24 आम लोगों ने अपनी जान गंवाई। उधर पुंछ जिले में 15 आतंकवादी मारे गए जबकि पांच सुरक्षाकर्मी बलिदान हो गए। रियासी जिले में तीन आतंकी मारे गए।
लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गये
24 Nov, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गये. लश्कर के कमांडर ने अफगानिस्तान में प्रशिक्षण हासिल किया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी .
अधिकारी ने बताया कि रात भर के विराम के बाद आज सुबह गोलीबारी फिर से शुरू हो गई, जिसमें दोनों आतंकवादी मारे गये . उन्होंने बताया कि यह अभियान अब अपने अंतिम चरण में है . इससे पहले दिन में, एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि एक पाकिस्तानी आतंकवादी मुठभेड़ में मारा गया है . बाद में अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य आतंकी को मार गिराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मदद से इलाके की घेराबंदी कर दी गयी और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकी घने जंगली इलाके की ओर न भाग सकें.
मुठभेड़ में मारे गये पाकिस्तानी आतंकी के बारे में प्रवक्ता ने बताया कि उसकी पहचान क्वारी के तौर पर की गयी है . वह पाकिस्तान का नागरिक है और कुख्यात आतंकवादी है. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उसे पाकिस्तान और अफगान मोर्चे पर प्रशिक्षित किया गया था. वह लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकियों में शुमार था . पुलिस ने बताया कि लश्कर का शीर्ष कमांडर क्वारी पिछले एक साल से अपने समूह के साथ राजौरी-पुंछ क्षेत्र में सक्रिय था. उन्होंने यह भी बताया कि मारा गया आतंकी डांगरी और कंडी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है.
प्रवक्ता ने कहा कि क्वारी को क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए भेजा गया था और वह ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने में माहिर था. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है . बुधवार को मुठभेड़ में विशेष बल के दो कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी . धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो अन्य जवान घायल हो गए थे. मुठभेड़ के दौरान घायल हुये दो जवानों - एक मेजर और एक जवान- को उधमपुर स्थित सेना के कमांड अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है.
ओल्ड पेंशन स्कीम को शीघ्र लागू करेगी केंद्र सरकार?
23 Nov, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। केंद्र सरकार ने इसके लिए एक कमेटी बनाई थी।जिसने विभिन्न राज्यों में जाकर कर्मचारी संगठनों और राज्य सरकार से बात कर ली है।पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को यह समझ में आ गया है, कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर उसे जल्द ही निर्णय करना पड़ेगा। इसके संकेत भी मिलना शुरू हो गए हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े अनुवांशिक संगठन भारतीय मजदूर संगठन द्वारा नई दिल्ली में बुधवार को 1 दिन का प्रदर्शन किया है।सरकार ओल्ड पेंशन स्क्रीम को लागू करने के पहले संघ के अनुवांशिक संगठन भारतीय मजदूर संघ को इसका श्रेय देने की तैयारी कर रही है। ताकि इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हो। भारतीय जनता पार्टी भी ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर जल्द ही उसके समर्थन मे आगे आ सकती है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी ओल्ड पेंशन स्कीम से नई ओल्ड पेंशन स्कीम मैं, सरकार कुछ संशोधन करेगी।संशोधन के साथ ही पुरानी ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की तैयारी की जा रही है।
कार्तिक पूर्णिमा पर रात 1 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा सोमनाथ मंदिर
23 Nov, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिर सोमनाथ | जिले के प्रभास पाटन में प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव के सानिध्य में कार्तिक पूर्णिमा के मेला का शुभारंभ हो गया है| पांच दिन चलनेवाले इस मेले में आनेवाले श्रद्धालु रात 11 बजे तक भगवान सोमनाथ के दर्शन कर सकेंगे| जबकि कार्तिक पूर्णिमा को रात 1 बजे तक भगवान सोमनाथ का मंदिर दर्शनार्थियों के खुला रहेगा| दिवाली के बाद देव उठनी एकादशी के बाद देव देवाली तक गुजरात में कई जगह मेला का आयोजन किया जाता है| ऐसा ही एक मेला गिर सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन में भगवान सोमनाथ के सानिध्य में लगता है| 1955 से आयोजित किए जा रहे सोमनाथ के पारंपरिक कार्तिक पूर्णिमा के मेला का गिर सोमनाथ जिले के कलेक्टर ने शुभारंभ कराया| कार्तिक पूर्णिमा के मेला में चतुदर्शी तक श्रद्धालु रात 11 बजे तक भगवान सोमनाथ के दर्शन कर सकेंगे| जबकि कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु रात 1 बजे तक भगवान सोमनाथ के दर्शन कर सकेंगे| कार्तिक पूर्णिमा की रात भगवान सोमनाथ की महापूजा और महाआरती की जाएगी| माना जाता है कि सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के स्थापक चंद्रदेव कार्तिक पूर्णिमा की मध्य रात्रि को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग शिखर पर ऑआते हैं और अपना शीतल प्रकाश फैलाते हैं, जिसे अमृत वर्षा योग भी कहा जाता है| सोमनाथ का पारंपरिक कार्तिक पूर्णिमा के मेला प्रभास पाटन के त्रिवेणी संगम के निकट गोलोकधाम स्थित हेलिपेड ग्राउंड पर किया गया है| इस मेला में विभिन्न खाद्य स्टॉल, बच्चों के लिए खिलौने और 3डी प्रोजेक्टर शो/चंद्रयान-3, टोराटोरा, ब्रेकडांस जैसी सवारी सहित अन्य बिक्री स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने हैं। पांच दिनों तक चलने वाले मेले में इंडेक्स-सी सेक्शन के हस्तशिल्प और गृह उद्योग, जेल कैदियों के भजिया स्टाल, सेल्फी प्वाइंट, पंचदेव मंदिर, सोमनाथ एट 70 प्रदर्शनी, सूचना विभाग की स्टालों के साथ-साथ हर दिन प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
सुरंग के बाहर एंबुलेंस तैनात है, किसी भी वक्त सुरंग से बाहर आ सकते हैं मजदूर
23 Nov, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तरकाशी । उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी है। ताजा खबर यह है कि रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है। ऑपरेशन में जुटी टीम मजदूरों से चंद मीटर दूर है। किसी भी वक्त अच्छी खबर आ सकती है। सुरंग के बाहर एंबुलेंस तैनात है, ताकि मजदूरों को तत्काल स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाई जा सके।मशीन में खराबी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई है। मशीन सुधारने के लिए एक्सपर्ट्स बुलाए गए हैं। इस बीच, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह भी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी थोड़ी देर में पहुंचेंगे।
आखिरी बाधा भी पार
मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पाइप के अंदर मुड़कर बाधा बने स्टील को अब हटा दिया गया है। हम 45 मीटर के निशान से 6 मीटर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आगे हमारे रास्ते में और कोई रुकावट नहीं होगी। - भास्कर खुल्बे, प्रधान मंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार
पाइप से तैयार की जा रही निकासी सुरंग के आगे का करीब तीन फिट हिस्सा हल्का मुड़ गया है। जिसको काटा जाना है। उसके बाद सही एलाइनमेंट पर 800 एमएम का पाइप डाला जाना है। यहां से करीब तीन से पांच मीटर की दूरी पर सुरंग में फंसे 41 श्रमिक 12 दिन से बाहर निकलने हैं। 12 नवंबर को सुबह खदान का एक हिस्सा ढहने से 41 मजदूर फंस गए थे। तब से अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।उत्तरकाशी के सिल्कयारा स्थित सुरंग ढहने वाली जगह पर बचाव और राहत अभियान तेज है। बचाव दल ने 45 मीटर की गहराई तक स्टील का चौड़ा पाइप लगाने में सफलता हासिल की है। मलबे के दूसरी ओर फंसे श्रमिकों तक पहुंचने के लिए बचावकर्मियों को कुल मिलाकर लगभग 57 मीटर तक ड्रिलिंग करना है। अधिकारियों के मुताबिक, मलबे में 39 मीटर तक 800 व्यास वाले स्टील पाइप डाले गए हैं।
भारत को अपने आर्थिक विकास के लिए 24x7 बिजली की उपलब्धता की आवश्यकता है: मंत्री आर.के.सिंह
23 Nov, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने थर्मल पावर क्षमता वृद्धि की समीक्षा करने और उद्योग को उनके सामने आने वाली किसी भी समस्या को दूर करने में सुविधा प्रदान करने के लिए 21 नवंबर, 2023 को नई दिल्ली में विद्युत क्षेत्र के हितधारकों के साथ परस्पर बातचीत की। बैठक में विद्युत मंत्रालय, राज्य सरकारों, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम जैसे एनटीपीसी, आरईसी, पीएफसी, साथ ही बीएचईएल जैसे अन्य सार्वजनिक उपक्रम के अधिकारी और स्वतंत्र बिजली उत्पादकों तथा विक्रेताओं सहित उद्योग भागीदार शामिल हुए।
विद्युत मंत्री ने सार्वजनिक उपक्रमों और उद्योग को संबोधित करते हुए, सभी को वर्ष 2031-32 तक 80 गीगावॉट थर्मल पावर क्षमता जोड़ने के सरकार के निर्णय के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह देश की बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए क्यों महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “अर्थव्यवस्था की तीव्र वृद्धि के कारण देश में बिजली की मांग अभूतपूर्व दर से बढ़ी है। भारत को अपने आर्थिक विकास के लिए 24x7 बिजली की उपलब्धता की आवश्यकता है; और हम अपने विकास के लिए बिजली की उपलब्धता से कोई समझौता नहीं करने जा रहे हैं। यह बिजली केवल नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से प्राप्त नहीं की जा सकती।
सुप्रीम कोर्ट ईडी की शक्तियों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई जारी रखेगा
23 Nov, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में आज धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत ईडी की शक्तियों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले पर सुनवाई जारी रखेगा। अदालत ने कहा कि वह सॉलिसिटर जनरल से सहमत या असहमत हो सकते हैं लेकिन उनको सुनवाई शुरू करने दी जाए। जिन याचिकाओं पर अदालत सुनवाई कर रहा है इनको कई मनी लॉन्ड्रिंग मामलों के आरोपियों ने दायर किया है। केंद्र की तरफ से एसजी तुषार मेहता ने यह कहते हुए आपत्ति जताई थी कि पहले याचिकाओं में केवल 2 प्रावधानों की वैधता को चुनौती दी गई थी, लेकिन अब कई अन्य प्रावधानों को चुनौती दी गई है। धन शोधन निवारण अधिनियमवर्तमान में देश के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कानून है।
मामले में याचिकाकर्ता की ओर से पेश कपिल सिब्बल ने कहा यह जब्ती आपके दोषी ठहराए जाने के बाद अभियोजन की सहायता के लिए है, लेकिन, विजय मदनलाल मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम की व्याख्या एक नियामक कानून के रूप में करते हैं। जब आपकी संपत्ति कुर्क हो जाती है, आपका बैंक खाता जब्त हो जाता है, एक व्यापारी का व्यवसाय समाप्त हो जाता है। आपके पास इस तरह के कठोर प्रावधान नहीं हो सकते।
एसजी तुषार मेहता ने कहा, एक राष्ट्र के रूप में हमें गर्व होना चाहिए कि एक ऐसा प्रावधान है जो जब्त की गई संपत्ति को वैध हित के साथ दावेदारों को वापस करने की अनुमति देता है। विशेषकर बैंक धोखाधड़ी के मामलों में पीड़ितों को लगभग 17,000 करोड़ रुपये की राशि लौटाई गई है।
सिब्बल ने कहा, मैं 35 साल से सांसद हूं, और यहां तक कि विपक्ष में भी। ऐसा कानून कभी नहीं देखा। जस्टिस बेला त्रिवेदी ने पूछा कि, 2002 में जब यह कानून बना था तो आप विपक्ष में थे?
सिब्बल ने कहा, यह उचित नहीं है, हो सकता है कि इसे एक सरकार द्वारा अधिनियमित किया गया हो और एक सरकार द्वारा संशोधित किया गया हो, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि इसे इस तरह से लागू किया जाएगा। बाद के संशोधन समस्या हैं।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगी 29 निर्माणाधीन सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट
23 Nov, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश भर में सभी 29 निर्माणाधीन सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट करने का फैसला किया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से जारी एक प्रेस नोट में इस फैसले का खुलासा किया गया है।
साथ ही, देश में सुरंग निर्माण की प्रक्रिया को और मजबूत और कारगर बनाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग भी साइन किया है। इस समझौते के तहत केआरसीएल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडियाकी परियोजनाओं के लिए सुरंग निर्माण और ढलान स्थिरीकरण से संबंधित डिजाइन, ड्राइंग और सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा से जुड़ी विशेषज्ञ सेवाएं मुहैया कराएगा।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के विशेषज्ञों की एक टीम के साथ-साथ अन्य सुरंग विशेषज्ञों के साथ सभी 29 निर्माणाधीन सुरंग परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे और सात दिनों के भीतर सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेंगे।
देश में 29 निर्माणाधीन सुरंगों की लम्बाई लगभग 79 किलोमीटर है। इनमें 12 निर्माणाधीन सुरंगें हिमाचल प्रदेश में, छह जम्मू और कश्मीर में, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान में दो-दो और मध्यप्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और दिल्ली में एक-एक सुरंग है।