मनोरंजन
अल्लू अर्जुन और सनी देओल के बाद, 2024 के लीडिंग मैन बने कार्तिक आर्यन
5 Dec, 2024 05:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Kartik Aaryan Leading Man: हर साल, GQ इंडिया उन पुरुषों को सम्मानित करता है जो सिनेमा में अपनी शानदार अदाकारी, आकर्षण और असर से सबका दिल जीत लेते हैं. ये लीडिंग मैन न सिर्फ अपने क्राफ्ट में गेम-चेंजर हैं, बल्कि पॉप कल्चर के आइकॉन भी हैं जिनका असर सिल्वर स्क्रीन से कहीं आगे तक फैला हुआ है. ये परंपरा हर साल के सबसे पॉपुलर, सफल और भरोसेमंद सुपरस्टार्स को सेलिब्रेट करती है, जो बॉक्स ऑफिस और लोगों के दिलों पर राज करते हैं.
तो चलिए, हम उन शानदार टैलेंट्स पर नजर डालते हैं जिन्होंने पिछले तीन सालों में यह प्रतिष्ठित सम्मान हासिल किया है:
2022: अल्लू अर्जुन
बीस सालों की शानदार फिल्मी करियर के साथ, अल्लू अर्जुन हमेशा ही इंडियन सिनेमा में एक बड़ा नाम रहे हैं. लेकिन 2022 ने उनके करियर में एक बड़ा बदलाव लाया, खासकर पुष्पा: द राइज – पार्ट 1 में उनकी अदाकारी ने उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. इस फिल्म ने उन्हें ग्लोबल पहचान दिलाई और वो अब सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में एक खास पहचान रखते हैं. चाहे उनकी दमदार एक्टिंग हो या इंटरनेट पर धूम मचाने वाले डांस मूव्स, अल्लू अर्जुन एक फेनोमेनन बन गए हैं. दुनियाभर के फैंस ने उनके स्टाइल को अपनाया है, खासकर उनके आइकॉनिक हुक स्टेप्स और अंदाज को. पुष्पा: द रूल के आने के साथ, अल्लू अर्जुन का जादू अभी खत्म नहीं हुआ है. इस तरह से वो सिर्फ बाउंड्रीज ही पार नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह ग्लोबल सुपरस्टार होने का मतलब बदल रहे हैं.
2023: सनी देओल
जिस साल पुराने स्टार्स की बॉक्स ऑफिस पावर पर सवाल उठ रहे थे, सनी देओल ने एक बड़ी हिट दी. गदर 2, जो उनकी फेमस फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है, ने उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े, और इस तरह से साल की मोस्ट सरप्राइजिंग ब्लॉकबस्टर बनाकर सामने आई. चार दशकों बाद, सनी देओल ने साबित कर दिया कि उनका दर्शकों से इमोशन से भरा जुड़ाव आज भी मजबूत है. तारा सिंह के रूप में उनकी परफॉर्मेंस ने फिर से दर्शकों के दिलों को छुआ है, और अलग-अलग पीढ़ियों के फैंस थिएटर में आकर उस जादू को फिर से जीने पहुंचे. 2023 में देओल की सफलता सिर्फ बॉक्स ऑफिस की जीत नहीं थी, बल्कि यह एक दिल से जुड़ी याद दिलाने वाली बात थी कि एक स्टार और उसके दर्शकों के बीच का बंधन हमेशा कायम रहता है.
2024: कार्तिक आर्यन
इस साल, कार्तिक आर्यन ने साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक नेशनवाइड स्टार नहीं हैं, बल्कि एक मजबूत लीडिंग एक्टर भी हैं. भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद, जिसने दुनिया भर में ₹400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, कार्तिक ने ₹200 करोड़ क्लब में सबसे कम उम्र के मेंबर के रूप में एंट्री की है. उनकी वर्सेटिलिटी चंदू चैंपियन में और भी ज्यादा निखरकर सामने आई, जहां उन्होंने शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण भूमिका में क्रिटिक्स से तारीफें बटोरीं हैं. कार्तिक की लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफलता और साथ ही क्रिटिक्स से तारीफें हासिल करने की काबिलियत उन्हें एक असली ऑल-राउंडर बनाती है. रोमांटिक कॉमेडी सोनू के तितु की स्वीटी से लेकर इमोशनल ड्रामा सत्य प्रेम की कथा तक, कार्तिक की फिल्मोग्राफी उतनी ही अलग है जितनी उनकी फैन फॉलोइंग. उनकी पॉपुलैरिटी नए ऊंचाइयों तक पहुंच चुकी है, जो उनके और उनके दर्शकों के बीच खास बॉन्ड को दिखाता है. कहना होगा की वह इस पीढ़ी के आइकन के रूप में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.
अल्लू अर्जुन के कल्चरल इनफ्लुएंस से लेकर सनी देओल की हमेशा रहने वाली धरोहर और कार्तिक आर्यन की तेजी से बढ़ती पॉपुलैरिटी तक, ये GQ लीडिंग मेन सुपरस्टारशिप की बदलती परिभाषाओं का उदाहरण हैं और दुनियाभर में करोड़ों लोगों को प्रेरित करते हैं. आइए, इन आइकॉन्स को सेलिब्रेट करें, जो हमें यह याद दिलाते हैं कि हम फिल्मों को क्यों पसंद करते हैं.
Pushpa 2: इस धमाकेदार सीन से फिल्म को मिल सकता है 2000 करोड़ रुपये का कलेक्शन, वीडियो हुआ वायरल
5 Dec, 2024 04:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Pushpa 2: 'पुष्पा 2' ने तो रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. वैसे फिल्म का क्रेज रिलीज से पहले दी दर्शको के दिलो-दिमाग पर चढ़ गया था. इसका अदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए इसके धड़ाधड़ टिकट बिके थे. वहीं पर्दे पर दस्तक देते ही फैंस ने अपने सुपस्टार की फिल्म का जश्न मनाया.फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई है. वहीं सिनेमाघरों के अंदर इसके हर एक सीन पर तालियां और सीटियां बज रही हैं, हालांकि एक सीन ने तो दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए हैं. इस सीन की बदौलत अब कहा जा रहा है कि ये फिल्म 2000 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
किस सीन के चलते 2000 करोड़ कमा सकती है पुष्पा 2
पुष्पा 2 के यूं तो सभी सीन जबरदस्त हैं लेकिन एक सीन ने पूरा मजमा लूट लिया है. इस सीन में अल्लू अर्जुन साड़ी पहने धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनका स्टाइल, उनका स्वैग सब कुछ रौंगटे खड़े कर देने वाला है. इस सीन पर थिएटर्स सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे. वहीं इस सीन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, “ मेरे शब्दों को मार्क कर लीजिए, पुष्पा 2 का ये सीन इस फिल्म को 2000 करोड़ तक ले जाने वाला है. नॉर्थ में मेरे थिएटर में फैंस क्रेजी हो गए हैं. अल्लू अर्जुन यहां पीक पर हैं.”
'पुष्पा 2' ने ओपनिंग डे पर मचाया बवाल
'पुष्पा 2' ने एडवांस बुकिंग में ही धमाल मचा दिया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के प्री टिकट सेल में 91.24 करोड़ के करीब कमाई की थी जबकि ब्लॉक सीटों के साथ इसने 105.67 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं सिनेमाघरों में रिलीज होते ही इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म पर पहले दिन नोटों की बरसात हो रही है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन दोपहर तीन बजे तक 58.47 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. रात तक इस नंबर कई करोड़ जुड़ने की उम्मीद है. इसी के साथ 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की ओर है.
हिना खान हॉस्पिटल में, यूरिन बैग के साथ शेयर की तस्वीरें, फैंस ने दी शुभकामनाएं
5 Dec, 2024 04:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Hina Khan Photos: टीवी एक्ट्रेस हिना खान पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. एक्ट्रेस स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस मुश्किल समय में भी हिना खुद को खुश और मोटिवेट रखने की कोशिश करती हैं. वो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर मुश्किल पलों को शेयर करती रहती हैं. हिना की बातें सुनकर उनके फैंस भी इमोशनल हो जाते हैं. इसी बीच हिना ने हॉस्पिटल से अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसे देखकर फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
हिना ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो हॉस्पिटल के कॉरिडोर में खड़ी हैं. बैक पोज देती हुईं हिना ने हाथ में यूरिन बैग पकड़ा हुआ है. फोटो में हिना का चेहरा नहीं दिख रहा है. मगर उनके इमोशन्स को फैंस समझ रहे हैं.
फैंस ने किया मोटिवेट
हिना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'हीलिंग के इन कॉरिडोर से गुजरते हुए... एक समय में एक कदम. आभार, आभार और सिर्फ आभार. दुआ.' हिन के इस पोस्ट को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. हिना के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- मैं वॉरियर का बैक शॉट देख सकती हूं. दूसरे ने लिखा- ढेर सारा प्यार. एक ने लिखा- जल्दी जल्दी ठीक हो जाओ. आरती सिंह ने लिखा- भगवान तुम्हारे साथ खड़े हैं और तुम्हारे साथ ही स्टेप ले रहे हैं.
हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में हिना बिग बॉस 18 में गई थीं. जहां वो कंटेस्टेंट से बात करती हुई नजर आईं थीं. वीकेंड के वार में उन्होंने सलमान खान से बात की थी. जहां पर दोनों ने शो से जुड़ी कई पुरानी यादें भी ताजा की थीं. हिना ने शो में कंटेस्टेंट से कई टास्क भी करवाए थे. हिना के साथ बहुत सारे लोग खड़े हुए हैं. उनके फैंस उनके लिए दुआ मांगते रहते हैं.
OTT Release: आलिया भट्ट की 'जिगरा' और विक्की-विद्या का वीडियो, ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में
5 Dec, 2024 04:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
OTT Release This Week: मूवी लवर्स के लिए ये हफ्ता बहुत ही शानदार होने वाला है. जिन फिल्मों का वो बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. सिनेमाघरों पर रिलीज होने के बाद ये फिल्में अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. इसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई फिल्में शामिल हैं. जब आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट पता चलेगी तो आप खुशी से नाच उठेंगे. ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं.
जिगरा
आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी मगर आलिया की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. इस फिल्म में एक बहन की कहानी दिखाई गई थी जो अपने भाई को बचाने के लिए बहुत कुछ कर गुजरती है. ये फिल्म 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ये फिल्म बहुत मजेदार है. फिल्म में एक मैरिड कपल की कहानी दिखाई गई है जिनकी प्राइवेट वीडियो की सीडी चोरी हो जाती है. ये फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
तनाव सीजन 2
इस वेब सीरीज का पहला पार्ट सितंबर में रिलीज हुआ था. अब इसका दूसरा पार्ट आ रहा है. ये सीरीज 6 दिसंबर को सोनीलिव पर रिलीज होने जा रही है. सीरीज में मानव विज, गौरव अरोड़ा, कबीर बेदी, रजत कपूर और एकता कौल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
अमरन
ये तमिल फिल्म एक मेजर की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में साई पल्लवी, शिवाकार्तिकेयन, भुवन अरोड़ा और राहुल बोस अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
अग्नि
ये कहानी एक फायरमैन की है जो एक मुश्किल को सॉल्व करने की कोशिश करते हैं. फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और जितेंद्र जोशी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी.
शाहरुख खान की पेरेंट्स की लव स्टोरी: खून देकर बचाई थी जान
5 Dec, 2024 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Shah Rukh Khan Parents Love Story: किंग खान कई सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उन्हें ऐसे ही रोमांस किंग नहीं कहा जाता है. उन्होंने अपनी ऐसी इमेज बनाई है. शाहरुख प्रोफेशनल लाइफ में तो रोमांस के किंग है ही मगर पर्सनल लाइफ में भी वो कुछ कम नहीं हैं. शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं. शाहरुख की लव स्टोरी के बारे में तो हर कोई जानता है मगर क्या आपको उनके पेरेंट्स की लव स्टोरी के बारे नें पता है? अपने पेरेंट्स की लव स्टोरी के बारे में शाहरुख खान ने खुद खुलासा किया था. ये लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
शाहरुख खान ने एक बार अनुपम खेर के शो में अपने पेरेंट्स की लव स्टोरी के बारे में बताया था. शाहरुख ने कहा था- उनकी लव स्टोरी बेहद अमेजिंग थीं. मेरे जो वालिद साहब थे वो कजिन ब्रदर हैं जनरल शाहनवाज के. शाहनवाज साहब रिलेटिड हैं पेशावर से. मेरे फादर उनके साथ इंडिया गेट पर रात को वॉकिंग करते थे उस जमाने में.
ऐसे हुई थी मां से मुलाकात
शाहरुख खान ने आगे कहा- मेरी जो मदर हैं वो अपने फादर जो चीफ इंजीनियर थे कर्नाटक स्टेट के. वो ड्राइव पर इंडिया गेट देखने आए थे. उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट में कार उल्टी हो गई थी तो इन दोनों पठानों ने उसे सीधा किया था. जो फैमिली थी उसके अंदर उसमें मेरी मदर, उनकी एक बहन और फादर थे. उन्हें हॉस्पिटल ले गए. उनके फादर ठीक थे लेकिन मेरी मां की याद्दाश्त चली गई थी और उन्हें ब्लड चाहिए था. मेरे फादर का जो ब्लड था वो उनसे मिलता था. तो मेरे फादर रोज उनको मिलने जाते थे और खाना देते थे बात करते थे. उसी में उनका प्यार हो गया.
मां की हो गई चुकी थी सगाई
शाहरुख ने कहा कि उस समय मेरी मां की किसी और से सगाई हो चुकी थी. फादर साहब ने कहा मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं. वो समझे जिसकी सगाई नहीं हुई है उससे क्योंकि उनकी चार बेटियां थीं. पहली वाली तो इंगेज्ड थी. मगर उन्होंने कहा नहीं-नहीं मुझे इन्हीं से शादी करनी है. हालांकि उनका एज डिफरेंस उस जमाने में माना नहीं जाता था मगर 13 साल का था.
म्यूजिकल टूर से पहले कानूनी पचड़े में फंसे करण औजला, जानें विवाद की पूरी कहानी
4 Dec, 2024 05:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'बैड न्यूज' के गाने 'तौबा-तौबा' से अपनी सुरीली आवाज से जादू चलाने वाले पंजाबी सिंगर करण औजला जल्द ही एक म्यूजिकल टूर पर निकल रहे हैं। तौबा-तौबा के अलावा औजला ने पंजाबी इंडस्ट्री को कई हिट नंबर दिए हैं। इस बीच, औजला अपने इंडिया टूर 'इट वाज ऑल ए ड्रीम टूर' को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, जो 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में शुरू होगा। हालांकि, शो से पहले ही गायक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिंगर के खिलाफ चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज हुई है।
कॉन्सर्ट से पहले सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज
पेशे से प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर ने गायक के संगीत कार्यक्रमों के खिलाफ याचिका दायर की है। व्यक्ति द्वारा दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि करण का म्यूजिक शराब, ड्रग्स और हिंसा का महिमामंडन करता है, इसके साथ ही हानिकारक सामग्री को बढ़ावा देता है। जानकारी के मुताबिक, प्रोफेसर ने करण से रिक्वेस्ट की है कि वह अपने कॉन्सर्ट के दौरान चित्त कुर्ता, फ्यू डेज, अधिया, बंदूक, अल्कोहल 2 और गैंगस्टा जैसे ट्रैक परफॉर्म न करें। उन्होंने कहा कि ये गाने लोगों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।
सिंगर को दी चेतावनी
शिकायतकर्ता पंडितराव धरनेवर ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर औजला ने अपने संगीत कार्यक्रम में ये गाने परफॉर्म किए, तो वह चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि कॉन्सर्ट आयोजित करने की अनुमति देने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
दिलजीत दोसांझ को भी मिला था कानूनी नोटिस
गौरतलब है कि सिर्फ औजला ही नहीं बल्कि ग्लोबल सेंसेशन दिलजीत दोसांझ को भी कुछ दिन पहले कानूनी नोटिस मिला था. पंजाबी गायक अपने हैदराबाद संगीत कार्यक्रम के लिए तैयारी कर रहे थे, जब तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को शराब आधारित गाने न गाने और प्रचार करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा।
करण औजला का संगीत कार्यक्रम
करण औजला के कॉन्सर्ट की बात करें तो यह 7 दिसंबर को शुरू होगा और 21 दिसंबर तक चलेगा। 'इट वाज ऑल ए ड्रीम' नाम के इस टूर की तरह, करण औजला कई बड़े शहरों में परफॉर्म करेंगे, जिनमें चंडीगढ़, दिल्ली और मुंबई जैसे शहर शामिल हैं।
नरगिस फाखरी ने अपनी बहन से तोड़ा रिश्ता, डबल मर्डर मामले में नाम जुड़ा
4 Dec, 2024 05:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'रॉकस्टार' फेम नरगिस फाखरी अपनी बहन आलिया को लेकर इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। नरगिस की बहन आलिया फाखरी पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी फीमेल फ्रेंड अनास्तासिया के मर्डर का आरोप है। मंगलवार को अभिनेत्री की बहन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। आलिया पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी फीमेल फ्रेंड को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है। फिलहाल आलिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये खबर सामने आते ही हर तरफ हलचल पैदा हो गई। इस बीच नरगिस फाखरी के अपने बहन आलिया से रिश्ते को लेकर भी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
आलिया से 20 साल से कॉन्टैक्ट में नहीं हैं नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी पिछले 20 सालों से अपनी बहन आलिया के संपर्क में नहीं हैं। एक्ट्रेस से जुड़े सोर्स ने इंडिया टुडे को यह जानकारी दी और बताया कि नरगिस अपनी छोटी बहन आलिया से 20 साल से किसी संपर्क में नहीं हैं और ना ही दोनों की बातचीत होती है। हालांकि, उन्हें भी इसकी जानकारी न्यूज के जरिए हुई। दूसरी तरफ नरगिस की मां ने बेटी के खिलाफ लगे आरोपों पर जरूर रिएक्ट किया है।
आलिया पर लगे आरोपों पर उनकी मां की प्रतिक्रिया
नरगिस की मां ने अपनी छोटी बेटी पर लगे आरोपों पर कहा- 'मुझे नहीं लगता कि वह किसी की हत्या कर सकती है। वो ऐसी इंसान थी जो सबका ख्याल रखती थी। उसने हमेशा सबकी मदद की है।'नरगिस की मां ने आगे ये भी दावा किया कि आलिया ओपिओइड की लत से जूझ रही थी, जो शायद इस घटना की वजह बनी।
आलिया को हो सकती है उम्रकैद की सजा
बता दें नरगिस फाखरी की बहन आलिया पर डबल मर्डर का आरोप है। उन पर एक दो मंजिला गैराज में आग लगाकर अपने एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी फीमेल फ्रेंड अनास्तासिया को मारने का आरोप लगा है। ये घटना न्यूयॉर्क के क्वींस में हुई, जिसमें एडवर्ड और उनकी दोस्त अनास्तासिया बुरी तरह झुलस गए। आलिया पर पहली डिग्री में हत्या और दूसरी में हत्या के चार मामलों में आरोप लगे हैं। उन पर ग्रैंड जूरी ने आगजनी के भी आरोप लगाए हैं। वकील का कहना है कि अगर आलिया इस मामले में दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में हैं और उन्हें 9 दिसंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।
वो मेरे लिए स्कूल, कॉलेज और... रेखा ने अमिताभ बच्चन को लेकर किया बड़ा खुलासा
4 Dec, 2024 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेखा और अमिताभ बच्चन के प्यार के चर्चे तो सभी ने सुने हैं. उनकी प्रेम कहानी के किस्से कभी न कभी कुरेद दिए जाते हैं. जब रेखा का नाम लिया जाता है तो उनके साथ अमिताभ बच्चन का नाम अनायास ही मुंह पर आ जाता है. इनके लिए भी कहा जाता था कि चाहे फिल्म हो या फिर असल जिंदगी, ये एकदूसरे के लिए ही बने हैं. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और ये आइकॉनिक जोड़ी हमेशा के लिए जुदा हो गई. रेखा और अमिताभ बच्चन ने फिल्म सिलसिला में आखिरी बार साथ में काम किया था, इसके बाद दोनों कभी साथ नजर नहीं आए. हालांकि कुछ साल पहले रेखा ने एक बार फिर कबूला था कि अमिताभ बच्चन उनकी जिंदगी में कितना मायने रखते हैं.
रेखा अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. आज भी जब पूरे साज-शृंगार के साथ लोगों के सामने आती हैं तो उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. रेखा ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो आज भी अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की बहुत बड़ी फैन हैं. रेखा उनको अपना स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी सबकुछ मानती हैं. इसके अलावा रेखा खुद में आए बदलाव का श्रेय भी अमिताभ बच्चन को देती हैं.
ये मेरे लिए नुकसान है
साल 2006 में रेखा ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि सिलसिला के बाद कभी कोई ऐसा मौका नहीं मिला, जिसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ काम कर सकें. रेखा ने कहा, “मेरा ये नुकसान है कि मुझे एक्टर के तौर पर कभी भी अमित जी की ग्रोथ को शेयर करने का मौका नहीं मिल पाया.” रेखा का ये भी कहना था कि सिलसिला के बाद वो उनके साथ कभी काम नहीं कर पाईंं. उन्होंने कहा था कि उनको इसके लिए सही मौके का इंतजार है.
साथ में की ये फिल्में
अमिताभ बच्चन और रेखा ने दो अंजाने, सिलसिला, मिस्टर नटवरलाल, मुकद्दर का सिकंदर, गंगा की सौगंध, अलाप, खून पसीना जैसी तमाम फिल्मों में साथ में काम किया है. ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही जगहों पर इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था.
वो फिल्म, जिसमें अभिषेक बने अमिताभ के पापा, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल
4 Dec, 2024 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमिताभ बच्चन का नाम सुनते ही हर किसी के जहन में ‘शहंशाह’, ‘डॉन’ और ‘कुली’ जैसे शब्द आने लगते हैं. बिग बी एक दिग्गज अभिनेता हैं जिन्हें सदी का महानायक भी कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म में अपने ही बेटे अभिषेक बच्चन के बेटे का रोल प्ले किया था और वो किरदार हमेशा के लिए यादगार बन गया.
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसे रिलीज हुए 15 साल हो गए हैं और इतने सालों में इस फिल्म को आज तक कोई रिप्लेस भी नहीं कर पाया. इसी फिल्म में विद्या बालन ने अमिताभ बच्चन की मां का रोल प्ले किया था और ये उनके लिए प्राउड की बात थी, ऐसा एक्ट्रेस ने खुद कहा था.
इस फिल्म में अभिषेक-विद्या के बेटे बने थे अमिताभ बच्चन
4 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई फिल्म पा का निर्देशन आर बालकी ने किया था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों का नाम शामिल है. फिल्म में बिग बी ने विद्या और अभिषेक के बेटे का रोल प्ले किया था, जिसे एक दुर्लभ बीमारी होती है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और अमिताभ बच्चन का रोल हमेशा के लिए यादगार भी बन गया. इसमें उनका मेकअप ऐसा हुआ था जिसे देखकर पहचानना मुश्किल था कि ये महानायक अमिताभ बच्चन हैं.
पा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और अभिषेक बच्चन स्टारर इस फिल्म में परेश रावल, जया बच्चन औ अरुंधती नाग जैसे कलाकार भी शामिल हुए थे. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म पा का बजट 18 करोड़ रुपये था, जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 46.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म के कुछ गाने जबरदस्त हिट हुए और सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन का लुक चर्चा में था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के इस मेकअप को करने और उतारने में 12 घंटे लगते थे.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक की फिल्में
अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से की थी. वहीं अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अमिताभ बच्चन ने अपने टैलेंट के बल पर इंडस्ट्री में महानायक का टैग हासिल किया है, वहीं अभिषेक बच्चन का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. अगर बात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की साथ में की हुई फिल्मों की करें तो इसमें ‘सरकार’, ‘बंटी और बबली’, ‘सरकार 3’ और ‘झूम बराबर झूम’ जैसे नाम शामिल हैं.
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी आज, 650 करोड़ के वेन्यू में होगा विवाह
4 Dec, 2024 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी पिछले लंबे वक्त से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. लेकिन आज वो वक्त आ गया है जब ये जड़ी हमेशा-हमेशा के लिए एक हो जाएगी. 4 दिसंबर को ये जोड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रही है. चैतन्य और शोभिता की शादी की पूरी हो चुकी हैं. इस शादी को खास बनाने के लिए बेहद खास इंतजाम भी किए गए हैं, जिस वेन्यू में दोनों शादी करने जा रहे हैं उसकी कीमत करीब 650 करोड़ बताई जा रही है.
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में हो रही है, जो हैदराबाद के बंजारा हिल्स में 22 एकड़ में फैला है. अब तक इस स्टूडियो में 60 से ज्यादा फिल्में बन चुकी हैं. इस स्टूडियो में खासतौर पर टॉलीवुड की फिल्में बनती हैं. देश के सबसे बड़े स्टूडियो में अन्नपूर्णा स्टूडियो की गिनती की जाती है. एक रिपोर्ट की माने तो स्टूडियो की इस जमीन को चैतन्य के दादा नागेश्वर राव ने 1976 में खरीदा था.
650 करोड़ का शादी का वेन्यू
इस जमीन को नागेश्वर राव ने 7500-8500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदा था. रिपोर्ट के अनुसार अन्नपूर्णा स्टूडियो की कीमत आज के हिसाब से 30 करोड़ रुपये प्रति एकड़ बताई जा रही है, यानी पूरी जमीन का हिसाब लगाया जाए तो इसकी कीमत करीब 650 करोड़ तक होगी. इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि चैतन्य अपनी शादी के लिए अपने दादा का ‘पांचा’ पहनने वाले हैं, इस तरह से वो अपने खास दिन पर अपने दादा की मौजूदगी को महसूस करना चाहते हैं.
‘पांचा’ एक ट्रेडिशनल अटायर है जो आंध्र प्रदेश के कल्चर में काफी अहमियत रखता है. ये अक्सर दुल्हे शादियों में पहनते हैं. इसे दुल्हे के कुर्ते या शर्ट के साथ पहना जाता है. माना जा रहा है कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी में घर-परिवार के साथ-साथ बेहद क्लोज फ्रेंड ही होंगे. रिपोर्ट की मानें तो इस शादी में प्रभास, एस.एस. राजामौली और अल्लू अर्जुन भी शिरकत कर सकते हैं.
"विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट की खबरों पर किया स्पष्टीकरण, कहा- ‘मैं संन्यास नहीं ले रहा’"
3 Dec, 2024 04:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म 12th फेल से फैंस के दिल जीतने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने सोमवार को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से जमकर सुर्खियां बटोरीं। इस पोस्ट में उन्होंने एक्टिंग के फील्ड से दूरी बनाए रखने का एलान किया, जिसको एक्टर के बॉलीवुड रिटायरमेंट से जोड़ा गया। अब इस मामले को लेकर 24 घंटे बाद विक्रांत मैसी की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने अपने पोस्ट को लेकर सफाई दी है और बताया है कि क्या सच में वह एक्टिंग के फील्ड से नाता तोड़ रहे हैं या नहीं। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं।
क्या एक्टिंग से सच में संन्यास ले रहे हैं विक्रांत मैसी
सोमवार को विक्रांत मैसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक और 2025 में अपनी आखिरी दो फिल्मों के लेकर बात कही थी। उनके इस पोस्ट के बाद ये चर्चा तेज हो गई कि विक्रांत एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने वाले हैं। लेकिन अब अभिनेता की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।
अब विक्रांत मैसी के इस लेटेस्ट बयान से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वह एक्टिंग को हमेशा-हमेशा के लिए नहीं छोड़ रहें हैं, बल्कि कुछ समय के लिए दूरी बना रहे हैं। हालांकि, नेटिजंस का ये भी मानना है कि ये उनका एक पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है।
विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्में
अपने 17 साल के एक्टिंग करियर में विक्रांत मैसी ने बतौर कलाकार छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी छाप छोड़ी है। इस दौरान उन्होंने छपाक, लुटेरा, 12th फेल, सेक्टर 36 और हाल ही में रिलीज होने वाली द साबरमती रिपोर्ट
गौर किया जाए विक्रांत की अपकमिंग फिल्मों (Vikrant Massey Upcoming Movies) की तरफ तो उनमें आंखों की गुस्ताखियां और जीरो से रिस्टार्ट शामिल हो सकती हैं। लेकिन अभी एक्टर की तरफ से इनकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
"IFFI में फिल्म 'Chola' की धूम, अतुल गर्ग की क्रांतिकारी फिल्म का हुआ प्रीमियर"
3 Dec, 2024 04:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
55वां फिल्म फेस्टिवल इस बार गोवा में आयोजित हुआ। IFFI (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) और उसके साथ आयोजित फिल्म बाजार में इस साल हर तरफ एक ही नाम गूंजा और वो था निर्देशक अतुल गर्ग। निर्देशक इन दिनों अपनी फिल्म 'चोला' और आगामी प्रोजेक्ट 'कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज पार्ट वन' को लेकर चर्चा में हैं। उनका मानना है कि इन फिल्मों के जरिए वो लोगों को ये दिखाना चाहते हैं कि वे आज के समय के सबसे प्रभावशाली और क्रांतिकारी फिल्म निर्माता हैं।
IFFI में किया गया था फिल्म का प्रीमियर
IFFI के मंच से इस बार अतुल गर्ग की 'चोला' का प्रीमियर किया गया। यह फिल्म न केवल दर्शकों को बांधकर रखने में कामयाब रही, बल्कि इसे देखने के बाद मौजूद सभी दर्शकों और विशेषज्ञों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। 'चोला' ने ना केवल कहानी कहने के अपने नए अंदाज से सबको चौंका दिया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि अतुल गर्ग सिनेमा की हर सीमा को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।
कश्मीर के हालातों का एहसास कराएगी फिल्म
IFFI के मंच पर गर्ग ने एक और इतिहास रचा जब उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज पार्ट वन' का ट्रेलर पहली बार गोवा के ग्रैंड याच पर लॉन्च किया। यह अपने आप में एक अनूठा और भव्य आयोजन था। कश्मीर की खूबसूरत घाटियों और एक संवेदनशील कहानी पर आधारित यह फिल्म पहले ही लोगों के बीच उत्सुकता पैदा कर चुकी है।
अतुल गर्ग की फिल्मों की कहानियां दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ती हैं और उन्हें अंदर तक झकझोर देती हैं। 'चोला' और 'कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज' इस बात के उदाहरण हैं कि गर्ग भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 'कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज' में खूबसूरत वादियों वाले कश्मीर के अलग अलग रंग-रूप और रीति-रिवाज को दिखाया जाएगा।
दर्शकों के दिलों तक पहुंचे फिल्म -अतुल गर्ग
IFFI के दौरान, फिल्म विशेषज्ञों और दर्शकों ने गर्ग के काम को भारतीय सिनेमा के लिए एक नई दिशा बताते हुए कहा, "अतुल गर्ग का नाम अब भारतीय सिनेमा की पहचान है। वे केवल फिल्में नहीं बनाते, वे एक अनुभव का निर्माण करते हैं। मैं चाहता हूं कि मेरी हर फिल्म दर्शकों के दिलों तक पहुंचे और कुछ नया सोचने को मजबूर करे।"
गर्ग मानते हैं कि सिनेमा उनके लिए सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि ये वो जरिया है जिसकी मदद से वो समाज, भावनाओं और इंसानी रिश्तों को गहराई को समझकर पर्दे पर दिखाते हैं। फिल्म की शूटिंग लखनऊ, उत्तराखंड और मुंबई में हुई है।
"पुष्पा 2 की टिकट बुकिंग ने मचाई धूम, 'फाइटर' और 'कल्कि 2898 AD' के रिकॉर्ड तोड़े"
3 Dec, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Pushpa 2 Advance Booking in Hindi: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने के लिए तैयार है. फिल्म को रिलीज होने बस दो दिन बचे हैं और इसका क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के चलते सुकुमार द्वारा निर्देशित मास एक्शन ड्रामा के एडवांस बुकिंग में हॉटकेक की तरह टिकट बिक रहे हैं. वहीं प्री टिकट सेल में इस मूवी ने फाइटर और कल्कि 2898 एडी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.
पुष्पा 2 ने हिंदी में टॉप चेन्स में इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
पुष्पा 2: द रूल ने ओपनिंग डे के लिए टॉप थ्री नेशनल चेन्स- पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस में रात 10:45 बजे (2 दिसंबर, 2024) तक 1 लाख 52 हजार 500 से ज्यादा टिकट बेच दिए थे. पीवीआर आईनॉक्स 1 लाख 21 हजार 500 टिकट की बुकिंग के साथ प्री सेल में बढ़त बनाए हुए हैं जबकि सिनेपोलिस ने लगभग 31,000 टिकटों की एडवांस बुकिंग की हैं. इसी के साथ पुष्पा 2 ने ‘फाइटर’ (1.25 लाख) , ‘कल्कि 2898 एडी’(1.25 लाख), ‘आरआरआर’ (1.05 लाख) , ‘दृश्यम 2’ (1.16 लाख) जैसी कई फिल्मों की टोटल सेल को पीछे छोड़ दिया है.
इन फिल्मों को पीछे छोड़ना है ‘पुष्पा 2’ का लक्ष्य
अल्लू अर्जुन स्टारर की अब तक 1.55 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है और मंगलवार को इसके 2 लाख प्री-सेल को पार करने की उम्मीद है. पुष्पा 2 का लक्ष्य नेशनल चेन्स में 5 लाख टिकट बेचना है और हिंदी में अब तक की टॉप 5 सबसे बाहुबली 2 (6.50 लाख), जवान (5.57 लाख), पठान (5.56 लाख) और केजीएफ चैप्टर 2 (5.15 लाख) में अपनी पोजिशन सिक्योर करनी है.
पुष्पा 2 ने गुजरात और महाराष्ट्र में बनाया अच्छी बिक्री का रिकॉर्ड
फिलहाल, गुजरात और महाराष्ट्र में प्री टिकट सेल में पुष्पा 2 बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. फिल्म यहां ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है. वहीं नेशनल चेन्स ही नहीं पुष्पा 2 नॉन नेशनल चेन्स में भी शानदार प्री सेल कर रही है., मास एक्शनर ने मूवीमैक्स चेन में शुरुआती दिन के लिए 12,800 टिकट बुक किए हैं, जबकि राजहंस ने लगभग 25 हजार टिकट बेचे हैं. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज का दिन नजदीक आ रहा है प्रमुख नॉन नेशनल चेन्स में भी इसकी एडवांस बुकिंग में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है.
"2 Years of Freddy: कार्तिक आर्यन ने फिल्म के दो साल पूरे होने पर किया इमोशनल पोस्ट"
3 Dec, 2024 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
2 Years Of Freddy: साइको-थ्रिलर ‘फ्रेडी’ को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं. वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी तस्वीरों और वीडियोज को शेयर कर अपने ‘फ्रेडी’ किरदार के बारे में बात की.
फिल्म में अपने मजेदार और रोमांच से भरे ट्विस्टेड किरदार को याद कर अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म में अपने किरदार को लेकर बदलाव करना कोई छोटी उपलब्धि नहीं थी.
कार्तिक ने शेयर किया पोस्ट
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर साइको- थ्रिलर ‘फ्रेडी’ की कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, "एक जोक सुनाऊं, मैं 'फ्रेडी' को अभी भी बहुत प्यार करता हूं. 'फ्रेडी' के दो साल और इस 'ट्विस्टेड लवर बॉय' को जीने की खुशी अभी भी पहले की तरह ही रोमांचक लगती है! 'फ्रेडी' में बदलना कोई छोटी उपलब्धि नहीं थी. अपने साधारण लेकिन बेहद कठिन किरदार में ढलने के लिए मुझे 14 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था और यह तो बस शुरुआत थी."
कार्तिक ने कहा, 'फ्रेडी' का किरदार अभी भी अपनी कहानी को जारी रखने के लिए आवाज दे रहा है. 'फ्रेडी' का यह किरदार मुझे रोमांच और भावनाओं के समंदर पर ले गया. फ्रेडी की दुनिया को और अधिक जानने की खोज अभी खत्म नहीं हुई है. आपके डॉक्टर फ्रेडी पर इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद. फ्रेडी का यह सफर शानदार रहा है और कौन जानता है, शायद अभी भी सबसे अच्छा आना बाकी है!"
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनीस बज्मी के निर्देशन में तैयार ‘भूल भुलैया 3’ दीपावली पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा, राजपाल यादव स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.
"Prince और Yuvika के बीच फिर हुआ विवाद, डिलीवरी वीडियो को लेकर चली तीखी बहस"
3 Dec, 2024 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Prince Narula and Yuvika Chaudhary Fight: पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी हाल ही में बेटी के पेरेंट्स बने. 19 अक्टूबर को उनके घर में बेटी आई. बेटी के जन्म के बाद से ही उनके बीच में अनबन की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. प्रिंस ने एक वीडियो में बताया था कि युविका ने उनके बच्चे की डिलीवरी को लेकर बताया ही नहीं था.
अब 1 दिसंबर को युविका ने डिलीवरी डे का एक व्लॉग पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने प्रिंस और उनके परिवार को डिलीवरी डेट बताने के बारे में बात की. अब प्रिंस ने उनके व्लॉग पर पलटवार करते हुए एक पोस्ट किया है.
प्रिंस ने लिखा ये पोस्ट
प्रिंस ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया- कुछ लोग व्लॉग्स में झूठ बोलके सच्चे बन जाते हैं. और कुछ लोग चुप रह कर गलत साबित हो जाते हैं. इस जमाने में रिश्ते से ज्यादा व्लॉग जरूरी है. दुखद
बता दें कि युविका ने जो व्लॉग शेयर किया था इसमें उन्होंने अस्पताल जाने से पहले बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें ड्यू डेट से दो दिन पहले भर्ती होने के लिए कहा था. हालांकि, वो इंतजार करना चाहती थीं. क्योंकि प्रिंस को एक या दो दिन में शूटिंग से थोड़ा ब्रेक मिल जाएगा. युविका ने कहा कि वो प्रिंस को अपने साथ रखना चाहती थीं.
हालांकि, प्रिंस का कहना है कि युविका ने उन्हें डिलीवरी के बारे में बताया ही नहीं था. वो पुणे में शूटिंग कर रहे थे तो वहां उन्हें किसी से पता चला और फिर वो मुंबई पहुंचे.
प्रिंस ने अपना बर्थडे भी बेटी के साथ मनाया था. उन्होंने युविका के साथ की एक भी फोटो शेयर नहीं की थी. वहीं युविका ने भी उन्हें विश नहीं किया था.