मनोरंजन
Singham Box Office Day 28: क्या 'सिंघम अगेन' का आ गया है आखिरी समय? 28वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
29 Nov, 2024 05:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवंबर का पूरा महीना दो बड़ी फिल्मों के नाम रहा। दीवाली के मौके पर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की मूवी 'भूल भुलैया 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इन दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर काफी सॉलिड थी।
एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' आतंक मचा रही है, वहीं अब लोगों को 'बाजीराव सिंघम' की दहाड़ दूर-दूर तक सुनाई नहीं दे रही है।
इस वीक कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म को सिनेमाघरों में आए चार हफ्ते पूरे हो चुके हैं। 28वें दिन का कलेक्शन तो हम जानेंगे, लेकिन चलिए उससे पहले ये जान लेते हैं कि 30 दिन पूरे होने से पहले फिल्म के खाते में टोटल कितने करोड़ रुपए आ चुके हैं।
चार हफ्तों में सिंघम अगेन की टोटल हुई है इतनी कमाई
सिंघम अगेन जब सिनेमाघरों में आई थी, तो इस फिल्म से दर्शकों को कमाई की काफी उम्मीद थी। ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जोरदार दहाड़ लगाने वाली 'सिंघम अगेन' की हालत रिलीज के 10 दिन बाद ही पस्त होने लगी थी, जब वर्किंग डेज पर फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई थी।
चौथे हफ्ते का सोमवार फिल्म के लिए कमाई के लिहाज से काफी सुस्त रहा। मंडे को फिल्म ने महज 60 लाख की कमाई की थी। उसके बाद से एक भी दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल नहीं आया है।
फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कमाई 242.6 करोड़ रुपए तक की अब तक हो चुकी है।
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन 366.1 करोड़ रुपए
इंडिया नेट कलेक्शन 242.6 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन 75 करोड़ रुपए
सिंगल डे कलेक्शन 55 लाख रुपए
भूल भुलैया 3 से कितनी पीछे रह गई 'सिंघम अगेन'
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 से 'सिंघम अगेन' कमाई के मामले में 20 से 22 करोड़ से पीछे चल रही है। इस बार निर्देशक रोहित शेट्टी ने महाराष्ट्र से अलग फिल्म में श्रीनगर की कहानी दिखाई है। मेकर्स ने इस फिल्म की कहानी को 'रामायण' से जोड़ते हुए बताया है कि त्रेता युग हो या कलयुग, हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत ही होती है।
फिल्म में विलेन बने अर्जुन कपूर के किरदार 'डेंजर लंका' से निपटने के लिए 'बाजीराव सिंघम' अपनी 'शिवा' टीम तैयार करता है, जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ उनकी पुलिस फोर्स का हिस्सा होते हैं। जो अवनि (करीना कपूर खान)को बचाने के और डेंजर लंका को मारने के लिए पूरी टीम लगा देते हैं। आपको बता दें कि अगर सिंघम अगेन इस वीकेंड पर पकड़ बना लेती है, तो कुछ और हफ्ते फिल्म सिनेमाघरों में बनी रह सकती है, क्योंकि इस फिल्म को टक्कर देने के लिए अब अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' आ रही है।
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 28: चौथे हफ्ते में भी करोड़ों में कमाई, 'सिंघम अगेन' को किया पछाड़
29 Nov, 2024 05:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ये भूल भुलैया 3 का क्रेज ही है जोकि दर्शकों के बीच कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। साल 2024 में हॉरर कॉमेडी की ऐसी हवा चली की सब उसमें बह गए। पहले मुंज्या ने तहलका मचाया उसके बाद स्त्री 2 आई और अब भूल भुलैया 3। तीनों ही फिल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।
रास्ते में आई सभी फिल्मों को छोड़ा पीछे
यहां तक कि बीच में रिलीज हुई सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'कंगुवा' भी इसके आगे टिक नहीं पाई। विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'और अभिषेक बच्चन की आई वॉन्ट टू टॉक को भी कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। भूल भुलैया 3 अभी भी थिएटर्स में दौड़ रही है।
कितना रहा फिल्म का कुल कलेक्शन
'भूल भुलैया 3' ओपनिंग डे की कमाई में भले ही 'सिंघम अगेन' को नहीं पछाड़ पाई, पर अब तेजी से आगे निकलती दिख रही है। पिछले 27 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इस मूवी ने गुरुवार को भी एक अच्छी खासी कमाई की है। सैकनलिक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 28वें दिन इस फिल्म ने सिंगल डे पर टोटल 1 करोड़ का सिंगल डे कलेक्शन किया है। मूवी की कुल कमाई डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 272 करोड़ के आसपास हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भूल भुलैया 3 ने 400 करोड़ के ऊपर का कलेक्शन कर लिया है।
भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा, विजय राज और राजपाल यादव भी अहम रोल में नजर आए। इस फिल्म के जरिए विद्या बालन ने 17 साल बाद मंजुलिका बनकर वापसी की। वहीं दर्शकों को डबल मंजुलिका का क्रास ओवर काफी ज्यादा पसंद आया।
पुष्पा 2 से होगा मुकाबला?
वैसे भूल भुलैया 3 के लिए अभी राज करने के लिए 1 हफ्ता और है। इस हिसाब से फिल्म अपने कलेक्शन में और इजाफा कर सकती है। आने वाले 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushpa 2) सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस हिसाब से कार्तिक आर्यन का अगला मुकाबला सीधे अल्लू अर्जुन की पुष्पा से होगा।
Yami Gautam और आदित्य धर ने अपने बेटे की पहली फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर
29 Nov, 2024 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम बीते 28 नवंबर को 35 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर उनके पति आदित्य धर ने बेटे वेदाविद की पहली तस्वीर शेयर की। इस खास मौके पर आदित्य ने यामी की तीन फोटोज पोस्ट करते वेदु की मम्मी को बर्थडे विश किया।
आदित्य धार ने शेयर कीं कई सारी तस्वीरें
इन सबमें सबसे खास थी तीसरी फोटो जिसने फैंस का ध्यान खींचा। वेदाविद के जन्म के बाद कपल ने पहली बार उसकी कोई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। पोस्ट में पहली फोटो में यामी की सन किस्ड फोटो थी। दूसरी फोटो में वह मस्ती के मोड में नजर आ रही हैं और एक फनी पोज दे रही हैं जबकि तीसरी फोटो में यामी अपने बेटे वेदाविद को गोद में लिए मुस्कुराती हुई दिख रही हैं। हालांकि इन फोटोज में वेदाविद का चेहरा नहीं दिख रहा है।
आदित्य ने लिखा प्यारा सा कैप्शन
तस्वीरें शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी बैटर हाफ। लव यू वेदू की मम्मी।' इस पोस्ट पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस पोस्ट पर यामी गौतम ने भी आदित्य को शुक्रिया अदा किया और लिखा,'Awww..थैंक यू वेदू के पापा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम बीते 28 नवंबर को 35 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर उनके पति आदित्य धर ने बेटे वेदाविद की पहली तस्वीर शेयर की। इस खास मौके पर आदित्य ने यामी की तीन फोटोज पोस्ट करते वेदु की मम्मी को बर्थडे विश किया।
आदित्य धार ने शेयर कीं कई सारी तस्वीरें
इन सबमें सबसे खास थी तीसरी फोटो जिसने फैंस का ध्यान खींचा। वेदाविद के जन्म के बाद कपल ने पहली बार उसकी कोई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। पोस्ट में पहली फोटो में यामी की सन किस्ड फोटो थी। दूसरी फोटो में वह मस्ती के मोड में नजर आ रही हैं और एक फनी पोज दे रही हैं जबकि तीसरी फोटो में यामी अपने बेटे वेदाविद को गोद में लिए मुस्कुराती हुई दिख रही हैं। हालांकि इन फोटोज में वेदाविद का चेहरा नहीं दिख रहा है।
आदित्य ने लिखा प्यारा सा कैप्शन
तस्वीरें शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी बैटर हाफ। लव यू वेदू की मम्मी।' इस पोस्ट पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस पोस्ट पर यामी गौतम ने भी आदित्य को शुक्रिया अदा किया और लिखा,'Awww..थैंक यू वेदू के पापा।
यामी गौतम ने 10 मई 2024 को बेटे को जन्म दिया था। डिलीवरी के बाद से एक्ट्रेस ने फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली थी। हालांकि हाल ही में एक्ट्रेस काम पर वापस लौटी हैं और अपने अपकमिंग प्रोजक्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए दी थी।
साल 2021 में हुई थी शादी
यामी गौतम के खाते में विक्की डोनर, बाला, बदलापुर और ओएमजी 2 जैसी कई बेहतरीन फिल्मे हैं। एक्ट्रेस ने 4 जून, 2021 को आदित्य धर से शादी की थी। आदित्य एक जाने माने निर्देशक हैं जिन्हें हिट फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक आदि के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है। कपल को इस फिल्म के दौरान ही प्यार हुआ था, हालांकि उन्होंने शादी तक अपने रिश्ते को प्राइवेट ही रखा। यामी की शादी फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी।
राज कुंद्रा पर फिर मंडराया खतरा, ED ने की छापेमारी, एडल्ट फिल्म केस में जुड़ा मामला
29 Nov, 2024 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एडल्ट से जुड़े मामले में राज कुंद्रा और उनके अन्य आवासों और दफ्तरों में छापेमारी की है।
घर और दफ्तर में ली गई तलाशी
ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद अब आवासीय परिसरों और दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है। कथित तौर पर यह छापेमारी मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अश्लील सामग्री के प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़ी हुई है।
आपको बता दें कि राज कुंद्रा को पहले जुलाई 2021 में मुंबई अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था। बाद में शहर की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।
फरवरी 2021 में उनके मड आईलैंड वाले एक बंगले पर मुंबई पुलिस ने छापेमारी की थी। कहा जा रहा था कि इस बंगले पर एडल्ट फिल्में शूट होती थीं और इनकी मेकिंग में राज कुंद्रा का नाम आया था। इस केस में टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का नाम सामने आया था। राज कुंद्रा ने हॉटशॉट्स ऐप के जरिए एडल्ट वीडियो स्ट्रीम किए थे। हालांकि अब एप्पल और गूगल ने इसे अपने-अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। राज इस एप के जरिए ब्रिटेन की कंपनी को एडल्ट कंटेंट बेचते थे।
जेल भी जा चुके हैं राज कुंद्रा
राज को 19 जुलाई को इस केस में अरेस्ट कर लिया गया था। उन पर फिल्में बनाने और इसे ऐप के जरिए डिस्ट्रीब्यूट करने का आरोप लगा। पहले उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया और बाद में यह रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ा दी गई।
कहां से शुरू हुआ पूरा मामला?
कई लड़कियों ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें फिल्मों और ओटीटी में काम दिलाने के नाम पर अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया। यह सारा काम मलाड वेस्ट इलाके में लिए गए किराए के बंगले पर किया जा रहा था। छापेमारी में बॉलीवुड अभिनेत्री और 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के पास लड़कियों के बयान, व्हाट्सएप चैट और कई सारे सुराग मौजूद हैं।
"सोनाक्षी सिन्हा की मां ने दामाद पर टिप्पणी करते हुए दिया अहम बयान"
28 Nov, 2024 05:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शत्रुघन सिन्हा पिछले दिनों अपने परिवार के साथ कपिल शर्मा के शो पर आए थे। इस दौरान उनके साथ पत्नी पूनम सिन्हा, बेटी सोनाक्षी और दामाद जहीर इकबाल भी मौजूद थे। यह एपिसोड काफी मजेदार था जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पर्सनल और मैरिड लाइफ को लेकर बात की।
पूनम सिन्हा ने कसा तंज?
उन्होंने अपनी और पूनम की शादी को लेकर कई मजेदार किस्से भी सुनाए। इस दौरान एक ऐसा पल भी आया जब सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा ने एक ऐसी बात बोली जिससे एक्ट्रेस थोड़ी असहज हो गईं। पूनम सिन्हा ने दामाद जहीर इकबाल पर तंज कस दिया। हालांकि सोनाक्षी ने इस मामले को बखूबी हैंडल किया और हंसकर बात टाल दी।
मैंने अपनी मां की बात मानी- पूनम
पूनम ने कहा, “मेरी मम्मी ने कहा था कि हमेशा उससे शादी करना जो तुमको ज्यादा प्यार करे।” वो तो मैंने सुन लिया, कर भी लिया। लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया? उसने उससे शादी की,जिससे ये ज्यादा प्यार करती है।" इस पर सोनाक्षी सिन्हा बीच में बात को संभालते हुए बोलती हैं कि ये थोड़ा डिबेटेबल हो जाएगा। वो कहती हैं कि जहीर इकबाल को लगता है कि वो मुझसे ज्यादा प्यार करता है। मुझे लगता है कि मैं उससे ज्यादा प्यार करती हूं। अब सेटल कौन करेगा ये मामला?
लोगों ने किए ढेर सारे कमेंट्स
यह क्लिप रेडिट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। सोनाक्षी सिन्हा के फैंस सरप्राइज हैं कि उनकी मां ने ये टिप्पणी क्यों की। पहले व्यक्ति ने लिखा, “हे भगवान, यह देखना वास्तव में बहुत दुखद और अजीब था। उन्हें लगा कि उनका बयान बिल्कुल अलग दिशा में जा रहा है और उन्होंने कुछ ज्यादा ही जल्दी जश्न मना लिया। आप देख सकते हैं कि वह इस बात से थोड़ा आहत हुआ था।"
दूसरे ने लिखा, "सोना ने इसे वास्तव में अच्छी तरह से संभाला। आप देख सकते हैं कि उसने महसूस किया कि उसे इसके बारे में बुरा लगा।" एक अन्य ने कमेंट किया, “सोनाक्षी ने जिस तरह से इसे संभाला वह वास्तव में प्रभावशाली है। लेकिन मुझे वास्तव में उस आदमी के लिए बुरा लगा।" चौथे ने लिखा,"पूरा एपिसोड देखने में अजीब था।"
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल के घर आई खुशखबरी, बेटी ने लिया जन्म
28 Nov, 2024 05:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल के घर किलकारियां गूंज उठी हैं. उनके घर ढेर सारी खुशियां नन्हे कदमों के साथ आ गई है. सोनाली सहगल और आशीष सजनानी के घर पहले बच्चे का जन्म हो गया है. मुंबई के अस्पताल में सोनाली सहगल ने बेबी को जन्म दिया. अब इसे लेकर गुडन्यूज सामने आ गई है.. चलिए बताते हैं आखिर सोनाली सहगल की डिलीवरी से जुड़ी डिटेल.
सोनाली सहगल के स्पोक्सपर्सन ने ही इस गुडन्यूज को सुनाया है. उन्होंने बताया, 'सोनाली सहगल और आशीष के घर बेटी का जन्म हुआ है. बेबी और मां दोनों स्वस्थ हैं और ठीक हैं. ये कपल की जिंदगी का बहुत ही खास दिन है.'
सोनाली सहगल के घर बिटिया का जन्म हुआ है. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड रही हैं. उन्होंने अपनी पूरी जर्नी सोशल मीडिया के जरिए दिखाई थी. उन्होंने हमेशा अपने फैंस को प्रेग्नेंसी से जुड़ी हेल्थ टिप्स भी शेयर की है.
सोनाली सहगल और आशीष की शादी पिछले साल जून में हुई थी. इस साल अगस्त में दोनों ने गुडन्यूज सुनाई थी. हालांकि अभी एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को लेकर कोई पोस्ट नहीं किया है न ही जानकारी दी है. जल्द ही वह घर लौटकर इस बारे में फैंस के साथ अपडेट शेयर करेंगी.
सोनाली सहगल का करियर
सोनाली के करियर की बात करें तो वह मिस इंटरनेशनल 2006 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वह यहां 12वें नंबर पर रही थीं. इसके बाद उन्होंने साल 2011 में प्यार का पंचनामा से डेब्यू किया था जिसे लव रंजन ने डायरेक्ट किया था.इसके बाद वह सोनू के टीटू की स्वीटी, हाई जैक, जय मम्मी दी से लेकर JNU जैसी फिल्मों में नजर आईं.
सलमान खान की हिट फिल्म 'बीवी नंबर 1' फिर से होगी सिनेमाघरों में रिलीज
28 Nov, 2024 05:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नब्बे के दशक की लोकप्रिय फिल्म 'बीवी नंबर 1' एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के निर्माताओं ने इसे दोबारा से रिलीज करने का फैसला किया है, जिसके तहत ये फिल्म 29 नवंबर को दोबारा से बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन, अनिल कपूर और तब्बू जैसे कलाकारों के अभिनय वाली इस फिल्म को मूल रिलीज के वक्त दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिला था। अब सलमान ने इस फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए फिल्म को अपने दिल के बेहद करीब बताया है।
सलमान खान ने फिल्म के बारे में बात करते हुए इसके प्रति अपने प्यार को जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने निर्देशक डेविड धवन और निर्माता वाशु भगनानी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,“बीवी नंबर 1 मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखती है। डेविड के साथ काम करना और उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और वाशु जी के विजन ने इस फिल्म को वो बनाया, जो ये आज लगती है।"
साल 1999 में हुई थी मूल रूप से रिलीज
सिकंदर अभिनेता द्वारा फिल्म का ट्रेलर साझा करते ही इसे फैंस से काफी ज्यादा प्यार भी मिला। बताते चलें कि ये फिल्म साल 1999 में मूल रूप से रिलीज हुई थी। ये फिल्म दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों को भी पसंद आई थी। बीवी नंबर 1 उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई थी। फिल्म की कॉमेडी, कलाकारों की केमिस्ट्री और इसके गाने को दर्शकों ने काफी ज्यादा सराहा था। डेविड धवन के निर्देशन वाली फिल्म ने कई नॉमिनेशन और अवॉर्ड्स भी हासिल किए थे।
29 नवंबर को दोबारा होगी रिलीज
पूजा एंटरटेनमेंट के वाशु भगनानी द्वारा बनाई गई ये फिल्म एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। वासु भगनानी ने सोशल मीडिया पर फिल्म के दोबारा रिलीज की तारीख घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि बीवी नंबर 1 आगामी 29 नवंबर, 2024 को एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फैंस को अपने चहेते कलाकार की इस सदाबहार कॉमेडी फिल्म को दोबारा से अनुभव करने मौका मिलेगा।
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने 27वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
28 Nov, 2024 05:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस पर कहर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म सिनेमाघरों में अपना एक महीना पूरा करने जा रही है। एक तरफ अजय देवगन-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' वर्किंग डेज पर अपना दम तोड़ने लगी है, वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन-विद्या बालन स्टारर फिल्म का प्रकोप बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
वीकेंड पर तो फिल्म शत-प्रतिशत कमाल दिखा रही है, लेकिन वर्किंग डेज पर भी मूवी का क्रेज कम नहीं हो रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अनीस बज्मी की फिल्म हर दिन करोड़ों में बिजनेस कर रही है। बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कैसा हाल रहा, चलिए जानते हैं:
फिल्म में भले ही सिंहासन मंजुलिका को न मिला हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर तो भूल भुलैया 3 ने ही गद्दी हथियाई हुई है। सिंघम अगेन को तो पहले से ही हॉरर कॉमेडी फिल्म कमाई का मौका नहीं दे रही थी, लेकिन अब ये सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'कंगुवा' और विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के रास्ते का भी कांटा बन रही है और दोनों ही मूवीज को कमाई का मौका नहीं दे रही है।
पिछले 26 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इस मूवी ने बुधवार को भी एक अच्छी खासी कमाई की है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 27वें दिन इस फिल्म ने सिंगल डे पर टोटल 1.01 करोड़ का सिंगल डे कलेक्शन किया है। मूवी की कुल कमाई डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 271 करोड़ के आसपास कमाई कर रही है।
कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा कारोबार कर रही है। इस फिल्म ने 25 नवंबर को ही दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 408 करोड़ की कमाई की थी।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, "ये बैटल काफी यादगार है"। इसके अलावा अभिनेता ने सिंघम अगेन की असफलता पर भी इनडायरेक्टली निशाना साधते हुए कैप्शन में लिखा था, "हर चीज पॉसिबल है, अगर दर्शक आपके साथ खड़े हुए हैं, अपनी कहानी पर विश्वास रखो। 400 करोड़ के पार"।
बड़ी मुश्किल से 20 करोड़ के पार हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट
27 Nov, 2024 05:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्रांत मैसी स्टारर सोशल ड्रामा फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का रिलीज से पहले काफी बज था. दरअसल ये फिल्म देश की सबसे बड़ी और दर्दनाक घटना गोधरा कांड पर बेस्ड है. गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर बनी इस फिल्म की रिलीज के बाद प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई नेताओं ने फिल्म की जमकर सराहना की थी और कहा था कि इस फिल्म के जरिये लोगों के सामने सच आ पाएगा. कई राज्यों में तो इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. हालांकि इन सबके बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडा परफॉर्म कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने 12वें दिन कितनी की कमाई?
‘द साबरमती रिपोर्ट’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं इस दौरान य़े फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई है. फिल्म के हाईप को देखते हुए लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी लेकिन ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज के पहले दिन से दर्शकों के लिए तरसती नजर आई. हालांकि दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी भी देखी गई लेकिन वीकडेज में ये फिर से लुढ़क गई है. फिलहाल ये फिल्म लाखों में सिमट चुकी है.
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 1.25 करोड़ से खाता खोला था और इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 11.5 करोड़ रुपये रहा था. वहीं दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपये, दूसरे शनिवार 2.6 करोड़ रुपये, दूसरे रविवार 3.1 करोड़ रुपये और दूसरे मंडे 0.9 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
कैसे लागत वसूल कर पाएगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’
‘द साबरमती रिपोर्ट’ को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है लेकिन इसका फायदा इस फिल्म को नहीं मिल पा रहा है. दरअसल फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिल रहे हैं ऐसे में ये कमाई भी नही कर पा रही है. रिलीज के 12 दिनों में बड़ी मुश्किल से ये फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी. ऐसे हालात में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का अपने 50 करोड़ के बजट को वसूल कर पाना मुश्किल लग रहा है. वैसे भी फिल्म के पास कमाई के लिए बस चंद दिन बचे हैं क्योंकि 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो रही है. इस फिल्म के आगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का बॉक्स ऑफिस पर टिकना नामुमकिन है.
बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का निर्देशन धीरज सरना ने किया है. फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी अहम रोल निभाया है.
इस दिन से शुरू होगी 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग
27 Nov, 2024 05:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बड़े एक्शन ड्रामा का निर्देशन सुकुमार ने किया है। बीते दिन यानी 26 नवंबर को इस फिल्म की अंतिम शूटिंग पूरी कर ली गई। 'पुष्पा 2' का प्रोडक्शन नवंबर 2022 से शुरू हुआ था और पिछले दो वर्षों में फिल्म की शूटिंग और प्रोडक्शन पर काफी मेहनत की गई है, ताकि दर्शकों को एक शानदार सिनेमाई अनुभव दिया जा सके।
इतनी हो सकती है फिल्म की लंबाई
फिल्म की सेंसर कट पहले ही लॉक हो चुकी है। 27 नवंबर यानी आज फिल्म को तेलुगू सेंसर सर्टिफिकेट के लिए दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पुष्पा 2' का रनटाइम लगभग 3 घंटे 15 मिनट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी सही अवधि सेंसर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही तय होगी।
कब से शुरू होगी एडवांस बुकिंग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग 29 नवंबर से देशभर में शुरू होने की उम्मीद है। इस फिल्म से भारतीय सिनेमा में एडवांस बिक्री के कई रिकॉर्ड टूटने की संभावना जताई जा रही है, खासकर तेलुगु और हिंदी बाजारों में। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के टिकट की कीमतों में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे कई नए रिकॉर्ड कायम होने की उम्मीद है । रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदी बेल्ट में टिकट की कीमतें दिवाली 2024 में आई फिल्मों जैसे 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' से 10% ज्यादा हो सकती हैं, जबकि दक्षिण भारत में यह सबसे ऊंची हो सकती है।
विदेशी बाजार में भी फिल्म की शानदार शुरुआत
पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग पहले ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शुरू हो चुकी है, और इसकी कमाई अब तक शानदार रही है। रिलीज के करीब आते-आते, इसकी बुकिंग में और तेजी आने की उम्मीद है।
बड़ी ओपनिंग की उम्मीद
बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' से 53 करोड़ से 58 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही है, खासकर हिंदी बेल्ट में। हालांकि, यह आंकड़ा रिलीज के करीब बदल सकता है। पूरी एडवांस बुकिंग के बाद ही इस पर सटीक अनुमान लगाया जा सकता है।
ये सितारे आएंगे नजर
अल्लू अर्जुन के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'पुष्पा 2' अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी रिलीज होगी, क्योंकि यह फिल्म देशभर में सोलो रिलीज के रूप में आएगी, जिससे इसे पहले दो हफ्तों तक बिना किसी प्रतियोगिता के पूरा समय मिलेगा।
भूमि ने 'द रॉयल्स' और 'दलाल' पर की बात, बताया दोनों किरदारों का अंतर
27 Nov, 2024 05:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भूमि पेडनेकर हाल में ही भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह की सह-मेजाबानी करती नजर आईं। इस दौरान अभिनेत्री ने अपनी आगामी परियोजनाओं की घोषणा की, जिसमें नेटफ्लिक्स सीरीज द रॉयल्स और प्राइम वीडियो की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर दलदल शामिल है।
रोमांटिक कॉमेडी होगी द रॉयल्स
भूमि ने द रॉयल्स का टीजर साझा करते हुए कहा कि यह उनकी पहली सीरीज है और वह इसके लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह काफी उत्साहित हैं कि नेटफ्लिक्स उनके साथ काम कर रहा है और एक शानदार सीरीज बनाई जा रही है। अभिनेत्री ने आगे खुलासा करते हुए बताया कि यह सीरीज कॉमेडी और रोमांस को जोड़ती है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि भले ही यह एक रोमांटिक कॉमेडी है, लेकिन जीनत अमान और ईशान खट्टर समेत सभी कलाकार इसमें कई लेयर वाले और बारीकियों से भरे अभिनय का प्रदर्शन करते हैं।
'द रॉयल्स' में दिखेंगे कई कलाकार
प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना की नई रोमांटिक कॉमेडी सीरीज में उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा, ल्यूक केनी, विहान समत, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश और साक्षी तंवर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।प्रीतिश नंदी ने इसका निर्माण किया है, जबकि रंगिता और इशिता शो के निर्माता हैं। इस शो में रोमांस, महत्वाकांक्षा, इच्छा आदि भावनाओं से भरी कहानी देखने को मिलेगी।
'दलाल' में अपने किरदार को भूमि ने बताया जटिल
इसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी आगामी सीरीज दलाल पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सीरीज द रॉयल्स के बिलकुल विपरीत है। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में कभी भी इस तरह के पेचीदा किरदार को नहीं निभाया है। उन्होंने अपने किरदार को बहुत जटिल करार दिया है। बताते चलें कि ये सीरीज थ्रिलर को पसंद करने वाले दर्शकों को पसंद आ सकती है, क्योंकि ये सीरीज एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर होने वाली है। आईएफएफआई में अन्य फिल्मी हस्तियों के साथ मंच साझा करते हुए अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये एक वैश्विक मुद्दा है और चीजें अब पहले से काफी अच्छी हुई हैं।
अदिति-सिद्धार्थ ने राजस्थान में रचाई दोबारा शादी
27 Nov, 2024 05:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशहूर अदाकारा अदिति राव हैदरी और उनके पति सिद्धार्थ ने दोबारा शादी की है, इस शादी की कुछ शानदार तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी की हैं, जिसमें यह दोनों बहुत खूबसूरत नजर आए। सिद्धार्थ और अदिती राव हैदरी ने तेलंगाना के एक मंदिर में 16 सितंबर 2024 को शादी की थी। इससे पहले दोनों करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे।
अदिति ने अपनी शादी की कई लाजवाब और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जीवन में सबसे अच्छी चीज एक-दूसरे को थामे रखना है।"
अदिति ने एक शानदार लाल लहंगा चोली पहना था, जिसपर बारीक काम किया गया है। अदिति की खूबसूरती को पारंपरिक कुंदन के आभूषणों ने चार चांद लगा दिए। उनकी भारी ज्वैलरी में भारी हार, झुमके, नाक की नथ और एक हेडबैंड शामिल दिखा, जो उनके अनोखेलुक को और भी शानदार बना रहा था। वहीं सिद्धार्थ ने बेज रंग की शेरवानी पहनी थी, जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ पहना था , जो उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहा था। इस जोड़े के शादी के सभी परिधानों को ज्यादातर सब्यसाची द्वारा बनाया गया है।
इस साल की शुरुआत में सिद्धार्थ ने अदिति राव हैदरी को उनकी पसंदीदा जगह पर प्रपोज किया था। प्रपोजल को याद करते हुए, सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "मैं अपनी नानी के सबसे करीब था, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था। उन्होंने हैदराबाद में एक स्कूल खोला था। एक दिन सिद्धार्थ ने मुझसे पूछा कि क्या वह इसे देख सकते हैं, क्योंकि वह अच्छी तरह से जानते थे कि मैं उनके कितना करीब था।
अदिति ने इंटरव्यू में कहा था, "वह अपने घुटनों पर बैठ गया और मैंने उससे पूछा, "अब तुमने क्या खो दिया है? किसके जूतों के फीते खुले हैं?" वह कहता रहा, 'अद्दू, मेरी बात सुनो'। और फिर उसने प्रपोज किया। उसने कहा कि वह मुझे मेरे बचपन की पसंदीदा जगह पर ले जाना चाहता है, जहां मेरी दादी का आशीर्वाद हो।"
Varun Dhawan का LinkedIn पर डेब्यू, ट्रोलिंग के बाद 4 दिन में डिलीट की प्रोफाइल
26 Nov, 2024 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। बीते दिनों उन्होंने प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (Varun Dhawan Linkedin) पर डेब्यू किया। एक तरफ जहां कई लोगों ने उनका स्वागत किया वहीं कुछ लोग ने उन्हें बेरोजगार बुलाना शुरू कर दिया।
लोगों ने किया वरुण धवन को ट्रोल
इस वजह से वरुण धवन को फटाफटा वहां से भागना पड़ा। दरअसल एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन को लेकर चर्चा में हैं। 4 दिन पहले उन्होंने लिंक्डइन पर डेब्यू किया था। लेकिन ट्रोलिंग की वजह से उन्हें अपना अकाउंट डिलीट करना पड़ा। दरअसल अभिनेता को अपने लिंक्डइन बायो की वजह से ट्रोल किया जा रहा था। वरुण ने अपने बायो में खुद को 300 करोड़ मेगा हिट्स वाला पैशनेट एक्टर लिखा था जिसकी वजह से लोग उनका मजाक उड़ाने लगे।
अपने नाम के नीचे बायो में उन्होंने खुद को एक्टर, इवेस्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर लिखा। हालांकि, वरुण धवन के प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल बनाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगा।
यूजर ने कहा प्रमोशन करने आए हैं
एक यूजर ने कमेंट किया- यह प्रमोशन के लिए है लेकिन अगर यह आइडिया काम कर गया तो बाकी लोग भी उनके नक्शेकदम पर चलेंगे। लोगों ने पहले ही लिंक्डइन पर डांस करके इंस्टाग्राम रील में बदल दिया है।
एक अन्य ने लिखा, 'ये भी हम सब की तरह लिंक्डइन पर लंबी-लंबी छोड़ रहे हैं'। एक और ने लिखा, 'अब इसे भी सीवी भेजना पड़ेगा'। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। हालांकि ऐसा नहीं है वरुण अभी भी लिंक्डइन पर है।
वरुण धवन आने वाले समय में कीर्ती सुरेश के साथ बेबी जॉन में नजर आएंगे। फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वो जाह्नवी कपूर के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में भी नजर आएंगे।
Badshah के दो क्लबों में हुआ विस्फोट, संदिग्ध कैमरे में कैद, पंजाब पुलिस ने शुरू की जांच
26 Nov, 2024 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रैपर बादशाह के लिए आज की सुबह काफी परेशानियों से भरी रही। सिंगर के चंडीगढ़ में स्थित दो क्लबों में विस्फोट की खबर सामने आई है। इन धमाकों के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि यह धमाके देसी बमों से किए गए हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची टीम मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल की जांच कर रही है।
पर्सनल प्रॉब्लम के कारण किए गए धमाके?
पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे जबरन वसूली समेत अन्य संभावित कारणों की जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर डीएसपी दिलबाग सिंह धालीवाल का कहना है कि हमें कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि यहां कुछ निजी समस्या है।
हमारे जांच अधिकारी ने देखा कि यहां शीशा टूटा हुआ है। फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते। फॉरेंसिक टीम आ गई है। हमने अभी एफआईआर दर्ज की है। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।
धमाके पर क्या बोले लोग?
सामने आए वीडियो में क्लबों के बाहर टूटे शीशों देखें जा सकते हैं। क्लब में काम करने वाले पूरन ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर निकले थे, जिसके बाद उन्होंने खिड़की पर लगे कांच जमीन पर पड़े देखे। जिस वक्त ये धमाका हुआ उस वक्त अंदर 7 से 8 लोग मौजूद थे।
बता दें कि सिंगर के क्लब चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में है। फेमस बार को निशाना बनाने की घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
बम बनाने के लिए इस्तेमाल हईं जूट की रस्सी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि क्लब के बाहर मिले जूट के टुकड़ों से पता चलता है कि दहशत फैलाने के लिए संदिग्धों ने सुतली (जूट की रस्सी) का इस्तेमाल करके देसी बम बनाया होगा। शुरुआती जांच से पता चलता है कि विस्फोट मालिकों को डराने के लिए किया गया था और पुलिस अधिकारियों को संदेह है कि इसका मकसद जबरन वसूली हो सकता है।
अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन से कहा: 'डैड, मुझसे बड़ी गलती हो गई'
26 Nov, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिषेक बच्चन खुद को बेहतरीन एक्टर के तौर पर स्थापित कर चुके हैं। शुरुआती दिनों में उन पर अमिताभ बच्चन का बेटा होने का काफी दवाब था। क्रिटिक्स अभिषेक के बारे में काफी कुछ लिख रहे थे। ऐसे में एक मौका ऐसा आया जब अभिषेक हिम्मत हार गए। उस वक्त वह अपने पिता के पास पहुंचे और उनसे कहा कि शायद वह एक्टिंग के लिए नहीं बने हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने वो वक्त याद किया।
हारकर पिता के पास पहुंचे अभिषेक
अभिषेक बच्चन की कई फिल्में ऐसी हैं जो कॉमर्शियली बड़ी हिट ना हों पर उनकी एक्टिंग की हर बार तारीफ होती है। गलाट्टा प्लस से बातचीत में अभिषेक ने अपने करियर के शुरुआती दिन याद किए। वह बोले, 'क्रिटिक्स मेरे परफॉर्मेंस के बारे में लिख रहे थे, भले मैं किसी के साथ भी काम करूं। एक कमजोर पल में, जिसे अब सोचकर शरम आती है, मैं अपने डैड के पास गया और कहा, हमें बात करनी चाहिए। मुझे लगता है कि मुझसे बड़ी गलती हो गई। मुझे लगता है कि मुझे खुद से ईमानदार हो जाना चाहिए और बोलना चाहिए कि तुम इसके लिए नहीं बने हो। तुम उतने अच्छे नहीं हो। कुछ और खोजो।'
पिता नहीं सीनियर की तरह दी सलाह
इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, 'मैं एक पिता की तरह हीं बल्कि तुम्हारे सीनियर के तौर पर बोल रहा हूं। तुम फिनिश्ड प्रोडक्ट के आसपास भी नहीं हो। तुम्हें काफी सारा इम्प्रूवमेंट करना है।' बिग बी ने बताया कि वह अभिषेक की हर फिल्म में इम्प्रूवमेंट देख रहे हैं।'
बिग बी ने बढ़ाया हौसला
अमिताभ बच्चन ने अभिषेक का हौसला बढ़ाया और कहा कि उनके अंदर एक एक्टर छिपा है। वह कितने अच्छे एक्टर बन पाते हैं यह उन पर है। बिग बी ने कहा कि अपनी कला निखारने का बस यही तरीका है कि वह काम करते रहें। जैसी भी फिल्म मिले बस साइन करते रहो। अभिषेक ने ऐसा ही किया। ऐसे धीरे-धीरे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता गया।