मनोरंजन
सारा अली खान का नया रिलेशनशिप? राजस्थान में एक्टर के साथ स्पॉट होने से मचा हंगामा
2 Dec, 2024 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Sara Ali Khan Dating Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक्टिंग के साथ अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के मजेदार पोस्ट काफी वायरल भी रहते हैं। यही वजह है कि फैंस एक्ट्रेस से जुड़ी हर अपडेट पर नजर बनाए रखते हैं। कुछ समय पहले से सारा को लेकर अफवाहें उड़ रही है कि वो मॉडल अर्जुन प्रताप बजवा (Arjun Pratap Bajwa) को डेट कर रही हैं।
कई लोगों का मानना है कि सारा और अर्जुन प्रताप बजवा डेट कर रहे हैं लेकिन दोनों अपने रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते हैं। अब दोनों एक बार फिर वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा जा रहा है। दोनों ने ही होटल से अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसके बाद से हर तरफ सारा और अर्जुन की चर्चा हो रही है।
कांग्रेस लीडर को डेट कर रहीं एक्ट्रेस?
सारा अली खान और अर्जुन प्रताप बजवा इन दिनों राजस्थान में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों ने राजस्थान के होटल से अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज कुछ क्लिप्स शेयर की हैं। एक तरफ जहां सारा राजस्थानी वाइब एन्जॉय करती दिख रही हैं तो वहीं अर्जुन प्रताप बजवा ने होटल के जिम में एक्सरसाइज करते हुए फोटो पोस्ट की है।
केदारनाथ में भी हुई थी स्पॉट
इससे पहले सारा अली खान को केदारनाथ में देखा गया था। केदारनाथ में ही उनकी डेब्यू मूवी 'केदारनाथ' की शूटिंग हुई थी। वहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वो वहां के लोगों के साथ मस्ती करती दिखी थीं। कई तस्वीरों में उन्हें महादेव की आस्था में लीन भी देखा गया था।
वहीं कांग्रेस नेता अर्जुन प्रताप बाजवा ने भी केदारनाथ धाम से अपनी कई फोटोज शेयर की थीं। दोनों की फोटो में सेम बैकग्राउंड के बाद अफवाह उड़ी थी कि वे चोरी छिपे डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों की तरफ से इन खबरों पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
सारा अली खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान इस समय अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' की रिलीज में बिजी चल रही हैं। इस फिल्म में सारा अली खान को एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। इससे पहले दोनों अतरंगी रे में दिखे थे। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' भी है।
Vikrant Massey का बड़ा ऐलान: 2025 में एक्टिंग से संन्यास, फैंस को किया हैरान
2 Dec, 2024 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट से फैंस के दिल जीतने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने देर रात अचानक से एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का एलान किया है। इस खबर के सामने आने के बाद विक्रांत के चाहने वाले मायूस हो गए हैं और उनको बड़ा झटका लगा है।
करियर के पीक पर मौजूद रहने के बाद विक्रांत मैसी का एक्टिंग से संन्यास लेने का निर्णय किसी को रास नहीं आ रहा है। आइए जानते हैं कि अपने पोस्ट में उन्होंने क्या-क्या लिखा है।
घर वापसी का आया समय- विक्रांत
देर रात विक्रांत मैसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सनसनीखेज पोस्ट कर सबको सरप्राइज कर दिया है। एक्टर ने अपने इंस्टा पोस्ट में एक्टिंग छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने लिखा है-
कैसा रहा विक्रांत का एक्टिंग करियर
इस तरह से विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से संन्यास को लेकर बड़ी बात कर डाली है। बता दें कि साल 2007 में विक्रांत ने छोटे पर्दे के शो धूम मचाओ धूम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। लेकिन बालिका बधू के श्याम सिंह के किरदार में उन्होंने जमकर वाहवाही लूटी। इसके अलावा रणवीर सिंह की फिल्म लुटेरा (2013) से विक्रांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनके नाम इस प्रकार हैं-
छपाक
हाफ गर्लफ्रेंड
गिन्नी वेड्स सनी
हसीन दिलरूबा
गैसलाइट
लव हॉस्टल
12th फेल सेक्टर 36
ऐसी कई मूवीज के जरिए विक्रांत ने बतौर एक्टर खूब नाम कमाया। वेब सीरीज मिर्जापुर ने उनके एक्टिंग करियर एक नई उड़ान दी थी।
इन मूवीज में आएंगे नजर
विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्मों को लेकर ज्यादा कुछ जानकारियां सामने नहीं आई हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म आंखों की गुस्ताखियां और जीरो से रिस्टार्ट उनकी आखिरी दो फिल्में हो सकती हैं। हालांकि, इनकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।
Singham Again Collection Day 31: महीनेभर बाद भी 'सिंघम' ने नहीं टेके घुटने, 31वें दिन करोड़ों में लौटी कमाई
2 Dec, 2024 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Singham Again Box Office Collection Day 31: बीते महीने दीवाली के अवसर पर सिंघम अगेन को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। अजय देवगन (Ajay Devgn) और करीना कपूर स्टारर इस मूवी ने दर्शकों का भरपूर एंटरटेन किया। बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 से क्लैश के बावजूद सिंघम अगेन ने ठीक-ठाक प्रदर्शन कर के दिखाया है।
रिलीज का पहला महीना बीतने के बाद भी सिंघम अगेन कमाई के मामले में हार मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है और एक बार फिर से इस मूवी के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है, जिसके चलते फिल्म की कमाई लाखों से करोड़ों में लौट आई है।
फिर से बढ़ गया सिंघम अगेन का कलेक्शन
वीकेंड पर सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढोत्तरी का सिलसिला जारी है और पांचवे संडे को अजय देवगन की मूवी ने कमाल कर के दिखाया है। पांचवे सप्ताह के बीते तीन कमाई के लिहाज से सिंघम अगेन के लिए असरदार रहे हैं।
गौर किया जाए सिंघम अगेन के 31वें दिन के कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट की आधार पर निर्देशक रोहित शेट्टी की इस मूवी ने रविवार को करीब 1.45 करोड़ का कारोबार किया है, जो शनिवार की तुलना में करीब 30 लाख अधिक है। बता दें कि मौजूदा वीक में पिछले तीन दिनों से सिंघम अगेन लगातार करोड़ों में नोट छाप रही है।
29वां दिन कलेक्शन- 1.50 करोड़
30वां दिन कलेक्शन- 1.15 करोड़
31वां दिन कलेक्शन- 1.45 करोड़
हालांकि, अब कुछ दिन बाद सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन का पत्ता कट होने वाला है, क्योंकि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड मूवी पुष्पा 2 कुछ ही दिन बाद रिलीज होने वाली है।
टोटल इतनी हुई सिंगम अगेन की कमाई
31 दिन तक बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन का प्रदर्शन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। रिलीज के ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया था, जबकि 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए मूवी को करीब 10 दिनों का समय लगा था।
इसके बाद से फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगा और वीकेंड में ही इसमें तेजी देखने को मिली। इसके बावजूद अजय देवगन की मल्टीस्टारर ये फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही है। फिलहाल 31 दिन बाद सिंघम अगेन का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 270 करोड़ के करीब पहुंच गया है।
Dua Lipa के कॉन्सर्ट में बजा Shah Rukh Khan का हिट गाना, अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे का इमोशनल रिएक्शन
2 Dec, 2024 11:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंग्लिश पॉप स्टार दुआ लीपा (Dua Lipa) इन दिनों इंडिया टूर को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में मुंबई में उन्होंने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया है, जिसकी चर्चा काफी हो रही है। क्योंकि दुआ के इस कॉन्सर्ट में Levitating X सॉन्ग के साथ शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म बादशाह के वो लड़की गाने का मैशअप देखने को मिला। जिस पर विदेशी सिंगर ने शानदार परफॉर्मेंस दी।
इसके बाद शाह रुख के इस गीत की चर्चा हर तरफ होने लगी। लेकिन इस मामले को लेकर अब वो लड़की (Woh Ladki Song) गाने को गाने वाले गायक अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है और बेटे जय के सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आपत्ति जताई है।
दुआ लीपा कॉन्सर्ट को लेकर खफा हुए अभिजीत भट्टाचार्य
दुआ लीपा के मुंबई कॉन्सर्ट में शाह रुख खान के फिल्म के गाने के बजने के बाद हर कोई किंग खान के नाम की चर्चा हो रही है। लेकिन ये बात अभिजीत भट्टाचार्य को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है और उनका मानना का है कि बादशाह फिल्म के इस गीत का क्रेडिट शाह रुख की बजाय उनको और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक को मिलना चाहिए।
उनके बेटे जय भट्टाचार्य अपने पिता का समर्थन करते हुए ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक पोस्ट किया है और लिखा है-
बादशाह का पॉपुलर गीत
साल 1999 में निर्देशक अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने शाह रुख खान की फिल्म बादशाह बनाई। ड्रामा-कॉमेडी फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और हिट रही। अनु मलिक फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर रहे और अभिजीत भट्टाचार्य ने कई गीत को गाया, जिनमें वो लड़की सबसे अलग है... कल्ट सॉन्ग बना। बता दें कि अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना इस मूवी में लीड रोल में नजर आई थीं।
तलाक की घोषणा करने मीडिया आउटलेट ने दबाव डाला था: कुशा कपिला
1 Dec, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने अब तलाक की घोषणा के पीछे का एक बड़ा और शॉकिंग खुलासा किया है। हाल ही में कुशा कपिला ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें तलाक की घोषणा करने के लिए एक मीडिया आउटलेट ने दबाव डाला था।
कुशा ने कहा कि उन्हें तलाक का ऐलान करने के लिए 2 दिन की डेडलाइन दी गई थी। यदि वह तय तारीख तक यह ऐलान नहीं करतीं, तो मीडिया उस खबर को खुद पब्लिक कर देता। कुशा ने खुलासा करते हुए कहा कि वह और जोरावर इस फैसले को पर्सनल रखना चाहते थे, लेकिन मीडिया को यह खबर पहले ही मिल चुकी थी। मीडिया ने कुशा को दो दिन का समय दिया था, या तो वह तलाक की पुष्टि कर दें, या फिर यह खबर सार्वजनिक करने से इंकार कर दें। अगर कुशा यह ऐलान नहीं करतीं, तो मीडिया इसे अपनी स्टोरी में शामिल कर लेता। कुशा ने बताया कि वह चाहती थीं कि तलाक की खबर सिर्फ उनके और जोरावर के द्वारा ही लोगों तक पहुंचे, लेकिन उनके प्रयासों के बावजूद यह खबर लीक हो गई, जब किसी ने उन्हें कोर्ट में देख लिया। कुशा का कहना है कि वे दोनों सिर्फ अपनी ज़िंदगी जी रहे थे और मीडिया ने जो जानकारी मिली, उस पर काम किया। तलाक की घोषणा के बाद, कुशा को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा।
हालांकि, उन्होंने बताया कि वे दोनों अपनी जिंदगी के इस फैसले से खुश थे, और उन्हें इसके बाद की आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ा। बता दें कि कुशा कपिला ने पिछले साल 26 जून को अपने तलाक की घोषणा कर फैंस को हैरान कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह और उनके पति जोरावर सिंह अहलूवालिया अलग होने का फैसला ले चुके हैं, क्योंकि दोनों की जिंदगी की दिशा अलग थी।
लान्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग सगाई की अभिषेक ने
1 Dec, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । छोटे परदे के एक्टर अभिषेक वर्मा को उनकी सपनों की रानी मिल गई है। वह जल्द घोड़ी चढ़ने वाले हैं। अभिषेक वर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी लान्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग सगाई की। अपने इंस्टा हैंडल पर अभिषेक ने अपनी प्यारी मंगेतर के साथ उनकी सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें अपनी पत्नी कहकर बुलाया। तस्वीरों में यह जोड़ी एक-दूसरे के साथ मस्ती भरे अंदाज में पोज देती नजर आ रही है। लुक की बात करें तो मखमली लहंगे में इदित्री सुंदर लग रही थीं। उन्होंने अपने लहंगे को स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ टीमअप किया। वहींअभिषेक वर्मा काले रंग के कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे जिसे बॉर्डर के साथ हाइलाइट किया गया था। उन्होंने इसे मैचिंग पैंट और बूट्स के साथ पेयर किया। अभिषेक अपनी मंगेतर को देखते हुए बहुत प्यार में लग रहे थे और तस्वीरें दोनों के बीच के प्यार को बयां करने के लिए काफी थीं। एक तस्वीर में कपल अपनी इंगजमेंट रिंग को फ्लान्ट कर रहा है। अभिषेक ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में भी बताया जो किसी फिल्म से कम नहीं थी क्योंकि यह पहली लड़ाई में प्यार की कहानी थी।
तस्वीरों के साथ अभिषेक ने एक लंबा नोट लिखा-उसमें बहुत ज़्यादा अहंकार है से लेकर वह सबसे प्यारा है तक सुनना किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है।हमने साथ में जो दिन बिताए हैं, वे खूबसूरत थे और मैं अपने जीवन के सबसे अनमोल चैप्टर को तुम्हारे साथ शुरू करके पूरा महसूस कर रहा हूँ भगवान का शुक्रिया मुझे उस व्यक्ति से मिलवाने के लिए जिसे मैं हमेशा परेशान कर सकता हूं। मेरी दोस्त, मेरी पत्नी और मेरी जिंदगी। मैं तुमसे प्यार करता हूँ। रिपोर्ट्स के मुताबिक इदित्री गोयल उत्तराखंड के शहर हल्दवानी की रहने वाली हैं। 27 साल की इदित्री ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली के मिरांडा हाउस से किया।
हर रोड डिवाइडर पर पानी से भरे रोड क्रैश बैरियर रखे जाए: सोनू सूद
1 Dec, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने रोजाना होने वाले सड़क हादसों पर अपनी चिंता व्यक्त की और साथ ही मुंबई में एक युवक की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत पर भी दुख व्यक्त किया। सोनू सूद ने एक्स अकाउंट पर वॉटर फिल्ड रोड क्रैश बैरियर की फोटो का इस्तेमाल करते हुए लिखा, मुझे मुंबई में रोड डिवाइडर से टकराकर जान गंवाने वाले एक युवक के बारे में सुनकर दुख हुआ। मुझे लगता है कि अगर हमारे देश में हर रोड डिवाइडर पर इस तरह के पानी से भरे रोड क्रैश बैरियर रखे जाएं, तो हम लाखों जानें बचा सकते हैं। इसे हर रोड कॉन्ट्रैक्ट में जरूरी बनाना चाहिए। जय हिंद. बता दें, बीते दिन खबर सामने आई थी कि डायरेक्टर अश्विनी धर के बेटे जलज की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। बताया जा रहा था कि जलज अपने तीन दोस्तों साहिल मेंधा, सार्थ कौशिक और जेडन जिमी के साथ कार ड्राइविंग पर निकले थे। जहां साहिल और जेडन फ्रंट सीट पर बैठे थे, वहीं अश्विनी धीर के बेटे जलज और उनके एक और दोस्त सार्थ बैक सीट पर थे।
कहा जा रहा है कि ड्राइव कर रहे 18 साल के साहिल ने ड्राइविंग करते हुए ड्रिंक की हुई थी, इसकी वजह से उन्होंने मुंबई के विले पार्ले में मौजूद सहारा होटल के पास बने डिवाइडर पर ही कार चढ़ा दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। बता दें कि देश में आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आए रहते हैं, जिसमें तो कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं, या फिर हमेशा के लिए अपंग हो जाते हैं ।
खेल-खेल में की कहानी इतालवी फिल्म से रूपांतरित:अज़ीज़
1 Dec, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म खेल-खेल में सोनी मैक्स 30 नवंबर, 2024 को रात 08:00 बजे चैनल पर फिल्म की रिलीज से पहले निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ ने फिल्म के रूपांतरण और प्रेरणा के बारे में अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। मुदस्सर अज़ीज़ ने कहा, कहानी एक इतालवी फिल्म से रूपांतरित की गई है फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करते समय अजीज को भारतीय दर्शकों के साथ तालमेल बिठाने के लिए कहानी बुनने में मुश्किल हो रही थी। हालांकि, कहानी लिखने के दौरान जिस होटल में वे ठहरे थे, वहां एक शादी समारोह आयोजित हो रहा था। कहानी को एक साथ जोड़ने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कुंजी थी। ‘खेल खेल में’ दर्शकों को कई तरह की भावनाओं से रूबरू कराता है और इसमें कई ऐसे दृश्य हैं जो उनके दिल को छू जाते हैं।
हालांकि, अपने पसंदीदा दृश्य के बारे में अजीज ने बताया, “तापसी पन्नू जब स्पर्म डोनर की मदद लेने के अपने फैसले के बारे में कबूलनामा करती है तो वह क्षण दिल दहला देने वाला है।” उन्होंने आगे कहा, “भारतीय महिलाएं अक्सर अपने परिवारों के लिए चुपचाप महत्वपूर्ण त्याग करती हैं। मेरी माँ ऐसी ही एक महिला थीं। मेरे लिए इस भावना को फिल्म में कैद करना महत्वपूर्ण था और तापसी पन्नू के अभिनय ने इसे जीवंत कर दिया। इस दृश्य का सुंदर चित्रण इसकी भावनात्मक तीव्रता को संतुलित करता है, जो इसे मेरा पसंदीदा दृश्य बनाता है।
बता दें कि बहुप्रतीक्षित फिल्म खेल-खेल में की वर्ल्ड टीवी रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है। मुदस्सर अज़ीज़ द्वारा निर्देशित यह सस्पेंस ड्रामा एक रोमांचक मोड़ लेता है क्योंकि रहस्यों का एक खेल सामने आता है। फिल्म दोस्तों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दिलचस्प खेल में शामिल होते हैं। वहां उनके मोबाइल फोन पर प्राप्त किसी भी कॉल या संदेश का विवरण पूरे ग्रुप के साथ साझा करना होता है। जो कुछ शुरू में मजेदार लगता है, वह जल्द ही छिपी हुई सच्चाइयों का रहस्योद्घाटन बन जाता है।
सलमान खान का सपना 36 साल बाद होगा पूरा
30 Nov, 2024 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले हर एक्टर का सपना होता है कि उनकी फिल्में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चरों की लिस्ट में शामिल हों. आमिर खान की दंगल 2000 करोड़ से ज्यादा कमाई करके हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनी हुई है. वहीं शाहरुख खान, प्रभास, रणबीर कपूर, राम चरण, जूनियर NTR और कई ऐसे सितारे हैं, जिनकी फिल्मों ने 1000-900 करोड़ तक की कमाई कर रखी है. लेकिन बीते कुछ सालों में जो कमाल शाहरुख खान और प्रभास की फिल्मों ने किया है, कुछ वैसा ही धमाका सलमान खान भी करने की फिराक में लगे हैं. सलमान खान भी 1000 करोड़ की फिल्म देकर अपना सालों पुराना सपना पूरा करना चाहते हैं.
शाहरुख खान और सलमान खान की फैन आर्मी के बीच भी उनकी फिल्मों को लेकर मुकाबला देखने को मिलता है. अब भाईजान के तमाम फैन्स की बस एक यही ख्वाहिश है कि वो भी 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म देने वालों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लें. सलमान भी इस बात से वाकिफ हैं कि उन्हें कैसे भी ये कमाल तो करना ही होगा. इसलिए सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंकदर’ में एक ऐसी कड़ी जोड़ी है, जो इस फिल्म को 1000 करोड़ तक पहुंचाने का काम जरूर करेगी.
‘सिकंदर’ से जुड़ी है अहम कड़ी
ये कड़ी कोई और नहीं, बल्कि रश्मिका मंदाना हैं. सही सुना आपने रश्मिका को अपनी ‘सिंकदर’ में लेना सलमान खान का सबसे सही फैसला साबिक हो सकता है. इसके पीछे की वजह रश्मिका का फिल्मी ग्राफ है, जो बेहद शानदार है. इसके अलावा उनके हिस्से में कई बड़ी फिल्में हैं, जिसकी वजह से उनके चर्चे ‘सिंकदर’ से ज्यादा हो रहे हैं.
पुष्पा
अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना साल 2011 में ‘पुष्पा: द राइज़’ में नजर आईं थीं. इस फिल्म के बाद से उन्हें ‘श्रीवल्ली’ का टैग मिल गया. साउथ सिनेमा के प्रेमियों के लिए अब वो ‘श्रीवल्ली’ हैं. इस फिल्म को बनाने के लिए 150 करोड़ का खर्चा किया गया था और फिल्म ने 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
एनिमल
रश्मिका मंदाना ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो यहां भी उन्होंने अपना जलवा दिखा दिया. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल में रश्मिका को रणबीर कपूर के साथ कास्ट किया गया. गीतांजलि बनकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर उनके हिस्से में एक और ब्लॉकबस्टर शामिल कर दी.
पुष्पा 2
अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना पुष्पा 2 में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म से हर किसी को काफी उम्मीदें हैं. जोरों-शोरों के साथ फिल्म का प्रमोशन भी हो रहा है. पुष्पा 2 के इवेंट्स में जहां भी रश्मिका जाती हैं, फैन्स उन्हें देखने के लिए बेकरार नजर आते हैं.
छावा
विकी कौशल के साथ रश्मिका मंदाना छावा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर भी काफी बज बना हुआ है. ये फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी. ऐसे में रश्मिका के लिए फैन्स की बढ़ती दीवानगी का फायदा ‘सिंकदर’ को मिलेगा.
‘सिंकदर’
सलमान खान की ‘सिंकदर’ अगले साल ईद के मौके पर आएगी. यानी मार्च में इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा. ‘सिंकदर’ की रिलीज से पहले रश्मिका की दो फिल्में रिलीज हो चुकी होंगी. इससे एक बात तो साफ है कि लोग रश्मिका को बार-बार देखना चाहते हैं. लेकिन जब कोई हीरोईन सलमान के साथ पहली बार काम करती है, तो फैन्स भी उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइडेट रहते हैं.
मिर्जापुर के मुन्ना भैया का नया प्लान, दहशत के बाद अब ये काम करना चाहते हैं
30 Nov, 2024 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिव्येंदु फिलहाल एक ऐसा नाम है, जिसने लगभग हर किसी के दिल में खास जगह बना ली है. ‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए दर्शकों से सराहना लेने के बाद अब दिव्येंदु ने अपनी इच्छा के बारे में बताया है. एक्टर ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो आगे चलकर किस तरह के रोल करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वो हमेशा से ही हॉरर फिल्मों में और वैम्पायर का किरदार निभाना चाहते हैं.
दिव्येंदु ने कॉमेडी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई, उसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया. हालांकि, क्राइम सीरीज ‘मिर्जापुर’ में दिव्येंदु ने लीड रोल निभाया. इस सीरीज में उनकी एक्टर की बहुत तारीफ की गई हालांकि, इसमें और कई सारे बड़े एक्टर शामिल थे. हाल ही में एक्टर ने अपने रोल के बारे में एक इंटरव्यू में बात की.
नहीं करना चाहते एक ही रोल
पीटीआई से बातचीत के दौरान दिव्येंदु ने खुलासा किया कि वो हॉरर कॉमेडी में या किसी फिल्म में वैम्पायर की भूमिका निभाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि ये उनका हमेशा से ही सपना रहा है. एक्टर ने अपने पुराने किरदारों के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि मैं वो सभी भूमिकाएं निभाया जिसको लोगों ने खूब पसंद भी किया है. लेकिन उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि पुरानी परफॉर्मेंस के चलते वो एक ही रोल बार-बार नहीं कर सकते.
अग्नि में काम कर रहे हैं एक्टर
अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो, फिलहाल दिव्येंदु ‘अग्नि’ पर काम कर रहे हैं, जिसमें वो एक पुलिस ऑफिसर का कैरेक्टर निभा रहे हैं. राहुल ढोलकिया के डायरेक्शन में बन रही ये एक्शन थ्रिलर फिल्म है. अग्नि 6 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी. इस फिल्म में दिव्येंदु के साथ सई ताम्हणकर, सैयामी खेर और प्रतीक गांधी मेन लीड में हैं.
Amaran OTT Release Date: टल गई फिल्म की रिलीज, अब इस दिन Netflix पर आएगी
30 Nov, 2024 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवकार्तिकेय की फिल्म अमरन को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज पूरे 30 दिन पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में साई पल्लवी मुख्य किरदार में नजर आई थीं। कमाई के मामले में फिल्म ने सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
मेकर्स ने क्यों लिया ये फैसला?
फिल्म का 28 नवंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर डिजिटल प्रीमियर होना था। हालांकि दूसरे सप्ताह में ही ये पता चल गया था कि फिल्म अच्छी कमाई करने वाली है और पर्दे से जल्दी नहीं उतरेगी। इस वजह से स्क्रीन मालिकों ने निर्माताओं से इसकी डिजिटल रिलीज को लेकर देरी करने को कहा था।
अब ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म
इस बात को ध्यान में रखते हुए तमिल सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है कि थिटसर्स में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद किसी फिल्म की ओटीटी रिलीज को 28 दिनों से आगे बढ़ा दिया गया है। अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शिवकार्तिकेयन अभिनीत फिल्म का प्रीमियर एक हफ्ते बाद करने का फैसला किया है। अब अमरन की ओटीटी रिलीज की नई तारीख 5 दिसंबर, 2024 है।
साई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन के अलावा इस फिल्म में राहुल बोस, भुवन अरोड़ा, श्रीकुमार और रोहमन शॉल नजर आए। अमरन का निर्देशन राजकुमार पेरियासामी ने किया है। इस फिल्म का प्रोडक्शन कमल हासन ने किया है।
क्या है फिल्म की कहानी?
आमरण की कहानी की बात करें तो यह एक सेना अधिकारी मेजर मुकुंद वरदराजन की इमोशनल स्टोरी है, जो अपने देश की रक्षा के लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अंतिम बलिदान देता है। फिल्म देशभक्ति, साहस और सैनिकों पर है। इसके अलावा इनके परिवार वाले किस तरह की भावनात्मक चुनौतियों का सामना करते हैं उस पर आधारित है।
इस फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है। फिल्म का टोटल रन टाइम 2 घंटे 49 मिनट है। यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब "इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज" पर आधारित है। यह किताब मेजर मुकुंद की शौर्य और पराक्रम की गाथा सुनाती है।
फिल्मों के अजीब टाइटल ने किया नुकसान, ये 9 फिल्में फ्लॉप हो गईं
30 Nov, 2024 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किसी भी बॉलीवुड फिल्म का टाइटल उसका सबसे बड़ा और अट्रैक्टिंग प्वाइंट होता है। इसका मेन मकसद ये होता है कि टाइटल ऐसा सेलेक्ट किया जाए ताकि लोग फिल्म देखने के लिए आकर्षित हों।
एक फिल्म का टाइटल ही इसका मुख्य बिंदु होता है जिसको देखकर दर्शक ये तय करते हैं कि वो फिल्म देखने जाएंगे या नहीं? खैर ये तो हुई अच्छे टाइटल की बात। आज हम आपको एक ऐसे ही टाइटल के बारे में बताएंगे जिसके बारे बहुत बुरे रिकॉर्ड दर्ज हैं।
खत्म हो गया था एक्ट्रेस का करियर
बॉलीवुड में आई कई फिल्मों ने इस टाइटल को अलग-अलग करके चुना लेकिन किसी ने भी इस नाम से सफलता दर्ज नहीं की। इस नाम से जुड़े होने के कारण लगभग नौ फिल्में फ्लॉप हो गईं जबकि एक स्टार तो फिल्म फ्लॉप होने की वजह से डिप्रेशन में चले गए। एक एक्ट्रेस का करियर ही खत्म हो गया। तो चलिए अब आपको और पहेलियों में बांधकर नहीं रखते हैं और सच्चाई खोल देते हैं। हम जिस टाइटल की बात कर रहे हैं वह है कर्ज।
डिप्रेशन में चले गए थे ऋषि कपूर
साल 1980 में ऋषि कपूर और सिमी ग्रेवाल की कर्ज नाम से एक फिल्म आई। बड़े एक्टर्स के होने के बावजूद फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। ऋषि ने खुद माना था कि फिल्म के खराब प्रदर्शन के कारण वह काफी समय तक डिप्रेशन में चले गये थे। लेकिन दुख की बात ये है कि ये अभिशाप यहीं खत्म नहीं हुआ।
सनी देओल की फिल्म हो गई थी फ्लॉप
साल 2002 में सनी देओल की एक फिल्म आई नाम था कर्ज:द बर्डन ऑफ ट्रूथ ये फिल्म भी फ्लॉप थी। इसके बाद साल 1980 की फिल्म कर्ज का रीमेक बनाकर साल 2008 में Karzzzz रिलीज की गई। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया और उर्मिला मातोंडकर मुख्य किरदार में थे। ये फिल्म 24 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने केवल 16 करोड़ का कलेक्शन किया।
इस फिल्म के बाद से उर्मिला का करियर लगभग खत्म ही हो गया। पिछले 10 सालों में उन्होंने कुछ एक फिल्म में केवल गेस्ट अपीयरेंस दिया। यहां तक कि फिल्म के निर्माता भी कंगाल होने की कगार पर आ गए थे।
अन्य कौन-कौन सी फिल्में हैं शामिल
इन फिल्मों के अलावा ये टाइटल छह अन्य फिल्मों में भी इस्तेमाल किया गया था। कर्ज तेरे खून का (1988), दूध का कर्ज (1990), प्यार का कर्ज (1990), कर्ज चुकाना है (1991), महान कर्ज (1991) और दूध का कर्ज (2016) सभी फ्लॉप रहीं। लगभग चार दशकों तक यह टाइटल फिल्म को सफल कराने में सचमुच अभिशाप ही साबित हुआ। तब से इसका उपयोग किसी भी फिल्म में नहीं किया गया है।
Aishwarya Rai Bachchan की भाभी Shrima Rai ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया, ननद से जलन पर उठे थे सवाल
30 Nov, 2024 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अलगाव की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कपल ने इस पूरे मामले पर कोई सफाई नहीं दी है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय लगातार सुर्खियों में हैं। ट्रोलर्स के निशाने पर आने और उन्हें करारा जवाब देने के सिलसिले में वह सभी का ध्यान खींच रही हैं। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या बयान दिए हैं और वह क्या करती हैं।
श्रीमा राय की शादी ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय से हुई है। इस वजह से वह रिश्ते में ऐश्वर्या की भाभी लगती हैं। ऐश्वर्या के भाई लाइमलाइट से हमेशा दूर रहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी श्रीमा राय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इन दिनों वह अपने बयानों और पोस्ट के कारण विवादों में घिरी हुई हैं।
सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं श्रीमा राय
श्रीमा राय को इंस्टाग्राम पर 123k लोग फॉलो करते हैं और उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है। कंटेंट क्रिएटर की चुनौतियों के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एल्गोरिद्म के साथ तालमेल बनाए रखने में काफी मुश्किल होती है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अपलोड करने की गति को बनाए रखने में भी उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
मिसेज इंडिया ग्लोब का खिताब जीत चुकी हैं श्रीमा
ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्होंने साल 2009 में मिसेज इंडिया ग्लोब का खिताब जीता था। श्रीमा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर वह ऐश्वर्या राय को फॉलो नहीं करती हैं। इतना ही नहीं, वह अपनी ननद के साथ कोई फोटो भी पोस्ट नहीं करती हैं।
इस कमेंट से शुरू हुआ था सोशल मीडिया पर विवाद
सोशल मीडिया यूजर्स ने श्रीमा राय की एक पुरानी पोस्ट खोज निकाली। जिसमें वह अपने पति आदित्य राय और ऐश्वर्या के साथ नजर आ रही हैं। नेटिजन्स ने उन्हें इस जानकारी के बाद ट्रोल करना शुरू किया कि वह ऐश्वर्या की भाभी हैं। एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि आप एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी हैं। श्रीमा ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि मेरी इच्छा है कि आप मुझे मेरे लिए देखें। इस बयान के बाद ट्रोलर्स ने श्रीमा पर ऐश्वर्या को नापसंद करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया।
श्रीमा ने शेयर किया यूजर के मैसेज का स्क्रीनशॉट
श्रीमा राय ने यूजर के माफी मांगने वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें यूजर ने लिखा, ‘श्रीमा अगर मैंने आपको बुरा महसूस करवाया हो तो मैं बहुत माफी चाहता हूं। श्रीमा मेरा कमेंट एक सामान्य रिएक्शन था, जो यह जानने के बाद निकला की आप और ऐश्वर्या एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। मेरे रिएक्शन में काफी मसाला डाला गया, जिससे उसका संदर्भ ही बदल गया। मैं आखिर किसी के ऊपर कोई भी आरोप क्यों लगाऊंगा। यह आपकी जिंदगी है और अपनी इच्छा से किसी की भी पोस्ट कर सकती हैं।’ श्रीमा ने इस पोस्ट पर लिखा, ‘यह आपकी गलती नहीं है।’
Samantha Ruth Prabhu ने पिता के निधन के बाद साझा किया दर्द,
30 Nov, 2024 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने शुक्रवार को एक बुरी खबर शेयर की। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उनके पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने टूट हुए दिल का इमोजी बनाकर इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ये बात शेयर की थी।
उन्होंने लिखा, ‘जब तक हम फिर से नहीं मिलते पापा’। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने टूटे दिल वाला इमोजी भी लगाया है। हालांकि, अब तक उनके निधन का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
सब कुछ इतनी आसानी से नहीं मिला - सामंथा
कुछ समय पहले ही नागा चैतन्य के साथ उनका तलाक हुआ है। इस वजह से एक्ट्रेस का नाम भी काफी समय से चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने तनावपूर्ण रिश्ते और उनके आत्मसम्मान पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में खुलकर बात की।
सभी माता-पिता ऐसे ही होते हैं- सामंथा
सामंथा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पिता संग अपने तनावपूर्ण रिश्ते को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, “बड़े होते हुए मुझे अपने पूरे जीवन में ये औदा प्राप्त करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। मेरे पिता कुछ ऐसे ही थे... मुझे लगता है कि अधिकांश भारतीय माता-पिता ऐसे ही हैं। उन्हें लगता है कि वे आपकी रक्षा कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पिता कहते थे कि तुम इतनी होशियार नहीं हो। पढ़ाई करो, तुम भी पहली रैंक पा सकती हो। सामंथा ने कहा कि जब आप किसी बच्चे से ऐसा कहते हैं, तो उसे लगता है कि वे वाकई पढ़ने में अच्छा नहीं है। इसलिए मुझे भी बहुत लंबे समय तक लगता था कि मैं होशियार नहीं हूं और अच्छी नहीं हूं।'
सामंथा और नागा चैतन्य का तलाक साल 2021 में हो गया था। ये एक हाई प्रोफाइल शादी थी और नागा साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे हैं। इस तरह से दोनों के अलग होने की खबर से फैंस चौंक गए थे। सामंथा से डिवोर्स के बाद नागा एक्ट्रेस शोभिता को डेट करने लगे। अब दोनों 4 दिसंबर को शादी करने वाले हैं।
Pushpa 2: सेंसर बोर्ड ने तीन प्रमुख बदलाव किए, गालियों और हिंसा को किया मॉडिफाई
29 Nov, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुष्पा 2 कुछ समय बाद ही सिमेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस के बीच अल्लू अर्जन की फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिला है। हालांकि बोर्ड ने इसमें कुछ बदलाव सुझाए हैं।
फिल्म में तीन ऐसे मौके हैं,जहां पर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। सेंसर बोर्ड इसके सख्त खिलाफ है। इसके साथ ही Denguddi और Venkateshwar जैसे शब्दों को भी हटाने का निर्देश दिया है।
CBFC ने दी इन सीन्स को हटाने की सलाह
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि फिल्म में दो बेहद हिंसक सीन्स हैं इन पर भी कैंची चलाई जाएगी। एक सीन में कटी हुई टांग को हवा में उड़ते हुए दिखाया गया है। वहीं दूसरे सीन में लीड हीरो ने हाथ में कटा हुआ हाथ है। हालांकि इसे ग्राफिकली दिखाया गया है। बोर्ड ने स्क्रीन पर हिंसा के स्तर को कम करने के लिए निर्माताओं को हीरो पर जूम इन करने के लिए कहा। इन बदलावों के बाद ही 'पुष्पा 2' को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
पुष्पा 2: द रूल के जरिए अल्लू अर्जुन की पुष्पा राज के तौर पर वापसी हो रही है। वहीं रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के रूप में अपनी भूमिका में वापस आएंगी। फहद फासिल भी पुष्पा के दुश्मन पुलिस भंवर सिंह शेखावत का रोल अदा करेंगे। पुष्पा: द रूल की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहली फिल्म पुष्पा राज की खत्म हुई थी। पुष्पा लाल चंदन की खेती के कारोबार में तेजी से काम कर रहा है अब वह दमनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ता नजर आएगा।
कितनी लंबी है फिल्म पुष्पा 2?
फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा और इसे साल 2024 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक माना जा रहा है। वहीं एडवांस बुकिंग की बात करें तो 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग भारत में 30 नवंबर से शुरू होगी। पुष्पा 2 का रन टाइम 3 घंटे 20 मिनट का है।