मनोरंजन
6 दिनों में 'पुष्पा 2' ने किंग खान की 'जवान' को चटाई धूल, की इतनी कमाई
11 Dec, 2024 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Pushpa 2 Box Office Day 6: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म रिलीज होने के बाद से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है और अब तक की सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म ने अपनी रिलीज के छठे दिन जवान जैसी बड़ी फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है.
सुकुमार की डायरेक्टेड पुष्पा 2 ने अपनी रिलीज के पहले दिन से ही कमाई के नए रिकॉर्ड सेट करना शुरू कर दिया. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जो इस समय तक की सबसे बम्पर ओपनिंग में से एक मानी जाती है. इसके बाद, फिल्म ने बहुत जल्दी वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, जो इसकी पॉपुलैरिटी को दर्शाता है.
छठे दिन की रिकॉर्ड कमाई
पुष्पा 2 ने मंगलवार को 52.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, हालांकि, यह सोमवार के मुकाबले 18.70% की गिरावट दिखा रहा है, लेकिन वीक डेज के हिसाब से यह आंकड़ा शानदार है. इस कमाई के साथ फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. अब तक फिल्म ने कुल मिलाकर करीब 645.95 करोड़ रुपये की कमाई की है.
मंगलवार को पुष्पा 2 ने प्रभास की बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया. बाहुबली 2 ने छठे दिन 52.00 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि पुष्पा 2 ने 52.50 करोड़ रुपये की कमाई करके इसे पीछे छोड़ दिया.
पुष्पा 2 का अगला गोल
फिल्म अब कल्कि 2898 एडी के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रही है, जिसकी इंडिया नेट कमाई 646.31 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अल्लू अर्जुन की फिल्म ने RRR, KGF चैप्टर 2 और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों के कलेक्शन को पार करना भी इसके अगले लक्ष्य में शामिल है. फिलहाल, पुष्पा 2 से केवल ये 4 फिल्में ही ऊपर हैं, जिनमें:
कल्कि 2898 एडी (646.31 करोड़ रुपये)
RRR (782.2 करोड़ रुपये)
KGF चैप्टर 2 (859.7 करोड़ रुपये)
बाहुबली 2 (1030.42 करोड़ रुपये)
वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का आंकड़ा पार
फिल्म ने हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई की है, जो करीब 370.1 करोड़ रुपये रही है. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो, पुष्पा 2 ने 6 दिनों में लगभग 900 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार कर लिया है. हालांकि, असली आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन ट्रेंड को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म ने 940 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई कर ली है. यह आंकड़ा पिछले साल की फिल्म एनिमल (915 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा है, जो अपने पूरे लाइफटाइम कलेक्शन में इतनी कमाई कर पाई थी.
पुष्पा 2 का कुल बजट
पुष्पा 2 को करीब 500 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है और यह 2021 में आई फिल्म पुष्पा का सीक्वल है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, श्रीतेज, जगपति बाबू, प्रकाश राज और सौरभ सचदेव जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. इन कलाकारों की शानदार अभिनय क्षमता ने फिल्म को एक नया आयाम दिया है, जो इसे दर्शकों के बीच और भी पॉपुलर बना रहा है.
संजय दत्त और 'खलनायक': जेल जाने के बाद भी हिट हुई फिल्म, 'चोली के पीछे क्या है' गाने का विवाद
10 Dec, 2024 04:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संजय दत्त: कई बार जिंदगी किसी ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है, जहां से वापस जा पाना बहुत मुश्किल होता है. उस वक्त हमें उसका सामना करना ही पड़ता है. कुछ ऐसा ही हुआ था बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त के साथ. जब 19 अप्रैल 1993 को मुंबई में बम धमाके हुए तो अभिनेता को आर्म्स एक्ट और TADA के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था. जब हथकड़ी पहने संजय दत्त जा रहे थे तो ऐसा नहीं था कि लोगों ने उनको पहली बार इस तरीके से देखा था. उसी दौर में अभिनेता की फिल्म खलनायक आने वाली थी. उसके पोस्टर जगह-जगह चिपके थे. जिसमें संजय दत्त के हाथों में हथकड़ी थी और उनके लंबे-लंबे बाल थे. पोस्टर पर लिखा था, 'हां हां, मैं हूं खलनायक'.
संजय दत्त की गिरफ्तारी के बाद उनकी इमेज पर ये बहुत बड़ा धब्बा था, लेकिन जिस वक्त उन्होंने "खलनायक" साइन की थी उस वक्त वो एक ऐसे स्टार बन चुके थे जो अपने दम पर फिल्म चला सकता है. कहते हैं कि यही वजह है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने एक करोड़ रुपये फीस ली थी. उस दौर में किसी भी अभिनेता के लिए ये एक बहुत बड़ी रकम थी. कहा जाता है कि जब खलनायक रिलीज हुई तो ये एक बहुत औसत फिल्म थी. लेकिन 90 के दशक में इस फिल्म को देखने के लिए लोग थिएटर्स के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहते थे. यही वजह थी कि "खलनायक" 1993 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
"खलनायक" को लेकर कहा जाता है कि इस फिल्म को हिट बनाने के पीछे कई फैक्टर्स थे. लेकिन इसमें से दो फैक्टर्स सबसे बड़े थे, पहला संजय दत्त का जेल जाना और दूसरा इस फिल्म का गाना "चोली के पीछे क्या है". उस दौर में "चोली के पीछे क्या है" गाने को सुनने में भले ही लोगों को परिवार के सामने शर्म आती हो, लेकिन फिर भी इसे चोरी छिपे सुना और देखा जाता था. सुभाष घई की फिल्म का गाना बन तो गया, लेकिन इसे पब्लिक तक पहुंचाना इतना आसान काम नहीं था.
जब खलनायक की देशभर में लाखों कैसेट्स बिकीं तो चोली के पीछे गाना देखा भी गया और सुना भी गया. रिपोर्ट्स की मानें तो ये गाना सुनने के बाद दिल्ली के एक वकील कोर्ट पहुंच गए और याचिका दायर करते हुए इस गाने को भद्दा, अश्लील और महिला विरोधी बताया. उनका कहना था कि इससे जनता तक गलत मैसेज जा रहा है. मांग की गई कि इस गाने को टीवी पर न दिखाया जाए. लेकिन सुभाष घई इसे मानने के मूड में नहीं थे, तो वो भी जवाब में कोर्ट पहुंच गए.
हालांकि बाद में ये केस खारिज हो गया तो सुभाष घई को लगा कि पचड़े से मुक्ति मिली. लेकिन तब तक पब्लिक को इस केस की भनक लग गई. फिर क्या था, लोगों ने कागज कलम उठाया और चिट्ठियां लिखीं. CBFC के चेयरपर्सन शक्ति सामंत के पास देशभर से करीब 200 चिट्ठियां पहुंची थीं. उनमें लिखा था कि ये एक बेहूदा गाना है. इसको सुनने के बाद लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसलिए इसे हटाया जाए.
खबरों की मानें तो "चोली के पीछे क्या है" गाने के खिलाफ देशभर के कई लोग थे, लेकिन कुछ लोग इसके पक्ष में भी थे, उनका कहना था कि ये एक राजस्थानी लोकगीत पर आधारित गाना है और हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है. इसके बाद सुभाष घई ने इस फिल्म को सेंसर बोर्ड के पास भेजा, तब सेंसर बोर्ड ने फिल्म में सात कट लगाए, जिसमें से तीन "चोली के पीछे क्या है" गाने पर थे. हालांकि बाद में इस गाने में दो ही कट लगे और फिल्म रिलीज की गई. जो लोगों के बीच खूब पॉपुलर हुई.
अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी अब 2025 की बजाय इस साल होगी रिलीज, नए पोस्टर से खुला राज
10 Dec, 2024 04:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की रिलीज डेट बदल दी गई है, जिसमें वे 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ शूटिंग करने जा रहे हैं। फिल्म के पहले शानदार पोस्टर ने फिल्म के एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया था। अब इस कॉमेडी और डर से भरी फिल्म के मेकर्स ने 'भूत बंगला' का एक और नया दिलचस्प पोस्टर शेयर किया है। साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, लेकिन यह 2025 में नहीं बल्कि 2026 में रिलीज होगी।
2026 में भी बॉक्स ऑफिस पर छाएंगे अक्षय कुमार
'भूत बंगला' 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल बाद फिर साथ आ रहे हैं। इससे पहले वे 'हेरा फेरी' और 'भूल भुलैया' जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने रिलीज डेट के साथ दो भाषाओं में पोस्टर शेयर किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'आज से अपनी हॉरर कॉमेडी #भूत बांग्ला की शूटिंग शुरू करने के लिए अपने पसंदीदा @priyadarshan.official के साथ सेट पर आकर बेहद उत्साहित हूं। डर और हंसी का यह डबल डोज आपको 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में मिलेगा।'
भूत बांग्ला के बारे में
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित 'भूत बांग्ला' का निर्माण शोभा कपूर, एकता कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का सह-निर्माण फराह शेख और वेदांत बाली ने किया है। कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और पटकथा रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखी है। संवाद रोहन शंकर ने लिखे हैं।
प्रियदर्शन और अक्षय कुमार 14 साल बाद मचाएंगे धमाल
हॉरर कॉमेडी फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेता अक्षय कुमार की जोड़ी आखिरकार 14 साल बाद 'भूत बांग्ला' के लिए फिर से साथ आ रही है। 'भागम भाग', 'भूल भुलैया', 'दे दना दन', 'हेरा फेरी' जैसी शानदार फिल्में देने के बाद अब वह फिर से बड़े पर्दे पर अपना जादू दिखाने को तैयार हैं, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कपूर परिवार पहुंचा दिल्ली, प्रधानमंत्री मोदी से राज कपूर की शताब्दी समारोह पर बैठक
10 Dec, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिग्गज एक्टर "राज कपूर" की शताब्दी समारोह से पहले बॉलीवुड के प्रमुख सितारों सहित कपूर परिवार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बैठक के लिए दिल्ली पहुंचा. इस बैठक का उद्देश्य कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को आगामी फिल्म महोत्सव में आमंत्रित करना है, जो भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक दिवंगत "राज कपूर" की विरासत का सम्मान करेगा. कपूर परिवार को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल थीं. इनमें रणबीर कपूर और उनकी पत्नी एक्ट्रेस आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और सैफ अली खान शामिल थे. इसके अलावा अदार जैन, अनीसा मल्होत्रा और अदार के पिता मनोज जैन भी इस ट्रिप का हिस्सा हैं. परिवार के सभी सदस्य फैशनेबल और खूबसूरत पोशाकों में नजर आए.
अपनी स्टाइलिश स्टाइल के लिए मशहूर आलिया भट्ट लाल ऑर्गेंजा साड़ी पहने नजर आईं, जबकि रणबीर कपूर काले इंडो-वेस्टर्न सूट में आकर्षक लग रहे थे. करीना कपूर खान हमेशा की तरह लाल रंग के सूट में दिखीं, जिस पर उनका सिग्नेचर स्मोकी-आई मेकअप था. सैफ अली खान ने भी बेहद खूबसूरत व्हाइट पठानी सूट पहना हुआ था.
नीतू कपूर और करिश्मा कपूर ने गोल्डन कढ़ाई के सफेद आइवरी सूट में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. "राज कपूर" की 100वीं जयंती के करीब आते ही कपूर परिवार दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर को श्रद्धांजलि देने की तैयारी कर रहा है, जिन्हें अक्सर “भारत के सबसे महान शोमैन” के रूप में जाना जाता है. 4 दिसंबर को करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर भव्य समारोह की जानकारी शेयर की थी. उन्होंने फेंस को "राज कपूर" की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों की एक विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जो 13 से 15 दिसंबर तक 40 शहरों और देशभर के 135 सिनेमाघरों में होगी.
यह स्क्रीनिंग पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमाघरों में आयोजित की जाएगी, जिसमें टिकट की कीमत प्रतीकात्मक रूप से 100 रुपये निर्धारित की गई है. इस अनूठे फिल्म महोत्सव में "राज कपूर" अभिनीत कुल 10 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें "आग", "बरसात", "आवारा", "श्री 420" और "मेरा नाम जोकर" जैसी कालजयी क्लासिक फिल्में शामिल हैं. भारतीय और वैश्विक सिनेमा दोनों पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली इन फिल्मों को आधुनिक समय के दर्शकों के लिए फिर से रिस्टोर किया जाएगा.
'रामायण' में होंगे सनी देओल, फिल्म की शूटिंग पर दिया ये खास अपडेट, कहा- 'अभी काफी समय है'
10 Dec, 2024 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नितेश तिवारी की 'रामायण' इन दिनों अपनी कास्टिंग को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। जहां रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी। वहीं, कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लक्ष्मण और हनुमान के किरदार को लेकर भी चर्चा है कि कौन ये रोल निभाने वाला है। हाल ही में रवि दुबे ने खुलासा किया था कि वो 'लक्ष्मण' का किरदार निभाने वाले हैं। इसी बीच अब फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। जी हां, सनी देओल भी 'रामायण' का हिस्सा बनने वाले हैं। इस बात का खुलासा हो गया है। 'गदर' फेम सनी देओल ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
सनी देओल होंगे रामायण में
रणबीर कपूर ने हाल ही में बताया था कि नितेश तिवारी की 'रामायण' के दो पार्ट होंगे। इसके बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, जिनके बारे में अफवाह थी कि वो फिल्म में हनुमान बनेंगे। अब उन्होंने फिल्म में अपने रोल को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में सनी ने फिल्म का हिस्सा बनने और शूटिंग को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा, 'रामायण भी हॉलीवुड फिल्म अवतार और प्लेनेट ऑफ द एप्स की तरह एक बड़े बजट की फिल्म है। लेखक और निर्देशक इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि किसे किस तरह की भूमिका दी जानी चाहिए। मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा हूं।' साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वह फिल्म का हिस्सा होंगे, लेकिन उन्होंने यह पुष्टि नहीं की कि वह भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे या नहीं।
रणबीर कपूर ने दिया खास अपडेट
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर ने नितेश तिवारी की 'रामायण' के पहले भाग की शूटिंग पूरी होने की खबर देते हुए कहा, 'इसके दो भाग हैं। मैंने भाग 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही भाग 2 की शूटिंग करूंगा। इस कहानी का हिस्सा बनने और राम की भूमिका निभाने के लिए मैं निर्माताओं का बहुत आभारी हूं। यह मेरे सपने जैसा है।' फिल्म 'रामायण' की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन निर्माताओं ने घोषणा की है कि पहला भाग 2026 में दिवाली के मौके पर और दूसरा 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार में लव मैरिज पर तोड़ी चुप्पी, जया और ऐश्वर्या को लेकर बताया सबको अपना धर्म, बहू को लेकर कही ये बात
10 Dec, 2024 02:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में व्यस्त हैं। शो में बिग बी अक्सर कंटेस्टेंट से खुलकर बात करते हैं और जब कोई कंटेस्टेंट उनसे कोई सवाल पूछता है तो वह उसका जवाब देने से पीछे नहीं हटते। अब हालिया एपिसोड में बिग बी ने अपने परिवार में हुए लव मैरिज पर चर्चा की। एपिसोड में कंटेस्टेंट आशुतोष सिंह ने बिग बी के सामने अपनी कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले पांच सालों से अपने माता-पिता से बात नहीं की है। उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया।
कंटेस्टेंट ने बिग बी के सामने बयां किया अपना दुख
आशुतोष सिंह ने बताया कि उनके माता-पिता उनसे बात नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने लव मैरिज की है। इसके साथ ही आशुतोष ने यह भी बताया कि उनका परिवार नियमित रूप से कौन बनेगा करोड़पति देखता है, इसलिए वह इस शो में आए हैं। इस पर बिग बी भावुक हो गए और उन्होंने जवाब दिया- 'मुझे उम्मीद है कि आज का एपिसोड देखने के बाद आपके माता-पिता आपसे दोबारा जरूर बात करेंगे। आप उनसे वह बात कर पाएंगे, जिसके लिए आप इतने लंबे समय से तरस रहे थे।' बिग बी ने अपने घर में हुई लव मैरिज के बारे में क्या कहा?
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार में हुई लव मैरिज के बारे में बात की। अपने पूरे परिवार में हुई शादियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा- 'हम उत्तर प्रदेश से हैं, लेकिन बंगाल चले गए। (जया बच्चन बंगाली हैं)। हमारा भाई सिंधी परिवार में पहुंचा और हमारी बेटी पंजाबी परिवार में ब्याही गई.. और बिटवा (अभिषेक) के बारे में तो आप सब जानते ही हैं। बहू मैंगलोर से है। बाबूजी कहते थे कि 'हमने देश के हर कोने से सबकी शादी करवाई है।'
82 की उम्र में भी सुपर एक्टिव हैं बिग बी
अमिताभ बच्चन की इस बात ने सभी का दिल जीत लिया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी 82 साल के हैं और इस उम्र में भी काफी एक्टिव हैं। फिल्मों के साथ-साथ बिग बी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को भी होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन साल की ब्लॉकबस्टर 'कल्कि 2898: AD' में नजर आए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं।
Pushpa 2 Collection Pushpa 2 की धमाकेदार सफलता: हिंदी बेल्ट में 13 फिल्मों को पछाड़ा
9 Dec, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर मूवी पुष्पा 2 ने राज किया हुआ है। कमाई के मामले में इस मूवी ने जमकर गदर मचाया, जो रिलीज के 4 दिन के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। नॉन हॉलिडे में रिलीज के बावजूद पुष्पा-द रूल (Pushpa 2) ने ऐतिहासिक कलेक्शन कर के दिखाया है।
पुष्पा 2 की बंपर कमाई में सबसे बड़ा योगदान हिंदी बेल्ट का रहा। इस आधार पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस मूवी ने सबसे तेज हिंदी वर्जन में 300 करोड़ की कमाई के मामले इतिहास रचा दिया है।
5 दिन में 300 पार पहुंची पुष्पा 2
रिलीज के चौथे दिन कमाई के मामले में पुष्पा 2 ने जमकर गर्दा उड़ाया है। मेकर्स के मुताबिक पहले रविवार को अल्लू अर्जुन की इस मूवी ने सभी भाषाओं को मिलाकार 530 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हिंदी वर्जन में इस मूवी 86 करोड़ की मोटी रकम छापी है, जो पिछले तीन दिनों की तुलना में सर्वाधिक है।
इस आधार पर सिर्फ और हिंदी भाषा में पुष्पा- द रूल का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंच गया है। जिसमें रिलीज के पांचवे दिन यानी सोमवार (Pushpa 2 Collection Day 5) की शुरुआती कमाई का भी योगदान है। हिंदी में अब तक पुष्पा 2 की कमाई का सिलसिला कुछ इस प्रकार चला है।
पहला दिन- 72 करोड़
दूसरा दिन- 59 करोड़
तीसरा दिन- 74 करोड़
चौथा दिन- 86 करोड़
सबसे कम समय में 300 करोड़ कमाने वालीं मूवीज की लिस्ट
फिल्म
कितना लगा समय
1- पुष्पा 2
5 दिन
2- जवान
6 दिन
3- पठान
7 दिन
4- एनिमल
7 दिन
5- गदर 2
8 दिन
6- स्त्री 2
8 दिन
7- बाहुबली 2
10 दिन
8- केजीएफ 2
11 दिन
9- दंगल
13 दिन
10- संजू
16 दिन
11- टाइगर जिंदा है
16 दिन
12- पीके
17 दिन
13- वॉर
19 दिन
14- बजरंगी भाईजान
20 दिन
पुष्पा 2 की धमाकेदार कमाई का कारवां वीक डे में भी देखने को मिल सकता है। क्योंकि जिस तरह से बिना किसी के छुट्टी और फेस्टिव सीजन के बगैर इस मूवी ने प्रदर्शन करके दिखाया है, उसकी बदौलत बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का एक नया अध्याय लिखा गया है।
'भगवान राम' के किरदार पर बोले रणबीर कपूर, बताया अपने जीवन का सबसे बड़ा अनुभव
9 Dec, 2024 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले साल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' देने के बाद रणबीर कपूर अब जल्द ही नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजी फिल्म 'रामायण' में 'भगवान राम' के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उनके साथ इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी 'माता सीता' के किरदार में नजर आने वाली हैं. ये उनका पहला हिंदी डेब्यू है. इसके अलावा भी फिल्म में कई कलाकार नजर आने वाले हैं.
एक वीडियो में रणबीर को पहली बार 'रामायण' में अपने 'भगवान राम' के किरदार के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है. रणबीर ने अपने किरदार को लेकर बात की. रणबीर ने 'भगवान राम' का रोल निभाना उनके लिए एक सपना जैसा बताया और वे इस मौके को लेकर बेहद 'हंबल' महसूस कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा जा रहा है. साथ ही फैंस उनको इस किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
इस फिल्म का हिस्सा बनकर हैं खुश
रणबीर ने कहा, 'मैं अभी 'रामायण' पर काम कर रहा हूं, जो सबसे बड़ी कहानी है. मेरे बचपन के दोस्त नमित मल्होत्रा, जो इस बुक को बेहद जुनून से बना रहे हैं, ने बेहतरीन कलाकारों और क्रिएटिव टीम को जोड़ा है. ये फिल्म नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी रही है'. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने 'रामायण' के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है और दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे. उन्होंने कहा, 'ये दो पार्ट्स में है. मैंने पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है और दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्दी शुरू करूंगा'.
कन्नड़ सुपरस्टार यश हैं को-प्रोड्यूस
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'इस कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. ये एक ऐसी फिल्म है जो भारतीय संस्कृति, परिवार और पति-पत्नी के रिश्ते को सिखाती है'. रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा, नितेश तिवारी की 'रामायण' में कन्नड़ सुपरस्टार यश भी नजर आने वाले हैं, जो 'रावण' के किरदार में नजर आएंगे. साथ ही वे इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. यश ने हाल ही में कहा, 'अगर किरदार को सही तरीके से पेश नहीं किया गया, तो फिल्म नहीं बन पाएगी'.
दो भाग में रिलीज होगी ये फिल्म
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'इतनी बड़ी बजट की फिल्म बनाने के लिए हमें ऐसे एक्टर्स की जरूरत थी जो एक साथ आ सकें'. अगर इस फिल्म के बारे में ज्यादा बात करें तो इसमें अरुण गोविल और लारा दत्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो फिल्म में 'दशरथ और कैकेयी' के किरदार में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल 'हनुमान' के किरदार में नजर आ सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा.
दीया मिर्जा के बर्थडे पर बॉलीवुड सितारों ने बरसाया प्यार, करीना-अनन्या ने दीं खास बधाइयां
9 Dec, 2024 04:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री के जन्मदिन पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों और उनके दोस्तों ने शुभकामनाएं दीं। दीया मिर्जा ने बॉलीवुड की कई हिट और बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। अभिनय के साथ-साथ दीया पर्यावरण को लेकर भी काफी सजग रहती हैं और उनसे जुड़े जागरूकता कार्यक्रमों का हिस्सा बनती हैं। 'रहना है तेरे दिल में' की अभिनेत्री को सबसे पहले बधाई देने वालों में करीना कपूर खान भी शामिल थीं, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारा सा संदेश लिखा।
करीना ने दी शुभकामनाएं
दीया मिर्जा के जन्मदिन पर करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक शानदार ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे खूबसूरत दीया, ढेर सारा प्यार।" इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी जोड़ा।
शिल्पा शेट्टी ने बोला- ‘हैप्पी बर्थडे’
शिल्पा के जन्मदिन पर बी-टाउन सेलिब्रिटी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने भी बधाई दी। शिल्पा ने दीया के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और अनोखे अंदाज में उन्हें विश किया। शिल्पा ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे दीया, आपकी जिंदगी हमेशा जगमगाती रहे।"
अनन्या पांडे और अदिति राव हैदरी ने भी दी बधाई
अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी दीया मिर्जा के जन्मदिन पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं खूबसूरत दी।’ वहीं अदिति राव हैदरी ने दीया की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आपको ढेर सारा प्यार चमकती रहिए।”
दीया मिर्जा का वर्क फ्रंट
'रहना है तेरे दिल में' से दीया मिर्जा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और फिल्म जगत में नाम कमाया। पिछले कुछ वर्षों में वह 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'थप्पड़' और 'संजू' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। दीया को आखिरी बार रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख और संजना सांघी के साथ रोड ड्रामा 'धक धक' में देखा गया था।
सोनू सूद की एक्शन थ्रिलर 'फतेह' का टीजर हुआ रिलीज, दर्शकों का बढ़ा उत्साह
9 Dec, 2024 04:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनय की दुनिया में जादू चलाने के बाद सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म फतेह के साथ एक नई राह चुनने की तैयारी में हैं। बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे सोनू सूद एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में, अभिनेता की आगामी फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है।
रोमांस से कॉमेडी समेत कई इमोशंस को पर्दे पर उतार चुके सोनू सूद जल्द ही बड़े पर्दे पर अपने एक्शन का जादू चलाएंगे। लंबे समय से वह अपनी फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पिछले साल ही उनकी फिल्म का एलान हुआ था और अब अभिनेता ने फतेह का टीजर रिलीज किया है।
जारी हुआ फतेह का टीजर
सोनू सूद ने 9 दिसंबर 2024 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर फतेह का टीजर रिलीज किया है। इस टीजर में एक्टर बेरहम बनकर मार-धाड़ कर लोगों के दिलों में दहशत फैलाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका डायलॉग- 'एक को मारा तो मुजरिम, हजार को मारा तो बादशाह, मेरी गिनती उससे ऊपर की थी' भी बहुत धांसू है। इस टीजर में जैकलीन फर्नांडिस फतेह (सोनू सूद) की लेडी लव बनी हैं।
जब वह सोनू सूद से पूछती हैं कि वह क्या करता है तब फतेह कहता है- 'सबको जानना है'। इस फिल्म में सिनेमा के बेहतरीन कलाकार भी हैं, जिसकी झलक टीजर में दिखाई गई है। दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और विजय राज की अहम भूमिका ने टीजर को पावरपैक बना दिया है। इसे शेयर करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा, "किरदार ईमानदार रखना, जनाता शानदार निकलेगा।"
फैंस हुए एक्साइटेड
सोनू सूद की फिल्म का एक्शन देख फैंस भी हक्का-बक्का हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, "टीजर पसंद आया। एक्शन सीन ने रोंगटे खड़े कर दिए।" एक ने कहा, "इंतजार रंग लाया।" लोगों ने अभिनेता के एक्शन सीन्स को फायर बताया। फतेह में सोनू सूद का लुक देख लोगों को जॉन विक की याद आई। फैंस ने अभिनेता के लुक की तुलना जॉन से की है।
फतेह की रिलीज डेट
सोनू सूद स्टारर फिल्म फतेह की रिलीज डेट से पहले ही पर्दा उठ गया था। अभिनेता के जन्मदिन पर रिवील किया गया था कि यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन सोनू सूद ने किया है। उन्होंने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
'द साबरमती रिपोर्ट' अब ओटीटी पर, जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीमिंग
9 Dec, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निर्माता एकता कपूर और डायरेक्टर धीरज सरना की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को बीते महीने 15 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। विक्रांत मैसी , राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर इस मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इतना ही नहीं फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से भी इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
थिएटर्स में सफलता हासिन करने के बाद अब द साबरमती रिपोर्ट ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये फिल्म कब और कहां ऑनलाइन रिलीज होगी। आइए इस मामले से जुड़ा एक लेटेस्ट अपडेट जानते हैं।
ओटीटी पर यहां रिलीज होगी द साबरमती रिपोर्ट
सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अक्सर देखा जाता है कि फिल्में 45-60 दिन के भीतर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखती हैं। इसी आधार पर जल्द ही द साबरमती रिपोर्ट को भी ओटीटी पर उतारा जा सकता है। एकता कपूर के बालाजी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली द साबरमती रिपोर्ट के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 के पास हैं।
इसी आधार पर आने वाले समय में आप इस मूवी का लुत्फ जी5 पर आसानी से उठा सकते हैं। हालांकि, अभी विक्रांत मैसी स्टारर इस मूवी की ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर अंत और जनवरी के पहले हफ्ते की शुरुआत में इस मूवी को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है।
क्या है द साबरमती रिपोर्ट की कहानी
साल 27 फरवरी 2002 में गुजरात के गोधरा में भीषड़ ट्रेन हादसा होता हुआ था। जिसमें 59 लोगों की जान चल गई थी। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इसी प्लॉट के पर्दे की पीछे की सच्चाई का ताना-बाना द साबरमती रिपोर्ट में दिखाया गया है। बता दें कि इस मूवी को लेकर काफी विवाद हुआ था। दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की प्रशंसा भी की थी।
बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
गौर किया जाए द साबरमती रिपोर्ट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो इस मूवी को शुरुआत कुछ खास नहीं मिली थी और फिल्म ओपनिंग वीकेंड तक कुछ 6.40 करोड़ का कारोबार कर सकी। हालांकि, जैसी ही द साबरमती रिपोर्ट को देश के कई बड़े राज्यों में टैक्स फ्री किया गया तो उसके बाद फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया। अब तक ये मूवी रिलीज के 25 दिन में 28 करोड़ आस-पास कमाई कर चुकी है।
हॉम्बले फिल्म्स लेकर आ रही है महावतार नरसिंह
8 Dec, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । भारतीय इतिहास और संस्कृति को नई जनरेशन से जोड़ने के लिए हॉम्बले फिल्म्स अब एक बेहतरीन एनिमेटेड सीरीज़ महावतार नरसिंह लेकर आ रही है। महावतार नरसिंह को लेकर फैंस के बीच एक नई उम्मीद और उत्साह देखा जा रहा है, खासकर इसके फर्स्ट लुक के बाद।
इस सीरीज़ का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है और यह भगवान विष्णु के अवतारों पर आधारित एक सिनेमेटिक यूनिवर्स की शुरुआत करेगा। महावतार नरसिंह एक नई शुरुआत है, जो भारतीय संस्कृति के अनमोल रत्नों को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करेगी। सीरीज़ का पहला भाग भक्त प्रहलाद की कहानी पर आधारित है, जिसमें भगवान विष्णु नरसिंह अवतार लेकर बुराई का अंत करते हैं और मानवता को बचाते हैं। इस सीरीज़ का उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और धार्मिक कहानियों से परिचित कराना है। प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा, हमने अश्विन कुमार का विजन और क्लीम टीम की क्रिएटिविटी देखी और हम तुरंत ही इससे प्रभावित हो गए। यह सीरीज़ भारतीय संस्कृति की कहानियों से मेल खाती है, जिन्हें हम देशभर के दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। महावतार सीरीज़ भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों के माध्यम से देश की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखेगी। इस फिल्म का प्रीमियर हाल ही में प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल आईएफएफआई में इंडियन पैनोरमा सेक्शन के तहत हुआ, जिससे यह फिल्म और भी चर्चा में आ गई है। महावतार नरसिंह एक ऐसी एनिमेटेड फिल्म है जो न केवल भारतीय दर्शकों बल्कि दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों के लिए एक नया अनुभव पेश करेगी।
इस फिल्म का उद्देश्य केवल मनोरंजन करना नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, धार्मिक विश्वास और हमारी गहरी कहानियों को एक नए और आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करना है। इसे 3डी में और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा, जिससे यह फिल्म पूरे देश में व्यापक रूप से पहुंच सके। हॉम्बले फिल्म्स, जो पहले कांतारा, केजीएफ 1 एंड 2 और सलार: पार्ट 1 – सीज़फायर जैसी फिल्मों से जबरदस्त सफलता हासिल कर चुकी है, अब महावतार नरसिंह के साथ दर्शकों को एक और बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है। इसके अलावा, हॉम्बले फिल्म्स कंतारा: चैप्टर 1 और सलार: पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम जैसी बड़ी फिल्मों के साथ भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए तैयार है।
दिल्ली की यात्रा में काफी खुश नजर आए गुरमित चौधरी
8 Dec, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में अभिनेता गुरमित चौधरी दिल्ली में अपनी रोमांचक यात्रा के दौरान काफी खुश नजर आए। अभिनेता अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ के सीजन 2 का प्रमोशन करने पहुंचे थे।
इस दौरान अभिनेता ने अपने फैंस के साथ खूब मस्ती की और तस्वीरें भी क्लिक करवाई। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दिल्ली के उत्साही फैंस से घिरे हुए थे। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, दिल्ली में ‘ये काली काली आंखें’ सीजन 2 का प्रमोशन करना, क्या शानदार दिन रहा। कुछ दिलचस्प पल, बेहतरीन ऊर्जा और निश्चित रूप से कभी ना भूल पाने वाले दिल्ली के वाइब्स। गुरमित के इस पोस्ट से साफ झलक रहा था कि वह अपनी दिल्ली यात्रा का पूरा लुत्फ उठा रहे थे। अपने किरदार की तैयारी को लेकर गुरमित ने खुलासा किया कि उन्होंने ‘ये काली काली आंखें’ सीरीज में अपने किरदार गुरु को बेहद चुनौतीपूर्ण और रोमांचक पाया।
उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने शारीरिक बदलाव के साथ-साथ मानसिक रूप से भी खुद को तैयार किया। मैंने इसके लिए एक्टिंग वर्कशॉप में भाग लिया, अपने लंबे बाल छोटे करवाए और वजन घटाने के लिए सख्त डाइट का पालन किया। मैं रोजाना बांद्रा में दौड़ने जाता था और आखिरकार मैंने 10 किलो वजन कम कर लिया, गुरमित ने कहा। ‘ये काली काली आंखें’ एक रोमांटिक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में गुरमित के साथ श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह भी लीड रोल में हैं।
पायल के पिता जूझ रहे हैं प्रोस्टेट कैंसर से
8 Dec, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेत्री पायल रोहतगी ने बताया कि उनके पिता प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं। अपने फॉलोअर्स से अभिनेत्री ने आर्थिक मदद की अपील करते हुए अपनी परिवार की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी।
पायल ने बताया कि उनके पिता 2018 से प्रोस्टेट कैंसर, 2006 से सीओपीडी (सिकुड़े हुए फेफड़े) और 2008 से गंभीर ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं, और उनका इलाज काफी महंगा हो गया है। पायल ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखते हुए कहा, हमारे देश में चिकित्सा उपचार बहुत महंगे हैं, और हर मिडिल क्लास परिवार के पास सीमित धन होता है। मेरे पिता ने अपनी चिकित्सा बीमा प्रीमियम का भुगतान किया था, लेकिन जब उसे लाभ नहीं मिला तो वह बहुत निराश हुए। पायल ने यह भी बताया कि उनके पिता ने उनसे इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील की थी, ताकि वह लोगों से जुड़ सकें और मदद प्राप्त कर सकें। अभिनेत्री ने अपने फॉलोअर्स से दान करने की अपील की और कुछ मेडिकल रिपोर्ट भी साझा की।
पायल ने कहा, मेरे प्रशंसकों से अनुरोध है कि वे उदारतापूर्वक दान करें। अगर कोई अधिक जानकारी चाहिए तो पूरी मेडिकल फाइल ईमेल पर भी भेजी जा सकती है। पायल रोहतगी ने 2008 में रियलिटी शो बिग बॉस में भाग लिया था और 2022 में एएलटी बालाजी के शो लॉक अप में उपविजेता बनीं। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
हंसिका और सोहेल ने मनाई शादी की सालगिरह
8 Dec, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। अभिनेत्री हंसिका मोटवानी और उनके पति सोहेल कथूरिया अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई। हंसिका ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर पति सोहेल के साथ प्यार भरी तस्वीरें शेयर कीं, जिससे उनके फैंस और साथी कलाकार भी उनकी खुशियों में शामिल हो गए।
हंसिका ने इंस्टाग्राम पर सोहेल को सालगिरह की शुभकामनाएं देते हुए एक सुंदर तस्वीरों की सीरीज साझा की। तस्वीरों में दोनों को साथ में खास पल बिताते हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में दोनों समंदर के किनारे खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वे एक-दूसरे के साथ लापरवाही से मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। हंसिका ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “दूसरी सालगिरह मुबारक बेब, अभी बहुत कुछ बाकी है, आपको प्यार।“ हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया ने 4 दिसंबर 2022 को राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुन्दोता फोर्ट में शाही अंदाज में शादी की थी। उनकी शादी पर एक डॉक्यूमेंट्री शो भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुआ था, जिसका नाम ‘लव, शादी, ड्रामा’ था। इस डॉक्यूमेंट्री में हंसिका और सोहेल की प्रेम कहानी और शादी की तैयारी के काफ़ी दिलचस्प पहलुओं को दिखाया गया है। हंसिका और सोहेल की दोस्ती की शुरुआत 2006 में हुई थी, जब सोहेल, हंसिका की एक दोस्त के पति थे।
दोनों एक डेस्टिनेशन वेडिंग में मिले थे, जिसमें हंसिका भी शामिल हुई थीं। हालांकि, इस दोस्ती के बाद कुछ लोग उन पर दोस्त का घर तोड़ने का आरोप भी लगा चुके थे, लेकिन दोनों ने अपनी जिंदगी के इस नए अध्याय को प्यार और समर्थन के साथ शुरू किया। हंसिका के करियर की बात करें तो उन्होंने बाल कलाकार के रूप में ‘शाका लाका बूम बूम’ से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ी। वह फिल्म ‘कोई मिल गया’ में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा के साथ बाल कलाकार के रूप में नजर आई थीं। इसके अलावा हंसिका ने राजमहल, आपका सुरूर, जागो और हवा जैसी फिल्मों में भी अपनी अभिनय की छाप छोड़ी है।