मनोरंजन
सुनील पाल के साथ हुआ अपहरण, 8 लाख रुपये की वसूली, FIR दर्ज कराई
7 Dec, 2024 04:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने कॉमेडियन सुनील पाल के फैन्स को परेशान करके रख दिया. 3 दिसंबर को उनकी पत्नी सरिता पाल ने उनके गुमशुदा होने को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हालांकि, फिर सुनील पाल सुरक्षित मुंबई लौट आए. मुंबई लौटने के बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका अपहरण हो गया था. अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है.
सुनील पाल की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और वसूली का मामला दर्ज किया है. बीती रात मुंबई के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आगे की जांच के लिए ये केस उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में स्थित लालकुर्ती पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर किया गया.
कब हुआ था अपहरण?
ये एफआईआर 5 से 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 138, 140(2), 308(2), 308(5), 3(5) के तहत दर्ज की गई है. सुनील पाल के मुताबिक ये घटना 2 दिसंबर शाम साढ़े 6 बजे से लेकर 3 दिसंबर की शाम 8 बजे के बीच की है.
8 लाख रुपये की वसूली का दावा
सुनील पाल ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि जब वो मेरठ में कॉमेडी शो करने गए थे तब उनका 5 से 6 लोगों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण करने के बाद अपहरण करने वालों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और इस तरह से डरा कर सुनील पाल से 8 लाख रुपये की वसूली भी की.
बहरहाल, सुनील पाल 1 नवंबर को अपने घर से शो के करने के लिए रवाना हुए थे. हालांकि, 3 नवंबर तक जब वो वापस नहीं लौटे तो उनकी पत्नी को महसूस हुआ कि कुछ गड़बड़ है. उन्होंने उनका फोन भी ट्राई किया, लेकिन सुनील पाल का फोन बंद आ रहा था, जिसके बाद वो शिकायत करने पुलिस के पास गई थीं. हालांकि, अब सुनील पाल सुरक्षित अपने घर में हैं. देखना होगा कि पुलिस जांच में इस मामले में क्या कुछ पता चलता है.
"मैं अभी भी सिंगल हूं" – ममता कुलकर्णी ने विकी गोस्वामी के साथ रिश्ते को लेकर किया बड़ा बयान
7 Dec, 2024 04:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड पर एक वक्त पर राज करने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हाल ही में भारत वापस आ गईं हैं. ममता 90 की दशक की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थीं, लेकिन उस वक्त कई सारे विवादों में उनका नाम जुड़ने लगा था. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करने के साथ बताया कि वो लगभग 25 साल के बाद भारत वापस आई हैं. इतने लंबे वक्त के बाद वापस आने से ममता एक बार फिर चर्चा का विषय बन चुकी हैं. इसी बीच उन्होंने खुद से जुड़े कई बड़े खुलासे भी किए हैं.
ममता कुलकर्णी राम लखन, करण अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के बाद विवादों में घिर गई थीं. कुछ वक्त के बाद उन्होंने देश भी छोड़ दिया था, अब इतने सालों के बाद वापस आने पर एक्ट्रेस ने खुशी जाहिर की है. वापस आने के साथ ही उन्होंने कई विवादों से पर्दा भी उठाया है. दरअसल एक्ट्रेस को लेकर चर्चा थी कि वो ड्रग डिलर विकी गोस्वामी के साथ शादी कर चुकी हैं. हालांकि अब उन्होंने इससे इनकार कर दिया है.
विकी के साथ नहीं हुई थी शादी
हाल ही में ममता ने न्यूज 18 के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया. ममता से जब उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो, ममता ने बताया कि उन्होंने कभी भी विकी के साथ शादी नहीं की थी. हालांकि, इंटरव्यू में उन्होंने माना कि विकी के साथ वो रिश्ते में थीं, वो उनके पति नहीं हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि पिछले चार सालों से उन्होंने विकी को ब्लॉक किया है. ममता ने विकी के बारे में बात करते हुए उन्हें अपने अतीत का एक हिस्सा बताया है.
अवैध ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़ा नाम
दरअसल, विकी को साल 1997 में अवैध ड्रग ट्रैफिकिंग के लिए जेल जाना पड़ा था, उस वक्त उन्हें 10 साल की सजा हुई थी. उस वक्त खबर थी कि ममता उनसे अक्सर जेल में मिलने जाया करती थीं और उसी दौरान दोनों की शादी की खबर भी आने लगी थी. इंटरनेशनल ड्रग रैकेट में ममता का भी नाम सामने आया था.
सोनाक्षी सिन्हा का चौंकाने वाला रिएक्शन, जब किरदार का नाम सुनकर डायरेक्टर को सुनाई फटकार
7 Dec, 2024 04:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर स्टारर आर राजकुमार एक रोमांटिक-एक्शन फिल्म थी, जो कि साल 2013 में रिलीज हुई थी. उस वक्त फिल्म के गाने से लेकर इसके डायलॉग को भी लोग खूब पसंद कर रहे थे. एक पुराने इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने इस फिल्म से जुड़े मजेदार खुलासे किए थे, जो कि शायद काफी कम लोगों को ही पता होगा. दरअसल, फिल्म में सोनाक्षी को अपना नाम बिल्कुल भी पसंद नहीं था, इसे बदलने के लिए उन्होंने काफी पापड़ बेले हैं.
प्रभु देवा की डायरेक्शन में बनी आर राजकुमार को लोगों से बहुत प्यार मिला था. फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही इसके बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया था कि शूटिंग की शुरुआत में किसी को भी किरदारों के नाम नहीं पता था. उन्होंने बताया कि सबसे पहले फिल्म का गाना साड़ी के फॉल सा शूट किया गया था, इसी वजह से किरदारों के नाम का पता नहीं चला. लेकिन एक दिन जब नाम पता चला तो सोनाक्षी ने काफी गुस्सा किया.
नाम बदलने की बहुत कोशिश की
शाहिद ने बताया कि एक दिन वो प्रभु देवा के साथ कमरे में बैठे थे, इतने में सोनाक्षी अंदर आई और चिल्लाने लगी. उस वक्त तक एक्ट्रेस को उनके किरदार का नाम पता चल गया था. शाहिद ने बताया कि वो कमरे में आईं और बोलने लगी कि ये चंदा नाम क्या है, मेरा नाम चंदा क्यों है, प्लीज मेरा नाम बदलकर कुछ और रख दीजिए. हालांकि, चंदा नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया. एक्टर ने बताया कि शुरुआती दिनों में सोनाक्षी ने नाम बदलवाने की बहुत कोशिश की थी.
आखिर क्यों नहीं पसंद था चंदा नाम
इस किस्से के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने बताया कि नाम बदलवाने के लिए उन्होंने शाहिद की भी मदद मांगी थी. जब उनसे चंदा नाम से परेशानी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि मुझे नहीं पता कि ये नाम क्यों नहीं पसंद, बस ये नाम अधूरा सा लगता है. सोनाक्षी ने ये भी बताया कि एक वक्त पर उनके किरदार का नाम पूर्णिमा रखने के बारे में भी सोचा जा रहा था, लेकिन आखिर में नाम नहीं बदला गया.
अमिताभ बच्चन की वजह से रेखा ने छोड़ी थी बड़ी फिल्म, साइनिंग अमाउंट किया था वापस
7 Dec, 2024 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को लेकर हमेशा ही लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स आता है. उनके बारे में अगर कोई कॉन्ट्रोवर्सी सामने आई है तो वो हमेशा ही केवल रेखा के नाम के साथ जुड़ी होती है. हालांकि, न ही कभी उनके बारे में आ रही खबरों पर इनकार किया गया और न ही कभी उन बातों पर कोई क्लैरिफिकेशन दिया गया. अक्सर ही दोनों के पुराने किस्से सामने आते रहते हैं. एक पुराने इंटरव्यू में एक्टर रंजीत ने दोनों के बॉन्ड के बारे में खुलकर बात की थी.
रंजीत एक वक्त पर बॉलीवुड के मशहूर विलन में आते थे, लेकिन बाद में एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमाया. उन्होंने ‘कारनामा’ फिल्म बनाने की प्लानिंग की जिसमें लीड एक्टर के तौर पर रेखा और धर्मेंद्र थे. हालांकि, बाद में रेखा ने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया था और पूरा साइनिंग अमाउंट रंजीत को वापस कर दिया. रेखा के फिल्म छोड़ने की वजह के बारे में रंजीत ने इंटरव्यू में खुलासा किया.
अमिताभ के साथ समय बिताना चाहती थीं
साल 2015 में रेडिफ के साथ हुई बातचीत के दौरान रंजीत ने अपने फिल्म के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि रेखा को शूटिंग शेड्यूल से परेशानी थी. रंजीत ने बताया कि जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी तो उस वक्त रेखा ने उनसे एक मांग रखी थी. रेखा ने उनसे शूटिंग शेड्यूल में बदलाव करने को कहा. दरअसल, ‘कारनामा’ फिल्म की शूटिंग शाम में होने वाली थी, लेकिन रेखा उस वक्त पर अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताना चाहती थीं.
वक्त की वजह से छोड़ दी फिल्म
रेखा ने रंजीत को फोन करके कहा कि क्या शेड्यूल को सुबह की शिफ्ट में बदल सकती है, क्योंकि वह शाम को अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताना चाहती थीं, लेकिन रंजीत ने इससे इनकार कर दिया. जिसके चलते अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताने के लिए उन्होंने वो फिल्म ही छोड़ दी और पूरा पैसा उन्हें वापस कर आईं. बाद में उन्होंने ये फिल्म मैंने फराह, किमी काटकर और विनोद खन्ना के साथ बनाई.
Salman Khan के घर पर गोली चलाने वाले अनुज थापन की मौत, बॉम्बे कोर्ट ने दिया बड़ा अपडेट
7 Dec, 2024 04:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Salman Khan House Firing Case: अनुज थापन की मौत के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से एक बड़ा फैसला सामने आया है. कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि आरोपी अनुज थापन की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं हुई है. दरअसल 8 महीने पहले 14 अप्रैल 2024 को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई के घर पर बाहर से फायरिंग की गई थी. सलमान मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके घर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने अनुज थापन को गिरफ्तार किया था. लेकिन पुलिस हिरासत में उनकी मौत हो गई. पुलिस की तरफ से कहा गया था कि अनुज ने पुलिस थाने की जेल के शौचालय में आत्महत्या कर ली. हालांकि अनुज की परिवार की तरफ से ये आरोप लगाया गया था कि जेल में उसकी हत्या की गई है. इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
शुक्रवार 6 दिसंबर को मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट का हवाला दिया है. हाईकोर्ट ने बताया कि सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी अनुज थापन की मौत जेल में पुलिस की पिटाई से नहीं हुई है. आप हमें बताइए कि 18 साल के लड़के को जो मामले में प्रमुख आरोपी भी नहीं था उसे कोई क्यों मारना चाहेगा? रिपोर्ट में दिए गए निष्कर्षों से ये समझ में आता है कि सीसी टीवी के फुटेज के मुताबिक अनुज अकेले ही बाथरूम में गया, वहां मौजूद बाल्टी को उल्टा करके उसपर खड़ा हुआ और फिर अनुज ने अपने आप को फांसी लगा ली.
आगे कोर्ट की तरफ से ये भी पूछा गया कि वो खुद शूटर नहीं था. वो सरकारी गवाह बनकर पुलिस की इस मामले में मदद कर सकता था. लेकिन सीसी टीवी के फुटेज से साफ नजर आता है कि अनुज उस समय बहुत बेचैन था, इधर-उधर घूम रहा था. सलमान खान केस की बात करें तो अभी भी एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई और गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. एक्टर की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. लेकिन वे अपने रूटीन वर्क और प्रोफेशन में पूरी तरह से एक्टिव हैं. फिलहाल वे बिग बॉस 18 का हिस्सा हैं.
Pushpa 2 की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम, दो दिन में 400 करोड़ की कमाई
7 Dec, 2024 04:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Pushpa 2 Box Office Collection Worldwide Day 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में ऐसा धमाल मचा रही है जैसा इतिहास में कभी कोई फिल्म नहीं मचा पाई है. फिल्म को रिलीज हुए अभी 2 दिन हुआ है और इन दो दिनों में ही फिल्म ने इतने पैसे कमा लिए हैं जो कई सारी बड़ी फिल्में लाइफटाइम नहीं कमा पाती हैं. फिल्म भारत में तो अच्छा कलेक्शन कर ही रही है साथ ही ये फिल्म विदेशों में भी महफिल लूटती नजर आ रही है. फिल्म की कमाई के दो दिन के आंकड़े आ गए हैं और इन दो दिनों में ही फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा बंटोर लिए हैं. अगर फिल्म इसी लय में कमाई करेगी तो क्या बाहुबली और क्या RRR, सारे रिकॉर्ड्स ताश के पत्ते की तरह बिखरते नजर आएंगे.
2 दिन में पुष्पा ने कितने कमाए?
पुष्पा 2 फिल्म ने दुनियाभर में पहले दिन की कमाई का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिल्म ने बाहुबली और आर आर आर के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया और ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बना दिया. फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 275.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इतिहास रच दिया. इसके बाद रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे दिन भी फिल्म ने अपनी इस लय को दुनियाभर में बरकरार रखा है. फिल्म का दो दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये से ज्यादे का हो गया है.
भारत में भी मचाया धमाल
भारत में भी इस फिल्म का अलग ही जलवा नजर आ रहा है. फिल्म ने भारत में दो दिनों में 265.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म को भारत में बहुत प्यार मिल रहा है. इस बार तो फिल्म को साउथ से भी ज्यादा हिंदी में पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने भारत में पहले दिन 164.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरी तरफ फिल्म ने दूसरे दिन 90 करोड़ रुपये कमाए हैं. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन का कलेक्शन तो भारत में डाउन हुआ है लेकिन इसके फिल्म के आंकड़ों की शोभा में कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म का 2 दिनों का कलेक्शन भारत में शानदार है और ऐसा लगता है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में भी कमाई के नए कीर्तिमान रचेगी. फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड मिला है. इसका ये फिल्म फायदा उठा सकती है और सबसे ज्यादा वीकेंड की कमाई वाली फिल्म बन सकती है.
आमिर खान ने 'लगान' को प्रोड्यूस करने से क्यों किया था मना? जानिए उनके पिता का था कनेक्शन
6 Dec, 2024 05:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट यूं ही नहीं कहा जाता है. वह जो भी काम करते हैं, उसे बहुत ही सधे हुए अंदाज में खत्म करते हैं. यही वजह है कि उनकी फिल्में दुनियाभर में करोड़ों की कमाई करती हैं. हाल ही में आमिर खान जब रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआती झिझक के बारे में बात की.
आमिर खान ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका रास्ता ज्यादातर कॉन्फिडेंस की बजाय चांस पर चलता है. आमिर ने यह भी बताया कि वह शुरुआत में ‘लगान’ को प्रोड्यूस नहीं करना चाहते थे, क्योंकि बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने अपने पिता को बहुत कठिनाई का सामना करते हुए देखा है.
‘लगान’ को प्रोड्यूस क्यों नहीं करना चाहते थे आमिर
आमिर खान ने कहा कि फिल्में प्रोड्यूस करना चांस लेने की तरह है. इसलिए मूवीज प्रोड्यूस करना उनके लिए बहुत कठिन था. उन्होंने फिल्मों के प्रोडक्शन पर जोर डालते हुए कहा कि मामूली सी गलतियां भी पूरी फिल्म को खतरे में डाल सकती हैं. आमिर ने कहा, मैंने अपने पिता स्वर्गीय ताहिर हुसैन को फिल्में प्रोड्यूस करते हुए देखा है. उन्होंने इस दौरान बहुत तकलीफ का सामना किया है. मैंने अपने पिता को नरक से गुजरते हुए देखा है.
‘लगान’ बनाने से पहले 18 महीने तक किया विचार
मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बताया कि आखिरकार 18 महीने तक विचार करने के बाद और जोखिम उठाने के बाद उन्होंने निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की और ‘लगान’ को प्रोड्यूस करने का फैसला किया. उनका ये फैसला करियर में बहुत महत्वपूर्णं साबित हुआ. ‘लगान’ साल 2001 में न केवल भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजी गई, बल्कि द लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में भी गई. आमिर खान ने बेहतरीन फिल्में बनाने की प्रेरणा के लिए दूसरे फिल्म निर्माताओं को भी इसका श्रेय दिया. उन्होंने फिल्म डायरेक्टर्स की जमकर तारीफ की.
हनी सिंह पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज की तारीख और जगह का खुलासा
6 Dec, 2024 05:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 में ‘यो यो हनी सिंह फेमस’ के नाम से रैपर हनी सिंह ने अपनी लाइफ के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म अनाउंस की थी. उस ऐलान ने उनके तमाम फैन्स को एक्साइटेड कर दिया था, क्योंकि इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी जिंदगी के कई पहलुओं को शामिल किया गया है. लेकिन तब ये नहीं बताया गया था कि ये फिल्म आखिर रिलीज कब होगी. हालांकि, अब रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है.
इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आई गई है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रिलीज डेट की जानकारी दी है. ये डॉक्यूमेंट्री 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
‘इंडियन म्यूजिक को बदल दिया’
नेटफ्लिक्स ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें हनी सिंह माइक्रोफोन के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कैप्शन में लिखा, “आप नाम जानते हैं, लेकिन उसकी कहानी नहीं. एक दिग्गज के उदय की कहानी के गवाह बनिए, जिसने इंडियन म्यूजिक को हमेशा के लिए बदल दिया.”
इस डॉक्यूमेंट्री को मोजेज सिंह ने डायरेक्ट किया है और गुनीत मोंगा इसकी प्रोड्यूसर हैं. गुनीत मोंगा वही हैं, जो शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलीफेंट व्हिस्पर्स के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी हैं. वो साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं. अब देखना होगा कि हनी सिंह के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री कैसा कमाल दिखाती है.
हनी सिंह ने कब शुरू किया था अपना करियर?
हनी सिंह रैप की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में अच्छे बुरे हर तरह के दौर देखे हैं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. हनी ने पंजाबी और हिंदी के साथ-साथ गुजराती और तमिल में भी गाने गाए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में की थी. ‘पेशी’ के नाम से उनका पहला पंजाबी म्यूजिक एल्बम आया था. उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री में अपना सफर साल 2011 में शुरू किया था. ‘शकल पे मत जा’ के नाम से वो गाना लाए थे, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.
शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर दिखाई सकारात्मकता, मुश्किलों से लड़ने का तरीका बताया
6 Dec, 2024 05:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी को काफी समय हो गया है। दोनों की जिंदगी अच्छी-खासी चल रही थी लेकिन पिछले दिनों राज कुंद्रा के ऑफिस और घर पर ईडी की छापेमारी हुई। अभी तक इस मामले में शिल्पा शेट्टी ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है लेकिन वह अपने सोशल मीडिया अकांउट पर ऐसा कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं, जिससे पता चलता है कि वह भी मौजूदा सिचुएशन को लेकर परेशान हैं। हाल ही में उन्होंने मुश्किलों से निपटने का एक तरीका अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर साझा किया।
कुछ देर पहले ही शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक पोस्ट की। जिसमें एक किताब का पन्ना उन्होंने साझा किया है। इस किताब के पन्ने पर मुश्किलों से निपटने का बहुत ही बेहतरीन तरीका बताया गया है। इसमें लिखा है- ‘अगर हमारे पास अपना और अपने जीवन में आने वाली परिस्थतियों का मजाक उड़ाने की क्षमता नहीं है तो यह दुनिया एक खराब जगह बन जाएगी। अगर हमारे साथ कोई बुरी घटना हो रही है तो हमें उसे हास्य के जरिए बेहतरीन किस्से और कहानी में बदल देना चाहिए। जब हम इन कहानियों को दोबारा सुनाएं या सुने तो हमें महसूस होना चाहिए कि जिंदगी में जो भी परिस्थिति बनी, हमने उसका पूरी तरह से सामना किया।’ इन बातों को शायद शिल्पा शेट्टी भी अमल में ला रही हैं और अपने जीवन के मुश्किल दौर का सामना कर रही हैं।
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ईडी रेड की वजह से चर्चा में रहे। एक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए पोर्नोग्राफी के सर्कुलेशन मामले में उन पर यह रेड की गई। साल 2021 में भी उनके खिलाफ इसी मामले में केस हुआ था। दोबारा से यही मामला चर्चा में आ गया है, इसी मामले में ईडी ने राजकुंद्रा से पूछताछ की थी। राज के खिलाफ समन भी जारी किया गया था।
अगले साल एक फिल्म में नजर आएंगी
शिल्पा शेट्टी फिल्मों में अब भी एक्टिंग कर रही हैं। इस साल वह एक वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आई थीं। अगले साल भी एक कन्नड़ फिल्म ‘केडी-द डेविल’ में नजर आएंगी।
सान्या मल्होत्रा-सुनिधि चौहान का गाना 'आंख' हुआ रिलीज
6 Dec, 2024 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने अपने नवीनतम सिंगल 'आंख' के लिए गायिका सुनिधि चौहान के साथ मिलकर काम किया है। इस खूबसूरत ट्रैक का म्यूजिक वीडियो कुछ ही देर पहले सामने आया है और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया है। सान्या और सुनिधि की जोड़ी लोगों को शकीरा और बेयॉन्से की याद दिला रही है।
म्यूजिक वीडियो में सान्या और सुनिधि को अपने शानदार डांस मूव्स, आत्मविश्वास और बोल्डनेस से स्क्रीन पर आग लगाते हुए देखा जा सकता है। सान्या की सिजलिंग ऑन-स्क्रीन उपस्थिति के साथ सुनिधि की खूबसूरत आवाज का तालमेल इस गाने को अलग बनाता है।
गाने के वीडियो में सान्या और सुनिधि बेहतरीन डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। सान्या ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इंतजार करने के लिए धन्यवाद। 'आंख' अब रिलीज हो गया है।' गाना सुनिधि चौहान, रुशा और ब्लिजा का है। इसे प्रतीक्षा श्रीवास्तव, अमन खरे और पौरुष कुमार ने कंपोज किया है।
जैसे ही वीडियो सामने आया, प्रशंसक दीवाने हो गए, कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस जोड़ी के लिए अपना उत्साह और प्रशंसा व्यक्त की। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे यह काफी पसंद आया।' दूसरे ने लिखा, 'वीडियो में दोनों बेहद बोल्ड लग रही हैं।' इस गाने ने कुछ लोगों को शकीरा और बेयॉन्से की याद दिला दी, जो 'ब्यूटीफुल लियार' गाने के लिए एकजुट हुई थीं।
फिल्मों की बात करें तो, सान्या आरती कदव द्वारा निर्देशित फिल्म 'मिसेज' में नजर आएंगी। फिल्म में सान्या मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें निशांत दहिया और कंवलजीत सिंह भी हैं। यह फिल्म मलयालम नाटक 'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिंदी रूपांतरण है। मूल फिल्म एक नवविवाहित महिला की कहानी बताती है, जो विनम्र पत्नी बनने के लिए संघर्ष करती है, जैसा कि उसका पति और उसका परिवार उससे उम्मीद करता है। इसमें सूरज वेंजरामुडु और निमिषा सजयन मुख्य भूमिका में हैं।
Aamir Khan के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के अपार्टमेंट के टूटने की वजह क्या है?
5 Dec, 2024 05:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Aamir Khan House: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान मुंबई के पाली हिल एरिया में रहते हैं. यहां पर उनका घर है, जो अब टूटने वाला है. उनके घर पर बुलडोजर चलने वाला है और घर रिडेवलप किया जाएगा. 2023 से इसे लेकर प्लानिंग चल रही है. अब उनके घर का काम शुरू हो गया है.
दोबारा बनेगा आमिर खान का घर
बता दें कि आमिर खान जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उसमें 24 अपार्टमेंट हैं जिसमें से 9 आमिर खान के हैं. उनकी बिल्डिंग 40 साल से पुरानी थी इसीलिए इसका रिडेवलपमेंट किया जा रहा है. सोसायटी की Atmosphere Realty के साथ पार्टनरशिप है.
आमिर खान बिल्डिंग के रिडेवलपमेंट प्लान में पूरी तरह इंवॉल्व हैं. नए स्ट्रक्चर में वहां रहने वालों को 55-60 परसेंट ज्यादा एरिया वाले घर मिलने की उम्मीदें हैं. अपार्टमेंट की रिडेवलपमेंट की लागत 80 हजार से 1,25,000 पर स्क्वायर फुट है.
इस फिल्म में दिखे थे आमिर खान
वर्क फ्रंट पर आमिर खान को पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म में करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल में थी. ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक थी.
इसके बाद उन्होंने फिल्म लापता लेडीज को प्रोड्यूस किया था. वो इस फिल्म में इंस्पेक्टर का रोल भी निभाने वाले थे. लेकिन फिल्म की डायरेक्टर और आमिर की पूर्व पत्नी ने उनकी बजाय रवि किशन को इस रोल में लिया. उन्होंने फिल्म सलाम वेंकी में गेस्ट अपीरियंस भी दी थी.
सितारे जमीन पर लेकर आ रहे आमिर
अब आमिर खान सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं. ये हिट फिल्म तारे जमीन का सीक्वल है. आमिर फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. फिल्म को लेकर अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई हैं.
अल्लू अर्जुन और सनी देओल के बाद, 2024 के लीडिंग मैन बने कार्तिक आर्यन
5 Dec, 2024 05:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Kartik Aaryan Leading Man: हर साल, GQ इंडिया उन पुरुषों को सम्मानित करता है जो सिनेमा में अपनी शानदार अदाकारी, आकर्षण और असर से सबका दिल जीत लेते हैं. ये लीडिंग मैन न सिर्फ अपने क्राफ्ट में गेम-चेंजर हैं, बल्कि पॉप कल्चर के आइकॉन भी हैं जिनका असर सिल्वर स्क्रीन से कहीं आगे तक फैला हुआ है. ये परंपरा हर साल के सबसे पॉपुलर, सफल और भरोसेमंद सुपरस्टार्स को सेलिब्रेट करती है, जो बॉक्स ऑफिस और लोगों के दिलों पर राज करते हैं.
तो चलिए, हम उन शानदार टैलेंट्स पर नजर डालते हैं जिन्होंने पिछले तीन सालों में यह प्रतिष्ठित सम्मान हासिल किया है:
2022: अल्लू अर्जुन
बीस सालों की शानदार फिल्मी करियर के साथ, अल्लू अर्जुन हमेशा ही इंडियन सिनेमा में एक बड़ा नाम रहे हैं. लेकिन 2022 ने उनके करियर में एक बड़ा बदलाव लाया, खासकर पुष्पा: द राइज – पार्ट 1 में उनकी अदाकारी ने उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. इस फिल्म ने उन्हें ग्लोबल पहचान दिलाई और वो अब सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में एक खास पहचान रखते हैं. चाहे उनकी दमदार एक्टिंग हो या इंटरनेट पर धूम मचाने वाले डांस मूव्स, अल्लू अर्जुन एक फेनोमेनन बन गए हैं. दुनियाभर के फैंस ने उनके स्टाइल को अपनाया है, खासकर उनके आइकॉनिक हुक स्टेप्स और अंदाज को. पुष्पा: द रूल के आने के साथ, अल्लू अर्जुन का जादू अभी खत्म नहीं हुआ है. इस तरह से वो सिर्फ बाउंड्रीज ही पार नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह ग्लोबल सुपरस्टार होने का मतलब बदल रहे हैं.
2023: सनी देओल
जिस साल पुराने स्टार्स की बॉक्स ऑफिस पावर पर सवाल उठ रहे थे, सनी देओल ने एक बड़ी हिट दी. गदर 2, जो उनकी फेमस फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है, ने उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े, और इस तरह से साल की मोस्ट सरप्राइजिंग ब्लॉकबस्टर बनाकर सामने आई. चार दशकों बाद, सनी देओल ने साबित कर दिया कि उनका दर्शकों से इमोशन से भरा जुड़ाव आज भी मजबूत है. तारा सिंह के रूप में उनकी परफॉर्मेंस ने फिर से दर्शकों के दिलों को छुआ है, और अलग-अलग पीढ़ियों के फैंस थिएटर में आकर उस जादू को फिर से जीने पहुंचे. 2023 में देओल की सफलता सिर्फ बॉक्स ऑफिस की जीत नहीं थी, बल्कि यह एक दिल से जुड़ी याद दिलाने वाली बात थी कि एक स्टार और उसके दर्शकों के बीच का बंधन हमेशा कायम रहता है.
2024: कार्तिक आर्यन
इस साल, कार्तिक आर्यन ने साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक नेशनवाइड स्टार नहीं हैं, बल्कि एक मजबूत लीडिंग एक्टर भी हैं. भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद, जिसने दुनिया भर में ₹400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, कार्तिक ने ₹200 करोड़ क्लब में सबसे कम उम्र के मेंबर के रूप में एंट्री की है. उनकी वर्सेटिलिटी चंदू चैंपियन में और भी ज्यादा निखरकर सामने आई, जहां उन्होंने शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण भूमिका में क्रिटिक्स से तारीफें बटोरीं हैं. कार्तिक की लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफलता और साथ ही क्रिटिक्स से तारीफें हासिल करने की काबिलियत उन्हें एक असली ऑल-राउंडर बनाती है. रोमांटिक कॉमेडी सोनू के तितु की स्वीटी से लेकर इमोशनल ड्रामा सत्य प्रेम की कथा तक, कार्तिक की फिल्मोग्राफी उतनी ही अलग है जितनी उनकी फैन फॉलोइंग. उनकी पॉपुलैरिटी नए ऊंचाइयों तक पहुंच चुकी है, जो उनके और उनके दर्शकों के बीच खास बॉन्ड को दिखाता है. कहना होगा की वह इस पीढ़ी के आइकन के रूप में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.
अल्लू अर्जुन के कल्चरल इनफ्लुएंस से लेकर सनी देओल की हमेशा रहने वाली धरोहर और कार्तिक आर्यन की तेजी से बढ़ती पॉपुलैरिटी तक, ये GQ लीडिंग मेन सुपरस्टारशिप की बदलती परिभाषाओं का उदाहरण हैं और दुनियाभर में करोड़ों लोगों को प्रेरित करते हैं. आइए, इन आइकॉन्स को सेलिब्रेट करें, जो हमें यह याद दिलाते हैं कि हम फिल्मों को क्यों पसंद करते हैं.
Pushpa 2: इस धमाकेदार सीन से फिल्म को मिल सकता है 2000 करोड़ रुपये का कलेक्शन, वीडियो हुआ वायरल
5 Dec, 2024 04:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Pushpa 2: 'पुष्पा 2' ने तो रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. वैसे फिल्म का क्रेज रिलीज से पहले दी दर्शको के दिलो-दिमाग पर चढ़ गया था. इसका अदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए इसके धड़ाधड़ टिकट बिके थे. वहीं पर्दे पर दस्तक देते ही फैंस ने अपने सुपस्टार की फिल्म का जश्न मनाया.फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई है. वहीं सिनेमाघरों के अंदर इसके हर एक सीन पर तालियां और सीटियां बज रही हैं, हालांकि एक सीन ने तो दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए हैं. इस सीन की बदौलत अब कहा जा रहा है कि ये फिल्म 2000 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
किस सीन के चलते 2000 करोड़ कमा सकती है पुष्पा 2
पुष्पा 2 के यूं तो सभी सीन जबरदस्त हैं लेकिन एक सीन ने पूरा मजमा लूट लिया है. इस सीन में अल्लू अर्जुन साड़ी पहने धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनका स्टाइल, उनका स्वैग सब कुछ रौंगटे खड़े कर देने वाला है. इस सीन पर थिएटर्स सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे. वहीं इस सीन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, “ मेरे शब्दों को मार्क कर लीजिए, पुष्पा 2 का ये सीन इस फिल्म को 2000 करोड़ तक ले जाने वाला है. नॉर्थ में मेरे थिएटर में फैंस क्रेजी हो गए हैं. अल्लू अर्जुन यहां पीक पर हैं.”
'पुष्पा 2' ने ओपनिंग डे पर मचाया बवाल
'पुष्पा 2' ने एडवांस बुकिंग में ही धमाल मचा दिया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के प्री टिकट सेल में 91.24 करोड़ के करीब कमाई की थी जबकि ब्लॉक सीटों के साथ इसने 105.67 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं सिनेमाघरों में रिलीज होते ही इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म पर पहले दिन नोटों की बरसात हो रही है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन दोपहर तीन बजे तक 58.47 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. रात तक इस नंबर कई करोड़ जुड़ने की उम्मीद है. इसी के साथ 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की ओर है.
हिना खान हॉस्पिटल में, यूरिन बैग के साथ शेयर की तस्वीरें, फैंस ने दी शुभकामनाएं
5 Dec, 2024 04:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Hina Khan Photos: टीवी एक्ट्रेस हिना खान पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. एक्ट्रेस स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस मुश्किल समय में भी हिना खुद को खुश और मोटिवेट रखने की कोशिश करती हैं. वो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर मुश्किल पलों को शेयर करती रहती हैं. हिना की बातें सुनकर उनके फैंस भी इमोशनल हो जाते हैं. इसी बीच हिना ने हॉस्पिटल से अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसे देखकर फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
हिना ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो हॉस्पिटल के कॉरिडोर में खड़ी हैं. बैक पोज देती हुईं हिना ने हाथ में यूरिन बैग पकड़ा हुआ है. फोटो में हिना का चेहरा नहीं दिख रहा है. मगर उनके इमोशन्स को फैंस समझ रहे हैं.
फैंस ने किया मोटिवेट
हिना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'हीलिंग के इन कॉरिडोर से गुजरते हुए... एक समय में एक कदम. आभार, आभार और सिर्फ आभार. दुआ.' हिन के इस पोस्ट को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. हिना के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- मैं वॉरियर का बैक शॉट देख सकती हूं. दूसरे ने लिखा- ढेर सारा प्यार. एक ने लिखा- जल्दी जल्दी ठीक हो जाओ. आरती सिंह ने लिखा- भगवान तुम्हारे साथ खड़े हैं और तुम्हारे साथ ही स्टेप ले रहे हैं.
हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में हिना बिग बॉस 18 में गई थीं. जहां वो कंटेस्टेंट से बात करती हुई नजर आईं थीं. वीकेंड के वार में उन्होंने सलमान खान से बात की थी. जहां पर दोनों ने शो से जुड़ी कई पुरानी यादें भी ताजा की थीं. हिना ने शो में कंटेस्टेंट से कई टास्क भी करवाए थे. हिना के साथ बहुत सारे लोग खड़े हुए हैं. उनके फैंस उनके लिए दुआ मांगते रहते हैं.
OTT Release: आलिया भट्ट की 'जिगरा' और विक्की-विद्या का वीडियो, ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में
5 Dec, 2024 04:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
OTT Release This Week: मूवी लवर्स के लिए ये हफ्ता बहुत ही शानदार होने वाला है. जिन फिल्मों का वो बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. सिनेमाघरों पर रिलीज होने के बाद ये फिल्में अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. इसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई फिल्में शामिल हैं. जब आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट पता चलेगी तो आप खुशी से नाच उठेंगे. ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं.
जिगरा
आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी मगर आलिया की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. इस फिल्म में एक बहन की कहानी दिखाई गई थी जो अपने भाई को बचाने के लिए बहुत कुछ कर गुजरती है. ये फिल्म 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ये फिल्म बहुत मजेदार है. फिल्म में एक मैरिड कपल की कहानी दिखाई गई है जिनकी प्राइवेट वीडियो की सीडी चोरी हो जाती है. ये फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
तनाव सीजन 2
इस वेब सीरीज का पहला पार्ट सितंबर में रिलीज हुआ था. अब इसका दूसरा पार्ट आ रहा है. ये सीरीज 6 दिसंबर को सोनीलिव पर रिलीज होने जा रही है. सीरीज में मानव विज, गौरव अरोड़ा, कबीर बेदी, रजत कपूर और एकता कौल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
अमरन
ये तमिल फिल्म एक मेजर की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में साई पल्लवी, शिवाकार्तिकेयन, भुवन अरोड़ा और राहुल बोस अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
अग्नि
ये कहानी एक फायरमैन की है जो एक मुश्किल को सॉल्व करने की कोशिश करते हैं. फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और जितेंद्र जोशी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी.