मनोरंजन
'मर्दानी' के अवतार में लौटेंगी रानी मुखर्जी; तीसरे पार्ट की घोषणा, कब होगी रिलीज जाने?
13 Dec, 2024 05:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई: अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक बार फिर मर्दानी बनकर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वह एक बार फिर खाकी वर्दी में नजर आएंगी। अभिनेत्री की लोकप्रिय फ्रेंचाइजी 'मर्दानी' की तीसरी किस्त की आज घोषणा कर दी गई है। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अभिराज मीनावाला के कंधों पर है। रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा यशराज फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।
यशराज फिल्म्स' ने घोषणा करते हुए पोस्ट शेयर किया है
इसमें फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी संकेत दिया गया है। फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अनाउंसमेंट पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! रानी मुखर्जी एक बार फिर 'मर्दानी 3' में शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में वापसी कर रही हैं।' फिल्म के जल्द आने की घोषणा कर दी गई है। इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया है।
'मर्दानी' बड़ी महिला केंद्रित फ्रेंचाइजी
बॉलीवुड की सबसे बड़ी महिला केंद्रित फ्रेंचाइजी। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। 2014 में 'मर्दानी' रिलीज होने के बाद 2019 में 'मर्दानी 2' रिलीज हुई। इन दोनों ही फिल्मों में दर्शकों को रानी मुखर्जी का अंदाज काफी पसंद आया। फैंस को इसकी तीसरी किस्त का इंतजार था, जो आज पूरी हो गई है। दर्शकों को आखिरकार इस फिल्म को लेकर खुशखबरी मिल गई है।
'टाइगर vs पठान' को लेकर फैंस पूछ रहे अपडेट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मर्दानी ने बॉक्स ऑफिस पर 35.82 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। जबकि मर्दानी 2 ने 47.57 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब रानी मुखर्जी के फैंस उनकी तीसरी फिल्म की घोषणा पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ यूजर आदित्य चोपड़ा से 'टाइगर vs पठान' को लेकर अपडेट भी मांग रहे हैं।
शुरू हो गया है प्री-प्रोडक्शन का काम
फिल्म 'मर्दानी 3' का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है। रानी मुखर्जी आखिरी बार फिल्म 'मिसेज चटर्जी vs नॉर्वे' में नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन रानी के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। और अब एक्ट्रेस जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। एक्ट्रेस के फैंस 'मर्दानी 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रोमांस और थ्रिलर से भरी सीरीज 'मूनवॉक' का ट्रेलर हुआ रिलीज
13 Dec, 2024 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कॉमेडी थ्रिलर सीरीज 'मूनवॉक' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सीरीज की कहानी डकैती, प्यार और वफादारी जैसे बहुत से पड़ावों से गुजरती नजर आ रही है। ये अनोखी कहानी दर्शकों के लिए जल्द आने वाली है। सीरीज का प्रीमियर 20 दिसंबर को जियो सिनेमा पर होगा। फिल्म में कॉमेडी के साथ रहस्य भरी कहानी दर्शकों को सुनने के लिए मिलेगी।
ट्रेलर में दिखी ये खास बात
इस सीरीज के ट्रेलर को देखते ही मुश्किल है कि आप अपनी हंसी रोक पाएं। ट्रेलर का डायलॉग है चोरी एक कला है और हम उसके कलाकार। फिल्म में एक तरफ प्रेम कहानी और रोमांस है, वहीं सस्पेंस भरी चोरी की दास्तां भी दिखाई दे रही है।
सीरीज की उत्सुकता जताते हुए समीर कोचर ने कहा, मैडी डकैती की दुनिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी है। वह हमेशा एक कदम आगे रहता है, और उसके सौम्य बाहरी आवरण के नीचे एक गहरा पहलू छिपा है। इस सीरीज को लेकर हम सभी उत्साहित हैं। आशा है ये सीरीज दर्शकों को ड्रामा और मनोरंजन देगी।
अंशुमान पुष्कर ने कहा, मूनवॉक में काम करना मेरे लिए खास रहा। सेट पर सह कलाकारों के साथ काम करना बेहद यादगार रहा है। उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि यह खुशी दर्शकों को स्क्रीन पर भी महसूस होगी।
कुछ ऐसी है फिल्म की कास्ट
सीरीज में अंशुमान पुष्कर (रामपुर के सबसे बड़ा चोर तरीक पांडे), दिल्ली के सबसे बड़े बदमाश मैडी (समीर कोचर) और एक अनमोल खजाने और अपने सपने संजोने वाली लड़की चांदनी का किरदार (निधि सिंह) निभाती नजर आएंगी। उनके अलावा सीरीज में शीबा चड्ढा और गीतांजलि कुलकर्णी भी नजर आने वाली हैं।
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने दुनिया भर में मचाई धूम, 1000 करोड़ का आंकड़ा किया पार
13 Dec, 2024 03:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनीं पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 294 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अब सिर्फ छह दिन में ही फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सिर्फ इंडिया ही नहीं दुनियाभर में पुष्पा 2 का डंका बजा हुआ है. फिल्म के लोग दीवाने हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर पुष्पा 2 के ऑफिशियल पेज ने इसके 1000 करोड़ के कलेक्शन वाले पोस्ट को रीट्वीट किया है. इस पोस्ट में लिखा है- #Pushpa2 ने सिर्फ़ 6 दिनों में 1000 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली! एक और ऑल टाइम रिकॉर्ड!!" फ़िल्म ने रिलीज के 5 दिनों के भीतर ₹922 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया और यह रिकॉर्ड हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई.
बाहुबली का तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें बाहुबली ने 10 दिन में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था. अब तक बाहुबली 2 सबसे जल्दी 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म थी मगर अब इल रिकॉर्ड को पुष्पा 2 ने तोड़ दिया है. बाहुबली के बाद इस लिस्ट में एसएस राजामौली की आरआरआर है. जिसने 16 दिन में ये कमाई की थी. वहीं शाहरुख खान की जवान को 18 दिन लग गए थे 1000 करोड़ कमाने में.
पुष्पा 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इसने 294 करोड़, दूसरे दिन ये कमाई 449 करोड़, तीसरे दिन 621 करोड़, चौथे दिन 829 करोड़ पांचवे दिन 922 करोड़ और छठे दिन ये कलेक्शन 1000 करोड़ से ज्यादा का पहुंच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने इंडिया में अब तक 645.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म में फहाद फासिल ने पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाया है. वहीं लाल चंदन की लकड़ी के स्मगलर पुष्पा राज बनकर अल्लू अर्जुन फिर छा गए हैं. उनकी और भंवर की लड़ाई देखना बेहद शानदार है.
अल्लू अर्जुन के फैंस के बीच भगदड़, प्रीमियर के दौरान पुलिस ने लिया एक्शन
13 Dec, 2024 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद मामले में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार उनसे इस मामले में सवाल किया जाएगा। दरअसल मूवी रिलीज से एक दिन पहले प्रीमियर रखा गया था जिसमें एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हो गए और भगदड़ मच गई थी।
क्या है पूरा मामला?
अल्लू अर्जुन को उनके बंजारा हिल स्थित घर से ले जाया गया। दरअसल चार दिसंबर की रात को पुष्पा 2 की रिलीज से पहले संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां एक्टर को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। इस दौरान 35 वर्षीय महिला जिनका नाम रेवती बताया जा रहा की मौत हो गई थी। महिला का 13 वर्षीय बेटा भी हादसे में घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसके बाद पुलिस ने पांच दिसंबर को महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया। एक्टर पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।
अल्लू अर्जुन ने की थी FIR रद्द करने की मांग
वहीं इस मामले में एक्टर ने तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक,सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने बुधवार को तेलंगाना हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की थी। इसमें उन्होंने महिला की मौत के मामले में उनके ऊपर दर्ज हुई FIR को रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने याचिका पर सुनवाई होने तक गिरफ्तारी समेत अन्य कानूनी कार्रवाई पर रोक लगाने का अनुरोध किया था।
अल्लू ने किया था मुआवजे का एलान
हालांकि इससे पहले भी एक्टर परिवार के प्रति संवेदना जता चुके हैं। उन्होंने मुआवजे की भी अनाउंसमेंट की थी। एक्स पर पोस्ट करते हुए अल्लू ने लिखा था,'हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ हैं। मैं उन्हें इस बात का भरोसा दिलवाना चाहता हूं कि वे इस दुख की घड़ी में बिल्कुल भी अकेले नहीं हैं।' अभिनेता ने परिवार को 25 लाख रुपये देने की घोषणा भी की थी।
अक्षय कुमार को लगी चोट, हाउसफुल 5 के सेट पर शूटिंग के दौरान हुई घटना
12 Dec, 2024 05:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Akshay Kumar Injured: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर है. खिलाड़ी कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करते वक्त घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई है और वह घायल हो गए हैं. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब अक्षय कुमार एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे. बताया जा रहा है कि हाउसफुल 5 के सेट पर अचानक से कुछ चीजें उनके ऊपर गिर गई हैं, जिसकी वजह से अक्षय कुमार घायल हो गए.
घटना के बाद दिग्गज एक्टर ने काम रोल किया और सेट पर मौजूद लोगों ने अक्षय कुमार को आराम करने और ठीक होकर फिर से काम पर लौटने की सलाह दी गई है. वहीं हाउसफुल 5 की प्रोडक्शन टीम ने आश्वासन दिया है कि भविष्य की शूटिंग के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा सावधानियों को मजबूत किया जाएगा. हालांकि फिल्म की शूटिंग चालू है. बात करें फिल्म हाउसफुल 5 की तो हाउसफुल की हर नई किस्त के साथ, कॉमेडी और क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में इस फिल्म के अंदर जैकी श्रॉफ के साथ डिनो मोरिया और चित्रांगदा की एंट्री फिल्म में नई एनर्जी लेकर आई है.
ढेर सारी हंसी, अराजकता और अविस्मरणीय दृश्यों के साथ, यह फिल्म 2025 में स्क्रीन पर आने पर एक बड़ा मनोरंजन करने वाली फिल्म बनने के लिए तैयार है! हाउसफुल 5 में जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा जैसी एक्ट्रेस नजर आएंगी. इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग जोरों से चल रही है.
ऋतिक रोशन थे इस हिट फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद, लेकिन शर्त के चलते नहीं किया रोल
12 Dec, 2024 05:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खाने पीने से जुड़ी एक कहावत है कि दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम. ऐसा सिर्फ खाने की चीजों पर ही लागू नहीं होता. फिल्मी दुनिया में भी कौन सा रोल किस सितारे की झोल में जाएगा ये काफी हद तक किस्मत पर भी निर्भर करता है. फिल्मी दुनिया में ऐसी बहुत सी कहानियां हैं कि एक सितारे ने बेकार समझ कर जिस रोल को ठुकरा दिया. उस रोल को किसी और एक्टर ने किया और रातों रात उसकी किस्मत बदल गई. हम भी यहां आपको ऐसे ही एक रोल के बारे में बताने जा रहे हैं. जो एक शर्त की वजह से एक एक्टर ने ठुकरा दी. और, उसके बाद उसी रोल ने दूसरे आर्टिस्ट की जिंदगी बदल दी.
इस हीरो ने ठुकराया रोल
साल 2005 में एक फिल्म आई थी बंटी और बबली. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. और, हीरोइन थीं रानी मुखर्जी. ये दोनों मिलकर चोरियां करते हैं और बहुत सफाई से बच कर निकल जाते हैं. इंस्टाग्राम हैंडल सिने रेंकर ने अपनी एक पोस्ट में दावा किया है कि ये फिल्म पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी. लेकिन ऋतिक रोशन ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद मूवी अभिषेक बच्चन की झोली में जा गिरी. इसके बाद फिल्म का क्या अंजाम हुआ ये किसी से छिपा नहीं है. फिल्म जबरदस्त तरीके से हिट रही और बंटी बबली का रोल भी यादगार बन गया.
ये रखी थी शर्त
इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक अभिषेक बच्चन ने इस रोल को करने के लिए एक शर्त रखी थी. ऋतिक रोशन की शर्त थी की वो ये फिल्म तब ही करेंगे, जब इसे खुद आदित्य चोपड़ा या यश चोपड़ा ही डायरेक्ट करें. असल में साल 2002 में ऋतिक रोशन ने यश राज बैनर की ही फिल्म मुझ से दोस्ती करोगी में काम किया था. लेकिन फिल्म चली नहीं थी. इसलिए बंटी और बबली के लिए ऋतिक रोशन ने शर्त रखी. ये बात अलग है कि फिल्म को डायरेक्ट शाद अली ने किया और फिल्म काफी हिट रही.
2024 की अजय देवगन की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, 235 करोड़ के बजट में केवल 68 करोड़ कमाए
12 Dec, 2024 05:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
(Ajya Devgn) का नाम जिस फिल्म के साथ जुड़ जाता है वो सुपरहिट मान ली जाती है. वो हर बार कुछ अलग कहानी और जॉनर लेकर आते हैं जो आते ही छा जाती है. मगर इस साल वो एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ कि ये फिल्म बजट का आधा कलेक्शन भी नहीं कर पाई थी. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है मैदान. मैदान इसी साल ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था.
अजय देवगन की मैदान ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार की छोटे मियां बड़े मियां भी रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की थीं तो फैंस को उम्मीद थी कि ये अच्छा कलेक्शन कर लेंगी. मगर दोनों ही फिल्में फ्लॉप साबित हुई थीं. मैदान (Maidan) का बुरा हाल हुआ था. ये फिल्म फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक थी. फिल्म को अच्छे रिव्यू भी मिले थे मगर ये फैंस को थिएटर तक लाने में कामयाब नहीं हो पाई थी.
अजय देवगन की मैदान 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म 235 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने सिर्फ 68 करोड़ की ही कमाई की थी. फिल्म को वर्ल्डवाइड ये 68 करोड़ कमाने में भी कई दिन लग गए थे. कहां अजय की फिल्म को 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ज्यादा समय नहीं लगता है और इसे कई दिन लग गए थे. मैदान में अजय के साथ प्रियामणि और गजराज राव अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को अमित शर्मा ने डायरेक्ट और बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. मैदान से बोनी कपूर को बहुत नुकसान हुआ था.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा की खूबसूरती ने इंटरनेट पर मचाई धूम, ऐश्वर्या जैसी सुंदरता!
12 Dec, 2024 05:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने बुधवार(11 दिसंबर) को मुंबई में शेन ग्रेगोइरे से शादी कर ली. नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेटी शोरा के साथ इस कपल के रिसेप्शन में शामिल हुए. एक्टर की बेटी ने अपने शानदार लुक से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने टील ग्रीन शेरवानी पहनी और उनके साथ उनकी बेटी शोरा भी थीं जिन्होंने हरे रंग की एथनिक ड्रेस पहनी थी. पापा-बेटी की जोड़ी ने पैपराजी के लिए पोज दिए और अब फैन्स शोरा की खूबसूरती को देखकर दंग रह गए.
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, "उसने सभी नेपो किड्स को खा लिया...सुहाना, जाह्नवी, खुशी, अनन्या वगैरह वगैरह." एक ने कमेंट में लिखा था, "उसमें ऐश्वर्या जैसी खूबसूरती है और वह सोनाक्षी जैसी दिखती है." एक इंस्टाग्राम यूजर ने उसकी तारीफ करते हुए लिखा, "वह बहुत प्यारी है." एक ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी तारीफ करते हुए लिखा, "हैंडसम पिता और खूबसूरत बेटी."
एक्टर बनना चाहती है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहले खुलासा किया था कि उनकी बेटी शोरा भी उनके नक्शेकदम पर चलने और एक्टर बनने की प्लानिंग बना रही हैं. नवाजुद्दीन ने कहा, "वह एक एक्ट्रेस बनना चाहती है." नवाज ने कहा, "कुछ फिल्में हैं जो वह अपनी उम्र के कारण नहीं देख सकती हैं और मेरी ज्यादातर फिल्में ऐसी ही हैं. इसलिए मुझे लगता है कि मैंने जो दो फिल्में की हैं वह आसानी से देख पाएगी."
इस बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आखिरी बार फिल्म अद्भुत में देखा गया था जो कि एक हॉरर फिल्म है. इसमें डायना पेंटी और श्रेया धनवंतरी भी हैं. एक्टर अगली बार रसिख खान के डायरेक्शन में बन रही एक क्राइम थ्रिलर फिल्म में दिखाई देंगे जिसका टाइटल सेक्शन 108 है. नवाजुद्दीन फिल्म में एक वकील के किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म फरवरी 2024 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अनजान वजहों से इसे डिले कर दिया गया.
Rajinikanth Birthday: रजनीकांत का सफर, मराठी परिवार से लेकर साउथ इंडस्ट्री के 'थलाइवा' तक
12 Dec, 2024 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रजनीकांत साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक हैं. तमिल फिल्म इंडस्ट्री का ये सुपरस्टार आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहा है. बेंगलुरु में एक मराठी परिवार में जन्म लेने वाले रजनीकांत को साउथ इंडस्ट्री में भगवान की तरह पूजा जाता है. पूरी दुनिया में उनके लाखों चाहने वाले हैं. अपने 49 साल के फिल्मी करियर में रजनीकांत ने लगभग 170 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इंडस्ट्री में आने से पहले रजनीकांत बतौर बस कंडक्टर भी काम कर चुके हैं.
रजनीकांत का असली नाम शिवाजीराव गायकवाड़ है. उनका जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु के एक मिडिल क्लास मराठी परिवार में हुआ था. उनके पिता रामोजीराव गायकवाड पुलिस हेड कांस्टेबल थे. रजनीकांत के बचपन में ही उनकी मां जीजाबाई का निधन हो गया था. उनके चार भाई-बहन हैं और वो अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. भले ही रजनीकांत के घर में मराठी बोली जाती थी, लेकिन उनकी पढाई कन्नड़ भाषा में हुई थी
आर्थिक तंगहाली देखी
जब परिवार आर्थिक तंगहाली से जूझने लगा, तब रजनीकांत ने एक फैक्ट्री में ऑफिस बॉय के तौर पर काम करना शरू कर दिया. फिर वो कुली बनकर लोगों का सामान उठाने लगे, लेकिन इस काम से ज्यादा कमाई नहीं हो रही थी, ये देखकर रजनीकांत कारपेंटर भी बन गए. एक तरफ काम शुरू था, दूसरी तरफ अच्छी नौकरी की भी तलाश जारी थी. आखिरकार कड़ी मेहनत के बाद उन्हें बीटीएस (बेंगलुरु ट्रैवल सर्विस) में बस कंडक्टर की नौकरी मिल गई. रजनीकांत का टिकट बेचने का स्वैग भी सबसे अलग था. वो मुंह से सिटी बजाकर कस्टमर का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते थे.
असली ‘पैन इंडिया’ सुपरस्टार
फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले भले ही रजनीकांत ने बस कंडक्टर के तौर पर काम किया हो, लेकिन हमेशा से वो कुछ बड़ा करना चाहते थे. उन्होंने हमेशा से हीरो बनने का सपना देखा था. उनके इस सपने को पूरा करने में उनके दोस्त राज बहादुर ने उनका खूब साथ दिया. राज बहादुर रजनीकांत के वही दोस्त थे, जिन्होंने उन्हें मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने की सलाह दी. रजनीकांत को उनकी जिंदगी का पहला ब्रेक साल 1975 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल’ से मिला. साल 1975 से 1982 तक रजनीकांत ने तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू भाषा में कई फिल्में की. लेकिन 1983 में आई उनकी हिंदी फिल्म ‘अंधा कानून’ उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई. भले ही हिंदी फिल्मों में रजनीकांत अपना खास कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन ‘अंधा कानून’ के बाद वो सही मायने में पहले पैन इंडिया स्टार बन गए. रजनीकांत ने अपने करियर में बंगाली फिल्म में भी काम किया है.
क्यों शिवाजीराव से बन गए रजनीकांत
मशहूर तमिल फिल्म निर्देशक के. बालचंदर ने ही शिवाजीराव गायकवाड़ का नाम बदलकर रजनीकांत रख दिया था. दरअसल जब रजनीकांत अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे, तब तमिल इंडस्ट्री में शिवाजी गणेशन बहुत ज्यादा लोकप्रिय थे. दोनों के नाम को लेकर आगे कंफ्यूजन न हो इसलिए के. बालचंदर ने शिवाजीराव गायकवाड़ को ‘रजनीकांत’ स्टेजनेम दिया.
क्या होता है ‘थलाइवा’ का मतलब
थलाइवा यानी ‘सुपरस्टार’ जब रजनीकांत की फिल्में ‘बैक टू बैक’ हिट होने लगीं, तब उनके फैंस उन्हें ‘थलाइवा’ बुलाने लगे. आज साउथ इंडस्ट्री में उन्हें ‘थलाइवा’ कह कर उन्हें सम्मान दिया जाता है.
Pushpa 2 Box Office Day 7: 1 हफ्ते में 1000 करोड़, अल्लू अर्जुन ने सबको पीछे छोड़ा!
12 Dec, 2024 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
‘पुष्पा 2’ के तूफान के आगे टिकना मुश्किल ही नहीं, अब नामुमकिन होता जा रहा है. महज 6 दिनों में अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दुनियाभर से 1000 करोड़ रुपये छाप लिए. इसके साथ ही ‘पुष्पा 2’ सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाली पिक्चर बन गई है. न जानें कितनी ही ऐसी फिल्में हैं, जिनका 1 हफ्ते में अल्लू अर्जुन के आगे दम निकल गया. पहले 7 दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई की? जान लीजिए
भारत से सातवें दिन कितने कमाए?
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने सातवें दिन भारत से 42 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. जहां तेलुगु से 9 करोड़, हिंदी से 30 करोड़, तमिल से 2 करोड़ और कन्नड़-मलयालम से 0.6 एंड 0.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही अबतक ‘पुष्पा 2’ का भारत से टोटल नेट कलेक्शन 687 करोड़ रुपये हो गया है. जल्द ही फिल्म 700 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर लेगी.
7 दिनों में ‘पुष्पा 2’ ने किस भाषा में कितने कमाए?
भाषा
कलेक्शन
तेलुगु
232.75 करोड़ रुपये
हिंदी
398.1 करोड़ रुपये
तमिल
39 करोड़ रुपये
कन्नड़
5.05 करोड़ रुपये
मलयालम
12.1 करोड़ रुपये
टोटल – 687 करोड़ रुपये
पहले दिन से अबतक कितनी कमाई हुई?
‘पुष्पा 2’ की 4 दिसंबर को एक पेड प्रीव्यू के साथ शुरुआत हुई. फिल्म ने इस पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं ओपनिंग डे पर भारत से टोटल 164.25 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं बात दूसरे दिन की करे तो 93.8 करोड़ की कमाई हुई थी. इसके अलावा तीसरे दिन-119.25 करोड़ और चौथे दिन-141.05 करोड़ रुपये छापे गए. वीकेंड खत्म होने के बाद कमाई में गिरावट आई. मंडे को फिल्म ने भारत से 64.45 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं, मंगलवार को 51.55 करोड़ कमाए थे. अब सातवें दिन फिल्म की कमाई 42 करोड़ हो गई है.
पहले 7 दिनों में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई
फिल्म
कमाई (हिंदी)
पुष्पा 2
398.10 करोड़ रुपये
जवान
327.88 करोड़ रुपये
पठान
318.50 करोड़ रुपये
एनिमल
300.81 करोड़ रुपये
गदर 2
284.63 करोड़ रुपये
स्त्री 2
266.35 करोड़ रुपये
केजीएफ 2
255.05 करोड़ रुपये
बाहुबली 2
247.00 करोड़ रुपये
सैकनिल्क ने पहले 7 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में ‘पुष्पा 2’ पहले नंबर पर पहुंच गई है. उन्होंने जिन 6 सुपरस्टार्स की फिल्मों को धूल चटाई है, उसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, प्रभास और यश समेत कई एक्टर्स के नाम शामिल हैं. कुल मिलाकर पुष्पा भाऊ के आगे कोई नहीं टिक पाया है.
शोरा सिद्दीकी का मेकओवर देख फैंस हुए हैरान, सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़
11 Dec, 2024 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बेटी शोरा सिद्दीकी को उनके जन्मदिन पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बधाई दी है. उन्होंने अपनी बेटी की खूबसूरत तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने, 'हैप्पी बर्थडे शोरा लिखा है'. क्लिप में नवाजुद्दीन ने अपनी बेटी शोरा की झलकियां और खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इन फोटोज और वीडियोज में शोरा बहुत प्यारी और खूबसूरत लग रही हैं. शोरा कुछ तस्वीरों में काफी बड़ी भी लग रही हैं और उन्हें देख कर लग रहा है जैसे उनका पूरा मेकओवर हो गया है. लोग शोरा की क्यूटनेस पर दिल हार रहे हैं.
बेटी के बर्थडे पर नवाजुद्दीन की इस पोस्ट पर फैन्स के भी ढेरों बधाई के कमेंट्स आए हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के कमेंट्स भी नवाजुद्दीन के पोस्ट पर आए हैं. शहनाज गिल ने पोस्ट पर दिल वाले इमोजी पोस्ट किए हैं. गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 2009 में आलिया से शादी की थी, जिनके साथ उनका विवाद काफी चर्चा में रहा था. 2011 में उनकी बेटी शोरा हुई. नवाजुद्दीन और आलिया एक बेटे के भी माता-पिता हैं.
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने काम से दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले नवाजुद्दीन को टिकू वेड्स शेरू में अवनीत कौर के साथ देखा गया था. नवाजुद्दीन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.
ना कोई फिल्म ना कोई वेब सीरीज, अभिषेक बच्चन से दोस्ती की अफवाह के चलते सबसे ज्यादा सर्च की गई ये एक्ट्रेस
11 Dec, 2024 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ईयर इन सर्च ग्लोबल लिस्ट जारी कर दी गई है और कई भारतीय एक्टर्स ने इस लिस्ट में जगह बनाई है. हिना खान, निमरत कौर और पवन कल्याण ने इस साल के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एक्टर्स में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. ये तीनों ही सितारे अलग अलग वजहों से सुर्खियों में रहे और यही वजह है कि ये टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे.
हिना खान
हिना खान का नाम इस लिस्ट में उनके ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने की वजह से आया. उन्होंने इस साल की शुरुआत में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में पहली बार अपनी बीमारी का खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया था इसमें उन्हें कीमोथेरेपी इलाज के कारण अपने बाल काटते हुए देखा जा सकता था.
निमरत कौर
एक्ट्रेस निमरत कौर की कोई फिल्म या वेब सीरीज तो चर्चा में नहीं आई लेकिन एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहीं. इनका नाम अभिषेक बच्चन से जोड़ा जाने लगा था. धीरे धीरे अफवाहें जोर पकड़ने लगीं और कहा जाने लगा कि निमरत की वजह से ही ऐश्वर्या और अभिषेक की जोड़ी टूट रही है. हालांकि इन खबरों में कोई ठोस सच्चाई देखने को नहीं मिली. अभिषेक ने भी कभी ऐश्वर्या से अलग होने की खबरों पर कोई सनसनीखेज रिएक्शन नहीं दिया.
पवन कल्याण
एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण 2024 में पूरे भारत में ट्रेंड कर रहे हैं. इसकी मुख्य वजह आंध्र प्रदेश में उनका बढ़ता राजनीतिक प्रभाव और गतिविधियां है. उनकी हालिया रैलियों और भाषणों ने ध्यान खींचा है जिसमें शासन के मुद्दों, सत्ता विरोधी भावनाओं और आम लोगों के कल्याण की वकालत पर फोकस किया गया है. उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी ने तेलुगु सिनेमा में एक 'पावर स्टार' और एक कमिटेड नेता के रूप में उनके डबल रोल को दर्शकों ने पसंद किया है.
लिस्ट में केट विलियम्स, एडम ब्रॉडी, एला पर्नेल, कीरन कल्किन, टेरेंस हॉवर्ड, सटन फोस्टर और ब्रिगिट बोजो हैं.
पाकिस्तान में ऐश्वर्या राय की हमशक्ल की खोज, लोग हैरान, कहते हैं 'पाकिस्तानी ऐश्वर्या'
11 Dec, 2024 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऐश्वर्या राय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा और खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं. इंडस्ट्री में इतने सालों तक काम करने के बाद भी वह आज भी उनका ग्रेस वैसा ही है. पिछले कुछ सालों में हमने ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली कई महिलाओं को देखा है. स्नेहा उलाल से लेकर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर आशिता सिंह तक कई ऐसी महिलाएं हैं जो पूर्व मिस वर्ल्ड जैसी ही दिखती हैं. लेकिन अब हमें ऐश्वर्या की एक और हमशक्ल मिली है और वह सीमा पार रहती है.
मिलिए कंवल चीमा से, ऐश्वर्या जैसा है इनका चेहरा
पाकिस्तानी बिजनेस वुमेन कंवल चीमा माई इम्पैक्ट मीटर की फाउंडर और सीईओ हैं. सोशल मीडिया और इंटरनेट पर ऐसे लोगों की भरमार है जो कंवल का कम्पैरिजन इंडियन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से करते हैं. ना केवल उनकी शक्ल बल्कि उनकी आवाज और उनके खुद को पेश करने का तरीका भी ऐश्वर्या से मिलता-जुलता है. ध्यान देने वाली एक और दिलचस्प बात यह है कि कंवल अपना मेकअप बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह करती हैं. बीच वाली मांग से बालों को डिवाइड करने से लेकर विंग्ड आईलाइनर और बोल्ड लिपस्टिक सब कुछ ऐश्वर्या से मिलता-जुलता है.
ऐश्वर्या राय की लुक अलाइक
बता दें कि कंवल चीमा पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी के शुरुआती साल इस्लामाबाद में बिताए. बाद में वह अपने माता-पिता के साथ सऊदी अरब के रियाद चली गईं. सऊदी अरब में स्कूल जाने से पहले कंवल ने पाकिस्तान में पढ़ाई की. कुछ सालों बाद परिवार पाकिस्तान लौट आया.
जब कंवल चीमा ने 'पाकिस्तानी ऐश्वर्या राय' कहे जाने पर जवाब दिया
एक बार एक पाकिस्तानी इंटरव्यूअर ने कंवल चीमा से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ उनकी सिमिलैरिटी के बारे में सीधे सवाल किया. उसने यहां तक कहा कि उसकी आवाज और शक्ल-सूरत बिल्कुल ऐश्वर्या जैसी है. हालांकि कंवल ने बातचीत से बचने का फैसला किया और कमेंट करने से इनकार कर दिया.
कंवल ने साफ कहा कि वह उस सवाल का जवाब नहीं देना चाहतीं. हालांकि जब रिपोर्टर ने उनसे रिक्वेस्ट की तो कंवल ने कहा, "अगर आपने वाकई मेरा भाषण सुना है तो मेरे रूप-रंग के बजाय उस पर चर्चा क्यों नहीं करते?"
रणवीर सिंह की मां ने पोती दुआ के तीन महीने होने पर दान किए बाल, दादी हो तो ऐसी
11 Dec, 2024 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ पादुकोण हाल ही में 8 दिसंबर को 3 महीने की हो गई हैं. इस मौके पर उनकी दादी रणवीर की मां अंजू भवनानी ने अपनी पोती के लिए "Love and Hope" के एक जेश्चर के तौर पर अपने बाल दान किए. जबकि अंजू का इंस्टाग्राम हैंडल प्राइवेट है, एक पैपराज़ो अकाउंट ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज के स्क्रीनशॉट शेयर किए. इनसे पता चला कि अंजू ने दुआ के तीसरे महीने के जन्मदिन पर अपने बालों का एक हिस्सा दान किया. पहली तस्वीर में अंजू अपने दान किए गए बालों की चार चोटियां दिखाते हुए कैप्शन के साथ दिख रही थीं, "दान किया". दूसरी तस्वीर में दान किए गए बालों की चार चोटियों को एक स्केल पर मापा जा रहा था.
तीसरी तस्वीर में अंजू के सिर के पीछे का एक शॉट था जिसमें उसके कटे हुए बाल दिख रहे थे. आखिरी स्क्रीनशॉट में अंजू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा गया टेक्स्ट था, "हैप्पी 3 मंथ बर्थडे माय डार्लिंग दुआ. इस खास दिन को प्यार और उम्मीद के साथ मनाना. जैसे-जैसे हम दुआ के बड़े होने की खुशी और खूबसूरती का जश्न मनाते हैं, वैसे-वैसे हमें अच्छाई और काइंडनेस की ताकत की भी याद आती है. उम्मीद है कि यह छोटा-सा काम मुश्किल समय से गुजर रहे किसी इंसान को आराम और आत्मविश्वास दे सकता है.”
दुआ पादुकोण मुंबई लौटीं
दीपिका पादुकोण हाल ही में बेंगलुरु में थीं जहां वह सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में शामिल हुईं और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने वहां अपना टाइम खूब एन्जॉय किया. अपनी इस विजिट के बाद दीपिका बेटी दुआ के साथ मुंबई लौट आईं. पैपराजी के शेयर किए गए एक वीडियो में दीपिका अपनी प्रिंसेस को गोद में लिए हुए मुंबई के कलीना हवाई अड्डे से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस एक सिंपल रेड गाउन में खूबसूरत लग रही थीं.
8 सितंबर को मुंबई में दुआ को जन्म देने के बाद अपनी पहली अपीयरेंस में दीपिका दिलजीत के बेंगलुरु कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर नजर आईं. यहां उन्होंने दिलजीत को थोड़ी कन्नड़ सिखाई. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. वर्क फ्रंट पर बात करें तो दीपिका को आखिरी बार सिंघम अगेन में देखा गया था. इस बीच रणवीर आदित्य धर की अगली एक्शन थ्रिलर और फरहान अख्तर की गैंगस्टर ड्रामा डॉन 3 में भी नजर आएंगे.
अटेंशन के लिए शाहरुख का नाम लेती हैं माहिरा खान? पाकिस्तानी एक्ट्रेस को यूजर्स ने घेरा, दिया ये जवाब
11 Dec, 2024 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
माहिरा खान पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो 2017 में शाहरुख खान की फिल्म रईस में नजर आई थीं. फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया थे. माहिरा खान शाहरुख खान की फैन हैं और लगभग हर इंटरव्यू में उन्हें किंग खान की तारीफ करते हुए देखा जाता है. ऐसे में नेटिजन्स ने फिर उन्हें आड़े हाथ ले लिया है. उनका कहना है कि माहिरा अटेंशन पाने के लिए बार-बार शाहरुख का नाम लेती हैं, जिस पर अब अभिनेत्री ने कराची में आलमी उर्दू कॉन्फ्रेंस 2024 में जवाब दिया है.
माहिरा ने बताया कि जब भी कोई इंटरव्यू होता है तो उनसे यह सवाल जरूर पूछा जाता है कि उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करके कैसा लगा. माहिरा ने कहा कि शाहरुख के बारे में बात करने से उनका मन कभी भी नहीं भरेगा. माहिरा ने कहा, "मुझसे कोई पूछता है तो मैं उसका जवाब देती हूं. फिर लोगों को लगता है कि मैं उनके बारे में बात कर रही हूं. मैं अपने आप कभी उनकी बात नहीं करती हूं".
इस इवेंट पर जब माहिरा से उनकी लगातार होने वाली ट्रोलिंग पर सवाल किया गया, जहां कई यूजर्स उन पर ये आरोप लगा चुके हैं कि वे पब्लिसिटी के लिए खान नाम का इस्तेमाल करती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे ये होता है कि आप मुझसे पूछिए ही नहीं उनके बारे में फिर". माहिरा ने इस दौरान बताया कि शाहरुख उनका बचपन का प्यार हैं. आपको बता दें कि फिल्म रईस के डायरेक्टर राहुल ने बताया था कि गौरी खान की मां ने सजेस्ट किया था कि फिल्म में माहिरा को कास्ट किया जाना चाहिए. राहुल ने कहा था, "गौरी की मां ने माहिरा को देखा था और मेरी मां ने उन्हें कुछ पाकिस्तानी टेलीविजन शो में देखा था. उन दोनों ने कहा कि ये लड़की अच्छी है".