मनोरंजन
Pushpa 2 Box Office Collection Day 12: पठान से कमाई में बहुत पीछे है पुष्पा 2
17 Dec, 2024 05:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Pushpa 2 Box Office Collection Day 12: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं. इन 12 दिनों में पुष्पा ने ताबड़तोड़ कमाई की है और कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं. हालांकि, हिंदी भाषा में कमाई के मामले में पुष्पा 2 एक चीज में पीछे रह गई है.
पठान से पीछे रह गई पुष्पा
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदी भाषा में कमाई की बात करें तो पुष्पा 2 ने 12 दिनों में 572.6 करोड़ की कमाई की है. 12 वें दिन पुष्पा 2 ने 20.5 करोड़ की कमाई की.
फिल्म ने स्त्री 2, बाहुबली 2 और सुल्तान जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. स्त्री 2 ने 12वें दिन 18.5 करोड़, बाहुबली 2 ने 15.75 करोड़ और सुल्तान ने 15.18 करोड़ की कमाई की थी. तीन-तीन फिल्मों को पीछे छोड़ने के बावजूद भी पुष्पा 2 शाहरुख खान की पठान से पीछे रह गई है.
12वें दिन का कलेक्शन
पठान
27.5 करोड़
पुष्पा 2
20.5 करोड़
स्त्री 2
18.5 करोड़
बाहुबली 2
15.75 करोड़
सुल्तान
15.18 करोड़
सभी भाषाओं में कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा 2 का 12वें दिन का नेट कलेक्शन 26.95 करोड़ है. फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 929.05 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 1109.2 करोड़ हो गया है.
फिल्म को सुकुमार ने बनाया है. अल्लू अर्जुन पुष्पा राज के रोल में दिखे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी के रोल में हैं. फिल्म का पहला पार्ट 2021 को रिलीज हुआ था. पहले पार्ट को भी फैंस ने भर भरकर प्यार दिया था और अब दूसरे पार्ट पर भी प्यार लुटा रहे हैं.
फिल्म में अल्लू अर्जुन लाल चंदन की स्मलिंग करते हैं. फिल्म की कहानी में पॉलिटिकल ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा.
दिलजीत दोसांझ ने लिया बड़ा फैसला, कहा- भारत में नहीं करूंगा.....
16 Dec, 2024 04:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिलजीत दोसांझ भारत के अलग-अलग शहरो में अपना दिल लुमिनाटी टूर कर रहे हैं. उनके इन कॉन्सर्ट को लेकर फैंस में जबरदस्त दीवानगी देखी जा रही है. हालांकि उनका ये कॉन्सर्ट लगातर विवादों में भी बना हुआ है. वहीं इन सबके बीच पंजाबी सिंगर ने बड़ा फैसला लिया है जिससे फैंस का दिल टूट गया है.
दरअसल पंजाबी सुपरस्टार ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि जब तक सरकार भारत में संगीत कार्यक्रम के बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं करती, तब तक वह भारत में फिर से एक म्यूजिक कॉनसर्ट नहीं करेंगे. बता दें कि दिलजीत ने यह बयान शनिवार रात चंडीगढ़ में परफॉर्म करते हुए दिया. कॉन्सर्ट से एक फैन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, दिलजीत दोसांझ स्टेज से देश में खराब इंफ्रॉस्ट्रक्चर पर अपनी निराशा जहारि की. दिलजीत ने कहा “मैं डेजिग्नेटेड अधिकारिय़ों को बताना चाहता हूं कि भारत के पास लाइव शो के लिए इंफ्रॉस्ट्रक्चर नहीं है. यह एक बड़ा रेवेन्यू जेनरेट करने वाला स्पेस है. यह कई लोगों को रोजगार भी देता है. प्लीज इस स्पेस पर भी फोकस करें.''
दिलजीत ने आगे कहा,“मैं बीच में एक स्टेज सेट अप करने की कोशिश करूंगा, जबकि भीड़ इसके चारों ओर डिस्ट्रिब्यूट हो. जब तक यहां हालात नहीं सुधरेंगे मैं यहां शो नहीं करूंगा. हमें परेशान करने के बजाय बुनियादी ढांचे में सुधार करें.”
बता दें कि शो के टिकट ऊंची कीमतों पर दोबारा बेचे जाने के बाद दिलजीत के म्यूजिक कॉन्सर्ट की आलोचना की गई थी. जबकि कई लोगों ने पंजाबी अभिनेता-गायक पर उनके कॉन्सर्ट टिकटों की कालाबाजारी के लिए भी आरोप लगाये हैं. वहीं गायक ने कहा कि वह उन लोगों से निराश हैं जो टिकटों की कालाबाजारी के लिए उनसे सवाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह ऐसे कालाबाजारी करने वालों से जुड़े नहीं हैं और कहा कि अगर टिकट इस तरह बेचे जा रहे हैं, तो एक कलाकार कुछ नहीं कर सकता.
भारत में दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट में फैंस की भारी भीड़ देखी गई है. पंजाबी सुपरस्टार ने दिल्ली से अपने दिल लुमिनाटी टूर का शानदार आगाज किया था. इसके बाद उन्होंने जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और बेंगलुरु में शानदार परफॉर्म किया.
प्रभास की फिल्म 'Spirit' में करीना कपूर के बाद इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री
16 Dec, 2024 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बहुत कम निर्देशक हैं, जिनकी फैन-फॉलोइंग बॉलीवुड में भी जबरदस्त है। इस लिस्ट में संदीप रेड्डी वांगा भी शामिल हैं। कबीर सिंह और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले संदीप अब साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ आगामी फिल्म स्पिरिट ला रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड सितारों का भी दबदबा होगा।
संदीप रेड्डी वांगा ने साल 2021 में ही स्पिरिट का एलान कर दिया था। प्रभास स्टारर फिल्म एक कॉप एक्शन थ्रिलर होने वाली है। इस फिल्म में हीरो का नाम तो पहले ही रिवील हो गया है, लेकिन अब प्रभास की हीरोइन के चेहरे से भी पर्दा उठ गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा ने स्पिरिट के लिए हीरोइन को चुन लिया है। कॉप थ्रिलर में जो हीरोइन प्रभास के साथ नैन लड़ाती हुई दिखाई देंगी, वो 32 साल की मृणाल ठाकुर हैं। कहा जा रहा है कि मृणाल लीड रोल में हैं। उनके अलावा फिल्म में रियल लाइफ कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी नजर आएंगे।
ऐसा पहली बार होगा, जब करीना और सैफ पहली बार साथ में कोई साउथ मूवी कर रहे हैं। साथ ही दोनों पहली बार निगेटिव रोल प्ले करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में उनका निगेटिव रोल बहुत ही दमदार होने वाला है। संदीप इस फिल्म अन्य कहानियों से अलग सबसे हटकर बनाएंगे। फिलहाल, प्रभास को छोड़कर मेकर्स ने अभी तक बाकी स्टार कास्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
कब रिलीज होगी स्पिरिट?
संदीप रेड्डी वांगा स्पिरिट की तैयारियां जोर-शोर से कर रहे हैं। इसी साल उन्होंने खुलासा किया था कि वह इस फिल्म पर 300 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। ऐसे में वह इसे दमदार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म में वह एक पुलिस की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट का अभी एलान नहीं किया गया है। उम्मीद है कि यह 2026 में बड़े पर्दे पर उतर सकती है।
गायक पंडित संजय राम मराठे का 68 वर्ष की आयु में हुआ निधन
16 Dec, 2024 03:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शास्त्रीय गायक और हारमोनियम वादर पंडित संजय राम मराठे नहीं रहे। 68 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। सामने आई जानकारी के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है। संजय राम मराठे, संगीत भूषण पंडित राम मराठे के बड़े पुत्र थे।
पंडित संजय राम मराठे का का निधन महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक अस्पताल में हुआ। उनके परिवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि संजय राम मराठे को दिल का गंभीर दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर, उन्हें बचाया नहीं जा सका और रविवार रात को उनका निधन हो गया।
पंडित संजय मराठे अपने पीछे भारतीय शास्त्रीय संगीत और रंगमंच की एक समृद्धा विरासत छोड़ गए हैं। हारमोनियम वादन और अपनी गायिकी के लिए उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान मिले। उन्होंने इस वर्ष अपने पिता की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया।
अपने छोटे भाई मुकुंद मराठे के सहयोग से पंडित संजय मराठे ने अपने पिता की शताब्दी के अवसर पर प्रसिद्ध मराठी संगीत नाटक 'संगीत मंदारमाला' को पुनर्जीवित किया और उसका मंचन किया। उनके इस कार्य को खूब सराहना मिली। पंडित संजय मराठे के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और पोती हैं।
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के टीजर को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
16 Dec, 2024 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीते साल टाइगर 3 फिल्म के बाद से सलमान खान बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। उनकी अगली फिल्म सिकंदर का एलान इस साल के बीच में किया गया है। जिसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक ए आर मुर्गदास हैं।
साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार रश्मिका मंदाना पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर भाईजान के साथ रोमांस लड़ाती हुईं नजर आएंगी। इस बीच सिकंदर के टीजर को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहा है, जिसे जानकर सलमान के फैंस के चेहरे खिल जाएंगे। आइए मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
जिस दिन से सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर की अनाउंसमेंट हुई है। तब से लेकर अब तक इस मूवी को लेकर सिनेप्रेमियों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। आए दिन सिकंदर को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती रहती है, जिसकी वजह से सलमान का नाम लगातार सुर्खियां बटोरता है। अब सिकंदर के टीजर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला सलमान खान के 59वें जन्मदिन यानी 27 दिसंबर 2024 को सिकंदर की पहली झलक टीजर के रूप में पेश कर सकते हैं। इसके साथ ही मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ सकता है। जिसका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि, इस मामले की अभी अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। गौर किया सिकंदर की रिलीज डेट की तरफ तो फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही निर्माता ने ये स्पष्ट कर दिया था कि अगले साल ईद के मौके पर ये एक्शन थ्रिलर बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।
सिकंदर की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हैदराबाद में इस मूवी का फर्स्ट हाफ का शेड्यूल लगभग खत्म हो चुका है। शूटिंग सेट से सलमान खान की कई अन्य तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं। अभी फिल्म का क्लाईमैक्स शूट होना बाकी है।
फिल्म की रिलीज में बहुत कम समय बाकी रह गया है। मेकर्स बड़े पैमाने पर इस मूवी को पेश करने की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि सिकंदर में सलमान खान का ऐसा अवतार देखने को मिलेगा, जैसा फैंस ने पहले कभी नहीं देखा होगा। इसको लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।
पठान का गाना बेशरम रंग आज भी कर रहा दिलों पर राज
15 Dec, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग आज भी फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। यह गाना अपनी एनर्जेटिक धुन, ग्लैमरस पिक्चराइजेशन और शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की शानदार केमिस्ट्री की वजह से दो साल बाद भी चर्चा में है। यह गाना फिल्म के एल्बम का पहला ट्रैक था, जिसे वायआरएफ म्यूजिक द्वारा रिलीज़ किया गया। स्पेन के खूबसूरत लोकेशन्स मालोर्का, काडिज़ और जेरेज़ के नीले समंदर के बैकग्राउंड में शूट किए गए इस गाने ने सिनेमा के पर्दे पर जैसे जादू बिखेर दिया। दीपिका पादुकोण अपने बोल्ड और सेंसुअस अवतार में नजर आईं, वहीं शाहरुख खान ने अपनी शानदार बॉडी और करिश्माई अंदाज से फैंस को दीवाना बना दिया। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने इस गाने को बॉलीवुड का एक आइकॉनिक ट्रैक बना दिया। बेशरम रंग को विशाल-शेखर की जोड़ी ने कंपोज़ किया है। इसके बोल कुमार ने लिखे हैं, और शिल्पा राव और करालिसा मॉन्टेरियो की आवाज़ ने इसे खास बना दिया। गाने में पुराने जमाने की झलक के साथ मॉडर्न म्यूजिक का बेहतरीन तालमेल देखने को मिला। इसमें विशाल ददलानी द्वारा लिखे गए स्पैनिश वर्स ने भी इसे अनोखा बनाया।
वैभवी मर्चेंट की कोरियोग्राफी में दीपिका के ग्रेसफुल और बोल्ड डांस मूव्स ने इसे चार चांद लगा दिए। यह गाना 2022 का सबसे तेज़ 100 मिलियन व्यूज़ पाने वाला बॉलीवुड ट्रैक बना था। दीपिका के हुक स्टेप्स ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हुए इसे और भी लोकप्रिय बनाया। आज, रिलीज़ के दो साल बाद भी यह गाना यूट्यूब पर 630 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर चुका है। दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी ने इस गाने को एक परफेक्ट पार्टी एंथम में बदल दिया है, जो आज भी हर म्यूजिक प्लेलिस्ट का अहम हिस्सा बना हुआ है।
फैशन सिर्फ महंगे ब्रांड या डिजाइनर कपड़ों तक सीमित नहीं: भूमि पेडनेकर
15 Dec, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । फैशन सिर्फ महंगे ब्रांड या डिजाइनर कपड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सहजता, सरलता और समाज से जुड़ाव का प्रतीक होना चाहिए। यह कहना है बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का। हाल ही में एक कार्यक्रम में भूमि ने खुलासा किया कि दिल्ली में पढ़ाई के दौरान वह सरोजनी नगर से कपड़े खरीदती थीं और फिर अपनी सोच के अनुसार उन कपड़ों में बदलाव करवाकर नई ड्रेस तैयार करती थीं। भूमि का कहना है, फैशन को लेकर समझदारी होना जरूरी है। यह जरूरी नहीं कि महंगे कपड़े ही फैशन कहलाएं। कम बजट में भी अपनी रचनात्मकता से फैशन को नए आयाम दिया जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण पर भी भूमि ने अपनी राय साझा की। उनका कहना है कि कोरोना महामारी के बाद उन्होंने फैशन के इस पहलू को भी समझा कि यह कैसे पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकता है। वह कहती हैं, हमारे आसपास के वातावरण को संभालने में फैशन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
भूमि ने अपने फैशन आइकॉन के रूप में दिग्गज अभिनेत्री रेखा का जिक्र किया। उन्होंने कहा, रेखा जी के लिबास और उनकी व्यक्तिगत शैली ने मुझे और अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है। उनका व्यक्तित्व और आकर्षण उनके पहनावे से झलकता है, और यही फैशन की असली ताकत है। भूमि ने यह भी कहा कि फैशन को मौसम, परंपराओं और अपनी सोच के अनुसार ढालना चाहिए। उनके अनुसार, आधुनिक दिखने का मतलब सिर्फ आधुनिक कपड़े पहनना नहीं है, बल्कि आधुनिक सोच रखना ज्यादा महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, वास्तविक फैशन वह है, जो रंग, रूप, जाति, वर्ग और क्षेत्र जैसी सीमाओं से परे हो। भूमि का यह दृष्टिकोण न केवल उनके व्यक्तिगत अनुभव को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि फैशन केवल बाहरी दिखावे का साधन नहीं, बल्कि व्यक्तित्व और विचारधारा का प्रतिबिंब है। उनकी सोच फैशन को एक नई और गहरी परिभाषा देती है, जो सरलता, समाज और स्थिरता से जुड़ी हुई है। बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में भूमि ने अपने फैशन के सफर और सोच के बारे में खुलकर बात की।
पाखी के किरदार में अच्छी लग रही है कृतिका की एक्टिंग
15 Dec, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एक्ट्रेस कृतिका देसाई ने अनुपमा शो में हाल ही में काम करना शुरू किया है। लोगों को पाखी के किरदार में उनकी एक्टिंग अच्छी लग रही है। हाल ही में सास बहू बेटियां ने कृतिका के साथ एक दिन बिताया है जहां उन्होंने अपने मेकअप रूम का टूर कराया है।
कृतिका ने सास बहू बेटियां की टीम को अपने शो के सेट पर बुलाया जहां उन्होंने अपने मेकअप रूम की सैर कराई। एक्टर्स अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने मेकअप रूम में ही बिताते हैं। वो पूरा दिन अपने शो के सेट पर शूट करते रहते हैं। कृतिका ने बताया कि वो काफी भगवान में माना करती हैं। वो शूट के कारण घर से जल्दी निकलती हैं जिससे वो मंदिर नहीं जा पाती। तो इसलिए उन्होंने अपने मेकअप रूम में अपने भगवान की मूर्तियां स्थापित की हुई हैं।कृतिका ने इसी बीच बताया कि वो वास्तु का भी बहुत ध्यान रखती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने कमरे में पानी की डायरेक्शन के लिए कुछ चीज चाहिए थी, जिसके लिए उन्होंने अपने कमरे में एक वॉटरफॉल का पोस्टर लगाया। उन्होंने इसके बाद अपनी मेकअप किट भी दिखाई जिससे वो अपने आप को तैयार रखती हैं। शो में अच्छा दिखने के लिए एक्ट्रेसिस को अक्सर कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। कृतिका ने अपने कमरे में एक मैनिफेस्टेशन की दीवार भी सजाई हुई है।
उन्होंने बताया कि उनकी अबतक की जर्नी काफी सरप्राइजिंग रही है। वो क्लास में उतनी होशियार नहीं थीं लेकिन आज वो एक एक्ट्रेस बन गई हैं जिसकी उन्हें बेहद खुशी है। कृतिका ने और भी कई सारी बातें की और फिर वो तैयार होकर अपने शो के शूट पर चली गईं। बता दें कि स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में पाखी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कृतिका देसाई काफी टैलेंटेड हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में बहुत जल्द काफी बड़े टीवी सीरियल में काम कर लिया है।
तृप्ति भोईर फिल्म ‘पारो’ में करेगी अभिनय
15 Dec, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। मराठी सिनेमा में काम करने वाली अभिनेत्री तृप्ति भोईर आगामी फिल्म ‘पारो’ में भी अभिनय करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता ताहा शाह बदुशा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म एक दमदार ड्रामा है, और दुल्हन की गुलामी की दर्दनाक प्रथा पर प्रकाश डालती है।
फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में वाशिंगटन डी.सी. में फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की, जिसने अपनी बेहतरीन कहानी और दमदार अभिनय के लिए व्यापक प्रशंसा अर्जित की। संवेदनशीलता और धैर्य के साथ निर्देशित की गई यह फिल्म शोषणकारी प्रथाओं में फंसी महिलाओं के जीवन के बारे में है। फिल्म का वैश्विक महत्व तब सामने आया जब प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव में इसकी घोषणा की गई, जिसने इसके साहसिक विषय पर ध्यान आकर्षित किया। सीबीएफसी में शामिल होने की खबर पर अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, “सीबीएफसी में नियुक्त होना केवल एक पद नहीं है, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। यह कलात्मक स्वतंत्रता को सांस्कृतिक अखंडता के साथ संतुलित करने के बारे में है, और यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि सिनेमा हमें परिभाषित करने वाले मूल्यों का सम्मान करते हुए दर्शकों को प्रेरित करना जारी रखे। मुझे यह भूमिका सौंपने के लिए मैं सरकार की बहुत आभारी हूं, और मैं इस जिम्मेदारी को पूरी लगन के साथ निभाने का वादा करती हूं।तृप्ति भोईर सामाजिक मानदंडों को चुनौती देने वाली भूमिकाएं चुनने के लिए जानी जाती हैं। इस बार, उन्होंने ‘पारो’ में एक और अविस्मरणीय प्रदर्शन दिया है।
संजय लीला भंसाली की ओटीटी डेब्यू ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में अपने काम के लिए जाने जाने वाले ताहा शाह बदुशा ने अभिनेत्री को एक सूक्ष्म चित्रण के साथ पेश किया, जो फिल्म में गहराई लाता है। अभिनेत्री ने मराठी फिल्मों, टेलीविजन धारावाहिकों और मराठी थिएटर में काम किया है। वह फिल्म ‘अगदबम’ में नाजुका की भूमिका से घर-घर में मशहूर हो गईं। तृप्ति हमेशा से कॉमेडी के साथ-साथ गंभीर भूमिकाएं निभाने में सहज रही हैं। बता दें कि हाल ही में मराठी सिनेमा में काम करने वाली अभिनेत्री तृप्ति भोईर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है।
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर रवी किशन का गुस्सा, कहा- बच्चों के दिमाग पर क्या....
14 Dec, 2024 04:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद वाली घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि उन्हें उसी दिन अंतरिम जमानत भी दे दी गई। वहीं बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने इस मामले पर अपना गुस्सा निकाला है। लोगों को कहना है कि नेशनल आइकन को ट्रीट करने का तरीका बिल्कुल गलत है। रवि किशन ने कहा कि जिस तरह से पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को उनकी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान हुई घटना की वजह से गिरफ्तार किया गया, उससे वो हैरान हैं। उन्होंने इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास का काला दिन बताया।
एक्टर ने आगे कहा, 'यह पूरी बिरादरी, फिल्म इंडस्ट्री और दुनिया भर में उनके सभी फैंस के लिए एक काला दिन है। अल्लू अर्जुन एक करदाता हैं जिन्होंने सिनेमा में जबरदस्त व्यवसाय लाया है, वह एक राष्ट्रीय पुरस्कार विवर एक्टर हैं और वह बहुत सभ्य व्यक्ति हैं। क्या आपके मन में उनसे कोई व्यक्तिगत शिकायत है? कांग्रेस सरकार, मुख्यमंत्री और वहां के प्रशासन को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने इस कलाकार के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया। इसके पीछे क्या व्यक्तिगत बदला है?'
रवि किशन ने आगे कहा कि किसी भी कलाकार को सिर्फ इसलिए घसीटा जा सकता है और उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा सकता है क्योंकि वह कांग्रेस द्वारा शासित एक निश्चित राज्य से हैं, मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों हो रहा है और उन्हें इसका जवाब देना होगा। एक सज्जन इंसान को इस तरह उनके घर से बाहर खींच कर लाना उनके छोटे बच्चों और बूढ़े माता पिता के सामने बहुत ही गलत है। ये बहुत ही बुरा दिन रहा और हर्ट हुए हैं हम। उनके छोटे बच्चे पर जो दिमागी असर हुआ होगा अपने पापा के लिए, उसको कैसे निपटाएंगे?
वहीं घर पहुंचने और अपने परिवार से दोबारा मिलने के बाद, अल्लू अर्जुन ने अपने शुभचिंतकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मैं उनके साथ सहयोग करूंगा, और आवश्यक कदम उठाऊंगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहूंगा। महिला की मौत बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।”
फ्लाइट छूटने पर कार्तिक आर्यन माथा टेकने पहुंचे दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे
14 Dec, 2024 04:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. आउटसाइडर होने के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है. एक्टर लगातार बॉकस ऑफिस पर एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं और दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. साल 2024 भी कार्तिक के लिए काफी अच्छा रहा. इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में उनकी भूमिका की काफी सराहना की गई. इसके बाद कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही. वहीं पूरे साल मिले अपार प्यार और सराहना के बीच कार्तिक आर्यन ने दिल्ली के बांगला साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका. इसकी तस्वीरें भी एक्टर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं.
नए साल की शुरुआत से पहले कार्तिक आर्यन दिल्ली में बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचे. एक्टर इस दौरान स्ट्राइप वाली शर्ट, एक स्वेटर और ब्लैक पैंट में काफी कैजुअल लुक में नजर आए. कार्तिक आर्यन ने गुरुद्वारे से अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वे सिर को नारंगी रूमाल से ढके हुए आसमान की ओर देखते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वे गुरुद्वारे में सरोवर में हाथ डालते हुए दिख रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “2024, तुम्हें याद किया जाएगा. हर चीज़ के लिए थैंक्यू. पी.एस. का ब्लेसिंग मिले.. फ्लाइट छूट गई. दिल्ली में अपने रिचुअल को जारी रखते हुए !! सब कुछ वर्थ हो गया है."
इस साल अपनी सफलता के बावजूद, कार्तिक आर्यन ने बातचीत में कहा कि उन्हें फिल्म उद्योग से किसी भी सपोर्ट की उम्मीद नहीं है. उन्होंने अपने सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “मैं एक अकेला योद्धा हूं. यह घर जो आप आज देख रहे हैं - मैंने इसे अपने पैसे से खरीदा है. मैंने यहां तक पहुंचने के लिए पागलों की तरह संघर्ष किया है. और यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है. मैं इस फैक्ट के बारे में जानता हूं कि मुझे आगे की राह के लिए किसी भी इंडस्ट्री का समर्थन नहीं मिलेगा. और मैं इस फैक्ट से सहमत हो गया हूं कि भूल भुलैया 3 के जबरदस्त हिट देने के बावजूद, कोई भी मेरे पीछे नहीं आएगा. कार्तिक ने कहा, "मुझे अभी भी अपनी अगली फिल्म के लिए मेहनत करनी है."
वहीं कार्तिक की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 3' की बात करें तो इस हॉरर कॉमेडी में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने लीड रोल प्ले किया है. भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. वहीं गलाटा प्लस के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने चौथे पार्ट में अक्षय कुमार की फ्रेंचाइजी में वापसी की संभावना जताई है.
अनुराग कश्यप ने दामाद शेन के बचाव में दिया बयान, कहा-उन्हें शेन से बेहतर....
14 Dec, 2024 02:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने 11 दिसंबर को अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अपने लंबे समय से रहे बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से शादी की। शादी के दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें शादी के दौरान शेन भावुक होते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कुछ लोगों ने सराहा तो कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की। अब अपने दामाद के बचाव में अनुराग कश्यप सामने आए हैं।
आलिया की शादी का वीडियो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शादी के दौरान शेन की आंखों में तब आंसू आ गए, जब गुलाबी फूलों वाला लहंगा पहने आलिया, खुशी कपूर और साक्षी शिवदासानी सहित अपनी ब्राइड्समेड्स के साथ फूलों की छतरी के नीचे गलियारे से नीचे चलीं। दिल को छू लेने वाले इस पल को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। जहां कई लोगों ने शेन के भावनात्मक प्रदर्शन को सच्चे प्यार की निशानी के रूप में सराहा, वहीं कुछ ने उनकी आलोचना की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराग कश्यप ने शेन की संवेदनशीलता और आलिया के प्रति प्यार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरा दामाद सबसे संवेदनशील इंसान है और वह मेरी बेटी से जिस तरह प्यार करता है, वह बहुत खास है। हर कोई जो सोचता है कि यह एक ट्रेंड है या वह वायरल होने के लिए ऐसा कर रहा है, उसे इससे कोई मतलब नहीं है। मैं इससे बेहतर दामाद की कामना नहीं कर सकता था। मैं आलिया के लिए शेन जितना अच्छा नहीं हूं।"
अनुराग की इस प्रतिक्रिया ने नेटिजन्स को काफी प्रभावित किया। कई यूजर्स ने उनकी टिप्पणियों की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, "बधाई हो, भगवान उनका भला करे," जबकि दूसरे ने टिप्पणी की, "आपके लिए बहुत खुशी है। नफरत उन लोगों से होती है जो इस प्यार का अनुभव करने में विफल रहते हैं। उन्हें अनदेखा करें!" आलिया और शेन की शादी में बॉलीवुड के कई जाने-माने लोग शामिल हुए थे, जिनमें खुशी कपूर, विक्रमादित्य मोटवानी, इम्तियाज अली और कल्कि केकलां शामिल हैं।
Bigg Boss 18: सलमान खान के निशाने पर करणवीर मेहरा और चुम दरांग का रिश्ता, वीकेंड का वार में होगा खुलासा
14 Dec, 2024 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Bigg Boss 18: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच लव एंगल देखने को मिलता है। बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा के साथ चुम दरांग का नाम जोड़ा जा रहा है। दोनों भी एक-दूसरे के साथ खुलकर हंसी-मजाक करते नजर आते हैं। इसके अलावा, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की फीलिंग्स पर भी फैंस और घरवाले सवाल उठाते हैं। अब वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान खुद इस मुद्दे पर बात करते नजर आएंगे।
चुम और करण के रिश्ते थोड़े उलझे हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में हुए राशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने सवाल किया कि चुम के दिल में करण के लिए फीलिंग्स हैं, लेकिन वह खुलकर इसे स्वीकार नहीं करती हैं। इसके ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए घरवालों ने सहमति जताई। इतना ही नहीं, करणवीर ने भी हां का नारा बुलंद करते हुए चुम के साथ मजाक किया। अब दर्शक दोनों की केमिस्ट्री देखकर कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर दोनों के बीच सच में क्या चल रहा है।
बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में घर का तापमान बढ़ने वाला है। जब सलमान सीधे तौर पर चुम दरांग से करण के प्रति उनकी फीलिंग्स का सवाल करेंगे। शुक्रवार की रात के एपिसोड में दिखाया गया कि शनिवार को भाईजान करणवीर मेहरा और चुम दरांग के लव एंगल पर तीखे सवाल करेंगे।
बिग बॉस तक के एक्स अकाउंट पर वीकेंड का वार एपिसोड से जुड़ा प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि सलमान खान ने चुम दरांग और करणवीर मेहरा के रिश्ते पर अपने तरीके से सवाल उठाया। भाईजान ने गुम है किसी के प्यार में गाना गाते हुए करण और चुम के साथ मजाक किया। उन्होंने कहा, 'करण आपने चुम की प्रति अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार नहीं किया है, लेकिन अपने इमोशंस को लगातार चुम तक पहुंचाया है।'
सलमान खान ने करण पर सवाल उठाते हुए कहा, 'करण आप रिश्ते में होते हुए भी इनकार करना चाहते हैं।' इसका जवाब देते हुए चुम ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। यहां पर मैं करण को पसंद करती हूं, लेकिन यह सब थोड़ा कॉम्पलिकेटेड है। बधाई दो में नजर आई एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उनका पहले 10 साल का रिलेशनशिप था। फिलहाल अपकमिंग एपिसोड में चुम दरांग और करणवीर का रिएक्शन पूरे मामले पर देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।
रेखा ने राज कपूर की तस्वीर के सामने किया ऐसा काम, फैंस ने कहा दिल जीत लिया
14 Dec, 2024 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में कपूर खानदान की एक अलग पहचान है जिसे हर जनरेशन अपने शानदार अभिनय से आगे बढ़ा रही है। इस वक्त राज कपूर की 100वीं बर्थ एनीवर्सरी का शोर हर तरफ सुनाई दे रहा है। इस मौके पर दिवंगत अभिनेता की 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग होने वाली है। ऐसे में जब मुंबई में फेस्टिवल की आगाज हुआ तो कपूर खानदान के इस खुशी में सारा बॉलीवुड भी पहुंचा नजर आया।
इस दौरान कई स्टार्स को इवेंट की रात पोज करते देखा गया जिसमें एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा ने सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने अपने स्वीट जेस्चर से हर किसी का दिल जीत लिया।
राज कपूर की फोटो देख भर आईं एक्ट्रेस की आंखे
दरअसल इवेंट में पहुंचने से पहले हर कोई राज कपूर और उनकी फिल्मों से जुड़े पोस्टर के आगे पोज कर रहा था। इस दौरान जब रेखा की बारी आई तो उन्हें अभिनेता की फोटो के पास खड़े इमोशनल होते देखा गया।
यही नहीं अभिनेत्री ने भावुक होते हुए पोस्टर को किस किया। हालांकि मीडिया के आगे रेखा ने अपने इमोशन्स पर कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की लेकिन उनके नम आंखे फैंस से छिप नहीं सकीं।
रेखा को भावुक होता देख उनके पास आलिया भट्ट पहुंचीं। रेखा ने आलिया के साथ जमकर पोज दिए। इस दौरान रेखा को क्रीम बनारसी साड़ी में देखा गया जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ज्वैलरी कैरी किए थे। वहीं आलिया भट्ट के लुक की भी काफी तारीफ हो रही है।
इस दौरान रेखा ने आलिया का हाथ थामा हुआ था। जिससे एक्ट्रेस के चेहरे पर भी क्यूट सी स्माइल देखने को मिली। क्लासिक हसीना ने हमेशा की तरह साड़ी के साथ बालों में गजरा भी लगाया हुआ था जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है।
कपूर परिवार ने पीएम मोदी को दिया था न्योता
राज कपूर के फिल्म फेस्टिवल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। हाल ही में,कपूर खानदान पीएम मोदी को न्योता देने के लिए दिल्ली पहुंचा था। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन सहित कई लोगों ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी।
बता दें कि 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की बेहतरीन फिल्मों को एक बार फिर दिखाया जाने वाला है। दिवंगत अभिनेता का फिल्म फेस्टिवल 15 दिसंबर तक चलने वाला है।
अल्लू अर्जुन के अरेस्ट पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मचा हड़कंप, कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन
14 Dec, 2024 01:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुष्पा 2 फेम स्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी। इससे पहले लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
हाई कोर्ट की ओर से राहत देने के बाद अल्लू अर्जुन न्यायिक हिरासत में नहीं भेजे जाएंगे। अल्लू की गिरफ्तारी के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कई लोगों ने तेलंगाना सरकार पर भी आरोप लगाए हैं। इस बीच इस मामले पर मंडी से सांसद कंगना रनौत ने भी बयान जारी किया है।
अल्लू अर्जुन को लेकर चल रही खबरों पर बात करते हुए कंगना रनौत ने मीडिया को बताया, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अल्लू अर्जुन को काफी सपोर्ट करती हूं। मगर इसके बाद भी आपको एक उदाहरण स्थापित करना होगा। उन्हें अभी जमानत मिल गई है। लेकिन सिर्फ इसलिए कि हम हाई-प्रोफाइल लोग हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम कोई परिणाम नहीं होना चाहिए, चाहे धूम्रपान से जुड़ा कोई एड हों या भीड़ भरा थिएटर, सबकी जवाबदेही होनी चाहिए'।
आज सुबह हुई अभिनेता की रिहाई
साउथ के सुपरस्टार के टैग से फेमस अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के सिलसिले में हैदराबाद पुलिस ने बीते दिन अरेस्ट किया था। हालांकि कुछ देर बाद ही उनकी जमानत की प्रोसेस शुरू हो गई थी। बावजूद इसके उन्हें 13 दिसंबर की रात जेल में बितानी पड़ी थी। तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता को 14 दिसंबर की सुबह जेल से रिहा किया गया। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो अपनी गाड़ी में बैठे जेल के बिल्डिंग से बाहर जाते नजर आ रहे हैं। इस खबर के सामने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है।
पढ़िए क्या था पूरा मामला?
दरअसल ये बात पुष्पा 2 के रिलीज से एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर की है जब फैंस के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। मूवी के प्रीमियर में हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला (रेवती) की मौत हो गई थी और उनका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
महिला की मौत के सिलसिले में एक्टर को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले अभिनेता ने घटना के बाद एक वीडियो जारी कर मृतक के परिवार की तरफ मदद का हाथ भी बढ़ाया था।