मनोरंजन
21 साल बाद भी बेमिसाल: संजय दत्त की फिल्म जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसी है
19 Dec, 2024 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुन्नाभाई एमबीबीएस को रिलीज हुए 21 साल हो गए हैं, लेकिन इसका जादू आज भी वैसे ही कायम है। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने हंसी, भावनाओं और गहरे सामाजिक संदेशों के साथ पारंपरिक कहानी कहने के तरीके को बदल दिया है। मुन्ना का गैंगस्टर से मेडिकल स्टूडेंट बनने का सफर सिर्फ हंसी का नहीं था, बल्कि इसने हमें जिंदगी, रिश्तों और असली महत्व की बातें भी सिखाई हैं। यहां हैं 12 वजहें क्यों मुन्नाभाई एमबीबीएस दो दशक बाद भी दर्शकों के दिलों को छूती है।
1) एक हीरो जो बिना किसी झिझक रियल है
मुन्ना की कमियां उसे हमारे जैसा बनाती हैं, ये दिखाती हैं कि हीरो को प्यार करने और असरदार होने के लिए परफेक्ट होने की ज़रूरत नहीं होती।
2) रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा ह्यूमर
फिल्म का ह्यूमर ऐसे हालातों से आता है जो हम सभी ने कभी न कभी महसूस किए हैं, जिससे ये फिल्म टाइमलेस बनने के साथ, आज भी सभी को पसंद आती है।
3) सहानुभूति डिग्री से ज्यादा कीमती होती है
मुन्ना की यात्रा यह सिखाती है कि असली सफलता दूसरों से जुड़ने में है, न कि सिर्फ औपचारिक डिग्रियों में।
4) दोस्ती जो वफादारी पर आधारित हो, ड्रामा पर नहीं
मुन्ना और सर्किट की दोस्ती बिना किसी शर्त समर्थन देने की भावना को दिखाती है, जो सच्ची दोस्ती का एक ताजगी भरा नजरिया है।
5) समाज की सफलता को लेकर एक सटीक चुनौती
फिल्म समाज के पारंपरिक रास्तों को अपनाने के दबाव पर सवाल उठाती है और अपनी खुद की राह चुनने की अहमियत दिखाती है।
6) परिवार के रिश्ते जो बिना कहे बहुत कुछ कह जाते हैं
मुन्ना का अपने पिता के साथ रिश्ता काफी नज़दीकी और गहरा है, ये दिखाता है कि प्यार हमेशा शब्दों में नहीं जताया जाता।
7) किसी भी मुश्किल में, एक उम्मीद से भरा नजरिया
मुन्ना का अच्छा रवैया और मुश्किल हालात में उसकी सहनशीलता हमेशा प्रेरणा देती है।
8) "टफ गाई" की धारणा को नया नजरिया देना
मुन्ना की समझदारी पारंपरिक मर्दानगी के खांचे को चुनौती देती है, जिससे वह एक सच्चा और मॉडर्न हीरो बनता है।
9) हंसी और इमोशन का सही मिश्रण
राजकुमार हिरानी की हंसी और असली इमोशन को संतुलित करने की क्षमता फिल्म को एक गहराई देती है, जो सालों बाद भी दिल को छूती है।
10) अपनी खामियों को स्वीकार करके बढ़ना
फिल्म यह सिखाती है कि विकास का मतलब केवल परफेक्ट होना नहीं है, बल्कि अपनी कमियों से सीखना और खुद में सुधार लाना है।
11) सामाजिक मुद्दों पर ताकतवर टिप्पणी।
यह फिल्म शिक्षा, सामाजिक अपेक्षाओं और मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों को संवेदनशीलता और हंसी के साथ उठाती है।
12) डायरेक्शन
हिरानी के शानदार डायरेक्शन ने हर सीन को, चाहे वह मजाकिया हो या इमोशनल, ऐसा बना दिया है कि वह आज भी लोगो के दिलों में गहरी छाप छोड़े हुए है।
मुन्नाभाई एमबीबीएस आज भी मूवी लवर्स के दिलों में खास जगह बनाए हुए है, क्योंकि ये प्यार, दोस्ती और आगे बढ़ने जैसी सामान्य बातें दिखाती है। अपनी दिल को छूने वाली कहानी और यादगार किरदारों के साथ, ये फिल्म बीस साल बाद भी हमें प्रेरित करती है और चहरे पर मुस्कान लाती है।
Cocktail 2: इस बार दीपिका और सैफ की जगह ये नई जोड़ी लेगी स्टारकास्ट में
19 Dec, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2012 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'कॉकटेल' ने दीपिका पादुकोण के करियर की दिशा बदल दी थी। इस फिल्म ने न केवल दीपिका की अभिनय क्षमता को सामने रखा, बल्कि कई औसत फिल्मों के बाद भी लोगों को उन्हें गंभीरता से लेने पर मजबूर कर दिया। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और डायना पेंटी के मुख्य भूमिका वाली, दिनेश विजान की कॉकटेल भी सभी लोगों के लिए एक रिलेवेंट फिल्म साबित हुई। अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म का दूसरा पार्ट तो आएगा, लेकिन पहले पार्ट से इसका कोई कनेक्शन नहीं होगा।
मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ये सितारे
अब खबर है कि जल्द ही कॉकटेल 2 बनने जा रही है। इस बार इस फिल्म में बिल्कुल नई स्टारकास्ट नजर आएगी। खबर है कि इस फिल्म के लिए दिनेश विजान और लव रंजन एक साथ आ रहे हैं। फिलहाल कॉकटेल 2 को लेकर शाहिद कपूर और कृति सेनन चर्चा में हैं। वहीं अब तीसरी लीड एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ गया है।
रश्मिका भी होंगी हिस्सा
रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को इसके लिए अप्रोच किया गया है। गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर के एक साथ काम करने की अफवाहें काफी समय से चल रही हैं। ऐसा लग रहा है कि कॉकटेल 2 ही वो फिल्म बनने वाली है।
शाहिद-रश्मिका पहली बार साथ काम करेंगे
पहले वे साल 2023 में अनीस बज्मी की एक कॉमेडी-ड्रामा में काम करने वाले थे, लेकिन डील नहीं हो पाई। अब कॉकटेल 2 में दोनों की फ्रेश जोड़ी को देखना मजेदार होगा। वहीं, कृति सेनन और शाहिद कपूर ने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में साथ काम किया है। फैंस को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आई।
फिल्म की कहानी लव रंजन ने लिखी है
फिल्म को लव रंजन ने लिखा है, जबकि इसका निर्देशन होमी अदजानिया करेंगे। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ दोस्ती की एक बेहतरीन कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में कॉकटेल की तरह ही लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। स्टार कास्ट और रिलीज डेट के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। फिलहाल इस तिकड़ी को पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा।
Cubicles Season 4 OTT Release: ऑफिस की पॉलिटिक्स और नई चुनौतियों से जूझेगा 'पीयूष'
19 Dec, 2024 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Cubicles Season 4 OTT Release Date: कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ क्यूबिकल्स के अब तक तीन सीन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन को ओटीटी लवर्स ने काफी पसंद किया है. अभिषेक चौहान, बद्री चव्हाण और निकेतन शर्मा सहित कई कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस से सजी इस सीरीज के चौथे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फाइनली क्यूबिकल्स सीजन 4 की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है. चलिए जानते हैं दिव्यांशु मल्होत्रा द्वारा निर्देशित सीरीज़ का सीज़न 4 ओटीटी पर कब और कहां रिलीज़ होने जा रहा है?
क्यूबिकल्स सीजन 4 ओटीटी पर कब और कहां देखें?
क्यूबिकल्स का सीजन 4 ओटीटी पर 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज़ होने वाला है. ये मच अवेटेड सीरीज सोनी लिव पर हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में अवेलेबल होगी. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने एक्स पर ट्रेलर शेयर करते हुए इसकी अनाउंसमेंट की है. पोस्ट में लिखा लिखा, "नई भूमिकाएं, नए नियम और वही पुराने क्यूबिकल्स. मर्जर और एक्यूजिशन के साथ एडेप्टिबिलिटी ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है. क्यूबिकल्स सीज़न 4, सोनी लिव पर 20 दिसंबर से स्ट्रीम हो रहा है."
क्या है क्यूबिकल्स सीजन 4 की कहानी?
मच अवेटेड सीरीज 22 साल के कॉलेज ग्रेजुएट पीयूष प्रजापति की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसका किरदार अभिषेक चौहान ने निभाया है. सीरीज में पीयूष एक इंडियन आईटी कंपनी में काम करता है. उसे वर्क प्लेस की पॉलिटिक्स के बीच पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ को बैलेंस करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. सीरीज की कहानी में पीयूष के सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाया गया है जिनका सामना वह तब करता है जब उसे अनिश्चितता से भरी टीम को लीड करने की जिम्मेदारी मिलती है.
क्यूबिकल्स सीज़न 4 की कास्ट और प्रोडक्शन
क्यूबिकल्स सीज़न 4 में पीयूष प्रजापति का किरदार अभिषेक चौहान ने प्ले किया है. सुनैना चौहान का रोल आयुषी गुप्ता ने निभाया है. गौतम बत्रा के किरदार में बद्री चव्हाण नजर आएंगे, महेंद्र धुमे के रूप में समीर सक्सेना, अंगद वाघमारे के रूप में शिवांकित परिहार, नेहा केलका के रूप में केतकी कुलकर्णी, ज़ैन मैरी और सुप्रिया के रूप में खुशबू बैद नजर आएंगे. इस सीरीज को टीवीएफ द्वारा बनाया गया है.
Pushpa 2 BO Collection In Hindi Day 14: 'पुष्पा 2' ने 14वें दिन पार किया 600 करोड़ का आंकड़ा
19 Dec, 2024 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Pushpa 2 Box Office Collection Day 14 In Hindi: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है और इसी के साथ ये ताबड़तोड़ खूब नोट छाप रही है. खासतौर पर हिंदी बेल्ट में तो ‘पुष्पा 2’ ने भौकाल मचाया हुआ है. फिल्म ने हिंदी भाषा में भी खूब कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 14वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘पुष्पा 2’ ने 14वें दिन कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रही है. ये फिल्म पांच भाषओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में रिलीज हुई थी. दिलचस्प बात ये है कि ये पैन इंडिया फिल्म बाकी भाषों के मुकाबले हिंदी भाषा में सबसे शानदार परफॉर्म कर रही है. यहां तक कि रिलीज के दो हफ्ते पूरे होने क बाद भी इसका क्रेज लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है और नॉन हॉलीडे में भी इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में नजर आए.
वहीं फिल्म की हिंदी भाषा में कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2’ ने अकेले हिंदी में पहले हफ्ते में 425.1 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने हिंदी में 27 करोड़, दूसरे शनिवार 46 करोड़, दूसरे रविवार 54 करोड़, दूसरे सोमवार 20.5 करोड़ और दूसरे मंगलवार 18.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी भाषा में 14वें दिन 16.25 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ का हिंदी भाषा में 14 दिनों का कुल कलेक्शन 607.35 करोड़ रुपये हो गया है.
वहीं ‘पुष्पा 2’ की सभी भाषाओं में 14 दिनों की कुल कमाई 973.2 करोड़ रुपये हो गया है.
‘पुष्पा 2’ ने 14वें दिन तोड़ा ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2’ ने 14वें दिन एक नहीं दो बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं. जहां ये फिल्म 16.25 करोड़ की कमाई के साथ हिंदी भाषा में 14वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. तो वहीं ‘पुष्पा 2’ ने 14वें दिन ‘स्त्री 2’ का भारत में 597.99 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन को मात दे दी है और हिंदी भाषा में 14 दिनों में 607.35 करोड़ की कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
इतना ही नहीं ‘पुष्पा 2’ सबसे तेज 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी बन गई है. अब ये 700 करोड़ की ओर बढ़ रही है.
Meena Ganesh Death: नहीं रहीं मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश, 81 साल की उम्र में निधन
19 Dec, 2024 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मलयालम अभिनेत्री मीना गणेश का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. कथित तौर पर दिग्गज अभिनेत्री का गुरुवार, 19 दिसंबर को केरल के पलक्कड़ इलाके में निधन हुआ.उनका निधन एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ है. यहां वह सेरेब्रल स्ट्रोक से पीड़ित होने के बाद पांच दिनों से इलाज करा रही थीं.
दशकों के करियर में, मीना ने कई टेलीविजन धारावाहिकों और थिएट्रिकल परफॉर्मेंस के साथ-साथ 400 से ज्यादा मलयालम फिल्मों में काम किया था. बताया जा रहा है कि मीना गणेश का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम को शोरानूर में होगा.
मीना गणेश को एक्टर पकरू ने दी श्रद्धांजलि
मीना गणेश के निधन की खबर आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स और फैंस दिग्गज अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्टर पकरू ने भी अपने फेसबुक हैंडल पर दिगग्ज अभिनेत्री के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया है. उन्होंने मीना गणेश की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मीना चेची को श्रद्धांजलि।"
मीना गणेश कौन थी?
मीना गणेश दिग्गज मलयालम अभिनेत्री थीं. उन्होंने फिल्मों और थिएटर दोनों में अपने वर्सेटाइल परफॉर्मेंस से लोगों की दिल जीता था. मीना गणेश का जन्म 1942 में पलक्कड़ में हुआ था। उन्होंने 19 साल की उम्र में एक थिएटर कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था. मीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में मणिमुझकम में एक छोटी सी भूमिका के साथ की थी. हालांकि, उन्हें 1991 की फिल्म मुखचित्राम में पथुम्मा की भूमिका के लिए खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. उनकी कुछ शानदार फिल्मों में 'वसंतियुम लक्ष्मीयुम पिन्ने नजनुम', 'नंदनम' और 'करुमदिक्कुट्टन' शामिल हैं.
मीना गणेश ने पृथ्वीराज सुकुमारन, दिलीप, मोहनलाल, ममूटी और कलाभवन मणि जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया हैय
थिएटर में भी खूब कमाया नाम
फिल्मों के अलावा, मीना गणेश ने मलयालम थिएटर में भी खूब पहचान बनाई थी. उन्होंने एसएल पुरम सूर्या सोमा, कायमकुलम केरल थिएटर और त्रिशूर चिन्मया जैसे प्रसिद्ध थिएटर समूहों के साथ परफॉर्म किया और अपने मंच प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार जीते थे.
मीना गणेश का परिवार
मीना गणेश की शादी को-एक्टर ए.एन. गणेश से हुई थी. मीना गणेश के दो बच्चे हैं, एक बेटा जिसका नाम मनोज गणेश है और एक बेटी जिसका नाम संगीता है.
सोनाक्षी सिन्हा का खुलासा: बड़े एक्टर ने किया रिजेक्ट, साथ काम करने से किया इनकार
19 Dec, 2024 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों एक अलग ही वजह से चर्चा में हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर ऐसा बम फोड़ा, जिससे सब धुआं-धुआं हो गया। सोनाक्षी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए मुकेश खन्ना की उनके उस बयान को लेकर क्लास लगाई, जिसमें उन्होंने उनके नॉलेज और परवरिश को लेकर सवाल खड़े किए थे। सोनाक्षी के इस दबंग अंदाज को देखकर शक्तिमान मुकेश खन्ना ने भी यू-टर्न ले लिया और तुरंत ही सफाई पेश कर दी। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनका इरादा सोनाक्षी या उनके परिवार को निराश करना नहीं था। अब सोनाक्षी ने इंडस्ट्री में काम कर रहे दोहरी मानसिकता वाले लोगों पर भी निशाना साधा है।
दोहरी मानसिकता पर फूटा सोनाक्षी का गुस्सा
सोनाक्षी सिन्हा ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में महिलाओं को बहुत अधिक जज किया जाता है। पुरुष कलाकारों पर वो प्रेशर नहीं होता, जिससे महिला कलाकार गुजरती हैं। इसी दौरान उन्होंने खुलासा किया कि एक बार एक अभिनेता ने उके साथ काम करने से मना कर दिया था, वो भी ये कहते हुए कि वो उससे उम्र में बड़ी दिखती हैं। सोनाक्षी के इस बयान के बाद से ही सब ये जानना चाहते हैं कि अभिनेत्री आखिर किस एक्टर के बारे में बात कर रही हैं।
सोनाक्षी संग एक्टर ने काम करने से किया इनकार
इसके बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा- 'मेल एक्टर्स पर वो प्रेशर नहीं होता। जब वे खुद से 30 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हैं, तब उन्हें एजशेम नहीं किया जाता। उन्हें बढ़े हुए पेट या कम बालों के लिए भी जज नहीं किया जाता। लेकिन, मुझे ऐसे एक्टर्स के साथ डील करना पड़ा, जो मुझसे बड़े थे और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उम्र में उनसे बड़ी दिखती हूं। मैं उन्हें शुक्रिया कहना चाहती हूं। मैं उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहती, जिनकी मानसिकता ऐसी हो।'
कौन है एक्टर?
सोनाक्षी के इस बयान के बाद से ही फैंस ये ये जानने की कोशिश में जुट गए हैं कि आखिर वह किसकी बात कर रही हैं। हालांकि, अभिनेत्री ने अपने बयान में किसी एक्टर का नाम नहीं लिया है। एक्ट्रेस इससे पहले भी फेट शेम और एज शेमिंग जैसे मुद्दों पर खुलकर बात कर चुकी हैं।
दिलजीत दोसांझ के शो में उड़ाई गई नियमों की धज्जियां, एपी ढिल्लो का शो शिफ्ट किया रैली ग्राउंड
18 Dec, 2024 03:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंडीगढ़ प्रशासन ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को सूचित किया है कि 14 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान साउंड पॉल्यूशन के तय मानकों का उल्लंघन हुआ था. चंडीगढ़ प्रशासन ने वॉलंटियर्स के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ की सिफारिश की है. कॉन्सर्ट में साउंड पॉल्यूशन के तय मानकों का उल्लंघन हुआ है. इसलिए आयोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ये भी बताया गया कि 21 दिसंबर को होने वाला एपी ढिल्लो का शो रैली ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया गया है.
13 दिसंबर को, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 75 डेसिबल (डीबी) की अधिकतम सीमा पर शोर बनाए रखने के संबंध में परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों के अधीन, सेक्टर 34 में दिलजीत दोसांझ केम्यूजिक कॉन्सर्ट की इजाजत दी थी. अदालत ने आदेश दिया था कि उसे कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत देने में कोई हिचकिचाहट नहीं है. अगर साउंड लेवल 75 डेसिबल से ज्यादा की न हो. कोर्ट ने तभी साफ कर दिया था कि अगर ऐसा पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.
तय स्टैंडर्ड से ज्यादा साउंड रिकॉर्ड की गई
चंडीगढ़ प्रशासन ने बताया कि कॉन्सर्ट में साउंड पॉल्यूशन के तय मानकों का उल्लंघन हुआ है. इसलिए आयोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. प्रशासन ने बताया कि तीन अलग-अलग लोकेशन पर साउंड पॉल्यूशन की जांच की गई थी. तीनों ही लोकेशन पर तय स्टैंडर्ड से ज्यादा साउंड रिकॉर्ड की गई थी. तीनों ही लोकेशन पर 76 से लेकर 93 डेसिबल दर्ज किया गया था.
चंडीगढ़ प्रशासन ने दी स्टेटस रिपोर्ट
शो के बाद चंडीगढ़ प्रशासन को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा गया था. इसलिए उसके वरिष्ठ स्थायी वकील अमित झांजी ने अदालत के समक्ष एक हलफनामा दायर किया. हलफनामे में उल्लेख किया गया है कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, संगीत कार्यक्रम के दौरान शोर के स्तर की जांच और रिकॉर्ड करने के लिए चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर द्वारा एक समिति का गठन किया गया था.
एडवोकेट रणजीत सिंह ने जारी की जनहित याचिका
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर एडवोकेट रणजीत सिंह ने जनहित याचिका दायर की थी. पिछली सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने शो होने के बाद प्रशासन को स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा था. याचिकाकर्ता का कहना था कि सेक्टर 34 चंडीगढ़ के सेंटर में है और अगर वहां ये कॉन्सर्ट करवाया गया, तो वहां आस पास के सेक्टरों में रहने वाले लोगों और दुकानदारों को काफी परेशानी हो सकती है.
जनवरी के पहले सप्ताह में होगी अगली सुनवाई
मामले की अगली सुनाई जनवरी के पहले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.. पीठ द्वारा एक विस्तृत आदेश अभी जारी किया जाना बाकी है.
शाहरुख खान की फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर, अब टॉप एक्टर और को-स्टार से शादी कर चुके हैं
18 Dec, 2024 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस आर्टिकल में हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं उसने एक बार खुलासा किया था कि उसका पहली सैलरी 2500 रुपये थी. इस एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. इनमें कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म शामिल है. उन्हें असल जिंदगी के हीरो के एक रोल के लिए खूब तारीफें मिली थीं. इस एक्टर ने अपनी एक को-स्टार से शादी की है. क्या आप अंदाजा लगा पाए? अरे यहां हम सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात कर रहे हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. न्यूज़18 के राइजिंग भारत समिट में एक बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि उनकी पहली सैलरी एक कमर्शियल से आई थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे लगभग 2500-3000 रुपये कमाए थे.
बॉलीवुड में सिद्धार्थ ने शाहरुख खान और काजोल की करण जौहर के डायरेक्शन में आई फिल्म माई नेम इज खान में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की. उन्हें करण की स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) में दो स्टार किड्स वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ एक एक्टर के तौर पर लॉन्च किया गया था
इसके बाद सिद्धार्थ ने रोमांटिक कॉमेडी हसी तो फंसी और एक्शन थ्रिलर एक विलेन में काम किया. अक्षय कुमार के साथ ब्रदर्स, कैटरीना कैफ के साथ बार बार देखो, कपूर एंड संस, ए जेंटलमैन, इत्तेफाक और भी बहुत कुछ उनकी फिल्मोग्राफी में शामिल हैं.
सिद्धार्थ के सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्म 2021 में आई शेरशाह रही. इसमें उन्होंने कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाया था. एक्टर को आखिरी बार 2024 की फिल्म योद्धा में देखा गया था. सिड ने रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स के साथ ओटीटी स्पेस में भी एंट्री की.
आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट में दिखाई देंगे. बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले आ रही ये फिल्म छठ, 2025 पर रिलीज होने वाली है. वह रेस 4 में सैफ अली खान के साथ भी शामिल होंगे जो फ्रैंचाइजी का रीबूट है.
पर्सनल फ्रंट पर बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शेरशाह की को-स्टार कियारा आडवाणी से शादी की है. वे 2023 में शादी के बंधन में बंधे और सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक हैं
Pushpa 2 बन सकती है इस थियेटर की आखिरी फिल्म, अल्लू अर्जुन के जेल जाने की वजह लापरवाही
18 Dec, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हैदराबाद पुलिस ने तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की लेटेस्ट फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत की वजह बनने वाली चूक के लिए संध्या थिएटर के मैनेजमेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 12 दिसंबर को जारी नोटिस में पुलिस ने थिएटर मैनेजमेंट की तरफ से 11 "लापरवाही या चूक" को उजागर किया है. कारण बताओ नोटिस में कई खामियों की ओर इशारा किया गया है जिसमें 4 दिसंबर की रात को एक्टर अल्लू अर्जुन के आने के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित करने में थिएटर मैनेजमेंट की कथित विफलता भी शामिल है. इसी वक्त यहां भगदड़ मची थी.
इसके अलावा इसने कहा गया कि मैनेजमेंट ने फिल्म के लीड स्टार्स के लिए सही एंट्री, एग्जिट या बैठने की सही प्लानिंग नहीं की थी. जबकि उन्हें पता था कि इस वक्त वहां भारी भीड़ हो सकती है. नोटिस के मुताबिक फिल्म देखने आए लोगों को गाइड करने के लिए एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स को दिखाने वाले कोई साइनबोर्ड नहीं थे. इसके अलावा मैनेजमेंट ने "बिना इजाजत के गैरकानूनी रूप से" थिएटर के बाहर बड़े "फ्लेक्स" लगाकर फैन्स की भीड़ में एक्साइटमेंट पैदा की गई.
साथ ही नोटिस में कहा गया है कि मैनेजमेंट ने मेन गेट पर भीड़ को काबू करने के लिए सिक्योरी गार्ड उतने नहीं थे जितने की उस वक्त जरूरी थे. इसके चलते यह भीड़ एक दुर्घटना का कारण बनी. नोटिस में आरोप लगाया गया है कि मैनेजमेंट की चूक ने थिएटर में आने वाले लोगों के लिए सुरक्षित वातावरण देने में उनकी विफलता को उजागर किया है. अब थिएटर मैनेजमेंट को कारण बताने को कहा गया है. अब मैनेजमेंट से पूछा गया है कि चूक के कारण उसका सिनेमैटोग्राफ लाइसेंस क्यों न रद्द किया जाए. मैनेजमेंट को जवाब देने के लिए 10 दिन का टाइम दिया गया है
कपिल शर्मा ने नए शो में नहीं दिया काम, पुराना दोस्त अब आलू-गोभी छीलते दिखेगा
18 Dec, 2024 03:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पॉपुलर कुकिंग-बेस्ड शो मास्टरशेफ इंडिया में सेलिब्रिटीज की भी एंट्री हो रही है. क्योंकि इस बार पॉपुलर एक्टर इसमें कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाले हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और उषा नाडकर्णी को कंटेस्टेंट के तौर पर साइन किया गया है. हमें यह भी पता चला है कि फराह खान (Farah Khan) के शो को जज नहीं बल्कि वो इस शो को होस्ट करने वाली हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार है जब शो में कोई होस्ट होगा. इसके अलावा शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार इस बार जज के रूप में वापसी करेंगे. राजीव आदित्य और चंदन प्रभाकर जैसे दूसरे सेलेब्स के बारे में भी कहा जा रहा है कि उन्हें फाइनल कर लिया गया है.
जबकि इस साल की शुरुआत में ऑडिशन का पहला दौर घर की किचन के साथ हुआ था. टीम ने शो में और ज्यादा ग्लैमर जोड़ने के लिए सेलेब्स के साथ जाने का फैसला किया. यह भी कहा जा रहा है कि लाफ्टर शेफ्स की पॉपुलैरिटी के चलते मेकर्स ने सेलेब्स को कंटेस्टेंट के तौर पर रखने का फैसला किया. दीपिका कक्कड़ और फराह खान जहां सफल YouTube चैनल चलाती हैं, वहीं तेजस्वी को भी एक एक्साइटेड कुक कहा जाता है. दूसरी तरफ अनुपमा से बाहर आए गौरव खन्ना एक बार फिर फैन्स के पसंदीदा बनकर उभर सकते हैं. यह इस पॉपुलर कुकिंग शो का नौवां सीजन होगा. मास्टरशेफ इंडिया के अलावा, मास्टरशेफ तमिल और मास्टरशेफ तेलुगु भी हर साल बनाए जाते हैं. शो के पिछले सीजन सोनीलिव पर स्ट्रीम हो रहे हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ की तस्वीर वायरल, जानिए कहां से आई ये फोटो
18 Dec, 2024 03:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर सबके साथ खुशखबरी शेयर की. यह खबर फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आई. दीपिका की प्रेग्नेंसी जर्नी उनकी तरह ही खूबसूरत रही और उन्होंने इस साल सितंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उनकी एक बेटी हुई और उसका नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा गया. उनकी इस छोटी सी खुशी के बारे में जानकर हर कोई खुश था. तब से हमने दीपिका को नई मां और अपनी जिंदगी में आ रहे बदलावों के बारे में पोस्ट शेयर करते देखा. हमने उन्हें रणवीर के साथ अपनी बच्ची के साथ ट्रिप पर जाते भी देखा.
हर कोई इस कपल के बच्चे का चेहरा दिखाने का इंतजार कर रहा है. हालांकि उन्होंने बच्चे की कोई झलक भी शेयर नहीं की है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं. दावा किया जा रहा है कि इन तस्वीरों में रणवीर और दीपिका के साथ दुआ हैं.
इससे सभी को लगा कि कपल ने बच्चे का चेहरा दिखा दिया है. हालांकि यह सच नहीं है. एक्टर्स ने अपने सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर शेयर नहीं की है. साथ ही यह पाया गया है कि ये AI जनरेटेड तस्वीरें हैं. सजग की टीम को इस बात का पता चला और इन तस्वीरों की जांच Decopy.ai से की गई तो पता चला कि ये तस्वीरें फर्जी हैं
हाल ही में दीपिका को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए बेंगलुरु में देखा गया था. डिलीवरी के बाद यह उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. वह दिलजीत के कॉन्सर्ट में खुशी से नाचती नजर आईं. उन्होंने व्हाइट लूज टॉप और नीली जींस पहनी थी. उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका सिंघम अगेन में शक्ति शेट्टी के किरदार में थीं. फिल्म बहुत बड़ी हिट रही और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान और भी कई स्टार्स थे
लापता लेडीज ऑस्कर की रेस से बाहर, आमिर खान का बयान आया सामने
18 Dec, 2024 03:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लापता लेडीज (Lost Ladies) इस साल अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई और हमें जरूर निराशा हुई है लेकिन साथ ही हमें इस सफर में जो अपार समर्थन और विश्वास मिला है उसके लिए हम बेहद आभारी हैं. आमिर खान प्रोडक्शंस जियो स्टूडियोज और काइंडलिंग प्रोडक्शंस की टीम की ओर से हम अकादमी के सदस्य और FFI जूरी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया. इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना, जहां दुनिया भर की सबसे बेहतरीन फिल्मों के साथ हमारी फिल्म को स्थान मिला. हमारे लिए एक गर्व की बात है. हम उन सभी दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म को सराहा और हमें समर्थन दिया.
हम सभी टॉप 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की टीम्स को बधाई देते हैं और उन्हें अवॉर्ड्स के अगले स्टेजेज के लिए शुभकामनाएं देते हैं. हमारे लिए, यह अंत नहीं बल्कि एक कदम आगे बढ़ने जैसा है. हम और भी प्रभावशाली कहानियां लाने और उन्हें दुनिया संग शेयर करने के लिए कमिटेड हैं. इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद.
राज कुंद्रा ने अश्लील वीडियो मामले पर 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा!
17 Dec, 2024 07:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले पर 3 साल बाद खुलकर बात की है। राज कुंद्रा ने उन पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर अपने प्रोडक्शन हाउस में अश्लील कंटेंट बनाने के केस चल रहे हैं। इन सब के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरा नाम खराब करने के लिए यह सब किया जा रहा है। मैंने अब तक चुप रहना सही समझा था, लेकिन जब बात परिवार की आती है तो मुझे बोलना पड़ा। मैं चुप रहता हूं तो लोगों को लगता है कि मैं कुछ छिपा रहा हूं और उन्हें सच्चाई का पता तक नहीं होता।'
राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले पर तोड़ी चुप्पी
एएनआई से बात करते हुए कुंद्रा ने कहा, 'पिछले तीन सालों से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन मैंने सोचा इसपर बात करने से कुछ नहीं होगा। मेरे लिए कभी-कभी चुप रहने का मतलब खुशी होती है, लेकिन अब बात परिवार तक आ गई है।' पिछले महीने की शुरुआत में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में राज कुंद्रा और कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। तलाशी अभियान के दौरान मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 जगहों पर छापेमारी की गई। अब कुंद्रा ने न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा जताया और कहा कि वह चाहते हैं कि यह मामला जल्दी सुलझ जाए। उन्होंने कहा, 'चार्जशीट में शामिल 13 लोगों में से मैं अकेला हूं जो कह रहा हूं कि इस मामले को जल्द ही खत्म कर दिया जाना चाहिए। अगर कोई दोषी है तो उस पर आरोप लगाए जाने चाहिए, अगर वह दोषी नहीं है तो उसे बरी कर देना चाहिए। इसलिए अगर यह 1% भी सच होता तो मैं कानून से बरी होने की मांग नहीं करता।'
जेल में बिताए 63 दिन
19 जुलाई, 2021 को कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने और मोबाइल ऐप के जरिए उसे प्रमोट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दो महीने जेल में बिताने के बाद उन्हें सितंबर 2021 में जमानत मिल गई। हिरासत में बिताए गए समय का जिक्र करते हुए कुंद्रा ने कहा, 'मुझे आर्थर रोड जेल में 63 दिनों तक रखा गया था। परिवार के बिना उन 63 दिनों को बिताना बहुत मुश्किल था। जैसा कि मैं कह रहा हूं, मैं अदालत में लड़ रहा हूं, मुझे पूरा भरोसा है कि मैं यह केस जीत जाऊंगा।'
पोर्नोग्राफी से मेरा कोई लेना-देना नहीं
राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले पर बात करते हुए ये भी कहा कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। इस बात पर जोर देते हुए कि राज ने कहा कि टेक्नोलॉजी को लेकर में सपोर्ट करता था। उन्होंने कहा, 'आज तक, मैं किसी भी पोर्नोग्राफी, किसी भी प्रोडक्शन या पोर्न से जुड़ी किसी भी चीज का हिस्सा नहीं हूं। जब यह आरोप सामने आया तो मुझे बहुत दुख हुआ। बाद में इस ऐप को उनके रिश्तेदार प्रदीप बख्शी की यूके स्थित कंपनी 'केनरिन' को बेच दिया गया। पुलिस ने कहा कि कुंद्रा के फोन में केनरिन के बारे में व्हाट्सएप चैट थी। इन बातचीत से यह भी पता चला कि उन्होंने एक व्यक्ति को 1.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में 119 अश्लील फिल्में बेचने पर चर्चा की थी।
कुंद्रा ने अपने व्यवसाय संचालन के बारे में बताते हुए कहा, 'जहां तक ऐप चलाने की बात है, मेरे बेटे के नाम पर एक फेमस कंपनी थी और टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवाएं देते थे। हमने अपने साले की कंपनी केनरिन के एक ऐप को लॉन्च किया था, जिसमें ये ए-रेटेड फिल्में थीं, लेकिन वे बिल्कुल भी अश्लील नहीं थीं।' कुंद्रा ने उन पर लगे आरोपों को भी खारिज कर दिया।
Allu Arjun: संध्या थिएटर में भगदड़ मामले पर हैदराबाद पुलिस का बयान, सच्चाई आई सामने!
17 Dec, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ के मेगास्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के अलावा कई दिनों से संध्या थिएटर भगदड़ मामले को लेकर भी चर्चा में बने हुए है। हाल ही में अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के लिए संध्या थियेटर में बुलाया था, जिसके बाद भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और 2 अन्य घायल हुए थे। इसके बाद इस मामले में एक्टर को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिसंबर, 2024 की सुबह 7 बजे उन्हें रिहा कर दिया गया। इसी बीच हैदराबाद संध्या थिएटर के लेटर के वायरल होते ही पुलिस ने नया अपटेड देते हुए सच का खुलासा किया है।
हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर को दी थी चेतावनी
'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले पुलिस ने कोर्ट में दलील दी थी कि उन्होंने प्रबंधन से अभिनेता को शो में न आने के लिए कहने को कहा था। अब इस पत्र के सार्वजनिक होने से कहानी में नया मोड़ आ गया है। चिक्कड़पल्ली पुलिस द्वारा संध्या थिएटर के प्रबंधन को कथित तौर पर लिखा गया एक नोट सामने आया है, जिसमें उन्हें 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो के लिए अल्लू अर्जुन को थिएटर में आमंत्रित न करने की चेतावनी दी गई थी। हैदराबाद पुलिस का ये लेटर सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
संध्या थिएटर भगदड़ मामले पर नया अपडेट
चिक्कड़पल्ली पुलिस अधिकारियों के हस्ताक्षर और मुहर वाले इस पत्र में थिएटर प्रबंधन को सूचित किया गया था कि थिएटर में छोटी जगह और आस-पास होटल होने के कारण भगदड़ की संभावना है। इसी कारण प्रबंधन को 4 और 5 दिसंबर को फिल्म देखने के लिए स्टार्स को थिएटर में न बुलाने की सलाह दी गई। वहीं हाल ही में थिएटर प्रबंधन ने एक पत्र सार्वजनिक कर बताया कि इस बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित किया था कि अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फिल्म के अन्य कलाकार प्रीमियर शो में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले पुलिस ने कोर्ट में दलील दी थी कि उन्होंने प्रबंधन से अभिनेता को शो में न आने के लिए कहने को कहा था। अब इस पत्र के सार्वजनिक होने से कहानी में नया मोड़ आ गया है।
थियेटर मैनेजमेंट ने मांगी थी सुरक्षा
संध्या थियेटर मैनेजमेंट ने दावा किया था कि उन्होंने अल्लू अर्जुन के 'पुष्पा 2' के प्रीमियर से दो दिन पहले ही पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी। इसके बावजूद, पुलिस ने इंतजाम नहीं किए। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि थिएटर ने कोई जानकारी नहीं दी।
आलिया भट्ट की 'जिगरा' ट्रेडमार्क विवाद में HC ने दिया मध्यस्थता का आदेश!
17 Dec, 2024 06:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Jigra: दिल्ली हाई कोर्ट ने आज आलिया भट्ट स्टारर फिल्म जिगरा के एक सीन में एमएसएफ ट्रेडमार्क के इस्तेमाल को लेकर धर्मा प्रोडक्शंस के खिलाफ मेडिसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) द्वारा दायर एक मुकदमे को मध्यस्थता के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई की तारीख भी दे दी गई है.
क्या है मामला
दरअसल मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/MSF (Doctors without Borders) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक सीन पर आपत्ति जताते हुए धर्मा प्रोडक्शन्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया था . फिल्म के सीन में MSF ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करके फिल्म के कैरेक्टर्स को MSF सदस्यों का रूप धारण कर अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को पार करते हुए दिखाया गया है. इसे लेकर MSF ने कहा है कि इस सीन में उसके ट्रेडमार्क का अनऑथराइज इस्तेमाल करना अपमानजनक है और उसके ट्रेडमार्क को कलंकित करता है.
कब होगी मामले की अगली सुनवाई
जस्टिस मिनी पुष्करणा की बेंच ने मामले को मध्यस्थता के लिए भेज दिया और 24 दिसंबर को दोनों पक्षों को मध्यस्थता केंद्र के सामने प्रेजेंट रहने का आदेश दिया है हाई कोर्ट में अब इस मामले पर अगली सुनवाई 30 जनवरी, 2025 को होगी.
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही जिगरा
बता दें कि जिगरा 11 अक्टूबर को दशहरा वीकेंड के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना ने अहम रोल प्ले किया है. इसे धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया गया है. हालांकि ये फिल्म रिलीज के बाद कई विवादों में फंस गई. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिलहाल ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है. इसे ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
जिगरा की क्या है कहानी?
जिगरा की कहानी सत्या (आलिया भट्ट) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने भाई अंकुर (वेदांग रैना) को एक विदेशी जेल में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद उसे बचाने के लिए हर जद्दोजहद करती है और कई मुश्किलों को पार करती है. सत्या एक खतरनाक मिशन पर निकलती है और अपने भाई विदेशी जेल से निकालने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है.