मनोरंजन
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने की 120 बहादुर की रिलीज़ की घोषणा
22 Dec, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमित चंद्रा के ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो के साथ मिलकर फिल्म 120 बहादुर की रिलीज़ की घोषणा की है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म को 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा की।
फिल्म के मोशन पोस्टर और पहले लुक ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी है। फरहान अख्तर, जो मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, ने फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए लिखा, “1962 को 62 साल हो चुके हैं। आज, हम रेजांग ला के नायकों के अद्वितीय साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं। मेजर शैतान सिंह और उनके बहादुर सैनिकों की वीरता और अदम्य भावना हमारी प्रेरणा हैं। अहीर समुदाय के उन बहादुर सैनिकों को विशेष सलाम, जिन्होंने दुर्गम परिस्थितियों में दुश्मनों का सामना किया और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।”
फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘राज़ी’ घई कर रहे हैं, जो इससे पहले भी अपनी दमदार कहानियों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म को लेकर निर्माताओं का कहना है कि यह सिर्फ एक युद्ध फिल्म नहीं है, बल्कि एक ऐसी प्रेरणादायक गाथा है, जो देशभक्ति और बलिदान की भावना को नई पीढ़ी के साथ जोड़ने का काम करेगी। लुभावने दृश्य और मजबूत कहानी के साथ, फिल्म भारतीय सेना के साहस को बड़े पर्दे पर जीवंत करने का वादा करती है। रेजांग ला की लड़ाई भारतीय सेना के इतिहास का एक ऐसा अध्याय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। 120 सैनिकों ने भारी संख्या में आए चीनी सैनिकों को कड़ी टक्कर दी और अपनी आखिरी सांस तक लड़ते हुए दुश्मनों को पीछे हटने पर मजबूर किया।
फिल्म में इन सैनिकों की वीरता और अटूट जज्बे को बारीकी से दिखाया जाएगा। 120 बहादुर के जरिए एक्सेल एंटरटेनमेंट एक बार फिर दर्शकों को एक अनोखा सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है। यह फिल्म देश के सैन्य नायकों के बलिदान को सम्मानित करते हुए उनकी वीरता की कहानियों को दुनिया के सामने लाएगी। बता दें कि 1962 के भारत-चीन युद्ध की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित, यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी और उनकी चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि है। इन सैनिकों ने रेजांग ला की दुर्गम पहाड़ियों पर अद्वितीय बहादुरी और बलिदान का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया था।
ऋतिक रोशन को देखकर दंग रह गए थे एक्टर, बोले- "वो इंडियन नहीं लग रहे थे"
21 Dec, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. एटली ने उनकी इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. अपनी इस फिल्म की चर्चा के बीच वरुण ने ऋतिक रोशन से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है.
रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में वरुण धवन ने बताया कि वो ऋतिक रोशन के बहुत बड़े फैन हैं.वरुण ने कहा, “मैं उनसे एक बार मिला था. मैं एक बार अपने पेरेंट्स के साथ एक क्लब में डिनर के लिए गया था. तो क्लब में वो लोग भी थे और फोन की वजह से हमारी पहली मुलाकात हुई. मेरे डैड और उनका सेलफोन एक जैसा था. तो ऋतिक रोशन ने मेरे डैड का सेल फोन उठा लिया और मेरे डैन ने उनका सेल फोन उठा लिया.”
वरुण ने कहा, “रात के करीब 9 बज रहे थे तो मैं रोहित और मेरे पैरेंट्स एक रूम में बैठे ठे और टीवी चल रहा था. उस वक्त ऋतिक रोशन रूम में आए और ये उनके पॉपुलर होने से पहले की बात है. तब कहो न प्यार है रिलीज नहीं हुई थी.”
स्वैग में आए थे फोन लेने- वरुण धवन
वरुण धवन ने आगे बताया, “ऋतिक रोशन कमरे में आए तो ढीली पैंट और टाइट टी-शर्ट पहने हुए थे. वो आए और उन्होंने कहा, हेलो मुझे लगता है आपने मेरा फोन ले लिया है और मैंने आपका फोन ले लिया है. उनके बाइसेप्स नजर आ रहे थे. मैं और रोहित पीछे मुड़े और उनको देखते ही रह गए. उन्होंने कहा कि क्या मैं अपना फोन ले सकता हूं. ओके थैंक्यू डेविड अंकल और आंटी. इसके बाद वो वहां से चले गए. तभी हमको लगा था कि ये आदमी कुछ तो अलग है. क्योंकि इतने स्वैग से फोन लेने कौन आता है. उनको जब देखा तो पहली नजर में वो इंडियन लग ही नहीं रहे थे.”
वरुण धवन इन दिनों ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी नजर आने वाले हैं. जैकी श्रॉफ इस फिल्म के विलेन हैं.सलमान खान भी इस फिल्म में दिखने वाले हैं. उनका इस फिल्म में कैमियो रोल है.
अमीषा पटेल ने 'गदर 2' के निर्देशक पर साधा निशाना, कहा....
21 Dec, 2024 05:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमीषा पटेल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2000 में राकेश रोशन की फिल्म 'कहो ना... प्यार है' से की थी. इसके बाद 2001 में वो अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'गदर' में सनी देओल के साथ नजर आईं. फिल्म में उन्होंने सकीना का किरदार निभाया था, जिसने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. ये उनकी दूसरी फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की.
22 साल बाद 2023 में इस फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' रिलीज हुआ. इस फिल्म में अमीषा सकीना के किरदार में नजर आईं. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े. फिल्म में उनके किरदार को एक बार फिर दर्शनों ने बेहद प्यार दिया. हालांकि, इस फिल्म में अमीषा को उतना फेम नहीं मिल पाया, जितना फिल्म के पहले पार्ट 'गदर' में मिला था. इसको लेकर एक्ट्रेस कई बार अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुकी हैं. अब एक बार फिर से वही बहस छिड़ गई है.
हाल ही में अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने अमीषा पटेल को समझाया और इसके लिए राजी किया, जिसको लेकर अमीषा ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अनिल ने कहा कि ''गदर 2' में अमीषा को उतनी अहमियत नहीं मिली, जितनी गदर 1 में थी. वो उम्र और समय को ठीक से समझ नहीं पाईं. जब आप जीते की मां हैं, तो स्वाभाविक रूप से बहू की सास भी बनना होगा. गदर 1 में उनके पास स्क्रीन पर काफी समय था'.
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन अब अपने किरदार की नेचुरल प्रगति और उम्र को अपनाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो गया'. अनिल शर्मा की इस बास पर अमीषा पटेल ने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि वे किसी भी फिल्म में सास का किरदार नहीं निभा सकतीं, चाहे उन्हें इसके लिए 100 करोड़ रुपये ही क्यों न दिए जाएं. अनिल शर्मा ने नरगिस दत्त का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने कम उम्र में 'मदर इंडिया' में मां का किरदार निभाया था. उन्होंने कहा, 'आप परिश्रम कर रही हैं, लेकिन एक कलाकार के तौर पर ये जिम्मेदारी निभानी पड़ती है'.
उन्होंने आगे कहा, 'नरगिस ने भी कम उम्र में मां का किरदार किया था'. इसके जवाब में अमीषा ने लिखा, 'प्रिय अनिलजी, ये केवल एक फिल्म है, असल जिंदगी नहीं. इसलिए, मुझे ये तय करने का अधिकार है कि मैं क्या करना चाहती हूं. मैं आपका सम्मान करती हूं, लेकिन 'गदर' या किसी भी फिल्म में सास का रोल कभी नहीं करूंगी, चाहे मुझे इसके लिए 100 करोड़ रुपये ही क्यों न मिलें'. उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर बाकी यूजर्स और एक्ट्रेस के फैंस के भी रिएक्शन आ रहे हैं.
फिल्म 'पुष्पा 2' ने दो हजार करोड़ क्लब में ली एंट्री
21 Dec, 2024 05:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुकुमार के निर्देशन में बनी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अभिनीत फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आई है। फिल्म अपने तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुकी है। यूं तो इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन इन सबके बाद भी यह महज 16 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज हजार करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है। आइए इसकी लेटेस्ट कमाई के आंकड़ों पर गौर फरमा लेते हैं-
'पुष्पा 2' ने अपनी दस्तक के साथ ही साफ कर दिया था कि यह बॉक्स ऑफिस पर रूल करने आई है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 175 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर ट्रेड पंडितों को भी हैरान कर दिया। वहीं, यह एक सप्ताह के भीतर ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 725.8 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। 'पुष्पा 2' सबसे तेज 200 करोड़, 300 करोड़, 400 करोड़ और 500 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बनी और तबसे ये सिलसिला लगातार जारी है।
अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने दूसरे सप्ताह में 63.52 फीसदी की गिरावट के साथ 264.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं, 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को इसने 13.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह यह 1004.35 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हजार करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई।
ये तो 'पुष्पा 2' का ओवरऑल भारतीय कलेक्शन है। अगर अलग-अलग आंकड़ों की बात की जाए तो फिल्म ने तेलुगु में अब तक 297.8 करोड़ और हिंदी में 632.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। तमिल में इसकी अब तक की कमाई महज 52.8 करोड़ रुपये रही है।
कन्नड़ भाषा में इसका 16 दिन का कुल कलेक्शन 7.16 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, मलयालम भाषा से इसने अपने खाते में 13.99 करोड़ रुपये जोड़े हैं। वहीं, वर्ल्डवाइड भी पुष्पा राज का जादू थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसने वैश्विक स्तर पर 1500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही क्रिसमस के अवसर पर इसकी कमाई में उछाल आने की संभावना है।
Bigg Boss 18 : दिग्विजय राठी के एविक्शन पर सलमान ने लगाई शिल्पा-चुम और करण की क्लास
21 Dec, 2024 05:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'बिग बॉस 18' का लेटेस्ट 'वीकएंड का वार' हाई वोल्टेज ड्रामे से भरपूर होने जा रहा है। हालिया एपिसोड में दिग्विजय राठी को घर के सदस्यों की वोटिंग के आधार पर शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं, शो के आगामी एपिसोड का प्रोमो प्रशंसकों का उत्साह बढ़ा रहा है। इसमें होस्ट सलमान खान, एविक्टेड प्रतियोगी दिग्विजय राठी के साथ मंच पर नजर आ रहे हैं।
दिग्विजय राठी, करण वीर मेहरा के ग्रुप के करीबी थे। चुम दारंग, शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका अर्जुन के साथ उनका काफी अच्छा बॉन्ड था। फिर भी, उन्हें निचले छह में स्थान दिया गया और इससे सलमान खान को आश्चर्य हुआ। सलमान और दिग्विजय मंच साझा करते हैं और अचानक बाहर निकलने पर दिग्विजय भावुक नजर आते हैं।
प्रोमो में सलमान घर के सदस्यों से बात करते नजर आ रहे हैं। इसमें उन्हें करण वीर, शिल्पा, चुम और श्रुतिका से दिग्विजय के प्रति उनकी वफादारी को लेकर सवाल पूछते देखा जा रहा है। सलमान सवाल करते हैं कि दिग्विजय के साथ उनके रिश्ते के बावजूद उन्हें अंतिम छह में क्यों रखा गया। वह श्रुतिका से आगे पूछते हैं, 'दिग्विजय को बचाने के लिए आपने कुछ क्यों नहीं किया?'
फिर सलमान घर के सदस्यों से दिग्विजय के एविक्शन के लिए जिम्मेदार व्यक्ति का नाम बताने के लिए कहते हैं, और उनमें से अधिकांश श्रुतिका का नाम लेते हैं। सलमान ने दिग्विजय को अपनी भड़ास निकालने का मौका भी दिया और उनसे उन लोगों के नाम बताने को कहा जो उनके निष्कासन के लिए जिम्मेदार हैं। दिग्विजय के एविक्शन के बावजूद, दर्शकों के वोटों के आधार पर एक और एविक्शन होगा। जहां तक वोटिंग रुझान का सवाल है, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा में से कोई एक घर से बेघर हो सकता है।
KGF: चैप्टर 1 के मां वाले सीन पर यश ने किया खुलासा, जानें क्या है कहानी
21 Dec, 2024 02:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
KGF Chapter 1 Completed 6 Years: आज से ठीक छह साल पहले भारतीय दर्शकों ने यश को KGF के जरिए पैन-इंडिया सुपरस्टार बनते देखा. रॉकी का किरदार, जिसे यश ने निभाया, सिर्फ बगावत और ताकत का प्रतीक नहीं था, बल्कि उसकी भावनाएं भी हर किसी के दिल को छू गईं. इस फिल्म का एक सीन जो हमेशा याद रहता है, वो है जब रॉकी एक परेशान मां की मदद करता है और कहता है, "दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा एक मां होती है." ये सीन इतना इमोशनल था कि रॉकी की असली सोच को इसने दिखा दिया, जो दर्शकों के दिल को छू गया.
केजीएफ 1 में मां वाला इमोशन सीन नहीं था स्क्रिप्ट का हिस्सा
हाल ही के एक इंटरव्यू में यश ने इस सीन के पीछे की क्रिएटिव प्रोसेस को लेकर दिलचस्प बातें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि यह सीन असली स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था. पहले इस सीन में दिखाया गया था कि रॉकी एक बुजुर्ग महिला को सड़क पार करवाता है। लेकिन एडिटिंग सेशन के दौरान एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रामा राव ने इसमें बड़ा बदलाव करने का सुझाव दिया.चूंकि रॉकी की मां उसकी कहानी का अहम हिस्सा थीं, तो इस खास पल में उनकी भावना को जोड़ना सही लगा.
यश ने आगे कहा, "मैं हमेशा ऐसा माहौल देता हूं जहां लास्ट असिस्टेंट डायरेक्टर भी आकर मुझसे कह सके कि पिछला टेक अच्छा था, बॉस. मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि जब आप सबको खुलकर बोलने का मौका देते हो, तब कई बार कमाल के आइडियाज सामने आते हैं. KGF में भी ऐसा ही हुआ. मैं और प्रशांत एडिट देख रहे थे और उस सीन पर काम कर रहे थे. जो मशहूर सीन मां के साथ है, वो असल में स्क्रिप्ट में एक बुजुर्ग महिला के सड़क पार करने वाला सीन था.
फिल्म में मां वाले इमोशनल सीन का आइडिया कहां से आया?
उस सीन में मैं गन निकालता हूं, और इसे गन सीन के तौर पर शूट किया गया था. तो मेरे एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर, श्री रामराव, एडिट देख रहे थे. उन्होंने आकर कहा, 'सारी फिल्म तो मां के बारे में है. इस सीन में मां क्यों नहीं हो सकती?' ये सुनकर मैं और प्रशांत एक-दूसरे को देखने लगे. हमें भी लगा, ये तो गजब का आइडिया है! फिर मैंने पूछा, 'अब क्या करें?' तो प्रशांत ने कहा, 'चिंता मत करो, हम इस सीन को फिर से शूट करेंगे.' इसके बाद हमने एक महिला को छोटे बच्चे के साथ बुलाया.फिर रॉकी अपनी मां को याद करता है, और मैं बाहर जाकर उस महिला से बात करता हूं. उसी दौरान हमें एक डायलॉग चाहिए था, और डिस्कशन करते-करते वो लाइन बन गई. सब कुछ ऐसे ही अपने आप होता चला गया."
उन्होंने आगे कहा "आपको कभी पता नहीं चलता, हमने उस स्क्रिप्ट पर 4-5 साल काम किया था. 2014 से काम कर रहे थे, पर ये आइडिया कहां से आएगा, ये किसी को नहीं पता. प्रोडक्शन संभालने वाले शख्स ने आकर हमें कुछ कहा, और अगर वो बात सही हो तो उसे मान लेना चाहिए. मेरा मानना है कि यही सोच और माहौल होना चाहिए. वरना कोई भी सबकुछ नहीं जानता. सिनेमा पूरी तरह से एक टीमवर्क है. डायरेक्टर और पूरी टीम को साथ आकर काम करना पड़ता है. तभी वो मैजिक होता है!"
इस बदलाव ने न सिर्फ फिल्म की इमोशनल गहराई बढ़ाई, बल्कि रॉकी के किरदार को एक ऐसा पहलू दिया जिससे हर कोई जुड़ सके. यश ने KGF की टीम की उस सहयोगी सोच को इसका श्रेय दिया, जिसकी वजह से ऐसे असरदार क्रिएटिव फैसले लिए गए. यही वो चीज़ है जिसने फिल्म को इतनी बड़ी सफलता दिलाई.
यश के पैन-इंडिया सुपरस्टार बनने के छह साल पूरे
यश के पैन-इंडिया सुपरस्टार बनने के छह साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए, ये कहानी दिखाती है कि कैसे सोच-समझकर लिखी गई कहानी और दिल से की गई परफॉर्मेंस ने KGF को सिनेमा की दुनिया में एक माइल स्टोन बना दिया.
यश जल्द ही टॉक्सिक, रामायण और KGF 3 में नजर आएंगे, साथ ही, वो रामायण और टॉक्सिक को को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.
Mufasa Box Office Collection Day 2: हॉलीवुड फिल्म 'मुफासा' ने दिन-प्रतिदिन बढ़ाई कमाई, 'पुष्पा 2' को भी दी टक्कर
21 Dec, 2024 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 2: बैरी जेनकिंस के डायरेक्शन में बनी लॉयन किंग फिल्म यूनिवर्स की अगली कड़ी 'मुफासा: द लॉयन किंग' सिनेमाघरों में 20 दिसंबर को बॉलीवुड फिल्म 'वनवास' के साथ रिलीज हो चुकी है.
जंगल में अकेले अनाथ शावक मुफासा की ये कहानी इंडियन ऑडियंस को पसंद आ रही है. यही वजह है कि फिल्म ने पुष्पा 2 और वनवास जैसी साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के बावजूद पहले ही दिन बढ़िया ओपनिंग ली थी.
फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि फिल्म इंडिया में अच्छा कारोबार करेगी. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की है.
मुफासा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, मुफासा ने पहले दिन इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में मिलाकर इंडिया में 8.8 करोड़ रुपये कमाई की. फिल्म ने दूसरे दिन शाम 4:35 बजे तक 7.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 16.16 करोड़ रुपये हो चुका है.
ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है. फाइनल डेटा आने के बाद कमाई में बदलाव हो सकता है.
मुफासा ने वनवास को किया पीछे, पुष्पा 2 से मिला रही नजर
गदर और गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा के साथ वनवास बनाई है, जो मुफासा के साथ रिलीज हुई है. वनवास की ओपनिंग सिर्फ 60 लाख रही वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई अभी तक 40 लाख रुपये के आसपास ही पहुंची है. तो वहीं हॉलीवुड फिल्म मुफासा इससे कहीं ज्यादा कमाई कर रही है.
पुष्पा 2 ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब भी सिनेमाहॉल में जमी हुई है. इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर के सामने भी मुफासा की कमाई में कोई कमी नहीं दिख रही है. दोनों की हर दिन की कमाई में थोड़ा ही अंतर है.
शाहरुख खान, अबराम खान और आर्यन खान की मुफासा में मौजूदगी
मुफासा में शाहरुख खान अपने दोनों बेटों के साथ मौजूद हैं. दरअसल तीनों ने फिल्म के अहम किरदारों को अपनी आवाज दी है. शाहरुख ने मुफासा को तो अबराम खान ने शावक मुफासा को अपनी आवाज दी है. बेटे आर्यन ने मुफासा के बेटे सिंबा की आवाज बनकर दर्शकों का दिल जीता है.
Ram Kapoor Weight Loss: राम कपूर के 6 पैक एब्स देख फैंस रह गए हैरान, बदलाव पर सब चकित
20 Dec, 2024 06:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल्स का जिक्र होता है तो कसम नाटक का नाम जरूर लिया जाता है। टीवी के इस चर्चित सीरियल में अहम किरदार की भूमिका राम कपूर और प्राची देसाई ने निभाई। दोनों ही टीवी के बाद बॉलीवुड में भी अपने अभिनय को प्रदर्शन कर चुके हैं। प्राची अक्सर अपनी फिटनेस से लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं। अब राम कपूर ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट से इंटरनेट हिलाकर रख दिया है।
51 वर्षीय राम कपूर को आखिरी बार युधरा फिल्म में देखा गया। बीते कुछ समय से वह सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए थे। एक्टर की लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है। राम ने उस उम्र में वजन घटाकर युवाओं का उत्साह बढ़ाने का काम किया है, जब आमतौर पर लोग बीमारियों की गिरफ्त में आ जाते हैं।
राम कपूर ने शेयर की वेट लॉस की तस्वीर
एक्टर राम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी गौतमी कपूर के साथ एक फोटो शेयर की। इसमें वह काफी फिट नजर आ रहे हैं। एक्टर ने फोटो पर लिखा है कि उन्होंने 42 किलो वजन (Ram Kapoor Transformation) कम किया है। पोस्ट के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा कि दोस्तों नमस्कार, इंस्टाग्राम से कुछ दिनों पर एक्टिव न रहने के लिए माफ करें। दरअसल, मैं खुद पर काम कर रहा था और इसी वजह से सोशल मीडिया से दूर था।
फैंस हैरानी के साथ दे रहे हैं रिएक्शन
राम कपूर के वजन घटाने की तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। फैंस एक्टर की वेट लॉस जर्नी पर लगातार रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह आपकी क्षमता और दृढ़ निश्चय के कारण संभव हुआ है।' दूसरे ने टिप्पणी कि 'क्या जबरदस्त बदलाव है, मुझे आपका बड़े अच्छे हैं लगते वाला लुक अच्छा लगा।' एक अन्य यूजर ने कहा कि वह उनके पहले वाले लुक को ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं, ज्यादातर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लव इमोजी भी पोस्ट की है।
इन सीरीयल्स में काम कर चुके हैं राम कपूर
टीवी के पॉपुलर अभिनेता राम कपूर के करियर की बात करें तो उन्हें कसम के अलावा कई बड़े सीरियल्स में देखा जा चुका है। इसमें बड़े अच्छे लगते हैं, कुछ कुछ लोचा है, युध्रा, हमशक्ल और कले तू भी मौहब्बत जैसे टीवी के पॉपुलर सीरीयल्स का नाम शामिल है।
Varun Dhawan की 'Baby John' को मिला CBFC से U/A सर्टिफिकेट, रन टाइम पर अपडेट
20 Dec, 2024 05:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
। वरुण धवन की मास थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। वहीं इस फिल्म को पुष्पा 2 से तगड़ा कॉम्पटीशन मिलने वाला है।
पुष्पा 2 पहले ही 14 दिनों में सभी भाषाओं में 958 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी। इससे एक बात तो तय है कि बेबी जॉन को पुष्पा 2 से तगड़ा कॉम्पटीशन मिलने वाला है।
क्या है फिल्म का रन टाइम?
इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ती सुरेश और वामिक गब्बी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।साउथ एक्ट्रेस वामिक गब्बी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। वहीं ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर और भी डिटेल्स शेयर किए हैं। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। वहीं फिल्म का रन टाइम भी तय हो गया है। फिल्म का टोटल रनटाइम 2 घंटे 41 मिनट और 35 सेकेंड की है। इस हिसाब से कुल तीन घंटे होने में फिल्म करीब 19 मिनट है।
सलमान खान करेंगे कैमियो
इस फिल्म में सलमान खान का कैमिया होगा। खबर है कि उन्होंने इस रोल के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की है। वहीं राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। एटली कुमार और कैलीस की जोड़ी से ये उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर से वो जवान की सफलता को दोहरा सकते हैं। कलीस इस फिल्म के निर्माता हैं तो वहीं एटली ने मुराद खेतानी के साथ मिलकर इसे डायरेक्ट किया है। वहीं जारा जियाना ने उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी का किरदार निभाया है।
तमिल फिल्म का रीमेक है बेबी जॉन
वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की थीं जिसमें वो पूरी टीम के साथ गुजराती थाली एंजॉय कर रहे थे। बेबी जॉन की कहानी एटली की साल 2016 में रिलीज हुई तमिल फिल्म थेरी से प्रेरित है।
मुश्ताक खान किडनैपिंग मामला: पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, बड़ी सफलता
20 Dec, 2024 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Mushtaq Khan kidnapping case: फिल्म एक्टर मुश्ताक खान की किडनैपिंग मामले में बिजनौर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल इस मामले में शामिल 50 हजार का इनामी अपराधी आकाश उर्फ गोला पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है. बिजनोर क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मुश्ताक खान किडनैपिंग मामले का आरोपी गिरफ्तार
वहीं इसे लेकर पुलिस ने अपनी स्टेटमेंट में कहा है कि सीनियर एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण मामले में आकाश उर्फ गोला अभियुक्त था. मुखबीर के जरिये आकाश के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की जिसके बाद मुठभेड में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त मुठभेड़ में घायल हुआ है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 10 हजार रुपये, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और वो फरारी के समय लवी के साथ में अलग-अलग जगह रहा है. उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
वेलकम और स्त्री 2 के अभिनेता मुश्ताक खान को एक शो के बहाने मेरठ में इनवाइट किया गया था और यहां कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था. उन्हें नई बस्ती में लवीपाल के घर रखा गया था और उनसे 2.20 लाख रुपये की वसूली की गई थी. बाद में इसी गैंग ने कॉमेडियन सुनील पाल को भी इवेंट के बहाने बुलाकर अगवा किया था और उनसे भी लाखों की रकम वसूल की गई थी. इस मामले में चार आरोपी हैं गैंग का मुखिया लवीपाल, आकाश उर्फ गोला, अंकित और शुभम. इनमें से आकाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया हया है. फिलहाल पुलिस बाकी के तीन आरोपियों की धर पकड़ के लिए भी दिन-रात एक किए हुए है.
Pushpa 2 Box Office Collection Day 16: 'पुष्पा 2' 1000 करोड़ क्लब में शामिल, बनी दूसरी भारतीय फिल्म
20 Dec, 2024 04:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Pushpa 2 Box Office Collection Day 16: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान रच दिए हैं. ओपनिंग डे कलेक्शन से लेकर सबसे तेज 500 करोड़ और इसके आगे के भी कई रिकॉर्ड बस चुटकियों में तोड़ती जा रही फिल्म को रिलीज हुए आज 16 दिन हो चुके हैं.
5 दिसंबर को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई इस फिल्म के 16वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज शाम 3:35 बजे तक कितनी कमाई कर ली है और टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पुष्पा 2 ने रिलीज से एक दिन पहले प्रीमियर में ही 10.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद हर दिन कितनी कमाई की है, उसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दिए गए टेबल पर मिलेगी. आज की कमाई के आंकड़े फाइनल नहीं हैं, इनमें फेरबदल संभव है.
दिन
कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन
164.25
दूसरा दिन
93.8
तीसरा दिन
119.25
चौथा दिन
141.05
पांचवां दिन
64.45
छठवां दिन
51.55
सातवां दिन
43.35
आठवां दिन
37.45
नौवां दिन
36.4
दसवां दिन
63.3
ग्यारहवां दिन
76.6
बारहवां दिन
26.95
तेरहवां दिन
23.35
चौदहवां दिन
20.55
पंद्रहवा दिन
17.65
सोलहवां दिन
3
टोटल
993.6
1000 करोड़ के ऊपर कमाई करने वाली दूसरी इंडियन फिल्म!
पुष्पा 2 बहुत जल्द वो रिकॉर्ड बनाने वाली है जो आज तक सिर्फ एक ही भारतीय फिल्म के पास है. वो रिकॉर्ड है इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने का रिकॉर्ड. साल 2017 में रिलीज हुई प्रभास की बाहुबली 2 ने 7 साल पहले 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
अब पुष्पा 2 भी उसी लीग में शामिल होने वाली है. वैसे भी पुष्पा 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी इंडियन फिल्म पहले ही बन चुकी है. नंबर 1 पर अब भी बाहुबली 2 है जिसने 1030.42 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
पुष्पा 2 का बजट और स्टारकास्ट
पुष्पा 2 को करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म 2021 की पुष्पा द राइज का सेकेंड पार्ट है. सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम रोल में हैं.
Vanvaas Review: फिल्म की दो प्रमुख वजहें, नाना पाटेकर का अभिनय और फैमिली के लिए परफेक्ट कहानी
20 Dec, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Vanvaas Review: इस तरह की फिल्में अब नहीं बनती, कंटेंट जरूरत से ज्यादा आगे बढ़ गया है. ऐसी फिल्मों को हम भूल गए हैं लेकिन ये भी सही है कि मोबाइल और सोशल मीडिया के दौर में हम अपनी फैमिली से भी दूर हुए हैं. ये फिल्म भले थोड़ा ओल्ड स्कूल है, भले इसमें थोड़ा मेलोड्रामा है लेकिन ये एक बहुत जरूरी काम करती है. आपको अपने परिवार के करीब के जाती है, आपको परिवार की अहमियत बताती है. एक सीन में जब परितोष त्रिपाठी अपने पिता बने नाना पाटेकर की तस्वीर पर माला चढ़ाते हैं और कहते हैं कि बाबूजी अब नहीं रहे तो आपका दिल रोता है क्योंकि बाबूजी तो जिंदा हैं. रिश्ते मर चुके हैं और ये फिल्म आज के दौर के उन्हीं मरे हुए रिश्तों को जिंदा करती है.
कहानी
नाना पाटेकर के 3 बेटे हैं, जो अपने पुश्तैनी घर को बेचना चाहते हैं. लेकिन नाना ऐसा नहीं चाहते क्योंकि यहां उनकी पत्नी की यादें बसती हैं. उनके बेटे उन्हें बनारस छोड़ आते हैं और वापस आकर सबसे कहते हैं कि वो नहीं रहे. नाना को भूलने की बीमारी है इसलिए उन्हें अपना नाम, घर का पता कुछ याद नहीं. उन्हें यहां वीरू यानी उत्कर्ष मिलते हैं, फिर क्या होता है, ये आपको थिएटर जाकर देखना होगा.
कैसी है फिल्म
ये फिल्म आपको रिश्तों की अहमियत बताती है, थोड़ी लंबी है, थोड़ा ड्रामा ज्यादा दिखाया गया है लेकिन फिर भी ये आपको काफी कुछ महसूस कर जाती है. नाना पाटेकर स्क्रीन पर जादू कर देते हैं और आप उस जादू में खोकर इस फिल्म की कमियों को नजरअंदाज कर देते हैं. ये फिल्म आज के दौर की नहीं लगती, ऐसा लगता ये 20 साल पहले आती लेकिन शायद आज के दौर में ऐसी फिल्म की जरूरत भी है. थोड़ी छोटी होती तो और असरदार होती लेकिन असर ये तब भी छोड़ती है और ये असर होना भी चाहिए.
एक्टिंग
नाना पाटेकर कमाल हैं, वो दीपक त्यागी के इस किरदार को जी गए हैं. उनकी आंखें, उनकी आवाज आपको बहुत कुछ महसूस कर जाती है. वो इस फिल्म को देखने की सबसे बड़ी वजह हैं. इस फिल्म की तमाम खामियों को वो अपनी अदाकारियों से ढक लेते हैं. उत्कर्ष का काम अच्छा है, कई जगह वो थोड़े लाउड होते हैं लेकिन शायद किरदार ऐसा ही लिखा गया. उनमें अच्छा करने की काफी संभावनाएं हैं. राजपाल यादव ऐसे किरदार काफी कर चुके हैं, उनके करने के लिए कुछ नया नहीं था. परितोष त्रिपाठी वो अकेले बेटे बने हैं जिन्हें पिता के घर से निकाले जाने का दुख है और इस किरदार को उन्होंने कमाल तरीके से निभाया है. नाना के बाद उन्होंने मुझे सबसे ज्यादा इंप्रेस किया. सिमरत कौर कुछ खास नहीं कर पाई, राजेश शर्मा अच्छे लगे हैं.
डायरेक्शन
इस फिल्म को अनिल शर्मा ने लिखा और डायरेक्ट किया है. उन्होंने एक अच्छी कहानी को लोगों तक पहुंचाने को कोशिश की है. अगर वो इसे थोड़ा सा मॉडर्न टच देते, थोड़ा मेलो ड्रामा कम रखते और फिल्म को थोड़ा छोटा करते तो ये और अच्छी लगती लेकिन तब भी वो जो कहना चाहते थे, कह गए.
'मैं सास का रोल नहीं करूंगी', 600 करोड़ी फिल्म के लिए अमीषा ने रखी थी ये शर्त
20 Dec, 2024 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Gadar 2: साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले इसके डायरेक्टर अनिल शर्मा और लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की अनबन सुर्खियों में रहती थी. हाल ही में, फिल्म निर्माता ने इस बारे में बात की और बताया कि अमीषा शुरू में एक सास की भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं थीं. हालांकि, उन्हें लगा कि जब वह पर्दे पर मां का किरदार निभाने के लिए तैयार हो गईं तो उन्हें सास का किरदार निभाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए. अमीषा ने गदर और फिर इसके सीक्वल में सकीना का रोल प्ले किया था.
‘गदर 2’ में सास का रोल करने के लिए तैयार नहीं थीं अमीषा पटेल
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान अनिल शर्मा ने बताया, , “गदर 2 की कहानी में उनको (अमीषा पटेल) को उतनी जगह नहीं मिल पाई जो गदर 1 में मिली थी वो उमर और समय को समझ नहीं पाई कि उमर एक चीज होती है उसको सबको समझना होगा जब आप जीते की मां है तो उसकी बहू की सास भी बनना पड़ेगा ना."
उन्होंने कहा, "ये मानते हैं आप बहुत मेहनत कर रही हैं अपने आप पर लेकिन कलाकार हैं, नरगिस भी तो बनी थी मदर इंडिया में मां जब वह जवान थी तो बनना ही पड़ेगा." अनिल ने आगे बताया कि अमीषा कभी-कभी बोलती भी थीं कि मैं सासू मां का रोल नहीं करूंगी. ये बेमतलब की बातें पता नहीं उनके दिमाग में किसने भर दी.
हमेशा गदर 1 की सकीना रहेंगी अमीषा
अनिल शर्मा ने आगे बताया कि आज की दुनिया में यह धारणा है कि अभिनेताओं को अपनी इमेज बनाए रखने के लिए कुछ भूमिकाओं से बचना चाहिए. इससे उसके मन में कॉन्फ्लिक्ट पैदा हो सकता था. लेकिन, समय के साथ मुद्दे सुलझ गए. इन चुनौतियों के बावजूद, शर्मा ने अमीषा के लिए रिसेपक्ट भी जाहिर की और कहा वह हमेशा उनके लिए गदर 1 की सकीना जैसी ही रहेंगी, और उनके मन में उनके प्रति कोई दुर्भावना नहीं है. उन्होंने कहा कि वह उनके परिवार का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगी.
पांच भाषाओं में देख सकेंगे अनुष्का शेट्टी की घाटी
19 Dec, 2024 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । साउथ फिल्म इंडस्ट्री अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की आगामी फिल्म घाटी की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। अनुष्का शेट्टी के प्रशंसक फिल्म घाटी की रिलीज डेट आने से बेहद खुश हैं। अनुष्का की बहुप्रतीक्षित फिल्म घाटी इस साल नहीं बल्कि अगले साल की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में वो एक घाटी की रानी की तरह दुश्मनों के छक्के छुड़ाती नजर आएंगी। फिल्म घाटी में अनुष्का शेट्टी के हाव भाव से उनका किरदार काफी गुस्से वाला और रहस्यमयी नजर आ रहा है। अनुष्का शेट्टी कृष जगरलामुदी की आगामी निर्देशित फिल्म घाटी में दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अनुष्का को पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया गया है। हाल ही में, निर्माताओं ने एक शानदार पोस्टर के साथ रिलीज की तारीख का खुलासा किया। घाटी शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। इसकी घोषणा करते हुए, निर्माताओं ने एक्स पर लिखा, द क्वीन अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी। घाटी 18 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर में भव्य रिलीज होगी।
फिल्म को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। अनुष्का शेट्टी की फिल्म कथानार साल 2025 में रिलीज होनी है। फिल्म की रिलीज को अभी समय है, लेकिन प्रशंसक अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को देखने के लिए उत्साहित हैं। इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्देशन और लेखन कृष जगरलामुदी ने किया है। फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट के बैनर तले राजीव रेड्डी और साई बाबू जगरलामुदी द्वारा निर्मित इस फिल्म को यूवी क्रिएशंस द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
तकनीकी दल में फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में मनोज रेड्डी कटासानी, कला निर्देशक के रूप में थोटा थारानी और संगीत निर्देशक के रूप में नागवेली विद्या सागर शामिल हैं। संवाद साई माधव बुर्रा द्वारा लिखे गए हैं, जबकि कहानी चिंताकिंडी श्रीनिवास राव ने लिखी है। संपादन का काम चाणक्य रेड्डी तूरूपु और वेंकट एन स्वामी ने संभाला है, जबकि एक्शन कोरियोग्राफी राम कृष्ण ने की है। बता दें कि हाल ही में फिल्म का बेहद ही शानदार पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद प्रशंसकों का उत्साह फिल्म को लेकर और अधिक बढ़ गया है। वहीं फिल्म निर्माताओं ने अब घाटी की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।
महाभारत मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, डर लगता है कहीं कोई गलती ना हो जाए
19 Dec, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। किरण राव के डायरेक्शन में बनी लापता लेडीज को जबसे ऑस्कर अवॉर्ड्स में ऑफिशियल एंट्री मिली है, तबसे फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर आमिर खान भी बहुत सक्रिय हो गए हैं। आमिर ने अपनी फिल्म के लिए ऑस्कर कैम्पेन की शुरुआत की है और इसके प्रमोशन में जुट गए हैं। एक साक्षात्कार में आमिर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को स्क्रीन पर लाने का काम उन्होंने कुछ समय पहले शुरू किया था। आमिर ने बताया कि वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम करने से क्यों डर रहे हैं।
आमिर पिछले कई सालों से महाभारत को पूरे ग्रैंड स्केल के साथ स्क्रीन पर लाना चाहते हैं। रिपोर्ट्स में सामने आया था कि उन्होंने लंबे समय तक इस प्रोजेक्ट की तैयारी और रिसर्च करने के बाद इससे पीछे हटने का फैसला लिया था। अब आमिर ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और ये बहुत डरावना प्रोजेक्ट है। ये बहुत विशाल है और मुझे डर लगता है कि इसे बनाने में मुझसे कोई गलती ना हो जाए। ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि भारतीय होने के नाते ये हमारे बहुत करीब है, ये हमारे खून में है। इसलिए मैं इसे एकदम सटीक तरीके से बनाना चाहता हूं। मैं हर भारतीय को गर्व महसूस करवाना चाहता हूं। मैं दुनिया को यह दिखाना चाहता हूं कि भारत के पास क्या है। मुझे नहीं पता ये कब बनेगी, लेकिन ये ऐसा प्रोजेक्ट है जिसके लिए मैं काम करना चाहता हूं।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतने के सपने को लेकर कहा कि अगर लापता लेडीज ने इंडिया के लिए ऑस्कर जीत लिया तो लोग क्रेजी हो जाएंगे। आमिर ने ऑस्कर जीतने की उम्मीद पर कहा कि मुझे नहीं पता कि एक कॉम्पिटीशन को कितना सीरियसली लिया जाना चाहिए, लेकिन मुझे बहुत खुशी होगी। आमिर ने कहा कि जब कोई फिल्म ऑस्कर जीतती है तो लोग उसे और ज्यादा देखना चाहते हैं और इससे फिल्म को दुनिया की ऑडियंस मिलती है। अगर हम ऑस्कर जीते तो लोग पागल हो जाएंगे। मुझे बड़ी खुशी होगी अगर मैं अपने देश के लोगों के लिए ये अवॉर्ड जीत सकूं। आमिर की अगली फिल्म सितारे जमीं पर का शूट हाल ही में खत्म हुआ है। ये फिल्म 2025 की गर्मियों में रिलीज होगी। इसके अलावा आमिर, रजनीकांत स्टारर फिल्म कुली में एक बड़ा कैमियो करने वाले हैं।