मनोरंजन
पत्नी के नाम का टैटू बनवाकर चर्चा में आए आयुष शर्मा, ट्रोल्स ने साधा निशाना
25 Dec, 2024 04:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म ‘अंतिम’ से चर्चित हुए आयुष शर्मा को हाल ही में मुंबई में पैपराजी से रूबरू होते हुए देखा गया। वह अपने घर के बाहर पैपराजी को पोज देते हुए देखे गए। इस मौके पर उनके हाथ पर बना पत्नी अर्पिता के नाम टैटू नजर आ गया।
आयुष शर्मा ने अपने हाथ पर जो टैटू बनवाया हुआ है, वह उनकी पत्नी अर्पिता के नाम का है। बहुत ही स्टाइलिश तरीके से अर्पिता का नाम, आयुष ने अपने हाथ पर लिखवाया हुआ है। इसके जरिए उन्होंने अपनी पत्नी अर्पिता के लिए प्यार का इजहार किया है।
ट्रोल्स के टारगेट पर आए
आयुष शर्मा ने पैपराजी को बताया कि अर्पिता के नाम का टैटू उन्होंने सालों पहले बनवा लिया था। लेकिन इसी टैटू की वजह से सोशल मीडिया पर कुछ लोग आयुष को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि सलमान खान जैसा साला (पत्नी का भाई) मिलेगा तो आदमी सबकुछ करेगा। इसके अलावा भी कई यूजर्स ने उल्टे-सीधे कमेंट आयुष शर्मा के हाथ पर बने टैटू को लेकर किए। पहले भी कई बार आयुष शर्मा और अर्पिता को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है, लेकिन दोनों एक खुशहाल शादी-शुदा जीवन गुजार रहे हैं। आयुष और अर्पिता के दो प्यारे बच्चे भी हैं।
आयुष शर्मा के करियर की बात की जाए तो वह एक फिल्म में कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ के साथ करने वाले हैं। फिल्म का नाम ‘क्वाथा’ बताया जा रहा है। वैसे आयुष शर्मा की अब तक जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, उन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली है। ‘अंतिम’ फिल्म में तो उनके साथ सलमान खान भी नजर आए थे। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।
मोनाली ठाकुर ने बीच में रोका वाराणसी कंसर्ट; शो के मैनेजमेंट पर जमकर भड़कीं, कहा....
24 Dec, 2024 05:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जानी-मानी सिंगर मोनाली ठाकुर हाल ही में वाराणसी में एक शो में परफॉर्म कर रही थीं. लेकिन शो शुरू होने के 45 मिनट बाद ही उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस रोक दी. मोनाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे मैनेजमेंट पर भड़कती सुनी जा सकती हैं. वे शो छोड़ने के लिए ऑडियंस से माफी भी मांगती नजर आती हैं.
वायरल वीडियो में मोनाली ठाकुर कहती हैं- 'मैं निराश हूं कि मैं और मेरी टीम यहां परफॉर्म करने के लिए इतने एक्साइटेड थे. आइए बुनियादी ढांचे और उसकी स्थिति के बारे में बात न करें, क्योंकि ये मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है. मैं ये नहीं बता सकता कि उन्होंने स्टेज पर क्या किया है ताकि वे पैसे चुरा सकें.'
मोनाली ने आगे कहा- 'मैंने बार-बार कहा है कि मैं यहां अपने टखने को घायल कर सकती हूं. मेरे डांसर्स मुझे शांत होने के लिए कह रहे थे, लेकिन सब कुछ गड़बड़ था. हम कोशिश कर रहे थे क्योंकि मैं आप सभी के लिए जवाबदेह हूं, और आप मेरे लिए आएं, ठीक है. तो आप मुझे इस सब के लिए जिम्मेदार ठहराएंगे. मुझे उम्मीद है कि मैं इतनी बड़ी हो जाऊंगी कि सारी जिम्मेदारियां खुद उठा सकूं और मुझे कभी किसी टॉम, डिक और हैरी पर निर्भर न रहना पड़े जो शुरू से ही इतने बेकार, अनैतिक और गैर-जिम्मेदार हैं.'
मोनाली ठाकुर ने आगे फैंस से कंसर्ट बीच में छोड़ने के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने कहा- 'मैं ईमानदारी से माफी मांगती हूं कि हमें यह शो बंद करना पड़ा, लेकिन मैं जरूर वापस आऊंगी और मुझे उम्मीद है कि मैं आपको इससे कहीं बेहतर इवेंट दे सकूंगी. प्लीज हमें माफ करें.'
अनिल कपूर ने जन्मदिन के मौके पर की अपनी नई फिल्म 'सूबेदार' की अनाउंसमेंट
24 Dec, 2024 05:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर आज 67 साल के हो गए हैं. इस मौके पर जहां उन्हें फैंस भर-भरकर बधाई दे रहे हैं तो वहीं अनिल कपूर ने भी फैंस को तोहफा दिया है. एक्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी नई फिल्म 'सूबेदार' की अनाउंसमेंट की है और फिल्म से फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है.
अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म 'सूबेदार' का टीजर रिलीज हो गया है. 1 मिनट, 47 सेकंड का टीजर एक घर के अंदर के सीन से शुरू होता है जिसमें अनिल कपूर बैठे हैं. ये घर लोगों से घिरा हुआ है जो दरवाजा पीट रहे थे और सैनिक को बाहर आने के लिए कह रहे हैं. इसके बाद अनिल कपूरका लुक सामने आता है जहां वे कुर्सी पर बैठे, हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं. तीखे तेवर के साथ वे कहते हैं- 'फौजी तैयार.'
अनिल कपूर ने शेयर किया पोस्ट
अनिल कपूर ने 'सूबेदार' का टीजर वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'एक खास दिन के लिए एक खास अनाउंसमेंट की जरूरत होती है. 'सूबेदार', नई फिल्म, जल्द आ रही है.'
'सूबेदार' में अनिल कपूर के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान भी अहम किरदार अदा करती नजर आएंगी. फिल्म को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है और इसे उन्होंने प्रज्वल चन्द्रशेखर के साथ मिलकर लिखा है. विक्रम मल्होत्रा, सुरेश त्रिवेणी और अनिल कपूर ने फिल्म को एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, ओपनिंग इमेज और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. 'सूबेदार' प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है.
बॉलीवुड में लव स्टोरी का तड़का, ‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट का हुआ खुलासा
24 Dec, 2024 05:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स की मूवी ‘परम सुंदरी’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इसमें जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट का भी पता चल गया है। अगले साल यह फिल्म कब रिलीज होगी, जानिए?
फिल्म ‘परम सुंदरी’ के डायरेक्शन की जिम्मेदारी दिनेश विजान ने तुषार जलोटा को दी है। यह फिल्म अगले साल 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। फिल्म एक लव स्टोरी है, लेकिन इसमें कहानी को जरा अलग अंदाज में कहा जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म ‘परम सुंदरी’ की कहानी दर्शकों के दिलों को छू लेगी।
फिल्म ‘परम सुंदरी’ की एक फ्रेश लव स्टोरी को दिखाया जाएगा। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा परम नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो कि उत्तर भारत से बिलॉन्ग करता है, वहीं जान्हवी कपूर ने सुंदरी नाम की लड़की का रोल किया है, जो दक्षिण भारत से आती है। इन दोनों के बीच कैसे प्यार होता है, यह फिल्म की स्टोरी लाइन है। इस तरह के सब्जेक्ट पर पहले भी फिल्में बनी हैं, लेकिन दिनेश विजान और तुषार जलोटा, इसी कहानी को अलग ढंग से कहने वाले हैं। फिल्म का जो पोस्टर और लुक अभी तक रिलीज हुआ है, उसमें जान्हवी और सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी अच्छे नजर आ रहे हैं, इन दोनों के बीच केमिस्ट्री भी अच्छी दिख रही है।
फिल्म ‘परम सुंदरी’ में केरल को भी दिखाया जाएगा, वहां की सुंदरता को भी फिल्म में दिखाया जाएगा। साथ ही एक हंसाने-रुलाने वाली प्रेम कहानी को भी कहा जाएगा। उम्मीद है कि यह फिल्म भी मैडॉक की बाकी फिल्मों की तरह ही सफल होगी। मैडॉक फिल्म्स ने इस साल ‘स्त्री 2’, ‘मुंजया’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी हिट फिल्में दी हैं, दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।
वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' ने एडवांस बुकिंग कमाए करोड़ों
24 Dec, 2024 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वरुण धवन के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्म बेबी जॉन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब से 24 घंटे से भी कम समय में यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी और हाल ही में यह घोषणा की गई थी कि इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। अब, यह पता चला है कि बेबी जॉन को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जहां तक एडवांस बुकिंग का सवाल है।
रिपोर्ट के अनुसार, बेबी जॉन ने बिना ब्लॉक सीट के 67.86 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने पहले ही दिन पूरे भारत में 21,000 से ज़्यादा टिकटें बेच दी हैं। वरुण धवन के अलावा बेबी जॉन में जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में बॉलीवुड दबंग सलमान खान एक खास कौमियो भी देखने को मिलेगा। कलीस द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर धमाकेदार कलेक्शन का वादा करती है क्योंकि यह क्रिसमस हॉलीडे पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण धवन ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने बेबी जॉन के लिए सभी स्टंट खुद किए हैं। वरुण ने कहा, "इस फिल्म में एक्शन का पैमाना बहुत बड़ा है और मैंने खुद ही लगभग सभी स्टंट किए हैं, जिसमें बॉडी डबल का बहुत कम इस्तेमाल किया गया है। कलीज के साथ काम करना सबसे बेहतरीन चैलेंजिंग रहा। उन्होंने मुझे हर दिन अपनी शारीरिक सीमाओं का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।''
बेबी जॉन ने एडवांस बुकिंग में 67.86 करोड़ रुपये कमाए और वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने एडवांस बुकिंग में दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग की थी। वहीं अब देखने यह है कि आने वाले समय में वरुण की फिल्म बेबी जॉन अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को टक्कर दे पाएगी या नहीं।
वरुण ने बताया कि सबसे ज्यादा मांग वाले एक्शन सींस में से एक में उन्हें छह घंटे से अधिक समय तक उल्टा लटका रहना था। वरुण ने कहा, "यह मेरे लिए कठिन लेकिन सेल्फ सेटिस्फेक्शन भरा सफर रहा है।" निर्देशक कलीज ने बेबी जॉन के लिए आठ एक्शन निर्देशकों को लाने के बारे में भी बताया और कहा, "हम भाग्यशाली थे कि हमें आठ प्रसिद्ध एक्शन निर्देशकों की एक टीम मिली, जिनमें से हर एक ने अलग-अलग और रोमांचकारी लड़ाई के सींस को तैयार किया। भारत और विदेश दोनों जगहों के बेहतरीन एक्शन निर्देशकों के साथ काम करना एक परम सौभाग्य था।"
फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग हुई शुरू
24 Dec, 2024 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'बॉर्डर 2' की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है। सनी देओल एक बार फिर भारतीय सेना के सैनिक के रूप में लौटने के लिए तैयार हैं। साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर उस समय एक बड़ी हिट साबित हुई थी। अब इसके सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। आखिरकार यह इंतजार अब 29 साल बाद पूरा होने जा रहा है।
फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। सनी देओल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और आहान शेट्टी जैसे नए कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे। आज शूटिंग के दौरान फिल्म की टीम ने सेट से एक तस्वीर साझा की, इसमें क्लैपबोर्ड पकड़े हुए एक शख्स का हाथ नजर आ रहा है।
'द बॉर्न आइडेंटिटी' जैसी फिल्म के एक्शन सीन को कोरियोग्राफ कर चुके हॉलीवुड के मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर निक पॉवेल बॉर्डर 2 के युद्ध एक्शन सीन डिजाइन करेंगे। वह 'द मम्मी' (1999) और भारतीय फिल्म 'आरआरआर' (2022) में भी काम कर चुके हैं।
देशभक्ति और साहस के परिपेक्ष्य में बन रही 'बॉर्डर 2' फिल्म में जबर्दस्त एक्शन, रोमांचक ड्रामा और भावनात्मक गहराई दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। निर्माताओं ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फिल्म की रिलीज डेट को भी कंफर्म किया है। यह फिल्म 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।
एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या का हाथ थामे दिखीं ऐश्वर्या राय बच्चन, ऑल ब्लैक लुक में छाईं
23 Dec, 2024 01:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Aishwarya Rai At Airport: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की नई फोटोज और वीडियोज सामने आई हैं. ऐश्वर्या को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वो अपनी बेटी आराध्या के साथ थी. उन्होंने बेटी आराध्या का हाथ थामा हुआ था. एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या ने पैपराजी को न्यू ईयर भी विश किया. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज और फोटोज वायरल हैं.
ऐश्वर्या का ऑल ब्लैक लुक वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या कार से निकलती हैं और एयरपोर्ट के अंदर जाती हैं. वो पैपराजी को ग्रीट करती हैं. इस दौरान ऐश्वर्या को ब्लैक कलर के ट्रैकसूट में देखा गया. उन्होंने ब्लैक और व्हाइट कलर के शूज पहने हुए. एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक कैरी किया. वहीं आराध्या बच्चन को भी ब्लैक कलर की ड्रेस में देखा गया. उन्होंने हेयरबैंड लगाया था और साइड बैग भी कैरी किया था.
बता दें कि हाल ही में आराध्या के स्कूल का एनुअल फंक्शन था. इस एनुअल फंक्शन की फोटोज और वीडियो वायरल हैं. आराध्या ने शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम के साथ क्रिसमस को लेकर परफॉर्मेंस दी थी. आराध्या को रेड कलर की ड्रेस में देखा गया था. ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन इस इवेंट में शामिल हुए थे. ऐश्वर्या अमिताभ बच्चन का ख्याल रखते हुए नजर आई थीं.
ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ की बात करें तो लंबे समय से अभिषेक के साथ अनबन को लेकर खबरों में थीं. दोनों के जल्द तलाक लेने तक को लेकर खबरें आ गई थीं. हालांकि, अभिषेक ने अपनी शादी की अंगूठी दिखाकर इन खबरों को नकार दिया था और कहा था कि मैं अभी भी शादीशुदा हूं. वहीं आराध्या के स्कूल के एनुअल फंक्शन में भी दोनों को साथ देखकर इन खबरों पर विराम लगा.
अमिताभ बच्चन के स्टारडम पर खुलासा, दिग्गज अभिनेत्री ने कही बड़ी बात
23 Dec, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Maushmi Chatterjee On Amitabh Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. अपने करियर के दौरान, उन्होंने जीतेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र सहित कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया. हाल ही में मौसमी ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बारे में बात की. दिग्गज अभिनेत्री ने खुलासा किया कि स्टारडम मिलने के बाद अमिताभ बच्चन के व्यवहार में बदलाव आ गया था.
स्टारडम मिलने के बाद बदल गए अमिताभ बच्चन
बता दें कि आनंदबाजार पत्रिका के साथ बातचीत में मौसमी ने अमिताभ बच्चन के करियर के शुरुआती संघर्षों के बारे में कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी सफलता हासिल करने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी.
उन्होंने कहा, "अमिताभ बच्चन ने बहुत संघर्ष किया और कड़ी मेहनत के बाद बड़े बने. लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी कि वह बेहतरी के लिए बड़े बने. जब आपको इतना कुछ मिलता है, तो आप बहुत अलग व्यवहार करते हैं. आपने दूसरों की मदद करने के बारे में सोचा भी नहीं होगा." उन्होंने कहा, "उनके (अमिताभ के) भाई अजिताभ एक कार की व्यवस्था करते थे जो बच्चन को सेट से ले जाती थी. वह बहुत शांत व्यक्ति थे, अकेले बैठते थे और हेयरड्रेसर के साथ लंच करते थे."
अमिताभ को मौसमी ने बताया समय का पाबंद
मौसमी ने पीकू में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के समय के बारे में भी बात की. उन्होंने उनके अनुशासन और समय की पाबंदी की तरीफ की. उन्होंने कहा, "72 साल (2015 में) की उम्र में भी, अमित एक न्यूकमर की तरह हैं. अगर आप उन्हें सुबह 6 बजे तैयार होने के लिए कहेंगे, तो वह तैयार हो जाएंगे. वह समय के बहुत पाबंद और अनुशासित हैं."
बता दें कि मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में एक साथ नजर आए हैं, जैसे रोटी कपड़ा और मकान, बेनाम, हम कौन हैं?, मंजिल और भी बहुत कुछ.
MTV Hustle 4 का फिनाले हुआ, लश्करी ने जीता खिताब, सियाही बने ओजी हसलर
23 Dec, 2024 12:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
MTV Hustle 4 Winner: हिप-हॉप रियलिटी शो ‘एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप’ का रविवार को फाइनल हुआ. रैपर लश्करी शे के विनर बन गए हैं. रागा रेजर्स की सियाही ने ओजी हसलर का खिताब जीता. फाइनल में धार्मिक, नाम सुजल, सियाही, 99 साइड, विचार और लश्करी के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला. एमसी स्क्वायर और उदय पांधी ने अपनी परफॉर्मेंस से माहौल मजेदार बना दिया.
जीतने के बाद क्या बोले लश्करी
जीत से बेहद खुश लश्करी ने कहा, 'एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप’ जीतना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा चेंजिंग एक्सपीरियंस रहा है. अपने हुनर को निखारने से लेकर फैंस से अपार प्यार और सपोर्ट पाने तक, इस स्टेज ने मुझे मेरे सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए प्रेरित किया है. खासकर रागा सर जिन्होंने मुझे निखारने और बेहतर बनाने में मदद की है. मैं इस जीत को हमेशा संजो कर रखूंगा. ये ट्रॉफी उन सभी की कड़ी मेहनत का सबूत है, जो मैंने इतने सालों में की है.'
इस सीजन में जज के रूप में रफ्तार वापसी भी हुई. बादशाह, राजा कुमारी, किंग और सीजन 1 की विजेता एम ज़ी बेला ने स्पेशल गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया. सीधे मौत, नाज़ी, रियार साब और संबाता जैसी इंडस्ट्री की हस्तियों ने एनर्जी को बढ़ाया, जबकि मेजबान तल्हा सिद्दीकी और जिज़ी ने पूरे समय माहौल को एक्साइटेड बनाए रखा.
ओजी हसलर का खिताब हासिल करने के बारे में बात करते हुए, सियाही ने कहा, 'मैं रॉयल एनफील्ड हंटर एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप की टीम का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे शो में शामिल किया. रागा सर को उनके अमूल्य मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद- मैंने उनसे और पूरी टीम से बहुत कुछ सीखा है. ये एक्सपीरियंस, सीखने, मौज-मस्ती और मेरे सह-हसलर्स के साथ यादों से भरा हुआ है.'
शो में जज की भूमिका निभाने वाले रफ्तार ने कहा, 'ये सीजन पूरी तरह से कच्ची प्रतिभा, जुनून और देसी हिप-हॉप के प्रति प्यार के बारे में रहा है. और लश्करी ने ये सब और उससे भी ज़्यादा दिखाया है. उसकी जर्नी और उसमें कितना विकास हुआ है, ये देखना अद्भुत रहा है. मुझे उस पर बहुत गर्व है.'
वरुण धवन के लिए शॉकिंग घटना: ड्राइवर की मौत ने पूरी तरह बदल दिया था एक्टर का नजरिया
23 Dec, 2024 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Varun Dhawan News: वरुण धवन इन दिनों फिल्म बेबी जॉन को लेकर चर्चा में हैं. वो जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म में वो एक पिता के रोल में हैं. फिल्म को एटली ने बनाया है. वरुण को कपिल शर्मा के शो में भी देखा गया था. अब उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने मुश्किलभरे दौर के बारे में बात की.
जब वरुण धवन के ड्राइवर की हुई मौत
रणवीर अल्लाहबादिया संग बातचीत में वरुण धवन ने एक दर्दभरा पल याद किया. उन्होंने कहा- 'लंबे समय तक में बबल में रह रहा था. 35 से पहले वाला और इसके बाद वाला वरुण धवन अलग अलग है.' आंसू रोकते हुए वरुण ने कहा- 'मैं खुद को आदर्शवादी तरीके से देखता था कि मैं हीरो हूं, लेकिन उस दिन मैं फेल हो गया.'
वरुण ने बताया कि वो अपने ड्राइवर मनोज से बहुत क्लोज थे. उन्होंने कहा, 'मैं मनोज से बहुत क्लोज था. वो सालों तक मेरे ड्राइवर थे. हम जब काम कर रहे थे तो अचानक से उनकी डेथ हो गई. मैंने CPR दिया. हम उन्हें लीलावती हॉस्पिटल लेकर गए. मुझे लगा था कि हम किसी की जान बचा लेंगे. लेकिन उन्होंने मेरी बाहों में दम तोड़ दिया. उनकी ऐसे अचानक से डेथ ने मुझे पूरी तरह बदल दिया.'
वरुण ने बताया कि मनोज की डेथ ने पर्सनली और प्रोफेशनली उन्हें बदल दिया. वरुण ने कहा, 'अगर आप देखें तो मेरा काम भी कम हो गया. मेरी 2 साल बाद फिल्म रिलीज हो रही है. बेबी जॉन 2 साल बाद आ रही है. इसने मुझे बहुत हिट किया था. मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी में आपको आगे बढ़ना होगा. ये हादसे आपको हिला सकते हैं लेकिन आप इससे रुक नहीं सकते हैं. मैंने भगवत गीता, महाभारत और रामायण पढ़ना शुरू किया. मेरे दिमाग में बहुत सवाल थे.'
कोरियोग्राफर मुदस्सर खान बने बेटी के पिता, सोशल मीडिया पर खुशी का ऐलान
23 Dec, 2024 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Choreographer Mudassar Khan Welcome Baby Girl: कोरियोग्राफर मुदस्सर खान और उनकी पत्नी रिया किशनचंदानी के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. दरअसल कपल प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बन गए है. कुछ घंटे पहले ही, 23 दिसंबर, 2024 को मुदस्सर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी अनाउंसमेंट की हैं. दिसंबर इस जोड़े के लिए एक खुशी का महीना है क्योंकि 3 दिसंबर, 2024 को उनकी शादी हुई थी.
मुदस्सर खान बनें बेटी के पिता
कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने बेटी के पिता बनने के बाद 23 दिसंबर, 2024 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर "अल्हम्दुलिल्लाह" कहा और अपने और रिया के परिवारों और दोस्तों को सभी दुआओं और आशीर्वाद के लिए थैंक्यू भी किया. उन्होंने होली फैमिली हॉस्पिटल के डॉक्टर अंजुम और डॉक्टर की टीम को भी शुक्रिया कि. मुदस्सर ने पोस्ट में लिखा, "अल्लाह के ब्लेसिंग और परिवार और दोस्तों की प्रार्थनाओं के साथ, हम मिस्टर और मिसेज खान को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे यहां एक बेटी हुई है. अलहम्दुलिल्लाह. आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया."रिया किशनचंदानी संग
2023 में हुई थी मुदस्सर खान की शादी
3 दिसंबर, 2023 को मुदस्सर ने रिया किशनचंदानी के साथ अपनी शादी की ड्रीमी तस्वीरें पोस्ट की थीं. अपनी शादी ने कपल ने ट्रेडिशनल व्हाइट आउटफिट पहना था. कोरियोग्राफर सफेद शेरवानी में बेहद जंच रहे थे और उनकी बेगम रिया भी व्हाइट शरारा में गजब लग रही थीं. तस्वीरें शेयर करते हुए मुदस्सर ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा था जिसमें लिखा था, "अलहम्दुलिल्लाह, दुनिया के सबसे खूबसूरत इंसान रिया_किशनचंदानी से शादी हुई. हमारे सभी दोस्तों और अपनों के सपोर्ट और प्यार के लिए हम दोनों के परिवारों को थैंक्यू दुआ में याद रखना.."
अनिल कपूर की संपत्ति में बड़ा इज़ाफ़ा, 1 करोड़ रुपये की मासिक आय और दुबई में आलीशान अपार्टमेंट
23 Dec, 2024 12:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Anil Kapoor Net Worth: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर 80 के दशक से काम कर रहे हैं. एक्टर ने 100 से ज्यादा फिल्में की हैं और अभी भी लगातार काम कर रहे हैं. उन्हें फाइटर,एनिमल जैसी फिल्मों में काम किया है. अनिल कपूर ने अपने करियर में करोड़ों की नेटवर्थ बनाई है. वो अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.
कितनी है अनिल कपूर की नेटवर्थ?
अनिल कपूर 4 दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. एक्टर ने प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू कर लिया है. 2002 में उन्होंने फिल्म बधाई हो बधाई में प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया था. अनिल कपूर की नेटवर्थ की बात करें तो पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 134 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स हैं कि अनिल कपूर की सालाना इनकम 12 करोड़ रुपये है. वो 1 करोड़ रुपये महीने का कमाते हैं. इसके अलावा वो एक फिल्म में काम करने का 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
अनिल कपूर ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करते हैं. वो एक ब्रांड एंडोर्समेंट का तकरीबन 55 लाख रुपये चार्ज करते हैं.इसके अलावा मुंबई के जुहू में उनका 30 करोड़ रुपये का बंगला भी है. ये बंगला 3 मंजिल का है. इसमें प्राइवेट एलिवेटर है. उनका एक दुबई में भी टू-बेडरूम अपार्टमेंट है. इसके अलावा उनका अमेरिका में भी लग्जरी अपार्टमेंट है. अमेरिका में अपार्टमेंट उन्होंने बेटे की पढ़ाई की वजह से लिया था.
अनिल कपूर का कार कलेक्शन
अनिल कपूर के कार कलेक्शन पर नजर डालें तो BMW luxury है और इसकी कीमत तकरीबन 1.45 करोड़ रुपये है. लैंबॉर्गिनी गैलार्डो स्पाइडर भी है. उनके पास ऑडी, जगुआर, मर्सिडीज बेंज एस क्लास भी हैं.
अनिल कपूर के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें पिछली बार फिल्म सवी में देखा गया था. अब उनके हाथ में दो फिल्में हैं. वो वॉर 2 और एल्फा में नजर आएंगे.
जल्द शुरु होगी हीरामंडी 2 की शूटिंग
22 Dec, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली जल्द ही हीरामंडी 2 की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं। साल 2024 में वेब सीरीजों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हीरामंडी को लेकर यह समाचार आ रहे हैं।
हालांकि कहा यह जा रहा है कि भंसाली इन दिनों अपनी फिल्म लव एण्ड वॉर को पूरा करने में लगे हैं, उसके बाद ही वह हीरामंडी 2 पर काम शुरू करेंगे। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसकी लोकप्रियता का आलम यह था कि यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक बन गई। एक्ट्रेस संजीदा शेख ने भी इसमें अहम रोल किया था। उन्होंने ‘हीरामंडी’ के अगले पार्ट को लेकर उत्साह दिखाया है।संजीदा ने कहा कि मुझे यकीन है कि ‘हीरामंडी 2’ बड़ी और बेहतर होगी। मुझे नहीं पता कि हम शूटिंग कब शुरू करेंगे, लेकिन जब संजय लीला भंसाली सर की बात आती है, तो यह ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह हो जाता है। मैं कोई शो देखती थी, जहां कुछ कलाकार आते थे और कहते थे कि उन्हें ‘भंसालीफाइड’ कर दिया गया है और मुझे आश्चर्य होता था कि मेरी बारी कब आएगी। अब जब मैं अपनी मीटिंग के लिए जाती हूं तो मेकर्स तारीफ करते हैं कि मैं कितनी अच्छी परफॉर्मर हूं। मुझे काफी अच्छा फील होता है, क्योंकि मेरा मानना है कि मेरा काम खुद बोलना चाहिए।
बता दें जून में रिलीज हुई ‘हीरामंडी’ में संजीदा ने ‘वहीदा’ का किरदार निभाया था। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन सहित कई सितारे नजर आए थे। इस फिल्म को बालीवुड सिनेमा के फैंस हाथोहाथ लिया था, इस फिल्म को बेहतरीन सफलता मिली थी।
अमिताभ ने सराहा पोती आराध्या के प्रदर्शन को
22 Dec, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या बच्चन की स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुति को सराहा है। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर बच्चों की मासूमियत और माता-पिता की उपस्थिति में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की भावना को “बहुत खुशी की बात” बताया।
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां अपने बच्चों का उत्साहवर्धन करने पहुंची थीं। अमिताभ बच्चन ने लिखा, बच्चों की मासूमियत और माता-पिता के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की उनकी इच्छा को देखना बेहद आनंददायक है। जब वे हजारों दर्शकों के बीच प्रदर्शन करते हैं, तो यह अनुभव और भी खास हो जाता है। इस कार्यक्रम में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन और शाहरुख खान के बेटे अबराम खान की संयुक्त प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रही। आराध्या ने लाल और सफेद पोशाक में खूबसूरती से प्रस्तुति दी, जबकि अबराम ने सफेद स्वेटर और लाल मफलर पहनकर लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान अबराम का वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आए, और गौरी खान व सुहाना खान ने उनका प्रदर्शन देखा। वहीं, अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी बेटी की तस्वीरें खींचते हुए दिखे। हालांकि, कार्यक्रम की इस खुशी के बीच बच्चन परिवार से जुड़ी कुछ विवादित खबरें भी चर्चा में रहीं।
पिछले कुछ समय से अभिषेक और ऐश्वर्या के अलगाव की अफवाहें मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या बच्चन परिवार से अलग रह रही हैं। इन अफवाहों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक इस कार्यक्रम में अपनी बेटी का समर्थन करते हुए एकजुट नजर आए। कार्यक्रम में करीना कपूर खान, शाहिद कपूर, करिश्मा कपूर, और करण जौहर जैसी हस्तियां भी अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाने पहुंचीं। अमिताभ बच्चन ने इस कार्यक्रम को बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव बताया और अपनी पोती की प्रस्तुति की तारीफ की।
गिरीश के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही टिप्स इंडस्ट्रीज
22 Dec, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । फिल्म प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी के बेटे और रमेश एस तौरानी के भतीजे गिरीश कुमार ने बॉलीवुड में असफल होने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के बिजनेस में कदम रखा। वह अब अपने पिता और चाचा के नेतृत्व में भारत की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनियों में से एक, टिप्स इंडस्ट्रीज, के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में काम कर रहे हैं।
टिप्स इंडस्ट्रीज, जो म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन में एक प्रमुख नाम है, गिरीश के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर 2024 तक इस कंपनी का अनुमानित मार्केट कैप 10,517 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। यह गिरीश की मेहनत और उनके परिवार के समर्पण का नतीजा है। गिरीश ने टिप्स इंडस्ट्रीज में डिजिटल मीडिया, म्यूजिक प्रोडक्शन और नए प्रोजेक्ट्स को संभालते हुए कंपनी को आधुनिक दौर के हिसाब से विकसित किया है। उनके फैसले और बिजनेस रणनीतियों ने कंपनी को नई दिशा दी है।
गिरीश का फिल्मी सफर हालांकि छोटा रहा, लेकिन रमैया वस्तावैया में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा में गिरीश ने श्रुति हासन के साथ स्क्रीन साझा की। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म लवशुदा एक रोमांटिक कॉमेडी थी, लेकिन यह फिल्म भी ज्यादा दर्शकों को खींचने में असफल रही। गिरीश ने भले ही फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वह आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण बिजनेसमैन के रूप में उभर चुके हैं। टिप्स इंडस्ट्रीज में उनकी भूमिका ने न केवल कंपनी को मुनाफा दिया, बल्कि भारतीय मनोरंजन जगत में उनकी प्रतिष्ठा को भी बढ़ाया।
गिरीश कुमार का यह सफर दिखाता है कि असफलता के बाद भी जीवन में नई राहें बनाई जा सकती हैं। फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद, वह अपनी मेहनत और परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक सफल उद्यमी बन चुके हैं। बता दें कि 2013 की फिल्म रमैया वस्तावैया से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले गिरीश कुमार को कौन भूल सकता है? गिरीश ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि, इसके बाद उनकी अगली फिल्म लवशुदा के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के चलते उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया।