मनोरंजन
सलमान खान ने 'सिकंदर' का टीजर किया रिलीज, फैन्स का इंतजार हुआ खत्म
28 Dec, 2024 04:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Salman Khan: सलमान खान के फैन्स को जिस पल का इंतजार था, आखिरकार वो पल आ ही गया. अपने जन्मदिन के एक दिन बाद 28 दिसंबर को उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज कर दिया है. इससे पहले भाईजान ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें वो सूट-बूट पहने हाथ में भाला लिए दिखे थे. अब इस वीडियो में उनका जबरदस्त लुक दिख रहा है. ये टीजर 1 मिनट 42 सेकेंड का है. इसमें पहले सलमान खान की धांसू एंट्री होती है. बैकग्राउंड में म्यूजिक बजता. उसके बाद सलमान खान सिर्फ एक लाइन बोलकर छा जाते हैं. वो कहते हैं, "सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं. बस मेरे मुड़ने की देर है". उसके बाद उनका स्वैग दिखता है. उसके बाद वो हाथ में राइफल लिए दिखाई देते हैं और दुश्मनों का सफाया करते नजर आते हैं.
मनमोहन सिंह के निधन के कारण हुई रिलीज में देरी
इस टीजर में सलमान की धांसू एंट्री, एक लाइन का डायलॉग और कुछ सेकेंड दुश्मनों से मुकबाला के अलावा और कुछ भी नहीं है. रश्मिका मंदाना और सत्यराज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. हालांकि, टीजर में किसी को जगह नहीं दी गई है. इसमें सिर्फ सलमान खान दिखाई दिए हैं. मेकर्स ने पहले ये टीजर 27 दिसंबर को ही सलमान के बर्थडे पर सुबह 11:07 बजे रिलीज करने का फैसला किया था. हालांकि, 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया. उनके सम्मान में मेकर्स ने टीजर रिलीज पोस्टपोन कर दिया था और ये घोषणा की थी अब ये टीजर 28 दिसंबर को 11:07 बजे रिलीज किया जाएगा. हालांकि, मनमोहन सिंह के अंतिम यात्रा के सम्मान में फिर टीजर रिलीज का टाइम बलकर 4:05 बजे किया गया. और अब भाईजान "सिकंदर" बनकर आ चुके हैं.
वरुण धवन की 'बेबी जॉन' सिर्फ 2 दिन में बजट का इतने प्रतिशत निकाल चुकी है फिल्म
27 Dec, 2024 04:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूरी देश साउथ इंडियन फिल्मों का दीवाना हो चुका है. पुष्पा 2 की फिलहाल बॉक्स ऑफिस में तूफानी मौजूदगी के साथ ये जाहिर है कि दर्शकों को ऐसी फिल्में पसंद आ रही हैं. दर्शकों की इस पसंद को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड ने वैसे ही ट्रीटमेंट वाली फिल्म 'बेबी जॉन' इस क्रिसमस पर रिलीज की है.
वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' थलापति विजय की साल 2016 में आई 'थेरी' से इंस्पायर्ड और कुछ हद तक रीमेक भी कही जा सकती है. फिल्म की रिलीज के पहले कई जानकारों को जितनी उम्मीद थी फिल्म ने करीब-करीब वैसी ही ओपनिंग भी ली है. चलिए अब जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई कर ली है.
वरुण धवन- कीर्ति सुरेश की फिल्म ने पहले दिन 11.25 करोड़ की ओपनिंग ली. फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ चुके हैं. 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 4.50 करोड़ की कमाई कर ली है.
फिल्म का टोटल कलेक्शन 15.75 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
बेबी जॉन को करीब 180 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डालें तो ये कुल बजट का करीब 8% होता है. फिल्म वैसे भी शुक्रवार को न रिलीज होकर उससे 2 दिन पहले रिलीज की गई. मतलब शुक्रवार के बाद वीकेंड शुरू होते ही फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है.
थिएटर्स में अब भी मुफासा और पुष्पा 2 जैसी फिल्में लगी हुई हैं. पुष्पा 2 की 21 वें दिन की कमाई बेबी जॉन की ओपनिंग डे कमाई से ठीकठाक ज्यादा रही है. आज भी पुष्पा 2 ज्यादा दर्शक अपनी ओर खींच रही है. तो जाहिर है कि पुष्पा 2 के जादू के सामने बेबी जॉन थोड़ी कमजोर नजर आ रही है.
वरुण धवन और कीर्ति सुरेश फिल्म में अहम किरदारों को निभाते नजर आए हैं. फिल्म में वामिका गब्बी भी हैं. इसके अलावा, जैकी श्रॉफ नेगेटिव रोल में दिखे हैं. फिल्म को डायरेक्टर कलीस ने डायरेक्ट किया है.
जैकलीन के लिए सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा दिल छूने वाला लेटर, अंगूर का बाग किया गिफ्ट
27 Dec, 2024 04:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ठग सुकेश चंद्रशेखर हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए लेटर लिखा है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सुकेश ने जैकलीन के लिए ये लेटर अपने हाथों से लिखा है. इस लेटर में उन्होंने खुद को जैकलीन का सांता बताया है और उन्हें फ्रांस में एक पूरा अंगूर का बाग गिफ्ट में दिया है. सुकेश का ये लेटर खूब वायरल हो रहा है.
25 दिसंबर की डेट वाला यह लेटर पर सुकेश चंद्रशेखर से लिखा गया है और जैकलीन फर्नांडिस को एड्रेस किया है. नई दिल्ली की मंडोली जेल से लिखे गए लेटर में उन्होंने जैकलीन को अपनी 'बोम्मा' और 'बेबी गर्ल' कहा और उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं.
लेटर की तारीख 25 दिसंबर है. उन्होंने लिखा- 'बेबी गर्ल, तुम्हें मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं. साल का एक और खूबसूरत दिन और हमारा सबसे फेवरेट फेस्टिवल. लेकिन एक दूसरे के बिना. हालांकि हमारी आत्माएं एक-दूसरे से मजबूती से जुड़ी हुई हैं. मैं बिल्कुल महसूस कर सकता हूं कि हम एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं और तुम्हारी खूबसूरत आंखों में देख रहे हैं, और एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहे हैं.'
सुकेश ने आगे लिखा- 'तुमसे दूर होने के बावजूद मैं तुम्हारा सांता क्लॉज बनने से नहीं रुक सकता. मेरे पास इस साल तुम्हारे लिए एक बहुत ही खास तोहफा है, माई लव. आज, मैं तुम्हें शराब की एक बोतल नहीं बल्कि प्यार के देश फ्रांस में एक पूरा अंगूर का बाग गिफ्ट में दे रहा हूं, जिसका तुमने हमेशा सपना देखा था. "मैं तुम्हारा हाथ थामे इस गार्डन में टहलने को बेताब हूं. दुनिया मुझे पागल समझे, पर मैं सच में तुम्हारे प्यार में पागल हूं. मेरे बाहर आने तक इंतज़ार करो, फिर पूरी दुनिया हमें साथ देखेंगे.'
बता दें ये पहली बार नहीं है जब सुकेश ने जैकलीन के लिए कोई लेटर लिखा है. वो पहले भी कई बार जैकलीन के लिए लेटर लिख चुके हैं जो हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.
विजय देवरकोंडा की फिल्म 'वीडी 12' दो भागों में होगी रिलीज
27 Dec, 2024 04:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विजय देवरकोंडा वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसका संभावित नाम 'वीडी 12' है। गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा होगी। प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह के बीच निर्माता नागा वामसी ने फिल्म पर एक बड़ा अपडेट साझा किया। उन्होंने फिल्म की शूटिंग के बारे में बताया। साथ ही कई दिलचस्प बातों का भी खुलासा किया।
हाल ही में उन्होंने बताया कि 'वीडी 12' दो भागों वाली सीरीज होगी और हर भाग की कहानी अलग होगी। इस तरह वे दो अलग-अलग फिल्में बन जाएंगी। फिलहाल वीडी 12 की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। हालांकि, अगर पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू की रिलीज उसी दिन पक्की हो जाती है तो फिल्म की रिलीज 28 मार्च से आगे बढ़ाई जा सकती है।
फिल्म के बारे में आगे बात करते हुए नागा वामसी ने कहा, 'वीडी 12 अपने पैमाने से सभी को चौंका देगी। कई लोगों का मानना है कि यह चुपचाप बनाई जा रही एक छोटी फिल्म है, लेकिन यह ठोस है और बड़े पर्दे पर एक बड़ी ट्रीट होगी।' इस बीच पहले खबर आई थी कि विजय देवरकोंडा को वीडी 12 के लिए एक चुनौतीपूर्ण एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान मामूली चोट लग गई थी। चोट के बावजूद, अभिनेता ने ब्रेक नहीं लेने का फैसला किया और तय समय पर काम करना जारी रखा।
विजय की पिछली कुछ फिल्में उम्मीद के मुकाबले प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने काम से लंबा ब्रेक लिया और अब वे दमदार वापसी करने की तैयार में हैं। ऐसे में वे इस फिल्म पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसके अलावा वीडी 12 की शूटिंग तेजी से आगे बढ़ रही है और पूरी होने के करीब है। पहले खबर आई थी कि अभिनेता सत्यदेव इस फिल्म में शामिल हो गए हैं।
खबर है कि वह इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। दूसरी ओर भाग्यश्री बोरसे मुख्य भूमिका निभा सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सत्यदेव का किरदार नकारात्मक होगा। फिल्म की कहानी का मुख्य आकर्षक कहानी विजय देवरकोंडा और सत्यदेव के बीच के दृश्य होंगे। सत्यदेव ने कोविड-19 के दौरान लगातार हिट फिल्मों के साथ लोकप्रियता प्राप्त की। उनकी नई फिल्म जेबरा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और वर्तमान में ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर स्ट्रीमिंग कर रही है।
फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' 2025 में सिनेमाघरों में होगी री-रिलीज
27 Dec, 2024 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस महीने की शुरुआत में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने 'ये जवानी है दीवानी' के बारे में एक सस्पेंस के साथ शेयर की थी, जिससे प्रशंसक इसके संभावित सीक्वल के बारे में अटकलें लगा रहे थे। हालांकि, री-रिलीज के चलन को देखते हुए रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म 2025 में फिर से सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।
निर्माताओं ने आज फिल्म का पोस्टर साझा कर इसकी री-रिलीज का एलान किया। साथ ही तारीख से भी पर्दा उठाया। पीवीआर आईनॉक्स बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक 'ये जवानी है दीवानी' को 3 जनवरी, 2025 को 46 शहरों के 140 पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में वापस ला रहा है। यह धर्मा प्रोडक्शंस की 'कल हो ना हो' की सफल री-रिलीज के बाद हो रहा है। इसके अलावा, 2024 में, तुम्बाड, वीर जारा और रहना है तेरे दिल में जैसी कई फिल्में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुईं और फिल्म देखने वाले इन फिल्मों का जादू एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ पड़े।
निर्माता करण जौहर ने 'ये जवानी है दीवानी' की री-रिलीज पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'ये जवानी है दीवानी धर्मा प्रोडक्शंस के दिल में एक खास जगह रखती है। फिल्म में बेहतरीन संगीत, शानदार लोकेशन, हमारे कुछ सबसे पसंदीदा कलाकार और एक ऐसी कहानी है, जो सभी पीढ़ियों को प्रभावित करती है। यह नया साल शुरू करने के लिए एकदम सही फिल्म है। यह फिल्म आपको जीवन के बारे में एक गर्मजोशी भरा, सुखद एहसास देती है। हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि जेन जेड इसे बड़े पर्दे पर वयस्कों के रूप में देखने के बारे में कैसा महसूस करता है, जबकि मिलेनियल्स इसमें शामिल होते हैं, साथ गाते हैं और अभिनेताओं से पहले सभी संवाद दोहराते हैं।'
फिल्म के दोबारा रिलीज होने पर निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा, 'यह फिल्म मेरे दूसरे बच्चे की तरह है, मेरे दिल और आत्मा का हिस्सा है। एक दशक से भी ज्यादा समय बाद, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इसे बनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक था। हमने जो हासिल किया, वह मेरे लिए गर्व की बात है।'
'ये जवानी है दीवानी' एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि केकलां और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। अपनी कहानी और कलाकारों के अभिनय के अलावा, यह फिल्म अपने चार्टबस्टर गानों जैसे बदतमीज दिल, बलम पिचकारी और दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड के लिए लोकप्रिय है। पिछले कुछ सालों में, इस फिल्म ने एक कल्ट स्टेटस हासिल कर लिया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह दोबारा रिलीज होने पर सफल साबित होती है।
गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में की खुलकर बात, कहा....
27 Dec, 2024 03:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोविंदा और सुनीता की शादी को 40 साल हो चुके हैं। दोनों खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। जिस टाइम पर गोविंदा की शादी हुई थी उस समय उनकी फीमेल फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा थी। लोग उनके लिए दीवाने हुए फिरते थे। लेकिन उनका दिल सिर्फ सुनीता के लिए धड़का।
अब एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि इतने सालों बाद भी उनकी जिंदगी में कुछ नहीं बदला। उन्होंने कहा कि वो एक्टर से अबे करके बात करती हैं। इस इंटरव्यू में सुनीता ने ऐसी कई सारी बातें बताई हैं जिनके बारे में कोई नहीं जानता है।
इंटरव्यू में सुनीता ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कई चौंकाने वाले और मजेदार किस्से शेयर किए। इस दौरान उनकी बेटी टीना भी उनके साथ मौजूद थीं। सुनीता से सवाल किया गया कि क्या कभी गोविंदा का फीमेल को-स्टार्स के साथ काम करने पर उन्हें कोई दिक्कत महसूस हुई? इस पर सुनीता ने कहा कि उनका और गोविंदा का रिश्ता एक टिपिकल 'पति-पत्नी' जैसा नहीं है। उन्हें आज भी नहीं लगता कि वो पति-पत्नी हैं।
सुनीता ने आगे कहा- 'हमारे बीच हंसी-मजाक होता है। गाली-गलौच चलती रहती है। मैं कहती हूं कि मुझे आज तक विश्वास नहीं तू मेरा पति है।' सुनीता ने कहा कि वो काफी ज्यादा मॉडर्न थीं और मिनी स्कर्ट वगैरह पहनती थीं। शादी के बाद उन्होंने अपने अंदर कई सारे बदलाव किए।
सुनीता ने अपने शुरुआती दिनों का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि शादी के बाद मैंने मिनीस्कर्ट्स छोड़कर साड़ी पहनना शुरू किया क्योंकि गोविंदा की मां को ये पसंद नहीं था। गोविंदा ने उनसे कहा था कि मेरी मां को ये जमेगा नहीं। इस पर सुनीता ने कहा - 'ठीक है साड़ी पहन लेते हैं, क्या फर्क पड़ेगा। आखिरकार मुझे उन्हें पटाना था।'
बता दें कि गोविंदा की पत्नी सुनीता ने खुद को फिल्मों से दूर रखकर घर संभालने में अपना जीवन बिताया। उन्होंने एक बार बताया था कि उन्हें फिल्मों के ऑफर मिले थे, लेकिन वह शूटिंग और मेकअप ये सब नहीं झेल सकतीं इसलिए इससे दूर रहने का ही फैसला लिया। कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 21वें दिन फिर रचा इतिहास, अब 11सौ करोड़ के हुई पार
26 Dec, 2024 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म ने अपनी शानदार कमाई से साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का बॉक्स ऑफिस हिला डाला है और बड़े-बड़े एक्टर की फिल्मों के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया है. फिल्म को रिलीज हुए अब लगभग तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं लेकिन ये ‘पुष्पाराज’ झुकने को तैयार नहीं है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 21वें दिन कितना कारोबार किया है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ की वाइल्ड फायर ने कहर बरपा दिया है. इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा शानदार परफॉर्म किया है और मेकर्स के वारे न्यारे कर दिए हैं. फिल्म को यूं तो क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिला था लेकिन दर्शकों से इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला कि रिलीज के पहले दिन से लेकर आज तक बस ये नए बेंचमार्क सेट करती जा रही है. यहां तक कि ये देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है फिर भी इसकी रफ्तार में कमी नहीं आ रही है.
दिलचस्प बात ये है कि सिनेमाघरों में वरुण धवन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘बेबी जॉन’ भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ का सिंहासन नहीं हिला पाई है. उल्टा ‘बेबी जॉन’ के आते ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई में जबरदस्त तेजी देखी गई. इसी के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 21वें दिन फिर इतिहास रच दिया है.
इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने 16वें दिन 14.3 करोड़, 17वें दिन 24.75 करोड़, 18वें दिन 32.95 करोड़, 19वें दिन 13 करोड़ और 20वें दिन 14.5 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 21वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 21वें दिन 19.75 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 21 दिनों मं 1109.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
इसमें फिल्म ने 21 दिनों में तेलुगु में 316.3 करोड़, हिंदी में 716.65 करोड़, तमिल में 55.35 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 7.48 करोड़ रुपये और मलयालम में 14.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 21वें दिन फिर इतिहास रच दिया है. इस फिल्म ने इंडियन सिनेमा में 11 सौ करोड़ के क्लब की शुरुआत कर दी है. हैरानी की बात ये है कि बुधवार को नई रिलीज बेबी जॉन पर भी ये 21 दिन पुरानी फिल्म भारी पड़ी है. फिलहाल ‘पुष्पा 2: द रूल’ जिस रफ्तार से कमाई कर रही उससे अभी इसका रूकना मुश्किल लग रहा है वैसे भी अब क्रिसमस और फिर न्ए साल की छुट्टी का फिल्म को जबरदस्त फायदा होने वाला है. ऐसे में फिल्म 1200 करोड़ क्या इससे भी ज्यादा कमाई कर सकती है. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर हैं.
अर्जुन कपूर का अलर्ट, धोखाधड़ी करने वाले शख्स से बचने के लिए फैंस को दी चेतावनी
26 Dec, 2024 03:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को एक ऑनलाइन घोटाले के बारे में चेतावनी दी, जिसमें कोई व्यक्ति उनका मैनेजर बनकर काम कर रहा है और लोगों के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा है। उन्होंने पोस्ट साझा कर अपने प्रशंसकों को इस तरह की ऑनलाइन घोटाले से सवधान रहने के लिए कहा।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स को एक फर्जी अकाउंट के बारे में आगाह किया, जो लोगों तक पहुंच रहा था। वह लोगों से अर्जुन कपूर से मिलाने का दावा कर रहा था। यह स्कैमर बेखबर प्रशंसकों को निशाना बना रहा था। अभिनेता के नाम का इस्तेमाल कर लोगों के बीच विश्वास बनाने और लोगों को व्यक्तिगत जानकारी साझा करने या लिंक पर क्लिक करने के लिए बरगला रहा था।
अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, 'यह मेरे संज्ञान में आया है कि एक रैंडम अकाउंट मेरे मैनेजर होने का दावा करते हुए लोगों से संपर्क कर रहा है और मुझसे मिलने का ऑफर दे रहा है। कृपया जान लें कि ये संदेश वैध नहीं हैं, और मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है। मैं कभी नहीं चाहूंगा कि कोई भी ऐसे माध्यमों से लिंक पर क्लिक करें या व्यक्तिगत विवरण साझा करें। कृपया इन घोटालों के झांसे में न आएं-सुरक्षित और सतर्क रहें। यदि आपको ऐसे संदेश मिलते हैं तो कृपया तुरंत अकाउंट की रिपोर्ट करें। सुरक्षित और आनंदमय क्रिसमस मनाएं।'
अर्जुन ने वरुण धवन को दी शुभकामनाएं
इस बीच, बीते दिन अर्जुन कपूर ने 'बेबी जॉन' की टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं। अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अर्जुन ने वरुण धवन अभिनीत फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'पूरी टीम को भारी सफलता की शुभकामनाएं।' वहीं अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में रावण के आधुनिक संस्करण 'डेंजर लंका' की भूमिका निभाते नजर आए थे। इस फिल्म में अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और करीना कपूर खान जैसे कलाकार भी हैं।
श्रुति हासन ने किया खुलासा, शादी न करने की बताई वजह
26 Dec, 2024 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रुति हासन अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनसे शादी को लेकर हमेशा सवाल पूछे जाते हैं। अब अभिनेत्री ने आखिरकार इन सवालों का जवाब दे दिया है। उन्होंने हाल ही में यह साफ किया कि वह शादी के बजाय रिलेशनशिप में रहना पसंद करती हैं। बातचीत करते हुए जब श्रुति से उनके शादी न करने के बयान के बारे में पूछा गया तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने अपनी स्थिति को फिर से स्पष्ट किया। श्रुति ने कहा, "मुझे नहीं पता। मुझे रिलेशनशिप बहुत पसंद हैं और मुझे रोमांस भी पसंद है। मैं रिश्ते में रहना पसंद करती हूं, लेकिन किसी से इतना ज्यादा जुड़ना मुझे थोड़ा डराता है।"
श्रुति ने यह भी कहा कि उनका शादी के प्रति यह दृष्टिकोण उनके व्यक्तिगत विश्वासों पर आधारित है, न कि किसी अतीत के अनुभवों पर। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों के सफल विवाह देखे हैं, लेकिन इन सकारात्मक उदाहरणों के बावजूद उनका नजरिया नहीं बदला।
यह पहली बार नहीं है जब श्रुति ने शादी पर बात की है। एक बार इंस्टाग्राम पर एक प्रशंसक ने उनसे शादी के प्लान के बारे में पूछा तो उन्होंने मजाक में जवाब देते हुए का था, "यह सवाल पूछना बंद करें।"
इन फिल्मों में दिखेंगी श्रुति हासन
श्रुति ने कुछ समय पहले ही अपने बॉयफ्रेंड संतानु हजारिका से अपना रिश्ता समाप्त किया था। ऐसा कहा जाता था कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रुति जल्द ही 'कुली' फिल्म में रजनीकांत के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म लोकेश कनगराज निर्देशित कर रहे हैं। इसमें नागार्जुन अक्किनेनी, उपेन्द्र राव, सौबिन शाहिर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा उनके पास बहुप्रतीक्षित 'सालार: पार्ट 2 शौर्यंगा पर्वम' भी है, जिसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिका में हैं।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने घर पर मनाया क्रिसमस, ट्री में लिखा 'दुआ' का भी नाम
26 Dec, 2024 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड की चर्चित हस्तियों में से एक हैं। दीपिका और रणवीर ने अपने घर पर क्रिसमस सेलिब्रेशन किया, इस सेलिब्रेशन की झलक अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका ने तस्वीर साझा की है, इसमें क्रिसमस ट्री पर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और दुआ के नाम के बॉल्स लगे हैं। ये बॉल्स लाल और काले रिबन से बंधे हुए नजर आ रहे हैं। इसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और दुआ लिखा हुआ नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि ये बबल खुशी, रोशनी को दर्शाते हैं। उन्होंने लिखा, "मेरा दिल भरा हुआ है," कुछ लाल दिल और बुरी नजर वाले इमोजी के साथ। अभिनेत्री ने पोस्ट में अपने पति रणवीर सिंह को टैग किया। रणवीर सिंह ने भी इन तस्वीरों को पसंद किया है और हार्ट इमोजी साझा किया है।
इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट किया कि किसी ने सोचा था कभी कि दीपिका और रणवीर के साथ क्रिसमस ट्री पर उनकी बेटी का भी नाम दिखा। एक अन्य फैन ने लिखा, आपके लिए क्रिसमस काफी खास है, दीपिका अपने परिवार के साथ खुशियां मनाएं। भगवान आपको खास तोहफा दिया है।
मुंबई के घर पर पैपराजी को मिलाया
खबरों की मानें तो 23 दिसंबर को कपल ने पैपराजी को अपने प्रभादेवी, मुंबई स्थित आवास पर बुलाया और अपनी बेटी दुआ का चेहरा दिखाया। पैपराजी से दुआ को मिलाने के बाद इसकी अटकलें तेज हो गई हैं कि यह कपल जल्द ही बेटी का चेहरा सार्वजनिक रूप से भी अपने फैंस को दिखा सकता है।
जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' जापान में रिलीज होने के लिए तैयार, इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
26 Dec, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की पैन इंडिया फिल्म 'देवरा पार्ट वन' 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे फैंस ने खूब पसंद भी किया। फिल्म में जूनियर एनटीआर की दोहरी भूमिकाएं हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने उम्मीद के मुकाबले प्रदर्शन नहीं किया। वहीं, इस बीच अब 'देवरा' से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। अब यह फिल्म जापान में भी दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार है।
इस दिन जापान में रिलीज होगी फिल्म
'देवरा' के निर्माताओं ने फिल्म को जापान में रिलीज करने का एलान किया। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का जापानी पोस्टर साझा करते हुए इसकी रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठाया। निर्माताओं ने एलान किया है कि यह फिल्म 28 मार्च 2025 को जापान में एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है।
फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग
निर्माताओं ने इसकी टिकट बिक्री के बारे में जानकारी दी है। रिलीज का प्रबंधन ट्विन द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने प्रभास की कल्कि 2898 एडी का प्रबंधन किया था। अब 'देवरा' के टिकटों की बिक्री 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी। वहीं, अब देखना यह होगा कि जापान में फिल्म को दर्शकों से कैसे प्रतिक्रिया मिलती है।
'देवरा' के कलाकार
'देवरा' जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म भी थी। फिल्म में जान्हवी कपूर, सैफ अली खान के साथ राम्या कृष्णा, प्रकाश राज, श्रीकांत, श्रुति मराटे, नारायण, शाइन टॉम चाको, कलैयारासन, अभिमायु सिंह जैसे अन्य कलाकार भी थे। 'देवरा' का निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया गया था। संगीत रचना अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा की गई थी।
अल्लू अर्जुन के पिता ने Pushpa 2 भगदड़ में घायल बच्चे से मुलाकात की, मदद का किया ऐलान
25 Dec, 2024 06:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Pushpa 2 Stampede Case: पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और बच्चे की हालत नाजुक थी. बच्चा लंबे समय से अस्पताल में भर्ती था. बच्चे की हालत में अब सुधार है और अब उसके परिवार ने भी चैन की सांस ली है. बच्चे को होश आने के बाद अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने उससे मुलाकात की.
'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो के दौरान संध्या थिएटर की घटना में घायल बच्चे से मिलने के बाद, फिल्म निर्माता और अभिनेता अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने कहा, 'डॉक्टरों से बात करने के बाद, हम यह जानकर बहुत खुश हैं कि लड़का ठीक हो रहा है.'
2 करोड़ की मदद की
अल्लू अर्जुन के पिता ने आगे कहा- बच्चे और उसके परिवार का सपोर्ट करने के लिए, हमने 2 करोड़ रुपये की राशि देने का फैसला किया है. एक करोड़ रुपये अल्लू अर्जुन ने दिए हैं और 50 लाख रुपये प्रोड्यूसर्स और 50 लाख डायरेक्टर ने दिए हैं. यह राशि तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू को सौंपी जा रही है.
तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू ने कहा- आज तक, बच्चे की हालत में सुधार देखा गया है. अल्लू अर्जुन, पुष्पा के निर्माता और सुकुमार द्वारा दिए गए 2 करोड़ का उपयोग बच्चे और परिवार के लाभ के लिए किया जाएगा. कल, फिल्म इंडस्ट्री के सदस्य मुख्यमंत्री (सीएम) से मिलने की योजना बना रहे हैं. निर्माताओं और अभिनेताओं के व्यक्तिगत रूप से सीएम से मिलने की संभावना है. दिल राजू ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें सीएम द्वारा फिल्म इंडस्ट्री और सरकार के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करने का काम सौंपा गया है.
बता दें पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वर्ल्डवाइड ये फिल्म 1600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.
वरुण धवन ने श्रद्धा कपूर को कॉलेज में किया था रिजेक्ट, खुलासा किया अफसोस का कारण
25 Dec, 2024 06:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Varun Dhawan-Shraddha Kapoor: वरुण धवन और श्रद्धा कपूर दोनों ही बॉलीवुड फैमिली से हैं. इतना ही नहीं ये दोनों 8 साल की उम्र से दोस्त हैं. श्रद्धा को वरुण धवन पर बचपन में क्रश था और उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी फीलिंग्स के बारे में एक्टर को बताय भी था. हालांकि यंग वरुण ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था जिसके बाद श्रद्धा ने उन्हें पीटा भी था. हाल ही में अपने बचपन की यादों के बारे में वरुण धवन ने बातचीत की है.
वरुण धवन ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में अपने बचपन की यादों को ताजा किया. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जब पहली बार उन्होंने नताशा को सिक्स्थ क्लास में देखा था तो कनेक्शन फील किया था.
श्रद्धा को आज भी याद है रिजेक्शन
वरुण धवन ने कहा- श्रद्धा की दसवीं बर्थडे की पार्टी थी. उसने मुझे अपने बर्थडे पर इनवाइट किया था और उसने फ्रॉक पहनी हुई थी. उस समय, वहां लगभग चार लड़के थे जो श्रद्धा को पसंद करते थे. यह एक बर्थडे की पार्टी थी, इसलिए हम सभी जंपिंग बैग में खेल रहे थे. अचानक, मुझे इन लड़कों से घिर गया, जिन्होंने मुझसे पूछा, 'तुम्हें श्रद्धा क्यों पसंद नहीं है?'
वरुण ने आगे कहा- मैंने उनसे कहा, 'मुझे डांस कॉम्पिटिशन में दिलचस्पी है. वो बोले, 'नहीं, नहीं, तुम्हें उसे पसंद करना होगा.' मैं मज़ाक नहीं कर रहा हूं. ये वे लड़के थे जो उसे पसंद करते थे. उन्होंने मुझसे लड़ना शुरू कर दिया. मेरी पिटाई की गई. उसने उन्हें मुझे पीटने के लिए कहा क्योंकि मैं उसका प्रपोजल अक्सेप्ट नहीं कर रहा था. लेकिन, मैंने भी उनकी पिटाई की. यह बहुत ही फिल्मी सीन था और फिर मैं डांस कॉम्पिटिशन में भाग लेने गया और उसे जीत भी गया. वह थर्ड आई थी.
बता दें श्रद्धा कपूर और वरुण धवन साथ में एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर 3 में काम कर चुके हैं.
वरुण धवन के पिछले पांच सालों में सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है फिल्म 'बेबी जॉन'
25 Dec, 2024 04:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पर्दे पर आ गई है. फिल्म 25 दिसंबर को, क्रिसमस के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई है. बेबी जॉन को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करेगी.
रिपोर्ट की मानें तो वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन ने एडवांस बुकिंग में 1 लाख 26 हजार से ज्यादा टिकट बेच लिए थे. फिल्म ने पहले दिन के लिए एजवांस बुकिंग में कुल 3.52 करोड़ रुपए कमाए थे और ब्लॉक सीट्स के साथ ये कलेक्शन 5.09 करोड़ रुपए हो गया था. वहीं अब पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ रहे हैं.
फिल्मीबीट की मानें तो बेबी जॉन 11 से 13 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है. इस कलेक्शन के साथ ये फिल्म वरुण धवन के पिछले पांच सालों में सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है. इससे पहले साल 2019 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म कलंक ने 21.60 करोड़ के शानदार ओपनिंग की थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद स्ट्रीट डांसर 3डी ने 9.50 करोड़, जुग जुग जियो ने 9.28 करोड़ और भेड़िया ने 7.48 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी.
अर्जुन कपूर के 'सिंगल' होने के ऐलान पर मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा.....
25 Dec, 2024 04:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर कभी बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक थे. हालांकि इस जोड़ी को रिलेशनशिप में रहने के दौरान उम्र के अंतर के कारण काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. इन सबके बीच मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का साल 2024 में ब्रेकअप हो गया. हाल ही में अर्जुन कपूर ने एक पब्लिक इवेंट में भी कंफर्म किया था कि वह अब सिंगल हैं. वहीं अब मलाइका ने अर्जुन कपूर के इस ‘सिंगल’ होने के कमेंट पर चुप्पी तोड़ी है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के सिंगल होने के पब्लिकली किए गए ऐलान पर रिएक्शन दिया. उन्होंने अपने जीवन के कुछ पहलुओं को प्राइवेट रखने की इच्छा जताते हुए कहा, "मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने के लिए कभी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म को चुनना पसंद नहीं करूंगी। इसलिए, अर्जुन ने जो भी कहा है वह पूरी तरह से उनकी अपनी समझ विशेषाधिकार है. "
पिछले साल कई चुनौतियों को स्वीकार करते हुए, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सभी के लिए आगे बढ़ने और नए साल को अपनाने का समय है, जो उनके जीवन में एक नई शुरुआत का संकेत है.
बता दें कि अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान मुंबई में एक दिवाली इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान जैसे ही भीड़ ने मलाइका का नाम लेना शुरू किया तो अर्जुन ने पहली बार अपने ब्रेकअप के बारे में बात की. मुस्कुराते हुए उन्होंने शांति से जवाब देते हुए कहा, "नहीं अब मैं सिंगल हूं, रिलैक्स करो."
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें को मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में माझा येक नंबर गाने में अपने स्पेशल अपीयरेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं अर्जुन कपूर ने सिंघम अगेन में अपने दमदार अभिनय से तहलका मचा दिया. अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था.