मनोरंजन
कृति सेनन ने प्रमोशन की कठिनाइयों पर बोला- फिल्म 'भेड़िया' के समय रोने लगी थी.....
30 Dec, 2024 04:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कृति सेनन बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में बैक-टू-बैक फिल्मों का प्रमोट करते समय स्टार्स को होने वाली परेशानी को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के दौरान खूब रोई थीं.
दरअसल कृति ने हाल ही में पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि वह अपनी फिल्म भेड़िया का प्रचार करते समय बेहोश हो गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी दो या तीन अन्य फिल्में थीं जो उसी साल आई थीं, और वह पहले ही उनके लिए प्रमोशन कर चुकी थीं.
एक्ट्रेस ने कहा, "प्रमोशन बहुत थका देने वाला हो सकता है. जब मैं भेड़िया का प्रमोशन कर रही थी तो मैं लगभग टूट सा गई थी. उस साल मेरी दो या तीन अन्य फिल्में रिलीज हुई थीं, इसलिए मैं पहले ही दो या तीन बार प्रमोशन कर चुकी थी. भेड़िया का प्रचार करते समय, हम अलग-अलग जगहों पर ट्रैवल कर रहे थे हमने रात में एक चार्टर भी लिया, शहरों को जंप करते हुए, रात को सोते हुए, दूसरे शहर में जाते हुए, इंटरव्यू करते हुए, और काश मैं अपने आंसर टेप रिकॉर्डर पर रख पाती जैसे, डायल करें इस सवाल के लिए 1 और दूसरे के लिए 2. एंड कर वरु और मैंने एक-दूसरे के आंसर याद कर लिए थे."
कृति ने आगे खुलासा किया, "प्रमोशन के आखिरी दिन, मुझे एक रियलिटी शो में मौजूद होना था. मैं अपनी वैनिटी वैन में तैयार हो रही थी, और कुछ बातचीत के दौरान, मैं रोने लगी. मैंने कहा, 'मैं बहुत थक गई हूं, मैं ऐसा नहीं कर सकती, मैं एग्जॉस्ट हो गई हूं. मेरे आसपास के सभी लोग हैरान हो गए थे. ये आपकी मेंटल हेल्थ को इफेक्ट करते है. ''
कृति सेनन ने आगे बताया कि उन्हें अभिनय करना पसंद है और उनके काम का वह हिस्सा उन्हें कभी भी भारी नहीं लगता. हालांकि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक्स्ट्रा प्रेशर अक्सर एक्टर्स के लिए चीज़ों को बिजी बना देता है. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उनके अंदर विद्रोही रवैया था. इसे लेकर कृति ने कहा, "कभी-कभी, मैं विद्रोही हो जाती हूं. जैसे, मैं किसी अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने से इंकार कर दूंगी. एक बार, मैंने अपने स्टाइलिस्ट से कहा कि मैं फोटोशूट के लिए नहीं जाऊंगी, और उसने कहा कि अगर मैं ऐसा नहीं करूंगी तो मुझे आउटफिट खरीदनी होगी." तो, मैंने इसे खरीद लिया. बाद में जाकर फटका लगा मुझे.''
फिल्म 'पुष्पा 2' की आवाज बनने पर श्रेयस तलपदे ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा....
30 Dec, 2024 04:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता श्रेयस तलपदे अपनी बहुमुखी प्रतिभा के अलावा अपनी आवाज को लेकर भी जाने जाते हैं। अभिनेता इन दिनों पुष्पा 2 में अपनी आवाज को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। हर कोई उनकी जमकर तारीफ भी कर रहा है। अब हाल ही में, अभिनेता ने फैंस से मिल रहे प्यार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह आभारी हैं कि उनकी आवाज को इतने सारे लोग पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने और क्या कहा है।
हाल ही में, फ्री प्रेस के साथ एक साक्षात्कार में श्रेयस से पूछा गया कि पुष्पा 1 की सफलता के बाद आपने पुष्पा 2 के लिए कैसे तैयारी की। इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, 'मैंने सबसे पहले फिल्म देखने से अपनी शुरुआत की थी। डबिंग करने के कुछ दिनों पहले से ही मैंने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। इसके साथ ही मैं गाने की प्रैक्टिस भी कर रहा था।'
अभिनेता ने आगे कहा कि मैं बस यह समझने की कोशिश कर रहा था कि अभिनेता उस सीन को करते वक्त कैसा महसूस कर रहा होगा। मैंने अपनी आवाज में भी ढालने की कोशिश की थी। इसके अलावा आगे जब अभिनेता से पूछा गया कि पुष्पा 2 में काम करने का अनुभव कैसा रहा। इस पर अभिनेता ने कहा कि दर्शकों का प्यार देख काफी अच्छा लग रहा है। मुझे काम करने अब संतुष्टि मिल रही है और कही न कही लग रहा है कि मेरा काम पूरी तरह से सफल हो गया है।
यही नहीं, इंटरव्यू में अभिनेता से यह पूछा गया कि जब आपने सबसे पहले अपनी डबिंग पर प्रतिक्रिया सुनी तो आपका क्या रिएक्शन था। इस पर अभिनेता ने कहा कि पहले भाग के बाद लोगों ने जो प्यार और संदेश दिए, वे बहुत ज्यादा थे। एक अभिनेता के तौर पर, आप मेहनत करते हैं, लेकिन आपको कभी नहीं पता होता कि यह दर्शकों से कैसे जुड़ेगा। जब ऐसा होता है, खास तौर पर इतने खूबसूरत तरीके से, तो यह इस बात की पुष्टि करता है कि मैं इस पेशे में क्यों हूं।
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है फिल्म
बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
25 साल बाद फिल्म 'कहो ना प्यार है' सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देने के लिए हे तैयार
30 Dec, 2024 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड इंडस्ट्री के ग्रीक गॉड यानी ऋतिक रोशन अगले साल 10 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। वहीं, इस खास अवसर पर अभिनेता के प्रशंसकों को बड़ा उपहार मिलने वाला है। अभिनेता की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' 25 साल बाद सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देने जा रही है। इसके साथ ही वह इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लेंगे। इस तरह सुपरस्टार के बर्थडे पर डबल सेलिब्रेशन होने जा रहा है।
फिल्म 'कहो ना प्यार है' साल 2000 में 14 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने किया था। फिल्म के निर्माता-निर्देशक, राकेश रोशन ने एक नए सिनेमाई अनुभव के लिए 'कहो ना प्यार है' के प्रिंट को फिर से तैयार किया है। राकेश ने हाल ही में अपनी दूसरी कल्ट फिल्म 'करण अर्जुन' (1995) को फिर से रिलीज किया है, और एक बार फिर उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ने का फैसला किया है।
दो दशक पुरानी होने के बावजूद 'कहो ना प्यार है' अपनी मनोरंजक कहानी और चार्ट-बस्टिंग म्यूजिक के लिए प्रसंशकों के बीच पॉपुलर है। इस फिल्म ने रोशन को स्टारडम प्रदान किया और उन्हें लोगों के दिलों में भी जगह दिलाई। री-रिलीज उन युवा प्रशंसकों को इसे बड़े पर्दे पर देखने का मौका देगी जो फिल्म के पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज होने के समय बहुत छोटे थे या पैदा नहीं हुए थे।
कब आएगा ट्रेलर?
'कहो ना प्यार है' का री-रिलीज ट्रेलर कथित तौर पर पिछले शुक्रवार (27 दिसंबर) से सिनेमाघरों में चल रहा है। इसके जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में डिजिटल रूप से उपलब्ध होने की उम्मीद है। इस फिल्म से अमीषा पटेल ने भी डेब्यू किया था और इसमें अनुपम खेर, सतीश शाह, फरीदा जलाल, दलीप ताहिल, मोहनीश बहल, आशीष विद्यार्थी और तनाज ईरानी जैसे कलाकार हैं।
आज की यंग जेनरेशन हमसे कहीं ज्यादा स्मार्ट, कुशलता से करती है काम
29 Dec, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। अभिनेता और लेखक अतुल कुलकर्णी अपनी अदाकारी और मजबूत स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए जाने जाते हैं, वह ‘बंदिश बैंडिट्स’ के सीजन-2 में नजर अपनी अदाकारी दिखा रहे हैं। सीरीज में उनके साथ ऋत्विक भौमिक, तमन्ना शर्मा, यशस्विनी दयामा और रोहन गुरबक्सानी जैसे कलाकार भी काम कर रहे हैं।
अतुल ने एक साक्षात्कार में नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ काम करने के अनुभव साझा किए और उनकी तारीफ भी की। उन्होंने बताया कि कैसे यंग एक्टर्स का आत्मविश्वास और तेज़ सोच आज के समय में इंडस्ट्री के लिए वरदान साबित हो रही है। अतुल ने कहा कि आज की यंग जेनरेशन हमसे कहीं ज्यादा स्मार्ट है। वे काम को जल्दी और कुशलता से कर लेते हैं, जो हमें पहले मुश्किल लगता था। हमारी जेनरेशन में एक इंफीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स था लेकिन यंग जेनरेशन में जो इक्वलिटी कॉम्प्लेक्स है, वो उन्हें खास बनाता है। वे अपनी सोच और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
अतुल ने ‘बंदिश बैंडिट्स’ के पहले सीजन के अनुभव के बारे में बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते सीजन-1 को ठीक से प्रमोट नहीं कर सकते थे, लेकिन अब सीजन-2 के प्रमोशन में काफी दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया मुझे बहुत पसंद है। यह दर्शकों को हमारी मेहनत और तैयारी के बारे में बताने का मौका देती है। अतुल ने स्वीकार किया कि नई पीढ़ी से सीखने की जरूरत है। उन्होंने उनका आत्मविश्वास और काम करने का तरीका प्रेरणादायक है।
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि सच कहूं, मैं खुद को भी सलाह नहीं देता। यंग एक्टर्स के साथ काम करते हुए मैं ज्यादा सीखता हूं, लेकिन सेट पर ऋत्विक बहुत सलाह देता है, और उसकी सलाह सुन-सुनकर मैं थक चुका हूं। ‘बंदिश बैंडिट्स’ का सीजन-1 अपनी कहानी और म्यूजिक के लिए काफी सराहा गया था। सीजन-2 के साथ, दर्शकों को नए ट्विस्ट, दमदार परफॉर्मेंस और म्यूजिकल ट्रीट का इंतजार है। अतुल कुलकर्णी और यंग कास्ट के बीच की केमिस्ट्री इस सीजन को और खास बना सकती है।
शादी के साल भर बाद ही मां बन गई थी गोविंदा की पत्नी
29 Dec, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बालीवुड एक्टर गोविंदा ने जब शादी रचाई थी, तब उनकी पत्नी सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं। 19 साल की उम्र में सुनीता मां बन गई थीं और बेटी टीना को जन्म दिया था। यह खुलासा करते हुए सुनीता ने बताया कि जब उनकी बेटी टीना का जन्म हुआ था, तब वह खुद भी बच्ची ही थीं।
टीना ने बताया कि उनके नाना शादी के खिलाफ थे और इसलिए उन्होंने शादी में हिस्सा नहीं लिया था। एक ताजा इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि शादी से पहले वह एक छोटे परिवार में रहती थीं, लेकिन जब उन्होंने गोविंदा से शादी की तो वह उनके जॉइंट फैमिला का हिस्सा बन गईं। उन्होंने कहा, ‘जब मेरी शादी गोविंदा से हुई तो उनका परिवार बहुत बड़ा था। मेरी शादी तब हुई जब मैं सिर्फ 18 साल की थी। जब टीना का जन्म हुआ, तब मैं 19 साल की थी। उस वक्त मैं खुद भी एक बच्ची ही थी।’सुनीता ने यह भी बताया कि गोविंदा ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी मां हीं घर की मुखिया रहेंगी, जब तक वह जीवित हैं। घर में उनकी मां की चलेगी।
उन्होंने कहा, ‘उस समय मैं अपने पति के प्यार में थी। उन्होंने मुझे पहले ही बता दिया था कि जब तक मेरी सास जीवित हैं, घर की जिम्मेदारी उन्हीं के हाथ में रहेगी। उनके जाने के बाद तुम जो चाहो कर सकती हो।’उस वक्त गोविंदा के कई भांजे-भांजिया उनके साथ रहते थे। सुनीता ने कहा, ‘मुझे घर में दूसरे बच्चों (कृष्णा, विनय) के होने की आदत हो गई। वे सभी बहुत छोटे-छोटे थे और मुझे बच्चों से बहुत लगाव है। मेरा दिल ऐसा नहीं है कि गोविंदा की मां नहीं हैं तो मैं सबको बाहर निकाल दूं। मैंने सोचा कि अगर आप अच्छाई करेंगे करेंगे तो भगवान देखेंगे न, भले ही बच्चे न देखें।’
उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने पति गोविंदा से बहुत प्यार करती थी, इसिलए मैंने सब कुछ सहन किया। इसी इंटरव्यू में टीना ने बताया कि उनकी मां एक अलग दुनिया से आई थीं, जब उन्होंने पिता गोविंदा से शादी की थी। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां हॉट पैंट्स पहनती थीं, पाली हिल में रहती थीं और बहुत अमीर परिवार से थीं। मेरे पिता आर्थिक रूप से उतने मजबूत नहीं थे और वह स्ट्रगल कर रहे थे। मेरे नाना की स्थिति तुलनात्मक रूप से बहुत अच्छी थी।’ बता दें कि गोविंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है।
फ्लॉप फिल्मे देने वाले एक्टर जायद की कुल संपत्ति है 1500 करोड़
29 Dec, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । साल 2003 में बालीवुड एक्टर जायद खान ने फिल्म चुरा लिया है तुमने से बॉलीवुड में कदम रखा था। जायद खान की डेब्यू फिल्म ही डिजास्टर साबित हुई थी। शाहरुख खान की साल 2004 में आई फिल्म मैं हूं न में उनकी पुन: एंट्री हुई थी, जिसमें वह सपोर्टिंग रोल में थे।
जायद के करियर की यही इकलौती हिट फिल्म है। इसके बाद, जायद ने लगभग 17-18 फिल्मों में काम किया, जो लाइन से फ्लॉप और डिजास्टर होती चली गईं। करियर को लगातर फ्लॉप होता देख फिर जायद ने साल 2015 में एक बड़ा कदम उठाया। 2015 में जैसे ही उनकी फिल्म शराफत गई तेल लेने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई तो उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली। इसके बाद, ऐसा नहीं था कि वह खाली घर में बैठ गए। उन्होंने बिजनेस में हाथ आजमाया, जहां उन्हें सफलता हाथ लगी। एक खबर के अनुसार, फिल्मों से दूरी बनाने के बाद उन्होंने अपनी बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री का अच्छा इस्तेमाल किया और पिछले कुछ सालों में कई स्टार्टअप और व्यवसायों में निवेश किया।
पूर्व में बताया था कि जायद की कुल संपत्ति लगभग 1500 करोड़ रुपये थी। एक इंटरव्यू में जायद ने न तो इस आंकड़े की पुष्टि की और न ही खंडन किया, बल्कि केवल इस पर हंसे। अगर यह आंकड़े सही हैं तो यह जायद को रणबीर कपूर (नेटवर्थ- 550 करोड़), प्रभास (नेटवर्थ- 400 करोड़), अल्लू अर्जुन (नेटवर्थ- 350 करोड़) और राम चरण (नेटवर्थ- 1300 करोड़) जैसे कई मशहूर सितारों से भी ज्यादा अमीर बनाता है। बता दें, मोंटगोमरी कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट और लंदन फिल्म अकादमी में फिल्म मेकिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद ही उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था।
बादशाह ने अपने गानों के जरिए मुझे निशाना बनाया: हनी सिंह
29 Dec, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । पंजाबी गायक हनी सिंह का कहना है कि बादशाह ने बार-बार अपने गानों के जरिए उन्हें निशाना बनाया। इसके साथ ही उनकी बीमारी का भी मजाक उड़ाया है। एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने कहा, ‘लोग अक्सर मुझसे बादशाह के साथ मेरी कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में पूछते हैं।
झगड़ा तब होता है, जब उसमें दोनों लोग शामिल हों, लेकिन 10 सालों तक एक आदमी मुझे गालियां देता रहा, मेरे बारे में गाने बनाता रहा, मेरी बीमारी का मजाक उड़ाता रहा लेकिन मैंने कभी जवाब नहीं दिया।’हनी सिंह ने कहा, ‘इसी साल मैंने बोलना शुरू किया और वो भी अपने फैंस की वजह से। मेरे फैंस ने मुझे डीएम भेजकर कहा कि प्लीज कुछ बोलिए, अब ये हमारी इज्जत का सवाल है। एक आदमी (बादशाह) लगातार आपके बारे में बुरा बोल रहा है। इसके बाद उसने माफी मांगी और अपनी गलती मानी। लेकिन वो उन लोगों में से है जो पहले थूकते हैं और फिर चाटते हैं। देखना वो फिर पलट जाएगा। मैं ऐसे लोगों को कुछ नहीं समझता हूं।’इससे पहले भी हनी सिंह ने बादशाह पर खुल्लेआम तंज कसा था। उन्होंने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैंपियंस का टशन’ के एक एपिसोड में शिरकत की और बादशाह का नाम लिए बिना अपने हेटर्स पर निशाना साधा था।
उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले मैं रैप सीन में भी नहीं हूं। मैं थोड़ा लिखता हूं और थोड़ा गाता हूं। जो मैं करता हूं, उसे मुझसे बेहतर करने वाले कम हैं और मुझसे बेकार करने वाले बहुत सारे। मुझ जैसा करने वाला कोई नहीं है तो मेरा कोई मुकाबला नहीं है। उनमें से आधे मेरे ही वंशज हैं। देखो, मेरे हेटर्स से नफरत मत करो, वो मेरी ही औलादें हैं, वो मेरी ही नस्ल हैं, कभी करते थे जज हसल।’ बता दें कि हनी सिंह और बादशाह के बीच लड़ाई सालों पुरानी है। पिछले कुछ समय से बादशाह लगातार हनी सिंह को लेकर कुछ न कुछ बयान देते रहे हैं।
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' अब ओटीटी प्लेटफोर्म पर रिलीज होने के लिए है तैयार, जाने कब और कहां देख
28 Dec, 2024 05:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। धीरज सरना निर्देशित यह फिल्म 15 नवंबर, 2024 को बड़े पर्दे पर आई। यह फिल्म 2002 में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिनेमाघरों में रिलीज होने पर द साबरमती रिपोर्ट की सराहना की अब, फिल्म का डिजिटल प्रीमियर होने वाला है।
एकता कपूर, शोभा कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित 'द साबरमती रिपोर्ट' 2025 में जी5 पर स्ट्रीम होगी। विक्रांत, राशी और रिद्धि अभिनीत यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आएगी। साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत ने पत्रकार समर कुमार की भूमिका निभाई थी, जबकि रिद्धि डोगरा ने मनिका राजपुरोहित की भूमिका निभाई थी। वहीं राशि ने अमृता गिल का किरदार निभाया था। फिल्म की स्टार कास्ट में बरखा सिंह, सुदीप वेद, दिग्विजय पुरोहित और अन्य शामिल थे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी थी। यहां मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की थी। इस स्क्रीनिंग में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री और सांसद भी पहुंचे। इस विशेष अवसर पर फिल्म की स्टारकास्ट से विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्दी डोगरा समेत मेकर्स भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर फिल्म की स्क्रीनिंग की झलकियां साझा की थीं। कुछ तस्वीरें साझा करते हुए पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।' वहीं, पीएम मोदी के साथ बैठकर फिल्म देखने पर अभिनेता विक्रांत मैसी ने भी खुशी जाहिर की थी।
मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी ने स्क्रीनिंग के बाद संवाददाताओं से कहा था, 'मैंने प्रधानमंत्री और सभी कैबिनेट मंत्रियों और कई सांसदों के साथ फिल्म देखी। यह एक विशेष अनुभव था। मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे करियर का सबसे अच्छा पल है, जब मुझे प्रधानमंत्री के साथ अपनी फिल्म देखने का मौका मिला।'
कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का ऐलान, 2026 में रिलीज होगी
28 Dec, 2024 04:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Kartik Aaryan: साल 2024 अब अपने अंतिम दिन गिन रहा है। इस साल बॉलीवुड की 4 फिल्मों ने टॉप-10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन ने दूसरा स्थान हासिल किया है। 2024 में कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया-3' 396 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन कर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही है। साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद कार्तिक आर्यन ने अगले साल के लिए कमर कस ली है। कार्तिक ने अपनी अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म की घोषणा भी कर दी है। इस फिल्म का नाम है, 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' और इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं समीर विद्वांस। फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है।
रोमांटिक कॉमेडी होगी फिल्म की कहानी
बता दें कि फिल्म की कहानी रोमांटिक कॉमेडी होने वाली है। इसकी जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर की है। जिसमें कार्तिक ने लिखा, 'मम्मी की खाई हुई कसम ये मम्मा बॉय पूरी करता है। तुम्हारा रे आ रहा है रूमी। मैं अपने सबसे पसंदीदा जैनर रोमांटिक कॉमेडी में वापसी करके काफी उत्साहित हूं। अगले साल 2026 में सबसे बड़ी प्रेम कहानी देखने को मिलने वाली है।' फिल्म में कार्तिक के साथ कौन से स्टर्स को कास्ट किया गया है इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। अब देखना होगा कि फिल्म की स्टारकास्ट कैसी होने वाली है।
2024 में कार्तिक ने मचाई धूम
कार्तिक आर्यन ने अपने 13 साल के करियर में 22 से ज्यादा फिल्मों में काम कर लिया है। इनमें से कई फिल्में सुपरहिट रही है। साल 2011 में आई सुपरहिट फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से पहचान हासिल करने के बाद कार्तिक आर्यन ने 'आकाश वाणी', 'कांची', 'प्यार का पंचनामा-2', 'गेस्ट इन लंडन', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'लुका छिपी' जैसी फिल्मों में काम किया है। कार्तिक अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। कार्तिक की 2024 में 2 फिल्में रिलीज हुईं। इनमें से 'भूल भुलैया-3' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में 6वें नंबर पर रही है। वहीं बॉलीवुड में 'स्त्री-2' के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कार्तिक की रही है। अब देखना होगा कि 2026 में कार्तिक का जादू कितना बॉक्स ऑफिस पर चलता नजर आता है।
अभिषेक कुमार के साथ लाफ्टर शेफ सीजन 2 में काम करने पर समर्थ जुरेल ने तोड़ी चुप्पी
28 Dec, 2024 04:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विवादिय शो बिग बॉस सीजन 17 में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल का थप्पड़ कांड आखिरकार कौन भूल सकता है। थप्पड़ वाला एपिसोड बिग बॉस का सबसे ज्यादा देखने वाला एपिसोड था। हालांकि, थप्पड़ मारने के बावजूद आज दोनों के बीच बॉन्ड अच्छा है। यहां तक कि समर्थ और अभिषेक ने एक शो के लिए हाथ भी मिलाया है और दोनों छोटे पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार बिग बॉस के बाद कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आने वाले हैं। दिलचस्प बात है कि शो में दोनों पार्टनर के रूप में नजर आएंगे और अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाएंगे। इस शो को करने पर समर्थ जुरेल ने बात की है। उन्होंने यह भी बताया है कि बिग बॉस के बाद अभिषेक संग उनकी बॉन्डिंग कैसी है।
समर्थ जुरेल ने बताया कि बिग बॉस से निकलने के बाद अभिषेक कुमार के साथ उनका बॉन्ड सुधर गया है और आज वह बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ गए हैं। एक्टर ने कहा, "अभिषेक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वह अब मेरे भाई की तरह हैं और हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं।"
समर्थ जुरेल ने अभिषेक कुमार के बारे में आगे कहा, "बिग बॉस शो के दौरान मुझे वाकई उस तरह की वाइब नहीं आती थी, लेकिन शो के बाद हमने बहुत सारी बातें कीं और मिले। वह एक अच्छे इंसान हैं। उनके साथ रहना बहुत मजेदार होने वाला है। इसलिए वह यहां हैं। मुझे लगता है कि वह शो में मेरे पार्टनर हैं और हमने पहले एपिसोड की शूटिंग एक साथ की थी।"
सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार, उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय और उनके ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल आए थे। ईशा के चक्कर में अभिषेक और समर्थ के बीच कई बार लड़ाई हो गई थी। समर्थ, ईशा के एक्स से इस कदर चिढ़ गए थे कि वह उन्हें बार-बार पोक कर रहे थे। एक एपिसोड में समर्थ जुरेल, अभिषेक को उकसा रहे थे जिसके बाद गुस्से में अभिनेता ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। इस कारण उन्हें निकाल भी दिया गया था, लेकिन वह दोबारा लौट आए थे।
सलमान खान ने 'सिकंदर' का टीजर किया रिलीज, फैन्स का इंतजार हुआ खत्म
28 Dec, 2024 04:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Salman Khan: सलमान खान के फैन्स को जिस पल का इंतजार था, आखिरकार वो पल आ ही गया. अपने जन्मदिन के एक दिन बाद 28 दिसंबर को उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज कर दिया है. इससे पहले भाईजान ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें वो सूट-बूट पहने हाथ में भाला लिए दिखे थे. अब इस वीडियो में उनका जबरदस्त लुक दिख रहा है. ये टीजर 1 मिनट 42 सेकेंड का है. इसमें पहले सलमान खान की धांसू एंट्री होती है. बैकग्राउंड में म्यूजिक बजता. उसके बाद सलमान खान सिर्फ एक लाइन बोलकर छा जाते हैं. वो कहते हैं, "सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं. बस मेरे मुड़ने की देर है". उसके बाद उनका स्वैग दिखता है. उसके बाद वो हाथ में राइफल लिए दिखाई देते हैं और दुश्मनों का सफाया करते नजर आते हैं.
मनमोहन सिंह के निधन के कारण हुई रिलीज में देरी
इस टीजर में सलमान की धांसू एंट्री, एक लाइन का डायलॉग और कुछ सेकेंड दुश्मनों से मुकबाला के अलावा और कुछ भी नहीं है. रश्मिका मंदाना और सत्यराज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. हालांकि, टीजर में किसी को जगह नहीं दी गई है. इसमें सिर्फ सलमान खान दिखाई दिए हैं. मेकर्स ने पहले ये टीजर 27 दिसंबर को ही सलमान के बर्थडे पर सुबह 11:07 बजे रिलीज करने का फैसला किया था. हालांकि, 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया. उनके सम्मान में मेकर्स ने टीजर रिलीज पोस्टपोन कर दिया था और ये घोषणा की थी अब ये टीजर 28 दिसंबर को 11:07 बजे रिलीज किया जाएगा. हालांकि, मनमोहन सिंह के अंतिम यात्रा के सम्मान में फिर टीजर रिलीज का टाइम बलकर 4:05 बजे किया गया. और अब भाईजान "सिकंदर" बनकर आ चुके हैं.
वरुण धवन की 'बेबी जॉन' सिर्फ 2 दिन में बजट का इतने प्रतिशत निकाल चुकी है फिल्म
27 Dec, 2024 04:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूरी देश साउथ इंडियन फिल्मों का दीवाना हो चुका है. पुष्पा 2 की फिलहाल बॉक्स ऑफिस में तूफानी मौजूदगी के साथ ये जाहिर है कि दर्शकों को ऐसी फिल्में पसंद आ रही हैं. दर्शकों की इस पसंद को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड ने वैसे ही ट्रीटमेंट वाली फिल्म 'बेबी जॉन' इस क्रिसमस पर रिलीज की है.
वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' थलापति विजय की साल 2016 में आई 'थेरी' से इंस्पायर्ड और कुछ हद तक रीमेक भी कही जा सकती है. फिल्म की रिलीज के पहले कई जानकारों को जितनी उम्मीद थी फिल्म ने करीब-करीब वैसी ही ओपनिंग भी ली है. चलिए अब जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई कर ली है.
वरुण धवन- कीर्ति सुरेश की फिल्म ने पहले दिन 11.25 करोड़ की ओपनिंग ली. फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ चुके हैं. 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 4.50 करोड़ की कमाई कर ली है.
फिल्म का टोटल कलेक्शन 15.75 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
बेबी जॉन को करीब 180 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डालें तो ये कुल बजट का करीब 8% होता है. फिल्म वैसे भी शुक्रवार को न रिलीज होकर उससे 2 दिन पहले रिलीज की गई. मतलब शुक्रवार के बाद वीकेंड शुरू होते ही फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है.
थिएटर्स में अब भी मुफासा और पुष्पा 2 जैसी फिल्में लगी हुई हैं. पुष्पा 2 की 21 वें दिन की कमाई बेबी जॉन की ओपनिंग डे कमाई से ठीकठाक ज्यादा रही है. आज भी पुष्पा 2 ज्यादा दर्शक अपनी ओर खींच रही है. तो जाहिर है कि पुष्पा 2 के जादू के सामने बेबी जॉन थोड़ी कमजोर नजर आ रही है.
वरुण धवन और कीर्ति सुरेश फिल्म में अहम किरदारों को निभाते नजर आए हैं. फिल्म में वामिका गब्बी भी हैं. इसके अलावा, जैकी श्रॉफ नेगेटिव रोल में दिखे हैं. फिल्म को डायरेक्टर कलीस ने डायरेक्ट किया है.
जैकलीन के लिए सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा दिल छूने वाला लेटर, अंगूर का बाग किया गिफ्ट
27 Dec, 2024 04:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ठग सुकेश चंद्रशेखर हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए लेटर लिखा है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सुकेश ने जैकलीन के लिए ये लेटर अपने हाथों से लिखा है. इस लेटर में उन्होंने खुद को जैकलीन का सांता बताया है और उन्हें फ्रांस में एक पूरा अंगूर का बाग गिफ्ट में दिया है. सुकेश का ये लेटर खूब वायरल हो रहा है.
25 दिसंबर की डेट वाला यह लेटर पर सुकेश चंद्रशेखर से लिखा गया है और जैकलीन फर्नांडिस को एड्रेस किया है. नई दिल्ली की मंडोली जेल से लिखे गए लेटर में उन्होंने जैकलीन को अपनी 'बोम्मा' और 'बेबी गर्ल' कहा और उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं.
लेटर की तारीख 25 दिसंबर है. उन्होंने लिखा- 'बेबी गर्ल, तुम्हें मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं. साल का एक और खूबसूरत दिन और हमारा सबसे फेवरेट फेस्टिवल. लेकिन एक दूसरे के बिना. हालांकि हमारी आत्माएं एक-दूसरे से मजबूती से जुड़ी हुई हैं. मैं बिल्कुल महसूस कर सकता हूं कि हम एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं और तुम्हारी खूबसूरत आंखों में देख रहे हैं, और एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहे हैं.'
सुकेश ने आगे लिखा- 'तुमसे दूर होने के बावजूद मैं तुम्हारा सांता क्लॉज बनने से नहीं रुक सकता. मेरे पास इस साल तुम्हारे लिए एक बहुत ही खास तोहफा है, माई लव. आज, मैं तुम्हें शराब की एक बोतल नहीं बल्कि प्यार के देश फ्रांस में एक पूरा अंगूर का बाग गिफ्ट में दे रहा हूं, जिसका तुमने हमेशा सपना देखा था. "मैं तुम्हारा हाथ थामे इस गार्डन में टहलने को बेताब हूं. दुनिया मुझे पागल समझे, पर मैं सच में तुम्हारे प्यार में पागल हूं. मेरे बाहर आने तक इंतज़ार करो, फिर पूरी दुनिया हमें साथ देखेंगे.'
बता दें ये पहली बार नहीं है जब सुकेश ने जैकलीन के लिए कोई लेटर लिखा है. वो पहले भी कई बार जैकलीन के लिए लेटर लिख चुके हैं जो हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.
विजय देवरकोंडा की फिल्म 'वीडी 12' दो भागों में होगी रिलीज
27 Dec, 2024 04:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विजय देवरकोंडा वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसका संभावित नाम 'वीडी 12' है। गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा होगी। प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह के बीच निर्माता नागा वामसी ने फिल्म पर एक बड़ा अपडेट साझा किया। उन्होंने फिल्म की शूटिंग के बारे में बताया। साथ ही कई दिलचस्प बातों का भी खुलासा किया।
हाल ही में उन्होंने बताया कि 'वीडी 12' दो भागों वाली सीरीज होगी और हर भाग की कहानी अलग होगी। इस तरह वे दो अलग-अलग फिल्में बन जाएंगी। फिलहाल वीडी 12 की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। हालांकि, अगर पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू की रिलीज उसी दिन पक्की हो जाती है तो फिल्म की रिलीज 28 मार्च से आगे बढ़ाई जा सकती है।
फिल्म के बारे में आगे बात करते हुए नागा वामसी ने कहा, 'वीडी 12 अपने पैमाने से सभी को चौंका देगी। कई लोगों का मानना है कि यह चुपचाप बनाई जा रही एक छोटी फिल्म है, लेकिन यह ठोस है और बड़े पर्दे पर एक बड़ी ट्रीट होगी।' इस बीच पहले खबर आई थी कि विजय देवरकोंडा को वीडी 12 के लिए एक चुनौतीपूर्ण एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान मामूली चोट लग गई थी। चोट के बावजूद, अभिनेता ने ब्रेक नहीं लेने का फैसला किया और तय समय पर काम करना जारी रखा।
विजय की पिछली कुछ फिल्में उम्मीद के मुकाबले प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने काम से लंबा ब्रेक लिया और अब वे दमदार वापसी करने की तैयार में हैं। ऐसे में वे इस फिल्म पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसके अलावा वीडी 12 की शूटिंग तेजी से आगे बढ़ रही है और पूरी होने के करीब है। पहले खबर आई थी कि अभिनेता सत्यदेव इस फिल्म में शामिल हो गए हैं।
खबर है कि वह इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। दूसरी ओर भाग्यश्री बोरसे मुख्य भूमिका निभा सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सत्यदेव का किरदार नकारात्मक होगा। फिल्म की कहानी का मुख्य आकर्षक कहानी विजय देवरकोंडा और सत्यदेव के बीच के दृश्य होंगे। सत्यदेव ने कोविड-19 के दौरान लगातार हिट फिल्मों के साथ लोकप्रियता प्राप्त की। उनकी नई फिल्म जेबरा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और वर्तमान में ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर स्ट्रीमिंग कर रही है।
फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' 2025 में सिनेमाघरों में होगी री-रिलीज
27 Dec, 2024 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस महीने की शुरुआत में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने 'ये जवानी है दीवानी' के बारे में एक सस्पेंस के साथ शेयर की थी, जिससे प्रशंसक इसके संभावित सीक्वल के बारे में अटकलें लगा रहे थे। हालांकि, री-रिलीज के चलन को देखते हुए रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म 2025 में फिर से सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।
निर्माताओं ने आज फिल्म का पोस्टर साझा कर इसकी री-रिलीज का एलान किया। साथ ही तारीख से भी पर्दा उठाया। पीवीआर आईनॉक्स बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक 'ये जवानी है दीवानी' को 3 जनवरी, 2025 को 46 शहरों के 140 पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में वापस ला रहा है। यह धर्मा प्रोडक्शंस की 'कल हो ना हो' की सफल री-रिलीज के बाद हो रहा है। इसके अलावा, 2024 में, तुम्बाड, वीर जारा और रहना है तेरे दिल में जैसी कई फिल्में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुईं और फिल्म देखने वाले इन फिल्मों का जादू एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ पड़े।
निर्माता करण जौहर ने 'ये जवानी है दीवानी' की री-रिलीज पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'ये जवानी है दीवानी धर्मा प्रोडक्शंस के दिल में एक खास जगह रखती है। फिल्म में बेहतरीन संगीत, शानदार लोकेशन, हमारे कुछ सबसे पसंदीदा कलाकार और एक ऐसी कहानी है, जो सभी पीढ़ियों को प्रभावित करती है। यह नया साल शुरू करने के लिए एकदम सही फिल्म है। यह फिल्म आपको जीवन के बारे में एक गर्मजोशी भरा, सुखद एहसास देती है। हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि जेन जेड इसे बड़े पर्दे पर वयस्कों के रूप में देखने के बारे में कैसा महसूस करता है, जबकि मिलेनियल्स इसमें शामिल होते हैं, साथ गाते हैं और अभिनेताओं से पहले सभी संवाद दोहराते हैं।'
फिल्म के दोबारा रिलीज होने पर निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा, 'यह फिल्म मेरे दूसरे बच्चे की तरह है, मेरे दिल और आत्मा का हिस्सा है। एक दशक से भी ज्यादा समय बाद, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इसे बनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक था। हमने जो हासिल किया, वह मेरे लिए गर्व की बात है।'
'ये जवानी है दीवानी' एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि केकलां और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। अपनी कहानी और कलाकारों के अभिनय के अलावा, यह फिल्म अपने चार्टबस्टर गानों जैसे बदतमीज दिल, बलम पिचकारी और दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड के लिए लोकप्रिय है। पिछले कुछ सालों में, इस फिल्म ने एक कल्ट स्टेटस हासिल कर लिया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह दोबारा रिलीज होने पर सफल साबित होती है।