मनोरंजन
फिल्म 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज
6 Jan, 2025 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नए साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का नाम शामिल होगा। लंबे वक्त से विवादों में रहने वाली इस मूवी की रिलीज का रास्ता पहले ही साफ हो चुका है और अब मेकर्स की तरफ से कंगना की इस फिल्म का दूसरा लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
देश की पूर्व प्रधानमंत्री के दौर में लगी इमरजेंसी के पीरियड को इमरजेंसी में दर्शाया गया है। आइए एक नजर अब इस फिल्म के लेटेस्ट ट्रेलर पर डालते हैं।
6 जनवरी को फिल्म इमरजेंसी का एक और नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार कंगना रनौत अपना दमखम दिखाती नजर आ रही हैं। 1 मिनट 50 सेकंड के इस दूसरे ट्रेलर को देखकर ये साफ हो गया है कि फिल्म में आपातकाल की इनसाइड स्टोरी दिखाई जाएगी।
साथ ही किस तरह से ये भारतीय राजनीति के लिए ये अहम था या नहीं, इसके बारे में भी आपको इमरजेंसी में देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो कंगना की फिल्म का ये ट्रेलर काफी शानदार और बेहतरीन माना जा रहा है और इसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। साथ ही अब वे इमरजेंसी की रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहे हैं, कंगना रनौत के अलावा इस ट्रेलर श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर और मिलिंद सोमान की झलक देखने को मिल रही है।
जबकि महिमा चौधरी भी इस मूवी के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करती नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर रिलीज के साथ ही इमरजेंसी का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस पर इस पर जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी इमरजेंसी
इमरजेंसी फिल्म की रिलीज को लेकर बीते समय में काफी विवाद देखने को मिला है। पहले ये मूवी 14 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली थी, बाद में इसे 6 सितंबर की डेट मिली, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंड़ी नहीं दी और मामला कोर्ट में चला गया अब ये फिल्म 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।
बता दें कि पंजाब के सिख समुदाय की तरफ से इमरजेंसी को लेकर आपत्ति जताई गई थी, जिसकी वजह से कंगना की मूवी कानूनी पचड़े में पड़ गई थी।
पलक और इब्राहिम अली को लेकर अफवाहें गर्म
5 Jan, 2025 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एक बार फिर अपने कथित रिश्ते को लेकर बॉलीवुड के चर्चित रूमर्ड कपल, पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान सुर्खियों में हैं। इस कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया, जिससे अफवाहों का बाजार फिर गर्म हो गया।
बताया जा रहा है कि दोनों गोवा में न्यू ईयर की छुट्टियां मनाकर लौटे हैं। इब्राहिम ने ब्लैक हुडी, लोअर और व्हाइट शूज पहन रखे थे, साथ ही उन्होंने सनग्लासेस लगाए हुए थे। वहीं, पलक ब्लैक शर्ट और डेनिम लुक में नजर आईं। दोनों के आउटफिट्स को देखकर ऐसा लग रहा था कि वे ट्विनिंग कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान दोनों ने पैपराजी को इग्नोर किया और कोई पोज नहीं दिया। पलक और इब्राहिम के रिश्ते को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। 2022 में पहली बार उनके रिश्ते की खबरें तब आईं, जब दोनों को एक साथ देखा गया। इसके बाद, दोनों को मुंबई के एक कॉन्सर्ट में भी साथ देखा गया। हालांकि, पलक ने बार-बार इन अफवाहों को खारिज किया है और कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में, पलक की मां और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की।
उन्होंने कहा, अब मुझे अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने समझ लिया है कि लोगों की याददाश्त सिर्फ कुछ घंटों की होती है। मेरी बेटी को लेकर जो अफवाहें चल रही हैं, वे सिर्फ गॉसिप का हिस्सा हैं। इंटरनेट के मुताबिक, मैं पहले ही तीन बार शादी कर चुकी हूं। अब यह सब मुझे प्रभावित नहीं करता। पलक ने भी एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया था कि इब्राहिम उनके अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा, हम सिर्फ एक ग्रुप के साथ बाहर थे और पैपराजी ने हमें देख लिया। इसे गलत तरीके से दिखाया गया। इब्राहिम एक प्यारा लड़का है और हम कभी-कभी बात करते हैं।
मेरा रोल वैसा नहीं था जैसा मुझसे वादा किया था: खुशबू
5 Jan, 2025 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । तमिल सिनेमा की ‘अन्नाथे’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने अब इस फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर अफसोस जताया है। खुशबू ने स्वीकार किया कि उनका रोल वैसी नहीं थी जैसा उनसे वादा किया गया था।
खुशबू ने बताया, ‘फिल्म में मेरा और मीनाजी का किरदार यह सोचकर लिया गया था कि हम दोनों मुख्य अभिनेत्रियों के रूप में होंगी। मुझे विश्वास दिलाया गया था कि रजनी सर के साथ कोई और हीरोइन नहीं होगी लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ी, कहानी में बदलाव किए गए और मेरा किरदार एक कॉमेडी रूप में बदल गया। फिल्म के डबिंग के दौरान जब मैंने इसे देखा, तो मुझे काफी निराशा हुई।’ खुशबू ने बताया कि शुरुआत में मीनाजी और उनके लिए रजनीकांत के साथ अलग-अलग गाने तय किए गए थे लेकिन बाद में नयनतारा को रजनीकांत की प्रेमिका के रूप में शामिल किया गया। इससे खुशबू और मीनाजी का किरदार पीछे छूट गया।
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह बदलाव रजनीकांत के सुझाव पर हुआ था, तो खुशबू ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “रजनी सर ऐसे व्यक्ति नहीं हैं। मैंने उन्हें सालों से जाना है। मुझे नहीं पता कि यह बदलाव किसने किया, फैंस की मांग थी या निर्देशक-निर्माता की योजना।” अभिनेत्री का अनुभव और भविष्य खुशबू ने यह भी साझा किया कि उनकी हिंदी फिल्मों की सूची छोटी है, इसलिए उन्हें वहां कोई पछतावा नहीं है लेकिन दक्षिण भारतीय फिल्मों में, खासकर हाल की परियोजनाओं में, उन्होंने कुछ फिल्में चुनने पर पछतावा किया। यह घटना फिल्म इंडस्ट्री के उस पक्ष को भी दिखाती है, जहां कलाकारों को उनकी भूमिकाओं के बारे में शुरुआती वादे और वास्तविकता के बीच अंतर का सामना करना पड़ता है।
खुशबू ने अपने अनुभव से यह भी बताया कि कभी-कभी निर्देशक या निर्माता की प्राथमिकताओं के कारण कहानी और किरदारों में बदलाव किया जाता है, जो एक्टर के लिए निराशाजनक हो सकता है। यह स्थिति न केवल उनके करियर पर असर डालती है, बल्कि उनके दर्शकों के साथ जुड़ाव को भी प्रभावित करती है। बता दें कि तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक शिवा ने अजीत कुमार के साथ ‘वीरम’ (2014), ‘वेदलम’ (2015), ‘विवेगम’ (2017), और ‘विश्वासम(2019) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। हालांकि, उनकी सफलता की ये लहर अन्नाथे’ (2021) और ‘कंगुवा’ (2024) के साथ थम गई। दोनों फिल्में, जिनमें सुपरस्टार रजनीकांत और सूर्या जैसे बड़े सितारे थे, उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं।
विदेशी जमीन पर काम को नया आयाम दे रही तमन्ना
5 Jan, 2025 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । नए साल की शुरुआत बालीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपने व्यस्त शेड्यूल के साथ की। तमन्ना भारत में नहीं बल्कि विदेशी जमीन पर अपने काम को नया आयाम दे रही हैं। सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी झलक उन्होंने दिखाई। एक्ट्रेस ने व्यस्त शेड्यूल को दर्शाती तस्वीरें और वीडियो पोस्ट शेयर की।
इसमें वो एक कार में बैठी हैं और डलास (टेक्सास) का लोकेशन टैग किया है। वीडियो में वह अपनी टीम के साथ हैं। बुधवार को, तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के साथ अपने वर्चुअल न्यू ईयर सेलिब्रेशन की एक झलक शेयर की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने वीडियो कॉल सेशन की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ हैप्पी न्यू ईयर लिखा था। अभिनेत्री ने अपनी कार से एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह क्लिप रिकॉर्ड करते समय मुस्कान बिखेरती हुई दिखाई दे रही थीं। कुछ दिन पहले ही तमन्ना ने अपने प्रशंसकों को इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन के जश्न की झलकियां दिखाई थीं। कैंडिड शॉट्स में से एक में तमन्ना, बॉयफ्रेंड विजय वर्मा और उनके दोस्त एक साथ मजेदार वीडियो गेम का आनंद लेते हुए नजर आए।
वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया हाल ही में नेटफ्लिक्स थ्रिलर-एक्शन फिल्म “सिकंदर का मुकद्दर” में नजर आईं। इस सीरीज में उन्होंने कामिनी सिंह का किरदार निभाया। यह सीरीज एक हीरे की चोरी पर केंद्रित है। अभिनेत्री ने फिल्म “स्त्री 2” में भी एक छोटी सी भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने विशेष रूप से “आज की रात” गीत में अपने प्रदर्शन से ध्यान आकर्षित किया था।
जल्दी ही मां बनने वाली हैं आथिया शेट्टी
5 Jan, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड अभिनेत्री और क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी जल्दी ही मां बनने वाली हैं। इंस्टाग्राम के जरिए आथिया शेट्टी ने अपने नए सफर के खूबसूरत पल साझा किए। एक्ट्रेस पति केएल राहुल के साथ बैठी, उनकी बांहों में बांहें डालकर आगे बढ़ती दिखीं।
तीसरी तस्वीर एक कोट की थी जिसमें जिंदगी का फलसफा लिखा था। अंग्रेजी में लिखे कोट का मजमून है- जिंदगी की रफ्तार को थोड़ा धीमा करें, ठहरें दूसरों ने आप पर जो आशीर्वाद बरसाया है उस बारे में सोचें, दिल की सुनें फिर नई शुरुआत में विश्वास रखें। इन तस्वीरों के साथ लिखा, 2025 मैं बड़ी हसरतों के साथ तुम्हारी ओर देख रही हूं। आथिया शेट्टी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। यहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है। आथिया चौथा टेस्ट मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं। आथिया ने पिछले साल नवंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने पहले बच्चे को लेकर खुशखबरी साझा की थी।
जनवरी 2023 में सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में दोनों ने शादी की थी। कथित तौर पर दोनों की मुलाकात 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। आथिया शेट्टी ने 2015 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म “हीरो” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखाई दी थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म खास नहीं कर पाई थी। आथिया अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की सह-कलाकार मुबारकां और मोतीचूर चकनाचूर जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं।
सोनू सूद ने इंटरव्यू में शेयर किया अपना फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा अनुभव
4 Jan, 2025 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Sonu Sood: बॉलीवुड स्टार सोनू सूद बेहतरीन एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं, जल्द ही वो अपने फिल्म ‘फतेह’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो बतौर राइटर डेब्यू काम करने वाले हैं, इतना ही नहीं बल्कि वो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी शुरुआत कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी राइटिंग स्किल के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के लिए अवॉर्ड विनिंग सीन लिखे हैं, जिसके लिए उन्होंने कभी क्रेडिट नहीं लिया क्योंकि वो फिल्म के मेन राइटर नहीं थे. इतना ही नहीं बल्कि कई डायरेक्टर उनके किसी सीन समझाने को भी रिकॉर्ड कर लेते थे.
क्रिएटिव आइडिया किए शेयर
सोनू सूद ने बॉलीवुड के साथ ही साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है, जिसके लिए उन्हें हमेशा सराहना मिली है. इसके साथ ही एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि साउथ और बॉलीवुड में कई फिल्मों की स्क्रिप्ट में अपने भी आइडिया शामिल किए हैं. उन्होंने ये भी बताया कि अगर वो फिल्म की किसी स्क्रिप्ट से खुश नहीं होते थे, तो वो उन सीन पर दोबारा से काम करते थे. एक्टर ने कहा कि वो राइटर नहीं थे, लेकिन वो उसके लिए अपने नए और क्रिएटिव आइडिया को शेयर करने के लिए एक्साइटेड रहते थे. वो उसमें कई बदलाव भी करते थे, इसको ध्यान में रखते हुए कि जो फिल्म की ओरिजिनल कहानी है उस पर फर्क न पड़े.
बड़े डायरेक्टर रिकॉर्ड करते थे आइडिया
सोनू सूद ने न्यूज 18 से बताया कि कई बड़े फिल्ममेकर को उनकी राइटिंग स्किल काफी पसंद भी आई थी. उन्होंने कहा कि जब मैं अपने आइडिया को सुनाता था, तो कुछ बड़े डायरेक्टर मुझसे रिक्वेस्ट करते थे कि क्या वे मुझे डिक्टाफोन या अपने फोन पर रिकॉर्ड कर सकते हैं क्योंकि उन्हें मेरा नरेशन पसंद आता था. आगे चलकर मेरी नरेशन स्क्रिप्ट की फाउंडेशन बन जाती थी. एक्टर ने बताया कि वो कभी कभी ऐसे ही बातों-बातों में अपने आइडिया शेयर कर देता था और वो बाद में काफी पॉपुलर हुए हैं और कई प्रसिद्ध नामों ने उनके सीन को अपने काम में शामिल किया है.
सोनू सूद को मां से मिली राइटिंग स्किल
एक्टर ने बताया कि उन्हें क्रेडिट लेने की जरूरत इसलिए महसूस नहीं होती थी, क्योंकि वो खुद उस फिल्म का हिस्सा होते थे. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘फतेह’ एक अलग जर्नी है. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह हमेशा अपने पास कलम और कागज रखते थे. अपनी राइटिंग स्किल के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि ये टैलेंट उनमें उनकी मां की वजह से है, जो कि अंग्रेजी और इतिहास की प्रोफेसर थीं.
सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा और रवीना-शिल्पा के बारे में किया बड़ा खुलासा
4 Jan, 2025 04:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Sunita Ahuja: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. आए दिन वह कुछ ना कुछ ऐसा बयानबाजी करती हैं, जिससे वह सुर्खियों में आ जाती हैं. वो हर बात पर अपनी राय रखती हैं और गोविंदा के साथ अपने रिश्ते-उनके फिल्मी करियर, फैमिली लाइफ, बॉलावुड के बारे में अक्सर अपनी राय रखती हैं. सोशल मीडिया पर भी सुनीता हमेशा खबरों में बनीं रहती हैं. ऐसे में अब सुनीता का हालिया इंटरव्यू चर्चा में है. इस इंटरव्यू में सुनीता ने अपने पति गोविंदा और 90 की उनकी को-स्टार रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी को लेकर बयान देती नजर आ रही हैं.
रवीना टंडन-गोविंदा से शादी करने की बात
सुनीता आहूजा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि रवीना उनके पति गोविंदा से शादी करना चाहती थीं. सुनीता से इंटरव्यू के दौरान गोविंदा के किसी को स्टार को लेकर सवाल किया गया. जब सुनिता से पूछा गया कि क्या उनके किसी को एक्ट्रेस ने उनके पति की संग फ्लर्ट किया. या शादी करने तक की बात कही है. इस पर उन्होंने कहा,'रवीना अभी भी बोलती है. चीची तू मुझसे पहले मिलता, तो मैं तेरे से शादी करती. इस पर सुनीता ने अपना रिएक्शन शेयर करते हुए कहा कि मैंने कहा ले जा, पता चलेगा तेरे को.'
90s में कई फिल्मों का हिस्सा
गोवंदा और रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों 90 के दशक में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे. उनकी जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद थी. 1990 और 2000 के दशक में गोविंदा और रवीना ने दूल्हे राजा, आंटी नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां और सैंडविच समेत दर्जनों फिल्मों में साथ काम किया. हाल ही में गोली लगने के बाद गोविंदा अस्पताल में थे, तब रवीना टंडन उनसे मिलने के लिए अस्पताल भी गई थीं.
कियारा आडवाणी की तबियत बिगड़ी, 'गेम चेंजर' प्रमोशन इवेंट में नहीं शामिल हो सकीं
4 Jan, 2025 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Kiara Advani: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी साउथ अभिनेता के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘गेम चेंजर’ की रिलीज की तैयारियों में जुटी हैं। अभिनेत्री शनिवार को एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने वाली थीं। हालांकि, स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वह इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सकी। रिपोर्ट्स के मुताबिक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब कियारा की टीम ने उनका हेल्थ अपडेट जारी किया है।
अस्पताल में भर्ती नहीं हुईं अभिनेत्री
कियारा की टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "कियारा आडवाणी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है, उन्हें थकान के कारण आराम करने की सलाह दी गई है, क्योंकि वह लगातार काम कर रही हैं।"
प्रेस मीट में शामिल होने वाली थीं कियारा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा आडवाणी राम चरण के साथ गेम चेंजर की प्रेस मीट में शामिल होने वाली थी। हालांकि, तबियत बिगड़ने की वजह से वह इसमें हिस्सा नहीं ले पाई।
बिग बॉस में हुई थीं शामिल
अभिनेत्री शुक्रवार को सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार एपिसोड में दिखाई दीं। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ बातचीत भी की। शो के सेट से अभिनेत्री की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
कब रिलीज होगी कियारा और राम चरण की फिल्म?
कियारा आडवाणी और रामचरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। गेम चेंजर में, कियारा को राम चरण के किरदार की प्रेमिका के रूप में देखा जाएगा। अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ में भी दिखाई देंगी।
खेसारी लाल यादव के गाने ने यूट्यूब पर मचाई धूम, 4 दिन में 2 मिलियन व्यूज
4 Jan, 2025 04:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Khesari Lal Yadav: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्में हों या गाने सुपरहिट रहते हैं। बीते 4 दिन पहले खेसारी का गाना रिलीज हुआ है। इस गाने ने महज 4 दिनों में 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। इतना ही नहीं ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करता रहा है। खेसारी लाल यादव के इस गाने का नाम है 'मुझे छोड़कर जाएगी'।
खेसारी के साथ जमी प्राची की जोड़ी
खेसारी लाल यादव के इस गाने को 31 दिसंबर की शाम को रिलीज किया गया था। जीएमजे ग्लोबल म्यूजिक यूट्यूब चैनल ने इस गाने को पब्लिश किया था। ये गाना रिलीज होते ही हिट हो गया। गाने में खेसारी लाल यादव के साथ खुशबू तिवारी केटी ने अपनी आवाज से समां बांधा है। वहीं वीडियो में खेसारी के साथ प्राची सिंह ने डांस किया है। दोनों का गाने के साथ डांस भी हिट रहा है। फैन्स को ये गाना काफी पसंद आया है।
भोजपुरी स्टार हैं खेसारी लाल यादव
बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मों में भी खूब कमाई करते हैं। खेसारी लाल यादव की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई रहती हैं। खेसारी अब तक 74 से ज्यादा फिल्मों और गानों में काम कर चुके हैं। खेसारी लाल यादव की फर्श से अर्श तक की जर्नी भी काफी दिलचस्प रही है। गरीबी घर से निकलकर ग्लैमर की दुनिया में छा जाने वाले खेसारी अब भोजपुरी के बड़े स्टार बन गए हैं।
बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र शास्त्री संजय दत्त के घर पहुंचे, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
4 Jan, 2025 03:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Sanjay Dutt: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र शास्त्री के शिष्य हैं। बाबा बागेश्वर के नाम से पहचाने जाने वाले धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में संजय दत्त के घर की विजिट की है। यहां पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री ने बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त से मुलाकात की। संजय दत्त ने खुद इसकी फोटो शेयर कर जानकारी दी है। संजय दत्त ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ये मेरे लिए एक सौभाग्य की बात रही कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का मेरे घर आगमन हुआ। गुरुजी के दर्शन कर मन प्रसन्न हो गया। मेरे और मेरे परिवार को आर्शीवाद देने वाले धीरेंद्र शास्त्री मेरे परिवार के सदस्य और भाई जैसे हैं।'
बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त भगवान में काफी आस्था रखते हैं। संजय दत्त का बागेश्वर धाम से भी गहरा नाता है। बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र शास्त्री के साथ संजय दत्त की अच्छी दोस्ती भी है। बीते साल 25 नवंबर को धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाली थी। इस पदयात्रा में भी संजय दत्त हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस पदयात्रा में संजय दत्त ने साधारण श्रद्धालुओं के साथ सड़क पर चाय की चुस्की भी ली थी। साथ ही बागेश्वर बाबा के साथ इस यात्रा में शामिल होकर गौरव बढ़ाया था।
संजय दत्त ने सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में हिस्सा लेने के बाद बातचीत की थी। जिसमें संजय दत्त ने कहा था कि 'बाबा बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। मैं इन्हें अपने परिवार के सदस्य और भाई की तरह मानता हूं। बाबा देश से जातपात हटाने के लिए संदेश दे रहे हैं। मैं इसे आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करूंगा। भारत को एक करने के लिए कुछ करना मंजूर रहता है।' बाबा बागेश्वर की इस यात्रा में संजय दत्त के साथ खली भी शामिल हुए थे। इस यात्रा में लोगों का लंबा हुजूम देखने को मिला था। अब संजय दत्त एक बार फिर अपने बाबा से मिलकर काफी खुश हैं।
जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' का पहला गाना रिलीज
3 Jan, 2025 04:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Loveyaapa: OTT पर अपनी एक्टिंग का नजारा दिखाने के बाद अब आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी जल्द बड़े पर्दे पर आ रही हैं। दोनों 'Loveyaapa' नाम की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लेकर दुनिया भर के दर्शकों के सामने आने को तैयार है। इस वक्त दोनों की इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है, जिसे देखकर लोगों ने सिर पकड़ लिया है।
साल 2023 में खुशी कपूर ने 'द आर्चीज़' में बेट्टी कूपर की भूमिका निभाई थीं। आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने भी अपनी पहली फिल्म 'महाराज' से सबका दिल जीत लिया था। इस साल दोनों स्टार किड्स अपनी पहली सिल्वर स्क्रीन रिलीज़ ' Loveyaapa' के लिए तैयार हैं, जो एक रोमांटिक कॉमेडी। अपनी फिल्म की रिलीज़ से पहले मेकर्स ने पहले गाने, 'Loveyaapa हो गया' को रिलीज किया और इसी के साथ फैन्स के सामने खुशी और जुनैद की केमिस्ट्री भी दिखी। काफी लोगों ने इस गाने की लिरिक्स, धुन और एक्टर्स की एक्टिंग पर रिएक्शन दिया है। कुछ लोगों ने जहां नई जोड़ी की तारीफ की है वहीं काफी लोगों ने सवाल किया है कि ये क्या गाना है?
एक यूजर ने लिखा है- यदि माता-पिता अपने प्रतिभाहीन बच्चों को मंच पर आने के लिए मजबूर करते हैं तो यही होगा। एक और ने कहा- यही सुनना बाकी थी बस। एक ने कहा है- क्या कोई लिरिक्स समझाएगा, ये इतना वियर्ड क्यों है? कइयों ने कहा है- है क्या ये? कुछ भी है ये तो, भाई लिरिक्स ही समझ नहीं आ रही। बता दें कि खुशी और जुनैद की ये फिल्म 2 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’29वें दिन हुई 1800 करोड़ के पार
3 Jan, 2025 04:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस से हटने का नाम नहीं ले रही है. ये फिल्म टिकट काउंटर पर कुंडली जमाकर बैठ गई है और लगभग एक महीने से खूब नोट छाप रही है. ये एक्शन थ्रिलर देश की तो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन ही चुकी है वहीं वर्ल्डवाइड भी ये इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए जी जान से जुटी हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 29वें दिन यानी पांचवें गुरुवार को दुनियाभर में कितने नोट बटोरे हैं?
सुकुमार द्वारा निर्देशित, ‘पुष्पा 2: द रूल’ को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाते हुए लगभग एक महीना पूरा हो गया है लेकिन मजाल है कि इस फिल्म की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगा हो. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल-स्टारर इस फिल्म ने लेटेस्ट रिलीज वरुण धवन की बेबी जॉन की हालत बुरी कर दी है. दिलचस्प बात ये है कि रिलीज के 29 दिन बाद भी सुकुमार द्वारा निर्देशित, पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर नए बेंचमार्क सेट कर रही है. रिकॉर्ड तोड़ रही है और बना रही है.
इन सबके बीच फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो माइथ्री मूवी मेकर्स के मुताबिक, पुष्पा 2 ने 28 दिनों में दुनियाभर में 1799 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली थी.
इस उपलब्धि के साथ, पुष्पा 2 ने एसएस राजामौली की बाहुबली 2 के 1788 करोड़ के कलेक्शन के रिकॉर्ड को बेक कर दिया है और अब ये दुनियाभर में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है,
वहीं रिलीज के 29वें दिन पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है.
पुष्पा 2 ने रिलीज के 29वें दिन दुनिया भर में 1800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, इसी के साथ ये फिल्म अब आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद नजदीक पहुंच गई है. हालांकि अभी भी पुष्पा 2 को दंगल के वर्ल्डवाइड 2070 करोड़ रुपये के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोडने के लिए 270 करोड की जरूरत है. देखने वाली बात होगी कि पुष्पा 2 दंगल को मात देकर दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर पाती है या नहीं.
पुष्पा 2 ने 29 दिनों के बाद घरेलू बाजार में भी एक नए मुकाम पर पहुंच गई है. फिल्म ने 1189.85 करोड़ रुपये की कमाई की है, अकेले अपने चौथे हफ्ते में पुष्पा 2 ने 69.75 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन किया है. फिल्म अब 1200 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है.
जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाली है 'कल्कि 2898 एडी', जाने कब और कहा पर देख सकेंगे फिल्म
3 Jan, 2025 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पैन इंडिया स्टार प्रभास के पास इस साल कई रोमांचक फिल्में हैं, जिनमें कई प्रोजेक्ट्स का निर्माण जारी है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी आज जापान में रिलीज होगी, जिसके बाद यह फिल्म अब टीवी पर भी प्रसारित होगी। जानिए कब टीवी पर देख सकेंगे कल्कि 2898 एडी।
साइंस फिक्शन फिल्म अपने टेलीविजन प्रीमियर के लिए भी तैयार है। कल्कि 2898 एडी 12 जनवरी, 2025 को शाम 5:30 बजे संक्रांति स्पेशल के रूप में जी तेलुगु पर प्रसारित होगी। प्रशंसक इसका टीवी पर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं आज फिल्म कल्कि 2898 एडी जापान में रिलीज हो रही है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी जैसे कई बेहतरीन कलाकारों ने अभिनय किया है। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर भी एक छोटी सी भूमिका में नजर आई थीं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित इस फिल्म में संतोष नारायणन का संगीत है।
कल्कि 2898 एडी 2024 की भारतीय साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म है, जिसे नाग अश्विन द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। सी. अश्विनी दत्त द्वारा वैजयंती मूवीज के तहत निर्मित इस फिल्म को मुख्य रूप से तेलुगु में शूट किया गया है।
हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरित, यह फिल्म महाभारत ग्रंथ के कई पहलुओं को दर्शाती नजर आई। अब दर्शकों की नजरें कल्कि 2 पर टिकी हुई हैं। फिल्म के दूसरे भाग की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। कल्कि 2 में आगे की कहानी को दिखाया जाएगा, जहां से कल्कि 2898 एडी की कहानी समाप्त हुई थी।
'पाताल लोक 2' का दमदार टीजर हुआ रिलीज
3 Jan, 2025 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बहुप्रतीक्षित सीरीज पाताल लोक का दूसरा सीजन 'पाताल लोक 2' का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में जयदीप अहलावत का लुक बेहद खूंखार नजर आ रहा है। इस बार सीरीज के दूसरे भाग में हाथीराम और भी ज्यादा खूंखार अंदाज में दिखाई दिया। टीजर में जयदीप ने रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी सुनाई, जो प्रशंसकों को सीरीज देखने के लिए मजबूर कर देगी।
जयदीप अहलावत की आगामी वेब सीरीज 'पाताल लोक 2' का टीजर आज कुछ ही देर पहले रिलीज किया गया है। जयदीप अहलावत ने एक बार फिर हाथीराम चौधरी के रोल में दमदार वापसी की है। टीजर में जयदीप लिफ्ट में एक खूंखार कहानी बताते नजर आ रहे हैं, उससे हिंट मिलता है कि दूसरा सीजन काफी दमदार होगा।
जयदीप अहलावत की वेब सीरीज 'पाताल लोक 2' 17 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस बात की आधिकारिक जानकारी प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है। प्राइम वीडियो की इस पोस्ट में लिखा, 'पी माने पार्किंग पाताल लोक नया सीजन, जनवरी 17'
'पाताल लोक सीजन 2' के टीजर की शुरुआत हाथीराम बने जयदीप अहलावत से होती है। वह एक लिफ्ट में दिखाई देते हैं और अचानक ही वह रुक जाती है। फिर वह कहते हैं, 'एक कहानी सुनाऊं क्या? एक गांव में एक आदमी रहता था। उसे कीड़ों से बड़ी नफरत थी। इन सारी बुराइयों की जड़ ये कीड़े हैं। फिर एक दिन उस आदमी के घर के कोने से एक कीड़ा निकला और उसने उस आदमी को काट लिया।'
टीजर को लेकर प्रशंसकों की राय
इस कहानी के जरिए जयदीप अहलावत का किरदार एक तरह से चेतावनी देता है कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है। कहानी में अभी कई मोड़ आने बाकी हैं, जो अपने सस्पेंस से दर्शकों को खूब लुभाएंगे। टीजर देख यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है। एकदम खूंखार हाथीराम।' एक और यूजर ने लिखा, 'सालों का इंतजार पूरा हुआ। हाथीराम इज बैक।' एक और यूजर ने लिखा, 'टीजर देखकर मजा आ गया। इस बार सीजन में जयदीप अहलावत के अलावा गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम और इश्वाक सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
शादी के बंधन में बंधे सिंगर अरमान मलिक और आशना श्रॉफ
2 Jan, 2025 04:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक सगाई के बाद से ही अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। अब उन्होंने एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली है। नवविवाहित कपल ने शादी की स्पेशल तस्वीरों इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। इतना ही नहीं, उन्होंने वेडिंग फोटोज को स्पेशल कैप्शन के साथ पोस्ट किया है।
अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की प्रेम कहानी सगाई के समय चर्चा में आई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को जिंदगी का हमसफर बना लिया है। दोनों ने एक निजी समारोह में शादी कर ली है। सिंगर ने शादी की झलक फैंस को दिखाते हुए स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीरों में अरमान और आशना को शादी की आउटफिट में देखा जा सकता है। अरमान ने पेस्टल शेड शेरवानी पहनी थी। वहीं, उनकी दुल्हन ने ब्राइडल लहंगा कैरी किया, जिसमें उनकी लुक बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
इस तस्वीर में अरमान मलिक खुशी से आशना श्रॉफ को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। जिंदगी का एक नया सफर शुरू करने की खुशी दोनों के चेहरे पर देखने को मिल रही है। शादी की रस्म निभाते समय भी दोनों की एक्साइटमेंट देखने लायक है।
अरमान मलिक ने अपने स्पेशल कैप्शन से लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपनी दुल्हन संग फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'तू ही मेरा घर।' फैंस को उनका कैप्शन काफी पसंद आया और यूजर्स उनकी पोस्ट पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की वेडिंग फोटोज पर फैंस कमेंट्स कर रहे हैं। ऐसा भी कहा जा सकता है कि उनकी शादी की तस्वीरों की पोस्ट पर कमेंट की लंबी लाइन लग गई है। एक यूजर ने कहा, क्या बात है आपने तो दिल जीत लिया। वहीं, एक अन्य यूजर ने शादी की बधाई देते हुए लिखा, शादी की बहुत शुभकामनाएं। वहीं, तीसरे ने दोनों की तारीफ करते हुए कमेंट किया, आप दोनों की जोड़ी खूबसूरत लग रही है और आपको किसी की नजर ना लगे। फैंस और सेलेब्स न्यूली मैरिड कपल को सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां दे रहे हैं।