मनोरंजन
बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए Athiya Shetty ने शेयर की फोटो
2 Jan, 2025 04:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और क्रिकेटर के एल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं। प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करने के बाद से ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।
हालांकि बीते दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वो अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट गाउंड में नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस ने इस दौरान लॉन्ग स्कर्ट के ऊपर एक फुल स्लीव टॉप पहना हुआ था। अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है जिसमें एक्ट्रेस केएल राहुल के कंधों पर सिर रखकर आराम करती हुई नजर आईं। वहीं दूसरी वीडियो में उनका क्यूट सा बेबी बंप दिखाई दे रहा है। इसमें वो केएल राहुल का हाथ पकड़कर उनके साथ चलती नजर आ रही हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए अथिया ने कैप्शन में लिखा- 2025 तुम्हार इंतजार है। ये पहली बार है जब एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
एक्ट्रेस इन दिनों टीम इंडिया और केएल राहुल को सपोर्ट करने के लिए सिडनी,ऑस्ट्रेलिया में हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 से 7 जनवरी, 2025 तक पांचवा टेस्ट मैच होगा।
अथिया और केएल राहुल ने जनवरी 2023 में शादी की थी। अब शादी के करीब दो साल बाद कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है। नवंबर मेम कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी अनाउंसमेंट की थी। अथिया के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म हीरो से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली नजर आए थे। इसके अलावा वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मोतीचूर चकनाचूर में भी नजर आ चुकी हैं।
पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान ने साथ में किया न्यू ईयर सेलिब्रेशन, एयरपोर्ट पर आए नजर
2 Jan, 2025 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नए साल का जश्न अक्सर लोग अपने करीबी और खास लोगों के साथ मनाना पसंद करते हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने विदेश जाकर नए साल का वेलकम किया. इस लिस्ट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान का नाम भी शामिल हो गया है. यूं तो ज्यादा लोगों को पता ही नहीं होगा कि पलक और इब्राहिम ने साथ में नया साल मनाया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया.
पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को लेकर लंबे वक्त से खबरें आ रही हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, ये कोई नहीं जानता. लेकिन अक्सर दोनों को एक साथ देखा जाता है. पलक के पास इब्राहिम की जैकेट तक देखी गई है. दोनों मूवी डेट और पार्टी में साथ में कैप्चर किए जाते हैं. इसी बीच पलक और इब्राहिम को मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया.
सोशल मीडिया पर पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. एयरपोर्ट पर जहां पलक को ब्लैक कलर के टॉप और डेनिम जींस में काले रंग के चश्में लगाए देखा गया. वहीं दूसरी तरफ इब्राहिम अली खान अपना चेहरा छिपाते हुए मीडिया की नजरों से बचते हुए नजर आए. पलक और इब्राहिम को एक ही वक्त पर मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. हालांकि दोनों अलग-अलग होकर पैपराजी से बचकर निकलने की कोशिश करते हुए नजर आए. लेकिन दोनों की चोरी पकड़ी गई. खबरों की मानें तो दोनों नया साल मनाकर वापस मुंबई लौटे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स इस वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, पटौदी खानदान की बहू. एक यूजर ने लिखा, पटौदी खानदान की बहू का स्वागत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, इन दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है. इतना ही नहीं एक यूजर ने तो यहां तक लिखा दिया कि अब ये बोलेंगे कि एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. पलक और इब्राहिम को साथ में देखना फैन्स को काफी पसंद है. ये जोड़ी इनके चाहने वालों को बेहद प्यारी लगती है.
श्रद्धा कपूर का साल का पहला दिन रहा शानदार, कहा- परफेक्ट शुरुआत....
2 Jan, 2025 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया कि कैसे उन्होंने साल की बेहतरीन शुरुआत की। तस्वीरों में जाहिर है, अभिनेत्री ने जिम में और परिवार के साथ शानदार समय बिताया।
श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें साझा की हैं। नए साल का उनका पहला दिन कैसे बीता इस बारे में अभिनेत्री ने बताया है। इंस्टा पर अपनी तस्वीर साझा की। इसके बाद ड्राई फ्रूट्स और ब्लूबेरी की तस्वीर भी साझा की है। तीसरी तस्वीर में कई रंग-बिरंगे फूल दिखाई दे रहे हैं। चौथी तस्वीर में वह अपने दो पालतू कुत्तों के साथ लिपटी हुई थीं। तस्वीरों को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "2025 की एकदम सही शुरुआत"।
श्रद्धा ने इससे पहले साल की शुरुआत में भी अपनी तस्वीरें साझा की हैं। श्रद्धा कपूर ने कहा कुछ लोग पजामे में रहना पसंद करते हैं और कुछ पार्टी करना पसंद करते हैं। श्रद्धा ने अपनी तस्वीरें साझा कर फैंस से पूछा कि आज मैं 11 बजे सो जाऊंगी..ये बात सच है या झूठ।
ऐसी फिल्मों में काम करना चाहती हैं श्रद्धा
बात करें वर्कफ्रंट की तो श्रद्धा को हाल ही में स्त्री 2 में देखा गया। श्रद्धा ने अपनी फिल्मों को लेकर कहा कि मुझे जो पसंद न हो उस तरह की बैक टू बैक फिल्में करने के बजाय मुझे कोई फिल्म नहीं करना पसंद है। मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं इसलिए मैं एक अभिनेता के तौर पर ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं, जो मेरे लिए अलग हों। यही मेरी इच्छा है।
महेश बाबू-राजामौली की फिल्म 'SSMB 29' दो पार्ट्स में होगी रिलीज
2 Jan, 2025 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुपरस्टार महेश बाबू और मशहूर फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली पहली बार एक साथ मिलकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम अस्थाई रूप से 'एसएसएमबी 29' रखा गया है। यह फिल्म जंगल एडवेंचर पर आधारित होगी। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली फ्रेंचाइजी की तरह यह फिल्म भी दो भागों में बनाई जाएगी। दावे के मुताबिक फिल्म का पहला पार्ट की साल 2027 में और दूसरा पार्ट की साल 2029 में रिलीज होगा।
रिपोर्ट के अनुसार एसएस राजामौली इस फिल्म में थ्रिल और जासूसी के तत्वों को भी डालने की योजना पर काम कर रहे हैं। फिल्म की लेखन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग अप्रैल 2025 में शुरू हो सकती है।
महेश बाबू और एसएस राजामौली ने इस फिल्म के लिए निर्माताओं के साथ मुनाफा साझा करने का समझौता किया है, जिससे फिल्म की लागत में कोई वित्तीय दबाव नहीं आएगा। दोनों के इस फैसले के बाद सभी फंड्स उच्च गुणवत्ता वाली फिल्म बनाने में निवेश किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि दोनों ने निर्माताओं के साथ 40% मुनाफा साझा करने का समझौता किया है।
'एसएसएमबी' का अनुमानित बजट 1000 करोड़ रुपये के आसपास है, जो इसे भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बना देगा।
हाल ही में यह खबर आई थी कि इस प्रोजेक्ट का आधिकारिक लांच 2 जनवरी 2025 को एक विशेष पूजा समारोह के साथ होगा। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे प्रमुख कलाकार भी नजर आ सकते हैं। हालांकि, कास्टिंग विवरण आधिकारिक रूप से अभी सामने नहीं आया है।
सिद्धार्थ को याद कर फैंस को भावुक किया शहनाज ने
1 Jan, 2025 06:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 13 से फेमस हुई शहनाज गिल और दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी, जिसे फैंस सिडनाज के नाम से जानते हैं, आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। 2021 में सिद्धार्थ के आकस्मिक निधन ने इस खूबसूरत प्रेम कहानी को अधूरा छोड़ दिया। हालांकि, शहनाज अक्सर अपने दिवंगत साथी को याद करती हैं। हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो ने फैंस को फिर से भावुक कर दिया है। वीडियो में शहनाज एक माइंड रीडर के साथ नजर आ रही हैं, जो उनसे उस शख्स को इमेजिन करने को कहता है, जिसे उन्होंने गहराई से प्यार किया और हमेशा करती रहेंगी। माइंड रीडर जब अनुमान लगाता है कि वह शख्स एस से शुरू होता है और नाम सिद्धार्थ शुक्ला है, तो शहनाज हैरान रह जाती हैं। उनकी आंखों में भावुकता झलकती है, और वह इस अनुमान को सही बताती हैं। फैंस इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो गए हैं और सोशल मीडिया पर सिडनाज की यादें फिर से ताजा हो गई हैं। वर्कफ्रंट पर, शहनाज ने किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू किया और थैंक यू फॉर कमिंग जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
नेहा ने पहली बार पेटार के साथ अपनी केमिस्ट्री को सार्वजनिक किया
1 Jan, 2025 04:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपने विदेशी बॉयफ्रेंड पेटार स्लिस्कोविक के साथ मुंबई की सड़कों पर नजर आईं। निजी जिंदगी को लेकर काफी प्राइवेट रहने वाली नेहा ने पहली बार किसी के साथ अपनी केमिस्ट्री को सार्वजनिक किया।
पेटार स्लिस्कोविक एक 33 साल के क्रोएशियाई फुटबॉलर हैं, जो बोस्निया से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने 2011 में जर्मन क्लब मेन्ज़ 05 के साथ अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी और बाद में सेंट पॉली और डायनमो ड्रेसडेन जैसे प्रमुख क्लबों के लिए भी खेले। पेटार का भारतीय फुटबॉल से भी खास नाता है, क्योंकि उन्होंने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नईयिन एफसी और जमशेदपुर एफसी का प्रतिनिधित्व किया है। 2022 में चेन्नईयिन एफसी के लिए खेलते हुए उन्होंने आठ गोल किए और अपनी शानदार तकनीक के लिए सराहे गए। नेहा शर्मा, जिन्हें फिल्मों क्रुक और यमला पगला दीवाना 2 से पहचान मिली, हाल ही में पेटार के साथ मुंबई की सड़कों पर हाथों में हाथ डालकर घूमते हुए देखी गईं। नेहा ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जबकि पेटार कैजुअल टी-शर्ट में नजर आए। दोनों के तस्वीरों और वीडियो के वायरल होने के बाद, फैंस ने उनकी रिलेशनशिप को लेकर अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं। नेहा, जो अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा निजी रखने की आदत रखती हैं, ने इस बार अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी हालिया आउटिंग और शानदार केमिस्ट्री को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। कुछ फैंस ने इसे दिल टूटने का पल भी कहा, जबकि अन्य इस रिश्ते को लेकर आश्वस्त हैं कि यह बॉलीवुड और स्पोर्ट्स का परफेक्ट मिलन हो सकता है।
अपने पालतू कुत्ते के साथ स्पॉट हुए शाहरुख खान
1 Jan, 2025 04:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान अपने बच्चों अबराम और सुहाना के साथ मुंबई लौटे। इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाली बात यह रही कि शाहरुख खान अपने प्यारे पालतू कुत्ते को प्यार से अपनी बाहों में पकड़े हुए थे।
उन्हें मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्थित जेटटी पर पैपराजी ने स्पॉट किया। पैपराज़ो द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान अपने कुत्ते के साथ कार की ओर जा रहे थे, और उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए काले रंग की हुडी पहनी थी। शाहरुख ने काले रंग की टी-शर्ट और मैचिंग हुडी के साथ कार्गो जीन्स पहनी थीं। वहीं, उनके छोटे बेटे अबराम नीली जर्सी और सफेद शॉर्ट्स में नजर आए। गौरी खान इस दौरान हमेशा की तरह स्टाइलिश दिख रही थीं, सफेद शर्ट के ऊपर ब्राइट येलो जैकेट और काले जीन्स पहने हुए। वह अबराम का हाथ पकड़े हुए थीं, जबकि शाहरुख परिवार के साथ कार में बैठने के लिए पीछे चल रहे थे। कुछ समय बाद, शाहरुख की बेटी सुहाना खान अपनी कजिन आलिया छिब्बा के साथ पहुंची।
सुहाना ने काले रंग का स्लीवलेस क्रॉप टॉप और बैगी डेनिम जीन्स पहना था और अपने बाल खुले छोड़ रखे थे। उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए एक कैप भी पहन रखी थी। इसके अलावा, एक और वीडियो में शाहरुख को अलीबाग जेटी पर अपने पालतू कुत्ते के साथ देखा गया। गौरी, सुहाना और अबराम भी अलीबाग जेटी पर दिखाई दिए, जहां से वे मुंबई लौट रहे थे। दो दिन पहले, सुहाना खान और उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा को गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया था, जब वे शाहरुख के आलीशान अलीबाग फार्महाउस जा रहे थे। यह फार्महाउस 20,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और यहां हरे-भरे बाग-बगिचे, खूबसूरत स्विमिंग पूल और पहाड़ियों का शानदार दृश्य है।
बिगबी ने मेरी फ्लॉप फिल्म के लिए समय निकाला : मीका सिंह
1 Jan, 2025 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में एक इंटरव्यू में सिंगर मीका सिंह ने मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। सिंगर ने बताया कि अमिताभ ने उनकी फिल्म के फ्लॉप मुहूर्त में भी अपने समय का पूरी तरह से सम्मान किया।
सिंगर मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार अमिताभ बच्चन को अपने शोज में इनवाइट किया, लेकिन कभी भी बिग बी ने उनका इनवाइट स्वीकार नहीं किया। एक बार तो मीका अमिताभ के बंगले तक पहुंच गए थे और चक्कर लगाए थे, लेकिन फिर भी उनका इनवाइट नहीं मिला। इस बीच, मीका ने अपने भाई और सिंगर दलेर मेहंदी से इस बात को साझा किया। दलेर ने इस पर एक मजेदार शरारत की और मीका को बताया कि वह अमिताभ से उन्हें मिलवाएंगे। इसके बाद दलेर ने मीका से एक फोन कॉल किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह असली अमिताभ बच्चन से बात कर रहे हैं। हालांकि बाद में मीका को यह पता चला कि वह किसी और से बात कर रहे थे, और यह पूरी एक मजेदार शरारत थी।
कुछ समय बाद, मीका की अमिताभ बच्चन से शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई, और अमिताभ ने उनसे पूछा कि वह उन्हें क्यों इनवाइट भेजना बंद कर चुके थे। इसके बाद, मीका ने अपनी एक फ्लॉप फिल्म के मुहूर्त के लिए अमिताभ को बुलाया। अमिताभ ने बिना किसी शिकायत के ठीक समय पर वहां पहुंचकर उनका सम्मान किया। मीका ने बताया कि अमिताभ ने उनकी फिल्म के फ्लॉप मुहूर्त में भी अपने समय का पूरी तरह से सम्मान किया। मीका ने कहा, अमिताभ जी ने अपनी बात का पूरी तरह से सम्मान किया और मेरी फ्लॉप फिल्म के मुहूर्त में अपना कीमती वक्त निकाला।
ऐश्वर्या रॉय की पर्सनालिटी में बदलाव आया: सोना मोहापात्रा
1 Jan, 2025 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में सिंगर सोना मोहापात्रा ने मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि फेम मिलने के बाद ऐश्वर्या रॉय की पर्सनालिटी में बदलाव आया है। सिंगर ने कहा कि ऐश्वर्या पहले बहुत बुद्धिमान और आत्मविश्वासी महिला थीं, लेकिन इंडस्ट्री में आकर उन्होंने अपने व्यक्तित्व को थोड़ा बदल लिया है।
एक इंटरव्यू में सोना ने बताया कि वह पहली बार ऐश्वर्या से तब मिली थीं जब वह रचना संसद एकेडमी ऑफ आर्किटेक्चर में आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थीं। उस समय ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत, स्मार्ट और आत्मविश्वासी थीं, जो हर मुद्दे पर अपनी राय रखती थीं। सोना ने बताया कि वह ऐश्वर्या को देखकर प्रभावित हुई थीं और उन्हें लगता था कि ऐश्वर्या एक बहुत ही इंटेलिजेंट महिला हैं। हालांकि, सोना ने आगे कहा कि जब उन्होंने बाद में ऐश्वर्या को देखा, तो उन्हें महसूस हुआ कि वह वही लड़की नहीं हैं, जिसे वह जानती थीं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ऐश्वर्या को फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा न बोलने और ज्यादा तेज न बनने के लिए दबाव डाला गया होगा।
सोना ने यह भी कहा कि ऐश्वर्या अब ज्यादा डिप्लोमैटिक हो गई हैं, और उनकी बोलने की टोन भी बदल गई है। हालांकि, सोना ने यह भी जोड़ा कि वह शायद गलत हो सकती हैं, लेकिन यह बदलाव उन्हें साफ नजर आया। सोना का मानना था कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐश्वर्या को शायद अपनी बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास को कम करने के लिए मजबूर किया गया होगा।
वीकेंड वेकेशन के बाद लौटे सुहाना-अगस्त्य
1 Jan, 2025 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में बालीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और उनके कथित बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा को अलीबाग में वीकेंड वेकेशन के बाद मुंबई लौटते हुए देखा गया। एक्टर शाहरुख, गौरी खान और उनके बच्चे अबराम और सुहाना खान शहर में देखे गए।
खान परिवार ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पोते अगस्त्य के साथ अलीबाग में कुछ समय साथ बिताया। वीकेंड रिट्रीट के बाद वे नए साल से पहले मुंबई लौट आए। फैंस को सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। हाल ही में दोनों को एक साथ देखा गया था। जहां पर सुहाना व्हाइट कलर की शर्ट में नजर आई थी। वहीं, अगस्त्य नंदा काले रंग की टी-शर्ट में दिखाई दिए थे। सुहाना ने अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए काला चश्मा लगाया हुआ था, जो काफी आकर्षक लग रहा था। शाहरुख खान ब्लैक टी-शर्ट में बहुत ही कूल लग रहे थे। उन्होंने हुडी की टोपी से अपना चेहरा ढका हुआ था और साथ ही कार्गो पैंट भी पहनी हुई थी। गौरी व्हाइट शर्ट, येलो ब्लेज़र और ब्लैक फ्लेयर्ड पैंट में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। सुहाना ने क्रॉप टॉप, डेनिम जींस और व्हाइट स्नीकर्स में कैज़ुअल लेकिन स्टाइलिश लुक अपनाया, जबकि अगस्त्य ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू जींस और ब्लैक कैप में फैशनेबल लग रहे थे।
हाल ही में एक फैन ने सुहाना और अगस्त्य को अलीबाग में साथ देखा। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में दोनों को साथ-साथ चलते और स्पीड बोट पर चढ़ते देखा जा सकता है। बिल्ली की तरफ सुहाना के झुकाव ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में अपने डेब्यू के बाद, सुहाना और अगस्त्य बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की तैयारी कर रहे हैं। सुहाना अपने पिता शाहरुख़ खान के साथ उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म किंग में नजर आएंगी। कथित तौर पर इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे, इसमें अभिषेक बच्चन खलनायक की भूमिका निभाएंगे।
वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन का कलेक्शन आया सामने
31 Dec, 2024 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वरुण धवन की बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. क्रिसमस पर रिलीज होने से फैंस को लग रहा था कि ये कुछ धमाल मचाने वाली है. मगर बेबी जॉन का जादू लोगों पर चल नहीं पाया है. बेबी जॉन से ज्यादा तो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. बेबी जॉन को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं. अब फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जो बाकी दिनों की तुलना में बहुत कम है. हालांकि वीकेंड पर ये कमाई बढ़ सकती है लेकिन वीकडे पर कमाई कम ही होती नजर आ रही है. आइए आपको छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
बेबी जॉन की बात करें तो इसे एटली ने बनाया है. मेकर्स ने सोचा था कि बेबी जॉन के साथ वरुण धवन को स्टार बना दिया जाएगा मगर उनका ये प्लान पूरा ना हो सका क्योंकि फिल्म लोगों को पसंद ही नहीं आ रही है. 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए 30-40 करोड़ कमाना भई भारी पड़ रहा है.
छठे दिन किया इतना कलेक्शन
बेबी जॉन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो बाकी दिनों की तुलना में बहुत कम है.
बेबी जॉन ने पहले दिन 11.25 करोड़, दूसरे दिन 4.75 करोड़, तीसरे दिन 3.65 करोड़, चौथे दिन 4.25 करोड़ और पांचवें दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. छह दिन के बाद फिल्म की टोटल कमाई 30.50 करोड़ हो गई है. फिल्म को अपना बजट पूरा करने में पता नहीं कितना ही टाइम लग जाएगा.
बेबी जॉन की बात करें तो इसमें वरुण धवन के साथ वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है जो फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाया है. लोग अभी भी बेबी जॉन की जगह मुफासा और पुष्पा 2 देखना पसंद कर रहे हैं.
हनी सिंह के नए गाने में शहनाज गिल का जलवा, फैंस को इंतजार है ब्लॉकबस्टर हिट का
31 Dec, 2024 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हनी सिंह किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह देश के मशहूर रैपर, गायक और संगीत निर्माता हैं। उन्होंने अपने गानों से लगातार लोगों का मनोरंजन किया है। भारतीय संगीत की दुनिया में रैप को लाने में उनका एक अहम योगदान रहा है। अब बनी सिंह पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल के साथ एक नया गाना लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रैपर के फैंस भी उनके इस गाने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
हनी सिंह ने हाल ही में, अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ रैपर ने कहा कि शीशे वाली चुन्नी, फैंस की मांग पर जल्द ही आने वाली है। इसमें टैलेंट्स अभिनेत्री शहनाज गिल भी होने वाली हैं। एक ब्लॉकबस्टर हरियाणवी गाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएं।
हनी सिंह के फैंस ने उनके आगामी गाने को लेकर काफी उत्साह दिखाया और कमेंट सेक्शन में खूब सारी तारीफें भी कर दी। एक यूजर ने लिखा, 'कौन कह रहा है कि कमबैक नहीं हो रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हनी पाजी आपके गाने सुनकर दिन बन जाता है।' एक और यूजर ने लिखा, 'यह सच में एपिक होने वाला है।'
शहनाज गिल के फैंस इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। कई लोगों का कहना है कि शहनाज अब धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रही हैं। पिछले दिनों शहनाज का गाना 'सात समंदर' भी काफी हिट हुआ था। अभिनेत्री ने यह आइटम सॉन्ग राजकुमार राव की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के लिए किया था, जिसके लिए उनकी खूब प्रशंसा भी हुई थी।
शहनाज ने किया फिल्म का एलान
बता दें कि 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री शहनाज गिल ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'इक कुड़ी' की घोषणा की है। यह फिल्म 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी
31 Dec, 2024 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्लोबल स्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' ने प्रशंसकों को लंबे समय तक इंतजार कराया है। फिल्म निर्माण और रिलीज की तारीखों में कई देरी के बाद, फैंस 10 जनवरी, 2024 को संक्रांति के मौके पर बिग स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी भी मिल गई है। इसके साथ ही फैंस का उत्साह भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
फिल्म का ट्रेलर 1 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाला है। यह घोषणा निर्माता दिल राजू ने अमेरिका में आयोजित एक प्री-रिलीज इवेंट के दौरान की, जहां उन्होंने फिल्म के आगामी लॉन्च के बारे में उत्साह साझा किया। ट्रेलर लगभग 2 मिनट और 45 सेकंड लंबा होने की उम्मीद है। दिल राजू ने कहा, ''अमेरिका में सफल आयोजन करने के बाद, हम तेलुगु राज्यों में एक बड़ा आयोजन करना चाहते थे, जिसमें आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण गरु मुख्य अतिथि हों।'' उन्होंने यह भी कहा कि राम चरण की फिल्म में यह आयोजन इतिहास रच सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपनी सेंसरशिप औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं, और फैंस को फिल्म का दूसरा भाग और एक्साइटेड करता सकता है। इसमें इंटरवल के दौरान एक हाई-ऑक्टेन ट्रेन सीक्वेंस शामिल है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है, जिसकी अवधि लगभग 2 घंटे और 45 मिनट है। निर्माताओं की ओर से आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार है।
इन सितारों से सजी है फिल्म
फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा एसजे सूर्या, अंजलि, समुथिरकानी, श्रीकांत और जयराम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा राम चरण RC16 नाम की एक और फिल्म पर भी काम कर रहे हैं। इसका निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता के साथ जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
Sikandar Teaser: सलमान खान के 'सिकंदर' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, ट्रेंडिंग में नंबर 1
30 Dec, 2024 05:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Sikandar: हाल ही में ‘सिकंदर’ (Sikandar) का मोस्ट अवेटेड टीजर आया, जिसे पहले ही दिन से भर भरकर प्यार दिया जा रहा है. कभी दिन, तो कभी टाइम बदलने के बाद मेकर्स इसे लेकर आए और यह 1 मिनट 42 सेकंड का टीजर छा गया. इस वक्त यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. सलमान खान की फिल्म को एआर मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म ईद 2025 में आएगी, पर टीजर ने आते ही रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर का टीजर यूट्यूब पर दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला बॉलीवुड टीजर है. यह पिछले 24 घंटे के आंकड़े हैं.
‘सिकंदर’ ने क्या रिकॉर्ड बना लिए?
सलमान खान की ‘सिकंदर’ के टीजर को 30 दिसंबर सुबह 9 बजे तक 5 करोड़ लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही यह पहले नंबर पर भी ट्रेंड कर रहा है. अबतक 8 लाख लोगों ने टीजर को लाइक किया है. वहीं 78 हजार लोग इसपर कमेंट्स कर चुके हैं. यह आंकड़ा सलमान खान के करियर के लिए भी बहुत बड़ा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर सलमान खान के करियर का पहला टीजर है, जिसने पहले ही दिन 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज बटोरे. उनकी फिल्म भारत को 21.5 मिलियन लोगों ने देखा था. वहीं इंडियन फिल्मों के टीजर की मोस्ट व्यूअरशिप देखी जाए, तो सिकंदर का टीजर पांचवें सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीजर है. जो राधे श्याम से आगे निकल गया है, जिसे 42.65 मिलियन लोगों ने देखा था.
24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इंडियन टीजर
फिल्म व्यूज
सलार 83 मिलियन
आदिपुरुष 68.9 मिलियन
केजीएफ 2 68.8 मिलियन
सिकंदर 50 मिलियन
राधे श्याम 42.7 मिलियन
जिन फिल्मों को सलमान खान की सिकंदर ने पीछे छोड़ दिया है. उसमें अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ शामिल है. फिर शाहरुख खान की डंकी, अजय देवगन की मैदान, ऋतिक रोशन की फाइटर और रणबीर कपूर की एनिमल भी लिस्ट में पीछे हैं.
सबसे ज्यादा देखे जाने वाले बॉलीवुड टीजर
इस लिस्ट में पहले नंबर पर प्रभास की आदिपुरुष का टीजर है, जिसे 68.9 मिलियन व्यूज मिले थे. अब 50 मिलियन व्यूज के साथ दूसरे नंबर पर सलमान खान की सिकंदर का टीजर आ चुका है. फिर लिस्ट में 36.8 मिलियन के साथ शाहरुख खान की डंकी, अजय देवगन की मैदान, ऋतिक रोशन की फाइटर और रणबीर कपूर की एनिमल का टीजर शामिल है. यह सलमान खान के लिए अच्छी शुरुआत है.
फिल्म 'पुष्पा 2' ने चौथे वीकेंड पर भी किया शानदार कलेक्शन
30 Dec, 2024 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुकुमार निर्देशित अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ को रिलीज हुए अब एक महीना पूरा होने के करीब है. इस फिल्म की रफ्तार अब भी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने चौथे वीकेंड पर भी खूब कमाई की है और इसी के साथ इसने चौथे संडे एक और बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 25वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. इस फिल्म ने इतिहास रचते गुए सभी बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है और देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैं. इतना ही नहीं इतना छप्परफाड़ कलेक्शन कर लिया है कि अब इसके रिकॉर्ड को तोड़ना आने वाली फिल्मों के लिए नाको चने चबाना जैसा होगा. दिलचस्प बात ये है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ चौथे वीकेंड पर भी फायर नहीं वाइल्ड फायर साबित हुई है. यहां तक कि 25 दिन पुरानी इस फिल्म ने 6 दिन पहले रिलीज हुई वरुण धवन की बेबी जॉन को बुरी तरह धो दिया है और चौथे संडे को भी जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है.
वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड की कमाई की थी. वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 264.8 करोड़ और तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 129.5 करोड़ की कमाई की. वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 23वें दिन 8.75 करोड़ और 24वें दिन 12.5 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ अब फिल्म की रिलीज के 25वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 25वें दिन 28 फीसदी की तेजी के साथ 16 करोड़ का कारोबार किया है.
इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ की 25 दिनों की कुल कमाई अब 1157 करोड़ रुपये हो गई है.
इसमें फिल्म ने 25 दिनों में तेलुगु में 324.99 करोड़, हिंदी में 753.9 करोड़, तमिल में 56.75 करोड़, कन्नड़ में 7.6करोड़ और मलयालम में 14.11 करोड़ का कारोबार किया है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ 12 सौ करोड़ से रह गई कितनी दूर?
‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म की कमाई में चौथे वीकेंड भी तेजी देखी गई और जबरदस्त कलेक्शन के साथ ये 11 सौ 50 करोड़ के पार हो गई है. अब ये 1200 करोड़ का आंकड़ा छूने की और बढ़ रही है. फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि चौथे हफ्ते में फिल्म से मील का पत्थर भी पार कर लेगी और ऐसा करने वाली पहली फिल्म बन जाएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हैं देखने वाली बात होगी कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ चौथे हफ्ते में कैसा परफॉर्म करती है.