मनोरंजन
ऋचा चड्ढा फ्लाइट के इंतजार में एयरपोर्ट पर फंसी, पोस्ट साझा कर किया खुलासा
17 Jan, 2024 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंडिगो एयरलाइंस इन दिनों अपनी उड़ानों में देरी और यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर आलोचना का शिकार हो रही है। हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस से जुड़ीं कई चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं। बीते दिनों राधिका आप्टे फ्लाइट में देरी की शिकार हुईं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। वहीं, अब ऋचा चड्ढा ने खुलासा किया है कि वे भी उड़ानों में देरी का शिकार हुई हैं।
उड़ानों में देरी का शिकार हुईं ऋचा
ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लंबा चौडा नोट लिख खुलासा किया कि वे भी उड़ानों में देरी का शिकार हुईं। ऋचा ने नोट में लिखा कि वे पिछले तीन दिनों में तीन उड़ानों में सवार हुई हैं। इनमें से दो इंडिगो की थीं, जबकि तीसरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान थी। उन्होंने आगे कहा, 'मेरी घरेलू उड़ानों में देरी हुई, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ान समय पर थी।'
पायलट के साथ मारपीट पर कही यह बात
अभिनेत्री ने उड़ानों में देरी को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि ऐसी संभावना है कि नई दिल्ली में कोहरा और मुंबई में हाल ही में एयर शो ने इंडिगो की चिंताओं को बढ़ा दिया है। इसके बाद ऋचा ने हालिया घटना के बारे में लिखा, जिसमें एक यात्री ने इंडिगो पायलट के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा, 'मैं हैरान हूं कि एक व्यक्ति के साथ मारपीट हुई। ये सब लोगों के बीच गुस्सा बहुत ज्यादा बढ़ने के कारण हुआ है। हालांकि, मैं इस तरह की हिंसा के खिलाफ हूं।'
इंडिगो विवाद ने सिखाया सबक
ऋचा ने कहा कि इंडिगो विवाद ने उन्हें एक अहम सबक सिखाया है। उन्होंने लिखा,'एयरलाइंस में हो रही देरी से आम नागरिक इससे पीड़ित हो रहे हैं। जब तक हम इसे नहीं पहचानेंगे, तो हम ऐसे ही भुगतान करके नुकसान में रहेंगे। अगर हम अब नहीं जागे, तो हम इसके खुद जिम्मेदार हैं।'
विद्या बालन और इलियाना डिक्रूज की नई फिल्म का हुआ एलान, फर्स्ट लुक भी हुआ जारी
17 Jan, 2024 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विद्या बालन के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। अभिनेत्री की नई फिल्म का एलान हो गया है। इसमें वे प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज के साथ स्क्रीन साझा करती दिखेंगी। फिल्म का नाम है 'दो और दो प्यार'। ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आज फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी हो गया है।
फिल्म 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' इस दिन होगी रिलीज
16 Jan, 2024 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'द केरल स्टोरी' की अभिनेत्री अदा शर्मा आगामी फिल्म 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' के लिए निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्देशक-निर्माता विपुल अमृतलाल शाह के साथ फिर काम करने को तैयार हैं. फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' के तीन पोस्टर जारी किए हैं, जो नक्सलवाद की एक गंभीर तस्वीर पेश करते हैं.
पहले पोस्टर में एक्ट्रेस अदा शर्मा आईजी नीरजा माधवन का किरदार निभा रही हैं. इस पोस्टर में उन्हें युद्ध के मैदान में दिखाया गया है, जहां वह बंदूक उठाए हुए दुश्मनों पर निशाना साथ रही हैं. वहीं, दूसरे पोस्टर में कुछ लोगों को सड़क पर लटका हुआ दिखाया गया है. फिल्म के तीसरे में एक विलेन कैमरे की ओर घूर रहा है और उसके पीछे आग भड़क रही है.
जारी किए गए फिल्म के तीन पोस्टर
मकर संक्रांति के अवसर पर फिल्म का पहला लुक तीन पोस्टर्स के जरिये जारी किया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा इन पोस्टर्स में कर दिया गया है. यह फिल्म 15 मार्च 2024 को रिलीज होगी.
'स्वतंत्र भारत के एक और घातक रहस्य को सामने लाने का साहस जुटाया'
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा, ''द केरल स्टोरी के अभूतपूर्व प्यार और आशीर्वाद के बाद हमने स्वतंत्र भारत के एक और घातक रहस्य को सामने लाने का साहस जुटाया है. यह हमारे देश के केंद्र में स्थित बस्तर से है. अपमानजनक, जघन्य और घृणित सत्य हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं, जो आपको आपके अस्तित्व को झकझोर कर रख देगा. हमारा दृढ़ विश्वास है कि हमें आपका पहले जैसा ही आशीर्वाद और समर्थन मिलेगा.''
'असहज सच्चाइयों को उजागर करने का सफर जारी'
फिल्म के बारे में बात करते हुए विपुल अमृतलाल शाह ने कहा कि 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' के साथ असहज सच्चाइयों को उजागर करने का सफर जारी है. उन्होंने कहा, ''द केरल स्टोरी के बाद हम एक और विस्फोटक कहानी को उजागर करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस साहसिक और ईमानदार फिल्म को पेश करना सम्मान की बात है, जो हर किसी को अंदर तक झकझोर देगी. विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और आशिन ए. शाह द्वारा सह-निर्मित, बस्तर : द नक्सल स्टोरी सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई है.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का मिला निमंत्रण
16 Jan, 2024 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राम जन्म भूमि पर ऐतिहासिक श्री राम मंदिर का बहुप्रतीक्षित उद्घाटन अब बहुत करीब है, जो इस साल 22 जनवरी को होने वाला है. कई जानी-मानी हस्तियां अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगी. लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को भी अयोध्या में महत्वपूर्ण राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए गर्मजोशी से आमंत्रित किया गया है. आयुष्मान से पहले रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े सितारों को न्यौता मिल चुका है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुंबई महानगर संपर्क प्रमुख सीए अजीत पेंडसे ने व्यक्तिगत रूप से आयुष्मान खुराना को 'राम लला' के भव्य अभिषेक समारोह का निमंत्रण दिया है. हालांकि, अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट नहीं कीं, लेकिन निमंत्रण स्वीकार करते हुए फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
भारत की कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, मनमोहन सिंह, धनुष, मोहनलाल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, प्रभास और यश सहित प्रतिष्ठित हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी और टीएस कल्याणरमन जैसे प्रमुख उद्योगपति भी इस सभा का हिस्सा होंगे, जिससे खेल, सांस्कृतिक, सिनेमाई और व्यावसायिक दिग्गजों का संगम होगा.
16 जनवरी से शुरू होगा कार्यक्रम
उद्घाटन 16 जनवरी से शुरू होने वाले धार्मिक समारोहों के एक सेट के साथ शुरू होगा. इस शुभ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 4000 तपस्वियों और पवित्र हस्तियों सहित लगभग 7000 आमंत्रित लोगों का स्वागत किया गया है. अयोध्या राम मंदिर समिति ने उद्घाटन समारोह की सफलता सुनिश्चित करने के लिए, राम मंदिर ट्रस्ट की देखरेख में विभिन्न कदम उठाए हैं. इसके अतिरिक्त, यह भी खुलासा किया गया है कि मंदिर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले भक्तों को 320 फीट की दूरी से भगवान राम लला के दर्शन करने का अवसर मिलेगा.
कियारा आडवाणी ने खास अंदाज में किया सिद्धार्थ मल्होत्रा को बर्थ डे विश
16 Jan, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। सोशल मीडिया पर वह तगड़ी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करते हैं। आज इस हैंडसम हंक का बर्थ डे। चॉकलेटी ब्वॉय बनकर एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ आज एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं। शादी के बाद यह सिद्धार्थ का कियारा के साथ पहला बर्थ डे है। ऐसे में फैंस उनकी स्टार वाइफ के साथ बर्थ डे फोटोज देखने के लिए बेकरार हैं।
बर्थ डे पर सामने आई सिद्धार्थ की फोटो
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा को फैंस और सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने बर्थ डे विशेज दी हैं। उन्हें उनके खास दोस्त और इंडस्ट्री में पहला ब्रेक देने वाले करण जौहर ने भी विश किया है। मगर सबसे खास अंदाज में उन्हें उस पर्सन ने विश किया है, जिसका फैंस तक को बेसब्री से इंतजार था। कियारा ने अपने पतिदेव को रोमांटिक स्टाइल में बर्थ डे विशेज दी हैं।
कियारा ने रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिद्धार्थ और वो एक दूसरे को लिप किस कर रहे हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पति का यूनिक स्टाइल बर्थ डे केक भी दिखाया, जिसमें सिद्धार्थ की इमेज बनी है। केक के साथ ही सिद्धार्थ की फिल्मों से उनके कैरेक्टर की एक रील भी अटैच की गई है। कियारा की बर्थ डे विश स्टाइल के साथ ही ये केक भी चर्चा में बना हुआ है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का बर्थ डे बैश
सिद्धार्थ मल्होत्रा को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल पूरे हो चुके हैं। आज उनका 39वां जन्मदिन है। ऐसे में फैंस अपने फेवरेट 'स्टूडेंट' को सुबह से विश कर रहे हैं। वहीं, बीती रात एक्टर ने अपने घर पर बर्थ डे पार्टी रखी थी, जहां उनके सास ससुर समेत कुछ सितारे पहुंचे। इस पार्टी में करण जौहर भी शामिल हुए। वह अपने फेमस ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे। इसके अलावा उनकी अच्छी दोस्त काजल आनंद भी बर्थ डे पार्टी में शामिल हुईं।
सास ससुर भी हुए शामिल
इसा छोटी सी पार्टी का हिस्सा सिद्धार्थ के सास ससुर भी रहे। कियारा के पेरेंट्स जेनेविव आडवाणी और जगदीप आडवाणी ने ट्विनिंग करते हुए ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी।
समंदर किनारे सेलिब्रेट किया प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने बेटी मालती का दूसरा जन्मदिन
16 Jan, 2024 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रियंका चोपड़ा अपने बेहतरीन अभिनय, ग्लैमरस फैशन, सोशल वर्क और एक रोमांटिक वाइफ के साथ-साथ एक प्यारी मां भी हैं, जो चाहे जितना भी बिजी हों, लेकिन अपनी लाडली के लिए वक्त निकालने में जरा भी कंजूसी नहीं करती हैं और जब बात बेटी के जन्मदिन की हो तो वह इसे स्पेशल बनाने में कैसे पीछे रह सकती हैं।
15 जनवरी 2024 को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस दो साल की हो गईं। प्रियंका और निक ने इस पल को शान-ओ-शौकत से मनाने की बजाय शांति से सेलिब्रेट करने का फैसला किया।
समंदर किनारे हुआ मालती का बर्थडे सेलिब्रेशन
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी लाडली का जन्मदिन लॉस एंजेलिस में समंदर किनारे सेलिब्रेट किया। प्रियंका के एक फैन पेज ने सोशल मीडिया पर मालती के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर की हैं। बीच पार्टी से सामने आए एक वीडियो में प्रियंका-निक के अलावा उनके क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स हैं, जो मालती के जन्मदिन को खास बनाने के लिए आए।
बेटी की पार्टी छोड़ रोमांटिक वॉक पर निकले निक-प्रियंक
एक तरफ लाल रंग की ड्रेस पहने मालती किसी का हाथ थामे समंदर किनारे चल रही हैं। दूसरी ओर मॉम-डैड प्रियंका और निक बेटी की पार्टी छोड़ हाथों में हाथ डाले बीच पर रोमांटिक वॉक कर रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने येलो आउटफिट पहना है, जबकि निक ब्लूट जैकेट और जींस में दिखाई दे रहे हैं। एक और तस्वीर में प्रियंका के अंकल फ्रैंकलिन जोनस दिखाई दिए। फ्रैंकलिन के बैकग्राउंड में पर्पल कलर की क्यूट सजावट देखी जा सकती है।
बता दें कि प्रियंका और निक 15 जनवरी 2022 को पहली बार माता-पिता बने थे। कपल ने सरोगेसी के जरिए एक बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस है।
प्रियंका की लाडली बेटी ने किया ये कारनामा
15 Jan, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपडा की लाडली बेटी ने कुछ ऐसा कारनामा किया जिसे देख एक्ट्रेस भी अपने फैंस के साथ इन पलों को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाईं। दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। तस्वीरों में वे सेल्फी शामिल थीं जिन्हें उनकी बेटी मालती मैरी ने लेने की कोशिश की थी। बता दें कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाई है। एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह एक बेहद ही अच्छी मां भी हैं। उन्हें अक्सर अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। वह कभी अपनी प्यारी बेटी मालती के साथ खेलते और लाड़-प्यार करते नज़र आती हैं।
समय बचाने अक्षय ने किया मेट्रो से सफर
15 Jan, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के महानगरों में यातायात एक बढी समस्या बनती जा रही है। ऐसे में लोग अपनी कारों को छोड़ सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं। आम जनता ही नहीं कई बार तो स्टार्स को भी सार्वजनिक परिवहन का विकल्प चुनते देखा गया है। ऋतिक रोशन, टाइगर श्राफ जैसे स्टार्स को मैट्रो में यात्रा करते देखा गया। वहीं अब इस लिस्ट में एक और स्टार का नाम जुड़ गया है। ये और कोई नहीं बल्कि खिलाड़ी कुमार यानि एक्टर अक्षय कुमार हैं। अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई मेट्रो में सफर करते नजर आ रहे हैं। आसपास और भी लोग खड़े हैं, लेकिन कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाया। अक्षय के साथ प्रोड्यूसर दिनेश विजन भी दिखे। किसी को भी इस बात की भनक नहीं लगी कि अक्षय कुमार मेट्रो में सवारी कर रहे हैं। बता दें कि मायानगरी मुंबई एक ऐसा शहर है जहां समय ही पैसा है आदर्श वाक्य और मंत्र है। इस बड़े शहर में लाखों लोग अपने सपने पूरे करने आते हैं।
हनु मैन ने 3 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर बनी, 2024 की पहली हिट फिल्म
15 Jan, 2024 04:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ फिल्म 'हनु मैन' चर्चा में बनी हुई है। कम बजट के बावजूद फिल्म के वीएफएक्स की तारीफ हो रही है। इस बीच 'हनु मैन' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया है।
इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के मामले में केजीएफ और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। 'हनु मैन' महज तीन दिनों के बिजनेस के साथ साल 2024 की पहली हिट फिल्म बन गई है।
कांतारा और केजीएफ को चटाई धूल
'हनु मैन' के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार, हिंदी बेल्ट में फिल्म ने इतना बिजनेस कर लिया है कि कांतारा और केजीएफ: चैप्टर 1 को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, पुष्पा: द राइज के करीब पहुंच गई है।
ओपनिंग वीकेंड पर कमाए कितने करोड़
'हनु मैन' के हिंदी वर्जन ने शुक्रवार को 2.15 करोड़ और शनिवार को 4.05 करोड़ का नेट बिजनेस किया। वहीं, रविवार को कलेक्शन 6.06 करोड़ रहा। इसके साथ ही 'हनु मैन' ने रिलीज के तीन दिनों में हिंदी बेल्ट में 12.26 करोड़ नेट कमा लिए है।
कांतारा और केजीएफ का बिजनेस
कांतारा के बिजनेस की बात करें, तो फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 7.52 करोड़ कमाए थे। वहीं, केजीएफ: चैप्टर 1 ने 9.20 करोड़ का कलेक्शन किया था। अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा: द राइज का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 12.68 करोड़ था।
'हनु मैन' का डोमेस्टिक बिजनेस
'हनु मैन' के घरेलु बिजनेस रिपोर्ट की ओर नजर डाले, तो फिल्म ने तीन दिनों में 40 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। इनमें हिंदी (12.26 करोड़) के साथ तेलुगु (28.21 करोड़), तमिल (0.19 करोड़), कन्नड़ (0.19 करोड़) और मलयालम (0.06 करोड़) भाषा का बिजनेस शामिल है।
'हनु मैन' की स्टार कास्ट
'हनु मैन' में लीड रोल तेजा सच्चा ने निभाया है। उनके अलावा फिल्म में वारालक्ष्मी सरतकुमार, विनय राय और अमृता अय्यर अहम किरदारों में है। फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत राय ने किया है। वहीं, प्राइमशो एंटरटेनमेंट, 'हनु मैन' के प्रोड्यूसर है। वेंकट कुमार जेट्टी लाइन प्रोड्यूसर हैं और कुशल रेड्डी एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं।
मां और पति के साथ मुंबई लौटी आइरा खान
15 Jan, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान अपनी मां रीना दत्ता और पति नुपुर शिखरे के साथ उदयपुर से मुंबई लौटी। इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आईं। इस दौरान आइरा ब्लू टॉप ,व्हाइट श्रग और ब्लैक शॉर्ट्स में स्टनिंग दिखीं। मालूम हो कि आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपने सपनों के राजकुमार नुपुर शिखारे संग अपनी लाइफ के खूबसूरत फेज में एंट्री की। 3 जनवरी 2024 को आइरा और नुपुर ने अपने करीबी दोस्तों व परिवार के बीच रजिस्टर्ड वेडिंग की थी। इसके बाद वे उदयपुर के लिए रवाना हुए उदयपुर में हाई-टी, मेहंदी ब्रंच, डिनर बैश, संगीत, पायजामा पार्टी और कई प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद कपल ने 10 जनवरी को अपने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच शादी रचाई। ना हिन्दू,ना महाराष्ट्रन कपल क्रिश्चन मैरिज रचा कर एक-दूजे का हुआ। कपल की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं।
एमएमएस लीक केस में अंजलि अरोड़ा ने कराई FIR दर्ज, इसे लेकर यूजर्स के रिएक्शन आये सामने
15 Jan, 2024 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'कच्चा बादाम गर्ल' के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) सोशल मीडिया की सबसे पॉपुलर इन्फ्लुएंसर्स में से एक हैं। हालांकि, वह आए दिन किसी न किसी बात पर आलोचकों के निशाने पर भी आ जाती हैं। बात साल 2022 की है, जब अंजलि को एमएमएस वीडियो लीक मामले में खूब ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी।
कंगना रनोट के रियलिटी शो 'लॉक अप सीजन 1' के बाद अंजलि अरोड़ा का एमएमएस वीडियो लीक हो गया था, जिसने विवाद पैदा कर दिया था। अंजलि को जमकर ट्रोल किया गया। बाद में एक्ट्रेस ने बयान जारी करते हुए साफ कर दिया था कि वीडियो में वो नहीं हैं। किसी ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ किया है। अब डेढ़ साल बाद अंजलि ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया है।
MMS लीक मामले में अंजलि अरोड़ा ने लिया एक्शन
इंस्टैंट बॉलीवुड के मुताबिक, अंजलि अरोड़ा ने मोर्फ्ड एमएमएस लीक मामले में FIR दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक्ट्रेस ने सिर्फ एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। कहा जा रहा है कि वह यूट्यूबर्स और पब्लिशिंग हाउस समेत उन लोगों के खिलाफ मानहानि का केस करेंगी, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम किया है। इंस्टाग्राम पेज ने एफआईआर की कॉपी भी ऑनलाइन शेयर की है।
अंजलि अरोड़ा के FIR पर यूजर्स के रिएक्शन
डेढ़ साल बाद अंजलि अरोड़ा के एक्शन लिए जाने से कुछ यूजर्स सवाल उठा रहे हैं। एक ने कमेंट किया, "इतने टाइम बाद याद आया। मुझे लगता है कि बिग बॉस 18 में आने के लिए खुद मैटर उछालने की कोशिश कर रही। लोग भूल गए थे और शायद ये भी, लेकिन इनको अब याद आया। उस मैटर को उछालने से थोड़ी पब्लिसिटी मिल जाएगी और जस्टिफिकेशन के लिए बिग बॉस तो है ही।"
एक ने कहा, "ओह, अपने पापों से मुक्त होना चाहती।" एक यूजर ने लिखा, "सब फेमस होने की ट्रिक है।" एक ने कहा, "पहले कांड करो, फिर प्रोटेक्ट करो।" लोग इस बात पर भी अंजलि को ट्रोल कर रहे हैं।
17 जनवरी को साउथ सुपरस्टार नागार्जुन जाने वाले थे मालदीव, ट्रिप की कैंसिल, जाने पूरा मामला
15 Jan, 2024 03:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत और मालदीव के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड कर रहा है। अभी तक कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस विवाद पर अपनी राय दी है। बॉलीवुड सितारों के बाद साउथ के जाने माने सुपरस्टार नागार्जुन भी इसमें शामिल हो गए हैं।
नागार्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मालदीव ट्रिप को कैंसिल करने की वजह पर बात कर रहे हैं। नागार्जुन का यह वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।
17 जनवरी को मालदीव जाने वाले थे नागार्जुन
नागार्जुन के सामने आए इस वीडियो में वह अपने मालदीव ट्रिप के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा 'मैं 17 जनवरी को मालदीव छुट्टियां मनाने जाने वाला था, क्योंकि मैं परिवार के लिए समय नहीं निकाल सकता था। लंबे समय से मैं ‘ना सामी रंगा’ और ‘बिग बॉस’ में व्यस्त था और बीते 75 दिनों से कोई ब्रेक नहीं लिया था।'
इसके आगे उन्होंने कहा लेकिन अब मैंने मालदीव के टिकट कैंसिल कर दिए हैं और अब अगले हफ्ते लक्षद्वीप जाने की प्लानिंग कर रहा हूं। मालदीव के मंत्रियों ने जो हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणियां कीं, वो आपत्तिजनक थीं। उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी। पीएम मोदी 1.5 अरब लोगों के नेता हैं और दुनिया भर में उनका बहुत सम्मान किया जाता है।
क्या है भारत-मालदीव विवाद
भारत और मालदीव के बीच यह तनाव तब शुरू हुआ जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप दौरे पर गए थे। पीएम मोदी ने लक्षद्वीप दौरे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और देशवासियों से यह अपील की थी कि लक्षद्वीप की यात्रा करें। लक्षद्वीप टूरिज्म को प्रमोट करना मालदीव के कुछ नेताओं को रास नहीं आया और उन्होंने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके बाद इस विवाद ने तूल पकड़ लिया।
नागार्जुन का वर्क फ्रंट
नागार्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो सुपरस्टार की फिल्म ‘ना सामी रंगा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म मलयालम मूवी का रीमेक है। इससे पहले सुपरस्टार नागार्जुन फिल्म 'द घोस्ट’ में नजर आए थे, जो पर्दे पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी।
मुश्किल भरे रहे डिलीवरी के बाद दिशा परमार के दिन, बोलीं- 'हर दिन रोती थी'
15 Jan, 2024 03:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक महिला के लिए मां बनना सिर्फ एक खूबसूरत एहसास नहीं होता है, बल्कि यह सफर रोलर-कोस्टर से भरी रहती है। बेबी की डिलीवरी के बाद एक महिला को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है, जिनमें से एक पोस्टपार्टम डिप्रेशन भी है। लगभग हर महिला इस प्रॉब्लम का सामना करती है। टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार भी उनमें से एक है।
दिशा परमार और उनके पति राहुल वैद्य शादी के दो साल बाद माता-पिता बने। दोनों ने 20 सितंबर 2023 को एक बेटी का स्वागत किया। कपल ने अपनी लाडली का नाम नव्या रखा है। दिशा और राहुल ने भले ही अपनी बेटी का चेहरा अभी तक नहीं दिखाया है, लेकिन वे उसके साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में, दिशा ने पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में बात की है।
डिलीवरी के बाद डिप्रेस हुईं दिशा परमार
दिशा परमार को जब भी फुरसत मिलती है, वो अपने चाहने वालों के साथ गुफ्तगू करती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ आस्क मी सेशन किया। इस दौरान एक फैन ने उनसे पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में सवाल किया और उनकी लाडली नव्या को ढेर सारा प्यार दिया।
फैन के इस सवाल पर दिशा परमार ने रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, "पूछने के लिए शुक्रिया। शुरुआती डेढ़ महीने मुश्किल थे। मैं लगभग हर रोज रोया करती थी, लेकिन अब हमने अपना रूटीन सेट कर लिया है और सब सही चल रहा है।"
पहली बार बेटी को देख रोने लगी थीं एक्ट्रेस
दिशा परमार से एक फैन ने पूछा था कि जब उन्होंने पहली बार अपनी बेटी नव्या को देखा था, तो उनका क्या रिएक्शन था। इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, "मेरे आंखों से आंसू बह रहे थे। बहुत खुश थी।"
बता दें कि आखिरी बार दिशा को टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' में नकुल मेहता के साथ देखा गया था।
महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' ने किया ताबड़तोड़ बिजनेस
14 Jan, 2024 04:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेलुगू फिल्म एक्टर महेश बाबू की पिछले साल एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। नए साल की शुरुआत में 'गुंटूर कारम' रिलीज हो चुकी है। अनाउंसमेंट के टाइम से फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइमेंट बनी रही। वहीं, रिलीज के बाद ये जलवा और बढ़ता नजर आ रहा है।
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर छाई 'गुंटूर कारम'
महेश बाबू साउथ सिनेमा के बड़े सुपरस्टार हैं। 'गुंटूर कारम' रिलीज के दिन से सोशल मीडिया पर छाई हुई है । महेश बाबू ने गैगंस्टर का रोल प्ले किया है। निगेटिव शेड के साथ ही उनके कैरेक्टर में रोमांटिक हीरो वाली बात भी दिखाई गई है। एक्टर की वर्सटालिटी की हर ओर चर्चा है। 'गुंटूर कारम' डोमेस्टिक कलेक्शन के साथ ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी धुंआधार बिजनेस कर रही है।
दुनियाभर में कमा डाले इतने करोड़
'गुंटूर कारम' मकर संक्रांति रिलीज फिल्म है। इस मूवी का सीधा मुकाबला 'मैरी क्रिसमस', 'कैप्टन मिलर', 'हनु मैन' और 'अयलान' से है। इन सबको पीछे छोड़ते हुए 'गुंटूर कारम' ने तगड़ा कलेक्शन किया है। डोमेस्टिक कलेक्शन में दो दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 100 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस कर लिया है। त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 127 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है।
पहले दिन मूवी ने 94 करोड़ की कमाई की थी। जिस रफ्तार से 'गुंटूर कारम' आगे बढ़ रही है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
कैटरीना कैफ की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' के दूसरे दिन की कमाई में आया उछाल
14 Jan, 2024 03:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कैटरीना कैफ और विजजय सेतुपति स्टारर मैरी क्रिसमस 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. श्री राम राघवन के निर्देशन में बनी इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की शुरुआत तो कुछ खास नहीं रही. लेकिन अब कैटरीना की ये फिल्म लोगों का दिल जीत पाने में कामयाब होती हुई नजर आ रही है.
ओपनिंग डे की कमाई को देखकर लग रहा था कि शायद फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाएगी. लेकिन अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन बता रहा है कि कैटरीना और विजय सेतुपति की जोड़ी ने दर्शकों को इंप्रेस करने में सफल रही है. वहीं अब दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी सामने आ चुका है...
दूसरे दिन कमाई में आया उछाल
थ्रिलर, मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस में भरपूर ये कैटरीना और विजय की लव स्टोरी लोगों का दिल जीत रही है. इस मूवी के जरिए पहली बार बॉलीवुड की डीवा और तेलुगु स्टार की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आ रही है. ओपनिंड डे पर महज 2.55 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में गजब का उछाल देखने को मिल रहा है. तो आइए जानते हैं फिल्म ने अपने दूसरे दिन पर कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है...
रिपोर्ट के मुताबिक मेरी क्रिसमस ने दूसरे दिन 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं कुल मिलाकर फिल्म की दो दिनों की अब तक की कमाई 6.05 करोड़ रुपये है.
मैरी क्रिसमस की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में कैटरीना और विजय के साथ राधिका आप्टे, अदिति गवारेकर, टीनू आनंद, संजय कपूर और विनय पाठक भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में राधिका का कैमियो है. वहीं फिल्म के जरिए पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
फिल्म की कहानी की बात करें तो कैटरीना कैफ ने मारिया का किरदार निभाया है तो वहीं विजय सेतुपति अलबर्ट के रोल में नजर आ रहे हैं. ये दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं हैं. मारिया का पति उसे धोखा दे रहा होता है और एक दिन अचाना उसकी मौत हो जाती हैं. वहीं अलबर्ट अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में 7 साल की जेल की सजा काटकर आया होता है.