व्यापार
भारत का UPI, साउथ अमेरिका और अफ्रीका में जल्द आएगा
25 Sep, 2024 05:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज देश में हर दूसरा आदमी UPI का इस्तेमाल कर रहा है. UPI का डंका देश ही नहीं विदेशों में भी बज रहा है. कई देश भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं. जल्द ही अफ्रीका और साउथ अमेरिका में भी इसकी शुरुआत हो सकती है. दरअसल, NPCI ने विदेशी कंपनी एनआईपील ने पेरू और नामीबिया के सेंट्रल बैंकों के साथ UPI जैसा सिस्टम डेवलप करने का समझौता भी कर लिया है.
कब तक शुरू होगा इन देशों में UPI
एनआईपील के सीईओ रितेश शुक्ला ने बताया कि अफ्रीका और साउथ अमेरिका के कई देशों को भारत UPI के ब्लूप्रिंट देने को तैयार हैं. साथ ही पेरू और नामीबिया में UPI की लॉन्चिंग 2027 में हो सकती है. NPCI देश में रिटेल पेमेंट सिस्टम की रेगुलेटर संस्था है. यह देश में UPI चलाती है. अगस्त में 15 अरब UPI ट्रांजेक्शन हुए हैं.
UPI को विदेशों में पहुंचाने के लिए बनी थी NIPL
भारत के UPI को विदेशों में पहुंचाने के लिए NPCI ने एनआईपील का गठन किया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, एनआईपील की इस समय अफ्रीका और साउथ अमेरिका के 20 देशों के साथ UPI को लेकर वार्ता चल रही है. पेरू और नामीबिया के सेंट्रल बैंकों के साथ हमारी डील इसी साल की शुरुआत में हो चुकी है. ये बैंक 2026 के अंत तक या 2027 की शुरुआत तक अपना UPI जैसा सिस्टम लॉन्च कर सकते हैं.
अगले साल तक बढ़ेंगे इनके कर्मचारी
सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि रवांडा के साथ भी UPI को लेकर गंभीर वार्ता हुई है. हालांकि, रितेश शुक्ला और बैंक ऑफ रवांडा ने इस बारे में कुछ भी स्पष्ट बताने से इंकार कर दिया. रितेश शुक्ला के अनुसार, एनआईपील अन्य देशों के रियल टाइम पेमेंट सिस्टम के साथ गठजोड़ भी कर रही है. इनमें सिंगापुर का पेनाऊ शामिल है. हम इस तरह के 7 गठजोड़ कर चुके हैं. एनआईपील के फिलहाल 60 सदस्य हैं. अब मार्च, 2025 तक इस टीम को बढ़ाया जाएगा. फिलहाल कंपनी के कुछ कर्मचारी सिंगापुर और मिडिल ईस्ट देशों में हैं.
पहली बार इस शहर में सोने की कीमत ने तोड़ा रिकॉर्ड, 77000 रुपये का आंकड़ा पार
25 Sep, 2024 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोने की कीमतें हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही हैं. बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत पहली बार 77,000 रुपए के लेवल को पार कर गईं. वहीं एमसीएक्स फ्यूचर मार्केट में इसकी कीमत लगभग 76,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव के हाई लेवल पर पहुंच चुकी है, जबकि इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक इसका रेट 75,260 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुका है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने जब से अपनी ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है, तभी से सोने की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. भारत में पारंपरिक तौर पर सोने को सबसे सुरक्षित निवेश माना गया है. युद्धकाल से लेकर के मंदी, वैश्विक अनिश्चिता इत्यादि सभी दौर में सोने की कीमत बढ़ जाती है. निवेशकों का रूझान भी शेयर मार्केट जैसे विकल्पों की जगह सोने पर शिफ्ट हो जाता है. इस तरह सोना एक सुरक्षित निवेश रहता है.
सोना पहली बार पहुंचा 77,000 पार
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) का कहना है कि बुधवार को स्पॉट मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 496 रुपए की तेजी के साथ 75,260 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. मंगलवार को शाम में कारोबार समाप्त होने पर इसका बंद भाव 74,764 रुपए प्रति 10 ग्राम था. सोने की कीमतों में इस हफ्ते के 3 दिन में 1,167 रुपए की तेजी आ चुकी है. दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े बाजारों के साथ-साथ भोपाल और इंदौर जैसे शहरों के सर्राफा बाजार में भी 24 कैरेट सोने का भाव बढ़ा है. ये 77,020 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच चुका है.
चांदी में भी आई चमक
बुधवार को बाजार में चांदी की कीमत में भी चमक देखने को मिली है. इसका भाव 90,324 रुपए प्रति किलोग्राम तक जा पहुंचा है . एमसीएक्स पर चांदी की ऊंचे में कीमत 92,309 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंची है. चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने से उसकी कीमत में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है.
सरकार ने कर दिया पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त की तारीख का एलान
25 Sep, 2024 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के करोड़ों किसानों का इंतजार अब खत्म हो गया। जी हां, केंद्र सरकार ने पीएम किसान की 18 वीं किस्त की तारीख का एलान कर दिया है। पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट के हिसाब से 5 अक्टूबर को किसानों के अकाउंट में 18वीं किस्त की राशि आएगी।
अगर आपने भी पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवा लेना चाहिए। दरअसल, योजना के नियमोंके अनुसार योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिनका ई-केवाईसी और जमीन का सत्यापन पूरा होगा। जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं उन्हें किस्त की राशि नहीं मिलेगी।
पीएम किसान योजना के बारे में
पीएम किसान योजना में सालाना 6,000 रुपये की राशि मिलती है। यह राशि किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आती है। इसका मतलब है कि एक साल में किसानों के अकाउंट में 3 किस्त आती है। सरकार ने इस साल जून में 17वीं किस्त जारी की थी।
कैसे करें ई-केवाईसी
पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी के लिए पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
अब Farmers Corner के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
यहां स्क्रीन पर e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना आधार नंबर भरें और Get OTP को सेलेक्ट करें।
अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और सबमिट करें
IPO लॉन्च को SEBI की मंजूरी, निवेशक जल्द कर सकेंगे निवेश
25 Sep, 2024 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर मार्केट में आईपीओ (IPO) का क्रेज अभी थमा नहीं है। निवेशकों को टॉप फूड और किराना डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) के आईपीओ का इंतजार था। अब ज्लद ही यह इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल, स्विगी के आईपीओ (Swiggy IPO) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) से हरी झंडी मिल गई है।
स्विगी ने गोपनीय तरीके से ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किया था। अब स्टॉक मार्केट में लिस्ट होते ही कंपनी Zomato को टक्कर देगी। बता दें कि काफी समय से स्विगी का आईपीओ चर्चा में बना हुआ था।
कब तक आएगा आईपीओ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने गोपनीय तरीके से ड्राफ्ट पेपर फाइल किया था। अब सेबी से मंजूरी मिल जाने के बाद कंपनी दो अपडेटेड डीआरएचपी (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइल करेगी। इसमें से एक में सेबी कमेंटस का जवाब देगी और दूसरे में पब्लिक से कमेंट्स मांगे जाएंगे। इसके बाद कंपनी आरएचपी (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस)फाइल करेगी और फिर आईपीओ लॉन्च की प्लानिंग होगी।
इसका मतलब है कि निवेशकों के लिए किस दिन आईपीओ खुलेगा इसको लेकर अभी कोई अधिकारिक फैसला नहीं हुआ है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी नवंबर 2024 तक आईपीओ लॉन्च कर सकती है।
इन बड़ी हस्तियों ने किया है निवेश
स्विगी के आईपीओ आने से पहले कई बड़ी हस्तियों ने कंपनी में निवेश किया है। हाल ही में पता चला कि बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित ने कंपनी के आईपीओ में निवेश किया है।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; सेसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव के साथ हो रहा कारोबार
25 Sep, 2024 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय ब्लू-चिप सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चार सत्रों में रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के बाद बुधवार को थोड़ा कमजोर दिखे। इसका कारण आईटी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट रहा। सुबह 9 बजकर 17 मिनट के आसपास बीएसई सेंसेक्स 64 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 84,850 पर के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी50 30 अंक या 0.12% गिरकर 25,910 के स्तर पर बंद हुआ।
रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद नरम पड़े बेंचमार्क सूचकांक
पिछले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद से बेंचमार्क सूचकांक हर सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद नरम पड़े। सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और एसबीआई में गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर पावर ग्रिड, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन ने शुरुआती बढ़त दर्ज की।
क्षेत्रीय मोर्चे पर, निफ्टी मेटल में 1.2% की वृद्धि हुई, जो चीन द्वारा अपनी धीमी होती अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों की घोषणा के बाद लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ। इस बीच, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स लाल निशान पर खुले।
अलग-अलग स्टॉक में, ईजी ट्रिप प्लानर्स शुरुआती कारोबार में 7.4% गिर गया। ऐसी खबरें आईं हैं कि प्रमोटर निशांत पिट्टी ने ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 8.5% तक की हिस्सेदारी बेची है। वहीं डेल्टा कॉर्प के शेयरों में उसके रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी व्यवसायों के डीमर्जर की घोषणा के बाद 10% का उछाल आया।
चीन के बाजार में मजबूती, अन्य एशियाई बाजार भी चढ़े
चीन के शेयर बाजार में बुधवार को उछाल आया। इसका क्षेत्रीय बाजारों पर भी सकारात्मक असर पड़ा और वैश्विक रैली को आगे बढ़ाने में मदद मिली। पिछले सत्र में 4.3% की उछाल के बाद मेन लैंड चीन के ब्लू चिप्स शेयर 3.1% तक चढ़े। हांगकांग का हैंग सेंग 2.2% चढ़ा। इसमें मंगलवार को 4.1% की मजबूती आई थी।
चीन के शेयरों की मजबूत शुरुआत से अन्य एशियाई सूचकांकों को भी बढ़ावा मिला। ताइवान के बेंचमार्क में 1.3% और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.1% की बढ़त दर्ज की गई। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों के MSCI के सबसे बड़े सूचकांक में 1% की तेजी आई। जापान के निक्केई ने भी शुरुआती कमजोरी को झेलते हुए 0.3% की बढ़त हासिल की। इसे पारंपरिक रूप से सुरक्षित येन में गिरावट से मदद मिली।
रुपया मजबूत, कच्चे तेल का भाव नरम पड़ा
एफआईआई/डीआईआई ट्रैकर के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई)/ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 24 सितंबर 2024 को शुद्ध रूप से 2,784.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,868.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। कच्चे तेल की कीमत पिछले सत्र में बढ़ने के बाद बुधवार को नीचे आई। ब्रेंट क्रूड वायदा 14 सेंट गिरकर 74.31 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 22 सेंट की गिरावट के साथ 71.35 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
रुपया बुधवार को मजबूत हुआ और डॉलर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 83.57 पर पहुंच गया। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की चाल को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.21% गिरकर 100.25 के स्तर पर आ गया।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
25 Sep, 2024 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश की मुख्य तेल कंपनियां जैसे- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) रोज सुबह 6 बजे फ्यूल प्राइस अपडेट करती हैं। वर्ष 2017 से पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट होते हैं।
फ्यूल प्राइस की कीमतों में बदलाव की करें तो इस साल मार्च में इनकी कीमतों में बदलाव हुआ था। उसके बाद लगभग सभी शहरों में इनके दाम स्थिर हैं। आज के अपडेट के अनुसार सभी शहरों में इनके दाम जस के तस हैं यानी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट के अमुसार, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.95 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है।
देश के दूसरे शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
सैमसंग में हड़ताल विनिर्माण के लिए खतरा
24 Sep, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सैमसंग के श्रीपेरंबुदूर संयंत्र में यदि श्रमिकों की हड़ताल जल्द समाप्त नहीं होती है तो भारत के लिए वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति बनने की अपनी चाहत में महत्त्वपूर्ण जमीन खोने का खतरा हो सकता है। दिल्ली स्थित ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने यह अनुमान जताया। अगर तमिलनाडु सरकार शीघ्र हस्तक्षेप नहीं करती है तो स्थिति एक दशक पहले के नोकिया के श्रीपेरंबुदूर संयंत्र के बंद होने जैसी हो सकती है। इसका परिणाम यह होगा कि नौकरियां समाप्त होंगी और विनिर्माण क्षेत्र में चीन का दबदबा बढ़ेगा। उद्योग मंत्रालय के एक पूर्व अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार भारत को औद्योगिक खुफिया इकाई स्थापित करनी चाहिए ताकि यह पता लग सकें कि इस तरह की बाधाएं किसी विदेशी प्रभाव के कारण तो नहीं खड़ी हो रही हैं। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की चेन्नई के करीब स्थित श्रीपेरंबुदूर में विनिर्माण इकाई में उत्पादन सितंबर की शुरुआत से ही प्रभावित है। इसका कारण यह है कि इस इकाई के सैकड़ों श्रमिक वेतन बढ़ाने, कार्य के घंटे कम करने सहित अन्य मुद्दों की मांग को लेकर सितंबर की शुरुआत से ही हड़ताल पर हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह हड़ताल सैमसंग तक सीमित नहीं रह गई है। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) इस क्षेत्र में अन्य प्रमुख विनिर्माण इकाइयों में अपनी पहचान बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। सीटू क्षेत्र की फॉक्सकॉन, फ्लेक्स और सैनमिना इकाइयों में अपनी पकड़ बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। यदि इस वामपंथी संगठन पर नजर नहीं रखी गई तो तमिलनाडु का इलेक्ट्रॉनिकी विनिर्माण क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। इससे संभवत: व्यापक तौर पर भारत का विनिर्माण उद्योग प्रभावित होगा। इसके अलावा विदेशी निवेशक सैमसंग की स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं। विदेशी निवेशक श्रमिक समस्या लंबे समय तक जारी रहने की स्थिति में भारत में अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार कर सकते हैं। भारत अभी दक्षिण कोरिया और दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) से कारोबारी समझौतों की समीक्षा कर रहा है। हड़ताल के कारण जारी स्थिति बिगड़ने की स्थिति में इन बातचीत पर भी असर पड़ सकता है।
सेबी ने अनिल अंबानी के बेटे अनमोल पर 1 करोड़ का जुर्माना लगाया
24 Sep, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । शेयर बाजार नियामक सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस मामले में सामान्य कॉरपोरेट लोन (जीपीसीएल) को मंजूरी देते समय उचित सतर्कता न बरतने पर उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा सेबी ने रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस के चीफ रिस्क ऑफिसर कृष्णन गोपालकृष्णन पर 15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सेबी ने अपने आदेश में कहा कि दोनों को 45 दिनों के भीतर यह राशि चुकानी होगी। यह आदेश अगस्त में सेबी द्वारा अनिल अंबानी और 24 अन्य लोगों को रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के फंड डायवर्जन (धन की हेराफेरी) के मामले में पांच साल के लिए शेयर बाजार से प्रतिबंधित करने के बाद आया है। साथ ही अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। सेबी ने कहा कि अनमोल अंबानी ने सामान्य कॉरपोरेट लोन को मंजूरी दी थी, जबकि 11 फरवरी 2019 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ऐसे किसी भी लोन को मंजूरी न देने का स्पष्ट निर्देश दिया था। इसके बावजूद अनमोल अंबानी ने 14 फरवरी 2019 को 20 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी दी थी। सेबी ने कहा कि अनमोल अंबानी, जो कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक थे, ने अपने अधिकारों से बाहर जाकर कंपनी के हितों के खिलाफ काम किया। उन्होंने शेयरधारकों के हित में काम नहीं किया और न ही सावधानी और सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया। सेबी ने यह भी बताया कि अनमोल अंबानी ने रिलायंस कैपिटल और रिलायंस होम फाइनेंस के बोर्ड में रहते हुए उचित सतर्कता का पालन नहीं किया। जीपीसीएल लोन के मामले में उन्होंने अन्य रिलायंस एडीएजी समूह की कंपनियों को फंड भेजने के मामले में भी उचित जांच नहीं की। कृष्णन गोपालकृष्णन ने भी कई जीपीसीएल लोन को मंजूरी दी और उन लोन के क्रेडिट अप्रूवल मेमो में दर्ज महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में जानते थे। रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस के चीफ रिस्क ऑफिसर के रूप में उन्हें अपनी जिम्मेदारियों के तहत सही प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था और कंपनी के सभी हितधारकों के हित में काम करना चाहिए था। दोनों अनमोल अंबानी और गोपालकृष्णन ने सेबी के लिस्टिंग ओब्लिगेशन एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट नियमों का उल्लंघन किया है।
एसएंडपी ने भारत का वृद्धि अनुमान 6.8 फीसदी बरकरार रखा
24 Sep, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत का वृद्धि अनुमान 6.8 प्रतिशत पर मंगलवार को बरकरार रखा और कहा कि उसे उम्मीद है कि आरबीआई अपनी अक्टूबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती शुरू कर देगा। एशिया प्रशांत के आर्थिक परिदृश्य में एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.9 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। इसमें कहा गया कि भारत में ठोस वृद्धि से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मुद्रास्फीति को अपने लक्ष्य के अनुरूप लाने पर ध्यान केंद्रित कर सकेगा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारत में अप्रैल-जून तिमाही में उच्च ब्याज दरों ने शहरी मांग को प्रभावित किया और सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर धीमी रही। हालांकि, यह समूचे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हमारे सकल घरेलू उत्पाद के 6.8 प्रतिशत की दर के अनुमान के अनुरूप है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। एसएंडपी ने कहा कि हमारा परिदृश्य यथावत बना हुआ है। हम उम्मीद करते हैं कि आरबीआई जल्द से जल्द अक्टूबर में दरों में कटौती शुरू कर देगा और चालू वित्त वर्ष में दो बार दरों में कटौती की योजना बनाएगा।
एचडीएफसी ने एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ को दी मंजूरी
24 Sep, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एचडीएफसी बैंक ने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ को मंजूरी दे दी है, जिसमें कंपनी 2,500 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इश्यू का वैल्यूएशन 7-8 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है और यह दिसंबर तक सूचीबद्ध हो सकता है। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज एक प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है, जो रिटेल और कॉरपोरेट सेक्टर में सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन की विभिन्न श्रेणियों में सेवाएं प्रदान करती है। आईपीओ के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी जरूरी है, खासकर अक्टूबर 2022 के सर्कुलर के बाद, जब इसे अपर लेयर एनबीएफसी कैटेगरी में रखा गया था। एचडीएफसी बैंक की एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में 94.64 फीसदी हिस्सेदारी है। फिलहाल, आईपीओ के लिए बैंकरों का चयन किया जा रहा है। इसमें मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ अमेरिका, नोमुरा, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और आईआईएफएल जैसी प्रमुख फर्मों को शामिल किया जा रहा है।
Gold Silver Price Today: फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम…जाने सोने की प्रति ग्राम की कीमत
24 Sep, 2024 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस समय पितृ पक्ष यानी श्राद्ध का पखवाड़ा चल रहा है. कहते हैं कि श्राद्ध के समय कोई भी शुभ काम नहीं करते हैं. न ही कोई नई चीजों को खरीदते हैं. अब इस बीच शादी का सीजन आने वाला है जिसमें सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं की खरीदारी बहुत होती है लेकिन श्राद्ध चलने के कारण अभी सोना-चांदी नहीं खरीदा जा रहा है लेकिन लोग अभी से इसकी बुकिंग करा रहे हैं. इसका कारण यह है कि वे श्राद्ध के बाद उसी भाव पर सोने-चांदी की डिलीवरी लेना चाहते हैं.
आज भारत में सोने और चांदी के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है. हल्का उतार-चढ़ाव देखने के बाद अगर इसके रेट की बात करें तो 22 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम कीमत 69,960 रुपये है, जबकि पिछले दिन यह 69,750 रुपये था. 24 कैरेट सोने की बात की जाए तो इसका भाव में थोड़ी गिरावट आई है और ये 76,310 रुपये है जो कि कल 76,070 रुपये प्रति 10 ग्राम था. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें बढ़ने की संभावना है.
सोने की प्रति ग्राम कीमतें:
22 कैरेट: 69,960 रुपये प्रति ग्राम
24 कैरेट: 76,310 रुपये प्रति ग्राम
लखनऊ में सोने के दाम:
22 कैरेट: 69,960 रुपये प्रति ग्राम
24 कैरेट: 76,310 रुपये प्रति ग्राम
गाजियाबाद में सोने के भाव:
22 कैरेट: 69,740 रुपये प्रति ग्राम
24 कैरेट: 76,070 रुपये प्रति ग्राम
नोएडा में सोने के दाम:
22 कैरेट: 69,740 रुपये प्रति ग्राम
24 कैरेट: 76,070 रुपये प्रति ग्राम
मेरठ, आगरा, अयोध्या, कानपुर, और मथुरा में भी सोने के दाम समान हैं:
22 कैरेट: 69,740 रुपये प्रति ग्राम
24 कैरेट: 76,070 रुपये प्रति ग्राम
लखनऊ में चांदी का भाव:
चांदी के दामों में भी बदलाव आया है. आज लखनऊ में 1 किलो चांदी का रेट 92,900 रुपये है, जबकि कल यह 93,000 रुपये था.
इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन से बचने के लिए पॉलिसी लेते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान
24 Sep, 2024 03:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज इंश्योरेंस हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। इसे लेकर जागरूकता भी काफी बढ़ी है। अब लोग लाइफ और हेल्थ के साथ घर और दुकान जैसी चीजों का भी बीमा कराने लगे हैं। इससे परिवार का वित्तीय भविष्य सुरक्षित होता है। हालांकि, कई लोग शिकायत करते हैं कि बीमा कंपनियां इंश्योरेंस क्लेम देने में आनाकानी करती हैं। कई बार तो क्लेम ही रिजेक्ट कर देती हैं।
आइए जानते हैं कि इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम रिजेक्ट क्यों करती हैं और क्लेम रिजेक्शन से बचने के लिए क्या करें। साथ ही, गलत तरीके से क्लेम रिजेक्ट होने पर कहां शिकायत करें।
इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने की वजह
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के चीफ अंडरराइटिंग ऑफिसर शशिकांत दहूजा का कहना है कि अगर आपने इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय कोई गलत जानकारी दी है, तो आपका क्लेम रिजेक्ट होने की पूरी आशंका रहती है। इसलिए उम्र और स्वास्थ्य जैसी जानकारियों को सावधानी से भरना चाहिए और उसे क्रॉस चेक जरूर करना चाहिए। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो उसका भी खुलासा कर देना चाहिए। साथ ही, बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भी वक्त भी पर भुगतान करते रहना चाहिए, ताकि पॉलिसी लैप्स न हो।
क्लेम रिजेक्शन से बचने के लिए क्या करें
बीमा पॉलिसी लेते समय से कई लोग लापरवाही बरतते हैं। दहूजा का कहना है कि आपको पॉलिसी लेने से पहले मूल्यांकन कर लेना चाहिए कि आपको किस चीज की सुरक्षा की जरूरत है। चाहे वह आपका स्वास्थ्य, घर, गाड़ी या फिर व्यवसाय हो, ताकि यह सुनिश्चित किया सके कि आपको वाजिब कवरेज मिले। कई बार लोग सस्ती पॉलिसी के चक्कर में महत्वपूर्ण कवरेज छोड़ देते हैं, जिसका उन्हें बाद में नुकसान होता है। आपको बीमा क्लेम लेते वक्त पॉलिसी और क्लेम सेटलमेंट की तुलना भी कर लेनी चाहिए।
क्लेम रिजेक्ट होने पर क्या करें
बीमा क्लेम रिजेक्ट होना जाहिर तौर पर काफी निराशाजनक होता है। अब इस स्थिति में कुछ कदम उठा सकते हैं। श्रीराम जनरल इंश्योरेंस के दहूजा का कहना है कि सबसे पहले बीमा कंपनी के अस्वीकृति पत्र को ध्यान से पढ़ना चाहिए। अगर क्लेम किसी गुम या अधूरी जानकारी के लिए चलते रिजेक्ट हुआ है, तो उसे सुधार करके दोबारा क्लेम सबमिट कर सकते हैं। वहीं, अगर क्लेम किसी गलत कारण से रिजेक्ट हुआ है, तो आपको बीमा कंपनी से संपर्क करना चाहिए। अगर कंपनी आपकी बात नहीं सुनती, तो आप उसके खिलाफ सभी साक्ष्यों के साथ इंश्योरेंस रेगुलेटर- भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के पास भी अपील कर सकते हैं।
Onion Prices : बढ़ती प्याज की कीमतों से हैं परेशान, यहां से खरीदें सस्ता प्याज
24 Sep, 2024 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्याज के निर्यात पर न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) की पाबंदी हटाए जाने के बाद प्याज की कीमतों ने तेजी पकड़ ली है. प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए और लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार ने थोक बाजारों में बफर स्टॉक से ब्रिकी बढ़ाकर प्याज की कीमतों पर अंकुश लगाने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं.
उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने सोमवार को कहा कि केंद्र ने दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों के थोक बाजारों में अपने बफर स्टॉक (भंडार) से प्याज निकालना शुरू कर दिया है जिसके पीछ सरकार का उद्देश्य देशवासियों को सब्सिडी पर प्याज उपलब्ध कराना है.
प्याज की बुवाई का बढ़ा रकबा
खरे ने कहा कि निर्यात शुल्क हटने के बाद से हमें इस बात का अनुमान था कि कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा. हालांकि खरीब की बुवाई के रकबा बढ़ने के कारण आने वाले समय में प्याज की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है.
35 रुपए किलो पर प्याज बेचेगी सरकार
खरे ने बताया कि सरकार की पूरे देश में 35 रुपए किलो पर प्याज बेचने की योजना है. उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान उन शहरों पर अधिक है जहां राष्ट्रीय औसत कीमत से अधिक कीमत पर प्याज बेची जा रही है.
55 रुपए किलो पहुंची प्याज की कीमत
आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो 22 सितंबर को दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 55 रुपए प्रति किलो थीं जबकि एक साल पहले की समान अवधि में प्याज की कीमतें 38 रुपए प्रति किलो थीं. वहीं मुंबई और चेन्नई में प्याज की कीमतें क्रमश: 58 रुपए और 60 रुपए किलो पहुंच गई हैं.
सरकार दिल्ली और अन्य राज्यों की राजधानियों में मोबाइल वैन और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) तथा भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) की दुकानों के जरिए 5 सितंबर से 35 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज बेच रही है. इस बार प्याज की फसल का रकबा बढ़ा है, जिसकी वजह से सरकार को आगामी खरीफ की कटाई सीजन में प्याज का रिकॉर्ड उत्पादन होने की उम्मीद है.
शुरुआती कमजोरी के बाद शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार; सेंसेक्स पहली बार 85000 पार, निफ्टी 26000 के करीब
24 Sep, 2024 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शुरुआती कमजोरी के बाद शेयर बाजार में हरियाली लौट आई है। मंगलवार को निफ्टी पहली बार 85000 का स्तर पार करने में सफल रहा। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी भी पहली बार 26000 के करीब पहुंच गया। सुबह 10 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 66.71 (0.07%) अंकों की बढ़त के साथ 85,004.62 के पार तो निफ्टी 18.80 (0.07%) अंक मजबूत होकर 25,957.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स-निफ्टी लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर
भारतीय बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को लगातार चौथे सत्र में नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। पिछले सप्ताह फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में भारी कटौती के बाद बाजार में तेजी जारी रही। इस दौरान सेंसेक्स ने पहली बार 85,000 का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि निफ्टी 26,000 से महज कुछ ही फासले पर है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स को नीचे लाने में इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, कोटक बैंक और टीसीएस का सबसे ज्यादा योगदान रहा। इनमें कमजोरी दिखी। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स ने बढ़त के साथ शुरुआत की। व्यक्तिगत शेयरों में, एस्ट्राजेनेका फार्मा ने डर्वालुमैब दवा के आयात बिक्री और वितरण की मंजूरी मिलने के बाद 8% की बढ़त हासिल की।
मेटल सेक्टर के शेयरों की चमक बढ़ी
रिलायंस पावर के शेयर 5% ऊपरी सर्किट के साथ खुले। खबर है कि कंपनी कर्ज कम करने और कारोबार का विस्तार करने के लिए तरजीही आवंटन के जरिए 1,525 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। चीन के केंद्रीय बैंक ने परेशानी से घिरी अपनी अर्थव्यवस्था में नई गति लाने के लिए व्यापक मौद्रिक प्रोत्साहन और प्रॉपर्टी मार्केट सपोर्ट से जुड़े उपायों की घोषणा की है। इसके बाद वेदांता, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और हिंडाल्को सहित धातु शेयरों में तेजी आई। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.7% की तेजी आई। व्यापक और घरेलू बाजार पर केंद्रित स्मॉल और मिड कैप इंडेक्स में क्रमशः 0.13% और 0.2% की वृद्धि आई।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
24 Sep, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार, 24 सितंबर के लिए फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिए हैं। तीनों ही सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने पेट्रोल और डीजल के रेट्स रिवाइज किए हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आज भी घरेलू बाजारों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। यानी आज भी पेट्रोल और डीजल पुरानी कीमतों पर ही खरीदा जा सकेगा।
पेट्रोल-डीजल पर नहीं लगता जीएसटी
बता दें, पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी नहीं लगता है लेकिन, पेट्रोल-डीजल का रिटेल सेलिंग प्राइस एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमिशन, वैट जुड़ने के बाद फाइनल होता है। अगर आप भी घर से बाहर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं तो टंकी फुल करवाने से पहले पेट्रोल-डीजल का प्राइस चेक कर लेने की सलाह दी जाती है। इस आर्टिकल में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग महानगरों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत की जानकारी दे रहे हैं-
इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
चार महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
देश के दूसरे शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर