व्यापार
एनबीएफसी कर्ज की गति में तेजी: आरबीआई के नियमों के चलते टाटा संस को लाना होगा आईपीओ
28 Sep, 2024 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आरबीआई ने जब से स्केल आधारित रेगुलेशंस फ्रेमवर्क यानी एसबीआर लागू किया है, तब से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां यानी एनबीएफसी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र ने कर्ज देने में 10 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि की है। आरबीआई रिपोर्ट के अनुसार, अक्तूबर 2022 में एसबीआर की शुरुआत के बाद से बुरे फंसे कर्जों (एनपीए) के अनुपात में कमी आई है।
रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2021 में एनपीए 4.4 प्रतिशत से 10.6 प्रतिशत के बीच था। दिसंबर 2023 तक 2.4 प्रतिशत से 6.3 प्रतिशत रह गया है। आरबीआई ने हालिया जारी बुलेटिन में कहा, एनबीएफसी को तेजी से विकसित हो रहे वित्तीय परिदृश्य, जोखिम प्रबंधन व आंतरिक ऑडिट के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। हालांकि, यह विचार आरबीआई के नहीं, बल्कि बुलेटिन के लेखकों के हैं।
आरबीआई ने एसबीआर ढांचे के तहत अपर लेयर के हिस्से के रूप में 15 एनबीएफसी रखा है। इनमें एलआईसी हाउसिंग, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, टाटा संस, एलएंडटी फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, आदित्य बिड़ला फाइनेंस, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, बजाज हाउसिंग फाइनेंस व टाटा कैपिटल फाइनेंशियल जैसे प्रमुख नाम हैं।
टाटा संस को लाना होगा आईपीओ
अपर लेयर की सूची में से अब तक टाटा संस को छोड़कर अन्य कंपनियों ने लिस्टिंग करने के लिए कदम शुरू किए हैं। हालांकि, टाटा संस अभी भी लिस्टिंग से बचने की कोशिश कर रहा है। नियमों के मुताबिक, उसे अगले साल सितंबर तक लिस्ट होना है। पर वह कर्जों को चुकाकर और अन्य कई कारणों के जरिये लिस्टिंग से बचना चाहता है।
फेस्टिव सीजन से पहले सोने की कीमतों में तेजी, जानिए क्यों बढ़ रही हैं कीमतें
28 Sep, 2024 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फेस्टिवल सीजन में सोने की खरीदारी में तेजी आती है। दीवाली से पहले धनतेरस पर लोग सोना-चांदी जैसे महंगी धातु खरीदना पसंद करते हैं। अभी त्योहारों का सिलसिला शुरू भी नहीं हुआ और उससे पहले ही सोने के भाव आसमान छूने लगे। ऐसे में खरीदारों के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर सोने की कीमतों में क्यों तेजी आ रही है और इसके भाव में कबतक नरमी आ सकती है।
क्या है सोने का भाव
सर्राफा बाजार में सोने के दाम में आज भी तेजी देखने को मिली है। भारत में सोना 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। अगर आज सोने की कीमत की बात करें तो राजधानी दिल्ली में सोना 77,985.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। ऐसे ही कई राज्यों में सोने की कीमत बढ़ गई है।
क्यों महंगा हो रहा है सोना
सोने की कीमतों में तेजी आती है, लेकिन इस साल इनकी कीमतों में काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है। 1 जनवरी को जहां दिल्ली में सोना 65,000 रुपये था वह अब 77,000 रुपये के पार पहुंच गया है। अगर सोने की कीमतों में तेजी की वजह जानें को मुख्य वजह जियोपॉलिटिकल टेंशन है।
वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक की वजह से निवेशक सेफ इन्वेस्टमेंट के तौर पर सोने में निवेश करते हैं जिसकी वजह से सोने की मांग बढ़ जाती है और इसके दाम में भी इजाफा हो रहा है। वहीं, फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद से भी सोने की कीमतों में तेजी आई। 18 सितंबर को फेड ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया। फेड के फैसले के बाद डॉलर में नरमी आई और यह 100.51 पर आ गया। डॉलर के मूल्य में गिरावट भी सोने की कीमतों में इजाफा होने की वजह है।
कब तक सस्ता होगा सोना
गोल्ड के दाम बढ़ रहे हैं और ऐसे में लोगों आस लगाए बैठे हैं कि सोने के दाम में कब नरमी आएगी। फाइनेंशियल एक्सपर्ट के अनुसार इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते संघर्ष और लेबनान में स्थिति बिगड़ने की वजह से गोल्ड की कीमतों में नरमी आने की उम्मीद नहीं है।
गोल्ड के दाम कम होते हुए दिखना मुश्किल है। फेस्टिवल सीजन भी आने वाला है और उसके बाद शादियों के सीजन में गोल्ड की डिमांड बढ़ जाएगी। टेक्नीकल चार्ट पर भी वीकनेंस नहीं दिख रहा है।
निवेशक सिक्योर इन्वेस्टमेंट के तौर पर सोने में धड़ाधड़ निवेश कर रहे हैं। ऐसे में अभी गोल्ड की कीमतों में नरमी आने की उम्मीद दिख रही है।
LPG Cylinder के साथ बदलेंगे पैसे से जुड़े नियम, अक्टूबर में होने वाले हे ये बदलाव
28 Sep, 2024 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सितंबर का महीना खत्म होने वाला है और जल्द ही अक्टूबर का महीना शुरू हो जाएगा। महीने के पहले दिन से कई वित्तीय नियमों में बदलाव हो जाएगा। इन नियमों का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। हम आपको बताएंगे कि अक्टूबर के महीने से कौन- से फाइनेंशियल रूल्स बदलने वाला है।
गैस सिलेंडर
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव होता है। तेल कंपनियां घरेलू सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम अपडेट करते हैं। सितंबर में तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दामों में इजाफा किया था।
शेयर बायबैक
बाजार नियामक सेबी ने शेयर बाजार के क्रेडिट नियमों में बदलाव किया है। यह बदलाव 1 अक्तूबर 2024 से लागू होगा। नए नियमों के अनुसार अब डीमैट अकाउंट में शेयर 2 दिन में क्रेडिट हो जाएगा। वहीं, रिकॉर्ड डेट के दो दिनों के भीतर ही निवेशकों को बोनस शेयर मिल जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना
अगर आपकी बेटी के नाम से सुकन्या अकाउंट है तो बता दें कि 1 अक्टूबर 2024 से इसके नियम बदल गए। अगर दादा-दादी या फिर कोई दूसरा व्यक्ति ने सुकन्या अकाउंट ओपन किया है तो अकाउंट को माता-पिता या अभिभावक के नाम पर ट्रांसफर करना होगा। अगर सुकन्या अकाउंट को ट्रांसफर नहीं करते हैं तो अकाउंट फ्रीज हो जाएगा।
पीपीएफ के नियमों में बदलाव
केंद्र सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के अनुसार अब एक से ज्यादा पीएफ अकाउंट रखने पर एक्शन लिया जाएगा। वहीं, पोस्ट ऑफिस की सेविंग अकाउंट पर 18 साल से कम उम्र के खाताधारक को ब्याज नहीं मिलेगा। जब उनकी आयु 18 साल की हो जाएगी तो उसके बाद ब्याज क्रेडिट होगा।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
28 Sep, 2024 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग हैं। इनकी कीमतों को रोज सुबह 6 बजे अपडेट किया जाता है। तेल की कीमतों को अपडेट करने की जिम्मेदारी देश की मुख्य ऑयल मार्केटिंग कंपनी जैसे- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 28 सितंबर 2024 (शनिवार) के लिए फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है। आज भी सभी शहरों में इनके दाम जस के तस बने हुए हैं। चूंकि, सभी शहरों में इनके दाम अलग हैं तो गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही फ्यूल भरवाना चाहिए। आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है।
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.95 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
फेस्टिव सीजन से पहले Paytm ने लॉन्च किया Travel Carnival
27 Sep, 2024 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फेस्टिव सीजन में पेटीएम (Paytm) मे अपने यूजर को लाभ देने के लिए Travel Carnival शुरू किया है। इस Carnival में यूजर सस्ते दर पर फ्लाइट टिकट के साथ ट्रेन और बस टिकट भी मिल रही है। यह फेस्टिवल 26 सितंबर 2024 से 5 अक्टूबर तक रहेगा। इसका मतलब है कि यूजर इस बीच तक सस्ती दर पर टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
Paytm Travel Carnival ऑफर
Paytm के Travel Carnival में यूजर फ्लाइट टिकट पर 5,000 रुपये तक बचा सकता है।
वहीं बस और ट्रेन की टिकट पर 25 फीसदी तक का ऑफ मिल रहा है।
पेटीएम ने फ्री कैंसिलेशन की सविधा भी दी है। इसका मतलब है कि फ्लाइट, ट्रेन और बस टिकट को कैंसिल करवाने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
पेटीएम ने अपने बैंक पार्टनरशिप के साथ भी कई ऑफर लाया है। ICICI Bank, RBL Bank, Bank of Baroda, और AU Small Finance Bank के माध्यम से टिकट बुक करने पर यूजर को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि फेस्टिव सीजन करीब आ रहा है। इस फस्टिव सीजन कई लोग घर जाने की तो वहीं कई लोग घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में उनकी यात्रा को किफायती बनाने के लिए पेटीएम ऑफर्स लेकर आया है। इस ऑफर्स में पार्टनरशिप बैंक के साथ यूजर सस्ती दर पर टिकट बुक कर सकते हैं। Paytm Travel Carnival का उद्देश्य यूजर को उड़ानों, ट्रेनों और बसों पर बचत की पेशकश करना है।
Paytm Travel Carnival का प्रोमोकोड
यूजर अतिरिक्त लाभ पाने के लिए प्रोमोकोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेटीएम डॉमेस्टिक फ्लाइट पर 15 फीसदी और इंटरनेशनल फ्लाइट पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। वहीं पेटीएम यूजर प्रोमोकोड जैसे-ICICI Bank के लिए “ICICICC", RBL Bank के लिए "FLYRBL", Bank of Baroda के लिए "BOBSALE" और AU Small Finance Bank के लिए "AUSALE" का इस्तेमाल करते डिस्काउंट ले सकते हैं।
Onion Price Hike: प्याज की कीमतों में लगातार तेजी जारी
27 Sep, 2024 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महंगाई की मार से आम जनता अभी भी जूझ रहा है। इस साल जहां पूरे भारत में अच्छी बारिश हुई है तो वहीं इसकी वजह से हरी सब्जियों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। देश के कई भागों में प्याज और टमाटर के साथ-साथ हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।
आसमान छू रहे हैं हरी सब्जियां
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरी सब्जियों की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली है। मेट्रोसिटी के रिटेल मार्कट में आलू-प्याज की कीमतों में तेजी आई है। यह 70 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रहे हैं। हालांकि, सरकार इनकी कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सब्सिडी की कीमत पर प्याज बेच रही है।
अगर हरी सब्जियों की बात करें तो कई बाजार में शिमला मिर्च, लौकी और पालक 100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रहे है। सब्जियों की कीमतों में तेजी आने के बाद आम जनता के लिए रसोई का बजट संभालना मुश्किल हो रहा है।
क्यों महंगी हो रही सब्जियां
सब्जियों के थोक विक्रेता ने कहा है कि भारी बारिश होने की वजह से यातायात पर इसका असर पड़ा है। वहीं, भारी बारिश की वजह से उपज भी प्रभावित हुई है। महानगरों में लेट से सब्जियां आ रही है जिस वजह से इसके दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं, कम उत्पादकता भी एक वजह है। इस साल महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में भारी बारिश हुई है। इसकी वजह से सब्जियों के दाम चढ़ गए।
सरकार की प्लानिंग
हर साल मानसून के समय पर सब्जियों के भाव बढ़ जाते हैं। सरकार इसे कंट्रोल करने की हर मुमकिन कोशिश करता है। इस साल भी सरकार ने प्याज की कीमतों को कंट्रोल करने के सब्सिडी पर प्याज की बिक्री शुरू कर दी है। सरकार 5 सितंबर 2024 से 35 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर प्याज बेच रही है।
सब्सिडी के भाव पर बिकेगा टमाटर
टमाटर की कीमतों में भी तेजी जारी है। दिल्ली के बाजारों में टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार टमाटर की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए इसे भी रियायती दर पर बेचेगी। अभी तक इसको लेकर सरकार ने कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
टेक्नोलॉजी कंपनी Dellने वर्क फ्रॉम होम को खत्म करने का किया ऐलान, कहा.....
27 Sep, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टेक्नोलॉजी कंपनी डेल (Dell) ने अपने ग्लोबल सेल टीम को वापस ऑफिस से काम करने के लिए कहा। कंपनी ने कहा कि जो कर्मचारी ऑफिस से काम करने में सक्षम है उन्हें 30 सितंबर 2024 से बाद से ऑफिस आना होगा। वह 5 दिन ऑफिस से काम करेंगे।
कंपनी ने स्किल ग्रो करने और सहयोगात्मक माहौल का लाभ उठाने के लिए यह फैसला लिया है। कंपनी ने साफ कहा है कि वर्क फ्रॉम होम यानी रिमोट मोड कभी-कभी होना चाहिए, यह नियमित तौर पर नहीं होना चाहिए।
कर्मचारी पहले तीन दिन ऑफिस आते
कंपनी अपने सेल की टीम से एक्सपेक्ट करती है कि वह पांच दिन कस्टमर और पार्टनर के साथ ऑफिस में काम करें। पहले सेल टीम 3 दिन ऑफिस से काम करते थे और 2 दिन वर्क फ्रॉम होम करते थे।
डेल ने कहा है कि सेल टीम के मेंबर अगर डेल के ऑफिस नहीं जा सकते हैं तो वह रिमोट मोड में काम करना जारी रख सकते हैं। हालांकि, कंपनी इन कर्मचारियों से ज्यादा जानकारी लेगी।
कोरोना महामारी के बाद से कई टेक कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम मोड शुरू किया था। लेकिन, अब कई टेक फर्म चाहती है कि कर्मचारी हफ्ते में दो से तीन दिन ऑफिस आएं। पिछले सप्ताह अमेजन डॉट कॉम ने अपने कर्मचारियों को वापस ऑफिस से काम करने के लिए कहा था। कंपनी ने 3 दिन ऑफिस से काम करना अनिवार्य कर दिया।
RBI ने अक्टूबर की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक
27 Sep, 2024 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने कई फेस्टिवल है जिसकी वजह से बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। अगर आप भी अगले महीने किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर लेना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दिया है। इस लिस्ट में बैंक ने बताया कि किस तारीख को किस शहर के बैंक किस वजह से बंद रहने वाले हैं।
वैसे आरबीआई के बैंक हॉलिडे लिस्ट के हिसाब से अक्टूबर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें दूसरा- चौथा शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है।
जम्मू-कश्मीर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती पूरे देश 3 अक्टूबर शारदीय नवरात्रि और महाराजा अग्रसेन जयंती जयपुर 10 अक्टूबर महा सप्तमी अगरतला,गुवाहटी,कोहिमा, कोलकता 11 अक्टूबर महानवमी इंफाल, ईटानगर,कोहिमा, कोलकता,गुवाहटी,अगरतला, बैंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, पटना, रांची, शिलांग 14 अक्टूबर दुर्गा पूजा (दसैन) गंगटोक 16 अक्टूबर लक्ष्मी पूजा अगरतला, कोलकाता 17 अक्टूबर महर्षि वाल्मीकि जयंती शिमला,बैंगलुरु, गुवाहटी 31 अक्टूबर नरक चतुर्दशी, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती और दीपावली अहमदाबाद, अजवाल,भोपाल, भुवनेश्वर,चंडीगढ़, चेन्नई,हैदराबाद, गुवाहटी, ईटानगर, जयपुर,कानपुर, कोची, कोहिमा,कोलकता, लखनऊ,नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवंतपुरम
अक्टूबर में साप्ताहिक अवकाश
तारीख दिन
6 अक्टूबर रविवार
12 अक्टूबर दूसरा शनिवार
13 अक्टूबर रविवार
20 अक्टूबर रविवार
26 अक्टूबर चौथा शनिवार
27 अक्टूबर रविवार
ये सर्विस रहेगी चालू
बैंक हॉलिडे वाले दिन भी कस्टमर बैंक की कई सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, इस दिन नेट बैंकिंग और एटीएम (ATM) सर्विस सामान्य तौर पर चालू रहती है। ग्राहक आसानी से इन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
27 Sep, 2024 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेट्रोल-डीजल के दाम वर्ष 2017 से रोजाना सुबह अपडेट होते हैं। तेल की कीमतों को अपडेट करने की जिम्मेदारी देश की मुख्य तेल कंपनियों को होती है। तेल कंपनियां वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट करते हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) जैसे मुख्य तेल कंपनियों ने 27 सितंबर 2024 (शुक्रवार) के लिए फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है। आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब कि सभी शहरों में दाम स्थिर बने हुए हैं।
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.95 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है।
देश के दूसरे शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
BYJU's को लग सकता है बड़ा झटका, BCCI के बकाया भुगतान पर अदालत ने जताई चिंता
26 Sep, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उच्चतम न्यायालय ने शैक्षणिक प्रौद्योगिकी कंपनी BYJU'S के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने के National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT) के आदेश के विरुद्ध अमेरिकी कंपनी की याचिका पर फैसला गुरुवार को सुरक्षित रख लिया। प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिवाला समाधान पेशेवर (IRP) को मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने तक यथास्थिति बनाए रखने को कहा। पीठ में न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल हैं। न्यायालय ने अमेरिकी कंपनी ग्लास ट्रस्ट कंपनी एलएलसी की याचिका पर विचार किया और ITRP से कहा कि वह BYJU'S मामले से निपटने के लिए ऋणदाताओं की समिति की बैठक के साथ आगे न बढ़े।
भुगतान पर अदालत ने जताई चिंता
शीर्ष अदालत ने बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए दिवाला अपीलीय न्यायाधिकरण NCLAT के फैसले पर सवाल उठाया था, जिसमें BYJU'S के खिलाफ दिवाला कार्यवाही को रद्द कर दिया गया था और BCCI के साथ 158.9 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान को मंजूरी दे दी गई थी। पीठ ने पाया कि National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT) ने शैक्षणिक प्रौद्योगिकी कंपनी के खिलाफ दिवाला कार्यवाही बंद करते समय अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया।
BYJU's के भविष्य पर असर
न्यायालय ने इस बात का संकेत दिया कि वह विवाद को नए सिरे से निर्णय के लिए वापस भेज सकता है। NCLAT ने दो अगस्त को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के साथ 158.9 करोड़ रुपये के बकाया निपटान को मंजूरी देने के बाद BYJU'S के खिलाफ दीवाला कार्यवाही को बंद करने का आदेश दिया था। यह फैसला BYJU'S के लिए बड़ी राहत लेकर आया, क्योंकि इसने प्रभावी रूप से इसके संस्थापक BYJU'S रवींद्रन को फिर से नियंत्रक स्थिति में ला दिया। हालांकि, यह राहत थोड़े समय की रही BYJU'S को झटका देते हुए शीर्ष अदालत ने 14 अगस्त को NCLAT के फैसले पर रोक लगा दी थी। मामला BCCI के साथ एक प्रायोजन सौदे से संबंधित 158.9 करोड़ रुपये के भुगतान में BYJU'S की चूक से जुड़ा है।
बदलेंगे इनकम टैक्स, STT, TDS रेट्स और आधार कार्ड से जुड़े नियम, जानें पूरी जानकारी
26 Sep, 2024 03:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंगलवार 1 अक्टूबर 2024 से शेयर बाजार में फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग करने पर लगने वाले सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT), टीडीएस रेट (TDS rate), डायरेक्ट टैक्स विवाद से विश्वास स्कीम 2024 में किया गया बदलाव लागू होने जा रहा है जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स से जुड़े कई बदलावों की घोषिणा की थी जो कि एक अक्टूबर 2024 से लागू होने जा रहा है.
सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स में बढ़ोतरी
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए शेयरों के फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग पर लगने वाले सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स में बढ़ोतरी का एलान किया था. एसटीटी को मौजूदा लेवल 0.1 फीसदी से बढ़ाकर 0.02 फीसदी कर दिया है जो कि एक अक्टूबर 2024 से लागू हो जाएगा. यानि डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग करने पर निवेशकों को ज्यादा टैक्स चुकाना होगा. फाइनेंस बिल के पारित होने के साथ ये इनकम टैक्स में ये संशोधन पारित हो गया था.
शेयरों के बायबैक पर टैक्स
1 अक्टूबर 2024 से शेयरों के बायबैक पर शेयर धारकों को शेयरों के सरेंडर करने पर उससे होने वाले मुनाफे पर टैक्स चुकाना होगा जैसे डिविडेंड पर टैक्स देना होता है. निवेशकों को शेयर के खरीदने पर जो लागत आई है उसे ध्यान में रखते हुए कैपिटल गेन या लॉस को ध्यान में रखा जाएगा. इससे निवेशकों पर टैक्स का बोझ बढ़ेगा.
फ्लोटिंग रेट बॉन्ड टीडीएस
बजट में ये एलान किया गया था कि केंद्र सरकार या राज्य सरकार के बॉन्ड या फ्लेटिंग रेट वाले बॉन्ड पर एक अक्टूबर 2024 से 10 फीसदी के दर से टीडीएस डिडक्ट किया जाएगा जो लागू होने जा रहा है. इस बदलाव के तहत बॉन्ड में निवेश से होने वाली कमाई 10,000 रुपये से ज्यादा है उसपर से 10 फीसदी के दर से टीडीएस का भुगतान करना होगा. लेकिन 10,000 रुपये से कम कमाई होने पर कोई टीडीएस नहीं देना होगा.
टीडीएस रेट्स से जुड़े बदलाव
संसद में फाइनेंस बिल के पारित होने के साथ टीडीएस रेट्स में बदलाव को मंजूरी मिल गई थी जो एक अक्टूबर 2024 से लागू होने जा रहा है. इनकम टैक्स के सेक्शन 19DA, 194H, 194-IB, 194M के तहत टीडीएस रेट को घटाकर 5 फीसदी से 2 फीसदी कर दिया गया है. ई-कॉमर्स ऑपरेटर्स के लिए टीडीएस रेट को घटाकर 1 फीसदी से 0.1 फीसदी कर दिया है. सीबीडीटी ने एलान किया है कि इनकम टैक्स से जुड़े लंबित मामलों के सेटलमेंट के लिए डायरेक्ट टैक्स विवाद से विश्वास स्कीम 2024 1 अक्टूबर 2024 से अमल में आ जाएगा.
आधार से जुड़े बदलाव
पैन के गलत इस्तेमाल और डूप्लीकेशन को रोकने के लिए एक अक्टूबर 2024 वो प्रॉविजंस लागू नहीं रहेगा जिसमें इनकम टैक्स रिटर्न या पैन के लिए आवेदन करने पर आधार नंबर की जगह आधार एनरोलमेंट आईडी देने का प्रावधान किया गया था.
रोहिणी नीलेकणि का इंफोसिस में निवेश, ₹8.55 करोड़ के शेयर खरीदे
26 Sep, 2024 03:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि की पत्नी रोहिणी नीलेकणी के निवेश के बाद Allcargo Gati का स्टॉक आज BSE पर 5% की बढ़त के साथ ₹119.90 के साथ हाई लेवल पर पहुंच गया. एक्स्पर्ट ने इस स्टॉक में तेजी की उम्मीद जतायी है.
कंपनी ने 1 जनवरी 2025 से अपने एक्सप्रेस वितरण सेवाओं के लिए 10.2% की औसत मूल्य वृद्धि की घोषणा की है. कंपनी के अनुसार यह मूल्य संशोधन 2019 में Gati का अधिग्रहण करने के बाद पहला है और यह लगातार बढ़ती लागत को संतुलित करने के लिए आवश्यक है. कंपनी ने कहा कि यह कदम प्रशासनिक खर्चों और सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे वह अवसंरचना और तकनीकी नवाचारों में और अधिक निवेश कर सके. All cargo Gati का PE Ratio 110.02 है जबकि इसका EPS 1.05 है. मार्केट कैप ₹1,680.54 करोड़ है. कम्पनी का PB Ratio 2.40 है, जो मार्केट प्राइस की तुलना में बुक वैल्यू को दिखाता है. 52 सप्ताह का हाइ ₹168 और लो लेवल ₹90 रहा है.
लॉजिस्टिक समाधान प्रदान करना है मुख्य उद्देश्य
"हमारा मुख्य उद्देश्य लॉजिस्टिक समाधान प्रदान करना है. यह मूल्य संशोधन आर्थिक परिवेश के अनुकूल एक रणनीतिक प्रतिक्रिया है. बढ़ती ईंधन लागत और मुद्रास्फीति के दबावों के बीच, यह कदम हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं को बनाए रखने के लिए आवश्यक है," केतन कुलकर्णी डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, Gati Express और Supply Chain ने कहा.
₹8.55 करोड़ के शेयर खरीदे
इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि की पत्नी रोहिणी नीलेकणि ने कंपनी में ₹8.55 करोड़ के शेयर खरीदे जिससे उनका 0.62% का हिस्सा हो गया. रोहिणी नीलेकणि के स्मॉलकैप पोर्टफोलियो ने 8,13,375 शेयर हासिल किए, जो 0.62% हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस बीच कंपनी के जून 2024 के अंत तक, प्रमोटर्स और प्रमोटर समूह के पास 46.90% हिस्सेदारी थी जबकि शेष 53.10% सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है.
निवेशकों के लिए बड़ा मौका; कंपनी देगी इस तारीख को साल का चौथा डिविडेंड
26 Sep, 2024 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में निवेश के लिए अब सुनहरा मौका आ गया है। जी हां, अगर आप भी डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो बता दें वेदांता साल का चौथा लाभांश देने वाला है। बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने इसका एलान किया था। वेदांता लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि वह शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड दे सकती है। इसको लेकर जल्द ही बोर्ड मीटिंग होगी।
वेदांता बोर्ड मीटिंग की तारीख
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 8 अक्तूबर 2024 को बोर्ड की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में डिविडेंड को लेकर फैसला लिया जा सकता है। कंपनी शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथा अंतरिम डिविडेंड दे सकती है। अगर बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड को लेकर फैसला लिया गया तो डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर 2024 होगा।
इन निवेशकों के लिए बंद होगा ट्रेडिंग विंडो
कंपनी ने बताया कि इनसाइडर ट्रेडिंग प्रोहिबिशन नियम प्रावधानों के अनुसार सभी नॉमिनेटेड व्यक्ति के लिए ट्रेडिंग विंडो 26 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक और दूसरी तिमाही के अन-ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट के एलान के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी। यानी नॉमिनेटेड व्यक्ति शेयर की ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे।
कंपनी ने कितनी बार दिया डिविडेंड
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के हिसाब से अभी तक वेदांता ने 35 बार डिविडेंड दे दिया है। कंपनी साल 2007 से लगातार निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दे रहा है। इस साल में कंपनी ने तीन बार लाभांश दे दिया है।
शेयर का हाल
डिविडेंड की घोषणा के बाद आज कंपनी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। खबर लिखते वक्त वेदांता के शेयर 3.58 फीसदी चढ़कर 497.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
बुधवार को वेदांता का शेयर 2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है। वहीं इस हफ्ते कंपनी के शेयर 7.04 फीसदी चढ़ गए। अगर साल भर की बात करें तो कंपनी के शेयर ने 113.69 फीसदी का रिटर्न दिया है।
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 140 अंक चढ़ा, निफ्टी 26050 के पास
26 Sep, 2024 11:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की धीमी लेकिन हरे निशान पर शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 146.65 (0.17%) अंकों की बढ़त के साथ 85,316.52 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 30.70 (0.12%) अंक मजबूत 26,034.85 पर कारोबार करता दिखा।
बेंचमार्क सूचकांक भी फेडरल रिजर्व के नीति निर्माताओं की बैठक के मिनट्स जारी होने से पहले उच्च स्तर पर खुले। इनमें फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की टिप्पणियां भी शामिल होंगी, जो अमेरिकी में ब्याज दरों के परिदृश्य पर आगे का संकेत दे सकती हैं।
कोर व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) मूल्य सूचकांक, जो मुद्रास्फीति मापने के लिए फेड का पसंदीदा उपाय है- भी शुक्रवार को जारी होने वाला है।
सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा बढ़त के साथ खुले, जबकि पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फाइनेंस में गिरावट आई।
अलग-अलग शेयरों में, आस्क ऑटोमोटिव में शुरुआती कारोबार में 5% से अधिक की गिरावट आई, क्योंकि ऐसी खबरें आई थीं कि इसके प्रमोटर 27-28 सितंबर को ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए कंपनी में 6.05% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
26 Sep, 2024 11:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वर्ष 2017 से रोजाना सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट करती है। इनकी कीमतों में पिछले कुछ महीने से कोई बदलाव नहीं हुआ है। मार्च 2024 में सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की थी। हाल ही में रेटिंग एजेंसी CLSA सीएलएसए ने कहा कि 5 अक्टूबर 2024 के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं। अभी इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
HPCL की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.95 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है।
देश के दूसरे शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर